Friday , December 27 2024

News Group

Virat Kohli बने पहले ऐसे खिलाडी, फॉर्म के साथ ट्वीटर में फॉलोअर्स की हुई बढ़त

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और मौजूदा बल्लेबाज विराट कोहली ने मंगलवार 13 सितंबर 2022 को ट्विटर पर एक अनोखी उपलब्धि अपने नाम की है।एशिया कप 2022 में उन्होंने अपनी फॉर्म में शानदार वापसी भी कर ली है और वापसी के साथ ही ट्वीटर पर उनकी फैन फॉलोइंग में भी बढ़त देखने को मिली।

विराट कोहली दुनिया के पहले ऐसे क्रिकेटर हैं, जिनके ट्विटर पर फॉलोवर्स की संख्या 50 मिलियन के पार हो गई है। भारत में अब उनका तीसरा सबसे बड़ा ट्विटर अकाउंट हो गया है, जिस पर 50 या 50 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं।

ट्वीटर पर फॉलोअर्स की लिस्ट में विराट कोहली ने एक खास मुकाबम हासिल कर लिया है।पिछले तीन साल से खराब फॉर्म का शिकार हो रहे विराट कोहली  आखिरकार अपने फॉर्म में वापसी कर चुके हैं।

एशिया कप 2022 में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी भी की। इसी के साथ एक बार फिर हर जगह अब विराट के प्रदर्शन पर ही बातें चल रही है। खराब फॉर्म में होने के बावजूद उनकी फैन फॉलोइंग में कोई गिरावट नहीं आयी थी लेकिन अब फॉर्म में वापसी के साथ फैन फॉलोइंग में बढ़ोतरी जरूर हुई है।

 

मैनचेस्टर यूनाइडेट संग जल्द खत्म होगा क्रिस्टियानो रोनाल्डो का सफर, इस क्लब में होंगे शामिल

मैनचेस्टर यूनाइडेट के साथ क्रिस्टियानो रोनाल्डो का सफर जल्द ही खत्म हो सकता है।सउदी अरब के क्लब से उन्हें इतना बड़ा ऑफर मिला है, जिसमें यह स्टार खिलाड़ी इंट्रेस्ट दिखा रहे हैं।

37 साल का यह स्टार खिलाड़ी पहले ही चैंपियंस लीग खेलने की इच्छा जाहिर कर चुका है, लेकिन उनके मौजूदा क्लब का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है।रिपोर्ट्स की मानें तो टेन हैग मार्कस रैशफोर्ड से वे खेलने के पक्ष में थे। लेकिन अब रोनाल्डो की सीजन के अंत तक बने रहने की इच्छा कम होती जा रही है।

पूर्व में रियल मैड्रिड के लिए खेल चुके रोनाल्डो के साथ यूरोपीय क्लब फुटबॉल और इस सबसे प्रतिष्ठित खिलाड़ी के बीच संबंध समाप्त होने वाला है।चेल्सी, बायर्न म्यूनिख, पीएसजी और एटलेटिको मैड्रिड के पास रोनाल्डो को हालिया विंडो के जरिए अपनी टीम में शामिल करने का मौका था, लेकिन किसी ने भी उन्हें अपने साथ नहीं जोड़ा।

मैन यूनाइटेड वर्तमान में चैंपियंस लीग क्लब नहीं है और ओल्ड ट्रैफर्ड में हो रहे यूरोपा लीग ग्रुप स्टेज के पहले ही गेम में वह रियल सोसिदाद से 1-0 से हार चुका है। पांच बार बैलेन डि ओर खिताब जीतने वाले रोनाल्डो पहले ही अपना क्लब बदलने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं, लेकिन यूरोप के किसी भी क्लब ने उन्हें बड़ा ऑफर नहीं दिया।

सोने-चांदी के हाजिर भाव में आज फिर दिखा बड़ा बदलाव, फटाफट यहाँ करें चेक

र्राफा बाजारों में सोने-चांदी के हाजिर भाव में आज बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। सोना जहां  सस्ते रेट पर खुला तो चांदी थोड़ी महंगी हो गई है।जहां 999 प्योरिटी (24 कैरेट) वाला 10 ग्राम सोना 297 रुपये सस्ता हो गया है.

