Friday , January 10 2025

News Group

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज उलानबटोर में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर अर्पित की श्रद्धांजलि

क्षा मंत्री राजनाथ सिंह तीन दिनी मंगोलिया यात्रा पर हैं। किसी भारतीय रक्षा मंत्री की यह पहली मंगोलिया यात्रा है। इस दौरान उन्होंने मंगोलिया के राष्ट्रपति उखनागिन खुरेलसुख से मुलाकात की। इस यात्रा का मकसद क्षेत्रीय सुरक्षा के हालात और वैश्विक भू-राजनीति में उथलपुथल के बीच दोनों देशों के साथ भारत के रणनीतिक व रक्षा संबंधों का विस्तार करना है।

सिंह ने एक तस्वीर साझा करते हुए कहा, ” उलानबटोर में पूज्य बापू को श्रद्धांजलि दी ।”राजनाथ सिंह ने बुधवार को सफेद घोड़े की तस्वीरों के साथ ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ‘मंगोलिया में हमारे खास दोस्तों की ओर से एक विशेष उपहार। मैंने इस शानदार व सुंदर घोड़े का नाम तेजस रखा है। धन्यवाद, राष्ट्रपति खुरेलसुख, धन्यवाद मंगोलिया।’

सिंह ने मंगलवार को मंगोलिया के राष्ट्रपति खुरेलसुख से मुलाकात की थी। दोनों नेताओं ने दोनों देशों के बीच रणनीतिक द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की। रक्षा मंत्री 5 से 7 सितंबर तक मंगोलिया की यात्रा पर हैं।

मंगोलिया से रक्षामंत्री दो दिवसीय यात्रा पर जापान जाएंगे। वह आठ और नौ सितंबर को जापान में होंगे। वह जापान के साथ ‘टू प्लस टू’ प्रारूप में आठ सितंबर को होने वाली वार्ता में शामिल होंगे।

 

खाड़ी अरब देशों में बढ़ी नेटफ्लिक्स की परेशानी, आपत्तिजनक सामग्री हटाने का मिला आदेश

अरब देशों ने नेटफ्लिक्स से इस क्षेत्र में “इस्लामी और सामाजिक मूल्यों” के लिए आपत्तिजनक समझी जाने वाली सामग्री को हटाने की मांग की है, जाहिर तौर पर ऐसे कार्यक्रमों को लक्षित करना जो समलैंगिक और समलैंगिक लोगों को दिखाते हैं।कैलिफ़ोर्निया के लॉस गैटोस में स्थित नेटफ्लिक्स ने टिप्पणी के अनुरोधों का जवाब नहीं दिया।

सऊदी अरब और यूएई ने अपने-अपने सरकारी चैनलों पर भी बयान प्रकाशित किया। कैलिफ़ोर्निया स्थित नेटफ्लिक्स ने अभी तक इस बयान का जवाब नहीं दिया है।

यह कदम जून में मुस्लिम दुनिया के देशों द्वारा डिज्नी की नवीनतम एनिमेटेड फिल्म “लाइटियर” के सार्वजनिक प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगाने के बाद आया है, जिसमें दो समलैंगिक पात्रों को चुंबन दिखाते हुए दिखाया गया है।

गल्फ कोऑपरेशन काउंसिल ने  एक संयुक्त बयान जारी कर कहा कि उनके मानदंडों या जोखिम का सामना करने वाली कानूनी कार्रवाई और यहां तक ​​कि एक संभावित प्रतिबंध का पालन करने के लिए कहा गया है।

ये खाड़ी देश बहरीन, कुवैत, ओमान और कतर, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात हैं।जीसीसी छह मध्य पूर्वी देशों का एक राजनीतिक और आर्थिक गठबंधन है: सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, बहरीन, कुवैत, उमर और कतर।

उत्तराखंड में डेंगू बुखार को लेकर हाई अलर्ट जारी, यहाँ एक गांव में 35 लोगों में हुई डेंगू की पुष्टि

