Saturday , November 23 2024

विदेश

तोशाखाना मामला: इमरान खान की पेशी के दौरान हिंसा भड़काने के आरोप में एक पत्रकार को किया गया गिरफ्तार

पाकिस्तान की पुलिस ने तोशाखाना भ्रष्टाचार मामले की सुनवाई के लिए पिछले सप्ताह पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पेशी के दौरान यहां अदालत परिसर के बाहर हिंसा भड़काने के आरोप में एक पत्रकार को गिरफ्तार किया है।

यह संघर्ष अदालत परिसर के बाहर उस समय हुआ था, जब पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख खान पाकिस्तान के निर्वाचन आयोग द्वारा दायर एक शिकायत पर कार्यवाही में भाग लेने के लिए अदालत पहुंचे थे।

आयोग ने खान के खिलाफ शिकायत संपत्ति घोषणाओं में उपहारों का ब्योरा कथित रूप से छिपाने को लेकर दायर की थी। इस्लामाबाद पुलिस ने ट्वीट किया, ‘बोल न्यूज’ से जुड़े पत्रकार सिद्दीकी जान को पुलिस ने सोमवार को इस्लामाबाद में उनके कार्यालय से पकड़ा और पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई, बाद में उनके खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया।

ट्वीट में कहा गया, ”उन्हें 18 मार्च को न्यायिक परिसर के आसपास आगजनी और घेराव की घटनाओं के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है। सिद्दीकी जान को समय पर अदालत में पेश किया जाएगा।” जान ने ट्वीट करके उसे वीडियो की सच्चाई उजागर करने का संकल्प लिया, जिससे उन्हें जोड़ा जा रहा है।

ब्रिटेन हमले के बाद ‘इंडिया हाउस’ के बाहर जुटे भारतीय, ‘भारत माता की जय’ के लगाए नारे

 ब्रिटेन में भारतीय उच्चायोग पर खालिस्तान समर्थकों के हमले के बाद प्रवासी भारतीय समुदाय के कई समूह ‘इंडिया हाउस’ के बाहर जमा हुए और उन्होंने भारतीय मिशन के प्रति अपनी एकजुटता प्रकट की।

तिरंगे को लहराते हुए देखा जा सकता था। प्रदर्शन को ‘वी स्टैंड बाई हाई कमीशन ऑफ इंडिया’ का नाम दिया गया है। पृष्ठभूमि में तिरंगे के तीन रंग थे और ‘आई लव माई इंडिया’ की धुन बजाई जा रही थी। महिलाएं, पुरुष और बच्चे इसमें शामिल हुए।

मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने उन्हें व्यस्त सड़क पर भीड़ लगाने से रोका। ‘ओवरसीज़ फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी’ (ओएफबीजेपी) के प्रमुख कुलदीप शेखावत ने कहा, ‘यह भारत के समर्थन में जमा हुई भीड़ है।  उन्होंने कहा, ‘हम भारतीय भावना दिखाने के लिए बड़ा झंडा लेकर आए हैं, हम यूंही सिर झुकाकर अपमान नहीं सहेंगे, हम लड़ेंगे।

ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दोरईस्वामी ने सोमवार शाम को ‘इंडिया हाउस’ में प्रवासी भारतीयों की एक बैठक की मेजबानी की और इस हमले के बाद भारतीय समुदाय के नेताओं की चिंताओं का समाधान करने का प्रयास किया।

खालिस्तानी झंडे लहराते और खालिस्तान के समर्थन में नारे लगाते हुए प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने लंदन में भारतीय उच्चायोग के ऊपर फहराए गए तिरंगे को रविवार शाम उतारने का प्रयास किया था।

भड़काऊ भाषण, मनी लॉन्ड्रिंग जैसे केस में फंसे जाकिर नाइक को ओमान से पकड़कर लाया जाएगा भारत

कट्टरपंथी इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक को ओमान से भारत निर्वासित किया जा सकता है. नाइक 23 मार्च से ओमान यात्रा पर जाने वाले हैं, उसी दौरान उन्हें हिरासत में लेने के लिए भारतीय खुफिया एजेंसियां पहले से ही ओमान के अधिकारियों के संपर्क में हैं.

