Sunday , November 24 2024

देश

‘किसी भी कांग्रेसी पीएम ने यहां कदम नहीं रखा,’ भाजपा के पूर्व सांसद का कांग्रेस पर निशाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले मामले में मालदीव के मंत्रियों को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। इस विवाद के बाद व्यपारियों को मालदीव के बदले लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार जैसे द्वीपों में निवेश करने पर विचार करने के लिए कहा जा रहा है। इसी बीच अंडमान निकोबार के पूर्व भाजपा सांसद विष्णु पद रे ने भी मालदीव सरकार पर नराजगी जताई है। उन्होंने इस विवाद के बीच कांग्रेस पर भी निशाना साधा है।

भाजपा सांसद ने कांग्रेस को घेरा
विष्णु पद रे ने पीएम मोदी के लक्षद्वीप की यात्रा को एतिहासिक बताया है। उन्होंने कहा, पीएम मोदी का लक्षद्वीप दौरा एतिहासिक था। कांग्रेस सरकार के दौरान लक्षद्वीप में एक भी विकास कार्य नहीं किए गए थे। किसी भी कांग्रेसी पीएम ने वहां कदम भी नहीं रखा था। मालदीव हमारा पड़ोसी है और मित्र देश है।, लेकिन हमने यह भी देखा कि कुछ शब्दों ने कितना नुकसान पहुंचाया है। पीएम मोदी ने लक्षद्वीप को एक शानदार पर्यटक स्थल के तौर पर विकसित किया है, जिससे कि दुनियाभर के लोग यहां घूमने के लिए आ सके।

भारत-मालदीव विवाद पर अंडमान और निकोबार में टूर ऑपरेटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहन विनोद ने कहा, पीएम मोदी ने अन्य राज्यों की तरह लक्षद्वीप का भी दौरा किया, इसमें कुछ भी गलत नहीं है। एक साल पहले पीएम मोदी ने देखो अपना देश अभियान चलाया था। इस अभियान के तहत उन्होंने भारतीयों से विदेशों की यात्रा करने से पहले अपने देश की यात्रा करने की अपील की थी। आप मालदीव, बाली और इंडोनेशिया से बेहतर और सुंदर जगह अपने देश में ही पाएंगे।

बता दें कि दो जनवरी को पीएम मोदी ने केंद्रशासित प्रदेश लक्षद्वीप का दौरा किया था और इस दौरे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर किए थे। उन्हंने स्नॉर्कलिंग पर हाथ आजमाने के अपने अनुभव को भी उल्लेख किया था। पीएम मोदी के इस पोस्ट पर लक्षदीप की मंत्री मरियम शिउमा ने भारत के प्रधानमंत्री पर अपमानजनक टिप्पणी के साथ उनका मजाक उड़ाया था। उनकी पोस्ट में पीएम मोदी की लक्षद्वीप दौरे की तस्वीरें भी थी।

‘लक्षद्वीप में निवेश पर विचार करें,’ PM मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी विवाद के बीच व्यापार संगठन की अपील

मालदीव की मंत्रियों द्वारा पधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियों पर विवाद के बीच इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स (आईसीसी) ने एक बड़ा कदम उठाया है। दरअसल, आईसीसी ने पर्यटन और व्यापार संघ से मालदीव को बढ़ावा देना बंद करने का आग्रह किया है। व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुभाष गोयल ने सभी व्यापार संघों के लिए एक बयान जारी किया है।

आईसीसी सचिव ने अपने बयान में कहा, भारतीय विदेशी मुद्रा और व्यापार के सबसे बड़े स्रोतों में से एक है। कृपया ऐसी जरूरतों को लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबर की तरफ मोड़े, क्योंकि ये मालदीव से बहुत बेहतर है। हिंद महासागर क्षेत्र में जिन अन्य स्थानों को बढ़ावा दिया जा सकता है वह है श्रीलंका, बाली, मॉरीशस और फुकेत।

आईसीसी के अध्यक्ष की अपील
सुभाष गोयल ने सभी मालदीव में परिचालन करने वाले सभी वाहकों से अपने परिचालन को निलंबित करने की अपील की है। उन्होंने उड़ान योजना के तहत लक्षद्वीप में परिचालन के बारे में सोचने की भी अपील की है।

