Sunday , November 24 2024

देश

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का ऐसा अवतार देख हर महिला को होगा गर्व, पायलट अवतार में सुखोई-30 से भरी उड़ान

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शनिवार के दिन पायलट अवतार में नजर आईं। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने जानकारी दी कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शनिवार को तेजपुर वायु सेना स्टेशन से सुखोई 30 एमकेआई लड़ाकू विमान में उड़ान भरी।

 पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने अग्रिम पंक्ति के लड़ाकू विमान में उड़ान भरी थी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू छह से आठ अप्रैल तक असम के दौरे पर रहेंगे। अधिकारी ने कहा, “आठ अप्रैल को राष्ट्रपति ने तेजपुर वायु सेना स्टेशन में सुखोई 30 एमकेआई लड़ाकू विमान से उड़ान भरेंगे।”

पहले राष्ट्रपति ने 7 अप्रैल को काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में गज उत्सव-2023 का उद्घाटन किया। गुवाहाटी में माउंट कंचनजंगा अभियान-2023 को झंडी दिखाकर रवाना किया।  उसी दिन वह गुवाहाटी में गुवाहाटी उच्च न्यायालय के 75 साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित समारोह में भी शामिल होंगी।

Coronavirus Cases: देश के पांच राज्यों में कोविड के सबसे ज्यादा केस, पॉजिटिविटी रेट में लगातार इजाफा

देश में कोरोना के केस हर दिन बढ़ रहे हैं. दो सप्ताह से हर दिन वायरस का प्रसार बढ़ रहा है.केरल, महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात और हिमाचल प्रदेश शामिल हैं.पॉजिटिविटी रेट और डेली आने वाले केस में लगातार इजाफा हो रहा है.
इस राज्य में 9422 एक्टिव मामले हैं महाराष्ट्र में (4487) दिल्ली में ( 2060) गुजरात ( 2142) और हिमाचल प्रदेश में 1933 एकिटव केस हैं. इन पांचों राज्यों मेंदेश के कुल एक्टिव मरीजों के 68 फीसदी केस हैं. इन राज्यों में कोविड का पॉजिटिविटी रेट दिल्ली में सबसे ज्यादा है.

दिल्ली में संक्रमण दर करीब 17 फीसदी है. दिल्ली के 11 में से 8 जिलों में संक्रमण दर 8 फीसदी से अधिक है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 600 से ज्यादा केस आए हैं.बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक की है. सरकार ने सभी राज्यों को टेस्ट, ट्रेसिंग और कोविड वैक्सीनेशन को बढ़ाने की सलाह दी है.

संक्रमितों को खांसी-जुकाम जैसी परेशानी ही हो रही है. फेफड़ो से संबंधित कोई लक्षण नजर नहीं आ रहा है, हालांकि गंभीर बीमारियों के मरीजों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है. डॉक्टर अजय कुमार का कहना है कि अभी कोविड केस में और भी इजाफा होने की आशंका है.

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया एलान-“राज्य में लैंड जिहाद बर्दास्त नहीं किया जाएगा…”

कालाढूंगी में आयोजित कार्यक्रम में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य में लैंड जिहाद बर्दास्त नहीं किया जाएगा। कहा कि जिस स्थान पर भी कब्जे हैं उसे लोग स्वयं ही हटा लें।

 सीएम ने सख्ती दिखाते हुए कहा कि यदि अवैध कब्जे नहीं हटाए गए, तो कार्रवाई की जाएगी। पूर्व सीएम धामी ने कालाढूंगी में 95 करोड़ की योजना का शिलान्यास और लोकार्पण किया।

उन्होंने कालाढूंगी में उप मंडी की स्थापना, चकुलवा में निहाल नदी पर टू लेन पुल, कोटाबाग में हनुमान मंदिर का सौंदीयकरण समेत अन्य घोषणा की।वहीं, पत्रकारों से वार्ता में वन विभाग में चल रहे विवाद मामले में सीएम ने कहा कि मामले में कोर्ट का फैसला आ गया है।

आतंकवादी जरनैल सिंह भिंडरावाले की तरह दिखने के लिए प्लास्टिक सर्जरी करवाई, अमृतपाल को लेकर हुआ खुलासा

गौड़ा अमृतपाल सिंह  आज सरेंडर कर सकता है।  श्रीअकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह के बुलावे पर आज दमदमा साहिब में विशेष सभा का आयोजन होना है।

इसी सभा में पेश होकर अमृतपाल सरेंडर कर सकता है। अमृतपाल सिंह पर एक नया खुलासा हुआ है। वह उसके जैसा दिखने के लिए विदेश भागा था। वहां उसने प्लास्टिक सर्जरी भी कराई।