नाइक को ओमान में दो तकरीर देने के लिए आमंत्रित किया गया है. उनकी पहली तकरीर ‘कुरान एक वैश्विक जरूरत’ का आयोजन ओमान के धार्मिक मामलों के मंत्रालय द्वारा किया गया है, जो रमजान के पहले दिन यानी 23 मार्च को होनी है.

ओमान स्थित भारतीय दूतावास वहां स्थानीय कानूनों के तहत उन्हें हिरासत में लेने और फिर भारत निर्वासित करने के लिए एजेंसियों के संपर्क में है. भारतीय खुफिया एजेंसियों के सूत्रों ने बताया कि कि इस बात की प्रबल संभावना हैं कि स्थानीय अधिकारी उनके अनुरोध पर अमल करते हुए उन्हें हिरासत में ले लें

विदेश मंत्रालय द्वारा इस मामले को ओमानी राजदूत के समक्ष भी उठाया गया था. इसी तरह, ओमान में भारतीय राजदूत ने भी ओमानी विदेश मंत्रालय के सामने यह मुद्दा उठाया है.

किम जोंग उन की 10 साल की बेटी को देखकर आपके भी उड़ जाएंगे होश, इस वजह से लोगों में बढ़ रही नाराजगी

उत्तर कोरिया के तानाशाह शासक किम-जोंग उन की भव्य जीवनशैली देश में लोगों के बीच नाराजगी को बढ़ा रही है। आरएफए की रिपोर्ट अनुसार इन दिनों किम जोंग उन की 10 साल की बेटी किम जू एई की चर्चा देश में खूब हो रही है।

उत्तर कोरियाई ने बताया कि लोग किम की बेटी के ‘फूले हुए गाल’ और अच्छे कपड़े देखकर हैरान हैं। किम की बेटी हाल के दिनों में कई मौकों पर पिता के साथ सार्वजननिक तौर पर नजर आ चुकी हैं।

10 साल की किम जू को हाल ही में किम जोंग उन के साथ तब देखा गया था जब उत्तर कोरिया ने पिछले सप्ताह एक अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया। वह पिछले महीने हथियारों के प्रदर्शन के दौरान भी मौजूद नजर आईं थी।

उत्तर कोरियाई ने कहा, ‘इससे मुझे गुस्सा आता है कि मेरे लिए मेरी स्थिति को सहन करना इतना कठिन है और किम जू एई, जिसे हम सभी जानते हैं कि वह अच्छी तरह से खा रही है और रह रही है। वह टीवी पर अपने फैंसी कपड़ों में दिखाई दे रही है।’

 

तोशाखाना मामले में पीएम इमरान खान के भतीजे को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. उन्हें एक के बाद एक झटका लग रहा है. तोशाखाना मामले में उनके भतीजे बैरिस्टर हसन नियाजी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

 उनकी पत्नी बुशरा बीबी को भी पूछताछ के लिए समन भेजा गया है. पाकिस्तान की एजेंसी बुशरा बीबी से 21 मार्च को पूछताछ करेगी.पाकिस्तान की पुलिस ने इमरान खान और उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के करीब एक दर्जन नेताओं पर तोड़फोड़, सुरक्षाकर्मियों पर हमला, पदच्युत प्रधानमंत्री के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में सुनवाई के दौरान अदालत परिसर के बाहर हंगामा करने में शामिल होने के आरोप में आतंकवाद निरोधक कानून की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की.

तोशाखाना मामले में इमरान खान की पेशी हुई. उस दौरान इस्लामाबाद कोर्ट परिसर के बाहर उनके समर्थकों और सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़प हुई थी. पीटीआई कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हुई झड़प के दौरान 25 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए थे जिसके बाद अवर जिला व सत्र न्यायाधीश जफर इकबाल ने सुनवाई 30 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी.

