Sunday , November 24 2024

देश

जयराम रमेश के आरोपों पर अजित पवार का जवाब, कहा- 14 साल पहले लगे थे आरोप, मैं सभी जांचों से गुजरा

मुंबई:  कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश के आरोपों का डिप्टी सीएम अजित पवार ने जवाब दिया है। अजित पवार ने कहा कि मुझ पर 2010 में आरोप लगाए गए थे। अब 14 साल हो गए हैं। मैं सभी जांचों से गुजर चुका हूं। सभी केंद्रीय और राज्य एजेंसियां जिनके पास अधिकार हैं, उन्होंने मुझसे पूछताछ की।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने आरोप लगाया था कि अजीत पवार को एनडीए में लाने के लिए कथित तौर पर ‘ब्लैकमेल’ और ‘जबरदस्ती’ के इस्तेमाल की जांच की जाए। उन्होंने कहा था कि भाजपा की ‘वाशिंग मशीन’ महाराष्ट्र से ज्यादा कहीं और शक्तिशाली नहीं है। 2014 से पहले विपक्ष में रहते हुए, भाजपा ने तत्कालीन राज्य के सिंचाई और जल संसाधन मंत्री अजीत पवार पर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे।

‘फडणवीस ने अजित पवार को दिखाई थी फाइल’
कांग्रेस नेता ने दावा किया था कि अजित पवार ने अब पुष्टि की है कि इन आरोपों के इर्द-गिर्द ब्लैकमेल और दबाव का इस्तेमाल भाजपा ने उन्हें राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में लाने के लिए किया था। उन्होंने कहा कि गैर-जैविक प्रधानमंत्री ने खुद ही इस आरोप का नेतृत्व किया और एनसीपी को स्वाभाविक रूप से भ्रष्ट पार्टी करार दिया, जो अब राज्य और केंद्र में उनकी बहुत प्रिय सहयोगी है।

रमेश ने कहा था कि अजित पवार ने अब खुलासा किया है कि मुख्यमंत्री बनने के बाद, देवेंद्र फडणवीस ने उन्हें कथित सिंचाई घोटाले में अजित पवार के खिलाफ खुली जांच की सिफारिश करने वाली एक फाइल दिखाई थी। कोई केवल उस खतरे की कल्पना कर सकता है जो इस कदम में निहित था: हमारे सामने झुक जाओ, या कार्रवाई का सामना करो।

पीएम सोचने के बाद करते हैं ट्वीट
कांग्रेस को लेकर पीएम मोदी की ओर से किए गए ट्वीट को लेकर अजित पवार ने कहा कि वह पीएम हैं। ऐसी कौन सी चीजें हैं जिन पर उन्हें ट्वीट करना चाहिए या नहीं, वह बहुत सोच-विचार के बाद ऐसा करते हैं।

बटेंगे तो कटेंगे पर मायावती का वार, बोलीं-बीएसपी से जुड़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे और सुरक्षित रहेंगे

लखनऊ:उत्तर प्रदेश में इन दिनों उपचुनावों की हलचल है। इसी कड़ी में शनिवार को बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रेस वार्ता की। इद दौरान उन्होंने कहा कि यूपी की नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनावों की घोषणा हो गई है। बीएसपी इन सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इसको लेकर बीजेपी और एसपी के गठबंधन दलों की नींद उड़ गई है।

उपचुनावों के दौरान बीजेपी और एसपी अपने-अपने गठबंधन दलों के साथ दोस्ताना मुकाबला करते थे। क्योंकि, बीएसपी आमतौर पर ज्यादा उपचुनाव नहीं लड़ती थी। बीजेपी लोगों को गुमराह करने के लिए कह रही है, ‘बटेंगे तो कटेंगे’। जबकि एसपी कह रही है ‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे’। उनके दोहरेपन को ध्यान में रखते हुए यह होना चाहिए ‘बीएसपी से जुड़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे और सुरक्षित रहेंगे’।

