Sunday , November 24 2024

देश

हार्ट अटैक से पीड़ित व्यक्ति के लिए ट्रैफिक पुलिस कॉन्स्टेबल बने फरिश्ता, किया ये दुर्लभ काम

हैदराबाद में एक ट्रैफिक पुलिस कॉन्स्टेबल ने एक व्यक्ति की जान बचाई। वे हार्ट अटैक से पीड़ित व्यक्ति के लिए फरिश्ता बनकर आए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वीडियो में दिल का दौरा पड़ने के बाद व्यक्ति को फुटपाथ पर गिरा हुआ दिखाया गया है। उसकी जान बचाने के लिए कॉन्स्टेबल ने कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) दिया।  सीपीआर देने के बाद पीड़ित व्यक्ति की हालत सुधरने लगती है।

पीड़ित की पहचान बालाजी के रूप में हुई है। दिल का दौरा पड़ा और वह गिर गया। इसके बाद ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक कॉन्स्टेबल राजशेखर ने उसे सीपीआर देकर नया जीवन दिया। पीड़ित का अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। साइबराबाद ट्रैफिक पुलिस और स्वास्थ्य मंत्री ने भी कॉन्स्टेबल के प्रयासों की सराहना की।

शिलांग की रैली में गरजे पीएम मोदी, नॉर्थ-ईस्ट में किया ‘कब्र’ का जिक्र

जैसे-जैसे विधानसभा लोकसभा के चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं, चुनावी माहौल में कांग्रेस की ओर से दिए जाने वाले बयानों को भाजपा जिस तरीके से सियासी हथियार बना लेती है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिलांग की एक रैली में ‘मोदी तेरी कब्र खुदेगी’ वाले कांग्रेसी नेताओं के नारे पर सियासी दांव चल दिया है। सियासी गलियारों में चर्चाएं इसी बात की हो रही है कि एक बार फिर कांग्रेस ने चुनावी दौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ठीक वैसा ही हमला किया है, जैसा बीते कुछ चुनावों में तल्ख़ शब्द शैली के साथ किया जाता रहा है। भाजपा के नेता जनता के बीच में सियासी रूप से जमकर भुनाते भी हैं।

नार्थ-ईस्ट में रैली कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार दोपहर को जब शिलांग में आयोजित एक रोड शो खत्म करने के बाद जनसभा को संबोधित किया, तो भाजपा की विधानसभा चुनावों से लेकर लोकसभा चुनाव तक सियासी दांव की मार समझ में आने लगी।

इसी वजह से यहां के युवाओं का बड़ा नुकसान हुआ।  माला जपते-जपते कह रहे हैं ‘मोदी तेरी कब्र खुदेगी’, लेकिन देश कह रहा है मोदी तेरा कमल खिलेगा। राजनीतिक विश्लेषक धीरेंद्र कुमार कहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिलांग में ‘कब्र’ का जिक्र करके आने वाले चुनावों से लेकर लोकसभा तक के चुनावों के लिए कांग्रेस को उसके ही तैयार किए गए जाल में फंसाना शुरू कर दिया है।

बीएस येदियुरप्पा ने कहा-“सार्वजनिक जीवन में उनकी सफलता राष्ट्रीय स्वयं…”

र्नाटक भाजपा के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने शुक्रवार को कहा कि सार्वजनिक जीवन में उनकी सफलता राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कारण है। यह बात उन्होंने विधानसभा में अपने आखिरी भाषण के दौरान कही।

उन्होंने कहा, वह दशकों से आरएसएस के सदस्य रहे हैं और अंतिम सांस तक भाजपा के लिए ईमानदार रहेंगे और उसे सत्ता में लाने के लिए प्रयासरत रहेंगे।

येदियुरप्पा पहले ही चुनावी राजनीति से संन्यास की घोषणा कर चुके हैं। अंतिम भाषण के दौरान उन्होंने, पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा को अपना रोल मॉडल बताया। इस दौरान उन्होंने विधानसभा में महिलाओं की भागीदारी की भी वकालत की।

येदियुरप्पा ने कहा, अधिक महिलाओं को निर्वाचित होकर इस सदन में आना चाहिए। पुरुष सदस्यों को भी सहयोग करना चाहिए और अधिक महिला सदस्यों को निर्वाचित होने के लिए जगह देनी चाहिए। इस दौरान उन्होंने शिवमोग्गा जिले में अपने निर्वाचन क्षेत्र शिकारीपुरा के लोगों का उन्हें बार-बार चुनने के लिए आभार व्यक्त किया।

