Friday , January 10 2025

News Group

छह जून को पीएम मोदी के हाथों होगा ‘जन समर्थ’ पोर्टल का शुभारंभ, एक पोर्टल पर मिलेंगे 14 सरकारी स्कीमों के लोन

त्त मंत्रालय ने ‘जन समर्थ’ नामक पोर्टल बनाया है, जिसका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र आगामी छह जून को करने जा रहे हैं।इस पोर्टल से 14 सरकारी स्कीम के तहत लोन लेने के लिए आनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। चार श्रेणी के लोन के लिए आवेदन करने की सुविधा होगी।

पोर्टल पर एक आवेदक को दो-तीन बैंकों से लोन लेने की पेशकश हो सकती है और जिस बैंक की ब्याज दर कम होगी, आवेदक उससे लोन ले सकेगा। अभी इस पोर्टल से बैंक समेत 125 से अधिक वित्तीय संस्थाएं जुड़ चुकी है। इनमें शिक्षा, कृषि इन्फ्रास्ट्रक्चर, कारोबार शुरुआत एवं जीवनयापन लोन शामिल हैं। इसके अलावा, शेयर बाजारों की बात करें तो यह अस्थिर बने हुए हैं।

तीन दिन की तेजी के बाद आज फिर से शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला।वित्त मंत्रालय और कारपोरेट मामलों का मंत्रालय आगामी 6-12 जून तक एक साथ 75 शहरों में आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है।

एनिमेशन के जरिये यह समझाया जाएगा कि टैक्स कैसे लिया जाता है और टैक्स देश के लिए क्यों जरूरी है और इससे क्या-क्या लाभ हैं। टैक्स से संबंधित कई अन्य प्रकार के शैक्षणिक मैटेरियल वित्त मंत्रालय जारी करेगा।

माह के आखरी दिन आज Stock Market में दिखी गिरावट, खुलते ही Sensex 400 अंक गिरा

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी जीवन बीमा निगम (LIC) के शेयरों में आज फिर गिरावट का दौर जारी है. LIC निवेशकों की कंपनी के तिमाही नतीजे और बोर्ड की बैठक पर निगाहें थीं. बाजार प्री-ओपन में ही नुकसान में जा चुका था. प्री-ओपन सेशन में सेंसेक्स 350 अंक तक गिरा हुआ था.

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सूचकांक 300 अंक टूटकर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी सूचकांक ने 16600 के नीचे खुला। फिलहाल सेंसेक्स 332 अंक की गिरावट के साथ 55,594 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 85 अंक फिसलकर 16,577 के स्तर पर पहुंच गया है।

एनएसई निफ्टी भी 0.50 फीसदी गिरा हुआ था. सिंगापुर में एसजीएक्स निफ्टी से गिरावट के साफ संकेत मिल रहे थे. सेशन शुरू होते ही सेंसेक्स 390 अंक गिरकर 55,550 अंक से नीचे आ गया. सुबह के 09:20 बजे सेंसेक्स 334 अंक से ज्यादा गिरकर 55,600 अंक के पास कारोबार कर रहा था. निफ्टी 85 अंक के नुकसान के साथ 16,570 अंक के पास था.

इससे पहले बीते कारोबारी दिन सोमवार को दोनों इंडेक्स तेजी के साथ बंद हुए थे। एक ओर जहां बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सूचकांक 1041 अंक या 1.90 फीसदी की उछाल भरते हुए 55926 के स्तर पर बंद हुआ था।

 

रिसर्च नर्स के पदों पर यहाँ निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

अखिल भारतीय चिकित्सा विज्ञान संस्थान ऋषिकेश ने रिसर्च नर्स के रिक्त पदो को भरने के लिए अनुभवी उम्मीदवारों के लिए आवेदन जारी कर दिए है।

महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं –

पद का नाम- रिसर्च नर्स

पद संख्या – 1

अंतिम तिथि- 31-5-2022

स्थान- ऋषिकेश

आयु सीमा- उम्मीदवारों की अधिकतम आयु विभाग के नियमानुसार मान्य होगी।

योग्यता- उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से नर्सिंग में बी.एस.सी डिग्री प्राप्त हो और अनुभव प्राप्त हो।

चयन प्रक्रिया- इंटरव्यू के आधार पर होगा आवेदनकर्ताओं का चयन।

ऐसे करें आवेदन- योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप पर फॉर्म भर सकते है, साथ ही शिक्षा और अन्य योग्यता, डेट ऑफ़ बर्थ और अन्य आवश्यक जानकारी और दस्तावेजों के साथ स्वयं प्रतिबंधात्मक प्रतियां और नियत तारीख से पहले भेजना अनिवार्य है।

