Sunday , November 24 2024

देश

पीएलईडीजीई योजना के तहत महिला उद्यमियों को स्टांप शुल्क में 100 प्रतिशत तक की छूट

त्तर प्रदेश सरकार ने महिला उद्यमियों को बड़ी रियायत दी है। सरकार ने ऐलान किया है कि प्रमोटिंग लीडरशिप एंड एंटरप्राइज फॉर डेवलपमेंट ऑफ ग्रोथ इंजन (पीएलईडीजीई) योजना के तहत निजी औद्योगिक पार्क विकसित करने वालों और विकसित पार्कों में औद्योगिक भूमि खरीदने या पट्टे पर लेने वाली महिला उद्यमियों को स्टांप शुल्क में 100 प्रतिशत तक छूट की अधिसूचना जारी की है।

आदेश के अनुसार, पूर्वी यूपी और बुंदेलखंड क्षेत्र में स्टांप शुल्क में 100 प्रतिशत, मध्य और पूर्वी यूपी में 75 प्रतिशत, गौतम बुद्ध नगर में 50 प्रतिशत और महिला उद्यमियों के लिए 100 प्रतिशत छूट होगी।

दोनों संपत्तियों का मालिक एक ही व्यक्ति है। राज्य में सौर ऊर्जा इकाइयों, सौर ऊर्जा परियोजनाओं या सौर ऊर्जा पार्कों की स्थापना के लिए 100 प्रतिशत स्टांप शुल्क छूट को भी अधिसूचित किया है।

शिखर सम्मेलन यहां 10 से 12 फरवरी तक आयोजित किया गया था। उन्होंने बताया कि सभी 25 सेक्टरों से संबंधित नीतियों को अधिसूचित किया गया है और अगस्त 2023 में प्रस्तावित ग्राउंड-ब्रेकिंग समारोह में 10 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों को लागू करने का लक्ष्य रखा गया है।

देश में कोविड से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत, केंद्र सरकार ने कोरोना के नए मामलों को लेकर दी जानकारी

वर्ष 2019 में कोविड को महामारी घोषित किया गया था।कोरोना की इतनी खतरनाक लहर नहीं देखी गई है। हालांकि कोरोना अभी भी हवा में तैर रहा है। भारत में एक बार फिर कोरोना के मामलों में इजाफा देखा जा सकता है। केंद्र सरकार ने कोरोना के नए मामलों को लेकर स्थिति स्पष्ट की है.

स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि XBB.1.16 Omicron का सब-वैरिएंट है। इसी वजह से देश में कोरोना के मामलों की संख्या तेजी से बढ़ी है। यह वायरस आपको गंभीर रूप से बीमार नहीं कर रहा है। लेकिन इसकी उच्च संक्रामक दर के कारण यह बड़ी संख्या में लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। XBB.1.16 का प्रसार दर फरवरी में 21.6 प्रतिशत था, जो मार्च में बढ़कर 35.8 प्रतिशत हो गया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक 4,47,76,002 संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 4,42,04,771 लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की राष्ट्रीय दर 98.72 प्रतिशत है। सक्रिय मामलों का प्रतिशत कुल मामलों का 0.9 प्रतिशत है।

देश में कोविड से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। कोविड से बचाव के लिए अब तक 220.66 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं। वहीं अगर कोविड के बढ़ते मामलों पर नजर डालें तो एक दिन में 7,830 नए मामले सामने आए हैं. यह पिछले 223 दिनों में सबसे ज्यादा है।

IAS अफसर की गाड़ी से टकराकर हुई थी पत्रकार की मौत, अब केरल हाईकोर्ट ने सुनाया ये फैसला

केरल हाईकोर्ट ने गुरुवार को सत्र अदालत के एक फैसले को खारिज किया है। सत्र अदालत ने आईएएस अधिकारी श्रीराम वेंकटरमन के खिलाफ लगे गैर इरादतन हत्या को खारिज कर दिया था। आईएएस पर आरोप था कि वह तेज रफ्तार में कार चला रहे थे, जिससे पेशे से पत्रकार बशीर की मौत हो गई थी।

