Sunday , November 24 2024

देश

प्रियंका गांधी ने की नीट परिणाम में हुई अनियमितताओं की जांच की मांग, कहा- छात्रों की शिकायतें वैध

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने नीट मेडिकल प्रवेश परीक्षा को लेकर मोदी सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा कि कई अभ्यर्थियों ने शिकायत की है, इन शिकायतों की जांच की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि छात्र नीट परीक्षा परिणामों में हुई धांधली से जुड़े सवालों के जवाब चाहते हैं?

राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) का परिणाम जारी होने के बाद से ही चर्चा में बना हुआ है। इस वर्ष लगभग 24 लाख अभ्यर्थी नीट में शामिल हुए थे। लेकिन वही इस परीक्षा पर सवाल उठा रहे हैं। इस पर शुक्रवार को कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी सवाला उठाया। उन्होंने परीक्षाओं को लेकर होने वाली गड़बड़ियों पर मोदी सरकार को घेरा।

उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी लगातार इसको लेकर शिकायतें कर रहे हैं, लेकिन उनकी शिकायतों उनके सवालों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि छात्रों की शिकायतें वैध हैं, उनकी शिकायतों पर जांच होनी चाहिए। नीट मेडिकल प्रवेश परीक्षा के अभ्यर्थियों ने अंकों में बढ़ोत्तरी करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि कई अभ्यर्थियों के अंको में बढ़ोत्तरी के कारण रिकॉर्ड 67 अभ्यर्थियों ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया है।

प्रियंका गांधी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि पहली बार नीट के प्रश्नपत्र के लीक होन पर सवाल उठा रहे हैं। एक ही परीक्षा केंद्र के छह परीक्षार्थियों ने 720 में से 720 अंक मिलने पर सवाल उठाया है। जिस पर अभ्यर्थियों ने अनियमितता का आरोप लगाया है। उन्होंने लिखा कि कई रिपोर्ट हैं, जिनमें यह सामने आया है कि काफी सारे अभ्यर्थियों ने परिणाम जारी होने के बाद आत्महत्या की है। यह सूचना बहुत ही दुखद और चौंकाने वाली है।

उन्होंने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार लाखों विद्यार्थियों की आवाज को अनसुना क्यों कर रहे हैं? छात्र परीक्षा में हुई धांधली पर उठे सवालों का जवाब चाहते हैं? उन्होंने यह भी कहा कि क्या छात्रों की शिकायतों की जांच करना करना, छात्रों की समस्याओं का समाधान करना सरकार की जिम्मेदारी नहीं है?

‘ब्रेकिंग न्यूज से देश नहीं चलेगा’, मंत्रिपरिषद की शपथ ग्रहण से पहले पीएम मोदी की साथियों को नसीहत

नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का नेता चुने जाने के बाद अपने सांसदों को भी नसीहत दी है। पुराने संसद के सेट्रल हॉल में एनडीए के नवनिर्वाचित सांसदों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ब्रेकिंग न्यूज के आधार पर यह देश नहीं चलेगा, यह मानकर चलिए। पीएम ने कहा कि हमारे सहयोगी दलों के जो नेता हैं वे बहुत अनुभवी हैं, उनके अनुभव और सलाह के आधार पर सरकार अपना काम जारी रखेगी। उन्होंने सांसदों को नसीहत देते हुए कहा कि ब्रेकिंग न्यूज का शिकार ना बनें। यह देश ब्रेकिंग न्यूज के आधार पर नहीं चलेगा।

पीएम मोदी ने कहा कि हमारे लिए यह संतोष की बात है। हम कमिटमेंट के साथ काम करते हैं। 10 साल में हमने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है। चार करोड़ गरीबों को घर दिया गया है। तीन करोड़ नए घर बनाने का संकल्प है। 70 वर्ष से ऊपर के लोगों को मुफ्त इलाज की व्यवस्था। मुद्रा योजना के तहत कारोबारियों को लोन देने की योजना है। उसके प्रति हम प्रतिबद्ध हैं। उसे पूरा करने के लिए हम कोई कमी नहीं रखेंगे। पीएम मोदी ने कहा कि सेविंग कैसे बढ़े उसके लिए हम क्या कर सकते हैं उस पर ध्यान देकर हम आने वाले दिनों में काम करें। पंचायत से पार्लियामेंट तक महिलाओं की भागीदारी बढ़े यह हमारा कमिटमेंट है। आने वाले समय में हमारी माताएं-बहनें देश का नतृत्व करते हुए दिखाई देंगीं। पीएम मोदी ने कहा कि मैं भारतीय लोगों की ऐसी पहचान बनाना चाहता हूं कि पूरी दुनिया के लोग उनसे एक बार जरूर मिलना चाहें। उनका सम्मान करें।

