Friday , December 27 2024

News Group

गुजरात दौरे पर सिक्यॉरिटी विवाद को लेकर केजरीवाल का बड़ा बयान कहा-“वह सुरक्षा कहां दे रहे थे, वह तो मुझे कैदी…”

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के गुजरात दौरे पर सिक्यॉरिटी विवाद को लेकर एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर हमला किया है। दौरे के दूसरे और अंतिम दिन मंगलवार के आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक ने अहमदाबाद में एक बार फिर भआरतीय जनता पार्टी की सरकार पर निशाना साधा।

केजरीवाल ने कहा कि, गुजरात में बीजेपी ने 27 वर्षों तक शासन किया है, लेकिन अब तक जनता के हितों और मुद्दों पर बात नहीं की। बीजेपी ने यहां प्रदेश में हर जगह भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी मचा रखी है।केजरीवाल ने कहा कि वह दिल्ली और पंजाब में भी ऑटो में घूमते हैं। उन्हें जनता के बीच जाने से कोई नहीं रोक सकता है.

जब इस विधानसभा चुनाव में जनता आम आदमी पार्टी की सरकार चुनेगी तो हम आपको ईमानदार और भयमुक्त शासन देंगे। उन्होंने कहा कि, हम जनता की सुविधाओं के लिए, उनकी जरूरतों के लिए काम करते हैं।

केजरीवाल ने कहा कि उनका मकसद जनता में जाने से रोकना था। आप संयोजक ने कहा, ”वह सुरक्षा कहां दे रहे थे, वह तो मुझे कैदी… क्या एक स्टेट की पुलिस यह कह सकती है कि मुख्यमंत्री यदि ऑटो में जाएगा तो हम सुरक्षा नहीं दे सकते हैं। जनता में तो केजरीवाल जाएगा, केजरीवाल तो जनता का आदमी है।  उसके बाद मैं गया ना, सिक्यॉरिटी दी ना उन्होंने, नंगे हो गए ना।”

भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी को किया गया अरेस्ट कहा-“दीदी ने बंगाल को नॉर्थ कोरिया बना दिया है”

टीएमसी सरकार के भ्रष्ट आचरण के विरोध में भाजपा नेताओं ने आज ‘नबन्ना रैली’ निकाली।  रैली को देखते हुए राज्य की पुलिस ने रेलवे स्टेशनों के रास्ते में बैरिकेडिंग कर दी।श्चिम बंगाल में नबान्न चलो मार्च निकालने के लिए सड़क मार्ग से अनुमति नहीं मिलने के बाद कई भाजपा कार्यकर्ता अब नदी पार करके कोलकाता पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं।

पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी को हिरासत में ले लिया गया। इस दौरान सुवेंदु ने कहा कि ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल को नॉर्थ कोरिया बना दिया है। सुवेंदु के साथ लॉकेट चटर्जी को भी हिरासत में लिया गया है।

भाजपा नेता और बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी को हिरासत में ले लिया गया है। वे नबान्न मार्च में शामिल होने जा रहे थे। वहीं हिरासत में लिए जाने के बाद सुवेंदु ने कहा कि ये शांतिपूर्ण आंदोलन है।

सुवेंदु के अलावा राहुल सिन्हा और लॉकेट चटर्जी को भी गिरफ्तार किया गया है।‘नबन्ना मार्च’ के लिए कोलकाता के लिए रवाना होते ही रानीगंज रेलवे स्टेशन के बाहर भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हो गई।

व्हाट्सएप कॉल पर गजियाबाद के डॉक्टर को मिली सिर तन से जुदा करने की धमकी, बोले-“हिंदू हूं इसलिए…”

गाजियाबाद के लोहिया नगर की आंबेडकर कॉलोनी में रहने वाले डॉ. अरविंद वत्स अकेला को यूएसए से व्हाट्सएप कॉल के जरिये जान से मारने की धमकी मिली है।आरोपी ने वाट्स ऐप कॉल कर डॉक्टर का सर तन से जुदा करने की धमकी दी थी. ये कॉल अमेरिका से किया गया था.

इस मामले में अब डॉक्टर की प्रतिक्रिया आ गई है.डॉ. अरविंद का कहना है कि कॉलर ने हिंदू संगठनों के समर्थन करने पर कन्हैया लाल और डॉ. उमेश जैसा अंजाम भुगतने की धमकी दी।

जब वह सोए हुए थे तब उनके मोबाइल पर अनजान नंबर से दो बार वाट्सएप कॉल आई। उठने पर उन्होंने उसी नंबर पर कॉल की लेकिन कॉल नहीं लगी। अगले दिन उसी नंबर से फिर से कॉल आई। कॉलर ने धमकी देते हुए कहा कि तू हिंदू संगठनों के लिए काम करता रहता है।

उन्होंने आगे कहा,’फोन करने वाले शख्स ने मुझे हिंदू संगठनों का समर्थन करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी.’ फोन करने वाले ने कहा कि तुम्हारा कन्हैयालाल जैसा हाल कर देंगे. उसने ये भी कहा कि न तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और न यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेरी रक्षा कर पाएंगे.

