Sunday , November 24 2024

देश

सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने बाल विवाह उन्मूलन पर कहा-“गरीब लोगों को भड़काने की कोशिश…”

सम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सोमवार को कहा कि असम में बाल विवाह उन्मूलन के लिए काम कर रही भाजपा सरकार के खिलाफ गरीब लोगों को भड़काने की कोशिश एक सामंती मानसिकता कर रही है।
विधानसभा में बोलते हुए सरमा ने कहा कि उनकी सरकार 2026 तक बाल विवाह उन्मूलन के लिए काम कर रही है । सरमा ने कहा कि बाल विवाह से लड़ने के लिए अगले साल के बजट में 200 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे और इसका एक हिस्सा अधिवक्ताओं को भुगतान करने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा ताकि सजा सुनिश्चित की जा सके।

मुख्यमंत्री हिमंता ने कहा, ‘मैं किसी 22 वर्षीय लड़की को गुवाहाटी में पोस्ट-ग्रेजुएशन के लिए प्रवेश लेते हुए देखता हूं तो मुझे अच्छा लगता है, वहीं जब मैं चेंगा या बागबोर (बड़ी मुस्लिम आबादी वाले क्षेत्रों) जैसे स्थानों पर जाता हूं, तो मुझे दो बच्चों के साथ उसी उम्र की लड़की दिखाई देती है। ये गलत है।’

सरमा ने कहा, यह “सामंती” मानसिकता है जो अपने लिए जीवन का एक तरीका और गरीब लोगों के लिए दूसरा रास्ता तलाशती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बाल विवाह के खिलाफ अभियान कानून के तहत चलाया जा रहा है और इसलिए अदालत आरोपी को जमानत नहीं दे रही है।

नशा मुक्ति केंद्र में एक युवक की हुई मौत, आधी रात में अचानक बिगड़ी थी तबीयत

देहरादून के एक  नशा मुक्ति केंद्र में नया मामला सामने आया हैं जहा  एक युवक की मौत हो गई। रात युवक की अचानक तबीयत बिगड़ गई थी। जिसके बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस नशा मुक्ति केंद्र के संचालक से पूछताछ में जुटी है। इंस्पेक्टर पटेल नगर सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि 32 वर्षीय युवक मुआद अली सहारनपुर का रहने वाला था। वह 12 मार्च को नई जिंदगी नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती हुआ था। उसकी तबीयत अचानक खराब हुई थी।

डीएम सोनिका का कहना है कि प्रकरण की जांच एसडीएम स्तर से कराई जा रही है। यदि किसी प्रकार की कोई लापरवाही या घटना में संदिग्ध भूमिका पाई गई तो सख्त कानूनी कार्रवाई कराई जाएगी।

अमृतपाल सिंह पर पंजाब पुलिस ने शिकंजा कसना किया शुरू, गिरफ्तार करने के लिए निकली टीमें

पंजाब में खालिस्तान की मांग उठाने वाला ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन का प्रमुख अमृतपाल सिंह अब केंद्रीय एजेंसियों और पंजाब पुलिस के निशाने पर आ गया है। पुलिस टीमें उसे गिरफ्तार करने के लिए निकली हैं।
इसके पीछे अहम वजह वो खास रिपोर्ट है, जो खुफिया एजेंसियों ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को सौंपी है। इसमें बताया गया है कि अमृतपाल सिंह जो खुद को जरनैल सिंह भिंडरांवाला 2.0 बताता है, वह धर्म को ढाल या हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रहा है।
हर व्यक्ति धर्म में सांत्वना खोजने की कोशिश करता है। अमृतपाल ने इसे भुनाया और धर्म की अपनी व्याख्या करते हुए खालसा राज को प्राप्त करने का एक मार्ग दे दिया। अजनाला कांड के बाद, उसने बेअंत सिंह और पूर्व पीएम इंदिरा गांधी का नाम लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को धमकी दे डाली।
पंजाब पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों की मदद से अमृतपाल सिंह और उसके समर्थकों को गिरफ्तार करने के लिए बड़ा ऑपरेशन शुरु किया है। दर्जनों समर्थन पकड़े गए हैं, लेकिन अभी अमृतपाल सिंह का कहीं कुछ पता नहीं है। रिपोर्ट में बताया गया है कि अमृतपाल सिंह जो कुछ कर रहा है, उसके पीछे आईएसआई का हाथ है। वह अवसरवादिता और कायरता का मार्ग अपना चुका है।

किसी भी तरह से एक कट्टरपंथी नेता के रूप में अपनी छवि को बचाने का प्रयास कर रहा था। थाने पर हमला करना और पंजाब सरकार को आगे बढ़ने से रोक देना, ये देश में कानून व्यवस्था के लिए एक शुभ संकेत नहीं था।

कांग्रेस पर जेपी नड्डा का तीखा वार कहा-“राहुल गांधी ने प्रजातंत्र की हर मर्यादा लांघ दी है…”

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. जेपी नड्डा ने रविवार को कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर हमला किया। भाजपा युवा मोर्चा की तरफ से आयोजित यूथ पार्लियामेंट को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी ने प्रजातंत्र की हर मर्यादा लांघ दी है।
इंग्लैंड की सरजमीं पर जाकर कहते हैं कि ‘भारत में लोकतंत्र’ खतरे में है। ”