पीएम ने कहा, “हम कॉम्पिटिटिव कॉपरेटिव फेडरलिज्म के लेकर आगे बढ़ेंगे। हम अच्छा करने की प्रतिस्पर्धा करें। हम उस दिशा में आगे बढ़ना चाहते हैं। यह बड़े फैसलों और तेज विकास का कार्यकाल है। हम बिना समय गंवाए पांच नंबर की इकोनॉमी से तीन नंबर की इकोनॉमी बनना चाहते हैं।”

पीएम मोदी ने कहा कि लोकतंत्र हमें सबका सम्मान करना सिखाती है। विपक्ष के भी जो सांसद जीत कर करके आए हैं उनको भी बधाई। आशा है नए सदन में डिबेट की कमी खलेगी नहीं। हमारे विपक्षी साथी भी राष्ट्रहित की नीयत के साथ सदन में आएंगे। सदन को समृद्धि देने में वे कुछ ना कुछ योगदान देंगे। 24 का जनादेश एक बात को बार-बार मजबूती दे रहा है कि देश को आज के वातावरण में सिर्फ और सिर्फ एनडीए पर ही भरोसा है।

पीएम मोदी ने कहा कि देश को नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए सबका प्रयास का मंत्र चरितार्थ करके देखा है। पीएम ने कहा कि हमने पिछले 10 साल में जो किया वह तो सिर्फ ट्रेलर है। अगले 10 साल में हम गुड गवर्नेंस, विकास, लोगों के जीवन में क्वालिटी ऑफ लाइफ और सामान्य मानवी के जीवन में खासकर मध्यम और उच्च मध्यम वर्ग के जीवन में सरकार का कम से कम दखल हो इस दिशा में काम करेंगे। यह मेरा सपना रहा है। सब मिल करके विकसित भारत के सपने को साकार करके रहेंगे।

ठाकरे का TDP और JDU को सुझाव, लोकसभा स्पीकर का मांगे पद; भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप

मुंबई:  उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना के नेता आदित्य ठाकरे ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र में एनडीए की अगली सरकार बनाने के लिए तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) को लोकसभा अध्यक्ष पद पाने पर जोर देना चाहिए।

सहयोगियों के दलों को तोड़ने की कोशिश करेगी
सोशल मीडिया मंच एक्स पर ठाकरे ने एक दावा किया कि जिस समय भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार बनाएगी, वह अपने सहयोगियों के दलों को तोड़ने की कोशिश करेगी। उन्होंने आगे कहा, ‘एनडीए के नए सहयोगियों से विनम्र अनुरोध है कि वह लोकसभा अध्यक्ष का पद मांगे।’

शिवसेना और एनसीपी की तरह फूट पड़ सकती
ठाकरे ने बिना नाम लिए यह भी संकेत दिया कि शिवसेना और एनसीपी की तरह फूट पड़ सकती है। उन्होंने एक्स पर टीडीपी और जेडीयू के खाते को टैग करते हुए कहा कि भाजपा के कारनामों का अनुभव करने के बाद, जैसे ही वे आपके साथ सरकार बनाएंगे, वे वादे तोड़ देंगे और आपकी पार्टियों को भी तोड़ने की कोशिश करेंगे। आपने पहले भी इसका अनुभव किया होगा।

इसलिए दोनों दल जरूरी
चूंकि भाजपा सरकार बनाने के लिए आवश्यक बहुमत से कम हो गई है, इसलिए प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल के लिए टीडीपी और जेडीयू का समर्थन महत्वपूर्ण हो गया है। एनडीए के पास 293 सीटें हैं, जिनमें से भाजपा ने 240 सीटें जीती हैं।

पार्टी नहीं छोड़ रहे अधीर रंजन चौधरी, बोले- कल मीटिंग के लिए दिल्ली आऊंगा, जिसे मिलना हो, आ सकता है