आज रात डिनर में परोसें मटर-मशरुम मसाला, यहाँ देखें इसकी रेसिपी

सामग्रीः

– मशरुम एक बंच

– मटर एक कप

– हरि मिर्च 2 बारिक कटी हुई

– लहसुन अदरक पेस्ट एक चम्मच

– टॉमेटो प्यूरी एक कप

– प्याज बारिक कटा

– लाल मिर्च पाउडर स्वादानुसार

– नमक स्वादानुसार

– धनिया पाउडर आधा चम्मच

विधिः

मटर मशरुम बनाने के लिए सबसे पहले मशरु का छिलका उतार कर लंबा काट लीजिए और धो लीजिए. मटर को एक पैन में पानी डालकर हल्का सा उबाल लीजिए और थोड़ी सी भाप लगाकर अलग छलनी में पानी निकलने के लिए रख दीजिए. अब एक पैन में तेल गर्म कीजिए और इसमें जीरा डालकर तड़का लीजिए. ध्यान रखिए की ये जले ना.

अब इस तेल में प्याज डालकर गोल्डन ब्राउन होने तक पका लीजिए. इसके बाद अदरक लहसुन पेस्ट और टॉमेटो प्यूरी डालकर तेजी से मिलाइए. अब इस मिश्रण में लाल मिर्च, नमक, हल्दी और धनिया पाउडर डालकर मिलाइए. जब मसाले में जाली पड़ने लगे तो इसमें मशरुम और मटर डालकर अच्छे से मिलाइए.

जब मशरुम पक जाए तो ऊपर से काली मिर्च, कसूरी मेथी और हींग डालकर पकाइए. हींग हम लास्ट में डाल रहे है क्योंकि गर्म तेल में हींग की खुशबू जल जाती है. आप चाहें तो इसमें क्रीम का इस्तेमाल भी कर सकती हैं. मगर इससे ये हल्की मिठास देगा. गर्मागर्म सब्जी को हरे धनिए के साथ गार्निश कीजिए और सर्व कीजिए.

 

बालों की खोई हुई चमक को वापस लाएगी ये चीज़, बस बाल धोने से पहले ऐसे लगाएं

नाभि छिदवाने का शौक हैं तो हो जाए सावधान, आपके स्वास्थ्य के लिए ये हो सकता हैं हानिकारक

आजकल फैशन के चक्कर में युवा पीढ़ी कई तरह के इस्तेमाल करने से पीछे नहीं हटती वह खुशीखुशी नाभि में छेद यानी नेवल पियर्सिंग तक करवा रही हैं नेवल पियर्सिंग फैशन का बेहद बोल्ड लुक भले ही देता हो लेकिन बगैर सावधानी के यह स्वास्थ्य की दृष्टि से हानिकारक भी होने कि सम्भावना है

लेकिन देखादेखी में ऐसा करना कहीं महंगा न पड़ जाए क्योंकि जब पियर्सिंग करवाई जाती है, तब इसे पूरी तरह अच्छा होने में तकरीबन 3-4 महीने का समय लग जाता है साथ ही, इस को सुरक्षित रखने के लिए भी अपनी दिनचर्या में कई अहम परिवर्तन करने पड़ते हैं यदि आप भी अपनी नाभि छिदवाने का शौक रखती हैं, तो आप को इन बातों का खास खयाल रखना महत्वपूर्ण है

हरदम ज्वैलरी न बदलें:बारबार ज्वैलरी बदलने से स्कीन को ज्यादा नुकसान होता है इसलिए एक बार इसे पूरी तरह से अच्छा हो जाने दें, फिर नईनई ज्वैलरी प्रयोग करें

ढीले कपड़े पहनें:पियर्सिंग करवाने के बाद टाइट टीशर्ट या टाइट जींस बिलकुल भी न पहनें ऐसा करने से शरीर से कपड़ा रगड़ खाएगा  फिर दर्द होगा और घाव भरने में समय लगेगा इसलिए कुछ महीनों के लिए आप को ढीलेढाले पैजामे तथा लूज टौप पहनने होंगे

सोने का तरीका:अगर आप को पेट के बल सोने की आदत है, तो ऐसा न कर के पीठ के बल पर सोना शुरु करें अन्यथा घाव  ज्यादा गहरा होगा तथा स्कीन संबंधी अन्य समस्याएं भी प्रारम्भ हो सकती हैं

क्या आप भी फेशियल करवाने के तुरंत बाद करती हैं ये गलतियाँ तो हो जाए सावधान

अपनी स्किन को निखारने के सबसे अच्‍छे तरीकों में से एक फेशियल करवाना है। फेशियल आपकी स्किन की सभी समस्‍याओं को दूर करने में हेल्‍प करता है। हालांकि फेशियल करवाना आपके रेगुलर क्लीनअप से थोड़ा लंबा है।

 

