Friday , November 22 2024

बिज़नेस

Moto G82 5G की खरीद पर आपको मिलेंगे ये दमदार ऑफर्स, फ्लिपकार्ट पर आज से शुरू हुई सेल

Moto G82 5G स्मार्टफोन को Motorola ने अपनी जी सीरीज के अंतर्गत लॉन्च कर दिया है।  मोटोरोला ब्रांड की ये प्रीमियम सीरीज है, अहम खासियतों की बात करें तो इस लेटेस्ट स्मार्टफोन को कंपनी ने ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, एमोलेडे डिस्प्ले और हाई-रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ उतारा है.आज (14 जून) इस फोन की पहली सेल होने जा रही है। ग्राहक स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट पर दोपहर 12 बजे खरीद सकते हैं।

इस स्मार्टफोन में 6.6 इंच का फुलएचडी+ डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और pOLED स्क्रीन सपोर्ट करता है। इसमें 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ  Qualcomm Snapdragon 695 5G प्रोसेसर मिलता है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ा सकते हैं।

फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर, साथ में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर मौजूद है।

Moto G82 5G में पीछे की तरफ सिंगल LED फ्लैश के साथ 50MP, 8MP, 2MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप है। 50MP कैमरे में OIS के साथ f/1.8 अपर्चर है। सुपर नाइट सेल्फी और वीडियो स्टेबलाइजर के साथ-साथ कई अन्य फीचर्स को सपोर्ट करता है।

आज देशभर में पेट्रोल-डीजल के दाम में दिखी बढ़ोतरी, जल्दी से चेक करें ताज़ा रेट

IOCL ने पेट्रोल-डीजल के दाम जारी कर दिए हैं. मंगलवार यानी 14 जून 2022 को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है, जो जनता के लिए राहत की बात है.आज भी कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

क्रूड ऑयल के रेट में तेजी के बावजूद आज भी कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की खुदरा कीमतों को स्थिर रखा और लखनऊ में पेट्रोल का भाव 96.57 रुपये प्रति लीटर पर बना हुआ है.

शहर पेट्रोल डीजल
दिल्ली ₹96.72 ₹89.62
नोएडा ₹96.57 ₹89.96
गाजियाबाद ₹96.58 ₹89.75
गुरुग्राम ₹97.18 ₹90.05
अलवर ₹109.71 ₹94.81

 आईओसीएल नेपेट्रोल-डीजल पर आज (मंगलवार) के लिए दाम जारी कर दिए हैं. आज भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है, जिससे जनता को काफी राहत मिली है. जबकि डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं अलवर में पेट्रोल 109.71 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.81 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

बहुत जल्द मार्किट में XUV 900 लॉन्च कर सकती है Mahindra, इलेक्ट्रिक कार का टीजर हुआ आउट

हालांकि टाटा ने काफी एग्रेसिव तरीके से इलेक्ट्रिक कार पर काम किया और आज उसके इलेक्ट्रिक एसयूवी नेक्सन को लोग खूब पसंद भी कर रहे हैं.  अपकमिंग एसयूवी में 131 एचपी की पॉवर और 230 एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है.

महिंद्रा बॉर्न इलेक्ट्रिक (Mahindra Born Electric) ट्विटर हैंडल से एक टीजर वीडियो जारी किया गया है. इसमें #BornElectricVision लिखा गया है. मतलब साफ है कि महिंद्रा का ये ट्वीट इलेक्ट्रिक सेगमेंट की तरफ उसके बढ़ते कदम को दिखाता है.

उसमें यह भी लिखा है कि इस बारे में बाकी जानकारी जल्द ही जुलाई 2022 में आने वाली है.2020 ऑटो एक्सपो में निर्माता द्वारा अपनी XUV300 Sportz कॉन्सेप्ट को प्रदर्शित करने के बाद Mahindra की तरफ से एक अधिक शक्तिशाली XUV300 विकसित करने की खबर इंटरनेट पर फैलने लगी थी। लेकिन कोरोना महामारी और सेमीकंडक्टर की ग्लोबल कमी के कारण महिंद्रा इस परियोजना के बारे में चुप्पी साधे हुए है।