इसलिए तेरा सिर तन से जुदा किया जाएगा। उसकी लगातार रेकी की जा रही है। पांच मिनट की बातचीत में कॉलर धमकी देता रहा । सिहानी गेट थाना प्रभारी नरेश कुमार शर्मा का कहना है कि मामले में तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।पुलिस अधिकारी का कहना है कि इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

मंदिर-मस्जिद विवाद का नया मामला आया सामने, अखिल भारत हिंदू महासभा ने इस मस्जिद को बताया अवैध अतिक्रमण

थुरा में शाही मस्जिद ईदगाह के विवाद के बाद एक और नया मामला सामने आया है। अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा ने श्रीकृष्ण जन्मस्थान के निकट स्थित एक और मस्जिद को ठाकुर केशवदेव की 13.37 एकड़ जमीन में स्थित बताया है।दूसरी तरफ राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा ने काशी विश्वनाथ पर 7 रूल 11 के मामले में कोर्ट के फैसले को स्वागत योग्य बताया है।

 अदालत में दावा किया गया है कि यह मस्जिद अवैध अतिक्रमण है। ओर हाल ही में इस पर नया निर्माण भी किया गया है जो कि गलत है, अदालत से इसे हटाने की मांग की जा रही हैं। कोर्ट के इसी फैसले का अनुसरण करते हुए मथुरा में भी कोर्ट निर्णय देगी और विपक्ष द्वारा 7 रूल 11 के प्रार्थनापत्रों को खारिज कर देगी।

श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति न्यास के अध्यक्ष एडवोकेट महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि काशी विश्वनाथ में शृंगार गौरी के मामले में कोर्ट द्वारा 7 रूल 11 को बहस के बाद खारिज कर दिया है और केस पर सुनवाई प्रारंभ हो गई है।

12 अक्टूबर 1968 को श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान ने शाही मस्जिद ईदगाह ट्रस्ट के साथ एक समझौता किया था। समझौते में 13.37 एकड़ जमीन पर मंदिर और मस्जिद दोनों के बने रहने की बात है, पूरा विवाद इसी 13.37 एकड़ जमीन को लेकर है।

इस जमीन में से 10.9 एकड़ जमीन श्रीकृष्ण जन्मस्थान और 2.5 एकड़ जमीन शाही ईदगाह मस्जिद के पास है,इस समझौते में मुस्लिम पक्ष ने मंदिर के लिए अपने कब्जे की कुछ जगह छोड़ी.

 

स्प्रिंग डेल स्कूल के छात्र ने मैथ का पेपर कैंसिल करने के लिए दी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, फिर हुआ ये…

पंजाब के अमृतसर में डीएवी स्कूल के बाद स्प्रिंग डेल स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हर तरफ हड़कंप मच गयाशहर के स्प्रिंग डेल स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।

स्कूल के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। मैसेज अंग्रेजी और उर्दू में लिखा था। इसमें लिखा है कि 16 सितंबर को स्कूल में प्लांटेशन ड्राइव है। इसी दिन बम धमाका होगा। बच सको तो बच लो। मैथ्स के एग्जाम से बचने के लिए इस अफवाह को फैलाया था.

मैसेज के बाद स्कूल भी हरकत में आया और इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस के साइबर सैल ने भी एक्टिव हो गया और इस शरारत को करने वालों का तीन घंटे के अंदर पता लगा लिया गया. पुलिस के मुताबिक यह मैसेज डीएवी स्कूल की तरह भेजा गया था.

पुलिस अधिकारी के मुताबिक यह मैसेज डीएवी स्कूल की तरह भेजा गया है। कुछ दिन पहले अमृतसर के डीएवी स्कूल को भी बम से उड़ाने की धमकी का मैसेज वायरल हुआ था। इसकी जांच में पता चला था कि स्कूल के नौवीं कक्षा के छात्रों ने शरारत कर मैसेज अभिभावकों को भेजा था।

सोमवार की देर शाम अमृतसर के स्प्रिंग डेल स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली। नाबालिग होने के कारण उनके नाम व पहचान को उजागर नहीं किए जा रहे हैं. लेकिन पुलिस ने एक के पिता को गिरफ्तार किया है. जिनमें नाम पर सिम था

दो दिन से लापता चंपावत के SDM अनिल चम्याल को लेकर पुलिस ने दी अपडेट, लोग हुए हैरान