सीएम योगी के बयान से शुरू हुई नारेबाजी
बताते चलें कि उपचुनाव को लेकर यूपी में इन दिनों नारों का दौर चल रहा है। इसको लेकर आए दिन नए पोस्टर भी लगाए जदा रहे हैं। बात शुरू होती है सीएम योगी आदित्यनाथ के एक बयान से। जिसमें उन्होंने आमजन को संबोधित करते हुए कहा था कि ‘बटेंगे तो कटेंगे’। सीएम के इस बयान को उस समय और बल मिल गया, जब मथुरा बैठक में आरएसएस ने इसका समर्थन किया। इसके बाद इसपर सपा ने पलटवार किया।

अब इन नारों पर मायावती की एंट्री
सपा ने लिखा कि, ‘न बटेंगे न कटेंगे, पीडीए संग रहेंगे’। राजधानी में सपा कार्यालय के सामने इसका पोस्टर लगाया गया। प्रदेश में इस बयान ने तूल पकड़ा तो बसपा भी पीछे न रही। अब बसपा सुप्रीमो मायावती ने इस पर पलटवार किया है। मायावती ने कहा कि ‘बीएसपी से जुड़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे और सुरक्षित रहेंगे’। उन्होंने इसे असली नारा करार दिया।

वक्फ भूमि बताकर किसानों को भेजे गए नोटिस होंगे वापस, सीएम सिद्धारमैया ने जारी किए निर्देश

बंगलूरू:  कर्नाटक में मुस्लिम किसानों की जमीन को वक्फ संपत्ति बताकर भेजे गए नोटिस वापस लिए जाएंगे। इस मु्द्दे पर भाजपा के हमले के बाद कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने सभी अधिकारियों को नोटिस तुरंत वापस लेने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अफसरों से यह भी कहा कि किसी भी किसान को दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने का आह्वान किया। साथ ही अधिकारियों को मामले को गंभीरता से हल करने के निर्देश दिए।

कर्नाटक में मुस्लिम किसानों की जमीन को वक्फ बोर्ड की संपत्ति बताकर नोटिस भेजे गए थे। राज्य के विजयपुरा, कलबुर्गी, बीदर और शिवमोग्गा के किसानों ने जमीन को नोटिस मिलने की शिकायत की थी। नोटिस में उनकी जमीन को वक्फ बोर्ड की संपत्ति बताया गया। इसे लेकर भाजपा ने सिद्धारमैया सरकार को घेरा था।

पीएम मोदी पर किया हमला
चुनावी गारंटी पूरी करने में कांग्रेस की आलोचना करने पर सीएम सिद्धारमैया ने पीएम मोदी पर हमला बोला है। सिद्धारमैया ने एक्स पर पोस्ट किया कि कांग्रेस पर आरोप लगाने से पहले कर्नाटक में भाजपा की विनाशकारी विरासत की जांच कराएं। हम अपने लोगों से किए गए हर वादे को पूरा कर रहे हैं। सभी पांच गारंटियों को 52,000 करोड़ रुपये से अधिक के बजट के साथ लागू किया गया है। भाजपा ने राज्य को 40 प्रतिशत कमीशन भ्रष्टाचार में फंसा दिया है, जिससे संसाधन खत्म हो रहे हैं। इनसे जीवन में सुधार हो सकता था।

कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खरगे ने कहा कि मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री को सही जानकारी नहीं है और वे वित्त मंत्री से जानकारी नहीं लेते और अपनी सोशल मीडिया टीम से जानकारी लेते हैं। मुझे लगता है कि वे भूल गए हैं कि राष्ट्रीय सांख्यिकी अनुमान में कर्नाटक की विकास दर 4 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया था जिसे संशोधित कर 13.1 प्रतिशत कर दिया गया। गारंटी देने और भयंकर सूखे से गुजरने के बावजू, हम तेजी से विकास करने में सफल रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कांग्रेस पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि विपक्षी पार्टी जनता के सामने ‘बुरी तरह बेनकाब’ हो गई है, क्योंकि वह लोगों से ऐसे वादे करती है, जिन्हें वह खुद जानती है कि पूरा नहीं कर पाएगी।

