Sunday , November 24 2024

देश

आज से हुई शक्ति आराधना और पूजा पाठ के महापर्व चैत्र नवरात्रि की शुरुआत, मां डाट काली मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब

घटस्थापना के साथ ही चैत्र नवरात्र शुरू हो गए हैं। दुर्गाशप्तसती पाठ के साथ शहर के मंदिरों में धूम है। आचार्यों ने कलश स्थापित करने के लिए बुधवार की सुबह 6 बजकर 29 मिनट से 7 बजकर 55 मिनट तक का समय शुभ बताया है।

चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन मां के प्रथम रूप शैलपुत्री की विशेष पूजा-अर्चना की जा रही है। भक्त माता की चौकी, अखंड ज्योति व प्रतिमा भी स्थापित करेंगे। इसके पहले मंगलवार को नवरात्र की पूर्व संध्या पर शहर के बाजारों में पूजन-सामग्री खरीदने के लिए भीड़ लगी रही। बड़े बाजारों से लेकर छोटे बाजारों तक में रौनक है।

सहारनपुर हाईवे पर स्थित मां डाट काली मंदिर में दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। यहां नवरात्र पर जबरदस्त भीड़ होती है। नवरात्र पर विशेष पूजा कर श्रद्धालु मां के आंगन में एक चुनरी बांधकर अपनी मनोकामना मां से कहते हैं। फिर मनोकामना पूर्ण होने पर उस चुनरी को खोलने आते हैं।

डाट काली मंदिर को मनोकामना सिद्ध पीठ और उत्तराखंड की इष्ट देवी के रूप में भी जाना जाता है। बताते हैं कि मंदिर का निर्माण महंत सुखबीर गुसाईं ने 1804 में कराया था। डाट काली मंदिर के पास ही उनकी बड़ी बहन भद्रकाली का मंदिर भी है जो देहरादून से सहारनपुर जाते वक्त सुरंग से पहले पड़ता है। कहा जाता है कि मां डाट काली के दर्शन के बाद मां भद्रकाली के दर्शन किए जाते हैं।

पतंजलि हरिद्वार में उपचार करवाने के लिए ऑनलाइन बुकिंग करवाना चाहते हैं तो पढ़ ले ये खबर

दि आप भी पतंजलि हरिद्वार में उपचार करवाने के लिए ऑनलाइन बुकिंग करवा रहे हैं तो अधिकृत वेबसाइट और सही नंबरों की जानकारी जरूर ले लें। ऑनलाइन वेबसाइट और नंबर सर्च करने लगे तो साइबर ठगों के जाल में फंसकर रकम गंवा सकते हैं।

झारखंड के जामताड़ा और राजस्थान के भरतपुर से शातिर फर्जी वेबसाइट का संचालन करते हैं। पतंजलि के नाम पर ठगी रोकने को हरिद्वार साइबर क्राइम सेल और एसओजी की टीम पड़ताल कर रही हैं। हालांकि, अभी तक टीमों के हाथ साइबर ठगों का कोई पुख्ता सबूत नहीं लगा है।

पतंजलि हरिद्वार में देश ही नहीं विदेशों से लोग नेचुरोपैथी इलाज करवाने के लिए आते हैं। इसके लिए ऑनलाइन बुकिंग करने पड़ती है। बुकिंग के लिए महीनों तक वेटिंग रहती है। साइबर ठग इसका फायदा उठाते हैं।

उसे ठगी का अहसास तब होता है, जब वह हरिद्वार पतंजलि पहुंचता है। उसे बताया जाता है कि उसके नाम से कोई बुकिंग नहीं है। जब पीड़ित बुकिंग और एडवांस जमा की रशीद दिखाता है तो पता चलता है कि उसने साइबर ठगों के झांसे में फंसकर रकम गंवाई है।

देश के इन तीन राज्यों में संक्रमण दर पांच फीसदी के पार, कोरोना के केस में हुई वृद्धि

देश में फिर से पांव पसार रहा कोरोना  पिछले 24 घंटे में कोविड के 1134 नए मामले दर्ज किए गए हैं.इससे एक्टिव मरीजों का आंकड़ा भी 7 हजार के पार पहुंच गया है.  कुछ राज्यों में कोरोना की संक्रमण दर  भी बढ़ रही है.

