Saturday , November 23 2024

देश

पुलिस के कार्य को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए किया जाएगा एआई का उपयोग’, बोले देवेंद्र फडणवीस

मुंबई:  महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस आर्टिफिशियल इंटलीजेंस के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने शुक्रवार को कहा कि राज्य में यातायात प्रबंधन के मुद्दों के समाधान और अधिक प्रभावी व कुशल पुलिसिंग के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) का उपयोग किया जाएगा। राज्य गृह मंत्रालय की एक बैठक के बाद उन्होंने मीडिया से बात की।

फडणवीस ने कहा, “आईआईएम नागपुर ने महाराष्ट्र सरकार के सहयोग से अधिक प्रभावी व कुशल पुलिसिंग के लिए एआई के इस्तेमाल को लेकर एक रिपोर्ट तैयार की।” उन्होंने आगे कहा, “एक सरकारी कंपनी बनाया जाएगा। परियोजना जल्द ही शुरू होगी। अपराधियों और अपराध की प्रकृति का विश्लेषण किया जाएगा। इससे साइबर अपराध पर डेटा विश्लेषण भी किया जा सकेगा। यातायात प्रबंधन के मुद्दों का हल निकाला जा सकता है। अलग-अलग इकाइयों के लिए मॉड्यूल तैयार किया जाएगा।”

उन्होंने आगे कहा कि अक्तूबर में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए आदर्श आचार संहिता के कारण चल रहे पुलिस भर्ती अभियान में देरी हो सकती है। जहां बारिश हो रही है, वहां आउटडोर फिजिकल टेस्ट के लिए अगली तारीखों की घोषणा कर दी गई है। जहां बारिश नहीं हो रही है, वहां टेस्ट जारी है।आरक्षण को लेकर पूछे गए सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए फडणवीस ने कहा कि सरकार का मानना है कि समाज में तनाव नहीं होना चाहिए। हम मराठा बनाम ओबीसी नहीं चाहिए। दोनों में से किसी के भी हित को कोई नुकसान नहीं होना चाहिए।

पवन कल्याण को नहीं हरा पाए तो जगनमोहन की पार्टी के नेता ने बदला अपना नाम, चुनाव में ही किया था वादा

अमरावती: इस वर्ष लोकसभा और विधानसभा चुनाव के दौरान पक्ष विपक्ष के नेताओं ने कई दावे किए थे। ऐसा ही एक दावा आंध्र प्रदेश की युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) के नेता मुद्रगदा पद्मनाभम ने भी किया था। चुनाव के दौरान पद्मनाभम ने दावा किया था कि अगर जनसेना पार्टी प्रमुख पवन कल्याण जीते तो वे (मुद्रगदा पद्मनाभम) अपना नाम बदल देंगे। पद्मनाभम ने अपने दावे के अनुसार अब अपना नाम भी बदल दिया है। उन्होंने अब अपना नया नाम आधिकारिक रूप से पद्मनाभ रेड्डी रख लिया है

पिथापुरम विधानसभा सीट से जीते थे पवन कल्याण
बता दें कि आंध्र प्रदेश की पिथापुरम विधानसभा सीट से पवन कल्याण ने जीत हासिल की है। इस सीट से वाईएसआरसीपी प्रत्याशी वेंगा गीथा विश्वनाथ दूसरे स्थान पर रहीं थीं। इस दौरान मुद्रगदा पद्मनाभम ने दावा किया था वाईएसआरसीपी प्रत्याशी के आगे पवन कल्याण जीत नहीं पाएंगे। अब, जब पवन कल्याण को जीत मिली तो वाईएसआरसीपी नेता ने अपना नाम बदलकर पद्मनाभ रेड्डी रख लिया।