ओवैसी ने वक्फ बोर्ड में गैर-मुस्लिम सदस्य होने पर उठाए सवाल, कहा- TTD में एक भी गैर हिंदू नहीं हैं

एआईएमआईएम प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने वक्फ बोर्ड में गैर-मुस्लिम सदस्य होने पर सवाल उठाया है। उन्होंने इस दौरान कहा कि, टीटीडी बोर्ड (तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम) के 24 सदस्यों में से एक भी सदस्य गैर-हिंदू नहीं है, टीटीडी के नए चेयरमैन का कहना है कि वहां काम करने वाले लोग हिंदू होने चाहिए, हम इसके खिलाफ नहीं हैं। हमें सिर्फ इस बात पर आपत्ति है कि नरेंद्र मोदी की सरकार वक्फ के प्रस्तावित बिल में कह रही है कि केंद्रीय वक्फ परिषद में 2 गैर-मुस्लिम सदस्यों का होना अनिवार्य कर दिया गया है। आप वक्फ बिल में यह प्रावधान क्यों ला रहे हैं? टीटीडी हिंदू धर्म का बोर्ड है और वक्फ बोर्ड मुस्लिम धर्म का है। समानता होनी चाहिए, जब टीटीडी के ट्रस्टी मुस्लिम नहीं हो सकते, तो वक्फ बोर्ड में गैर-मुस्लिम सदस्य कैसे हो सकता है?

‘महाराष्ट्र में हम अपने बल पर लड़ रहे चुनाव’
वहीं महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, हम अपने बल पर चुनाव लड़ रहे हैं, एआईएमआईएम का मानना है कि जब मुसलमानों को उनकी आबादी के बराबर अधिकार मिलेंगे, तो भारतीय राजनीति मजबूत होगी। आज भारतीय संसद में केवल 4% मुस्लिम सांसद हैं। उन्होंने आगे कहा कि, हमारा पूरा प्रयास है कि शिंदे, फडणवीस, अजित पवार की सरकार दोबारा न बने।

फारूक अब्दुल्ला के बयान का किया समर्थन
जबकि बड़गाम आतंकी हमले पर जेकेएनसी प्रमुख फारूक अब्दुल्ला के बयान पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी एलजी की है और अगर वहां आतंकी हमले हो रहे हैं तो बीजेपी को जिम्मेदारी लेनी चाहिए। मैं कह रहा हूं कि पाकिस्तान से आतंकी आ रहे हैं, आप उन्हें क्यों नहीं रोक रहे हैं? मोदी सरकार क्या कर रही है? उन्हें रोकना, उन्हें गिरफ्तार करना सरकार की जिम्मेदारी है, यह नरेंद्र मोदी सरकार की विफलता है कि वे आतंकियों को नहीं रोक पा रहे हैं।

केरल-तमिलनाडु में मूसलाधार बारिश, राजस्थान, मध्य प्रदेश और दक्षिण दोआब में गिरेगा तापमान

नई दिल्ली: मौसम विभाग ने भारी बारिश का पूर्वानुमान जाहिर किया है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 24-48 घंटे की अवधि दक्षिण भारतीय राज्यों के लिए खास तौर पर संवेदनशील रहेंगे। मौसम विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के मुताबिक दो नवंबर को केरल, पुदुचेरी के माहे जिले और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में मूसलाधार बारिश हुई। मन्नार की खाड़ी के क्षेत्र में गहरे परिसंचरण के कारण दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत और तमिलनाडु के दक्षिणी क्षेत्र में शनिवार को भारी बारिश हुई।