सुभाष गोयल ने अपने बयान में कहा, मैं एफएचआरएआई और होटल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सदस्यों से अपील करता हूं कि वे लक्षद्वीप द्वीपों में निवेश पर गंभीरता से विचार करें क्योंकि भविष्य में यह आपको मालदीव की तुलना में आपके निवेश पर बेहतर रिटर्न देगा।

बता दें कि पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियों पर विवाद के बीच ही ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी ईजमाई ट्रिप ने मालदीव के लिए सभी उड़ान बुकिंग निलंबित कर दी है। सोमवार को मेकमाईट्रिप ने दावा किया कि पीएम मोदी के लक्षद्वीप यात्रा के बाद ऑन-प्लेटफॉर्म सर्च में 3400 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

क्या था मामला
दरअसल, दो जनवरी को पीएम मोदी ने केंद्रशासित प्रदेश लक्षद्वीप का दौरा किया था और इस दौरे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर किए थे। उन्हंने स्नॉर्कलिंग पर हाथ आजमाने के अपने अनुभव को भी उल्लेख किया था। पीएम मोदी के इस पोस्ट पर लक्षदीप की मंत्री मरियम शिउमा ने भारत के प्रधानमंत्री पर अपमानजनक टिप्पणी के साथ उनका मजाक उड़ाया था। उनकी पोस्ट में पीएम मोदी की लक्षद्वीप दौरे की तस्वीरें भी थी।

आय से अधिक संपत्ति मामले में पूर्व हेड कॉन्स्टेबल पर केस, चार साल में दो करोड़ से ज्यादा कमाई का आरोप

एक पूर्व हेड कॉन्स्टेबल और उसके परिवार के सदस्यों पर चार साल में दो करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति अर्जित करने का सीबीआई ने मामला दर्ज किया हैं। आरोपी की आय वैध स्रोतों से 70 प्रतिशत अधिक हैं। सोमवार को अधिकारियों ने मामले की जानकारी दी हैं।

सीबीआई ने आरोपी पर कही यह बात
आरोपी अकिलुज्जमा खान केंद्रीय जांच ब्यूरो की भ्रष्टाचार रोधी इकाई में तैनात था। यह इकाई कई हाई प्रोफाइल भ्रष्टाचार के मामलों की जांच करती हैं। आरोपी पर एक अप्रैल 2014 से कथित तौर पर संपत्तियों को जमा करने पर उनकी पत्नी और बेटे को भी एफआईआर में नामजद किया गया था। जांच के दौरान आरोपी 31 मार्च 2018 को संतोषजनक हिसाब देने में असमर्थ रहा था। सीबीआई का आरोप है कि आरोपी अकिलुज्जमा की संपत्ति चेक अवधि की शुरुआत में 8515 रुपये से बढ़कर 31 मार्च 2018 के अंत तक 3.73 करोड़ रुपये हो गई थी। साथ ही सीबीआई ने आरोप लगाया कि इस दौरान 1.26 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।

आरोपी 1997 में सीबीआई में हुआ था शामिल
मामले की जानकारी देते हुए अधिकारियों ने कहा कि आरोपी और उनके परिवार के सदस्यों द्वारा अर्जित वैध आय को घटाने के बाद वे 2.07 करोड़ रुपये का हिसाब नहीं दे सकें, जो उनकी कुल आय से 70 प्रतिशत ज्यादा है। गौरतलब है कि अकिलुज्जमा खान 1993 में बीएसएफ से प्रतिनियुक्ति पर सीबीआई में शामिल हुए थे। वे मार्च 1997 में एजेंसी में शामिल हो गए थे, वर्ष 2021 में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली थी।

‘कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाने वाले बंगाल को बदनाम करने की कर रहे कोशिश’, ममता बनर्जी का बड़ा बयान

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के तीन अधिकारियों पर हमले को लेकर मचे बवाल के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि जो लोग पश्चिम बंगाल की कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठा रहे हैं, वे राज्य की छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। बनर्जी ने कहा कि राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के अनुसार कोलकाता को वर्षों से देश का सबसे सुरक्षित शहर घोषित किया गया है।

उन्होंने कहा, ‘मैं अपने खिलाफ हो रही आलोचनाओं से परेशान नहीं हूं। लेकिन, अगर कोई राज्य को बदनाम करने की कोशिश करता है तो मैं विरोध करूंगी। जो लोग कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठा रहे हैं, वे राज्य को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।’