त्तराखंड में कोरोना के बाद डेंगू बुखार का कहर जारी है। चिंता की बात है कि देहरादून, रुड़की शहरों में डेंगू केसों में इजाफा हो रहा है। इतनी बड़ी संख्या में लोगों के संक्रमित मिलने ने गांव में दहशत का माहौल है।

देहादून में एक दिन में डेंगू के 12 मरीज मिले हैं तो रुड़की में 35 पॉजिटिव केस सामने आए हैं।देहरादून जिले में अभी तक कुल 67 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है।शंकरपुरी गांव में करीब एक माह से डेंगू का प्रकोप बना हुआ है।

गांव के सौ से अधिक लोग संदिग्ध बुखार की चपेट में हैं। पांच दिन पहले स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव पहुंचकर करीब 25 लोगों के घरों में जांच की। इसमें बड़ी संख्या में लोग बुखार से पीड़ित मिले थे। तीन घरों से डेंगू का लार्वा मिला था। ब्रह्मपुरी- शंकरपुर में जांच की पहली रिपोर्ट में 50 में से 35 लोग डेंगू पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया है।

दो दिन पहले एक महिला की बुखार से मौत भी हो चुकी है। ऐसे में अगले ही दिन स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में शिविर लगाकर 100 लोगों के सैंपल लिए थे। इन सैंपलों की एलाइजा जांच करवाई गई।

उत्तराखंड के पांचवें धाम श्री हेमकुंड साहिब के कपाट 10 अक्तूबर को होंगे बंद

त्तराखंड के पांचवें धाम श्री हेमकुंड साहिब के कपाट 10 अक्तूबर दोपहर एक बजे को बंद किए जाएंगे हेमकुंड साहिब की यात्रा इस वर्ष 22 मई 2022 से शुरू हुई थी। यात्रा शुरू होने से अब तक लगभग दो लाख पंद्रह हजार श्रद्धालुओं ने गुरुद्वारा साहिब के दरबार में हाजिरी भर के मत्था टेका।

देश के कई राज्यों विशेषकर पंजाब राज्य से भारी मात्रा में श्रद्धालु गुरुद्वारे में मात्था टेकने को पहुंचे थे।फूलों की घाटी आने वाले यात्रियों ने भी हेमकुंड साहिब में अपनी उपस्थिति दर्ज की। इसके अलावा राज्य के सभी धामों में आए श्रद्धालुओं ने अपनी यात्रा सुखद रूप से संपन्न की।

राज्य में इस बार उम्मीद से बढ़कर यात्री पहुंचे हैं। आपको बता दें कि गुरुद्वारे के कपाट 22 मई को श्रद्धालुओं के लिए खोले गए थे। गरुद्वार प्रबंधक कमेटी के अनुसार, इस साल अभी तक दो लाख 15 हजार हजार दर्शन करने को गुरुद्वारे पहुंचे थे।

उज्जैन पहुँचने के बावजूद रणबीर-आलिया नहीं कर पाए महाकाल के दर्शन, विरोध में उतरे हिंदू संगठन

बॉलीवुड के पॉपुलर कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट महाकाल मंदिर के दर्शन करने उज्जैन पहुंचे थे।फिल्म के लीड स्टार्स रणबीर-आलिया और फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी उज्जैन के महाकाल का दर्शन करने पहुंचे।

मुख्य बात ये हैं अयान मुखर्जी ने तो महाकाल के दर्शन कर लिए लेकिन रणबीर-आलिया को हिंदू संगठन वालों ने मंदिर में प्रवेश तक नहीं करने दिया। साथ ही जमकर प्रदर्शन भी किया।

हिंदू संगठन के कार्यकर्ता रणबीर और आलिया को काले झंडे दिखाने के इरादे से पहुंचे थे। हालांकि पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर उन्हें खदेड़ दिया। बजरंग दल कार्यकर्ताओं का कहना था कि रणबीर कपूर खुद बता चुके हैं कि वे बीफ खाते हैं।