पद्मनाभ रेड्डी ने यह शिकायत भी की
हालांकि इस बीच पद्मनाभ रेड्डी ने इस बात की भी शिकायत की है कि जनसेना प्रमुख के प्रशंसक उनके साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं। रेड्डी ने कहा ‘जो युवा पवन कल्याण के प्रशंसक हैं, वे लगातार हमें अपशब्दों से भरे संदेश भेज रहे हैं। मेरे विचार से यह सही नहीं है। अपशब्द बोलने के बजाय, एक काम करें…मुझे और मेरे परिवार के सदस्यों को यहां से निकाल दें।’ बता दें कि पद्मनाभ रेड्डी ने चुनाव से कुछ समय पहले ही वाईएसआरसीपी का दामन थामा था।

‘चीन को सख्त संदेश देने के लिए साथ मिलकर काम करना जरूरी’, PM मोदी से मिलकर बोले अमेरिकी सांसद

अमेरिका के एक शीर्ष सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि यह भारत और अमेरिका के रणनीतिक हित में है कि वे चीन को एक कड़ा संदेश देने के लिए साथ मिलकर काम करें। इसके साथ ही यह सुनिश्चित करें कि लोकतांत्रिक देश अगली पीढ़ी के हथियार और प्रौद्योगिकी दोनों के उत्पादन में अग्रणी बने रहें। सांसद माइकल मैककॉल ने कांग्रेस के द्विदलीय प्रतिनिधिमंडल के तहत नई दिल्ली में प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान यह बात कही।

दोनों के रणनीतिक हित में
विदेश मामलों पर सदन की समिति के अध्यक्ष मैककॉल ने बताया, ‘मैंने प्रधानमंत्री मोदी से कहा कि यह अमेरिका और भारत दोनों के रणनीतिक हित में है कि लोकतांत्रिक देशों को अगली पीढ़ी के हथियार और प्रौद्योगिकी दोनों के उत्पादन में अग्रणी बने रहने के लिए एक साथ साझेदारी करनी चाहिए।’

निरंकुशता और दमन पर स्वतंत्रता की जीत
टेक्सास से रिपब्लिकन पार्टी के सांसद ने कहा, ‘हम साथ मिलकर चीनी कम्युनिस्ट पार्टी को एक कड़ा संदेश भेज सकते हैं क्योंकि जब दुनिया के दो सबसे बड़े लोकतंत्र एक साथ खड़े होते हैं तो निरंकुशता और दमन पर स्वतंत्रता की जीत होती है।

पीएम मोदी को निमंत्रण
इसके अलावा सांसद ने पीएम मोदी को टेक्सास आने के लिए भी निमंत्रण दिया। उन्होंने पीएम मोदी से कहा कि राज्य में बड़ी संख्या में भारतीय समुदाय के लोग रहते हैं। हम सब आपका खुले मन से स्वागत करेंगे।मैककॉल के नेतृत्व में अमेरिकी संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। उन्हें लगातार तीसरी बार चुने जाने पर बधाई दी।

अच्छी बातचीत हुई: पीएम
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘मैककॉल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात हुई। अमेरिकी सांसदों के साथ विचारों का बहुत अच्छा आदान-प्रदान हुआ। मैं भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने में मजबूत द्विदलीय समर्थन को गहराई से महत्व देता हूं।’

विदेश मंत्री एस जयशंकर से भी मुलाकात
प्रतिनिधिमंडल ने व्यापार, नई एवं उभरती प्रौद्योगिकी, रक्षा और लोगों से लोगों के बीच आदान-प्रदान समेत सभी क्षेत्रों में अमेरिका-भारत व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को गहरा करने के लिए मोदी को अपना समर्थन दिया। इसके अलावा, सांसदों के प्रतिनिधिमंडल ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से भी मुलाकात की।मैककॉल के अलावा प्रतिनिधिमंडल में अमेरिकी संसद के छह प्रमुख सदस्य शामिल थे, जिनमें अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की पूर्व अध्यक्ष नैंसी पेलोसी, मैरियनेट मिलर, ग्रेगरी मीक्स, निकोल मल्लियोटाकिस, जिम मैकगवर्न और एमी बेरा शामिल हैं।

योग दिवस पर निरोगी रहने का संकल्प लेकर लोगों ने किया योग, सीएम योगी ने राजभवन में किया योगाभ्यास

अंतराराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में लोगों ने पार्कों और खुले स्थानों पर एकत्र होकर योग किया और निरोगी होने का संकल्प लिया। इस मौके पर जिला प्रशासन की तरफ से भी योग शिविर लगाए गए थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के राजभवन में योगासन किए। इस मौके पर उनके साथ राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र सहित बड़ी संख्या में आमजन शामिल रहे।

प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने भी योग दिवस पर जनता के साथ योग किया और सभी को स्वस्थ रहने का संदेश दिया। लखनऊ में राजभवन, हाईकोर्ट, रेजीडेंसी और झंडी पार्क लालबाग में योग दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। इसी तरह शहर के अलग-अलग पार्कों में लोग एकत्र हुए और योगासन कर स्वस्थ रहने का संदेश दिया।

यह 10वां योग दिवस है। जो कि विश्व भर में मनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजभवन में योग किया और सभी आसनों का अभ्यास किया।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने जो हमें दिया है। वो संपूर्ण मानवता के अनुकूल है। योग सबके के लिए है। इसमें कोई भेदभाव नहीं है।

अमेठी: एक साथ हजारो लोगों ने किया योग, जवाहर नवोदय विद्यालय में आयोजित हुआ कार्यक्रम
करें योग रहे निरोग के स्लोगन के साथ अमेठी में अंतराष्ट्रीय योग दिवस बड़े पैमाने पर मनाया गया। जिला मुख्यालय गौरीगंज स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह और विद्युत विभाग के एमडी के साथ हजारो लोगों ने योग किया। योग में अमेठी का पूरा प्रसाशनिक अमला भी शामिल रहा। इतना ही नही अमेठी के सभी सरकारी कार्यालयों, नगर निकायों और अमृत सरोवरों पर भी योग दिवस का आयोजन किया गया।

हार-जीत के कम अंतर को लेकर की जा रही समीक्षा, संगठन में फेरबदल तय

मेरठ: मेरठ लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा नुकसान होने के बाद भाजपा मंथन में जुटी है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हर जिले में बैठक के दौरान गुटबाजी सामने आ रही है। ऐसा भाजपा में पहली बार देखने को मिल रहा है। शायद यही वजह है कि पार्टी को लोकसभा चुनाव में इतना नुकसान हुआ है।

पार्टी में इस तरह की गुटबाजी पर हाईकमान बेहद नाराज है। ऐसे में हर लोकसभा वार समीक्षा कर मंडल स्तर तक के कार्यकर्ताओं से अलग-अलग बात की जा रही है।इसमें पार्टी में भितरघात के साथ-साथ खराब रवैये वाले अधिकारियों के बारे में भी फीडबैक जुटाकर हाईकमान के सामने रखा जाएगा। पार्टी संगठन में बड़ा फेरबदल करने के मूड में है। इसके साथ ही जनता से दूरी बनाने वाले अफसरों पर भी गाज गिरनी तय मानी जा रही है।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों में से भाजपा और रालोद ने सात सीटों पर जीत हासिल की है। इस बार भाजपा दो जीती हुईं सीटों पर चुनाव हार गई। कैराना से प्रदीप चौधरी को हार का सामना करना पड़ा। मुजफ्फरनगर से पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान चुनाव हार गए।

मेरठ में रामायण धारावाहिक में श्रीराम का किरदार निभाने वाले वाले अरुण गोविल को प्रत्याशी बनाए जाने के बावजूद भाजपा को इसका जो माइलेज मिलना चाहिए था, वह नहीं मिल पाया। जीत का अंतर बेहद कम रहा। मुजफ्फरनगर में संजीव बालियान और सरधना के पूर्व विधायक संगीत सोम के बीच बयानबाजी सारे नेताओं के संज्ञान में है।

बागपत लोकसभा की बात करें तो मंगलवार को समीक्षा बैठक में फरीदपुर के विधायक श्याम बिहारी, लोकसभा संयोजक जितेंद्र सतवई और लोकसभा प्रभारी के सामने ही गुटबाजी सामने आ गई।पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष सुदेश चौहान ने कह दिया कि सपा के प्रत्याशी को तीन लाख से ज्यादा वोट कैसे मिल गए, इस पर मंथन करें। भाजपा के एक बड़े नेता ने जिस तरह से भितरघात किया, उसकी रिपोर्ट भी दी गई। मेरठ में गोरखपुर के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय और