पश्चिम बंगाल में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी की हार के बाद से अटकलें लगाई जा रही थी कि वे पार्टी छोड़ रहे हैं। लेकिन इसी बीच उन्होंने पार्टी मीटिंग में शामिल होने की बात कर इन सब अफवाहों को खत्म कर दिया। देश में सात चरणों में लोकसभा चुनाव हुए। इनका परिणाम मंगलवार 4 जून को घोषित किया गया। पश्चिम बंगाल में चुनाव काफी रोचक रहा। चुनाव के लिए भाजपा, टीएमसी, कांग्रेस और अन्य दलों ने जान लगा दी।

पश्चिम बंगाल की बरहामपुर सीट से कांग्रेस ने अपने नेता अधीर रंजन चौधरी को मैदान में उतारा। वहीं भाजपा ने निर्मल कुमार साहा को मैदान में उतारा। वहीं टीएमसी ने पूर्व क्रिकेटर युसुफ पठान को प्रत्याशी घोषित किया। मंगलवार को जारी हुए नतीजों में युसुफ पठान बहरामपुर की सीट से विजयी रहे। उन्हें 524516 वोट मिले, वहीं अधीर रंजन चौधरी को 439494 वोट मिले। इसके बाद से ही अधीर रंजन चौधरी के पार्टी छोड़ने की चर्चा चल रही थी। इसी बीच उन्होंने बयान दिया था कि आने वाला समय मेरे लिए कठिन है।

बृहस्पतिवार को अधीर रंजन चौधरी ने पार्टी छोड़ने की सारी अफवाहों को एक बार में ही खत्म कर दिया। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि मल्लिकार्जुन खरगे ने मुझे बुलाया है। मैं कल कांग्रेस वर्किंग कमेटी की मीटिंग में जा रहा हूं। दिल्ली में बैठे लोग मेरे बारे में अफवाह उड़ा रहे हैं, कि मैंने पार्टी छोड़ दी है। लेकिन यह बातें सिर्फ झूठ हैं, मैं कल बैठक में दिल्ली जाऊंगा, आपको मुझसे मिलना हो तो आप आ सकते हैं।

भाजपा नेता सीआर केसवन बोले- राहुल गांधी का ‘राजनीतिक शेयर’ बहुत निचले स्तर पर; हार से वह सदमे में हैं

चेन्नई:   तमिलनाडु में भाजपा नेता सीआर केसवन ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा है कि उनका राजनीतिक शेयर बहुत निचले स्तर पर पहुंच गया है। वह लोकसभा चुनाव में मिली हार के कारण सदमे में पहुंच गए हैं।

केसवन बोले- राहुल गांधी को जनता ने खारिज कर दिया है

भाजपा नेता ने कहा कि राहुल गांधी की लगातार निराशावादी राजनीति, झूठे प्रसार को जनता ने तीन लोकसभा चुनावों में खारिज कर दिया है। राहुल गांधी इस हार से पूरी तरह टूट गए हैं और सदमे में हैं। वह इस सच को स्वीकार ही नहीं कर पा रहे है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना तीसरा कार्यकाल शुरू करने जा रहे हैं। इस घोर निराशा के कारण उनकी यह हालत हो गई है। पिछले 10 सालों में प्रधानमंत्री मोदी के शानदार नेतृत्व में हम एक बेहद कमजोर अर्थव्यवस्था से विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बन गए हैं।

राहुल गांधी ने 3 जून को शेयर मार्केट में स्कैम का दावा किया था

एक जून को एग्जिट पोल के बाद 3 जून को शेयर मार्केट 600 अंकों के बड़े गैपअप के साथ खुला। थोड़ी ही देर में रिकॉर्ड हाई 23,338.70 को छू लिया। लेकिन 4 जून को जब लोकसभा चुनाव का परिणाम आया तो शेयर मार्केट औंधे मुंह गिर गया। सेंसेक्स 6 हजार अंकों की गिरावट के साथ 70374 हजार के लेवल तक आ गया।

वहीं दूसरी ओर निफ्टी इंडेक्स करीब 1947 अंक की भारी गिरावट के साथ फिसलकर 21,316 के लेवल पर पहुंच गया था. कोरोना काल के बाद ये बाजार की सबसे बड़ी गिरावट आ गई। जिसके बाद राहुल गांधी ने इसे शेयर मार्केट का सबसे बड़ा स्कैम बताते हुए जेपीसी जांच की मांग की थी।