ऐसे में बीफ खाने वालों को मंदिर में कैसे प्रवेश दिया जा रहा है, प्रशासन को जवाब देना होगा। महाकाल के दर्शन के लिए पहुंची ‘ब्रह्मास्त्र’ की टीम को वहां विरोध प्रदर्शन का सामना करना पड़ा। इस दौरान प्रदर्शनकारी काले झंडे लेकर महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे और जमकर हंगामा किया। वहां मौजूद स्थानीय पुलिस ने मोर्चा संभाला और स्थिति को किसी भी तरह नियंत्रित किया।

यश दासगुप्ता संग थाइलैंड वेकेशन एन्जॉय करती दिखी नुसरत जहां, चीता और तेंदुआ के साथ बिताया वक्त

चरित्र पर लगे दाग को साफ़ करने के लिए क्या Bigg Boss 16 का सहारा लेंगे राज कुंद्रा ?

फैंस बड़ी ही बेसब्री से ‘बिग बॉस 16’ का इंतजार कर रहे हैं।  ‘बिग बॉस 16’ अक्टूबर के पहले हफ्ते से शुरू होगा और मेकर्स ने इसके लिए सिलेब्रिटीज को अप्रोच करना भी शुरू कर दिया है। ‘बिग बॉस 16’ की अनाउंसमेंट जबसे हुई है, तबसे ही शो को लेकर काफी बज बना हुआ है।

अब तक मिस्टर फैजू से लेकर मुनव्वर फारूकी, चारू असोपा-राजीव सेन और आमिर खान के भाई फैजल खान को अप्रोच किया जा चुका है। इसी बीच खबर आई है कि ‘बिग बॉस 16’ में शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनसमैन राज कुंद्रा नजर आ सकते हैं।

बॉलीवुड की फिटनेस क्वीन शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को अप्रोच कर रहे है। इसके बाद से ही अब यह खबर आने लगी है कि ‘बिग बॉस 16’ में राज कुंद्रा नजर आ सकते है। राज कुंद्रा का नाम बीते साल अश्लील वीडियो के मामले में सामने आ चुका है।

इसी बीच ‘बिग बॉस 16’ को लेकर कई और अपडेट सामने आए हैं। कहा जा रहा है कि इस बार शो में पहले दिन 16 कंटेस्टेंट्स घर के अंदर एंट्री करेंगे, जबकि हर बार 12- से 13 कंटेस्टेंट्स की ही एंट्री होती थी।

 यहां से कंटेस्टेंट्स के साथ ऑडियंस आराम से बात कर सकेंगी। शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पिछले साल अश्लील वीडियो के मामले में इस कदर बुरी तरह से फंस गए थे कि उन्हें जेल की हवा तक खानी पड़ गई थी।

तो क्या सच में Ex बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल संग हो गया हैं सुष्मिता सेन का पैचअप, देखें ये वायरल तस्वीर

बॉलीवुड के कई सितारों के साथ सुष्मिता सेन  का नाम जुड़ा. इनमें निर्देशक से लेकर एक्टर और क्रिकेटर का नाम शामिल है. लेकिन किसी के साथ भी एक्ट्रेस का रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चल सका.सुष्मिता सेन ने अपनी बड़ी बेटी रिनी सेन के बर्थडे पर ग्रैंड पार्टी रखी थी।

इस बीच एक्ट्रेस का नाम एक बार फिर से रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में है जिसकी वजह आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी  का ट्वीट है. ललित मोदी ने सोशल मीडिया पर ऐलान किया वो इन दिनों पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन को डेट कर रही हैं.

पार्टी में परिवार के सदस्य और कई दोस्त शामिल हुए। अब अभिनेत्री ने पार्टी की कुछ इनसाइड फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। जिसमें सुष्मिता के साथ उनके दो एक्स बॉयफ्रेंड्स रोहमन शॉल और रितिक भसीन नजर आ रहे हैं।

लेकिन क्या आपको पता है ललित मोदी को डेट करने से पहले एक्ट्रेस का 6 महीने ही पहले ब्रेकअप हुआ है. जानिए ललित से पहले सुष्मिता किसको डेट कर रही थीं और ब्रेकअप होने की क्या वजह थी.