तीन राज्यों मेंये पांच फीसदी के पार पहुंच गई है.  5 प्रतिशत से ज्यादा की संक्रमण दर कोविड के तेजी से फैलने की ओर इशारा करती है. इस स्थिति में वायरस को रोकने के लिए पर्याप्त कदम उठाने की जरूरत होती है.

 हिमाचल प्रदेश, गोवा और देश की राजधानी दिल्ली में कोविड की संक्रमण दर 5 प्रतिशत से अधिक है. इन तीनों ही राज्यों में पॉजिटिविटी रेट बीते चार दिनों से लगातार बढ़ रहा है. पॉजिटिविटी रेट बढ़ने का मतलब है कि प्रति टेस्ट पर अब अधिक लोग संक्रमित मिल रहे हैं.  कोविड के बढ़ते खतरे को देखते हुए एक्सपर्ट्स ने भी लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है.

पिछले एक सप्ताह से कोविड का ग्राफ बढ़ रहा है. इस मौसम में वायरस के एक्टिव होने की वजह से ऐसा हो रहा है. लोग कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहे हैं. ऐसे में वायरस को पनपने का मौका मिल रहा है.

एयर मार्शल वीआर चौधरी ने कहा-“अंतरिक्ष को हथियारबंद करने की शुरुआत हो चुकी है और वह…”

वायुसेना प्रमुख एयर मार्शल वीआर चौधरी का कहना है कि अंतरिक्ष को हथियारबंद करने की शुरुआत हो चुकी है और वह दिन दूर नहीं जब भविष्य की लड़ाईयां जमीन, समुद्र, आसमान के साथ ही साइबर और अंतरिक्ष क्षेत्र में भी लड़ी जाएंगी।

 वायुसेना प्रमुख ने कहा कि अंतरिक्ष क्षेत्र में हमें मिली शुरुआती सफलता का हमें फायदा उठाना चाहिए और खुद को भविष्य के लिए तैयार करना चाहिए। दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान वायुसेना प्रमुख ये बातें कही।

वायुसेना प्रमुख ने बीते साल भी एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि भविष्य में अंतरिक्ष की ताकत ही विजेता का फैसला करेगी। पिछली सदी में अंतरिक्ष के क्षेत्र में काफी खोज हुई और आज ऐसा समय है कि आधुनिक समाज लगभग पूरी तरह से अंतरिक्ष आधारित तकनीक पर आश्रित हो गया है।  हाई स्पीड कम्युनिकेशन और जासूसी के लिए अंतरिक्ष तकनीक का इस्तेमाल अहम सैन्य औजार बन गए हैं। इसके चलते सुरक्षा बलों के लिए भी सैटेलाइट अहम हो गई हैं।

12 साल बाद पकड़ी गई देह व्यापार के मामले में वांछित एक महिला आरोपी, यूपी की जेल से हुई थी फरार

देह व्यापार के मामले में वांछित एक महिला आरोपी को पुलिस ने 12 वर्ष बाद गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला यूपी की जेल से छूटकर फरार हो गई थी। तब काठगोदाम पुलिस ने उसे वांछित घोषित कर दिया था।

 हल्द्वानी में अधिवक्ता से मिलने पहुंची थी। तभी काठगोदाम पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है। यूपी के बरेली जिले के बहेड़ी तहसील स्थित शीशगढ़ निवासी महिला को काठगोदाम पुलिस ने अगस्त 2008 में देह व्यापार के आरोप में गिरफ्तार किया था। जेल से छूटने के बाद महिला रुद्रपुर के शिवनगर स्थित किराए के घर से फरार हो गई थी। भागने के बाद महिला ने अपनी पहचान बदल दी।

पुलिस ने महिला आरोपी को वांछित बनाते हुए 20,000 का इनाम भी घोषित किया था। सोमवार देर शाम महिला अपने अधिवक्ता से मिलने हल्द्वानी पहुंची तो पुलिस ने उसे पकड़ लिया। वहीं, मंगलवार को उसे जेल भेज दिया गया।