अगले 2-3 दिनों तक तमिलनाडु और केरल में भारी वर्षा का अनुमान
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित मौसम विज्ञान केंद्र में आईएमडी वैज्ञानिक सोमा सेन रॉय ने कहा, हमें भारी वर्षा की रिपोर्ट मिली है। मुख्य रूप से दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत और तमिलनाडु में बारिश के आसार हैं। देश के बाकी हिस्सों में भारी वर्षा के संकेत नहीं हैं। अभी तक ऐसी कोई सूचना भी सामने नहीं आई है। अगले 2-3 दिनों तक तमिलनाडु और केरल में भारी वर्षा की आशंका है।

इन राज्यों में तापमान में गिरावट की संभावना
सोमा सेन रॉय ने कहा कि देश के अधिकांश हिस्से में मौसम साफ रहेगा। तापमान की बात करें तो पिछले 24 घंटों में नदियों के बीच या आसपास बसे दोआब क्षेत्र में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है… राजस्थान, मध्य प्रदेश और दक्षिण दोआब क्षेत्र में कुल तापमान सामान्य से 2-4 डिग्री अधिक है। रविवार सुबह से न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की उम्मीद है। अलग-अलग स्थानों पर तापमान में गिरावट की संभावना है।

मौसम विभाग ने इस हफ्ते के मौसम का पूर्वानुमान जारी किया
नवंबर के पहले हफ्ते में मौसम संबंधी चेतावनी जारी कर मौसम विभाग ने कहा, 1 नवंबर को तमिलनाडु, केरल और माहे में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। इसके बाद बारिश में थोड़ी कमी आएगी। 3-7 नवंबर के दौरान उत्तर और पूर्वी भारत में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट आने की संभावना है।

शरद पवार बोले- सत्ता पक्ष के उम्मीदवारों की मदद के लिए पुलिस वाहन प्रयोग हो रहे; रोहित ने अजित को घेरा

मुंबई:राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-एसपी के अध्यक्ष शरद पवार ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सत्ता पक्ष दलों के उम्मीदवारों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए पुलिस वाहनों का इस्तेमाल किया जा रहा है। अपने आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वह इस मुद्दे पर खुलकर बोलना चाहते हैं, लेकिन वे इससे बच रहे हैं। उन्होंने बताया कि वह इसलिए खुलकर नहीं बोल रहे हैं, क्योंकि ऐसा करना से उन अधिकारियों को ठेस पहुंचेगी जिन्होंने यह जानकारी साझा की। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में शरद पवार के पोते और पार्टी के उम्मीदवार युगेंद्र पवार (बारामती) और रोहित पवार (कर्जत-जामखेड) भी मौजूद थे।

पवार परिवार हर साल गोविंदबाग में एकत्रित होते है, लेकिन इस साल महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और राकांपा प्रमुख अजित पवार और उनका परिवार शामिल नहीं हुए। शरद पवार ने दावा करते हुए कहा, “हमें कई जिलों के अधिकारियों से पता चला कि सत्ता पक्ष दलों के उम्मीदवारों को चुनाव के लिए वित्तीय सहायता मिल रही है। इसके लिए पुलिस वाहनों का इस्तेमाल किया जा रहा है। पुलिस विभाग के अधिकारियों ने भी ऐसा कहा।”

रोहित पवार ने अजित पवार को घेरा
राकांपा-एसपी उम्मीदवार रोहित पवार ने शनिवार को पत्रकारों से बात की। उन्होंने बताया कि राकांपा-एसपी के शरद पवार ने दिवाली पड़वा मनाने की परंपरा शुरू की थी, लेकिन अजित पवार ने एक और पड़वा उत्सव शुरू किया। उन्होंने कहा, “राकांपा-एसपी के शरद पवार ने बारामती में दिवाली पड़वा मनाने की परंपरा शुरू की थी। यहां लोग उनसे मिलने आते हैं और पिछले 35-40 वर्षों से यह परंपरा जारी है। अजित दादा ने एक और पड़वा उत्सव शुरू किया। महाराष्ट्र में यह पवार साहब (शरद पवार) की परंपरा है और भाजपा को इससे परेशानी है। इसलिए उन्होंने पहले परिवार को तोड़ दिया, फिर पार्टी को तोड़ा और अब वे अजित दादा के जरिए एक अन्य पड़वा उत्सव शुरू कर रहे हैं। उनसे यह पूछना चाहिए कि उन्होंने दूसरा पड़वा उत्सव क्यों शुरू किया? जो लोग पवार सहाब का समर्थन करते हैं, वे यहां आकर उनसे मिल सकते हैं।”