सहारनपुर से विधायक राजीव गुंबर ने समीक्षा की।
समीक्षा में सभी 16 मंडल के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और महामंत्री से पहले नेताओं ने अलग बात की। पदाधिकारियों ने कहा कि चुनाव में उनको कोई तवज्जो नहीं दी गई। उनके फोन तक रिसीव नहीं किए गए। बड़े पदाधिकारियों ने अवहेलना की। इसके बाद जनप्रतिनिधियों के साथ बातचीत की गई। चुनाव में जीत के कम अंतर पर आपसी सामंजस्य नहीं होने के आरोप लगे।

कई जनप्रतिनिधियों ने कई अधिकारियों के नाम लेकर कहा कि इस तरह के खराब रवैये वाले अधिकारी होंगे तो जनता कैसे नाराज नहीं होगी। मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट पर पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान की हार की समीक्षा केे लिए गोरखपुर क्षेत्र के पूर्व अध्यक्ष एमएलसी धर्मेंद्र सिंह ने बैठक की। इसमें भाजपा की गुटबाजी सामने आई। इसमें आधे पदाधिकारी पहुंचे ही नहीं।

जनप्रतिनिधियों से दूरी रखने वाले अधिकारियों की भी बन रही रिपोर्ट
चुनाव में हार और कम जीत के अंतर के पीछे सारे कारणों की रिपोर्ट तैयार हो रही है। प्रत्याशी चयन को लेकर भी कई जगह कार्यकर्ताओं ने सवाल उठाए। गाजियाबाद में प्रत्याशी को लेकर कार्यकर्ताओं में सबसे ज्यादा मतभेद दिख रहे हैं।

‘NTA की अक्षमता को तुरंत किया जाए दूर’, परीक्षाओं में धांधली पर केंद्र सरकार से बोले CM विजयन

नीट परीक्षा में हुई धांधली के बीच अब हाल ही में हुई यूजीसी नेट की परीक्षा रद्द कर दी गई है। नेट की परीक्षा 18 जून को हुई थी। बताया जा रहा है कि यूजीसी को गृह मंत्रालय से पेपर आउट होने का इनपुट मिला है। लगातार परीक्षाओं में हो रही धांधली को लेकर अब केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने केंद्र से राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) में संकट को हल करने के लिए तत्काल कदम उठाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि नीट और यूजीसी-नेट जैसी परीक्षाएं आयोजित करने में उसकी बार-बार अक्षमता को स्वीकार नहीं किया जा सकता है।

छात्रों को अधर में छोड़ देती है ऐसी स्थिति
विजयन ने नीट परीक्षा पर विवाद का हवाला देते हुए कहा कि ऐसी स्थिति छात्रों को अधर में छोड़ देती है और जनता का पैसा बर्बाद करती है। उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर कहा, नीट पर विवाद मुश्किल से कम हुआ था और अब शिक्षा मंत्रालय ने परीक्षा की अखंडता से समझौता करने का हवाला देते हुए यूजीसी-नेट को रद्द करने का एलान कर दिया। बार-बार की जाने वाली यह अक्षमता अस्वीकार्य है, जिससे छात्र अधर में लटके हुए हैं और जनता का पैसा बर्बाद हो रहा है।

केरल के मुख्यमंत्री ने आगे कहा, ‘केंद्र सरकार को एनटीए में आई इस मुसीबत को हल करने के लिए तत्काल कदम उठाने चाहिए और एक निष्पक्ष, पारदर्शी और विश्वसनीय परीक्षा प्रक्रिया सुनिश्चित करनी चाहिए।’

मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट को लेकर बढ़ते विवाद के बीच केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने बुधवार को यूजीसी-नेट को रद्द करने का आदेश दिया और पटना में राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (यूजी) 2024 के आयोजन में कथित अनियमितताओं के संबंध में बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई से रिपोर्ट भी मांगी।