नड्डा ने आगे कहा, ‘2014 से पहले कैसा था देश? हमारा देश भ्रष्टाचार से भरा हुआ था, नीतिगत पक्षाघात था और यह एक पिछड़ा राज्य (तमिलनाडु) था। यह भारत को दिया गया संप्रदाय था।’

नड्डा ने कहा, ‘तमिलनाडु वह प्रदेश है, जो सबसे प्राचीन भाषा के लिए जाना गया है। तमिलनाडु… मंदिरों, अध्यात्मवाद, वेदों की भूमि और सांस्कृतिक विरासत के लिए जाना गया है। परंपराओं के साथ, अपने इतिहास और अपनी संस्कृति के साथ जो भूमि खुद को समावेश करती है वह भूमि है तमिलनाडु।’

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए बीजेपी ने बनाया मास्टर प्लान, पुराने मैसूर पर रहेगा फोकस

र्नाटक में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सियासी दलों के बीच हलचल तेज हो गई है। राजनीतिक दलों ने अलग-अलग तरह से जीत हासिल करने के लिए प्लान बनाकर काम करना शुरू कर दिया है। भारतीय जनता पार्टी  ने भी दोबारा सत्ता हासिल करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है।
पार्टी का काफी फोकस पुराने मैसूर पर है। वोक्कालिगा समुदाय बहुल वाले इस क्षेत्र में जद(एस) और कांग्रेस का दबदबा है। अब भाजपा इसमें सेंध लगाने की कोशिश में जुटी है।

इस क्षेत्र में रामनगर, मांड्या, मैसूर, चामराजनगर, कोडागु, कोलार, तुमकुरु और हासन जिले शामिल हैं। वोक्कालिगा समुदाय के लोग ज्यादा रहते हैं। जद (एस) नेता और पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी और कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी  के अध्यक्ष डी के शिवकुमार इसी समुदाय समुदाय से आते हैं।

इन जिलों की 58 विधानसभा सीटों में 24 पर जद (एस), 18 पर कांग्रेस और 15 पर भाजपा को पिछले चुनाव में जीत मिली थी। भाजपा को निष्कासित बसपा विधायक एन महेश का समर्थन भी हासिल है।

विद्युत निगम ने अतिक्रमण हटाने के लिए चलाया बुलडोजर, 600 परिवारों को दिया गया था नोटिस

शक्तिनहर किनारे अतिक्रमण कर बसी बस्तियों पर आज रविवार को बुलडोजर गरजा। जल विद्युत निगम ने अपनी जमीन को खाली कराने के सारे बंदोबस्त कर लिये हैं। सुबह 07:00 बजे से रात 08:00 बजे तक शक्तिनहर में पानी की सप्लाई नहीं होगी।

शक्तिनहर किनारे की बस्तियों को जल विद्युत निगम ने शनिवार की सुबह 07:00 बजे नोटिस दिया था। नोटिस में कहा गया है कि 24 घंटे के अंदर यानी रविवार की सुबह 07:00 बजे तक अतिक्रमण खाली कर दें।

मालूम हो कि शक्तिनहर के दोनों किनारों पर बस्तियां बसी हुई हैं। उनमें 600 ऐसे परिवार हैं, जिन्होंने जल विद्युत निगम की जमीन पर अतिक्रमण कर अपने घर और दुकान के निर्माण किए हैं।  गत दिनों जिलाधिकारी के निर्देश पर जल विद्युत निगम ने एक बार फिर नोटिस दिया। उसी क्रम में इस बार अतिक्रमण पर कार्रवाई लगभग तय है। उधर, ग्रामीणों ने ढकरानी में अतिक्रमण हटाए जाने के विरोध में धरना शनिवार को भी जारी रखा है।

सीएम पुष्कर सिंह धामी को काले झंडे दिखाने का बनया था प्लान, कांग्रेसियों को पुलिस ने किया अरेस्ट

रिद्वार में सीएम पुष्कर सिंह धामी को काले झंडे दिखाने जा रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने हिरासत में लिया। यूथ कांग्रेस अंकिता भंडारी हत्याकांड, भर्ती घोटाला और बेरोजगार संघ के युवाओं पर चलाई गई लाठीयो के विरोध में प्रदर्शन करने जा रहे थी।

सीएम धामी आज रविवार को हरिद्वार दौरे पर हैं, जहां वह सबसे पहले हरिद्वार के ऋषि कुल आयुर्वेद महाविद्यालय में चल रही आयुर्वेदिक पशु चिकित्सा सेमिनार में पहुंचे।

इस दौरान पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए कांग्रेसी नेता नितिन तेशवर ने बताया कि उत्तराखंड में युवाओं की ओर बिल्कुल ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जहां एक ओर भर्ती घोटाला हो रहे है वहीं इस बार के बजट में युवाओं की ओर ध्यान भी नहीं दिया गया है।