शायद उन्हें इस बात का इंतजार रहा हो कि जब डिमांड बढ़ती दिखेगी तब इस सेगमेंट में कदम रखेंगे..अब महिंद्रा भी इलेक्ट्रिक कार में एंट्री करने की तैयारी में… हालांकि इलेक्ट्रिक कार में एंट्री का फैसला महिंद्रा के लिए बहुत नया नहीं है.इसके पेट्रोल इंजन को एकमात्र 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा जाए सकता है

अगर आपके पोर्टफोलियो में भी हैं LIC के शेयर तो आपके लिए बड़े काम की होने वाली हैं ये खबर

भारतीय बाजार भले ही शुक्रवार को भारी गिरावट के साथ बंद हुआ। वहीं, एशियाई बाजारों से संकेत नकारात्मक नजर आ रहे हैं। सोमवार को शुरुआती कारोबार में सभी प्रमुख एशियाई सूचकांक लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।एलआईसी  के शेयरों में इस हफ्ते ज्यादा दबाव देखने को मिल सकता है। इसकी वजह यह है कि एंकर इनवेस्टर्स के लिए 30 दिन का लॉक-इन पीरियड सोमवार को खत्म हो रहा है।

 

LIC के शेयरों में पहले ही इसके इश्यू प्राइस से 25% से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है।सोमवार को के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 4 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ 677.45 रुपये के स्तर पर आ गए हैं। एलआईसी के शेयरों का इश्यू प्राइस 949 रुपये था।

एंकर इनवेस्टर्स ने LIC का आईपीओ ओपन होने से एक दिन पहले ही बीमा कंपनी के करीब 5.93 करोड़ शेयर खरीदे थे। एंकर इनवेस्टर्स सोमवार, 13 जून 2022 से एलआईसी के शेयर ओपन मार्केट में बेच सकते हैं।

इसके अलावा, जापानी निक्केई 225, हांगकांग एक्सचेंज में हैंग सेंग इंडेक्स और चीनी शंघाई कंपोजिट में क्रमशः 2.8%, 2.9% और 1.4% की गिरावट आई। इससे पहले शुक्रवार को रिकॉर्ड महंगाई को देखते हुए अमेरिकी बाजार लाल निशान में बंद हुआ था। डॉव जोंस 2.7%, नैस्डैक 3.5% और S&P500 2.9% गिरकर बंद हुए।

विदेशी तेलों के दाम में गिरावट के बीच ये होगा भारत में पेट्रोल-डीजल का नया रेट …

विदेशों में मंदी के रुख के बीच देशभर के तेल-तिलहन बाजारों में बीते सप्ताह सोयाबीन, सीपीओ, पामोलीन तेल, मूंगफली तेल कीमतों में गिरावट आईअंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के कीमत में रिकॉर्ड बढ़ोतरी के बावजूद भारतीय बाजार में वाहन ईंधन की कीमतों पर राहत जारी है। पेट्रोल-डीजल की कीमत में तीन हफ्तों से कोई बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन अब एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ सकते हैं।

इससे जून में मंथली एवरेज 118.3 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया। इससे पहले अप्रैल, 2012 में यह कीमत 118.6 डॉलर प्रति बैरल पहुंची थी। देश में अंतिम बार छह अप्रैल को पेट्रोल और डीजल की कीमत में अंतरराष्ट्रीय कीमत के मुताबिक बदलाव हुआ था। पिछले महीने सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में कटौती की थी।

सूत्रों ने कहा कि मंडियों में सरसों की आवक निरंतर घट रही है और समीक्षाधीन सप्ताह में शनिवार को इसकी आवक घटकर लगभग 2.75-3 लाख बोरी रह गई है जबकि देश में सरसों की मांग प्रतिदिन करीब पांच लाख बोरी की है।

सरसों की अगली फसल आने में लगभग आठ-साढ़े आठ माह की देर है और बरसात के साथ इस तेल की मांग बढ़ना तय है।अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाल ही में क्रूड कॉस्ट यानी कच्चे तेल की लागतबढ़कर 121।28 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गई है, जो 2012 के बाद से यानी 10 साल में हाई रिकॉर्ड पर है।

 

