Sunday , November 24 2024

देश

सीएम बोम्मई ने सीमा मुद्दे पर CM शिंदे को घेरा कहा-“महाराष्ट्र ने समझौते का “उल्लंघन” किया…”

सीएम बसवराज बोम्मई ने महाराष्ट्र सरकार द्वारा कर्नाटक के 865 सीमावर्ती गांवों में स्वास्थ्य बीमा योजना को लागू करने के फैसले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने गुरुवार को इसे अक्षम्य अपराध बताया।

उन्होंने  कहा कि वह इस मुद्दे को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सामने उठाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने चुनाव से पहले बड़ा दांव खेला है।  बोम्मई सरकार ने बिजली-परिवहन कर्मियों की वेतन में बढ़ोतरी की घोषणा की है।

सीएम बोम्मई ने कहा कि महाराष्ट्र ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के सामने हुए समझौते का “उल्लंघन” किया है। उन्होंने कहा कि कई ग्राम पंचायतों और तालुकों ने कर्नाटक में शामिल होने का संकल्प लिया है,  उन्हें महाराष्ट्र में न्याय नहीं मिल रहा है। ऐसी स्थिति में, महाराष्ट्र सरकार को जिम्मेदारी से व्यवहार करना चाहिए।उन्होंने कहा कि हम भी ऐसी योजनाओं या कार्यक्रमों की घोषणा कर सकते हैं।

शिंदे सरकार ने घोषणा की थी कि वह अपनी ‘महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना’ के लिए अतिरिक्त 54 करोड़ रुपये आवंटित करेगी। जिससे कि महाराष्ट्र के सीमावर्ती गांवों तक इसका लाभ पहुंचाया जा सके। उसकी इस घोषणा के बाद, दोनों राज्यों के बीच एक बाऱ फिर तनाव बढ़ गया था।

“राहुल गांधी आप देश के लोगों को कब तक गुमराह करेंगे”, रविशंकर प्रसाद ने राहुल के आरोपों का दिया जवाब

राहुल गांधी अपने विदेशी दौरे से लौटते ही गुरुवार को संसद पहुंचे। यहां उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष से बोलने का मौका मांगा, लेकिन भाजपा और विपक्ष के बीच चल रही खींचतान के चलते सदन की कार्यवाही स्थगित हो गई और राहुल को बोलने का मौका नहीं मिल पाया।

भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कांफ्रेंस कर राहुल गांधी के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि राहुल गाधी आप देश के 140 करोड़ लोगों को कब तक गुमराह करेंगे। भाजपा फिर दोहराती है कि उन्होंने कहा था कि ‘अमेरिका और यूरोप को भारत के लोकतांत्रिक पिछड़ेपन पर ध्यान देना चाहिए। विदेशों में भारतीय लोकतंत्र की आलोचना कर भारतीयों की भावनाओं का अपमान करना उनकी आदत है। हम राहुल गांधी से माफी मांगने तक देशभर में अभियान करते रहेंगे।

राहुल गांधी जी आप कब तक देश को गुमराह करते रहेंगे। यह बड़ा सवाल है। उनसे माफी की मांग क्यों की जा रही है, क्योंकि आपने विदेश में यह कहा कि अमेरिका और यूरोप को भारत में गिरते लोकतंत्र पर नोटिस करना चाहिए।

पुलिस और जेल के लिए इस साल उत्तराखंड सरकार ने 2561 करोड़ के बजट का किया प्रावधान

रकार ने इस बार पुलिस और जेल के लिए भी बजट बढ़ाया है। पिछले साल जहां 2423 करोड़ का प्रावधान किया गया था तो वहीं इस बार 2561 करोड़ के बजट का प्रावधान किया गया है।

पिछले साल की अपेक्षा इस साल पुलिस के लिए बजट का कम रोना होगा। पिछले साल यह बजट 2200 करोड़ के आसपास था। इसी तरह जेलों में निर्माण और अन्य कार्यों के लिए करीब 10 करोड़ रुपये अधिक मिलेंगे। इस साल जेलों के लिए 95 करोड़ का प्रावधान बजट में किया गया है।

