Sunday , November 24 2024

देश

हनुमान जयंती के पावन अवसर पर आज ढोल नगाड़ों के साथ निकाली गई भव्य शोभा यात्रा

नुमान जयंती पर जौलीग्रांट में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। ढोल नगाड़ों व बैंड बाजा के साथ शोभा यात्रा में सैकड़ो लोग शमिल हुए। सैकड़ों महिलाओं ने सिर पर कलश रख शोभा यात्रा में भाग लिया।

वहीं ग्रामीणों से लंबी बातचीत, कई बिंदुओं पर पड़ताल और पुलिस की रिपोर्ट में संस्तुति के बाद आखिरकार बुधवार देर शाम प्रशासन ने डाडा जलालपुर में हनुमान जयंती पर शोभायात्रा निकालने की सशर्त अनुमति जारी की।

भगवानपुर क्षेत्र स्थित गांव डाडा जलालपुर में बृहस्पतिवार को हनुमान जयंती पर शोभायात्रा निकाले जाने के लिए अनुमति को लेकर कई दिनों से तनाव बना हुआ था। अनुमति के लिए बुधवार को ग्रामीण तहसील परिसर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर डटे रहे। साथ ही प्रशासन से जल्द से जल्द अनुमति दिए जाने की मांग करते रहे।

पुलिस ने बुधवार की दोपहर गांव पहुंचकर ड्रोन से निगरानी की गई। वहीं गांव के मुख्यद्वार से लेकर पांच से अधिक रास्तों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। गांव में ही एक ग्रामीण के यहां कंट्रोल रूम बनाया गया है।

ऐप्पल के सीईओ टिम कुक जल्द करेंगे भारत की यात्रा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कर सकते हैं मुलाकात

ऐप्पल के सीईओ टिम कुक इस महीने भारत आ सकते हैं. ऐसे में देश में कंपनी के स्वामित्व वाला पहला स्टोर लॉन्च किया जा सकता है. अपनी यात्रा के दौरान मीनिस्टर्स के साथ मैन्युफैक्चरिंग ग्रोथ और एक्सपोर्ट जैसे स्ट्रैजिक मुद्दों पर भी चर्चा कर सकते हैं.
क्यूपर्टिनो, कैलिफोर्निया में ऐप्पल का हैडक्वार्टर मौजूदा समय में कुक के भारत यात्रा प्रोग्राम को अंतिम रूप दे रहा है कुक प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिल सकते हैं. ऐप्पल के रिटेल सीनियर वाइस प्रेसिडेंट डिएड्रे ओ’ब्रायन के इस महीने टिम कुक के साथ भारत यात्रा में आने की भी उम्मीद है.

ऐप्पल के सीईओ टिम कुक की भारत यात्रा रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐप्पल के रिटेल सीनियर वाइस प्रेसिडेंट डिएड्रे ओ ब्रायन के इस महीने टिम कुक के साथ भारत यात्रा में आने की भी उम्मीद है. 2016 में देश की अपनी अंतिम यात्रा के दौरान कुक बॉलीवुड स्टार्स और टॉप ऐग्जिक्युटिव से मिले थें. इसके अलावा उन्होंने क्रिकेट मैच अटेंड किया था.

ये शहर के लिए काली-पीली टैक्सी आर्ट से प्रेरित है. इसे इस महीने के अंत में जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल में लॉन्च किया जाएगा. इसके कुछ हफ्ते बाद कंपनी आपना दूसरा स्टोर साकेत में ओपन करेगी.

शाही ईदगाह के अमीन सर्वे पर लगी रोक, 11 अप्रैल को अदालत इस पर करेगा सुनवाई

थुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि से सटी शाही ईदगाह के अमीन सर्वे पर बुधवार को रोक लग गई। अदालत ने मुस्लिम पक्ष की अपील पर ईदगाह के अमीन सर्वे के अपने आदेश को स्टे कर दिया है। 11 अप्रैल को अदालत इस पर सुनवाई करेगा .