बारामती में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने दिवाली के मौके पर अपने आवास लोगों को बधाई दी। वहीं राकांपा-एसपी प्रमुख शरद पवार और सांसद सुप्रिया सुले ने अपने आवास में लोगों को दिव्ली की बधाई दी। बता दें कि महाराष्ट्र के बारामती सीट पर एक बार फिर पारिवारिक लड़ाई देखने को मिलेगा। दरअसल, इस क्षेत्र से इस बार अजित पवार का सामना युगेंद्र पवार से होने वाला है। इससे पहले लोकसभा चुनाव में इस सीट से राकांपा-एसपी सांसद सुप्रिया सुले ने अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार पर जीत हासिल की थी।

केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी को नहीं मिलेगा स्कूल ओलंपिक का न्योता; CPI ने केंद्र सरकार पर बोला हमला

कोच्चि:  एर्नाकुलम में चार से 11 नवंबर तक होने वाले स्कूल ओलंपिक में शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी को निमंत्रण नहीं दिया जाएगा। केरल के शिक्षा मंत्री वी शिवनकुट्टी ने कहा कि केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी स्कूल ओलंपिक में आमंत्रित नहीं किया जाएगा क्योंकि वह बच्चों के सामने आपत्तिजनक टिप्पणी कर सकते हैं। वहीं सीपीआई एम ने सांसद वी शिवदासन को वेनेजुएला में होने वाले संसदीय फोरम में भाग लेने की अनुमति न देने पर केंद्र सरकार पर हमला बोला। सीपीआई ने कहा कि सरकार उन लोगों की आवाज दबा रही है, जो उनके विचारों से सहमत नहीं होते।

गोपी ने त्रिशूरपुरम मामले में की थी विवादित टिप्पणी
हाल ही में केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी ने राज्य सरकार से त्रिशूर पूरम से संबंधित विवादों की जांच सीबीआई को सौंपने की मांग करते हुए कुछ आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं। हालांकि बाद में केंद्रीय पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस और पर्यटन मंत्री ने कहा था कि उनका कोई अपमानजनक टिप्पणी करने का इरादा नहीं था और उन्होंने केवल कुछ फिल्मी संवाद दोहराए। इस पर केरल के राज्य मंत्री ने कहा कि अगर वह स्कूल ओलंपिक में आते हैं और बच्चों के सामने कुछ आपत्तिजनक कहते हैं तो हम इसे स्वीकार नहीं कर सकते। इसलिए सुरेश गोपी को आमंत्रित नहीं किया जाएगा।

पहले टिप्पणी वापस लें केंद्रीय मंत्री
केरल के शिक्षा मंत्री ने कहा कि केंद्रीय मंत्री को कार्यक्रम में तभी आमंत्रित किया जाएगा जब वह राज्य के लोगों का अपमान करने वाली अपनी आपत्तिजनक टिप्पणी वापस ले लेंगे। कार्यक्रम के निमंत्रण पहले ही छप चुके हैं। केरल ने अपने गठन के बाद कई घटनाएं देखी हैं, लेकिन उसने सुरेश गोपी द्वारा की गई टिप्पणी जैसी कोई टिप्पणी नहीं सुनी है। ये टिप्पणियां राज्य के इतिहास में अंकित हो जाएंगी। सामान्य शिक्षा मंत्री ने स्कूल ओलंपिक के लिए किसी भी सहायता की घोषणा नहीं करने पर भी गोपी पर निशाना साधा।

