Sunday , November 24 2024

देश

नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की इफ्तार पार्टी को लेकर सियासी घमासान, जानिए क्या हैं पूरा मामला

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की इफ्तार पार्टी को लेकर सियासी घमासान मचा है। नीतीश और तेजस्वी के दावत-ए-इफ्तार पर जहां बीजेपी सवाल उठा रही है तो वहीं अब AIMIM चीफ ओवैसी ने भी इफ्तार पार्टी को लेकर दोनों पर हमला बोला है।

 कल नीतीश कुमार की पार्टी ने इफ्तार की दावत दी। इससे पहले नीतीश कुमार ने सीएम हाउस में इफ्तार पार्टी दी थी और आज रविवार को राबड़ी देवी के घर तेजस्वी यादव ने इफ्तारी का आयोजन किया है।

ओवैसी ने इफ्तार पार्टी में नीतीश और तेजस्वी के गोल टोपी वाले गेटअप पर तंज कसा है।नीतीश कुमार हर साल गोल टोपी पहनते हैं, हर साल इफ्तार की दावत में जाते हैं। पिछले 10 दिनों में ही नीतीश कुमार चार बार दावत-ए-इफ्तार में शरीक हो चुके हैं।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इनके माथे पर आप कभी टोपी नहीं देखेंगे। जिंदगी में कभी भी इन्होंने इफ्तार नहीं दी, ना ही ये कभी इफ्तार की दावत में गए।

असदुद्दीन ओवैसी ने बिहार सरकार पर निशाना साधा कहा-“हिंसा में घायल हुए लोगों के लिए मुआवजा…”

बिहार में रामनवमी पर हुई हिंसा पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बिहार सरकार पर निशाना साधा है। ओवैसी का कहना है कि बिहार सरकार हिंसा को रोकने में नाकाम रही। हिंसा में घायल हुए लोगों के लिए मुआवजा देने की बात नहीं हो रही है।

ओवैसी ने सोमवार को बिहार हिंसा के लिए नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने ने कहा कि इतने बड़े स्तर पर राज्य में हिंसा हुई, सरकार मुआवजा देने की बात क्यों नहीं कर रही। चुनाव के दौरान ही आप सेकुलरिज्म की बात क्यों करते हैं। आप हिंसा पीड़ितों को मुआवजा देने की बजाय इफ्तार पार्टी कर रहे हैं। खजूर खा रहे हैं।

एआईएमआईएम चीफ ने कहा कि जब हिंसा पहले से ही प्लान्ड थी, तो सरकार क्यों सो रही थी। घटना पहले 31 मार्च को हुई फिर 1 अप्रैल को दोबारा हिंसा कैसे हो गई। प्रशासन क्या कर रहा था। आपने जुलूस की अनुमति दी। भीड़ ने पुलिस के ही सामने एक मदरसा जला दिया, पुलिस वहां खड़े होकर क्या कर रही थी। उन पुलिस वालों पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई।

डीजीपी अशोक कुमार ने किया एलान, वीकेंड पर शहर में बाहरी राज्यों के वाहनों की एंट्री बैन

चारधाम यात्रा का अभ्यास फेल होने के बाद पुलिस अब वैकल्पिक यातायात प्लान लागू करने जा रही है।डीजीपी अशोक कुमार ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत की।  शुक्रवार दोपहर से सोमवार सुबह छह बजे तक नेपाली फार्म से यातायात को वन-वे कर दिया जाएगा।

 डीजीपी ने एम्स में वाई-20 ऋषिकेश 10 के मेगा रन के शुभारंभ के बाद देहरादून, टिहरी गढ़वाल और पौड़ी गढ़वाल के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि चारधाम यात्रा, कांवड़ यात्रा और वीकेंड पर यातायात व्यवस्था को सुचारु रूप से चलाने के लिए प्रभावी यातायात प्लान लागू जा रहा है।

डीजीपी ने बताया वीकेंड पर बाहरी राज्यों के वाहन शहर में प्रवेश नहीं कर पाएंगे। ऋषिकेश-बदरीनाथ मार्ग और नीलकंठ लक्ष्मणझूला मोटर मार्ग से वापसी करने वाले वाहनों को गरुड़चट्टी से चीला बैराज होते हुए हरिद्वार भेजा जाएगा। वनवे यात्रा व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए हरिद्वार से आने वाले वाहनों को चीला बैराज रोड पर प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।

केरल में एक्टिव मरीजों की संख्या 12 हजार के पार, दिल्ली में संक्रमण दर 21 फीसदी के पार

देशभर में कोरोना का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. वायरस के मामलों में हो रहा इजाफा चिंता का कारण बनता जा रहा है. आज से अस्पतालों में मॉक ड्रिल की जा रही है. इसके जरिए कोविड से निपटने की तैयारियां का आंकलन किया जाएगा.
केरल में एक्टिव मरीजों की संख्या 12 हजार से अधिक है. महाराष्ट्र में 4587 और दिल्ली में 2460 सक्रिय मामले हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, इन तीन राज्यों में मिलाकर देश के आधे से ज्यादा कोविड एक्टिव केस है.

दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 22 प्रतिशत के करीब है. इसका मतलब है कि प्रति 100 टेस्ट पर 22 लोग संक्रमित मिल रहे हैं. दिल्ली में मौतों के आंकड़े भी बढ़ रहे हैं. बीते 24 घंटों में वायरस से 4 मरीजों ने जान गंवाई है.

दिल्ली और महाराष्ट्र दोनों में पिछले 24 घंटों में करीब 700 नए मामले दर्ज किए गए हैं. हॉटस्पॉट की पहचान के निर्देश कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को कोविड हॉटस्पॉट की पहचान के निर्देश दिए हैं.

यानी, जिन इलाकों में ज्यादा केस आ रहे हैं वहां कोविड के नियमों को सख्ती सी लागू किया जाएगा. इसके साथ ही मरीजों की जांच बढ़ाने और जीनोम सीक्वेंसिंग भी ज्यादा करने पर जोर दिया है. आज अस्पतालों में मॉक ड्रिल की जा रही है.

सचिन पायलट 11 अप्रैल को जयपुर के शहीद स्मारक पर करेंगे अनशन, गहलोत के खिलाफ खोला मोर्चा

राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट एक दिन का अनशन रखेंगे। 11 अप्रैल को जयपुर के शहीद स्मारक पर ऱखेंगे। गहलोत सरकार द्वारा कार्रवाई नहीं करने के विरोध में रखेंगे अनशन।

इस बारे में मैंने जिला प्रशासन को सूचित कर दिया है। अनशन करप्शन के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए रखा है। हर पार्टी को अपनी बात पर विश्वास कराने के लिए प्रमाण देना जरूरी है। इसलिए अनशन रखूंगा।

इसे देखते हुए मैं 11 अप्रैल को शहीद स्मारक पर एक दिन का अनशन करेंगे। यह अनशन उन बातों को रखने और उन्हें करने लिए किया जा रहा है जो अब तक हमारी सरकार द्वारा नहीं किया गया।

कहा-वसुंधरा पर एक्शन नहीं लिया, लोग सोचेंगे मिलीभगत तो नहीं है। पायलट ने कहा कि 2013 में कांग्रेस पार्टी की सरकार थी और हम चुनाव हार गए थे। इसके बाद में मुझे कांग्रेस अध्यक्ष बनाया। पूरे पांच साल का कार्यकाल रहा। इस कार्यकाल में वसुंधरा राजे की सरकार थी। उस सरकार का नीतियों के आधार पर विरोध किया। वसुंधरा सरकार में भ्रष्टाचार हुए।

दिल्ली के एलजी का सीएम केजरीवाल पर जोरदार पलटवार कहा-“आईआईटी से डिग्री लेने के बावजूद अशिक्षित…”

डिग्री विवाद में दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जोरदार पलटवार किया है। उन्होंने आम आदमी पार्टी के संयोजक पर तंज कसते हुए कहा कि कुछ लोग आईआईटी से डिग्री लेने के बावजूद अशिक्षित रह जाते हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि किसी को अपनी डिग्री पर गुमान नहीं होना चाहिए। एलजी ने रविवार को मीडिया से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री केजरीवाल के बयानों का जिक्र करते हुए पलटवार किया।

यमुना सफाई के लिए महत्वपूर्ण नजफगढ़ नाले की सफाई का जायजा लेने पहुंचे एलजी से जब मीडिया ने उनसे सवाल किया तो उन्होंने कहा, ‘मैंने यह बयान सुना है जो माननीय मुख्यमंत्री जी ने कुछ समय पहले विधानसभा में दिया था। मैं कहना चाहूंगा कि कभी किसी को अपनी डिग्री पर गुमान नहीं होना चाहिए।’

सक्सेना ने कहा, ‘कुछ दिनों में मैंने देखा है कि किस तरह का व्यवहार हो रहा है। मैं कह सकता हूं कि यह साबित हो गया है कि कुछ लोग आईआईटी से डिग्री लेकर भी अशिक्षित रह जाते हैं।’ गौरतलब है कि केजरीवाल आईआईटी से इंजीनियरिंग कर चुके हैं और आईआरएस अधिकारी रहे हैं।

Chardham Yatra 2023: CCTV से लैस ग्लास रूम में होगी भक्तों द्वारा चढ़ावे व भेंट की गई धनराशि की गिनती

केदारनाथ धाम में इस बार श्रीबदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति यात्राकाल में भक्तों द्वारा चढ़ावे व भेंट की गई धनराशि की गिनती ग्लास रूम में करेगी। यह कक्ष चारों तरफ से सीसीटीवी कैमरों से लैस होगा।

मंदिर समिति केदारनाथ में कपाट खुलने के बाद प्राथमिकता से एक कांच के कमरे का निर्माण करेगी। 2019-22 में यात्रियों की रिकार्ड संख्या के बावजूद मंदिर समिति की आय को लेकर कई सवाल उठे थे।

समिति यात्राकाल में होने वाली आय को सार्वजनिक करेगी। बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि केदारनाथ में चढ़ावे व भेंट से प्राप्त धनराशि की गणना के लिए चार से छह कर्मचारियों की ड्यूटी तय की जाएगी।