वारिस पंजाब दे के नए प्रमुख और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के बुरे दिन शुरू हो चुके हैं।  अमृतपाल सिंह के सरबत खालसा बुलाने से सिख संगठन इनकार कर चुके हैं। तमाम सिख संगठनों ने अमृतपाल का समर्थन करना भी बंद दिया है। ऐसे में उसके पास अब सरेंडर के अतिरिक्त कोई चारा नहीं है।

श्रीअकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने आज दमदमा साहिब में विशेष सभा बुलाई है। इस सभा में अमृतपाल सिंह भी आ सकता है। अमृतपाल सिंह के सभा में आने को लेकर पंजाब पुलिस और खुफिया तंत्र अलर्ट पर है। जहां उसने कथित तौर पर खालिस्तानी आतंकवादी जरनैल सिंह भिंडरावाले की तरह दिखने के लिए प्लास्टिक सर्जरी कराई थी। अमृतपाल के करीबी सहयोगी, जो अब डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल में बंद हैं, ने पूछताछ के दौरान इस बात का खुलासा किया है।

यू ट्यूबर मनीष कश्यप की मुश्किलें बढ़ी, एनएसए के तहत केस दर्ज 10 अप्रैल को अगली सुनवाई

मिलनाडु प्रकरण में फर्जी खबरें और फेक वीडियो वायरल करने के मामले में यू ट्यूबर मनीष कश्यप की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। तमिलनाडु में मनीष कश्यप पर एनएसए के तहत केस दर्ज किया है।

तमिलनाडु में बिहार के प्रवासी मजदूरों पर हमले का फर्जी वीडियो प्रसारित करने आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर मनीष कश्यप पर तमिलनाडु में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है।

मदुरै के पुलिस अधीक्षक शिव प्रसाद ने कहा कि मनीष कश्यप को एनएसए अधिनियम के तहत हिरासत में लिया गया है। मनीष कश्यप पर ये कार्रवाई बुधवार को मदुरै की एक स्थानीय अदालत की ओर से 19 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के बाद हुई है।

तमिलनाडु पुलिस की टीम ने कोर्ट से प्रोडक्शन वारंट लेकर मनीष को पटना से तमिलनाडु ले गई थी।  मदुरै कोर्ट में पेश किया गया था। कोर्ट ने पुलिस को तीन दिन की रिमांड दी थी। मनीष कश्यप पर तमिलनाडु में 17 मामले दर्ज है।

24 घंटों में देश में 6 हजार से ज्यादा कोरोना के केस आए सामने, देखें ताज़ा हेल्थ रिपोर्ट

भारत में कोरोनावायरस का कहर जारी है। 24 घंटों में देश में 6 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 13 कोविड संक्रमितों की मौत हुई। एक दिन पहले ही मरीजों की संख्या करीब 6 महीनों के रिकॉर्ड को तोड़कर 5 हजार के पार गई थी।

देश के अलग-अलग हिस्सों में कोरोना वायरस के नए स्वरूप XBB.1.16 का उभार देखा गया है और अब तक कोविड-19 के जितने मामले सामने आए हैं, उनमें से 38.2 प्रतिशत इसी स्वरूप के हैं।

भारतीय सार्स कोव-2 जीनोमिक संगठन के नए बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है।  27 मार्च के बुलेटिन में कहा गया है कि मार्च 2023 के तीसरे सप्ताह तक एकत्र किए गए नमूनों में से XBB सबसे आम तौर पर प्रसारित होने वाला ओमीक्रोन उपस्वरूप रहा है। भारत में ओमीक्रोन और इसके उपस्वरूप का प्रसार जारी है।

एके एंटनी के बेटे के दल बदलने से भाजपा को कैसे हो सकता है फायदा

रिष्ठ नेता एके एंटनी के बेटे अनिल के दल बदल को भले ही कांग्रेस छोटी बात करार दे रही हो, लेकिन इसके सियासी मायने गंभीर हो सकते हैं। खबर है कि इस राजनीतिक घटनाक्रम का वाम दल ने केरल में पूरा फायदा उठाने की तैयारी कर ली है।

 अनिल गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे।राज्य की मुस्लिम आबादी के मद्देनजर अनिल का भाजपा में जाना लेफ्ट के लिए नया हथियार बन सकता है।

वाम नेता एमवी गोविंदन ने कहा, ‘यह दल बदल इसलिए हो सका, क्योंकि कांग्रेस और भाजपा दोनों का राजनीतिक नजरिया है।’ उन्होंने अनिल के भाजपा में जाने को ‘भारतीय लोकतंत्र का अपमान’ बताया है। उन्होंने कहा, ‘एके एंटनी ही थी, जिन्होंने कहा था कि कांग्रेस को दोहरी निष्ठा वाले लोगों की जरूरत नहीं है…।

