Friday , January 10 2025

News Group

यूपी सरकार के इस बजट से क्या आम जनता को होगा कोई बड़ा लाभ, देखिए इससे जुडी अहम बातें

उत्‍तर प्रदेश की योगी आद‍ित्‍यनाथ सरकार ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए आज विधानमंडल में करीब 6 लाख 15 हजार करोड़ रुपए का पहला बजट पेश क‍िया।इस दौरान वित्त मंत्री ने जनता के लिए तमाम योजना की घोषणा की।

हाल के वर्षों में उत्तर प्रदेश सरकार ने बच्चों के मुद्दों पर विशेष ध्यान दिया है। इसके परिणामस्वरूप पिछले कुछ वर्षों में शिशु मृत्यु दर में गिरावट आई है।यह योगी सरकार का छठवां और प्रदेश की भाजपा सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट है।

बजट के केंद्र में भाजपा का लोक कल्याण संकल्प पत्र होगा जिसमें किये गए वादों को साकार करने की दिशा में कदम बढ़ाकर सरकार वर्ष 2024 में होने वाले लोक सभा चुनाव के लिए पुख्ता जमीन तैयार करेगी। कार्यक्रम इस सरकार के प्रमुख कार्यक्रमों में से एक है जिसके परिणामस्वरूप एईएस/जेई से प्रभावित सभी क्षेत्रों में बच्चों की मृत्यु में बड़ी कमी आई है।

कोविड-19 संक्रमण के कारण अनाथ / प्रभावित हुये बच्चों के भरण – पोषण , शिक्षा , चिकित्सा आदि की व्यवस्था हेतु माह – जून, 2021 से उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना का संचालन किया जा रहा है।बजट पेश करने से पहले प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने अपने आवास पर पूजा पाठ किया।

Karan Johar की बर्थडे पार्टी में Malaika Arora की इस ड्रेस ने खींचा सबका ध्यान, आप भी देखिए

बीती रात फिल्म निर्माता और निर्देशक करण जौहर ने बड़ी धूमधाम से अपना 50वां का बर्थडे सेलिब्रेट किया।ड्रेसिंग सेंस से सबका ध्यान खींचने वाली मलाइका अरोड़ा, फिर अपने अजीबो-गरीब फैशन सेंस की वजह से नेटिजन्स के निशाने पर आ गईं।

उन्होंने इस पार्टी में ऐसी ड्रेस पहनी हुई थी कि लोग उन्हें सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल करने लगे।करण की इस बर्थडे पार्टी में बॉलीवुड के लगभग सभी सितारों ने शिरकत की।

पार्टी में सबसे ज्यादा अगर किसी की नजर लोगों पर गई तो वो थीं मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora). जी हां, मलाइका ने इस पार्टी के लिए ऐसी ड्रेस पहनी हुई थी कि लोग उन्हें बुरी तरह से ट्रोल करने लगे।मलाइका इस पार्टी में नियॉन ग्रीन कलर का ब्लेजर और शॉर्ट्स पहने नजर आई थीं, जिसके साथ उन्होंने पर्पल कलर का ब्रालेट पहना हुआ था।

मलाइका (Malaika Arora) के इस लुक में उनकी हील्स भी सुर्ख़ियों में रहीं। उन्होंने ब्राइट पिंक कलर की हील्स को कैरी किया। जिस पर ना चाहते हुए भी लोगों का ध्यान जा रहा था।

KRK की बायोग्राफी को प्रमोट करना अमिताभ बच्चन को पड़ा भारी लोग बोले-“ऐसी क्या मजबूरी थी!”