खान कोर्ट में पेशी के सिलसिले में इस्लामाबाद में थे, उसी दौरान पंजाब पुलिस के 10,000 से ज्यादा सशस्त्र पुलिसकर्मी उनके जमां पार्क स्थित मकान पर पहुंचे और पूर्व क्रिकेटर के दर्जनों समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया.

रूसी राष्ट्रपति संग शी जिनपिंग करेंगे बातचीत किया दावा-“मेरे पास है यूक्रेन जंग खत्म…”

रूस की यात्रा पर जाने से पहले चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने दावा किया है कि उनके पास रूस-यूक्रेन जंग खत्म करने का प्लान है। जिनपिंग तीसरे कार्यकाल के राष्ट्रपति चुने जाने के बाद पहली विदेश यात्रा के रूप में रूस जा रहे हैं।

शी जिनपिंग ने कहा कि यूक्रेन युद्ध को खत्म करने हमारी शांति योजना में सभी पक्षों की ‘वैध’ चिंताओं को ध्यान में रखा गया है। सोमवार से जिनपिंग की तीन दिन की रूस यात्रा शुरू हो रही है। मंगलवार को पुतिन के साथ उनकी बातचीत होगी। उम्मीद है कि पुतिन के साथ बातचीत के दौरान जिनपिंग यूक्रेन संघर्ष समाप्त करने के लिए शांति वार्ता की वकालत करेंगे।

जिनपिंग ने अपने 10 साल के कार्यकाल में रूस के साथ गरीबी संबंध बनाए रखा है। अमेरिका विरोधी गठबंधन के रूप में रूस और चीन के संबंध गहरे हुए हैं। पिछले 10 साल में जिनपिंग ने आठ बार रूस की यात्रा की है और 40 बार पुतिन के साथ मुलाकात की है।

सभी देशों की वैध सुरक्षा चिंताओं का सम्मान करना, संकट के शांतिपूर्ण समाधान के लिए अनुकूल प्रयासों का समर्थन करना और वैश्विक औद्योगिक और आपूर्ति चेन की स्थिरता सुनिश्चित करना शामिल है। ये यूक्रेन संकट से निपटने के लिए चीन के बुनियादी सिद्धांत हैं। शी ने कहा कि हमारी शांति योजना सभी पक्षों की वैध चिंताओं को ध्यान में रखती है।

उत्तर कोरिया ने अपनी परीक्षण गतिविधियों को किया तेज, समुद्र में दागी मिसाइल

त्तर कोरिया ने अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास के जवाब में अपनी परीक्षण गतिविधियों को तेज कर दिया है। उत्तर कोरिया इन सैन्य अभ्यासों को उस पर हमले के अभ्यास के रूप में देखता है।

दक्षिण कोरिया के ‘ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ’ ने एक बयान में बताया कि उत्तर कोरिया के पश्चिमोत्तर क्षेत्र से छोड़ी गई मिसाइल देश के पूर्वी तट के जलक्षेत्र में गिरी। उसने कहा कि दक्षिण कोरिया की सेना ने सतर्कता बढ़ा दी है और वह अमेरिका के साथ निकट समन्वय बनाए हुए हैं।

जापान के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि रविवार सुबह उत्तर कोरिया ने एक संदिग्ध मिसाइल दागी। इसने कहा कि संदिग्ध हथियार जापान के विशेष आर्थिक क्षेत्र के बाहर गिरा, लेकिन क्षेत्र में नुकसान की तत्काल कोई खबर नहीं मिली है।

यह दक्षिण कोरिया और अमेरिका के बीच पिछले सप्ताह संयुक्त सैन्य अभ्यास शुरू होने के बाद से उत्तर कोरिया द्वारा हथियार प्रक्षेपित किए जाने की तीसरी घटना है। दक्षिण कोरिया और अमेरिका के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास बृहस्पतिवार तक जारी रहेगा।

तेज रफ्तार बस के खाई में गिरने से 17 लोगों की मौत और 30 अन्य घायल

 बांग्लादेश में रविवार को एक तेज रफ्तार बस के खाई में गिर जाने से कम से कम 17 लोगों की मौत हो गयी और 30 अन्य घायल हो गये। यह जानकारी मीडिया की खबर से मिली।