दो दिन से लापता चल रहे उत्तराखंड में चंपावत जिले के एसडीएम सदर के संबंध में पुलिस को जानकारी मिल गई है।एसडीएम के मिलने के बाद चम्पावत से नैनीताल तक के अफसरों ने राहत की सांस ली है।

मामले के जांच अधिकारी कोतवाल योगेश उपाध्याय ने बताया कि सुबह एसडीएम की लोकेशन ट्रेस की गई थी। जिससे उनकी लोकेशन शिमला में मिली थी। इसके बाद उनसे संपर्क साधने का प्रयास किया गया।काफी तलाशने के बाद भी पुलिस टीम को लापता एसडीएम के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली।

एसडीएम चन्याल सोशल मीडिया में खासे सक्रिय रहते हैं उनकी आखिरी फेसबुक पोस्ट नौ सितंबर को साढ़े नौ बजे की थी। इसमें उन्होंने लिखा था ‘ट्रैकिंग एंड लोंग ड्राइवर इज ऑलसो ए पीस ऑफ माइंड…’।

खोजबीन की तो पता चला उनका सरकारी फोन आवास पर है और निजी फोन बंद आ रहा है। इसके बाद हल्द्वानी उनके परिवार से संपर्क किया तो वहां भी चम्याल नहीं मिले।

देर शाम चम्पावत कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज की गई। रातभर चम्पावत पुलिस एसडीएम को तलाशती रही थी।10 सितंबर को महीने का दूसरा शनिवार और रविवार अवकाश होने से कार्यालय भी बंद थे।

यूपी की तर्ज़ पर अब उत्तराखंड में मदरसों का सर्वे जरूरी, सीएम पुष्कर सिंह धामी का बड़ा बयान

त्तराखंड में मदरसों को लेकर सीएम धामी का बड़ा बयान सामने आया है। सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड में भी मदरसों के सर्वे की नितांत आश्यकता है। सीएम धामी ने सचिवालय में मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में ये बातें कहीं।

इस पर सीएम ने कहा कि प्रदेश में भी मदरसों को लेकर तमाम तरह की बातें सामने आ रही हैं, इसलिए उत्तराखंड में भी मदरसों के सर्वे की आवश्यकता है।यूपी की तर्ज पर सभी मदरसों का सर्वे किया जाएगा। ऐसे में उत्तराखंड में भी मदरसों का सर्वे जरूरी हो गया है। इसके लिए जांच प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष बने शादाब शम्स ने पद संभालते ही उत्तराखंड में वक्फ बोर्ड की संपत्तियों से अवैध निर्माण ढहाने की बात कही थी। साथ ही उन्होंने प्रदेश के गैर पंजीकृत मदरसों की यूपी की तर्ज पर जांच की मांग की थी.

मदरसों पर सीएम के बयान से ठीक एक दिन पहले सोमवार को भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता एवं उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष शादाब शम्स ने कहा है कि कलियर इलाके के कुछ होटलों और ढाबों में ड्रग्स, सेक्स रैकेट और मानव तस्करी हो रही है

रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध को पुरे हुए 202 दिन, 20 शहरों से खदेड़ी रूसी सेना, घर में घिरे पुतिन

रूस और यूक्रेन के जंग के 202 दिन गुजरने के बाद कीव से लेकर खारकीव तक यूक्रेन ने जीत का परचम लहरा दिया है.यूक्रेन के सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि खार्किव से रूसी फौज वापस जा रही है और अब दक्षिणी डोनबास इलाके में ही रूस का कब्जा रह गया है।

इजियुम में अपनी खोई हुई जमीन हासिल कर ली है. यूक्रेन ने बूचा से रूसी सैनिकों को खदेड़ दिया है और स्नेक आइलैंड पर अपनी बढ़त बना ली है.फाइटर जेट से दागी जाने वाली ये हाईस्पीड एंटी रेडिएशन मिसाइल 2300 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दुश्मन के रडार पर हमला करती है।

वॉर जोन में रूसी सेना के बुरे दिन आ गए है. अब पुतिन की नींद उड़ने लगा है. यूक्रेन ने जल्द से जल्द युद्ध खत्म करना चाहता है. खार्किव में मिल रही हार से पुतिन बौखला गया है. पुतिन खुद युद्ध वॉर कि मॉनिरिंग कर रहा है.रूसी सेनाओं के समर्थन में यूक्रेन के विरुद्ध लड़ रहे चेचन सैन्य कमांडर रमजान कादयारोव ने कहा है कि पूर्वी मोर्चे पर हार बड़ा झटका है।