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन  सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर पोस्ट शेयर करते रहते हैं।हाल ही में देखने को मिला जब उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया।

बिग बी के ट्वीट्स को लोग ध्यान से देखते और पढ़ते हैं। इसी के चलते कोई गलती होने पर कई बार अमिताभ बच्चन ट्रोल भी हो चुके हैं। अब अभिनेता ने कमाल राशिद खान उर्फ KRK की बायोग्राफी को प्रमोट करते हुए एक वीडियो शेयर किया है।
केआरके ने ट्वीट करते हुए बताया था कि उनकी बायोग्राफी ‘कॉन्ट्रोवर्शियल केआरके’ 26 मई को लॉन्च होगी। इसके बाद अमिताभ बच्चन ने इस बायोग्राफी के बारे में ट्वीट किया है।
लोग उन्हें कमेंट्स में काफी ट्रोल कर रहे हैं और खरी-खोटी सुना रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘सर आपकी तबियत तो ठीक है ना’, एक ने लिखा, ‘ऐसी क्या मजबूरी थी!!!!’ कुछ लोगों को लग रहा है कि अमिताभ बच्चन का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है और इस वजह से ये ट्वीट किया गया है।

मौनी रॉय ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की स्टाइलिश और सिजलिंग तस्वीरें, देखते रह जाएँगे आप

टीवी की जानी मानी एक्ट्रेक मौनी रॉय सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. इस बार उनके सुर्ख़ियों में आने की वजह उनकी कोई फिल्म नहीं बल्कि उनके नए गाने के साथ साथ उनका नया हॉट एंड सिजलिंग ट्रांसपेरेंट लुक भी है.

एक्ट्रेस अक्सर अपनी ग्लैमरस तसवीरें शेयर करती रहती है. जिसे देखकर फैंस आहे भरते हैं.मौनी रॉय ने फोटोज में शिमरी ऑफ शोल्डर गाउन पहन रखा है. जिसके साथ ही अदाकारा ने न्यूड मेकअप और हाई हिल्स कैरी किया है.

एक्ट्रेस अपनी कुछ ग्लैमरस तस्वीरों को लेकर भी सुर्खियों में छाई हुईं हैं. मौनी रॉय ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ फोटोज शेयर की हैं जिसमें उनका देसी अंदाज साफ नजर आ रहा है. इस देसी लुक में उन्होंने हॉटनेस का तड़का लगा ही दिया है.

मौनी रॉय फोटोज में अपने पति सूरज नांबियार के साथ भी पोज दे रही है. सूरज ब्लैक सूट में काफी डैशिंग लग रहे हैं.एक यूजर ने लिखा, ”फायर हो आप”. दूसरे यूजर ने लिखा, ”ब्यूटीफुल हमेशा की तरह”.

कार्तिक आर्यन की फिल्म Bhool Bhulaiyaa 2 कर रही जमकर कमाई, 6 दिन में हुआ कुल इतना कलेक्शन

बॉलिवुड ऐक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है.ओपनिंग डे पर मूवी ने 14 करोड़ का कलेक्शन किया था.अब तक फिल्म ने 84 करोड़ का कलेक्शन किया.

इसी के साथ रिलीज हुई कंगना रनौत की फिल्म धाकड़ भूल भुलैया के आगे हफ्ते भर भी नहीं टिक पाई. फिल्म की सक्सेस के बाद अभिनेता कार्तिक आर्यन काशी बाबा विश्वनाथ धाम के दर पर दर्शन करने पहुंचे.

फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. रिलीज के छह दिनों में ही फिल्म ने 80 करोड़ की कमाई कर ली है. जल्द ही मूवी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी. तरण आर्दश ने ट्वीट कर फिल्म के कलेक्शन के बारे में भी बताया. उन्होंने लिखा, भूल भुलैया 2 का जादू जारी है… सप्ताह के दिनों में शानदार ट्रेंडिंग.

फिल्म के प्रमोशन के लिए इसके पहले कंगना रनौत ने अपनी पूरी स्टार कास्ट के साथ बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए थे. उनके साथ धाकड़ में विलेन का किरदार निभा रहे एक्टर अर्जुन रामपाल और एक्ट्रेस दिव्या दत्ता भी मौजूद थे.

21 साल की बंगाली एक्ट्रेस Bidisha De Majumdar ने फांसी लगाकर किया सुसाइड, पंखे से लटका मिला शव

मॉडल और एक्ट्रेस बिदिशा डी मजूमदार  ने आत्महत्या कर लिया है. बिदिशा 21 साल की थी और उन्होंने फांसी लगाकर अपनी जान ले ली. उनकी मौत की खबर जानकर फैंस शॉक्ड है.