सरकार ने क्यों रद्द की यूजीसी-नेट की परीक्षा
शिक्षा मंत्रालय ने बताया कि इंडियन साइबर क्राइम कॉर्डिनेशन सेंटर की नेशनल साइबर क्राइम थ्रेट एनालिटिक्स यूनिट से मिले इनपुट के आधार पर यूजीसी नेट परीक्षा 2024 को रद्द करने का फैसला किया गया। इनपुट में परीक्षा में धांधली होने का दावा किया गया। परीक्षा की नई तारीखों का एलान जल्द कर दिया जाएगा। शिक्षा मंत्रालय ने बयान में कहा ‘परीक्षा प्रक्रिया की सर्वोच्च स्तर की पारदर्शिता और पवित्रता बनाए रखने के लिए भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने फैसला किया है कि यूजीसी-नेट जून 2024 की परीक्षा को रद्द किया जाता है। नई परीक्षा कराई जाएगी और उसकी जानकारी जल्द साझा कर दी जाएगी। मामले की व्यापक जांच सीबीआई करेगी।’ यूजीसी-नेट परीक्षा, असिस्टेंट प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए देना जरूरी है।

बालासोर में झड़प के बाद लगाए गए कर्फ्यू में चार घंटे की ढील, अब तक 45 लोग गिरफ्तार

बालासोर:  ओडिशा के बालासोर नगरपालिका क्षेत्र में दो गुटों की झड़प के बाद लगाए गए कर्फ्यू में गुरुवार को चार घंटे की ढील दी गई। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। दरअसल, सोमवार को मवेशियों की कुर्बानी से सड़क पर बह रहे खून को लेकर लोगों के एक समूह ने विरोध किया। इस दौरान एक अन्य समूह ने धरना देनेवालों पर पथराव किया, जिसके बाद दोनों गुटों में झड़प हो गई। स्थिति को शांत करने के लिए इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया। सोमवार को कुछ स्थानों पर छिटपुट हिंसा की खबरें सामने आई थीं।

एक अधिकारी ने कहा, सुबह के सात बजे से 11 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी गई। इस दौरान सभी वाणिज्यिक प्रतिष्ठान खुले रहेंगे, जिससे स्थानीय लोग जरूरत की चीजें खरीद सके। बालासोर के सब डिविजनल मजिस्ट्रेट द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार, कर्फ्यू में दी गई छूट के दौरान किसी भी सार्वजनिक सभा और बड़े पैमाने पर लोगों की आवाजाही की अनुमति नहीं थी।

20 जून की ाधी रात तक जारी रहेगा कर्फ्यू
इलाके में कर्फ्यू 20 जून की आधी रात तक जारी रहेगा। हालांकि, प्रशासन बाद में यह निर्णय लेगा कि कर्फ्यू को जारी रखना है या नहीं। केंद्रीय बलों की छह कंपनियों को बालासोर में तैनात किया गया है। बालासोर की एसपी सागरिगा नाथ ने बताया कि पुलिस बल के 40 प्लाटून को तैनात किया गया है। स्थिति पर कड़ी नजर रकी जा रही है।

सोमवार को हुई झड़प में कम से कम 10 लोग गायल हुए थे। मंगलवार से इस झड़प में शामिल 45 लोगों को गिरफ्तार करने के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में रखा गया है। मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। बालासोर में स्तिति को नियंत्रित करने के लिए उन्होंने जिला प्रशासन से भी बात की। इससे पहले भी सीएम मोझी ने स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए जिलाधिकारी को तत्काल कदम उठाने के आदेश दिए थे।

BJP की वरिष्ठ नेता सुरमा पाधी बनीं ओडिशा विधानसभा की अध्यक्ष, CM माझी-पटनायक समेत दिग्गजों ने दी बधाई