मुस्लिम पक्ष ने मंगलवार को एक बार फिर अदालत में प्रार्थनापत्र देकर अमीन सर्वे के आदेश पर रोक की अपील की थी। इस बार प्रार्थनापत्र के साथ सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट की रूलिंग भी दाखिल की गई थी।

सर्वे के लिए नियुक्त अमीन शिशुपाल यादव ने संवेदनशील मामले को देखते हुए अदालत से सुरक्षा की दरख्वास्त की दी थी। इस पर अदालत ने गोविंद नगर पुलिस को अमीन की सुरक्षा के आदेश दिए हैं।

शाही मस्जिद ईदगाह इंतजामिया कमेटी के सचिव व अधिवक्ता तनवीर अहमद, यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अधिवक्ता जीपी निगम ने कोर्ट में अमीन सर्वे पर रोक का प्रार्थना पत्र दाखिल करते हुए कहा कि कोर्ट में पहले पोषणीयता के प्रार्थना पत्रों को ही सुनवाई के लिए कहा गया था। इसके बाद भी अमीन निरीक्षण का आदेश जारी कर दिया गया है।

एमएलसी चुनाव 2023: नतीजे और रुझान आने हुए शुरू, देखें आखिर किसको मिलेगी सत्ता

बिहार विधान परिषद की दो स्नातक और तीन शिक्षक सीटों के चुनाव (एमएलसी चुनाव 2023) नतीजे और रुझान आने शुरू हो गए हैं। सारण शिक्षक विधान पार्षद सीट पर प्रशांत किशोर समर्थित कैंडिडेट अफाक अहमद ने चुनावी धमाका कर दिया है जबकि कोसी शिक्षक एमएलसी सीट पर जेडीयू के संजीव कुमार सिंह जीत गए हैं।

सारण सीट पर पहली वरीयता के वोटों की गिनती के बाद अफाक महागठबंधन उम्मीदवार आनंद पुष्कर से 200 से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं। आनंद पुष्कर के पिता केदारनाथ पांडेय के निधन से इस सीट पर चुनाव हो रहा है .

गया, सारण और कोसी के स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की पांच सीटों पर वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हुई है। पांचों सीटों पर मुख्य मुकाबला महागठबंधन और बीजेपी के बीच है। महागठबंधन की ओर से जेडीयू ने 3 और आरजेडी एवं सीपीआई ने एक-एक सीट पर चुनाव लड़ा है।

कोसी शिक्षक एमएलसी सीट पर चुनाव के मतगणना में जदयू प्रत्याशी संजीव कुमार सिंह ने जीत हासिल की है।  अफाक को फर्स्ट प्रेफरेंस के 2014 वोट मिले हैं। दूसरे नंबर पर सीपीआई के आनंद पुष्कर चल रहे हैं जिनको 1770 वोट मिले हैं।

Manish Sisodia की नहीं थम रही मुश्किलें, अदालत ने न्यायिक हिरासत 17 अप्रैल तक बढ़ाई

दिल्ली के कथित शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय की ओर से दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राउज एवेन्यू की विशेष अदालत ने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया  की न्यायिक हिरासत 17 अप्रैल तक बढ़ा दी।

इस मामले में बुधवार को सिसोदिया की ओर से जमानत याचिका पर दलीलें रखी गईं। ईडी ने जमानत याचिका का विरोध किया था। ईडी की दलीलों पर सिसोदिया के वकील विवेक जैन अपना पक्ष रखते हुए कहा कि सिसोदिया के खिलाफ मनी लांड्रिंग का कोई मामला नहीं बनता है। ED का पूरा केस ही CBI के मामले पर आधारित है।

वहीं प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अदालत से सिसोदिया की न्यायिक हिरासत बढ़ाने की मांग की। ईडी कहा कि मनीष सिसोदिया के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच ‘महत्वपूर्ण’ चरण में है।  साथ ही अदालत ने सिसोदिया की न्यायिक हिरासत भी 17 अप्रैल तक बढ़ा दी।