21 साल की बिदिशा ने अपने फ्लैट में फांसी पर लटककर अपनी जान दे दी है। उनका शव उनके फ्लैट पर फंदे से लटका मिला, जिसके बाद पूरी बंगाली इंडस्ट्री में हड़कंप मच गया।

 बिदिशा डी मजूमदार के पास से एक सुसाइट नोट भी बरामद हुआ है. पुलिस आगे की जांच में जुट गई है.    बिदिशा का अनुभव बेरा नाम का एक बॉयफ्रेंड था. एक्ट्रेस की दोस्तों ने बताया है कि वो अपने बॉयफ्रेंड को लेकर परेशान थी और डिप्रेशन में थी. उनका कहना है कि वो उसे धोखा दे रहा था.

बिदिशा नगर बाजार में रेंट पर एक फ्लैट में रहती थीं। बीते दिन जब पुलिस को उनके सुसाइड की खबर पता चलती तो पुलिस दरवाजा तोड़कर फ्लैट के अंदर पहुंची। एक्ट्रेस का शव बरामद करने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Women’s T20: ट्रेलब्लेजर और वेलोसिटी के बीच होगी काटे की टक्कर, मैच से पहले देखें पिच रिपोर्ट

महिला टी-20 चैलेंज में आज गुरुवार को ट्रेलब्लेजर और वेलोसिटी का मुकाबला होगा.वर्तमान में, ट्रेलब्लेज़र अंतिम स्थान पर है क्योंकि वे सुपरनोवा से 49 रनों से हार गए थे। अंतिम रेस में बने रहने के लिए टीम को गुरुवार का मैच भारी अंतर से जीतना होगा।

पुणे में तापमान 60% आर्द्रता और 5 किमी / घंटा हवा की गति के साथ 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। बारिश की कोई संभावना नहीं है।

गुरुवार को ट्रेलब्लेजर और सुपरनोवा के मुकाबले के समय तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. 60 फीसदी आर्द्रता के साथ हवा 5 किमी / घंटा की रफ्तार से चलेगी. बारिश का कोई अनुमान नहीं है.

पुणे में एमसीए स्टेडियम एक अच्छे, उच्च स्कोर वाले बल्लेबाजी विकेट के रूप में जाना जाता है। आईपीएल के कई मैचों और इस टूर्नामेंट के पिछले दो मैच यहां खेले जाने के बावजूद यहां के मैदान ने बल्लेबाजों की मदद की है.

वेलोसिटी ने एक दिन पहले ही दूसरे मैच में 19 ओवर के अंदर 151 रनों के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया।मैच के दौरान बारिश की संभावना केवल 5 फीसदी है. मुंबई की तुलना में पुणे में ओस मैच को प्रभावित नहीं करता है. मैच के समय शाम 7:30 बजे से मौसम शुष्क रहेगा.

French Open: तीसरे दौर में पहुंचे 19 साल के कार्लोस अलकाराज, अलबर्ट रामोस को दी शिकस्त

फ्रेंच ओपन टूर्नामेंट में तीसरे वरीय ज्वेरेव ने  दूसरे दौर के मुकाबले में अर्जेंटीना के सेबेस्टियन बेज को शिकस्त दी।19 साल के कार्लोस अलकाराज ने मैच प्वाइंट बचाकर अपने से 15 वर्ष बड़े स्पेन के ही अलबर्ट रामोस विनोलास को हराकर फ्रेंच ओपन के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया.

महिला वर्ग में अमेरिका ओपन चैम्पियन 19 वर्ष की एम्मा राडुकानू को एलियासैंड्रा सेस्नोविच ने 3-6, 6-1, 6-1 से हराया. ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता बेलिंडा बेंचिच ने 2019 अमेरिकी ओपन चैम्पियन बियांका आंद्रिस्कू को 6-2, 6-4 से हराया.

