Sunday , November 24 2024

देश

शेख हसीना और पीएम मोदी करेंगे पहली भारत-बांग्लादेश ऊर्जा पाइपलाइन का आज उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना पहली भारत-बांग्लादेश ऊर्जा पाइपलाइन का आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन करेंगे.

भारत और बांग्लादेश के बीच यह पहली सीमापार पाइपलाइन है. इसे लगभग 377 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है. कुल कीमत में 285 करोड़ रुपये बांग्लादेश में पाइपलाइन बिछाने में व्यय हुए हैं. यह राशि भारत ने अनुदान सहायता के तहत खर्च की है.

विदेश मंत्रालय ने बताया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना 18 मार्च शाम पांच बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये से भारत-बांग्लादेश मित्र पाइपलाइन का उद्घाटन करेंगे.इसके माध्यम से शुरुआत में उत्तरी बांग्लादेश के सात जिलों में हाई-स्पीड डीजल भेजा जाएगा.

भारत-बांग्लादेश ऊर्जा पाइपलाइन की शुरुआत से दोनों देशों के बीच ऊर्जा सुरक्षा सहयोग बढ़ेगा. इससे भारत से बांग्लादेश तक एचएसडी लाने-ले जाने का सस्ता और पर्यावरण अनुकूल साधन तैयार हो जाएगा.

राही मोटल में चारधाम यात्रा का रजिस्ट्रेशन काउंटर खुला, पहाड़ी व्यंजनों का लुत्फ उठाएंगे यात्री

त्तराखंड पर्यटन विभाग के हरिद्वार स्थित राही मोटल में चारधाम यात्रा का रजिस्ट्रेशन काउंटर खोल दिया गया है। मोटल में ही उत्तराखंडी व्यंजनों को दूरगम इलाकों में पहचान दिलाने के उद्देश्य से द नेचर फाउंडेशन सोसाइटी की तीर्थम स्टॉल (शॉप) की स्थापना की गई है।

जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने जिला पर्यटन कार्यालय के बाहर लगे स्वयंसेवी संस्था-द नेचर फाउंडेशन सोसाइटी द्वारा तीर्थम नाम से उत्तराखंडी व्यंजनों की दुकान का शुभारंभ किया। डीएम ने व्यंजन अर्सा, भट्ट की चुल्काड़ी, तोर दाल, झिंगोरा की खीर, पिनालू, गडेरी आदि का स्टॉल (शॉप) स्थापित करने के प्रयासों की प्रशंसा की।

इसमें प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से दस महिलाओं को रोजगार मिलेगा। उत्तराखंडी व्यंजनों का प्रचार-प्रसार होने के साथ ही इन महिलाओं की आय में भी वृद्धि होगी। कहा कि जहां यह व्यंजनों का स्टॉल स्थापित किया गया है यह हरिद्वार की प्राइम लोकेशन है।

चारधाम यात्रा के समय देश-विदेश कै श्रद्धालुओं का यहां आना-जाना लगा रहेगा।डीएम ने कहा कि स्वयंसेवी संस्था द नेचर फाउंडेशन सोसाइटी व्यंजनों को परोसने के लिए मिट्टी के बर्तनों का प्रयोग किया जाना चाहिए, जिससे कुम्हारी कला को प्रोत्साहन मिल सके।

अंकिता हत्याकांड मामले में आज एडीजे कोर्ट में तीनों आरोपियों की हुई पेशी, प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसी गिरफ्तार

त्तराखंड के बहुचर्चित अंकिता हत्याकांड मामले में आज शनिवार को कोटद्वार एडीजे कोर्ट में तीनों आरोपियों की पेशी हुई। इस दौरान कोर्ट में तीनों आरोपियों पर आरोप तय कर दिए गए हैं।

वहीं, तीनों ने अपने ऊपर लगे आरोपों को स्वीकार नहीं किया और कोर्ट ट्रायल की प्रार्थना की। जिसके बाद कोर्ट ने मामले में अगली सुनवाई के लिए 28 मार्च की तिथि नियत की है।