मर्सिडीज की AMG GT की ब्लैक सीरीज खरीदने से पहले जरुर जानिए इसका संभव मूल्य व फीचर्स

लग्जरी कार ब्रांड मर्सिडीज की AMG GT ब्लैक सीरीज ने भारत में कदम रख दिए हैं.Mercedes AMG GT Black Series के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 4.0 लीटर V8 बाइटर्बो इंजन लगा है, जो कि 6700rpm से लेकर 6900rpm तक 730bhp की पावर 2000rpm से लेकर 6000rpm पर 800Nm तक का टॉर्क जेनरेट करता है।

मर्सिडीज ने अपनी कार में सबसे बड़ी अपग्रेड करते हुए एक रिवाइज्ड सिलेंडर फायरिंग ऑर्डर के साथ एक फ्लैट क्रैंकशाफ्ट पर स्विच किया है. इससे कार की परफार्मेंस को काफी बढ़ावा मिलता है.

यूजर्स को इसमें 4-लीटर का V8 इंजन मिलता है, जो 720bhp की तगड़ी पावर देता है. यह कार 7 स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आती है.

इस सुपरकार को 7 स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है। मर्सिडीज की इस सुपरकार को महज 3.2 सेकेंड में 0-100kmph की स्पीड से चला सकते हैं और 200kmph जाने में महज इसे 9 सेकेंड्स लगते हैं। मर्सिडीज एएमजी जीटी ब्लैक सीरीज की टॉप स्पीड 325kmph तक की है।

Petrol-Diesel के दाम में आज देखने को मिला बदलाव, यहाँ चेक करे ताज़ा रेट

शहरों के पेट्रोल और डीजल  के लेटेस्ट दाम अपडेट कर दिए हैं. राष्ट्रीय बाजार में आज, 11 जून 2022 को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इंडियन बास्केट तेल का प्राइस बढ़ गया है। भारत अपनी जरुरत का 80 फीसदी कच्चा तेल अन्य देशों से आयात करता है।

इसके साथ ही भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा इंपोर्टर है। ज्यादा मात्रा में तेल खरीदने और अलग-अलग देशों से तेल को सोर्स करने की वजह से भारत के लिए कच्चे तेल का भाव बाजार भाव से अलग होता है। इसे ही क्रूड ऑयल का इंडियन बास्केट कहते हैं।

राजधानी लखनऊ सहित तमाम बड़े शहरों में पेट्रोल-डीजल के गुरुवार के रेट जारी कर दिए गए हैं. राहत की बात ये है कि तेल की कीमत में आज भी कोई खास बदलाव नहीं किया गया है.

फिलहाल राहत वाली बात ये है कि भारत में अभी कच्चे तेल के अंतरराष्ट्रीय भाव और इंडियन बास्केट क्रूड ऑयल भाव के नई ऊंचाई पर पहुंचने का तत्काल असर पेट्रोल-डीजल की रिटेल कीमतों पर नहीं पड़ा है।

 

TVS NTorq XT की कीमत में हुई बड़ी गिरावट, यहाँ चेक करें नया और पुराना रेट

टीवीएस मोटर कंपनी ने हाल ही में अपने पॉपुलर 125cc स्पोर्टी स्कूटर NTorq का नया ‘XT’ वेरिएंट लॉन्च किया है.TVS Ntorq 125 XT अब सस्ता (Price Cut) हो गया है। एक महीने के भीतर इसकी कीमत में 6,000 रुपये की भारी कमी की गई है.

Ntorq XT में नए अलॉय वील्स दिए गए हैं जो बेहतर परफॉर्मेंस और फ्यूल एफिशिएंसी देते हैं। यह स्कूटर 1,861 mm लंबा, 710 mm चौड़ा, 1,164 mm ऊंचा है। इसका वीलबेस 1,285 mm है। नई TVS NTorq XT में क्लास-लीडिंग फीचर्स मिलते हैं. यह एक कलर टीएफटी और एलसीडी पैनल के साथ सेगमेंट-फर्स्ट हाइब्रिड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आता है. सिस्टम को TVS के SmartXonnect ब्लूटूथ सिस्टम के साथ जोड़ा गया है