उन्होंने आगे कहा, ‘अब उनके बेटे अनिल ने ही वह सीमा खत्म कर दी है…।’ डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया  के केरल सचिव वीके सनोज ने कहा कि अनिल का फैसला दिखाता है कि कांग्रेस ‘वैचारिक और संगठन स्तर पर’ कमजोर हो गई है।

पार्टी केरल के ईसाई समुदाय को भी लुभाना चाह रही है। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी केरल में ईसाई समुदाय के प्रति भाजपा का नजरिया बदलने की बात कही थी।

बीजेपी ने 43वां स्थापना दिवस मनाया पीएम मोदी बोले-“जब विपक्षी दल केंद्रीय जांच एजेंसियों की…”

ह अप्रैल 1980 को गठित हुई भाजपा आज अपना 43वां स्थापना दिवस मना रही है। स्थापना दिवस के अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी कार्यालय पर पार्टी का झंडा फहराया और कार्यकर्ताओं को लगातार आगे बढ़ते रहने का संकल्प दिलाया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और सेवा के अपने मूल मंत्र को अपनाते हुए देश की जनता की सेवा में लगातार जुटे रहने की बात कही। भाजपा नेताओं ने अपने संबोधन के जरिए न केवल पार्टी कार्यकर्ताओं को उत्साहित करने का काम किया, बल्कि इसी के माध्यम से 2024 लोकसभा चुनाव का एजेंडा भी सेट कर दिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हनुमान जन्मोत्सव के सहारे यह कहा कि उन्हें भक्ति और उदारता का पर्याय माना जाता है, लेकिन जब उन्हें राक्षसों का वध करना होता था, तब वे कठोर भी हो जाते थे।

उनका आरोप है कि केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग राजनीतिक बदले के कारण किया जा रहा है। लेकिन इसी मद में सर्वोच्च न्यायालय में 14 विपक्षी दलों का दावा कमजोर होने से भाजपा को और ज्यादा ताकत मिली है।

लोकसभा की कार्यवाही फिर अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, बजट सत्र का दूसरा दिन हंगामे की भेंट चढ़ा

संसद के बजट सत्र के दौरान लोकसभा की कार्यवाही गुरुवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई।  विपक्ष ने अदाणी समूह से जुड़े मामले की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति  गठित किए जाने की मांग को हंगामा किया तो सरकार की तरफ से लोकतंत्र को लेकर लंदन में राहुल गांधी की टिप्पणी को लेकर माफी की मांग पर हंगामा किया।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बताया कि 17वीं लोकसभा के 11वें सत्र की शुरुआत 31 जनवरी को हुई। सत्र राष्ट्रपति ने संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में अभिभाषण के बाद शुरू हुआ। इस पर 13 घंटे 44 मिनट तक चर्चा चली।

उन्होंने बताया कि इस सत्र के दौरान सदन में लगभग 45 घंटे 55 मिनट तक कामकाज हुआ। लोकसभा अध्यक्ष ने बताया कि वित्त मंत्री ने एक फरवरी को वर्ष 2023-24 का बजट पेश किया। सदन में इस पर 14 घंटे और 45 मिनट तक चर्चा हुई और वित्त मंत्री (निर्मला सीतारमण) ने इसका जवाब दिया.

राज्यसभा में भी विभिन्न मुद्दों को लेकर हंगामा जारी रहा। इस वजह से सदन की कार्यवाही शुरू होने के महज सात मिनट बाद ही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। हंगामे की वजह से उच्च सदन में शून्यकाल और प्रश्नकाल नहीं हो सके।

ओडिशा: सडक हादसे में तीन ट्रक चालकों की झुलसने से मौत, टक्कर के बाद लगी थी आग

डिशा के झारसुगुडा जिले में गुरुवार तड़के वाहनों की टक्कर और आग लगने से तीन ट्रक चालकों की झुलसने से मौत हो गई। यह दुर्घटना राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 49 पर झारसुगुडा सदर पुलिस थाने के पास हुई।

पुलिस ने बताया कि टक्कर के बाद तीनों ट्रकों के चालक अपने वाहनों से बाहर नहीं निकल सके और इसी वजह से उनकी जलकर मौत हो गई। दमकल कर्मियों ने बाद में आग पर काबू पा लिया था।

पुलिस के अनुसार चालकों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने बताया कि एक अन्य सड़क दुर्घटना में बुधवार रात कटक के बिदानसी चौराहे के पास एक कार और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे में दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने कहा कि घायलों को एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है।