भवन निर्माण के बजट में भी 20 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। पिछले साल 37 करोड़ मिले थे जबकि इस साल इसे 42 करोड़ किया गया है। हर साल पुलिस आधुनिकीकरण के लिए केंद्र सरकार से बजट आता था।  साल दर साल इसमें कटौती की जा रही है। इस बार राज्य सरकार ने इस मद में दो करोड़ का प्रावधान किया है।

असम बोर्ड की 10वीं परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने के मामले को सीएम हिमंत ने बताया ‘विफलता’

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने स्वीकार किया कि राज्य बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होना उनकी सरकार की ओर से एक “विफलता” है।

उन्होंने सदन को बताया, “मैट्रिक का पेपर लीक नहीं होना चाहिए था। यह हमारी विफलता को दर्शाता है। मैं इसे स्वीकार करता हूं।” उन्होंने कहा कि एक स्कूल का केंद्र प्रभारी मुख्य अपराधी है और तीन अन्य शिक्षक भी इस मामले में शामिल पाए गए हैं।

सरमा ने कहा कि भविष्य में सरकार माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, असम (एसईबीए) को और मजबूत करने के लिए हर संभव कदम उठाएगी, जो राज्य में 10वीं कक्षा की मैट्रिक परीक्षा आयोजित करता है।

उन्होंने कहा, “असम पुलिस ने 48 घंटे के भीतर मामले को सुलझा लिया है। मैं आरोपी से पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करने और आगे की जानकारी साझा करने का अनुरोध करता हूं।”

“शुभ निकाह” की टीम ने लखनऊ में मस्ती भरे अंदाज़ में किया फ़िल्म का प्रमोशन, उठाया बास्केट चाट का लुत्फ़

आगामी 17 मार्च को रिलीज़ होने वाली फ़िल्म‌ ‘शुभ निकाह’ की पूरी टीम इन दिनों बड़े ही ज़ोर-शोर से अपनी फ़िल्म को प्रमोट करने में जुटी है. फ़िल्म की टीम नवाबों के शहर के नाम से मशहूर लखनऊ पहुंचे जहां पर सभी ने बड़े ही जोशो-ख़रोश के साथ फ़िल्म का प्रमोशन चल रहा है.

फिल्म की टीम ने लखनऊ में अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया को फिल्म के बारे में बताया.’शुभ निकाह’ दो भिन्न तरह की संस्कृतियों और मज़हबों के प्रेमी युगल द्वारा शादी करने की कोशिशों पर आधारित एक सशक्त है. ज़ोया एक पढ़ी-लिखी मुस्लिम लड़की के रोल में हैं जो एक रूढ़िवादी परिवार का हिस्सा हैं, लेकिन ज़िंदगी में आगे बढ़ने और अपने फ़ैसले ख़ुद लेने में यकीन करती हैं. मुन्ना लाल एक ऐसे हैंडसम लड़के का रोल निभा रहे हैं जिसका ताल्लुक एक तंगख़्याल हिंदू परिवार से होता है जबकि साबिर एक ऐसे मुस्लिम परिवार का लड़का है जो ज़ोया से प्यार करता है और ज़ोया का परिवार भी उसे ख़ूब पसंद करता है. फ़िल्म में इस प्रेम त्रिकोण वाली कहानी को बड़े ही दिलचस्प अंदाज़ में दिखाया गया है.

फ़िल्म में ज़ोया का अहम किरदार निभा रहीं अक्षा पार्दसानी, मुन्ना मिश्रा का रोल निभा रहे है रोहित विक्रम और अर्श संधू भी फिल्म में अहम् भूमिका निभा रहे हैं.

रोहित विक्रम ने भी इस मौके पर मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा, “शुभ निकाह मेरी डेब्यू फ़ीचर फ़िल्म है जिसमें मैं लीड हीरो का रोल निभा रहा हूं. एक्टर बनने का सपना देखनेवाला हर शख़्स इस दिन का इंतज़ार करता है कि उसे फ़िल्म में मुख्य भूमिका निभाने का मौका मिले. मुझे यह मौका मिला, जिसके लिए मैं सभी का बेहद शूक्रगुज़ार हूं.

‘शुभ निकाह’ में एक बेहद अहम किरदार निभा रहे अर्श संधू ने इस मौके पर हंसते हुए कहा, “इस फ़िल्म में दिखाया गया है कि मैं भी ज़ोया से बेइंतेहा मोहब्बत करता हूं. इस फ़िल्म में अब यह देखना दिलचस्प रहेगा कि ज़ोया शारिब को चुनती है या फिर मुन्ना को.”