TVS के इस नए स्कूटर में कई अपडेटेड टेक्नोलॉजी मिलती हैं। इसमें 60+ कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ SmartXonnectTM प्लेटफॉर्म सपोर्ट मिलता है। इसमें “SmartXtalk” (एडवांस वॉयस असिस्ट) और “Smartxtrack” (सोशल, न्यूज, मौसम) से जुड़े अपडेट शामिल हैं। इसमें IntelliGO स्टार्ट स्टॉप टेक्नोलॉजी और एक कलर्ड हाइब्रिड कंसोल भी मिलता है।

 

हफ्ते के आख‍िरी कारोबारी द‍िन शेयर बाजार में दर्ज हुई बड़ी ग‍िरावट, दिखा सेंसेक्‍स और न‍िफ्टी का लो लेवल

ग्‍लोबल मार्केट से म‍िले खराब संकेतों से देश के घरेलू शेयर बाजार हफ्ते के आख‍िरी कारोबारी द‍िन लाल न‍िशान के साथ खुले. कारोबारी सत्र के अंत में शेयर बाजार भारी ग‍िरावट के साथ बंद हुआ. पिछले कुछ दिनों से इस शेयर में तेजी देखी जा रही है. आज इस शेयर ने 9.98 फीसदी की छलांग लगाई और यह 140.50 रुपये के स्‍तर पर पहुंच गया.

कारोबार के अंत में सेंसेक्‍स के 30 में से केवल 6 शेयर में तेजी देखी गई. ज‍िन शेयर में तेजी देखी गई उनमे एश‍ियन पेंट, नेस्‍ले इंड‍िया, डॉ रेड्डी, अल्‍ट्राटेक सीमेंट, डॉ. रेड्डी और एक्‍स‍िस बैंक रहे.टीटीएमएल का शेयर में दो साल पहले पैसा लगाने वाले निवेशक मालामाल हो गए हैं.

यह मल्टीबैगर स्टॉक पिछले 2 वर्षों में 2.50 रुपये से बढ़कर 140.50 रुपये का हो गया है. इस तरह दो साल में इसने 5,000 फीसदी से ज्‍यादा रिटर्न दिया है. न‍िफ्टी के टॉप लूजर्स में कोटक बैंक, एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस, ह‍िंडाल्‍को और र‍िलायंस रहे. टॉप गेनर्स में एश‍ियन पेंट, ग्रास‍िम, अपोलो हॉस्‍प‍िटल, नेस्‍ले इंड‍िया और टाटा कंज्‍यूमर प्रोडक्‍ट रहे.

सोने और चांदी के दाम में आज दिखी जबर्दस्त तेज़ी, जानिए 18 से 24 कैरेट गोल्ड का क्या रहा रेट

आज ज्वैलरी बाजार में सोने और चांदी के भाव में तेजी नजर आई। सर्राफा बाजार में 22 कैरेट गोल्ड का भाव जिसमें ज्यादातर ज्वैलरी बनाई जाती है, 46,800 रुपये के आसपास बना हुआ है।सोने और चांदी की कीमत में गिरावट का दौर थमता नजर आ रहा है।

इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन आज सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में हल्की तेजी देखने को मिल रही है।23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 50,931 रुपये रही। 22 कैरेट सोने का हाजिर भाव 46,841 रुपये रहा। वहीं, 18 कैरेट का भाव 38,352 रुपये पर पहुंच गया। 14 कैरेट गोल्ड का रेट 29,915 रुपये रहा।

इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की बेवसाइट के अनुसार इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन (9 June) गुरुवार को सोना (Gold Price Update) 98 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से महंगा होकर 51136 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर खुला। जबकि पिछले कारोबारी दिन बुधवार को सोना (Gold Price) 51 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से सस्ता होकर 51038 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

मेटल 9 जून का रेट (रुपये/10 ग्राम) 8 जून का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 51136 51038 98
Gold 995 (23 कैरेट) 50931 50834 97
Gold 916 (22 कैरेट) 46841 46751 90
Gold 750 (18 कैरेट) 38352 38279 73
Gold 585 ( 14 कैरेट) 29915 29857 58
Silver 999 62048 Rs/Kg 61685 Rs/Kg 363 Rs/Kg