 हाईकोर्ट का कहना है कि हादसे के दौरान आईएएस तेज रफ्तार कार चला रहे थे। मामले में अधिकारी ने सबूत मिटाने की कोशिश भी की थी। कोर्ट ने मामले में फिरोज को भी आरोपी माना है। फिरोज पर आरोप था कि उसने आईएएस को तेज गाड़ी चलाने के लिए उकसाया था। सत्र अदालत ने पिछले साल अक्टूबर में वेंकटरमन के खिलाफ धारा 304 का आरोप तो हटा दिया था।

2019 में आईएएस एक पार्टी में शामिल होकर नशे में कार चलाकर घर जा रहा था। साथ में बैठा फिरोज उसे गाड़ी तेज चलाने के लिए उकसा रहा था। इसी दौरान बाइक से जा रहे पत्रकार बशीर को टक्कर मार दी। बशीर की मौके पर मौत हो गई। आईएएस ने दुर्घटना के नौ घंटे बाद जांच के लिए पुलिस को खून का सैंपल दिया।

आदित्य ठाकरे ने कहा-“एकनाथ शिंदे ने रोते हुए कहा था कि अगर वह भाजपा में नहीं जाते हैं…”

शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को लेकर बड़ा दावा किया है। नेता आदित्य ठाकरे ने दावा किया कि एकनाथ शिंदे शिवसेना नेतृत्व के खिलाफ विद्रोह करने से पहले उनके आवास पर आए थे और रोते हुए कहा था कि अगर वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में नहीं जाते हैं तो उन्हें एक केंद्रीय एजेंसी द्वारा गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के विधायक संतोष बांगर ने ठाकरे के दावे का खंडन किया और कहा कि भाजपा से कोई खतरा नहीं था। बांगर ने कहा कि ठाकरे परिवार के खिलाफ विद्रोह का कारण उनका राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और कांग्रेस के साथ गठबंधन था।

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के पुत्र आदित्य ठाकरे ने बुधवार को विशाखापत्तनम में एक विश्वविद्यालय में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आरोप लगाया था कि 40 विधायकों ने अपनी सीट और “पैसों” के लिए शिवसेना नेतृत्व के खिलाफ विद्रोह किया था।

20 अप्रैल को राहुल गांधी की सजा पर दाखिल की गई याचिका पर सूरत कोर्ट इस दिन करेगा सुनवाई

मानहानि मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सजा को लेकर दाखिल की गई याचिका पर सूरत की कोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई। कोर्ट ने अपना आदेश सुरक्षित रख लिया है। बताया जा रहा है कि कोर्ट 20 अप्रैल को अपना फैसला सुना सकता है।

राहुल गांधी ने अपनी सजा पर रोक की मांग करते हुए कोर्ट में याचिका लगाई है। पहले सूरत की एक सेशन कोर्ट में सुनवाई के दौरान राहुल गांधी के वकील आरएस चीमा ने कहा कि राहुल गांधी वायनाड से रिकॉर्ड मतों से जीतकर लोकसभा पहुंचे थे और दोष सिद्ध होने के बाद उनकी संसद सदस्यता का जाना बड़ी क्षति है। उन्होंने अपने मुवक्किल राहुल गांधी की ओर से कहा कि मेरा भाषण मानहानि करने वाला नहीं था, लेकिन उसे परिपेक्ष्य से अलग रखकर मानहानिकारक बनाया गया।

चीमा ने कहा कि राहुल गांधी ने कर्नाटक के कोलार में भाषण दिया था, जिसे लेकर उन पर मानहानि का मामला दर्ज कराया गया और मामला दर्ज कराने वाले पूर्णेश मोदी को सोशल मीडिया के जरिए मिले एक मैसेज से इसकी जानकारी हुई थी। चीमा ने कहा कि अगर कोई कहता है कि पंजाबी झगड़ालू होते हैं और गालियां देते हैं।