उल्लेखनीय है कि लखनऊ में इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद ‘शुभ निकाह’ टीम ‘रेडियो सिटी’ और ‘रेडियो मिर्ची’ पर जाकर श्रोताओं से मज़ेदार अंदाज़ में फ़िल्म‌ के‌ बारे में बात करने का पूरा लुत्फ़ उठाया. इसके बाद फ़िल्म की कास्ट ‘फ़ेमस बास्केट’ में भी गई और सबने साथ में वहां भी खूब एन्जॉय ‌किया.

‘शुभ निकाह’ का निर्माण भूपेंदर सिंह संधू और अर्पित गर्ग ने मिलकर किया है जबकि इस फ़िल्म का लेखन और निर्देशन अरशद सिद्दीकी ने किया है. इसके सह-निर्माता हैं सतपाल सिंह संधूं और श्रीमती गुरमीत कौर संधू जबकि फ़िल्म के सहयोगी निर्माताओं में लक्ष्मी नारायण पांडे,अनुभव धीर, रितेश कुमार श्रीवास्तव का शुमार है.

सामाजिक और राष्ट्रीय एकता का संदेश देने वाली और साथ लोगों का भरपूर अंदाज़ में मनोरंजन‌ करने वाली फ़िल्म ‘शुभ निकाह’ को ब्रांडेक्स एंटरटेनमेंट द्वारा 17 मार्च को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जाएगा.

मुंबई में सामने आया दिल देहला देने वाला मामला, महीनों से लापता महिला का प्लास्टिक बैग में मिला शव

मुंबई के लालबाग में ऐसी वारदात हुई जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। जो महिला महीनों से लापता थी उसका शव अपने ही घर में क्षत-विक्षत अवस्था में मिला। पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि पीड़िता की बेटी ने उसकी हत्या की होगी।

महिला कई महीनों से लापता थी जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी, जब दूसरी जगहों पर तलाश करने के बाद महिला का सुराग नहीं मिला तो महिला के घर की तलाशी ली गई।

प्लास्टिक की थैली में 50 से 55 साल की उम्र की एक महिला का शव क्षत-विक्षत अवस्था मिला। इसके बाद शव को अलमारी से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

डीसीपी प्रवीण मुंधे ने बताया कि मृत महिला की 22 वर्षीय बेटी को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया है।पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने करीब दो महीने से पीड़िता को नहीं देखा था।

शिवसेना के चुनाव चिह्न का विवाद पहुंचा SC, ECI ने दाखिल किया अपना जवाब

शिवसेना के चुनाव चिह्न के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में चुनाव आयोग ने जवाब दाखिल किया।  सुप्रीम कोर्ट में चुनाव आयोग के फैसले को चुनौती देते हुए एक याचिका दायर की गई है।

कोर्ट में दाखिल किए गए जवाब में चुनाव आयोग ने शिंदे खेमे को चुनाव चिह्न आवंटित करने के अपने फैसले को सही ठहराया। आयोग ने कहा कि यह एक सुविचारित आदेश था।

उद्धव खेमे की ओर से उठाए गए सभी मुद्दों को भी सुना और समझा गया। चुनाव आयोग का कहना है कि उसने अपने अधिकारों के दायरे में रहकर यानी अर्ध-न्यायिक हैसियत से आदेश पारित किया था।

आज सीएम धामी सरकार ने पेश किया पहला पूर्ण बजट, महिलाओं का मिला खास तोहफा

धामी सरकार के बजट में हर वर्ग को शामिल किया गया है। युवाओं पर खास फोकस करने के साथ ही महिलाओं का भी ध्यान रखा गया है। महिलाओं को सश्कत करने के लिए दो अहम योजनाएं शुरू की गई। सीेएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि बजट प्रोत्साहित करने वाला है।

भराड़ीसैंण विधानसभा में बुधवार को धामी सरकार का पहला पूर्ण बजट पेश किया गया। वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने इस वर्ष के लिए 77407.08 करोड़ का बजट पेश किया, जिसमें रोजगार, पर्यटन, निवेश और युवाओं पर खास तौर फोकस किया गया।