इसी के वरोध में आज यूथ कांग्रेस में काले झंडे दिखाकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को हकीकत बताना चाहा लेकिन हर बार की तरह प्रशासन को आगे लाकर सरकार अपने आप को बचाने का काम कर रही है।

केशव प्रसाद का अखिलेश यादव पर कटाक्ष कहा-“रामद्रोही बनने व रामभक्तों को गाली देने…”

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए नसीहत दी है। उन्होंने कि किसी राजनीतिक को किसी भी धर्मग्रंथ पर सवाल उठाने का अधिकार नहीं है। यह विषय धर्माचार्यों का है।

उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य सपा प्रमुख अखिलेश यादव के भोंपू है और उन्हीं के इशारे पर अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं। उन्होंने सपा प्रमुख को सलाह दी कि रामद्रोही बनने व रामभक्तों को गाली देने से उनका भला नहीं होने वाला है। उन्होंने कहा कि कभी कांग्रेस ने भगवान राम और रामसेतु के अस्तित्व पर सवाल उठा था और अब कांग्रेस का अस्तित्व ही नहीं रह गया है।

उन्होंने दावा किया कि 2024 के चुनाव में लोकसभा की 80 में से 80 सीटें भाजपा जीतेगी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार केंद्र में एनडीए सरकार बनेगी। कोई गठबंधन भाजपा के रथ को नहीं रोक पाएगा।

इसके साथ हनुमानगढ़ी में भी माथा टेका और संतों का आर्शीवाद लिया। इसके अतिरिक्त उन्होंने कारसेवकपुरम में जाकर विहिप के केन्द्रीय सलाहकार व अपने संरक्षक पुरुषोत्तम नारायण सिंह से भेंटकर उनका भी आर्शीवाद प्राप्त किया।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी नई टीम का करेंगे ऐलान, काउंटडाउन की हुई शुरुआत

यूपी बीजेपी की टीम के ऐलान का काउंटडाउन शुरू हो गया है।  आज से लेकर नवरात्र तक भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी नई टीम का ऐलान कर सकते हैं।

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और संगठन महामंत्री धर्मपाल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी। इस दौरान बीजेपी की नई टीम के नामों को लेकर मुहर लग गई है।  नई टीम में एक व्यक्ति एक पद के हिसाब से होगी।

बीजेपी मिशन 80 को लेकर लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी में जुटी है। यूपी निकाय चुनाव को बीजेपी 2024 से पहले इम्तेहान मान कर देख रही है।  जातीय समीकरण की बात करें तो ओबीसी-दलित पर बीजेपी दांव खेल सकती है।  भूपेंद्र चौधरी और संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह पहले से ही दो ओबीसी चेहरे हैं।

भाजपा ने संगठनात्मक रूप से प्रदेश को छह क्षेत्रों में बांट रखा है। काशी के अध्यक्ष पद की दौड़ में फिलहाल राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य और फूलपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी रहे कौशलेंद्र पटेल आगे दिख रहे हैं।

कौशलेंद्र इसी तरह अवध के क्षेत्रीय अध्यक्ष की दौड़ में पूर्व क्षेत्रीय महामंत्री नीरज सिंह की रफ्तार भी तेज है। हालांकि यहां दौड़ में पूर्व महामंत्री दिनेश तिवारी, महामंत्री त्रयंबक तिवारी और अंबेडकर नगर के अवधेश द्विवेदी भी शामिल बताए जा रहे हैं

एरिक गार्सेटी होंगे भारत में अमेरिका के नए राजदूत, जयशंकर ने कहा-“प्यार से समझा देंगे”

मेरिका राष्ट्रपति जो बाइडन के करीबी सहयोगी एरिक गार्सेटी भारत में अमेरिका के नए राजदूत होंगे। अमेरिकी सीनेट ने उनके नामंकन की पुष्टि करते हुए करीब दो साल से खाली पड़े प्रमुख राजनयिक पद को भरने की राह साफ कर दी।

 52 वर्षीय एरिक गार्सेटी भारत में मानवाधिकारों के मुखर आलोचक रहे हैं। उन्होंने कहा था कि नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) मुसलमानों के प्रति भेदभावपूर्ण है और यह कानून उनकी बातचीत का एक मुख्य हिस्सा होगा।

सीएए को लेकर एरिक गार्सेटी के बयान पर भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने टिप्पणी की है।  विदेश मंत्री एस जयशंकर से पूछा गया था कि जब गार्सेटी यहां (भारत) आएंगे तो क्या होगा? इस पर भारतीय विदेश मंत्री ने मुस्कराते हुए जवाब दिया, “उन्हें यहां आने दीजिए। प्यार से समझा देंगे।”

सीएए को लेकर एरिक गार्सेटी ने रुख पर जवाब देते हुए जयशंकर ने कहा कि नागरिकता के लिए दुनिया के अलग-अलग देशों में अलग-अलग मानदंड हैं। उन्होंने कहा कि अगर आप यूरोप को देखेंगे तो वहां जर्मनी के लोगों को आसानी से नागरिकता मिल जाती है। उन्होंने कहा कि अगर कोई पाकिस्तानी हिंदू है जिसका उत्पीड़न किया गया हो, वह भारत की जगह और कहां जाएगा।