केदारनाथ में कपाट खुलने के दिन से पूरे यात्राकाल में प्रत्येक दिन यात्रियों की संख्या की सही जानकारी मिल सकेगी। बीकेटीसी द्वारा अपने कर्मचारियों के साथ पीआरडी व पुलिस जवानों की मदद ली जाएगी।

जी-20 की बैठकों से पहले लिया गया बड़ा फैसला, शासन ने जारी किया 70 करोड़ रुपये का बजट चमकेंगी सड़के और पुल

षिकेश और नरेंद्रनगर क्षेत्र में होने वाली जी-20 की बैठकों से पहले यहां की सड़कों और पुलों को चमकाया जाएगा। इसके लिए शासन की ओर से करीब करीब 70 करोड़ रुपये का बजट जारी किया गया है.

उत्तराखंड में जी-20 की तीन बैठकें प्रस्तावित हैं।  पहली बैठक 26 से 28 मार्च के बीच नैनीताल के रामनगर में हो चुकी है जबकि दो बैठकें 25 से 27 मई और 26 से 28 जून के बीच नरेंद्रनगर और ऋषिकेश में होनी हैं।

इसके अलावा रानीपोखरी से नरेंद्रनगर कुल 17 किमी मोटर मार्ग का कायाकल्प भी किया जाएगा। इस मार्ग में सतह सुधार के साथ, दीवारों, पैरापिट का निर्माण और अन्य सड़क सुरक्षा के काम किए जाएंगे। इस मार्ग का प्रयोग देहरादून से नरेंद्रनगर जाने के लिए किया जाता है।

इसके अलावा ऋषिकेश-भानियावाला के बीच सड़क के कुछ हिस्सों में सतह सुधार, प्लांटेशन, लक्ष्मणझूला-स्र्वाश्रम-जोंक के कुछ हिस्सों में इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने, पक्की नाली निर्माण, क्रॉस ड्रेनेज, क्षतिग्रस्त कॉजवे का सुधारीकरण किया जाएगा।

ईडी ने आज आईपीएल से जुड़े धन शोधन मामले की जांच में अनिल जयसिंघानी को किया गिरफ्तार

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से जुड़े धन शोधन मामले की जांच के सिलसिले में संदिग्ध बुकी अनिल जयसिंघानी को गिरफ्तार कर लिया है।

मुंबई पुलिस ने महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस को रिश्वत देने की कोशिश करने और ब्लैकमेल करने की साजिश रचने के आरोप में जयसिंघानी और उसकी बेटी अनिक्षा को हाल में गिरफ्तार किया था।

अमृता ने अनिक्षा के पिता अनिल जयसिंघानी को उसके खिलाफ दर्ज कई मामलों में बचाने से इनकार किया, तो उनसे पैसे ऐंठने की भी कोशिश की गई। ईडी के अहमदाबाद कार्यालय ने शुक्रवार को पेशी वारंट के साथ मुंबई की एक अदालत का रुख किया और जयसिंघानी को हिरासत में लिया।

ईडी अहमदाबाद की एक अदालत की ओर से जयसिंघानी के खिलाफ पूर्व में जारी एक गैर-जमानती वारंट पर कार्रवाई कर रही थी। यह वारंट आईपीएल मैचों में कथित सट्टेबाजी से जुड़े मामले की जांच के सिलसिले में 2015 में जारी किया गया था।

सुकेश चंद्रशेखर ने अरविंद केजरीवाल पर लगाया गंभीर आरोप, सामने आई 700 पेज की वॉट्सऐप और टेलिग्राम चैट

भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में आरोपी कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर ने एक बार फिर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं और उन पर दक्षिण समूह और बीआरएस पार्टी के साथ सांठगांठ का आरोप लगाया है।

सुकेश ने दावा किया कि उसके और आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख केजरीवाल के बीच चैट के 700 स्क्रीनशॉट हैं। सुकेश ने कहा कि उक्त चैट में केजरीवाल की ओर से बीआरएस ऑफिस को 15 करोड़ रुपये की डिलीवरी करने निर्देश और बीआरएस नेता से स्वीकृति भी हैं, जिसके बारे में उसने दावा किया कि केजरीवाल और सत्येंद्र जैन सहित ‘आप’ नेताओं ने निर्देश दिया था।

सुकेश चंद्रशेखर ने एक प्रेस स्टेटमेंट में कहा, “चैट स्पष्ट रूप से ‘साउथ ग्रुप’ और बीआरएस के नेता के साथ आपकी (केजरीवाल) सांठगांठ का खुलासा और पुष्टि करेगा, जो शराब गेट में जांच के दायरे में है।  एक सहयोगी एपी उर्फ अरुण पिल्लई को 15 करोड़ रुपये @ 15 किलो घी की डिलीवरी का निर्देश देते हैं, जिसने बीआरएस, मुख्यालय के अंदर खड़ी विंडशील्ड पर एक एमएलसी के स्टिकर वाली काले रंग की रेंज रोवर स्पोर्ट गाड़ी में नकदी के बक्से रखे थे।”