यूक्रेन द्वारा पिछले बृहस्पतिवार को बलाकलिया पर कब्जा करने के बाद, रूसी सैनिक पीछे हट गए और 1100 वर्ग मील से अधिक का क्षेत्र यूक्रेन के हाथों में सौंप दिया।”युद्ध पर बारीकी से नजर रख रहे युद्ध के पिछले पांच दिनों में यूक्रेन ने अप्रैल से रूस की तुलना में अधिक क्षेत्र पर कब्जा कर लिया है।”रमजान ने आरोप लगाया है कि रूसी कमांडर पुतिन को यूक्रेन मोर्चे के बारे में अंधेरे में रख रहे हैं। पुतिन को रूसी सेनाओं की मजबूत स्थिति की गलत जानकारी दी जा रही है।

आधुनिक गुलामी में रहने वाले लोगों की संख्या एक करोड़ बढ़ी, संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में हुआ खुलासा

आधुनिक गुलामी की चर्चा दुनिया में कई बार  हुई है संयुक्त राष्ट्र ने एक रिपोर्ट में कहा कि दुनिया में 50 मिलियन से अधिक लोग आधुनिक दासता या जबरन विवाह में फंस गए हैं। संयुक्त राष्ट्र ने चेतावनी दी है कि हाल के वर्षों में यह आंकड़ा नाटकीय रूप से बढ़ा है।

संयुक्त राष्ट्र के अंतरराष्ट्रीय प्रवासी मामलों के संगठन और आधुनिक दासता पर काम करने वाले अधिकार समूह वॉक फ्री फाउंडेशन के साथ आईएलओ ने बताया कि 2021 के अंत में बंधुआ मजदूरों की संख्या 2.8 करोड़ थी।श्रमिकों, व्यवसायों और सरकारों को साथ लाने का काम करने वाली संयुक्त राष्ट्र श्रम एजेंसी के महानिदेशक गाय राइडर ने ”सबसे मिलकर काम करने” का आह्वान किया और कहा, ”इसमें ट्रेड यूनियन, नियोक्ता समूह, नागरिक समाज और आम लोग, सभी को महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभानी हैं।”

यानी दुनिया में हर 150 में से 1 व्यक्ति आधुनिक रूप की गुलामी में फंसा हुआ है। अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन के अध्यक्ष ने कहा कि यह चौंकाने वाला है कि आधुनिक स्थिति में सुधार नहीं हो रहा है। महिलाएं और बच्चे इस समय सबसे ज्यादा असुरक्षित हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि 5 में से 1 बच्चा आधुनिक समय का गुलाम है।एक साल पहले के आंकड़ों के आधार पर 2017 में इस तरह की आखिरी रिपोर्ट प्रकाशित होने के बाद से इस तरह के आंकड़ों में आधुनिक गुलामी में रहने वाले लोगों की संख्या एक करोड़ बढ़ी है।

BCCI ने टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया का किया ऐलान, ऋषभ पंत के चयन से नाखुश हुए फैंस

आगामी टी-20 विश्व कप 2022 के लिए भारतीय टीम का चयन कर दिया गया है। . टीम में कई चौंकाने वाले नाम हैं और कई ऐसे खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली है

कल बीसीसीआई ने 15 सदस्य टीम का चयन किया जो ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी t20 विश्व कप 2022 में शिरकत करेंगे। चयनकर्ताओं ने लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक के साथ विकेटकीपर ऋषभ पंत को भी टीम में मौका दिया है।

हाल ही में हुए एशिया कप 2022 में ऋषभ पंत ने खराब प्रदर्शन किया जिसके बाद लग रहा था कि उन्हें टीम से बाहर कर दिया जाएगा. पंत ने पाकिस्तान के खिलाफ हुए सुपर फोर मुकाबले में 12 गेंदों में 14 रन बनाए,जबकि ऋषभ पंत का 58 मैचों में उच्चतम स्कोर 65 है. श्रीलंका के खिलाफ हुए महत्वपूर्ण मुकाबले में 13 गेंदों में 17 ,अफगानिस्तान के खिलाफ खेलते हुए वो 16 गेंदों में 20 बनाकर नाबाद थे.

गौर करने वाली बात यह है कि पंत पिछले कुछ समय से बहुत बुरी फॉर्म में चल रहे हैं और हाल ही में खत्म हुई एशिया कप 2022 में निराशाजनक प्रदर्शन कर वापस लौटे हैं। लगातार मौके मिलने के बावजूद भी विकेटकीपर पंत कुछ खास कर नहीं पा रहे हैं.

उनके टी-20 विश्व कप में चयन के बाद चयनकर्ताओं को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया।ऋषभ पंत का टी20 विश्व कप में चयन आश्चर्यचकित करने वाला है. फैंस को यह पसंद नहीं आया और उन्होंने मीम्स की बौछार कर दी.