इस दौरान विभिन्न संगठन कोर्ट परिसर के बाहर धरने पर बैठ गए। कई कांग्रेस कार्यकर्ता भी प्रदर्शन में शामिल हुए।  जैसे ही पुलिस आरोपियों को लेकर पहुंची कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी। उन्हें रोका तो कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प शुरू हो गई।

18 सितंबर की रात को वनंत्रा रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य ने राजस्व पुलिस चौकी में अपनी कर्मचारी अंकिता भंडारी के गुमशुदा होने की शिकायत दी थी। करीब तीन दिनों तक इस मामले की ढिलाई से जांच की गई। इसके बाद शासन के निर्देश पर मामले को रेगुलर पुलिस के हवाले कर दिया गया।

पुलिस ने पुलकित आर्य, मैनेजर सौरभ भास्कर और अंकित से सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने सारी बात उगल दी। ऋषिकेश से लौटते वक्त अंकिता और पुलकित के बीच नहर किनारे फिर से विवाद हुआ और इस बीच पुलकित ने अंकिता को नहर में धक्का दे दिया था। पुलिस ने इस मामले में 22 सितंबर को पुलकित, अंकित और सौरभ को गिरफ्तार कर लिया था।

लोकसभा चुनाव 2024: सीमांचल दौरे से ओवैसी की चार लोकसभा और 24 विधानसभा सीटों पर नजर

लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की जोड़ी को कमजोर करने के लिए कमर कस ली है।

ओवैसी  दो दिवसीय सीमांचल दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे रोड शो और जनसभा को संबोधित करेंगे। 2020 के विधानसभा चुनाव में मुस्लिम बाहुल्य सीमांचल क्षेत्र में ओवैसी की पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 5 सीटों पर जीत दर्ज की थी। लोकसभा और विधानसभा चुनावों में भी AIMIM की पूर्णिया, किशनगंज, अररिया और कटिहार जिले की सीटों पर नजर है।

असदुद्दीन ओवैसी  सीमांचल पहुंचेंगे। पूर्णिया जिले के अमौर में वे शनिवार को जनसभा को संबोधित करेंगे। इसी दिन किशनगंज के कोचाधामन में भी उनकी रैली होगी। किशनगंज जिले के लोहागरा और खरखरी में रोड शो करेंगे।

असदुद्दीन ओवैसी की आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव में बिहार के चार जिलों की सीटों पर निगाहें टिकी हैं। ये जिले हैं अररिया, किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार। खास बात ये है कि इन चारों जिलों में आबादी मुस्लिम बाहुल्य है। पिछले विधानसभा चुनाव में ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने भी यहां अपना झंडा गाड़ा और पांच सीटों पर जीत हासिल करके सबको चौंका दिया।

राहुल गांधी पर जमकर बरसे जेपी नड्डा-“दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस पार्टी देश विरोधी गतिविधियों…”

भाजपा अध्यक्ष ने जेपी नड्डा ने बयान जारी कर कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस पार्टी देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्त है।

देश द्वारा कई बार नकारे जाने के बाद राहुल गांधी अब देश विरोधी टूलकिट का स्थायी हिस्सा बन गए हैं। देश दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है और जी20 की बैठकें भारत में हो रही हैं तो राहुल गांधी विदेशी धरती पर देश और संसद का अपमान कर रहे हैं।

जेपी नड्डा ने कहा कि राहुल गांधी 130 करोड़ लोगों द्वारा चुनी गई सरकार का अपमान कर रहे हैं। यह गद्दारों को मजबूत करना नहीं है तो क्या है? राहुल गांधी विदेशी धरती पर कहते हैं कि भारत में लोकतंत्र खत्म हो गया है और यूरोप और अमेरिका को हस्तक्षेप करना चाहिए।

जेपी नड्डा ने राहुल गांधी से माफी की मांग करते हुए कहा कि राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए। भारत के स्वतंत्रता के इतिहास में और बड़े से बड़े संकट के समय भी किसी भी भारतीय नेता ने विदेशी ताकतों से भारत सरकार के खिलाफ कार्रवाई की मांग नहीं की थी। यह आजाद भारत के इतिहास का सबसे गंभीर मामला है।

