Saturday , November 23 2024

विदेश

रूस के इस कदम से क्या थम जाएगा यूक्रेन युद्ध, चर्नोबाइवका में हवाई क्षेत्र की सैटेलाइट इमेज हुई वायरल

रूस यूक्रेन युद्ध के बीच लगातार 28 दिनों से युद्ध चल रहा है. यूक्रेन भी रूस के सामने डटा दिखाई दिया और हार मानने से पीछे रहा.  चर्नोबाइवका में हवाई क्षेत्र की सैटेलाइट इमेज में जो रूसी हेलीकॉप्टर पहले दिखाई दे रहे थे वो अब नहीं हैं.

यूक्रेन ने सैटेलाइट तस्वीरों से दावा कर कहा है कि, रूसी हेलीकॉप्टर अब वहां दिखाई नहीं दे रहे जो पहले साफ दिखाई दे रहे थे. उन्होंने कहा, इस हवाई क्षेत्र में यूक्रेनी सेना ने आठ बार उपकरणों पर गोलाबारी की.

कई देश यूक्रेन के सपोर्ट में आ गए हैं और रूस के आक्रामक रूख को देख कई पश्चिमी देशों ने रूस पर प्रतिबंध लगा दिया है. जेवलिन एंटी टैंक मिसाइल के जरिए यूक्रेनी सेना ने रूस की सेना पर खूब कहर बरपाया है और उनके कई टैंक नष्ट कर दिए हैं. रूसी सैनिक जैसे-जैसे कीव की तरफ बढ़ रहे हैं, वैसे वैसे ही यूक्रेनी सेना ने इसका इस्तेमाल तेज कर दिया है.

वहीं दूसरी तरफ जंग के बीच अमेरिका-यूक्रेन और रूस में जुबानी वार पलटवार भी जारी है. अमेरिका ने दावा किया है कि रूस इस युद्ध में अपना मकसद हासिल करने में नाकाम रहा. हालांकि इसके बावजूद भी यह युद्ध खत्म नहीं हो रहा है.

पाकिस्तान: ECP ने पीएम इमरान खान पर लगाया 50,000 रुपये का जुर्माना, वजह जानकर आप भी रह जाएँगे दंग

पाकिस्तान में इमरान खान सरकार की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पर जुर्माना लगाया गया है. पाकिस्तान के चुनाव आयोग (ECP) ने स्वात के दरगई में एक जनसभा आयोजित करने पर 50,000 रुपये का जुर्माना लगाया है.

पाकिस्तानी समाचार पत्र द डॉन ने बताया कि पाकिस्तान के चुनाव आयोग के प्रवक्ता के अनुसार, स्वात के जिला निगरानी अधिकारी ने प्रधानमंत्री के साथ-साथ कुछ संघीय और प्रांतीय मंत्रियों द्वारा 16 मार्च को स्वात घाटी में एक सार्वजनिक सभा में आयोग द्वारा चेतावनी के बावजूद जनसभा करने पर जुर्माना लगाया.

इमरान खान ने 11 मार्च को लोअर दीर में जनसभा की थी. चुनाव आयोग के ऐसा नहीं करने के नोटिस के बावजूद पीएम इमरान खान ने जनसभा को संबोधित किया था. इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने शुक्रवार को 11 मार्च को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की रैली को अनुचित बताया था.

अफगानिस्तान: राष्ट्रीय रेडियो टेलीविजन पर अब राष्ट्रीय ध्वज की जगह दिखेगा तालिबान का झंडा

तालिबान ने अफगानिस्तान के राष्ट्रीय रेडियो टेलीविजन (एनआरटी) के लोगो से राष्ट्रीय ध्वज को हटाकर अपना झंडा लगा दिया है, जिसके बाद वहां लोगों में भयंकर रोष पैदा हो गया है.

तालिबान ने एनआरटी लोगो के रूप में अफगानिस्तान के राष्ट्रीय झंडे को हटा दिया है और उसकी जगह अपने सफेद झंडे को लगा दिया है.तालिबान का कहना है कि उन्हें अफगानी स्टाइल के कपड़े पहनने चाहिये. एनआरटी के पूर्व निदेशक मोहम्मद इस्माइल माइखेल ने कहा कि तालिबान ने अफगानिस्तान को मूल्यों और परंपराओं के कब्रिस्तान में बदल दिया है.