तिरुवनंतपुरम:  भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वरिष्ठ नेता सुरमा पाधी को गुरुवार को ओडिशा विधानसभा का निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिया गया। नयागढ़ जिले के रानपुर विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक रहीं पाधी इस पद के लिए एकमात्र उम्मीदवार थीं। मैदान में कोई अन्य उम्मीदवार नहीं था। इसलिए वह निर्विरोध चुनी गईं। अस्थायी अध्यक्ष आर पी स्वैन ने विधानसभा के विशेष सत्र में उनके निर्वाचन की घोषणा की और उन्हें प्रभार सौंपा।

 

इन लोगों ने दी बधाई
मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी, उपमुख्यमंत्री केवी सिंह देव, पार्वती परिदा, विपक्ष के नेता नवीन पटनायक और सदन के अन्य सदस्यों ने नई अध्यक्ष को बधाई दी।

बता दें, पाधी बीजद की प्रमिला मलिक के बाद ओडिशा विधानसभा की अध्यक्ष बनने वाली दूसरी महिला हैं।147 सदस्यीय ओडिशा विधानसभा में सत्तारूढ़ भाजपा के 78 विधायक हैं।

सभा की गरिमा बनाए रखना जिम्मेदारी: पाधी
अध्यक्ष चुने जाने के बाद पाधी ने कहा, ‘मैं सदन के अध्यक्ष के रूप में मुझे चुनने के लिए सभी का हार्दिक आभार व्यक्त करती हूं। मैं एक साधारण परिवार से हूं और इस तरह के प्रतिष्ठित पद और जिम्मेदारी पर बैठने के बारे में कभी नहीं सोचा। इस सभा की गरिमा बनाए रखना हमारी संयुक्त जिम्मेदारी है। इसलिए, मैं आपका सहयोग चाहती हूं। मैं सभी के सहयोग से तटस्थता बनाए रखने की पूरी कोशिश करूंगी।’

मुख्यमंत्री ने नई विधानसभा अध्यक्ष को बधाई दी और विपक्ष सहित सभी सदस्यों से सदन के सुचारू संचालन में पाधी का सहयोग करने का आग्रह किया।

नवीन पटनायक ने भी दी बधाई
विपक्ष के नेता नवीन पटनायक ने भी सुरमा को बधाई दी। कहा, ‘मैं आपको 17वीं विधानसभा के अध्यक्ष के रूप में बधाई देता हूं। मुझे विश्वास है कि अध्यक्ष के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान आप इस सभा की गरिमा को बनाए रखेंगी। मुझे यह भी उम्मीद है कि सभी सदस्य भी सदन के सुचारू कामकाज में सहयोग करेंगे।’

कांग्रेस विधायक दल के नेता ताराप्रसाद बाहिनीपति और माकपा (सीपीआईएम) के एकमात्र विधायक लक्ष्मण मुंडा ने भी ओडिशा विधानसभा का अध्यक्ष चुने जाने पर पाधी को बधाई दी।

कुआलालंपुर जाने वाली उड़ान एमएच199 हैदराबाद वापस लौटी, टेकऑफ के दौरान इंजन में आई थी समस्या

हैदराबाद : मलयेशिया एयरलाइंस ने पुष्टि की है कि 20 जून 2024 को हैदराबाद से कुआलालंपुर जाने वाली उड़ान एमएच199 हैदराबाद वापस लौट आई है। एरलाइंस के प्रवक्ता ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उड़ान के दौरान एक इंजन में समस्या के कारण विमान को हैदराबाद लौटना पड़ा।

विमान स्थानीय समयानुसार सुबह के 3:21 मिनट पर राजव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतरा। इसमें मौजूद सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं। प्रभावित यात्रियों को उनकी आगे की यात्रा के लिए अन्य उड़ानों में पुनःअवंटित किया जाएगा। निरिक्षण के लिए विमान फिलहाल ग्राउंड पर है। प्रवक्ता ने कहा कि मलयेशिया एयरलाइंस के लिए सुरक्षा बहुत महत्वपूर्ण है।

प्रधानमंत्री मोदी से मिला अमेरिका का द्विदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल, कल दलाई लामा से की थी मुलाकात