तृणमूल कांग्रेस नेता शाहजहां शेख के समर्थकों ने शुक्रवार को ईडी के तीन अधिकारियों पर हमला कर दिया था और उनके कई वाहनों में तोड़फोड़ की थी। यह हमला तब हुआ जब ईडी की टीम राज्य की राशन प्रणाली में कथित अनियमितताओं के संबंध में छापेमारी के लिए संदेशखली में शेख के घर गई थी।

उन्होंने कहा, दिनभर में कई अफवाहें फैलाई जाती हैं। यदि सुबह में एक अलग घटना होती है, तो इस पर पूरे दिन चर्चा की जाती है। जबकि, सकारात्मक (पॉजिटिव) खबरों पर बहुत कम फोकस किया जाता है। अगर बंगाल को नकारात्मक (निगेटिव) रूप से चित्रित किया जाता है, तो मैं इसे बिना किसी लड़ाई के स्वीकार नहीं करूंगी। मुख्यमंत्री ने यहां ‘छात्र सप्ताह’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए किसी विशेष घटना का स्पष्ट रूप से जिक्र किए बिना यह टिप्पणी की।

कुछ टीवी टॉक शो की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा, ‘वे (ये चैनल) नकारात्मक सूचना फैलाने में रुचि रखते हैं। मैंने एक बार उनमें से एक से पूछा कि वे चौबीस घंटे तक लगातार एक घटना क्यों दिखाते हैं, तो जवाब था-दीदी, यह टीआरपी के लिए है।’ बनर्जी ने हैरानी जताई कि कानून और व्यवस्था की स्थिति इतनी खराब कैसे हो सकती है। उन्होंने कहा कि हुगली जिले के श्रीरामपुर पुलिस स्टेशन को केंद्र सरकार द्वारा देश में एक मॉडल पुलिस स्टेशन के रूप में मान्यता दी गई थी।

छात्रों को सकारात्मक सोचने के लिए प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने कहा, यदि आप नकारात्मक सोचते हैं, तो आपका दिमाग नकारात्मक हो जाएगा। संघर्ष आपको नुकसान पहुंचाएगा। हमेशा अच्छे विचार रखें और नकारात्मकता से बचें। एक सकारात्मक दृष्टिकोण आपको बेहतर इंसान बनने में मदद करेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वह बंगाल में शांति, सद्भाव और भाईचारे की भावना को कभी बाधित नहीं होने देंगी। उन्होंने कहा, हमारे पास काजी नजरुल इस्लाम जैसे कवि थे, जो राज्य में पैदा हुए थे और उन्होंने काफी संख्या में श्यामा संगीत (हिंदू देवी काली की प्रशंसा में गीत) की रचना की थी। नजरुल और रवींद्रनाथ टैगोर ने समानता और मानवता के गीत लिखे। बंगाल एक ऐसी जगह है जिसने कभी भी मंदिरों और मस्जिदों के बीच विभाजन को बढ़ावा नहीं दिया है।

प्रगति मैदान में लगेगी ‘द हाट ऑफ आर्ट’ प्रदर्शनी, खरीद सकेंगे हर तरह की कलाकृति

मुंबई में द हाट ऑफ आर्ट एग्जीबिशन का आयोजन हाल ही में किया गया था, जो काफी लोकप्रिय रहा था। उसी की तर्ज पर अब दिल्ली के प्रगति मैदान में भी ‘द हाट ऑफ आर्ट’ का प्रदर्शन किया जा रहा है। यह आयोजन 19-21 जनवरी को प्रगति मैदान में किया जाएगा। इसमें देश भर से 300 से ज्यादा फाइन आर्टिस्ट, मूर्तिकार, मूरल आर्टिस्ट, फोटोग्राफर और डिजिटल आर्टिस्ट भाग ले रहे हैं।

‘द हाट ऑफ आर्ट’ एग्जीबिशन में 4000 से ज्यादा विभिन्न शैलियों के चित्र देखने को मिलेंगे, जिसमें राजस्थान से पिछवाई, मिनियचर, महाराष्ट्र की वर्ली, तमिल की तंजोर, बंगाल की कालीघाट, बिहार के मधुबनी से लेकर नए जमाने की एब्सट्रैक्ट पेंटिंग, रिजेन आर्ट भी शामिल होगी। इसके अलावा दर्शकों को केरल की मूराल और बेहतरीन फोटोग्राफी भी प्रदर्शनी में देखने को मिलेगी।