Parliament Sesssion: अदाणी मामले को लेकर संसद में हंगामा, सोमवार तक के लिए स्थगित हुआ सदन

संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण अब तक हंगामों से भरा रहा है। जहां केंद्र सरकार राहुल गांधी को लंदन में दिए उनके बयानों के लिए घेर रही है, वहीं विपक्ष इस बार अदाणी मामले में हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को मुद्दा बना रहा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी लोकसभा में नजर आए।

अनुराग ठाकुर बोले- बिना शर्त माफी मांगें राहुल गांधी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी की आलोचना की है। उन्होंने कहा, “दुर्भाग्य है कि वो सांसद हैं। सही मायने में ये दुर्भाग्य है कि वो सांसद हैं  जिस सदन का वो हिस्सा हैं उसको ही बदनाम करने और उसके बारे में झूठ फैलाने का काम वो विदेशी धरती पर करते हैं। सदन में होंगे तो शायद कुछ कर पाएंगे। झूठ बोलना उनकी आदत बन गई है।

सोमवार तक स्थगित राहुल गांधी के बयान और अदाणी मुद्दे पर विवादे के बीच संसद के दोनों सदनों को शुक्रवार को पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया गया। अब लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही सोमवार को होगी।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने नड्डा के उस बयान पर नाराजगी जताई है, जिसमें भाजपा अध्यक्ष ने राहुल गांधी को देश विरोधी करार दिया है। उन्होंने कहा, “नड्डा खुद ही राष्ट्रविरोधी हैं और दूसरो को वो राष्ट्रविरोधी कह रहे हैं क्योंकि उनके पास कोई मुद्दा नहीं है और वो अडानी मामले, महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे को छुपाने के लिए वो ऐसी बातें कर रहे हैं। ”

रेलवे मंत्रालय से सांसदों ने अपने निर्वाचन क्षेत्रों में Vande Bharat को शुरू करने का किया अनुरोध

देश की पहली हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन इन दिनों यात्री बहुत पसंद कर रहे हैं। देश के 10 रूट पर ये ट्रेनें अपनी पूरी क्षमता के साथ चल रही हैं। लोगों में बढ़ते क्रेज को देखते हुए कई राज्य भी रेलवे मंत्रालय से इस ट्रेन को शुरू करने की मांग कर रहे हैं।

करीब 60 सांसदों ने अपने निर्वाचन क्षेत्रों में इन ट्रेनों को शुरू करने के लिए रेलवे से अनुरोध किया है। इन सांसदों में 14 गैर-एनडीए दलों के हैं। इस बीच भारतीय रेलवे ने भी पूरे देश में वंदे भारत ट्रेनों का नेटवर्क बढ़ाने के लिए अपनी तैयारी पूरी कर ली है।

रेलवे अगले कुछ समय में 10-20 नहीं पूरे 200 ट्रेनें लेकर आने वाली है। रेलवे ने इसके लिए टेंडर भी निकाला है। हाल ही में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में इस बारे में विस्तार से जानकारी दी।

रेल मंत्री ने लोकसभा में एक प्रश्न के जवाब में बताया कि रेलवे ने 200 वंदे भारत ट्रेनों के निर्माण के लिए 30 नवंबर 2022 को एक टेंडर जारी किया था, जिसकी अनुमानित लागत 26,000 करोड़ रुपये है। ये वंदे भारत ट्रेनें इंटीग्रल कोच फैक्ट्री, चेन्नई और मराठवाड़ा रेल कोच फैक्ट्री, लातूर में तैयार की जाएंगी।

भाजपा महिला मोर्चा कार्यकर्ता आज करेंगी प्रदेशव्यापी प्रदर्शन, स्पीकर के अपमान का कांग्रेस पर लगा आरोप