फिल्म ‘आशिकी 3’ की आखिरकार हुई अनाउंसमेंट, Kartik Aaryan और Jennifer Winget की दिखेगी जोड़ी

बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन  अपने फैंस को एक गुड न्यूज दे दी.फिल्म ‘आशिकी 3′ की अनाउंसमेंट की थी.आशिकी एक क्लासिक मूवी है जिसे देखकर वह बड़े हुए हैं.’आशिकी 3’ में काम करना उनके लिए एक सपने के सच होने जैसा है.

कार्तिक ने सोशल मीडिया पर अगली फिल्म का अनाउंसमेंट करते हुए बताया कि वह 1990 की ब्लॉकबस्टर हिट आशिकी के तीसरे पार्ट में नजर आने वाले हैं.

कार्तिक आर्यन ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर एक वीडियो शेयर कर इस फिल्म की अनाउंसमेंट की जिसमें पहली आशिकी फिल्म का सुपरहिट ट्रैक “अब तेरे बिन जी लेंगे हम” सुनाई देता है. इसे अरिजीत सिंह ने गाया है. ओरिजिनल फिल्म में यह गाना कुमार शानू के आवाज में गाया गया था.

कार्तिक ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “अब तेरे बिन जी लेंगे हम, जहर जिंदगी का पी लेंगे हम. #Aashiqui3 यह दिल दहलाने वाला होगा. माई फर्स्ट विद बासु दा.”

जेनिफर आशिकी 3 में कार्तिक आर्यन के साथ नजर आने वालीं हैं. इस बारे में बात करते हुए फिल्म के निर्देशक अनुराग बसु ने India Forums से खास बातचीत में कहा कि यह अभी तक तय नहीं हुआ है.

उन्होंने कहा, “ठीक है, मैं भी इन अफवाहों के बारे में सुन रहा हूं. हालांकि ईमानदारी से हम इस समय बहुत ही शुरुआती दौर में हैं. इस समय हम फिल्म निर्माण के अन्य पहलुओं पर विचार कर रहे हैं. कास्टिंग बाद में फाइनल की जायेगी.

 

चोटिल रविंद्र जडेजा के घुटने की हुई सफल सर्जरी कहा-“जल्द से जल्द क्रिकेट में वापसी की करूँगा कोशिश”

एशिया कप 2022 से घुटने की चोट के चलते बाहर हुए रवींद्र जडेजा का सफल ऑपरेशन हुआ. हॉन्गकॉन्ग के मैच के बाद खबर आई थी कि जडेजा चोट के कारण अब एशिया कप में खेलते हुए नहीं दिखेंगे।

लेकिन भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी है कि जडेजा की घुटने की सर्जरी हो गयी है। जडेजा ने इसकी जानकारी इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर के दी।रवींद्र जडेजा बल्‍ले के साथ-साथ गेंद से टीम इंडिया में अहम भूमिका निभाते हैं.

जडेजा ने सर्जरी के बाद इंस्टाग्राम पर पोस्ट डाला जिसमें फोटो में वो हॉस्टपिटल में बेड पर लेते हुए हैं। जडेजा ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा “सर्जरी सफल रही। समर्थन और भागीदारी के लिए धन्यवाद देने के लिए बहुत से लोग हैं- बीसीसीआई, मेरे साथी, सहयोगी स्टाफ, फिजियो, डॉक्टर और प्रशंसक। मैं जल्द ही अपना रिहैब शुरू करूंगा और जल्द से जल्द क्रिकेट में वापसी करने की कोशिश करूंगा। आपकी शुभकामनाओं के लिए आप सभी का धन्यवाद।”

यही वजह है कि खेल के सभी फॉर्मेट में उनकी मौजूदगी बेहद अहम हो जाती है. जड्डू और हार्दिक पांड्या अपनी दोहरी काबिलियत के चलते टीम को एक बैलेंस प्रदान करते हैं