PM मोदी, अमित शाह, निर्मला सीतारमण ने शेयर मार्केट में तेजी को लेकर दिया था बयान
राहुल गांधी ने पीएम मोदी समेत अमित शाह और निर्मला सीतारमण पर शेयर मार्केट को लेकर दिए बयान पर निशाना साधा है। दरअसल चुनाव परिणाम से पहले ही पीएम मोदी, अमित शाह और निर्मला सीतारमण ने इंटरव्यू देते हुए चुनाव नतीजों वाले दिन यानी 4 जून को शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी की उम्मीद जताई थी।

यूपी से बड़ी खबर, अखिलेश यादव यहां से देंगे इस्तीफा! इस सीट पर फिर से होगा चुनाव

लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने बेहतर प्रदर्शन किया है। इस प्रदर्शन से पार्टी हाईकमान उत्साहित है। ऐसे में पार्टी नेता कयास लगा रहे हैं कि सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव करहल विधानसभा सीट छोड़ सकते हैं। वहीं कुछ नेताओं ने तो चुनाव लड़ने के लिए तैयारी भी शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक इस संबंध में पार्टी हाईकमान ने अपना रुख स्पष्ट नहीं किया है।

सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव करहल विधानसभा सीट से विधायक हैं। हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कन्नौज लोकसभा सीट से जीत हासिल की है। अखिलेश की जीत के साथ ही समाजवादी पार्टी ने इस बार लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन किया है। सपा देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में सामने आई है। परिणामों से सपा हाईकमान भी उत्साहित है। संसद में सपा सांसदों की संख्या अधिक होने के कारण पार्टी नेता कयास लगा रहे हैं कि अखिलेश यादव दिल्ली की राजनीति करें। वह संसद में पार्टी सांसदों का प्रतिनिधित्व करें। इन्हीं कयासों की बल पर पार्टी नेता संभावना जता रहे हैं कि सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो करहल विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना तय है।

आजमगढ़ लोकसभा सीट से दिया था इस्तीफा
वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आजमगढ़ लोकसभा सीट से जीत दर्ज की थी। इसके बाद उन्होंने प्रदेश में 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में करहल सीट से चुनाव लड़कर जीत हासिल की। संसद में सपा सांसदों की संख्या काफी कम होने के चलते उन्होंने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद वह विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के पद पर रहते हुए विधायकों का नेतृत्व कर रहे थे।

करहल सीट से ये हो सकते हैं दावेदार
अखिलेश यादव अगर करहल विधानसभा सीट से इस्तीफा देते हैं तो ऐसी स्थिति में यहां सपा की ओर से कई दावेदार हो सकते हैं। सैफई परिवार से अखिलेश यादव, डिंपल यादव, धर्मेंद्र यादव, आदित्य यादव और अक्षय यादव सांसद चुने जा चुके हैं। ऐसे में पूर्व सांसद तेजप्रताप यादव, पूर्व एमएलसी अरविंद यादव, पूर्व विधायक सोवरन सिंह यादव दावेदार हो सकते हैं।

राष्ट्रीय अध्यक्ष लेंगे निर्णय
जिलाध्यक्ष आलोक शाक्य ने बताया कि इस संबंध में जो भी निर्णय लेना है वह राष्ट्रीय अध्यक्ष का होगा। फिलहाल जिला कार्यकारिणी को इस संबंध में कोई सूचना नहीं दी गई है, जो भी निर्णय लिया जाएगा पार्टी के पदाधिकारी उसका स्वागत करेंगे।

गुजरात की महीसागर नदी में नहाते समय एक ही परिवार के चार लोगों की डूबकर मौत, दो महिलाएं भी शामिल

गुजरात: गुजरात के आनंद जिले में माहीसागर नदी में नहाते समय एक ही परिवार के 4 लोगों की डूबकर मौत हो गई। आनंद जिले की पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि डूबने वालों में 2 महिलाएं भी शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक घटना गुरुवार शाम को खानपुर गांव के बाहरी इलाके की है। यह क्षेत्र गर्मी के मौसम में पर्यटन के लिहाज से लोगों के लिए काफी पसंदीदा है। गर्मी में यहां आने वाले लोग अक्सर यहां महीसागर नदी में नहाते हैं।