अमित शाह से मुलाकात के बाद बोले मुस्लिम नेता-“मुलाकात में वह एकदम अलग ही नजर आए”

देश के प्रमुख मुस्लिम नेताओं ने  होम मिनिस्टर अमित शाह से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद ये नेता अमित शाह के मुरीद नजर आए और कहा कि मुलाकात में वह एकदम अलग ही नजर आए।

जमीयत उलेमा-ए-हिंद के सेक्रेटरी नियाज फारूकी ने कहा कि राजनीतिक भाषणों में वे जैसे दिखते हैं, उससे कहीं अलग नजर आए और हमारी हर बात को उन्होंने गौर से सुना।

मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए नियाज फारूकी ने बताया कि हमने देश और मुसलमानों के सामने जो चुनौतियां हैं, उनमें से 14 बिंदुओं पर अमित शाह से बात रखी। हेट स्पीच के मसलों और कर्नाटक में मुस्लिमों का आरक्षण छीने जाने पर भी चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि इस बैठक में हमने गृह मंत्री से अपनी चिंताएं रखीं और उन्होंने बात अच्छे से सुनी।

अमित शाह ने उदाहरण दिया कि कैसे कई राज्यों में हिंसा की घटनाएं नहीं हुईं। फारूकी ने कहा कि हमने अमित शाह से मुलाकात में बिहार के नालंदा में एक मदरसे में आग लगने का मुद्दा भी उठाया। इस पर अमित शाह ने कहा कि आखिर भाजपा शासित राज्यों में ऐसी घटनाएं क्यों नहीं होतीं।

उत्तराखंड के मानसखंड की झांकी को आज सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हरी झंडी दिखाई

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को गणतंत्र दिवस परेड में पहले स्थान पर रही उत्तराखंड के मानसखंड की झांकी को हरी झंडी दिखाई। इस झांकी का पांच अप्रैल से 18 मई तक प्रदेश के ब्लॉक मुख्यालयों व मुख्य शहरों में प्रदर्शन किया जाएगा।

राज्य स्थापना के 22 वर्ष के इतिहास में पहली बार उत्तराखंड की झांकी को देश के कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस की ऐतिहासिक परेड में पहला स्थान प्राप्त हुआ है।

उपलब्धि से उत्तराखण्ड की धार्मिक, सांस्कृतिक धरोहर, कला एवं संस्कृति का प्रचार-प्रसार पूरे विश्व में हुआ। मानसखंड झांकी के संबंध में दो मिनट की वीडियो भी तैयार की गई है। इस शॉर्ट फिल्म का एलईडी के माध्यम से जन सामान्य के लिए प्रसारण किया जाएगा।

उत्तराखंड का प्रसिद्ध कॉर्बेट नेशनल पार्क, बारहसिंगा, उत्तराखंड का राज्य पशु कस्तूरी मृग, गोरल, देश का राष्ट्रीय पक्षी मोर जो उधमसिंह नगर में पाया जाता है, उत्तराखंड के प्रसिद्ध पक्षी घुघुती, तीतर, चकोर, मोनाल आदि व उत्तराखंड की प्रसिद्ध ऐपण कला को प्रदर्शित किया गया था। झांकी में मंदिर के आगे और पीछे घनघोर देवदार के वृक्षो का सीन तैयार किया गया था।

‘प्रधानमंत्री ने चीन को दी क्लीन चिट’, मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा-“तीसरी बार चीन ने हिमाकत की है कि वह…”

रुणाचल प्रदेश की कई जगहों के नाम रखने पर कांग्रेस ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री मोदी पर तीखा हमला बोला है। कांग्रेस का कहना है कि चीन को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा क्लीन चिट दे दी गई है।

चीन की कार्रवाई पर प्रधानमंत्री की चुप्पी पर भी कांग्रेस ने सवाल खड़े किए। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा है कि देश प्रधानमंत्री मोदी द्वारा चीन को क्लीन चिट दिए जाने का परिणाम भुगत रहा है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अपने ट्वीट में लिखा कि ‘तीसरी बार चीन ने हिमाकत की है कि वह अरुणाचल प्रदेश में हमारे इलाकों का नामकरण कर रहा है। 21 अप्रैल 2017 को छह जगहों, 30 दिसंबर 2021 को 15 जगहों और तीन अप्रैल 2023 को 11 जगहों के नाम रखे गए। अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न हिस्सा है और हमेशा रहेगा। ‘