प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता विंदू दारा सिंह ने बताया कि कमर्शियल आर्ट की इतनी बड़ी प्रदर्शनी पहली बार लगने जा रही है, जिसमें कला और कलाकारों का असीम संगम देखने को मिलेगा। इस कला प्रदर्शनी में लोगों को अपने घरों को सजाने, अपने चाहने वालो पेंटिंग के रूप में निरंतर मूल्य वृद्धि वाला उपहार देने, कला में निवेश करने और कला के माध्यम से अपना सामाजिक दर्जे को सुदृढ़ करने का एक बड़ा अवसर लोगों को मिलेगा।

BJP का दावा- कांग्रेस के झांसे में नहीं आएंगे मतदाता, मोदी की गारंटी से मिलेंगी सभी 28 लोकसभा सीटें

कर्नाटक भाजपा अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र ने सोमवार को कहा कि देश में भगवा पार्टी के समर्थन में लहर है और पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में राज्य की सभी 28 सीटों पर जीत दर्ज करेगी।  लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर आयोजित भाजपा की बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश के बुद्धिजीवी लोग कांग्रेस पार्टी की नौटंकी की गारंटी के झांसे में नहीं आएंगे क्योंकि वे जानते हैं कि (पीएम नरेंद्र) मोदी की गारंटी सबसे अच्छी है। विजयेंद्र ने कहा कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं और अगर भाजपा अगला चुनाव जीतती है तो उनके नेतृत्व में देश तेजी से विकास के पथ पर आगे बढ़ेगा। राज्य की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस की अक्षमता के कारण राज्य की आर्थिक स्थिति खराब हुई है।

उन्होंने कहा कि सरकार कानून व्यवस्था बनाए रखने में पूरी तरह से विफल रही है। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने 14 बजट पेश किए हैं। वह संसाधन जुटाने के मामले में पूरी तरह से विफल रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य के कई हिस्सों में गंभीर सूखे की स्थिति और हाल के दिनों में पांच सौ किसानों की आत्महत्या के बावजूद राज्य सरकार ने पीड़ित लोगों को कोई मुआवजा नहीं दिया है।

विजयेंद्र ने कहा कि राज्य के मतदाता अगले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस सरकार को सबक सिखाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और उनकी पार्टी आगामी चुनावों में सभी 28 सीटों पर जीत दर्ज करेगी। पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा ने कर्नाटक में 25 सीटों पर जीत दर्ज की थी। जबकि पार्टी समर्थित एक निर्दलीय भी विजयी हुआ था। कांग्रेस और जनता दल (सेक्युलर) ने एक-एक सीट पर जीत दर्ज की थी। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा, बसवराज बोम्मई और डी वी सदानंद गौड़ा और राष्ट्रीय महासचिव एवं कर्नाटक प्रभारी अरुण सिंह, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी, कर्नाटक विधानसभा में विपक्ष के नेता आर अशोक और विधान परिषद में विपक्ष के नेता कोटा श्रीनिवास पुजारी भी मौजूद थे।

‘उद्धव गुट चाहे तो कर सकते हैं गठबंधन’, लोकसभा चुनाव पर बोले वीबीए के प्रमुख प्रकाश आंबेडकर

वंचित बहुजन अघाड़ी(वीबीए) के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर महाराष्ट्र सीट बंटवारे पर कहा कि अगर एमवीए सीट बंटवारे के फॉर्मूले पर मुहर लगाने में विफल रहता है तो शिवसेना(यूबीटी) लोकसभा चुनाव के लिए वीबीए के साथ गठबंधन कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना(यूबीटी) और वीबीए आगामी लोकसभा चुनाव में 24-24 सीटों पर चुनाव लड़ सकती हैं।

‘उद्धव गुट की शिवसेना कर सकती हैं हमारे साथ गठबंधन’
पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि महा विकास अघाड़ी को लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे का फॉर्मूला लाना चाहिए। शिवसेना(यूबीटी) को यह बताना चाहिए कि वह कांग्रेस और शरद गुट की एनसीपी के साथ गठबंधन में कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। कोरेगांव भीमा आयोग 1 जनवरी, 2018 की कथित जातीय हिंसा की जांच कर रहा है। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में 48 लोकसभा सीटे हैं।