एक सदस्य को बचाने के लिए बाकी तीन भी डूबे

स्थानीय पुलिस ने बताया कि गामडी गांव में एक ही परिवार के चार सदस्य घूमने के लिए आए थे। जब वो नदी में नहा रहे थे तभी परिवार का एक सदस्य डूबने लगा, जिसे बचाने के लिए बाकी तीनों भी गहरे पानी में चले गए और सभी तेज बहाव में बह गए।घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे थे लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और सिर्फ उनके शव ही बरामद हो सके। मृतकों की पहचान सुरेश वाघेला, प्रकाश वाघेला, वेसुबेन सोलंकी और ज्योति वाघेला के रूप में हुई।

2 जून को भी हुआ था हादसा

पुलिस ने बताया कि 2 जून को भी आनंद जिले और लांभवेल गांव के रहने वाले दो लोगों की इसी जगह मौत हो गई। वो लोग भी नहाने गए थे और गहराई का अंदाजा नहीं लगा सके और पानी में डूब गए।

‘एनसीपी का कोई विधायक शरद पवार गुट के साथ नहीं जा रहा’, सुनील तटकरे बोले- जानबूझकर ये अफवाह फैलाई

एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे ने उन दावों को खारिज कर दिया है, जिनमें कहा जा रहा था कि एनसीपी के कई विधायक शरद पवार गुट के संपर्क में हैं। सुनील तटकरे ने कहा कि ये सिर्फ अफवाहें हैं और जानबूझकर ये अफवाहें फैलाई जा रही हैं। सुनील तटकरे ने ये भी बताया कि वह एनडीए की बैठक में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली जा रहे हैं।

‘जानबूझकर फैलाई जा रही अफवाहें’
एनसीपी के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे ने कहा कि ‘पार्टी की कोर कमेटी की आज बैठक हुई, जिसमें लोकसभा चुनाव के नतीजों की समीक्षा की गई। आगामी विधानसभा चुनाव में हम ज्यादा आक्रामक तरीके से प्रचार करेंगे। एनसीपी के सभी विधायकों की शाम में बैठक होगी, जिसमें चुनाव से संबंधित चर्चा होगी।’ तटकरे ने कहा ‘जानबूझकर ये अफवाह फैलाई जा रही है कि हमारे विधायक शरद पवार गुट के संपर्क में है। हमारे सभी विधायक हमारे साथ हैं और हम एक टीम हैं। ऐसी अफवाहें और फर्जी वीडियो चुनाव के दौरान भी प्रसारित किए गए थे। अजित पवार, प्रफुल पटेल और मैं, हम सभी दिल्ली जा रहे हैं, जहां हम एनडीए सांसदों की बैठक में शामिल होंगे।’

मीडिया रिपोर्ट्स में किया जा रहा था दावा
दरअसल कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि लोकसभा चुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद अजित पवार की एनसीपी के कई विधायक पाला बदलकर शरद पवार की एनसीपी एसपी में शामिल हो सकते हैं। रिपोर्ट्स में कहा गया कि अजित पवार की पार्टी के 12-13 विधायक एनसीपी एसपी में शामिल हो सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि अब एनसीपी महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट विस्तार की मांग कर सकती है। हालांकि इसका फैसला सीएम और दो डिप्टी सीएम द्वारा ही किया जाएगा। वहीं शरद पवार ने गुरुवार को मुंबई में अपनी पार्टी के नवनिर्वाचित सांसदों से मुलाकात की। एनसीपी के विधायकों के कथित तौर पर एनसीपी एसपी में शामिल होने की चर्चाओं पर एनसीपी एसपी के महाराष्ट्र अध्यक्ष जयंत पाटिल ने कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

लोकसभा चुनाव में एनसीपी एसपी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आठ लोकसभा सीटों पर कब्जा किया। वहीं उद्धव ठाकरे की शिवसेना को नौ सीटें मिली हैं। अजित पवार की एनसीपी को महज एक सीट से संतोष करना पड़ा। माना जा रहा है कि उद्धव की शिवसेना और शरद पवार की एनसीपी को सहानुभूति का फायदा मिला है।

आरोपी प्रज्ज्वल रेवन्ना को अदालत में किया गया पेश, कोर्ट ने 10 जून तक के लिए हिरासत में भेजा