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भी इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है’ जयराम रमेश ने कहा कि ‘पीएम मोदी की चीन को जून 2020 में दी गई क्लीन चिट और चीन की कार्रवाई पर पीएम की चुप्पी की कीमत देश चुका रहा है।’ जयराम रमेश ने कहा कि करीब तीन साल बाद चीन की सेना, भारतीय सैनिकों को रणनीतिक रूप से अहम देपसांग में पेट्रोलिंग नहीं करने दे रही है

महाराष्ट्र में हुई दिन दहाड़े ऐसी घटना जिसे देखकर हर किसी के उड़ गए होश !

हाराष्ट्र के पालघर जिले में दो साधुओं को लोगों ने बच्चा पकड़ने वाला समझ लिया,  हिंसा की स्थिती हो गई। पुलिस ने सही समय पर पहुंचकर मामले को संभाल लिया। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पालघर के ग्रामीण पुलिस अधीक्षक बालासाहेब पाटिल ने बताया कि रविवार सुबह करीब 11.30 बजे वनगांव थाना क्षेत्र के चंद्रनगर गांव में दो साधु को लोगों ने देखा। उन्होंने समझा कि ये लोग बच्चा चुराने आए हैं।

पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई और ग्रामीणों को शांत कराया। बाद में दोनों साधुओं को पुलिस स्टेशन ले जाया गया और उनसे पूछताछ की। दोनों ने बताया कि वह यवतमाल जिले के रहने वाले हैं। भीख मांगने के लिए अलग-अलग जाते हैं।

अप्रैल 2020 में जिले के गढ़चिंचल गांव में लिंचिंग के बाद जनसंवाद पहल शुरू की गई थी। इसी के कारण आज इस हिंसा को टाला जा सका।  स्थानीय लोगों के साथ बातचीत करता है और मौके पर ही उनकी कई समस्याओं को हल करता है। कुछ मामलों को उच्चाधिकारियों के पास भेजा जाता है।

छह अप्रैल को स्थापना दिवस पर उत्तराखंड में बीजेपी करेगी बड़ा कार्यक्रम, पीएम मोदी करेंगे वर्चुअल संवाद

त्तराखंड में भाजपा छह अप्रैल को स्थापना दिवस पर पूरे प्रदेश में कई कार्यक्रम आयोजित करेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यकर्ताओं से वर्चुअल माध्यम से संवाद करेंगे।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि इस दिन होने वाले महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में वक्ता के रूप में प्रदेश पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। पार्टी आंबेडकर जयंती तक सामाजिक सप्ताह के रूप में मनाने जा रही है।

पार्टी मुख्यालय समेत सभी जिला कार्यालयों पर ध्वजारोहण कार्यक्रम के साथ पार्टी की स्थापना से जुड़े कार्यकर्ताओं का सम्मान, पार्टी की गौरवशाली विकास यात्रा तथा राज्य एवं केंद्र सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा की जाएगी।  बूथ स्तर पन्ना समितियों व कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी का झंडा लगाकर पीएम का भाषण सुना जाएगा। विभिन्न स्थानों पर कमल निशान चिन्ह की वॉल पेंटिंग होगी।

प्रदेश कार्यालय के मुख्य कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट मुख्य वक्ता होंगे।कोटद्वार में प्रदेश मंत्री गुरविंदर सिंह चंडोक, पिथौरागढ़ में प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा, बागेश्वर में प्रदेश मंत्री मीना गंगोला, रानीखेत में प्रदेश उपाध्यक्ष बलवंत सिंह भौर्याल, अल्मोड़ा में प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, चंपावत में प्रदेश मंत्री लीलावती राणा।