वीबीए भी विपक्ष गठबंधन का हिस्सा- संजय राउत
शिवसेना(यूबीटी) सांसद संजय राउत ने सोमवार को कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा से मुकाबला करने के लिए प्रकाश आंबेडकर के नेतृत्व वाली अघाड़ी महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन का हिस्सा हैं। आंबेडकर ने यह भी दावा किया कि कोरगांव भीमा युद्ध की दो सौवीं वर्षगांठ के दौरान एक जनवरी 2018 को हुई हिंसा के बारे में पुलिस और जिला प्रशासन द्वारा प्राप्त अग्रिम इनपुट की जानकारी जांच पैनल के सामने नहीं रखी गई थी। उन्होंने कहा कि मैंने आज अपनी गवाही के दौरान आयोग से यह जानकारी इकट्ठा करने का अनुरोध किया हैं।

स्पीकर सुप्रीम कोर्ट के दायरे में नहीं आता- आंबेडकर
महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर 10 जनवरी को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उनके पूर्ववर्ती उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले शिवसेना गुटों के विधायकों की अयोग्यता पर आदेश देंगे, इस सवाल पर आंबेडकर ने कहा कि स्पीकर सुप्रीम कोर्ट के दायरे में नहीं आता हैं। मेरा मानना हैं कि नार्वेकर को इस मामले पर फैसला देना चाहिए, लेकिन विधानसभा अध्यक्ष सुप्रीम कोर्ट के दायरे में नहीं आते हैं। दूसरी ओर, प्रकाश आंबेडकर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गरीब लोगों को एक हजार रुपये की सहायता देनी चाहिए ताकि वो 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दिन ‘दीया’ जला सकें।

बांग्लादेश के चुनाव में जीत पर PM मोदी ने किया शेख हसीना को फोन, दोनों देशों के रिश्तों पर कही यह बात

विपक्षी दलों के बहिष्कार के बीच बंग्लादेश में सात जनवरी को आम चुनाव हुए थे। इस दौरान बांग्लादेश के कई इलाकों में छुटपुट घटनाएं हुई थी। बांग्लादेश के आम चुनाव के नतीजों ने सबको हैरान कर दिया हैं। मौजूदा प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी आवामी लीग ने प्रचंड जीत हासिल की हैं। 300 में से 299 सीटों पर मतदान हुए, वहीं एक सीट पर उम्मीदवार की मौत के बाद चुनाव टाल दिया गया था। 299 सीटों में से 223 सीटों पर आवामी लीग ने ऐतिहासिक जीत हासिल की हैं। चुनावी नतीजों के सामने आने के बाद पीएम मोदी ने शेख हसीना को फोन कर बधाई दी।

शेख हसीना को फोन कर दी बधाई- पीएम मोदी
सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा, ‘ प्रधानमंत्री शेख हसीना से फोन पर बात हुई। बांग्लादेश में हुए आम चुनाव में लगातार चौथी बार ऐतिहासिक जीत पर उन्हें बधाई दी। मैं बांग्लादेश के लोगों को भी सफल चुनाव के लिए बधाई देता हूं। हम बांग्लादेश के साथ स्थायी और जन केंद्रित साझेदारी को अधिक मजूबत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

भारत ही हमारा सच्चा दोस्त- शेख हसीना
गौरतलब हैं कि शेख हसीना ने बांग्लादेश ने जीत दर्ज करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने भारत को अपना सच्चा दोस्त बताया। उन्होंने कहा हमारा पड़ोसी देश भारत बांग्लादेश का सबसे अच्छा और सच्चा दोस्त हैं। 1971 और 1975 में भारत ने हमारा समर्थन किया था। मैं वास्तव में इस बात की सराहना करती हूं कि भारत के साथ हमारे अद्भुत संबंध हैं।

विपक्ष दलों के बहिष्कार के बीच बांग्लादेश में हुए थे चुनाव
प्रमुख विपक्षी दल बीएनपी ने चुनाव से ठीक 48 घंटे पहले देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया था। इससे पहले समय-समय पर विपक्षी दलों द्वारा लगातार बांग्लादेश में परिवहन नाकेबंदी की गई थी। गौरतलब हैं कि बीएनपी द्वारा कई बार हिंसक प्रदर्शन किए गए, जिसके तहत कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बड़ी संख्या में गिरफ्तार किया था। विपक्ष का आरोप था कि मौजूदा पीएम शेख हसीना के रहते देश में निष्पक्ष चुनाव नहीं किए जा सकते हैं, इसलिए एक अंतरिम सरकार का गठन किया जाए।

ईडी अधिकारियों पर हमले को लेकर बोले डीजीपी- ‘कानून तोड़ने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई’