इसके कई स्‍टेप होते हैं और ये सभी आपकी स्किन की गहराई से क्‍लीनिंग पर फोकस हैं। अगर आप किसी भी तरह की कोई स्किन प्रॉब्‍लम्‍स नहीं हैं, तो आप फेशियल के लिए जा सकती हैं क्योंकि यह आपकी स्किन को हेल्‍दी और ग्‍लोइंग बनाए रखता है।

आपको बता दे की ब्यूटी पार्लर में अलग अलग तरह के फेशियल मौजूद होते है आप अपनी त्वचा के अनुरूप फेशियल का चुनाव कर सकती है ताकि आपकी त्वचा हेल्दी व चमकती दमकती दिखे।फेशियल करने के बाद कुछ बातो का ध्यान रखना बहुत आवश्यक है।

फेशियल कराने के बाद त्वचा कोमल व मुलायम हो जाती है। साबुन उसे नुकसान पहुंचा सकता है इसलिए साबुन का प्रयोग फेशियल के बाद कम से कम तकरीबन 24 से 48 घंटो तक न करें।तकरीबन 12 से 24 घन्टे तक त्वचा पर किसी भी तरह का स्क्रब का प्रयोग न करें। इससे चेहरे की त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता है।

ब्लड प्रेशर की समस्या से हैं पीड़ित तो यहाँ जान लें इससे निजात के उपाए

बदलती लाइफस्टाइल में जीने का तरीका और खान-पान सब कुछ बदल चुका है और इन बदलावों का असर सेहत पर भी हुआ है। इससे सेहत से जुड़ी कई परेशानियां शुरू हुई हैं। हाई ब्लड प्रेशर और लो ब्लड प्रेशर उनमें से एक है।

नॉर्मल ब्लड प्रेशर 120/80 होना चाहिए। रक्तचाप को संतुलित रखने के लिए दवाओं के साथ-साथ ब्लड प्रेशर डायट चार्ट सही रखना बेहद जरुरी है।

नमक का सही प्रकार इस्तेमाल करें- गनेरीवाल का कहना है कि आपको गैर रिफाइन नमक के रूप में गुलाबी नमक, काला नमक या सेंधा नमक खाना जरूरी है. ये नमक सोडियम और पोटैशियम का शानदार संतुलन पेश करते हैं. इसके विपरीत, आयोडीन युक्त नमक सिर्फ सोडियम मुहैया कराता है और पोटैशियम नहीं देता है.

प्रोसेस्ड और पैकेट फूड न खाएं- उसमें फूड को सुरक्षित रखने के न सिर्फ रसायन से भरपूर होते हैं, बल्कि प्रोसेस्ड और पैकेट फूड खाना पोषण को अवशोषित करने की क्षमता को कम भी कर सकता है. ये फूड्स सोडियम और पोटैशियम के अनुपात और पानी के संतुलन को प्रभावित करते हैं. जिसके नतीजे में ब्लड प्रेशर पर नकारात्मक प्रभाव हो सकता है.

पेट में गैस की समस्या हैं तो आप भी आज ही छोड़ दें ये गलत आदते

पेट से संबंधित कई तरह की समस्याओं में पेट में गैसबनना एक आम समस्या है। छोटी उम्र से लेकर युवाओं और बुजुर्गों तक, हर उम्र के व्यक्ति को कभी न कभी इस समस्या का सामना करना पड़ा है।

पेट में गैस बनने के कई कारण हो सकते हैं जैसे अत्यधिक भोजन करना, ज्यादा देर तक भूखे रहने, तीखा या चटपटा भोजन करना, ऐसा भोजन करना जो पचने में कठि‍न हो, शराब पीना, कुछ बीमारियों व दवाओं के सेवन के कारण भी पेट में गैस सकती है।

देर रात तक जागना
अगर आपकी देर रात तक जागने की आदत है तो सबसे पहले अपनी इस आदत को अवश्य बदल लें। क्योंकि देर रात तक जागने से इनडाइजेशन की प्रॉबल्म पैदा होती हैं, जिससे कि पेट में बहुत गैस बनने लगती है।

जल्दबाजी में न खाएं
कई लोग ऐसे होते हैं जो खाना बहुत जल्दबाजी में खा लेते है और जल्दबाजी में खाया हुआ खाना वे अच्छे से चबा भी नहीं पाते। इससे खाना डाइजेस्ट होने में समय लगाता है और पेट में एसिड बनना शुरू हो जाता है, जिससे कि पेट में गैस की गंभीर समस्या पैदा होने लगती हैं।

लगातार बैठे न रहे
कई बार क्या होता है कि लोग खाना खाने के बाद एक जगह टीक कर ही बैठे रहते हैं जिससे खाना सही तरीके से डाइजेस्ट नहीं हो पाता और फिर गैस की प्रॉबल्म भी बनने लगती हैं।

हफ्ते में 45 घंटे काम करने से 51 प्रतिशत महिलाओं में बढ़ जाता हैं इस बीमारी का खतरा