नांगरहार के गर्वनर जिया उल हक अमारखेल ने फेसबुक पर पोस्ट किया है कि सरकार को अपनी प्राथमिकतायें चुननी होंगी. तालिबान सरकार को ऐसे काम करने से बचना चाहिये जिससे लोगों और सरकार के बीच दूरी बढ़े और राष्ट्रीय एकता को नुकसान हो.

इस्लामिक सहयोग संगठन के विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल होंगे चीनी विदेश मंत्री, इस मुद्दे पर होगी बातचीत

पाकिस्तान में होने वाले इस्लामिक सहयोग संगठन के विदेश मंत्रियों की बैठक में चीन के विदेश मंत्री वांग यी भी शिरकत करेंगे. विदेश कार्यालय ने एक बयान में कहा, ‘पाकिस्तान 22-23 मार्च को ओआईसी के विदेश मंत्रियों की परिषद (सीएफएम) के 48वें सत्र की मेजबानी करने जा रहा है. विदेश कार्यालय ने कहा क‍ि पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के विदेश मंत्री और स्टेट काउंसलर वांग यी विशेष अतिथि होंगे.’

भारत ने हाल ही में इस्लामाबाद में विदेश मंत्रिस्तरीय बैठक में भाग लेने के लिए ऑल पार्टीज हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष को आमंत्रित करने के लिए OIC पर निशाना साधा था. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि हमने ओआईसी महासचिव द्वारा दिए गए निमंत्रण के संबंध में भारत में मीडिया रिपोर्टों को देखा है, मुझे लगता है कि ऑल पार्टी हुर्रियत कॉन्फ्रेंस आगामी 22 मार्च को इस्लामाबाद में विदेश मंत्रियों की ओआईसी परिषद के 48वें सत्र में भाग लेंगे.

OIC-CFM के 48वें शिखर सम्मेलन का विषय “एकता, न्याय और विकास के लिए साझेदारी का निर्माण” होगा. इस उच्चस्तरीय बैठक का आयोजन ऐसे समय हो रहा है जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को 25 मार्च को अविश्वास प्रस्ताव का सामना करना है.

 

यूक्रेन के राष्ट्रपति का बड़ा एलान, यदि रूस से बातचीत रही असफल तो होगा ‘तीसरा विश्व युद्ध’

 रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध का आज (21 मार्च) 26वां दिन है। रूसी सेना लगातार यूक्रेनी शहरों में बमबारी कर रहा है। बीते दो दिनों से रूसी सेना ने यूक्रेन की धरती पर हाइपरसोनिक मिसाइलों से हमला करना शुरू कर दिया है।

इस बीच, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा है कि रूस के हमले को खत्म करने को लेकर अगर दोनों देशों के बीच बातचीत असफल रही तो ये तीसरे विश्व युद्ध में तब्दील हो जाएगा।

जेलेंस्की ने रविवार को अमेरिकी न्यूज चैनल सीएनएन से बातचीत में कहा कि वह रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बातचीत के लिए तैयार हैं और अगर दोनों देशों के बीच जंग खत्म नहीं होता है तो ये तीसरे विश्व युद्ध का संकेत है।

जेलेंस्की ने चैनल से कहा कि मैं रूसी राष्ट्रपति से बातचीत करना चाहता हूं और मुझे लगता है कि बिना बातचीत के हम इस युद्ध को खत्म नहीं कर सकते। लेकिन अगर ये प्रयास असफल हो जाते हैं और जंग जारी रहती है तो इसका मतलब यह होगा कि यह तीसरा विश्व युद्ध है।

रूसी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इगोर कोनाशेकोव ने रविवार को अपने बयान में दावा किया कि रूसी सेना ने युद्ध के 25वें दिन यूक्रेन को बड़ी क्षति पहुंचाई है। बताया गया है कि रूस ने जिटोमिर इलाके में यूक्रेन के आर्मी ट्रेनिंग सेंटर पर मिसाइल अटैक किया.