उत्तराखंड का बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि 2025 में उत्तराखंड को देश का अग्रणीय राज्य बनाने की दिशा में सरकार का यह बजट अहम भूमिका निभाएगा। साथ ही उन्होंने उत्तराखंड को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने की बात कही गई। वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि बजट हर वर्ग को प्रोत्साहित करने वाला है। हर वर्ग का बजट में ध्यान रखा गया है।

अमेरिका ने मैकमोहन लाइन को अंतरराष्ट्रीय सीमा के तौर पर दी मान्यता

मेरिका ने चीन और अरुणाचल प्रदेश के बीच मैकमोहन लाइन को अंतरराष्ट्रीय सीमा के तौर पर मान्यता दे दी है। सीनेट में पेश प्रस्ताव में अरुणाचल प्रदेश को भारत का अभिन्न अंग दिखाया गया है।

सीनेटर जेफ मर्कले के साथ सीनेट में प्रस्ताव पेश करने वाले सीनेटर बिल हैगर्टी ने कहा, ‘ऐसे समय में जब चीन मुक्त एवं खुले हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए लगातार गंभीर खतरा उत्पन्न कर रहा है, अमेरिका के लिए यह महत्वपूर्ण है कि वह इस क्षेत्र में अपने रणनीतिक भागीदारों, खासकर भारत के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहे।’

उन्होंने मंगलवार को कहा, ‘यह द्विदलीय प्रस्ताव अरुणाचल प्रदेश को स्पष्ट रूप से भारत के अभिन्न हिस्से के रूप में मान्यता देने के लिए सीनेट के समर्थन को दर्शाता है,  रेखा पर यथास्थिति को बदलने के लिए चीन की सैन्य आक्रामकता की निंदा करता है और मुक्त एवं खुले भारत-प्रशांत के समर्थन के लिए अमेरिका-भारत रणनीतिक साझेदारी और ‘QUAD’ को मजबूत करता है।’

जहां वह कह रहा था कि अरुणाचल प्रदेश PRC यानी पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना का क्षेत्र है। सीनेटर जेफ मर्कले ने कहा, ‘स्वतंत्रता और एक नियम-आधारित शासन का समर्थन करने वाले अमेरिकी मूल्यों को हमारे सभी कार्यों और संबंधों के केंद्र में होना चाहिए, खासकर जब पीआरसी सरकार एक अलग सोच के साथ आगे बढ़ रही है।’

सीएनआई के 14 स्थानों पर ईडी की छापेमारी जारी, वित्तीय गड़बड़ी से जुड़ा हैं मामला

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भोपाल में दर्ज एक मामले के सिलिसिले में चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया (सीएनआई) के नागपुर कार्यालय समेत पूरे भारत में 14 स्थानों पर छापेमारी कर रहा है।

 छापेमारी सीएनआई के जबलपुर डायोसिस के बिशप पीसी सिंह के खिलाफ दर्ज धोखाधड़ी के मामले से संबंधित है। एक अधिकारी ने बताया कि शहर के सदर इलाके में स्थित प्रोटेस्टेंट संप्रदाय के सीएनआई के कार्यालय की तलाशी ली जा रही है।

अपराध दर्ज होने के बाद पूछताछ के लिए महाराष्ट्र के नागपुर हवाई अड्डे पर हिरासत में लिया गया था। मध्य प्रदेश पुलिस ने उस समय जबलपुर में बिशप के निवास से लगभग 1.6 करोड़ रुपये की भारतीय और विदेशी मुद्राएं बरामद की थीं। सिंह उस समय जर्मनी में थे।

बिशप सिंह के खिलाफ मामला जुलाई 2022 में दर्ज किया गया था, इसमें आरोप लगाया गया था कि वह एक शैक्षिक सोसायटी चलाने में वित्तीय कदाचार में लिप्त थे, जिसके वह अध्यक्ष थे।

ईडी के अधिकारियों ने कहा कि एक जांच से पता चला है कि 2004-05 और 2011-12 के बीच सोसाइटी के विभिन्न संस्थानों की ओर से छात्रों की फीस के रूप में एकत्र किए गए 2.7 करोड़ रुपये कथित तौर पर धार्मिक संस्थानों में स्थानांतरित किए गए थे।