पश्चिम बंगाल के संदेशखाली की घटना पर राज्य पुलिस ने सोमवार को बड़ा बयान दिया। पश्चिम बंगाल के डीजीपी राजीव कुमार ने सोमवार को कहा, ईडी पर हमले के मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कुमार ने स्पष्ट किया कि आरोपियों को कोई रियायत नहीं दी जाएगी।

शनिवार को हुआ था हमला
उल्लेखनीय है कि राशन घोटाले की जांच के दौरान पिछले शनिवार को ईडी के के तीन अधिकारियों पर हमला किया गया था। साथ ही उनके साथ मौजूद सुरक्षा गार्ड भी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घटना वाले दिन जांच अधिकारियों की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई थी। इस घटना में स्थानीय तृणमूल नेता शेख शाहजहां के समर्थकों पर आरोप लगा है।

…सख्त कार्रवाई की जाएगी
राज्य के डीजीपी सोमवार को सुरक्षा मामलों का जायजा लेने के लिए गंगासागर मेले में पहुंचे थे। ईडी अधिकारियों के सवाल पर उन्होंने कहा, कानून तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

राज्यपाल ने पुलिस-प्रशासन से मांगा था जवाब
उल्लेखनीय है कि रविवार को राज्य के संवैधानिक प्रमुख और राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने राज्य के पुलिस प्रशासन पर जमकर हमला बोला। उन्होंने ईडी पर हमले की निंदा की थी। उन्होंने राज्य के पुलिस-प्रशासन से यह भी जवाब मांगा था कि लापता शाहजहां को अब तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया।

मजदूर ने चलाया फावड़ा, तो कोयले की खदान से निकला करोड़ों साल पुराना ‘खजाना’

कोयले की खदान में खुदाई के दौरान मजदूरों को करोड़ों साल पुराना खजाना हाथ लगा है. अमेरिका के नॉर्थ डकोटा शहर में खुदाई के दौरान मजदूरों के काफी पुराना मैमथ (हाथी के पूर्वज) का दांत मिला है. बताया जा रहा कि यह खदान के अंदर विलुप्त हो चुकी नदी के तल में दबा हुआ था. एक मजदूर को फावड़ा चलाने के दौरान दबा हुआ 2 मीटर लंबा विशाल दांत मिला, जो अनुमानतः 10 हजार से 1 लाख साल पुराना है. खदान से आमतौर पर सालाना लाखों तन लिग्नाइट कोयले का उत्पादन करती है.

कोयले के खदान में भारी उपकरणों के इस्तेमाल बाद भी लाखों साल पुराने विशाल दांत की अच्छी तरह से संरक्षित स्थिति से विशेषज्ञ काफी आश्चर्यचकित थे. आगे की खुदाई में भी 20 से अधिक हड्डियाँ मिलीं हैं, जो बताती है कि संभवतः नॉर्थ डकोटा में मैमथ ज्यादा मात्रा में पाए जाते थे.

अतीत से
आज के हाथियों से काफी बड़े मैमथ कभी पृथ्वी पर घूमते थे. यह विशाल खोज उनके इतिहास के बारे में मूल्यवान जानकारी प्रदान करती है, जिसमें संभावना जाताई जारी हैं कि सभी हड्डियाँ एक ही जानवर की हैं. मैमथ के पूरे कंकाल की तुलना में कम हड्डियों के बावजूद, यह खोज काफी महत्वपूर्ण है.

मैमथ का दांत.

भारी पर वजनी है दांत
यह विशाल दांत 22.6 किलोग्राम से अधिक वजनी है लेकिन यह काफी नाजुक होता है. इनके क्षति को रोकने के लिए, जीवाश्म विज्ञानियों ने नियंत्रित निर्जलीकरण के लिए इसे प्लास्टिक में लपेट दिया. हड्डियां महीनों तक लिपटी रहेंगी. खदान कंपनी ने शिक्षा के क्षेत्र में स्टडी के लिए दान करना चाह रहे हैं.

जीवाश्मों का खजाना
रॉकी पर्वत के पास नॉर्थ डकोटा का परिदृश्य जीवाश्मों का खजाना है. राज्य की रणनीतिक स्थिति और पारिस्थितिक इतिहास ने प्राचीन जीवन के अवशेषों को संरक्षित किया है, जिससे यह जीवाश्म विज्ञानियों के लिए एक आकर्षक क्षेत्र बन गया है.