कर्नाटक:  कर्नाटक का अश्लील वीडियो कांड इन दिनों विवादों में हैं। पूर्व सांसद प्रज्ज्वल रेवन्ना पर दुष्कर्म का आरोप है। उन्हें आज जनप्रतिनिधि अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उनकी हिरासत अवधि को बढ़ा दिया है। प्रज्ज्वल अब 10 जून तक पुलिस की हिरासत में ही रहेंगे बता दें, प्रज्ज्वल को 31 मई को अदालत ने छह दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेजा गया था। उन्हें जांच दल ने कर्नाटक की विशेष अदालत में पेश किया था। न्यायमूर्ति केएन शिवकुमार ने मामले की सुनवाई की थी।

मीडिया ट्रायल न कराने का अनुरोध
31 मई को प्रज्ज्वल के वकील, अरुण ने कहा था कि प्रज्ज्वल जांच में सहयोग करने के लिए आगे आए हैं। मीडिया से उनका अनुरोध है कि उनका मीडिया ट्रायल न किया जाए। उन्हें होलेनरसीपुरा मामले में गिरफ्तार किया गया है।

प्रज्ज्वल के खिलाफ ब्ल कॉर्नर नोटिस जारी
प्रज्ज्वल के खिलाफ इंटरपोल ने ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया था। ब्लू कॉर्नर नोटिस अंतरराष्ट्रीय आपराधिक पुलिस संगठन की तरफ से जारी किया जाता है, जिसे इंटरपोल कहा जाता है। जानकारी के अनुसार, किसी अपराध के संबंध में किसी व्यक्ति की पहचान, स्थान सहित अन्य जानकारी एकत्र करने के लिए अंतरराष्ट्रीय पुलिस सहयोग निकाय ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी करता है। नोटिस के लिए जांच एजेंसी को इंटरपोल से अनुरोध करना पड़ता है। बता दें, इंटरपोल अलग-अलग तरह की कार्रवाई के लिए विभिन्न रंग के कॉर्नर नोटिस जारी करता है।

यह है मामला
बता दें कि 33 वर्ष के प्रज्ज्वल रेवन्ना के खिलाफ कई महिलाओं के साथ यौन शोषण के आरोप लगाए गए हैं और कई इससे जुड़े कई वीडियो वायरल हो गए हैं। रेवन्ना पर कथित तौर पर सैंकड़ों अश्लील वीडियो बनाने का भी आरोप है। राज्य सरकार ने इस मामले में एसआईटी का गठन किया है। प्रज्ज्वल कर्नाटक की हासन लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, जहां 26 अप्रैल को मतदान हुआ है।

संसद भवन में गांधी-आंबेडकर की प्रतिमा का स्थान बदला, कांग्रेस बोली- दो राज्यों में हार का बदला ले रही BJP

नई दिल्ली:  कांग्रेस ने एक बार फिर भाजपा पर निशाना साधा है। दरअसल, संसद भवन में भूनिर्माण कार्य के कारण महात्मा गांधी, बीआर आंबेडकर, छत्रपति शिवाजी महाराज सहित अन्य मूर्तियों को स्थानांतरित कर दिया गया है। भूनिर्माण कार्य के कारण आदिवासी नेता बिरसा मुंडा और महाराणा प्रताप की मूर्तियों को भी हटाया गया है। सभी मूर्तियों को अब एक साथ पुराने संसद भवन और संसद पुस्तकालय के बीच एक लॉन में रखा गया है। कांग्रेस ने इस काम की आलोचना की है।

यह अपमानजनक है: रमेश
कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने इस पर आपत्ति जताई है। उन्होंने एक्स पर कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज, महात्मा गांधी और डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की मूर्तियों को ससंद भवन के उनके प्रमुख स्थानों से हटा दिया गया है। यह अपमानजनक है।

खेड़ा- क्या 400 जीतने पर भाजपा संविधान को बख्श देते
भाजपा की आलोचना करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने कहा कि चूंकि महाराष्ट्र के मतदाताओं ने इस बार भाजपा को वोट नहीं दिया इसलिए संसद से शिवाजी महाराज और बाबा साहब की मूर्तियों को हटा दिया गया। गुजरात में भाजपा इस बार क्लीन स्वीप नहीं कर पाई इसलिए संसद से महात्मा गांधी की मूर्ति को हटा दिया गया। खेड़ा ने आगे कहा कि जरा सोचिए, एक बार अगर इन्हें इस बार 400 सीटें मिल गईं होती तो क्या यह (भाजपा) संविधान को बख्श देते।