देश
कांग्रेस ने अंकिता हत्याकांड से जुड़े पांच सवाल सरकार से पूछे, चौपाल से की चिट्ठी कार्यक्रम की शुरुआत
कांग्रेस ने जय भारत सत्याग्रह के तहत भोगपुर में चौपाल लगाकर चिट्ठी कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए अंकिता हत्याकांड से जुड़े पांच सवाल सरकार से पूछे हैं। चौपाल में परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने बताया कि सत्याग्रह अभियान में महीने भर चिट्ठी कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
चिट्ठियों में सीएम और पीएम को पोस्टकार्ड भेजकर उनसे सवाल पूछे जा रहे हैं। कहा कि अंकिता भंडारी की हत्या मामले में कांग्रेस ने पूछा है कि क्या कोई वीआईपी घटना वाली रात रिजॉर्ट में आने वाला था। रिजॉर्ट को बुलडोजर से क्यों तोड़ा गया।
पुलिस की अभिरक्षा में होने के बावजूद रिजॉर्ट में आवागमन कैसे हो रहा था। चौपाल में डोईवाला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, तेजपाल सिंह मोंटी, सुरेंद्र सिंह, हरीश शर्मा, पूरन सिंह, सतनाम सिंह, मदनजीत सिंह, गुरविंदर, शुभम आदि मौजूद रहे।
महिंद्रा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन केशुब महिंद्रा का 99 साल की उम्र में हुआ निधन
महिंद्रा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन केशुब महिंद्रा का 99 साल की उम्र में देहांत हो गया है। हाल में फोर्ब्स ने भारत के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट जारी की थी जिसमें देश के सबसे बुजुर्ग अरबपति केशुब महिंद्रा बने थे।
केशुब महिंद्रा 16.4 बिलियन डॉलर रेवेन्यू वाले महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के सेवामुक्त चेयरमैन थे। INSPACe के चेयरमैन पवन गोयनका ने ट्विटर पर इस खबर की पुष्टि की है।
केशुब महिंद्रा ने 1947 में अपने पिता की कंपनी में काम शुरू किया था और 1963 में वो महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन बने थे। 2012 में केशुब चेयरमैन के पद से सेवामुक्त हो गए और अपने भतीजे आनंद महिंद्रा को ये पद सौंप दिया। कंपनी विलीज जीप भारत में असेंबल किया करती थी और आज महिंद्रा का कारोबार आपको हर जगह दिखेगा।
महिंद्रा एंड महिंद्रा आज की तारीख में अपने ट्रैक्टर्स और एसयूवी के लिए भारत के साथ पूरी दुनिया में मशहूर हो चुकी है। सॉफ्टवेयर सर्विस, हॉस्पिटेलिटी और रियल एस्टेट में भी महिंद्रा का लंबा-चौड़ा काम है। भारतीय ग्राहकों के लिए वही चीजें पेश की जो उनके लिए बहुत कारगर हैं, चाहे वो बोलेरो एसयूवी हो या ट्रैक्टर्स।
24 घंटों में 7 हजार से ज्यादा केस आए सामने, देश में कोरोना की नई लहर से मची तबाही
भारत में कोरोना वायरस ने फिर से परेशानी खड़ी कर दी है. 24 घंटों में 7 हजार से ज्यादा केस आए हैं.एक्टिव मामले 40 हजार से अधिक हो चुके हैं. करीब 9 महीनों के बाद सक्रिय केस इतना बढ़े हैं.
महाराष्ट्र में 4875 और दिल्ली में 2876 मामले हैं. राजधानी दिल्ली में नए मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं. बीते 24 घंटों में एक हजार से अधिक केस मिले हैं.दिल्ली में तो संक्रमण दर करीब 26 फीसदी है.एक सप्ताह ये यह दर 20 प्रतिशत से कम नहीं हो रही है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि तीनों राज्यों में वायरस का कम्यूनिटी में प्रसार शुरू हो गया है. यही कारण है कि मामले बढ़ रहे हैं.