आज इसकी कीमत 50566 रुपये है, बीते दिन शाम को यह 50863 पर बंद हुआ था. वहीं, एक किलो चांदी में आज 839 रुपये की उछाल दर्ज की गई है. यह आज 56776 रुपये में मिल रही, जबकि सोमवार शाम को 55937 रुपये पर बंद हुई थी.मंगलवार को 24 कैरेट सोना 50566 रुपये पर खुला, जो सोमवार के बंद भाव से 297 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता है।

 चांदी 839 रुपये चढ़कर 56776 रुपये प्रति किलो के रेट पर खुली। अब शुद्ध सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट से 56254 रुपये प्रति 10 ग्राम से 5688 रुपये सस्ता है। जबकि, चांदी अपने दो साल पहले के उच्च रेट 76008 रुपये प्रति किलो से 19232 रुपये सस्ती है।750 प्योरिटी वाला सोना 223 रुपये और 585 प्योरिटी वाला सोना 174 रुपये सस्ता हुआ है. हालांकि, प्रति किलो चांदी आज 839 रुपये महंगी हुई है.

जानिए सोने-चांदी का भाव

शुद्धता मंगलवार सुबह के दाम मंगलवार शाम के दाम
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 50566
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 50364
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916

46318

सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 37924
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 29581
चांदी (प्रति 1 किलो) 999 56776

सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स निफ्टी में दिखा उछाल, इन शेयरों में हुआ मुनाफा

शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद अगर कोई शेयर महफिल लूट रहे हैं तो वो हैं अडानी ग्रुप के शेयर। शेयर बाजार में अडानी ग्रुप की लिस्टेड 7 कंपनियों में 4 इस अवधि में मल्टीबैगर साबित हुए हैं।निफ्टी 1 अप्रैल 2022 के बाद पहली बार 18 हजार के आंकड़ों को छूने में सफल रहा. निफ्टी 18050 अंकों तक पहुंचा.

निफ्टी ने अप्रैल के बाद पहली बार 18050 के अंक को छूकर रिकॉर्ड बना दिया. वहीं सेंसेक्स लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहा है. रिलायंस के शेयर चढ़ रहे हैं, तो बजाज फाइनेंस, एसबीआई, इंफोसिस, विप्रो के शेयरों में भी उछाल है. वहीं, एचसीएल, सिपला के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई.

भारत के शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव पर वैश्विक मार्केट का असर पड़ा है. सोमवार को अमेरिकी शेयर बाजार खूब भागे.कंपनी ने बुधवार, 14 सितंबर 2022 को अपने स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर इश्यू के लिए ‘रिकॉर्ड तिथि’ के तौर पर तय किया। अपने Q1FY23 परिणामों की घोषणा करते हुए, बजाज फिनसर्व ने कहा था कि उसके बोर्ड ने 1:5 के रेशियो में स्टॉक विभाजन या इक्विटी शेयरों के एक्स-स्प्लिट के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है।

साथ ही 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर जारी करने के लिए अपनी मंजूरी दे दी है।अमेरिका के डाओ जोन्स, नैस्टैक में बढ़ोतरी देखी गई. तो एशियाई बाजार भी झूम उठे. एशिया का प्रमुख शेयर मार्केट एसडीएक्स निफ्टी में बढ़त दर्ज की गई है, तो कोस्पी में भी मजबूती देखी गई.

HPSCB ने रिक्त पदों पर निकाली भर्ती, जल्द करें आवेदन

हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक लिमिटेडने सहायक प्रबंधक के पद को भरने के लिए, युवा और योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे है।

महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं –
पद का नाम –
 सहायक प्रबंधक
कुल पद – 61
अंतिम दिनांक – 30 सितम्बर 2022
स्थान – हिमाचल प्रदेश

आयु सीमा –
उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 45 वर्ष मान्य होगी और आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में 5 वर्ष छूट दी जाएगी।

योग्यता –
उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक, डिग्री प्राप्त हो और संबन्धित विषय में अनुभव हो।

आवेदन शुल्क – एचपी उम्मीदवारों के सामान्य/ओबीसी: रु। 1,000/-, ईडब्ल्यूएस/महिला/एससी/एसटी/ आईआरडीपी/बीपीएल/अंत्योदय उम्मीदवार: रु। 800/-

कैसे करे आवेदन –
योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, साथ ही शिक्षा और अन्य योग्यता, जन्म की तिथि और अन्य आवश्यक जानकारी और दस्तावेजों के साथ स्वयं प्रतिबंधात्मक प्रतियां और नियत तारीख से पहले भेजते हैं।