नई दिल्ली:  भारत दौरे पर आए अमेरिकी संसद के द्विदलीय प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। अमेरिका के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा से मुलाकात की थी। पीएम मोदी से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में अमेरिका की संसद में विदेश मामलों की समिति के अध्यक्ष माइकल मैक्कॉल, पूर्व यूएस हाउस स्पीकर नैंसी पेलोसी, ग्रेगोरी मीक्स, मेरिनेटे मिलर मीक्स, निकोल मालियोटाकिस, एमी बेरा और जिम मैकगवर्न शामिल रहे।

अमेरिका ने पारित किया ‘रिजोल्व तिब्बत एक्ट’
गौरतलब है कि अमेरिका की संसद ने ‘रिजोल्व तिब्बत एक्ट’ नामक एक विधेयक पास किया है। यह एक द्विदलीय विधेयक है, मतलब इसे अमेरिकी संसद के दोनों दलों ने मिलकर पेश किया। इस विधेयक के तहत चीन और तिब्बत विवाद का शांतिपूर्ण तरीके से समाधान करने की मांग की गई है। साथ ही यह विधेयक अमेरिका के विदेश विभाग को यह अधिकार देता है कि वह चीन के तिब्बत को लेकर भ्रामक दावों का जवाब दे सके और चीन के उस दावे को खारिज कर सके, जिसमें तिब्बत को चीन का प्राचीन काल से हिस्सा बताया गया है। अमेरिका के इस विधेयक ने चीन को नाराज कर दिया है और उसने धमकी दी है कि तिब्बत को अस्थिर करने की कोशिश के जवाब में और चीन की संप्रभुता के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे। इस विधेयक के अमेरिकी संसद से पारित होने के बाद ही अमेरिका का द्विदलीय प्रतिनिधिमंडल भारत में दलाई लामा से मिलने आया।

हिंद प्रशांत क्षेत्र में सहयोग बढ़ाएंगे भारत, ऑस्ट्रेलिया और फ्रांस
भारत, ऑस्ट्रेलिया और फ्रांस ने चीन की बढ़ती ताकत के बीच एक स्वतंत्र, खुले, समावेशी और नियम-आधारित हिंद-प्रशांत क्षेत्र में मिलकर काम करने का संकल्प लिया है। बुधवार को दिल्ली में आयोजित तीसरी ‘भारत-फ्रांस-ऑस्ट्रेलिया त्रिपक्षीय फोकल प्वाइंट’ बैठक में हिंद-प्रशांत की स्थिति पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक के बाद विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘तीनों पक्षों ने त्रिपक्षीय सहयोग के तीन स्तंभों: समुद्री सुरक्षा और संरक्षण, समुद्री और पर्यावरण सहयोग, और बहुपक्षीय जुड़ाव के तहत की गई प्रगति की समीक्षा की।’

इंडो पैसिफिक महासागर पहल (आईपीओआई) एक खुली, समावेशी, गैर-संधि आधारित, वैश्विक पहल है, जिसकी घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवंबर 2019 में 14वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में की थी, जिसका उद्देश्य इंडो-पैसिफिक समुद्री क्षेत्र को बेहतर ढंग से प्रबंधित, संरक्षित और सुरक्षित करने के लिए समान विचारधारा वाले देशों के बीच सहयोगात्मक प्रयासों को बढ़ावा देना है। वहीं इंडियन ओशन रिम एसोसिएशन (आईओआरए) एक अंतर-सरकारी संगठन है जिसका उद्देश्य क्षेत्रीय सहयोग को मजबूत करना है। त्रिपक्षीय बैठक में भारतीय पक्ष का नेतृत्व संयुक्त सचिव (यूरोप पश्चिम) पीयूष श्रीवास्तव और विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव (ओशिनिया और इंडो-पैसिफिक) परमिता त्रिपाठी ने किया। फ्रांसीसी पक्ष का नेतृत्व फ्रांसीसी विदेश मंत्रालय में निदेशक (एशिया और ओशिनिया) बेनोइट गाइडी ने किया। ऑस्ट्रेलियाई प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्रालय के दक्षिण और मध्य एशिया प्रभाग की प्रथम सहायक सचिव सारा स्टोरी ने किया।