करीब तीन साल बाद पूरी तरह से कोरोना वायरस से मुक्त हुआ उत्तराखंड

कोविड महामारी के तीन साल बाद उत्तराखंड कोरोना मुक्त हुआ है। वर्तमान में एक भी सक्रिय मामला नहीं है। पिछले एक सप्ताह से प्रदेश में कोरोना का कोई नया संक्रमित नहीं मिला है।

प्रदेश में कोरोना संक्रमण का पहला मामला 15 मार्च 2020 को मिला था। इसके बाद से प्रदेश में संक्रमण का प्रसार लगातार बढ़ता गया। कोविड महामारी के इन तीन सालों में पहली बार राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या शून्य हुई है।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि कोरोना महामारी को लेकर अधिकारियों को विशेष सावधानी और सतर्कता बरतने के लिए सरकार की ओर से दिशा-निर्देश दिए गए थे। इसका नतीजा है कि प्रदेश में एक सप्ताह से कोरोना का नया संक्रमित नहीं मिला है।

विभागीय सक्रियता व लोगों की जागरूकता के चलते तीन साल बाद प्रदेश भर में सक्रिय मामले शून्य हुए हैं। प्रदेश में भले ही कोरोना के सक्रिय मामले नहीं हैं, इसके बावजूद कोरोना को लेकर केंद्र व राज्य सरकार के निर्देशों का पालन जरूरी है।

पूर्व विधायक देवी सिंह शेखावत का पुणे में 89 वर्ष की आयु में हुआ निधन

पूर्व विधायक देवी सिंह शेखावत का पुणे में निधन हो गया। उनका 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उन्होंने सुबह साढ़े नौ बजे अंतिम सांस ली.देवी सिंह शेखावत भारत की पहली महिला राष्ट्रपति प्रतिभाताई पाटिल  के पति थे।

 देवी सिंह शेखावत पिछले दो दिनों से बीमार चल रहे थे। उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। इसलिए उनका इलाज पुणे के केईएम अस्पताल में चल रहा है। उनकी हालत बिगड़ती जा रही थी। उनका अंतिम संस्कार आज  शाम 6 बजे पुणे में होगा।

देवी सिंह शेखावत और प्रतिभा पाटिल का विवाह 7 जुलाई 1965 को हुआ था। देवी सिंह शेखावत अमरावती से मेयर होने के अलावा वे वहां से विधायक भी चुने गए थे। देवी सिंह शेखावत शिक्षा जगत में भी खासे सक्रिय रहे हैं।

उन्होंने मुंबई विश्वविद्यालय से 1972 में पीएचडी की थी। विद्या भारती शिक्षण संस्था फाउंडेशन द्वारा संचालित कॉलेज के प्राचार्य रहे देवी सिंह शेखावत अमरावती से 1985 में विधायक चुने गए थे।

निर्मला सीतारामन ने कहा-“ऋण की वैश्विक कमजोरियों को दूर करने और बहुपक्षीय विकास…”

वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने क्रिप्टोकरेंसी को लेकर एक ग्लोबल फ्रेमवर्क की वकालत की. इसके साथ ही उन्होंने ऋण की वैश्विक कमजोरियों को दूर करने और बहुपक्षीय विकास बैंकों को मजबूत करने की भी बात की.

वित्त मंत्री सीतारामन जी-20 देशों के वित्त मंत्रियों और सेंट्रल बैंक्स के गवर्नरों की पहली बैठक में हिस्सा लेने के लिए बेंगलुरू में हैं. दो दिनों तक चलने वाली यह बैठक शुक्रवार को शुरू होने वाली है.

जी-20 विकसित और विकासशील देशों का एक समूह है. अभी जी-20 देशों के वित्त मंत्री और सभी देशों के केंद्रीय बैंकों के गवर्नर बैठक के सिलसिले में बेंगलुरू में हैं. वैश्विक संकट पर गंभीरता से काम नहीं किया तो इसके परिणाम बुरे साबित हो सकते हैं.

भारत महामारी और मौजूदा भू-राजनीतिक संकटों के कारण विकासशील देशों के सामने उपस्थित कर्ज की गंभीर संकट को दूर करने के तरीकों पर काफी समय से जोर दे रहा है.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने यूएस की ट्रेजरी सेक्रेटरी जेनेट येलेन के साथ भी बैठक की. क्रिप्टो एसेट्स से जुड़े मुद्दे, बहुपक्षीय विकास बैंकों को मजबूत बनाने के तरीकों और वैश्विक कर्ज संकट को लेकर चर्चा हुई.