कांग्रेस ने मेहुल चोकसी कांड पर सरकार को घेरा कहा -“पहले लूटो और फिर बिन सजा छूटो”

कांग्रेस ने भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी का नाम इंटरपोल के ‘रेड नोटिस’ से हटाए जाने को लेकर मंगलवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया  है।

पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘पहले लूटो और फिर बिन सजा छूटो’ , यही इस सरकार का मॉडल बन गया है। उन्होंने ट्वीट किया, ”विपक्ष को ईडी-सीबीआई, मित्र को रिहाई! ‘मोडानी मॉडल’ मतलब पहले लूटो, फिर बिन सज़ा के छूटो।”

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इंटरपोल डेटाबेस से भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस हटाए जाने पर मंगलवार को भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को ‘संरक्षण’ देने वालों की ओर से देशभक्ति की बात करना एक ‘मजाक’ की तरह है।

खड़गे ने राहुल गांधी पर उनके लोकतंत्र संबंधी बयान को लेकर ताजा हमला करने के लिए भी भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘वे वास्तविक मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं।

चोकसी पंजाब नेशनल बैंक में 13,000 करोड़ रुपये के घोटाले से जुड़े मामले में वांछित है। सूत्रों के मुताबिक, फ्रांस के लियोन शहर स्थित इंटरपोल के मुख्यालय में चोकसी की ओर से दायर याचिका के आधार पर यह कदम उठाया गया है।

“देश के कई राज्यों में होने वाली बेमौसम बरसात से रबी की खड़ी फसलों पर नहीं हुआ नुकसान”-कृषि मंत्री

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने  कहा कि जो उसके मुताबिक हाल में हुई बेमौसम बारिश और ओला वृष्टि का गेहूं जैसी रबी की खड़ी फसलों पर बहुत अधिक असर नहीं हुआ है।

तोमर ने कहा, ”आरंभिक आकलन के मुताबिक रबी की फसलों को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा है।  अभी हमें राज्य सरकारों से जमीनी रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है।” गेहूं प्रमुख रबी फसल है और कुछ राज्यों में इसकी कटाई चल रही है।

रबी की अन्य फसलों में हैं सरसों और चना। पश्चिमी विक्षोभ के कारण बीते तीन दिनों से देश के कई हिस्सों में बेसमौसम बारिश, ओला वृष्टि और तेज हवाएं चलीं।

केंद्र सरकार ने सोमवार को कहा था कि सरसों और चने की फसल को लेकर ज्यादा चिंता इसलिए नहीं है क्योंकि ज्यादातर फसल की कटाई हो चुकी है। केला और आलू जैसी फसलें ओले गिरने से कुछ प्रभावित हुई होंगी। मौसम विज्ञान विभाग ने इस बीच झारखंड, बिहार, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, पंजाब और हरियाणा के किसानों को फसल कटाई रोकने की सलाह दी है।

खुफिया एजेंसियों ने दी जानकारी, कनाडा और अमेरिका में बैठे लोगों ने टूल किट के जरिए किया ये काम

नाडा में बैठे हुए वहां के सांसद पूर्व मंत्री और स्थानीय नेताओं समेत कई सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग पंजाब में अमृतपाल सिंह के मामले में खाद-पानी दे रहे हैं। खुफिया एजेंसियों को मिली जानकारी के मुताबिक, कनाडा और अमेरिका में बैठे लोगों ने न सिर्फ टूल किट के माध्यम से अभियान चलाया।
 इस पूरे मामले में अपने देश की सुरक्षा एजेंसियों ने और विदेश मंत्रालय की पूरी निगाहें लगी हुई है। अमृतपाल मामले में देश की खुफिया एजेंसियों को दूसरे देशों की धरती से अपने देश में माहौल खराब करने की मुहिम की भी जानकारियां मिली हैं। 