राजनीतिक भेदभाव कर रही सरकार: सीपीआई
सीपीआई एम ने सांसद को वेनेजुएला में होने वाले संसदीय फोरम में पार्टी के सांसद को भाग लेने की अनुमति न देने पर केंद्र सरकार को घेरा। पार्टी ने कहा कि सरकार राजनीतिक भेदभाव कर रही है। यह सभी विपक्षी दलों और उनके सांसदों के लिए चिंता का विषय है। पार्टी की तरफ ने कहा कि पार्टी का पोलित ब्यूरो केंद्र सरकार के फैसले की निंदा करता है। जिसमें वेनेजुएला के काराकस में आयोजित फासीवाद के खिलाफ संसदीय मंच में भाग लेने के लिए संसद सदस्य (राज्यसभा) डॉ. वी शिवदासन को राजनीतिक मंजूरी देने से इनकार कर दिया गया है।पार्टी ने कहा कि यह बेहद निंदनीय है कि एफसीआरए (विदेशी योगदान विनियमन अधिनियम) मंजूरी मिलने के बावजूद, विदेश मंत्रालय ने शिवदासन को राजनीतिक मंजूरी देने से इनकार कर दिया गया। यहां अलग-अलग आवाजों को अपने विचार व्यक्त करने से रोका जाता है।

टीबी की लड़ाई में वैश्विक हीरो बना भारत, डब्ल्यूएचओ ने कहा- दूसरे देशों को भी सीख लेने की जरूरत

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने टीबी संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में भारत को वैश्विक हीरो बताया। बीते सप्ताह जारी वैश्विक टीबी रिपोर्ट में डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि साल 2015 के बाद भारत की छलांग ऐतिहासिक है। ऐसी प्रगति अब तक किसी और देश में देखी नहीं गई। दुनिया के बाकी देशों को भी भारत से सीख लेने की जरूरत है।

पांच साल पहले भारत की अध्यक्षता में पूरी दुनिया ने साल 2030 तक टीबी से मुक्ति पाने का लक्ष्य रखा, लेकिन उस दौरान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांच साल पहले 2025 तक इस लक्ष्य को हासिल करने का वादा किया। भारत के जमीनी स्तर पर प्रयास इस तरह रहे कि 2015 के बाद से छूटे हुए टीबी मामलों के अंतर को कम करने में जबरदस्त प्रगति देखी है। डब्ल्यूएचओ ने भारत में टीबी की घटनाओं में गिरावट को स्वीकार करते हुए कहा है कि 2015 में यहां एक लाख की आबादी पर टीबी के 237 मामले मिल रहे थे जो 2023 में घटकर 195 तक पहुंचे हैं।

भारत ने पांच गुना बजट बढ़ाया
डब्ल्यूएचओ ने सदस्य देशों को अपनी रिपोर्ट में बताया कि भारत सरकार राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम चला रही है जिसके बजट आवंटन में 5.3 गुना की बढ़ोतरी देखी गई। 2015 में 640 करोड़ रुपये का यह बजट साल 2022-23 में 3400 करोड़ रुपये तक पहुंचा। टीबी कार्यक्रम का अधिकांश धन सरकारी संसाधनों से आता है। पिछले कुछ वर्षों में भारत अत्याधुनिक आणविक निदान उपकरणों को बढ़ाने, नए और अधिक प्रभावी उपचार आहार पेश करने और सभी टीबी रोगियों को मुफ्त जांच और उपचार प्रदान करने में सक्षम रहा है। इतना ही नहीं, भारत में सरकारी के साथ साथ प्राइवेट अस्पताल भी इस मुहिम में बढ़ चढ़कर भाग ले रहे हैं।

हावड़ा में पटाखे फोड़ते समय घर में लगी आग, तीन बच्चों की मौत; दमकल की दो गाड़ियों ने पाया काबू