महिलाओं के लिए विशेष रूप से फायदेमंद गुलाब का फूल, यहाँ जानिए कैसे

गुलाब की सुंदरता देखते ही बनती है, और इसमें  औषधीय गुण भी तभी लोग इसका व्यापक रूप में इस्तेमाल करते हैं। कभी अपने मन की बात कहने के लिए इसका सहारा लेते हैं, तो कभी सौंदर्य में प्राकृतिक तरीके से निखार लाने के लिए इसका उपयोग किया जाता है। गुलाब सिर्फ आपके तन−मन को ही नहीं महकाता, बल्कि बहुत सी स्वास्थ्य समस्याओं में इसका इस्तेमाल लाभदायी होता है। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में−

गुलाब का फूल अपने Medicinal औषधीय गुण की वजह से आपके दांतों के लिए वरदान समान है। अगर आपको पायरिया की समस्या है तो आप गुलाब की पंखुड़ियों को चबाकर खाएं। इससे पायरिया की समस्या से तो निजात मिलेगी ही, साथ ही आपके मसूड़े भी मजबूत होंगे। इसके अतिरिक्त जब आप इसका सेवन करते हैं तो मुंह के बदबू की समस्या भी स्वत खत्म हो जाती है।

महिलाओं को तो गुलाब के फूल से विशिष्ट प्रेम होता है।  मासिक धर्म के दौरान जिन महिलाओं को अत्यधिक रक्तस्त्राव होता है, उन्हें इसका सेवन करना चाहिए। इसके लिए आप मासिक धर्म शुरू होने से करीबन 20 दिन पहले गुलाब की मदद से बना गुलकंद खाएं। फिर आपको उन दिनों में अत्यधिक रक्तस्त्राव की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।

 

क्या आप जानते हैं कम सोना भी आपको बना सकता हैं Heart attack का शिकार

अगर आप कम नींद लेते हैं तो यह आपके लिए खतरे की बात हो सकती है। पांच घंटे से कम समय के लिए सोने वाले अधेड़ उम्र के पुरूषों में Heart attack पड़ने या आघात होने का खतरा दोगुना बढ़ जाता है। यह बात 50 वर्ष की आयु वाले पुरूषों पर किये गए एक अध्ययन में सामने आयी है।

स्वीडन में हुए इस अध्ययन में यह बात सामने आयी है की बेहद व्यस्त रहने वाले लोगों के लिए सोना समय बर्बाद करने जैसा हो सकता है लेकिन कम नींद लेने से भविष्य में दिल की बीमारी होने का खतरा हो सकता है।

इस अध्ययन के लिए गोथेनबर्ग में रह रहे पुरूषों की 50 फीसदी आबादी में से कुछ लोगों को लोगों को रैंडम तौर पर चुना गया था। अध्ययन में पाया गया कि रात में पांच घंटे या उससे कम समय तक सोने वाले पुरुषों में उच्च रक्त चाप, मधुमेह, मोटापा, कम शारीरिक गतिविधि और खराब नींद की समस्या आम पाई गई।

लूज OUTFITS से पाएं स्टाइलिश लुक कुछ इस तरह करें खुदको मेनटेन

फैशन इंडस्ट्री में भी मौसम की तरह बदलाव के अलग-अलग रंग दिखाई देते हैं। रोजाना कुछ फैशन में जुड़ता है तो कुछ बाहर होता है। फैशन की दुनिया में इस समय लूज़ शर्ट और ड्रेसेज़  का ट्रेंड है।

अगर आप कंफर्टेबल फील करना चाहते हैं तो लूज़ जींस पहन सकते हैं। इस तरह की जींस को आप सफर के दौरान, डे आउटिंग या फ्रेंड्स के साथ हैंगआउट का प्लान है तो वहां भी पहन सकते हैं। लूज जींस के साथ फिटिंग टॉप भी पहन सकते हैं जिससे आपका एक्सपेरिमेंट लोग नोटिस कर सकें।

आजकल मोनोक्रॉमेटिक फैशन का दौर है इसलिए सेम प्रिंट के ढीले-ढाले क्यूलॉट्स आप पर अच्छे लगेंगे। युवतियां फॉर्मल लुक के लिए लूज़ डेनिम लॉन्ग शर्ट पहनें। ओपन हेयर रखें और रेड लिपस्टिक लगाएं।