केंद्रीय खुफिया एजेंसियों से मिली जानकारी के मुताबिक, अमृतपाल मामले में दुनिया भर के अलग-अलग देशों से पंजाब में अस्थिरता बनाने के लिए माहौल खराब किया जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कनाडा के कई संगठन और कुछ नेताओं की ओर से पंजाब में बंद की गई इंटरनेट सेवाएं और धारा 144 को लगाए जाने पर न सिर्फ ट्वीट किए गए बल्कि उन ट्वीट की भाषा देश में माहौल खराब करने जैसी ही मिली।

खालसा एड ने सिख अधिकारों के लिए युवा सिखों के पैरों पर आई जिम्मेदारी का आह्वान किया है। खुफिया मामलों से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, खालसा एड लगातार विदेशी टीवी चैनलों और अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से पंजाब के हालातों पर अपने बयान भी दे रहे हैं।

Urination Case: हवाई यात्रा के दौरान यात्रियों से होने वाले दुर्व्यवहार से निपटने के लिए गाइडलाइन बनाने की पीड़िता ने की मांग

यर इंडिया की फ्लाइट में युवक ने जिस 72 साल की महिला पर पेशाब किया था, उसने अब सुप्रीम कोर्ट का रूख कर लिया है। पीड़िता ने कोर्ट से डीजीसीए और एयरलाइन कंपनियों को हवाई यात्रा के दौरान यात्रियों से होने वाले दुर्व्यवहार से निपटने के लिए गाइडलाइन बनाने का आदेश देने की मांग की है।
याचिका में पीड़िता ने दावा किया है कि इस घटना के बाद केबिन क्रू ने उसी सीट पर बैठने के लिए कहा जो गीली थी और जहां से पेशाब की गंध आ रही थी। ये भी आरोप लगाया कि उन्हें उस वक्त बताया गया कि पायलट इन-कमांड ने याचिकाकर्ता के लिए एक नई सीट के उपयोग को मंजूरी नहीं दी क्योंकि उस सीट पर पायलट सो रहा था।

विमान में सवार किसी भी व्यक्ति द्वारा किए जाने वाले कृत्यों को प्रदान करता है, जिसमें हमला, किसी यात्री की संपत्ति को नुकसान पहुंचाना या शराब का सेवन करना शामिल है, जो अन्य यात्रियों को खतरे में डाल सकता है। ऐसे मामलों से बहुत मजबूती से निपटा जाना चाहिए।

याचिकाकर्ता का कहना है कि ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए डीजीसीए और विमान कंपनियों को स्पष्ट गाइडलाइन बनानी चाहिए। ऐसी घटनाओं की विधिवत रूप से विभिन्न अधिकारियों को रिपोर्ट की जाए

तमिलनाडु सरकार ने आज पेश किया बजट, महिलाओं के लिए हर महीने 1000 रुपये भत्ता

मिलनाडु सरकार ने सोमवार को राज्य का बजट पेश किया। इसमें सितंबर से घर की पात्र महिला मुखिया के लिए 1,000 रुपये मासिक सहायता योजना का एलान सबसे बड़ा रहा।
राज्य के वित्त मंत्री पलानीवेल थियागराजन ने अपने बजट भाषण में घोषणा करते हुए कहा कि योजना के कार्यान्वयन के लिए आवश्यक तौर-तरीकों पर काम किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि इस योजना के लिए मौजूदा बजट में 7,000 करोड़ रुपये निर्धारित किए गए हैं।
 वित्त मंत्री ने बजट में, चेन्नई में आधुनिक ‘वैश्विक स्पोर्ट्स सिटी’ बसाने की, डॉ. बीआर आंबेडकर के काम के तमिल में अनुवाद के लिए पांच करोड़ रुपये का प्रावधान करने के अलावा कोयंबटूर और मदुरै में मेट्रो रेल परियोजनाओं की भी घोषणा की।

राजन ने कहा कि आगामी वित्त वर्ष के दौरान राज्य सरकार 1,500 करोड़ रुपये की लागत से कक्षाओं, प्रयोगशालाओं और शौचालयों का निर्माण करवाएगी। चुनाव के बाद मुख्य विपक्षी दल अन्नाद्रमुक ने स्टालिन पर इस वादे को पूरा न करने का आरोप लगाया। तब सत्ताधारी द्रमुक ने कहा था कि जल्द ही योजना शुरू की जाएगी।