हावड़ा:  पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में शुक्रवार शाम काली पूजा के समय पटाखे फोड़ते समय एक घर में आग लग गई। आग में तीन बच्चे झुलस गए। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया। वहीं, बच्चों को पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना उलुबेरिया में उस समय हुई, जब कुछ बच्चे पटाखे फोड़ रहे थे और चिंगारी पास में रखे कुछ पटाखों पर गिर गई, जिससे देखते ही देखते एक घर में आग लग गई और तीन बच्चों को अपनी चपेट में ले लिया। हावड़ा डिविजनल फायर ऑफिसर के अनुसार, 9, 4 और 2.5 साल के बच्चों के जले हुए शव बरामद किए गए हैं। तीनों बच्चों के शव पोस्टमॉर्मट के लिए भेज दिए हैं।

दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि दो दमकल गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है। पश्चिम बंगाल के अग्निशमन सेवा मंत्री सुजीत बोस ने कहा, आग में तीन लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। यह एक दुखद घटना है। मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवार के साथ है।

एनसीपी के साथ दिवाली समारोह भी बंटा, पहली बार चाचा-भतीजे ने किया अलग-अलग कार्यक्रम

पुणे:  राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) में विभाजन का असर अब पवार परिवार के दिवाली समारोह पर भी दिखाई दिया। पहली बार शरद पवार और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने अलग-अलग दिवाली समारोह आयोजित किया। अजित पवार अपने गृह गांव काटेवाड़ी में दिवाली का जश्न मनाएंगे, जबकि शरद पवार ने गोविंदबाग निवास पर दिवाली समारोह का आयोजन किया। इससे पहले, उप-मुख्यमंत्री अपने चाचा शरद पवार के दिवाली समारोह में शामिल होते थे।

उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि वह शनिवार शाम 6:30 बजे बारामती में अपने पैतृक गांव काटेवाड़ी में दिवाली पड़वा उत्सव का आयोजन करेंगे, जहां वह निवासियों और एनसीपी पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे।

एनसीपी (सपा) प्रमुख शरद पवार ने दिवाली के जश्न का कार्यक्रम अपने गोविंदबाग आवास पर रखा है। जहां परिवार के सदस्य, पार्टी पदाधिकारी के अलावा विपक्षी दिग्गजों के दोस्त भी एकत्र होंगे।

पार्टी विभाजन से पहले गोविंदबाग में दिवाली मनाते थे अजित
पार्टी पदाधिकारियों के अनुसार, पिछले साल जुलाई में एनसीपी के विभाजन से पहले, अजित पवार गोविंदबाग में कार्यक्रम में शामिल होते थे। उन्होंने कहा, ‘चूंकि राज्य भर से लोग पवार साहब को बधाई देने आते हैं, हम इस खुशी के दिन का बेसब्री से इंतजार करते हैं।’

डिप्टी सीएम के कार्यक्रम की नहीं थी जानकारी: सुले
इस मुद्दे पर बोलते हुए, शरद पवार की बेटी और बारामती से लोकसभा सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि उन्हें डिप्टी सीएम द्वारा आयोजित कार्यक्रम के बारे में जानकारी नहीं थी। हालांकि, उन्होंने कहा कि गोविंदबाग में आयोजित समारोह का हर किसी को इंतजार रहता है।

इस वर्ष का दिवाली समारोह महत्वपूर्ण
इस वर्ष महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दिवाली समारोह महत्वपूर्ण है, जिसमें बारामती में अजित पवार और उनके भतीजे व एनसीपी (सपा) उम्मीदवार युगेंद्र पवार के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला देखने को मिलेगा। इससे पहले, लोकसभा चुनाव में परिवार के बीच मुकाबला हो चुका है। पार्टी विभाजन के बाद अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार का मौजूदा सांसद सुप्रिया सुले के साथ रोचक मुकाबला देखा गया था।