मैक्स सुपरस्पेश्यलिटी हॉस्पिटल ( शालीमार बाग) में इंटरनल मेडिसन डिपार्टमेंट में डायरेक्टर डॉ. संजय धल ने कोविड के बारे में जानकारी दी है. डॉ धल बताते हैं कि ओमिक्रॉन के नए स्ट्रेन की वजह से केस बढ़ रहे हैं. एक्सबीबी.1.16 में संक्रामक क्षमता काफी ज्यादा है.
सचिन पायलट आज भ्रष्टाचार मामले की जांच की मांग को लेकर अनशन पर बैठे, मंच पर दिखा कुछ ऐसा जिससे हर किसी के उड़े होश
राजस्थान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री रहे सचिन पायलट 11 बजे से पूर्ववर्ती वसुंधरा राजे के समय हुए भ्रष्टाचार की जांच की मांग को लेकर साथ अनशन पर बैठे हैं.मंच पर पोस्टर महात्मा गांधी का लगाया गया है और दो तस्वीरें लगाई गई हैं वह महात्मा गांधी और महात्मा ज्योतिबा फुले की है .
सचिन पायलट के अनशन स्थल पर न तो कांग्रेस पार्टी का झंडा, न मंच पर कांग्रेस के किसी नेता की तस्वीर है और न ही सोनिया गांधी, राहुल गांधी या प्रियंका गांधी की तस्वीर है. पायलट का व्यक्तिगत कार्यक्रम है
कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि अगर सचिन पायलट अनशन करते हैं तो उसे पार्टी विरोधी गतिविधि माना जाएगा. ऐसे में ज्यादातर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने इससे दूरी बना ली है
किसी से बातचीत किए वे अनशन पर बैठ गए. बता दें कि पायलट शाम 4 बजे तक अनशन पर बैठेंगे इसलिए शाम 4 बजे तक वे किसी तरह का बयान नहीं देंगे. हालांकि जिस तरह के हालात बने हैं उससे लगता है कि जल्द ही सचिन पायलट और कांग्रेस नेतृत्व के बीच सीधी टकराव के आसार बन सकते हैं. साथ ही आने वाले दिनों में पायलट और कांग्रेस पार्टी कोई बड़ा फैसला भी ले सकते हैं.
शाह पेपर मिल पर छाए संकट के बादल, 18 जगहों पर छापेमारी 350 करोड़ रुपये से अधिक की टैक्स चोरी का आरोप
आयकर विभाग ने वापी उद्योग नगर स्थित शाह पेपर मिल की यूनिट समेत मुंबई कार्यालय और प्रबंधकों के आवास समेत कुल 18 जगहों पर छापेमारी की है। बता दें, शाह पेपर्स देश का व्हाइट पेपर का मेन्युफेक्चरर है।
इस कंपनी ने 350 करोड़ रुपये से अधिक की टैक्स चोरी की है।आयकर विभाग को तलाशी के दौरान 2 करोड़ रुपये नकद और 2 करोड़ के आभूषण मिले हैं। कंपनी पर पिछले 6-7 सालों में फर्जी घाटा दिखाने और टैक्स बचाने का आरोप है।
आयकर विभाग ने बताया कि छापेमारी के दौरान 2.25 करोड़ नकद, 2 करोड़ के आभूषण, खरीद-बिक्री के कागजात सहित कर्ज और बही-खाता जब्त कर लिया है। दस्तावेजों की जांच पूरी होने के बाद टैक्स चोरी का खुलासा होगा। जांच के बाद ही टैक्स चोरी के आंकड़े सामने आएंगे।
जगदीश टाइटलर आज सीबीआई के सामने हुए पेश, इंदिरा गांधी से जुड़े मामले में अपनी आवाज का नमूना देंगे
कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर मंगलवार को सीबीआई के सामने पेश हुए। टाइटलर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की मौत के बाद हुए सिख दंगों से जुड़े मामले में अपनी आवाज का नमूना देंगे। सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी में आगे की कार्रवाई चल रही है।
सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी में आगे की कार्रवाई चल रही है।सीबीआई के अधिकारी का कहना है कि 1984 में हुए सिख दंगे के मामले में कुछ सबूत आएं हैं। 39 साल पुराने मामले में टाइटलर की आवाज का नमूना लिया गया है।