तीसरे दौरे में ज्वेरेव का सामना दुनिया के 75वें नंबर के खिलाड़ी अमेरिका के ब्रैंडन नकाशिमा के साथ होगा, जिन्होंने सीधे सेटों में डचमैन टालोन ग्रिक्सपुर को हराया।

अमेरिका की कोको गॉ, अमांडा एनिसिमोवा, सेबेस्टियन कोरडा और जॉन इसनेर भी अगले दौर में पहुंच गए. ग्रैंडस्लैम चैम्पियन एंजेलिक कर्बर, विक्टोरिया अजारेंका और स्लोएने स्टीफेंस ने भी अपने मुकाबले जीते.

भारतीय एथलीट ने विदेश में फिर दिखाया कमाल, इंटरनेशनल जंपिंग मीट में 8.31 मीटर की कूद लगाकर जीता गोल्ड

भारतीय एथलीट अब धीरे-धीरे पूरी दुनिया में अपना दमखम दिखाने लगे हैं।लॉन्ग जंपर मुरली श्रीशंकर ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है.उन्होंने यूनान में एक टूर्नामेंट में गोल्ड जीतकर इतिहास रचा है.

भारतीय एथलीट मुरली श्रीशंकर अपने खुद के राष्ट्रीय रिकॉर्ड से पीछे रहते हुए भी 8.31 मीटर की कूद के साथ यूनान में गोल्ड मेडल जीतकर नया इतिहास रचने में सफल हुए हैं।

इंटरनेशनल जंपिंग मीट में 8.31 मीटर की कूद लगाकर स्वर्ण पदक जीता. टोक्यो ओलंपिक खेल चुके श्रीशंकर के नाम 8.36 मीटर का राष्ट्रीय रिकॉर्ड है.केरल के इस एथलीट ने सत्र की पहली इंडिया ओपन जंप्स मीट में 8.14 और 8.17 मीटर की कूद लगाई थी। उन्होंने कोझिकोड में फेडरेशन कप में अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा।

भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने ट्वीट कर यह जानकारी शेयर की. उन्होंने मुरली श्रीशंकर के कुछ फोटोज भी शेयर किए. महासंघ ने लिखा, ‘श्रीशंकर ने यूनान के कालिथिया में 12वीं अंतरराष्ट्रीय जंपिंग मीट में 8.31 मीटर की कूद लगाई.’

 

खाली स्टेडियम में कुत्ते टहलाने वाले इस आईएएस अधिकारी से परेशान एथलीट्स और कोच, ये हैं पूरा मामला

दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में एथलीट्स और कोच बीते कुछ समय से परेशान थे  शाम साढ़े सात बजे के बाद आईएएस अधिकारी संजीव अपने कुत्ते के साथ स्टेडियम में टहलने आते हैं, वहां ट्रेनिंग करने वाले एथलीट्स और कोच काफी परेशान हैं.

दिल्ली सरकार ने आदेश जारी कर कहा है कि अब दिल्ली के हर स्टेडियम रात 10 बजे तक प्रैक्टिस के लिए खुले रहेंगे। यह आदेश दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से जारी किया गया है जिसकी जानकारी मनीष सिसोदिया ने दी।
एक कोच का दावा है कि स्टेडियम को जल्दी खाली करवा लिया जाता है. पहले रात 8 या फिर साढ़े आठ बजे तक वहां ट्रेनिंग होती थी, लेकिन अब शाम सात बजे ही एथलीट्स और कोच को वहां से जाने के लिए कह दिया जाता है.

आईएएस खिरवार ने कहा, ‘मैं किसी एथलीट को स्टेडियम छोड़ने के लिए कभी नहीं कहूंगा। मैं स्टेडियम के बंद होने के बाद जाता हूं… हम उसे (कुत्ते) ट्रैक पर नहीं छोड़ते हैं। जब कोई आसपास नहीं होता है तो हम उसे छोड़ देते हैं लेकिन किसी एथलीट की कीमत पर कभी नहीं। अगर इसमें कुछ आपत्तिजनक है तो मैं इसे रोक दूंगा।’