वैश्विक स्तर पर कोरोना के नए संक्रमणों में 8 फीसदी बढ़ोतरी, WHO ने दुनिया के लिए जारी की ये चेतावनी

कोरोना महामारी से दुनियाभर में जंग अभी भी जारी है. कई देशों में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े हैं. इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोविड-19  महामारी से संबंधित उड़ रही गलत सूचनाओं को लेकर चिंता जताई है. डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि गलत सूचना सहित कई कारक वैश्विक स्तर पर हालिया उछाल को बढ़ावा दे रहे हैं.

इन गलत सूचनाओं से हमें निपटना होगा. यह वास्तव में बहुत भ्रम पैदा कर रहा है. केरखोव ने आगे कहा कि BA.2 अब तक का सबसे पारगम्य वेरिएंट प्रतीत होता है. हम जनसंख्या के स्तर पर बीए.1 की तुलना में बीए.2 की गंभीरता में बदलाव नहीं देखते हैं.

दुनिया के कई देशों में बड़ी संख्या में मामलों के साथ अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है. डब्ल्यूएचओ ने अपने नवीनतम साप्ताहिक आंकड़ों में मामलों में वृद्धि का हवाला देते हुए हाल ही में कहा था कि कोविड-19 महामारी का अंत अभी नहीं हुआ.

पिछले सप्ताह की तुलना में वैश्विक स्तर पर नए संक्रमणों में 8 प्रतिशत की वृद्धि हुई. कोरोना के मामलों में सबसे ज्यादा उछाल पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र में है. जिसमें दक्षिण कोरिया और चीन शामिल हैं.

क्या यूक्रेन पर जल्द परमाणु हमला करने की तैयारी में हैं पुतिन, युद्ध के बीच अचानक परिवार को भेजा साइबेरिया

रूस-यूक्रेन युद्ध 25वें दिन में प्रवेश कर चुका है. यूक्रेन के कई शहरों में लगातार लड़ाई जारी है. रूस ने यूक्रेन के शहर मारियुपोल को चारों तरफ से घेर रखा है वहां लगातार हमले किए जा रहे हैं.

इस बीच ब्रिटेन की कई मीडिया रिपोर्टों में टेलीग्राम चैनलों के हवाले से दावा किया गया है सुरक्षा के लिए अपने परिवार को साइबेरिया भेज दिया है. वर्तमान में बातचीत के साथ-साथ रूस-यूक्रेन युद्ध जारी है.

मॉस्को ने यूक्रेन पर अपनी हाइपरसोनिक मिसाइल का इस्तेमाल करने का दावा किया है. डेली मेल ने बताया कि सभी संकेतों के साथ कि पुतिन परमाणु युद्ध की ओर बढ़ रहे हैं. परमाणु निकासी अभ्यास की रिपोर्ट ने क्रेमलिन के अधिकारियों को झकझोर दिया है.

क्रेमलिन के वरिष्ठ राजनीतिक हस्तियों को खुद पुतिन ने चेतावनी दी है कि वे परमाणु युद्ध की तैयारी में कैसे बचें इसके लिए अभ्यास की तैयारी की जा रही है. पूर्व राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव, जिनकी अब सुरक्षा की भूमिका है.

परमाणु युद्ध के लिए रूस के पास डूम्सडे विमान हैं जिनका उपयोग पुतिन उनके करीबी सहयोगियों द्वारा परमाणु युद्ध में किया जाएगा. एक स्काई बंकर भी डूम्सडे प्लान के तहत था, लेकिन माना जाता है कि यह अभी तैयार नहीं हुआ है.