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा गैरसैंण सदन में कांग्रेस विधायकों ने राज्य की पहली महिला स्पीकर का अपमान किया है। जो पूरे प्रदेश की मातृशक्ति का अपमान है।  भाजपा महिला मोर्चा कार्यकर्ता प्रदेश भर में प्रदर्शन करेंगे।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा कार्यकर्ता सभी जिलों में प्रदर्शन के माध्यम से कांग्रेस के महिला विरोधी चेहरे को जनता के सामने लाकर आरोपी विधायकों से सार्वजनिक माफी की मांग करेंगे। उन्होंने कहा राज्य के निर्माण से लेकर राज्य के विकास में मातृशक्ति का अहम योगदान रहा है।

कांग्रेस विधायकों ने सदन के अंदर न केवल सांविधानिक परंपरा और अनुशासन को तार-तार किया,  स्पीकर चेयर पर बैठी मातृशक्ति का जानबूझकर अपमान किया। यह अपमान विधानसभा अध्यक्ष का नहीं बल्कि राज्य की 60 लाख महिलाओं का अपमान है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि कांग्रेस को मातृशक्ति का आगे बढ़ना एवं अहम जिम्मेदारियों को निभाना स्वीकार नहीं है। भाजपा मातृशक्ति के अपमान को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी।

प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री ने किया खुलासा-“भारतीय स्टार्टअप्स के एसवीबी में एक अरब डॉलर जमा “

प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा है कि सैकड़ों भारतीय स्टार्टअप्स के तालाबंदी झेलने वाले बैंक एसवीबी में एक अरब डॉलर से अधिक जमा थे। केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने साथ ही यह भी सुझाव दिया कि स्थानीय बैंकों को स्टार्टअप्स को दिए जाने वाले ऋण का दायरा बढ़ाना चाहिए।

 जिसके पास 2022 के अंत में 209 अरब डॉलर की संपत्ति थी। जमाकर्ताओं ने एक ही दिन में बैंक से 42 अरब डॉलर की निकासी कर ली जिससे यह दिवालिया हो गया। प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने  ट्विटर स्पेस चैट में कहा, “मुद्दा यह है कि हम आने वाले महीने में अपनी सभी अनिश्चितताओं के साथ जटिल सीमा पार अमेरिकी बैंकिंग प्रणाली पर निर्भर होने के बजाय स्टार्टअप को भारतीय बैंकिंग प्रणाली में कैसे बदल सकते हैं?”

चंद्रशेखर ने इस सप्ताह 460 से अधिक हितधारकों से मुलाकात की, जिसमें एसवीबी के बंद होने से प्रभावित स्टार्टअप भी शामिल थे। उन्होंने कहा कि मुलाकात के बाद उन्होंने अपने सुझाव वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को दे दिए हैं।

नई मुश्किलों में फंसे आप नेता, विरोधियों की जासूसी का मामला आया सामने, जानिए क्या है फीडबैक यूनिट केस

राब घोटाले में जेल में बंद दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया अब नई मुश्किल में फंसते दिख रहे हैं। सीबीआई ने दिल्ली सरकार की ‘फीडबैक यूनिट’ में कथित अनियमितताओं को लेकर सिसोदिया के खिलाफ नया मामला दर्ज किया है।
2015 में सत्ता में आने के बाद दिल्ली सरकार ने एक फीडबैक यूनिट बनाई थी जिसका काम हर विभाग पर नजर रखना था। सरकार का कहना था इससे उनकी मंशा ये है कि विभागों के भ्रष्टाचार पर नजर रखी जा सके।
दिल्ली सरकार के विजिलेंस विभाग के एक अधिकारी की शिकायत पर सीबीआई ने प्रारंभिक जांच की। 2016 में एजेंसी की ओर से कहा गया कि सौंपे गए कार्य के अलावा, फीडबैक यूनिट ने प्रमुख राजनीतिक व्यक्तियों की जासूसी की।
आठ महीने के दौरान फीडबैक यूनिट ने 700 से अधिक मामलों की जांच की थी। इनमें से 60 प्रतिशत मामलों में राजनीतिक खुफिया जानकारी जुटाई गई।