कारागृह में मोबाइल व प्रतिबंधित वस्तुएं पहुंचाने में जेल स्टाफ के अलावा ये लोग जिम्मेदार

देश के विभिन्न हिस्सों की जेलों में बंद गैंगस्टर, माफिया और दूसरे आपराधिक तत्वों के कौन हैं सबसे बड़े मददगार? किसके दम पर चलती है जेलों में बंद ‘अतीक’ जैसे लोगों की माफियागिरी?

 असद का सहयोगी, गुलाम भी झांसी में हुए एनकाउंटर में मारा गया। दोनों पर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित था। इनके पास से विदेशी हथियार बरामद हुए हैं।

गुजरात की साबरमती जेल में बंद अतीक को जब पेशी के लिए प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल में लाया जाता है, तो उसने पुलिस के घेरे में कहा, मैंने वहां (जेल के अंदर) से किसी को फोन नहीं किया। जेल में तो जैमर लगाए गए हैं।

इससे पहले भी अतीक को लेकर ऐसी खबरें आ चुकी हैं कि जेल से ही उसकी माफियागिरी चलती रही है। जेल में बैठकर रंगदारी वसूलना या किसी को रास्ते से हटाना, ऐसे मामले अनेक राज्यों की जेलों में देखने को मिले हैं।

जेल से ही वह अपने गुर्गों को दिशा-निर्देश देता था। लोगों को धमकाने या रंगदारी वसूलने जैसी बातें फोन पर ही होती थीं। उसके ख़िलाफ गवाहों को दबाने या धमकी देकर डराने जैसे कई मामले सामने आए थे। जेल में बैठकर शूटरों को टॉस्क दिया जाता रहा है।

16 अप्रैल से उत्तराखंड के वाइब्रेंट गांवों का दौरा करेंगे पीयूष गोयल, पिथौरागढ़ के गूंजी गांव में करेंगे रात्रि प्रवास

केंद्र सरकार के मंत्रियों का उत्तराखंड के वाइब्रेंट गांवों का दौरा करने का सिलसिला जारी है। अब केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल 16 अप्रैल को सीमांत जिले पिथौरागढ़ के गूंजी गांव में रात्रि प्रवास करेंगे।

इस दौरान वह केंद्र सरकार की संचालित विकास की योजनाओं की जानकारी लेंगे एवं स्थानीय लोगों की समस्याओं को लेकर चर्चा करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रवास के दौरान केंद्रीय मंत्री विकास योजनाओं का सर्वेक्षण करेंगे।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड के प्रति विशेष लगाव का ही परिणाम है कि एक के बाद एक केंद्रीय मंत्री विकास योजनाओं की प्रगति देखने के लिए लगातार दौरा कर रहे हैं।  कैलाश मानसरोवर की यात्रा मार्ग को सुगम बनाने के अपने वादे को पूरा किया।

गीता गोपीनाथ से आज निर्मला सीतारमण ने की मुलाकात, कर्ज और इकोनॉमी से जुड़े मसलों पर हुई बातचीत

फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण  और IMF की फर्स्ट डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर गीता गोपीनाथ मुलाकात मंगलवार को हुई।
इस दौरान कर्ज सहित इकोनॉमी से जुड़े दूसरे मसलों पर बातचीत हुई। सीतारमण अभी अमेरिका के दौरे पर हैं। वह एक उच्च-स्तरीय भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रही हैं।
 सीतारमण ने वर्ल्ड बैंक के साथ ग्लोबल सॉवरेन डेट राउंडटेबल में इंडिया के काम को आगे बढ़ाने के लिए गोपीनाथ को बधाई दी। इन मसलों पर हुई चर्चा सीतारमण ने गोपीनाथ से बातचीत में बढ़ते डेट क्राइसिस के समाधान को लेकर इंडिया की प्रतिबद्धता को दोहराया। वित्तमंत्री ने मीटिंग के बाद एक ट्वीट के जरिए इस बारे में बताया।