भारत द्वारा रूस से कच्चा तेल खरीदने पर बोले जेन पास्की-“अमेरिका द्वारा लगाये गये प्रतिबंध…”

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन की प्रवक्ता जेन पास्की ने कहा है कि रूस से भारत का कच्चा तेल खरीदना अमेरिका द्वारा लगाये गये किसी प्रतिबंध का उल्लंघन नहीं है।

पास्की ने रूस से कम कीमत पर कच्चा तेल खरीदे जाने की रिपोर्ट के बारे में सवाल पूछे जाने पर कहा,” किसी भी देश के लिये हमारा संदेश यही रहेगा कि वे हमारे द्वारा लगाये गये प्रतिबंधों का पालन करें।

उन्होंने लेकिन साथ ही कच्चे तेल की खरीदार देशों से नैतिक आग्रह करते हुये कहा, लेकिन आप यह भी सोचें कि जब इतिहास लिखा जायेगा तो आप किस पक्ष में खड़े होंगे। इस वक्त रूस या रूस के नेतृत्व को किसी भी प्रकार का समर्थन देना आक्रमण का समर्थन करना है।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की आसमान छूती कीमतों के बीच भारत के पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया था कि रूस से कच्चे तेल की खरीद के बारे में चर्चा की जा रही है। इससे जुड़े कई मुद्दे अभी हैं, जैसे- कितना कच्चा तेल उपलब्ध है।

एमी बेरा ने कहा कि भारत जब खुद ही बाहरी तत्वों से अपनी सीमा की सुरक्षा के लिये लड़ रहा है और तब भी वह एक आजाद संप्रभु राष्ट्र पर व्लादिमीर पुतिन के हमले पर मौन है।

युद्ध के 21वें दिन भी जारी हैं भीषण संघर्ष, डोनबास में यूक्रेन ने की ताबड़तोड़ गोलाबारी व रूसी सैनिकों को बनाया बंधक

यूक्रेन पर रूस के हमले के 21वें दिन भी दोनों देशों के बीच भीषण संघर्ष जारी है। डोनबास में यूक्रेन की ओर से ताबड़तोड़ गोलाबारी की गयी। वहीं मारियुपोल में रूसी सैनिकों ने पांच सौ से अधिक लोगों को बंधक बना लिया है.

दोनेत्स्क पीपुल्स रिपब्लिक की ओर से दावा किया गया है कि डोनबास में यूक्रेन की सेना की ओर से लगातार गोलाबारी की गयी। यूक्रेन की ओर से 10 मोटार्ड दागे गये।

यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खेरसान पर रूस ने कब्जा कर लिया था। अब यूक्रेन खेरसान पर भी हमला कर रहा है। खेरसान अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर यूक्रेनी सेना ने रूस के हेलीकॉप्टरों पर जोरदार हमला बोला। हमले के बाद उसकी सैटेलाइट तस्वीरें भी जारी की गई हैं।

वहीं रूस भी अपने हमले को रोकने का नाम नहीं ले रहा है। यूक्रेनी शहर मारियुपोल में रूसी सैनिकों ने न सिर्फ ताबड़तोड़ हमले किये, बल्कि 500 से अधिक लोगों को बंधक बना लिया है। यूक्रेन की राजधानी कीव पर जारी हमलों में एक 12 मंजिला इमारत क्षतिग्रस्त हो गई।

अमेरिका ने चीन को दी सख्त चेतावनी कहा-“यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में रूस की मदद करना पड़ेगा महंगा”

रूस यूक्रेन युद्ध में रूस का साथ देने के लिए अमेरिका ने चीन को चेतावनी दी है.  अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने बीते  एक चीनी अफसर को जंग में रूस का साथ देने को लेकर फटकार लगाई है.

इसी क्रम में कल  रोम में सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन और चीनी विदेश नीति सलाहकार यांग जिएची की मुलाकात हुई. मुलाकात के दौरान अमेरिकी सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने चीन को चेतावनी देते हुए कहा कि रूस की मदद करना चीन के विए महंगा साबित हो सकता है.

बता दें कि यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे जंग ने पिछले 20 दिनों में यूक्रेन को तबाह कर दिया है. लोग अपने अपने परिवार को लेकर देश छोड़ रहे हैं. एक तरफ जहां रूस या यूक्रेन दोनों ही देश पीछे हटने को तैयार नहीं है .

आज भी चौथे दौर की बातचीत जारी रहेगी. बातचीत के बीच तबाही भी जारी है. इस बीच यूक्रेनी राष्ट्रपति ज़ेलेन्स्की अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित करने वाले हैं. ज़ाहिर है वो हर उस प्लेटफॉर्म का उपयोग कर रहे हैं, जहां से रूस के खिलाफ माहौल बनाया जा सके.