सीबीआई को अपनी आवाज का नमूना देकर दफ्तर से बाहर निकले कांग्रेस नेता टाइटलर ने कहा कि मैंने क्या किया। अगर मेरे खिलाफ सबूत हैं, तो मैं खुद को फांसी देने के लिए तैयार हूं।मेरी आवाज का नमूना 1984 के सिख दंगों के लिए नहीं बल्कि किसी दूसरे मामले में लिया गया है।
साल 1984 में इंदिरा गांधी के दो अंगरक्षकों ने ही उनकी हत्या की थी। जो धीरे-धीरे दंगों में बदल गए। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, इस दौरान देश भर में 3,350 सिख मारे गए थे, जिसमें से 2,800 सिखों की हत्या सिर्फ दिल्ली में ही हुई थी। हालांकि, कुछ अन्य सूत्रों के अनुसार देश भर में लगभग 8,000-17,000 सिख मारे गए थे।
आईआरसीटीसी ने चारधाम यात्रा-2023 के लिए टूर पैकेज का किया ऐलान, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
गर्मी की छुट्टियां शुरू होने वाली हैं. गर्मी की इन छुट्टियों में ज्यादातर लोग ठंडे प्रदेशों में जाकर सैर-सपाटे का प्लान बनाते हैं. इंडियन रेलवे खान-पान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) ने चारधाम यात्रा-2023 के लिए टूर पैकेज ऐलान किया है. आईआरसीटीसी की ओर से शेयर किए गए ब्योरे के अनुसार, 11 रात और 12 दिनों के पैकेज में हरिद्वार, यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ, बद्रीनाथ, ऋषिकेश शामिल होंगे.
हवाई पैकेज
मीडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, आईआरसीटीसी के तीर्थयात्री हवाई यात्रा पैकेज की लागत ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के लिए प्रति व्यक्ति 67,000 रुपये से शुरू होती है.
चारधाम हवाई यात्रा के प्रस्थान की तिथियां
21 मई 2023-1 जून 2023
28 मई 2023-8 जून 2023
4 जून 2023- 15 जून 2023
11 जून 2023-22 जून 2023
18 जून 2023-29 जून 2023
25 जून 2023-6 जुलाई 2023
यात्रियों को कराना होगा रजिस्ट्रेशन
आईआरसीटीसी के अनुसार, यात्रा कार्यक्रम और उड़ान का समय केवल सांकेतिक है, संचालन समस्या और स्थानीय मौसम को देखते हुए आईआरसीटीसी और हैंडलिंग एजेंट को बदलने का अधिकार सुरक्षित है. यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ का रजिस्ट्रेशन यात्रियों को ही करना होगा.
आठ महीने बाद कोविड फिर से कर रहा लोगों को अलर्ट, एक्टिव केस 35 हजार के पार
आने वाले दिनों में दैनिक मामलों में इजाफा होने की आशंका है. केस बढ़ने से बुजुर्ग और गंभीर बीमारियों के मरीजों को खतरा हो सकता है.
नए-नए सब वेरिएंट्स सामने आ रहे हैं. कोई भी नया वेरिएंट आता है तो वो लोगों को संक्रमित करता है.
अरुणाचल प्रदेश के दौरे पर अमित शाह, चीन को इस वजह से पड़ सकता हैं ये दौरा भारी
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज सोमवार को अरुणाचल प्रदेश के दौरे पर हैं। केंद्रीय मंत्री के इस दौरे पर चीन बौखला गया है। चीन के विदेश मंत्री के प्रवक्ता ने आपत्ति जताते हुए कहा कि ये सीमा पर शांति के अनुकूल नहीं है।
उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह की यात्रा ने चीन की क्षेत्रीय संप्रभुता का उल्लंघन किया है और चीन इसका विरोध करता है। प्रवक्ता ने कहा कि जंगनान का इलाका चीन का क्षेत्र है।
जहां मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने उनका स्वागत किया। इसके बाद गृह मंत्री अरुणाचल प्रदेश गए हैं जहां वह भारत-चीन सीमा से लगे एक गांव में वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम की शुरुआत करेंगे। अमित शाह भारत-चीन सीमा से लगे जिस किबिथू गांव में आज वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम की शुरुआत करेंगे, वह चीनी सीमा महज एक किलोमीटर दूर है।