पुलिस ने बताया कि इस हादसे में मृतक संख्या बढ़ सकती है क्योंकि कई घायलों की स्थिति गंभीर है। मदारीपुर के पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मसूद आलम ने बताया कि घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

आलम के मुताबिक, “ऐसा माना जा रहा है कि यह दुर्घटना लापरवाही से गाड़ी चलाने और बस में यांत्रिक खराबी के कारण हुई।” वहीं, दमकल विभाग के उप सहायक निदेशक शिप्लू अहमद ने कहा, “ऐसा माना जा रहा है कि तेज रफ्तार बस का पहिया फट गया और उसके चालक ने वापन पर से अपना नियंत्रण खो दिया जिससे बस खाई में गिर गई।’शोनाडांगा बस स्टेशन के अधिकारी मोहम्मद सबुज खान ने बताया कि बस में 43 से अधिक यात्री सवार थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से करेंगे मुलाकात, इस मुद्दे पर होगी वार्ता

दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेजबानी करेंगे. व्हाइट हाउस की ओर से योजना बनाने पर काम शुरू हो गया है. व्हाइट हाउस से जुड़े लोगों ने बताया है कि इस साल जून में राष्ट्रपति बाइडेन पीएम मोदी के लिए स्टेट डिनर का आयोजन करेंगे.
व्हाइट हाउस के  पीएम मोदी के अमेरिका दौरे के दौरान दोनों देश भारत-प्रशांत आर्थिक और बुनियादी ढांचे के विकास के को लेकर चल रही बातचीत को आगे बढ़ाएंगे.  पीएम मोदी और जो बाइडेन की बातचीत में इंडो-पैसिफिक का मुद्दा प्रमुखता से शामिल होगा.
अमेरिका और भारत ने पिछले महीने ‘क्रिटिकल एंड इमर्जिंग टेक्नोलॉजी’ पर एक पहल की घोषणा की थी, . व्हाइट हाउस में डिनर पर मिलने के बाद दोनों नेता इसी साल सितंबर में 18वें G20 शिखर सम्मेलन में भी मिलेंगे. इस साल जी20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी भारत कर रहा है.
आखिरी बार दोनों नेताओं की मुलाकात इंडोनेशिया के बाली में हुई थी, जहां जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन हुआ था. इस सम्मेलन में पीएम मोदी और जो बाइडेन के बीच जबरदस्त केमेस्ट्री भी देखने को मिली थी. सम्मेलन का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें बाइडेन पीएम मोदी से हाथ मिलाने के लिए दूर से चलते हुए दिखाई देते हैं.

सैंकड़ों समर्थकों के साथ लाहौर से इस्लामाबाद जा रहे इमरान खान के साथ हुआ ये बड़ा हादसा

तोशखाना मामले में पेशी के लिए इमरान खान सैंकड़ों समर्थकों के साथ लाहौर से इस्लामाबाद की ओर निकले। इस दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। काफिले की गाड़ियां आपस में टकरा गई। हादसे के बाद कई गाड़ियां सड़क पर पलट गई।

कई लोग जख्मी हो गए हैं।हादसे के बाद सड़क पर लंबा जाम भी लग गया। घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। इस हादसे में इमरान खान को चोट नहीं आई है । वह बाल-बाल बचे हैं।

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान आज सुबह लाहौर से इस्लामाबाद के लिए रवाना हुए थे। उन्हें इस्लामाबाद जिला सत्र न्यायालय में पेश होने का आदेश दिया गया है। सुनवाई आज दोपहर बाद शुरू होनी है।इमरान खान इस हादसे में बाल-बाल बच गए हैं।

इमरान खान की पेशी को लेकर कोई बवाल न हो, इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था के खास बंदोबस्त किए गए हैं। इस्लामाबाद शहर में शुक्रवार रात से ही धारा 44 लागू कर दी गई है।