इससे आप बोल्ड और ब्यूटीफुल नज़र आएंगी। अगर आपको शॉर्ट ड्रेस पसंद हैं तो बताये गए ड्रेसेस व्हाइट फुटवेयर के साथ ट्राई कर सकती हैं। ये आपको खूबसूरत लुक देने के साथ ही पहनने में भी कंफर्टेबल रहेंगी।

काली मिर्च कैलोरी को बर्न करके वजन कम करने में करेगी मदद

आपकी रसोई में हमेशा मौजूद रहने वाली Black Pepper काली मिर्च सिर्फ मसालों को हिस्सा नहीं है, इसके औषधीय गुण भी हैं। अगर सुबह खाली पेट गुनगुने पानी के साथ काली मिर्च का सेवन किया जाए तो ये हमारे शरीर को बहुत सारे फायदे पहुंचा सकती है।

काली मिर्च Black Pepper और गुनगुना पानी शरीर में बढ़ा हुआ फैट कम करता है। साथ ही यह कैलोरी को बर्न करके वजन कम करने में भी मदद करता है। इसके अलावा जुकाम होने पर काली मिर्च गर्म दूध में मिलाकर पीने से आराम मिलता है।

कब्ज के रोगियों के लिए पानी के साथ काली मिर्च का सेवन करना काफी फायदेमंद होता है। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए एक कप पानी में नींबू का रस और काली मिर्च का चूर्ण और नमक डालकर पीने से गैस व कब्ज की समस्या कुछ ही दिनों में ठीक हो जाती है।

अगर आपको डिहाइड्रेशन की समस्या है तो काली मिर्च का गुनगुने पानी के साथ सेवन करने से शरीर में पानी की कमी नहीं होती। इससे थकान का अनुभव भी नहीं होता है। इसके साथ ही स्किन में भी रूखापन नहीं आता।

 

इन 5 चीज़ों की मदद से आप भी जिद्दी ब्लैकहेड्स से छुटकारा पा सकते हैं

अगर आपको ब्लैकहेड्स (Black heads) की समस्या है तो किचन में मौजूद कुछ चंद चीज़ों की मदद से आप इनसे छुटकार पा सकते हैं। ब्लैकहेड्स की समस्या बहुत ही आम है और मानसून के मौसम में ये कुछ ज्यादा ही बढ़ जाती है।
पोर्स में जमी गंदगी की वजह से चेहरे पर काले या पीले रंग के उभार नज़र आने लगते हैं। ये आपकी खूबसूरती को कम करते हैं। इसके अलावा धूल, मिट्टी, प्रदूषण और ऑयली स्किन भी ब्लैकहैड्स की वजह हो सकते हैं। घरेलू नुस्खों को अपनाकर इन्हें दूर करने का आइडिया हर तरीके से कारगर है।
नींबू 
नींबू में मौजूद विटामिन सी, से स्किन के लिए बहुत ही फायदा  होता है। इसे बिना किसी चीज़ में मिक्स किए भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे ब्लैकहेड्स पर लगाकर 10-15 मिनट रखें और सूखने के बाद ठंडे पानी से धो लें।
शहद ड्राय

दालचीनी

किचन में मौजूद दालचीनी का इस्तेमाल भी ब्लैकहेड्स से छुटकारा पाने में कर सकते हैं। दालचीनी पाउडर को शहद में मिलाकर पेस्ट बना लें। इसके अलावा दालचीनी पाउडर में हल्दी और नींबू मिलाकर भी इसका एक दूसरा पेस्ट तैयार कर सकते है। पेस्ट को ब्लैकहेड्स वाली जगह पर लगभग 15 मिनट लगाकर रखें और इसके बाद चेहरा धो लें. इसका इस्तेमाल आप रोजाना भी कर सकती हैं।

बेकिंग सोडा

1 चम्मच बेकिंग सोडा व पानी मिलाकर इसका पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को ब्लैकहैड्स पर लगाकर 10 मिनट तक सूखने दें। सूखने के बाद गुनगुने पानी से धो लें। हफ्ते में 1से 2 बार इस्तेमाल करें।

हल्दी

हल्दी सिर्फ रंगत निखारने के ही नहीं स्किन से जुड़ी दूसरी समस्याओं को भी दूर करने में बहुत ही फायदेमंद होती है। चुटकी भर हल्दी को नारियल तेल में मिलाकर इसका पेस्ट बना लें। इसे चेहरे पर लगाकर 10 मिनट तक रखें और इसके बाद गुनगुने पानी से धो लें।