फाइनेंशियल सेक्टर पर दबाव, बढ़ता इंटरेस्ट रेट्स, कर्ज में इजाफा, इनफ्लेशन, जियोपॉलिटिकल सिचुएशंस और चीन में सुस्त ग्रोथ डाउनसाइड रिस्क में शामिल हैं। वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक में इनका जिक्र शामिल है।

गोपीनाथ ने दी बधाई गोपीनाथ ने सार्थक बातचीत के लिए सीतारमण को बधाई दी। फाइनेंस मिनिस्ट्री ने एक ट्वीट में बताया कि क्रिप्टो एसेट्स पर गाइडलांइस प्रिंसिपल्स और एक्शन प्लान पर व्यापक सहमति है। सीतारमण ने G20 की इंडिया की अध्यक्षता को लेकर IMF के सहयोग की सराहना की।

आज जयपुर-दिल्ली कैंट के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जयपुर-दिल्ली कैंट के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। यह देश की 14वीं वंदे भारत एक्सप्रेस है। पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

 पीएम मोदी ने कहा, राजस्थान को आज अजमेर से दिल्ली के बीच चलने वाली पहली वंदे भारत एक्सप्रेस मिल रही है।  यह सबसे कॉम्पैक्ट और कुशल ट्रेनों में से एक है। यह एक सुरक्षा प्रणाली से लैस है।

नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश का दुर्भाग्य रहा कि रेलवे जैसी महत्वपूर्ण व्यवस्था जो सामान्य मानव के जीवन का इतना बड़ा हिस्सा है उसे भी राजनीति का अखाड़ा बना दिया गया था।

नियमित सेवा अजमेर और दिल्ली कैंट को जोड़ेगी; यह 13 अप्रैल को शुरू होगी। अजमेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत 5 घंटे 15 मिनट में 400 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करते हुए जयपुर, अलवर और गुरुग्राम में रुकेगी।

मेघालय की जिला परिषद ने उठाया बड़ा कदम, इस उपनाम वालों को अब नहीं मिलेगा आदिवासी प्रमाणपत्र

मेघालय में एक स्वायत्त जिला परिषद ने मातृसत्तात्मक व्यवस्था को मजबूत करने के लिए एक अहम कदम उठाया है। उन्होंने सभी पारंपरिक खासी ग्राम प्रधानों को केवल अपनी मां के उपनाम का उपयोग करने वालों को ही आदिवासी प्रमाणपत्र जारी करने का निर्देश दिया है।
केएचएडीसी के कार्यकारी सदस्य जंबोर वार ने बताया- “हमने पारंपरिक ग्राम प्रधानों को खासी हिल्स स्वायत्त जिला खासी सोशल कस्टम ऑफ लाइनेज एक्ट, 1997 की धारा 3 और 12 के अनुसार आदिवासी प्रमाण पत्र जारी करने का निर्देश दिया, जिसके अनुसार मां के उपनाम का उपयोग करने की हमारी प्रथा का पालन करने वालों को ही खासी के रूप में पहचाना जाएगा।”

उन्होंने कहा कि खासी द्वारा पालन की जाने वाली मातृसत्तात्मक व्यवस्था की रक्षा, संरक्षण और मजबूती के लिए यह आदेश जारी किया गया था।उन्होंने बताया कि परिषद ने पारंपरिक ग्राम प्रधानों को राजनीति में सक्रिय रूप से भाग लेने या किसी भी राजनीतिक दल का सदस्य बनने पर रोक लगाया हुआ है। 15 मार्च को परिषद की एक कार्यकारी बैठक के दौरान लिया गया था। वार ने कहा कि यह आदेश नया नहीं है, लेकिन कुछ लोगों के लिए यह एक चेतावनी है।