200 करोड़ रुपये के महाठग सुकेश चंद्रशेखर को क्या मिलेगी अगले साल चुनाव लड़ने की मंजूरी

पटियाला हाउस कोर्ट ने 200 करोड़ रुपये के महाठग सुकेश चंद्रशेखर की ईडी की कस्टडी 2 दिन के लिए बढ़ा दी है. ईडी ने कहा है कि कुछ नए तथ्य और सबूत मिले हैं . दूसरे दिन आरोपी दीपक रमदानी और जेल अधिकारी डीएस मीना से एकसाथ पूछताछ करनी है.

अगले साल चुनाव लड़ेगा. जब सुकेश से सवाल किया गया कि क्या आप चुनाव लड़ेंगे तो उसने कहा कि हां अगले साल लड़ूंगा. इसके अलावा, सुकेश चंद्रशेखर ने एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस का भी बचाव किया और कहा कि वह जांच का हिस्सा नहीं हैं.

मंडोली जेल का सीसीटीवी वीडियो लीक हुआ था, जिसमें पुलिसकर्मी और जेलर उसके बैरक की तलाशी लेते हुए दिख रहे हैं. इस दौरान, सुकेश के पास से 1.5 की चप्पल और 80 हजार की कीमत की दो जींस बरामद हुईं.

जेल में भी इतने मंहगे कपड़े और चप्पलें पहनने के सवाल पर सुकेश चंद्रशेखर ने कहा कि ये लीगली अलाउड है. सुकेश ने कहा कि उसे कॉन मैन नहीं कहें. मंडोली जेल के जेलर दीपक शर्मा और जय सिंह को 60 लाख रुपये से ज्यादा दिए हैं. तिहाड़ जेल प्रशासन सवालों के घेरे में है.

धनखड़ के आदेश पर भाकपा सांसद का सवाल, पत्र लिखकर कही ये बड़ी बात

जट सत्र के दौरान राज्यसभा में हंगामा करने और सदन की कार्यवाही में व्यवधान पैदा करने के लिए 12 विपक्षी सांसदों के खिलाफ विशेषाधिकार हनन की जांच करने के सभापति जगदीप धनखड़ के आदेश पर भाकपा सांसद ने सवाल खड़े किए हैं।

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के सांसद बिनॉय विश्वम ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को एक पत्र लिखा है।  उन्होंने कहा है कि 12 विपक्षी सांसदों द्वारा सदन में व्यवधान पैदा करने के लिए विशेषाधिकार समिति से जांच कराने का उनका फैसला संसद की लोकतांत्रिक विरासत के खिलाफ है।

सभापति धनखड़ को लिखे गए पत्र में कहा ‘मैं यह पत्र संसद के 12 सदस्यों के खिलाफ प्रक्रिया और कार्य संचालन नियमों के नियम 203 के तहत कथित ‘विशेषाधिकार के उल्लंघन’ के सवाल का जिक्र करते हुए आप पर अपनी आपत्ति जताने के लिए लिखता हूं। मेरा दृढ़ विश्वास है कि यह कदम नियमों का उल्लंघन है।’

राज्यसभा सांसद ने अपने पत्र में आगे लिखा कि राज्यसभा की प्रक्रिया के नियम एक नियम 267 प्रदान करते हैं, जो लोकसभा नियमों के अध्याय IX के तहत स्थगन प्रस्ताव के समान प्रकृति का है। मौजूदा व्यवस्था इस नियम के तहत एक भी चर्चा की अनुमति देने में विफल रही है।

CharDham Yatra 2023: कपाट खुलने का मुहूर्त हुआ तय, चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़

गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कपाट खुलने का मुहूर्त तय होने के बाद ही शुरू होगा। पर्यटन विभाग के अधिकारियों का कहना है  चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए सरकार ने इस साल ऑनलाइन पंजीकरण व टोकन की व्यवस्था अनिवार्य कर दी है।

जिसके तहत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल शुरू किया गया है।  अभी इस पर बदरीनाथ व केदारनाथ धाम के लिए ही पंजीकरण किए जा सकते हैं।

पोर्टल पर गंगोत्री व यमुनोत्री धाम का विकल्प नहीं मिलने से श्रद्धालुओं में असमंजस का माहौल बना हुआ था। होटल एसोसिएशन उत्तरकाशी ने भी इस पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि एक ओर सरकार ने तीर्थयात्रियों की संख्या तय करने का निर्णय लिया है।

गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के लिए पंजीकरण शुरू नहीं किए हैं। दोनों धामों के लिए कपाट खुलने का समय तय कर दिया जाएगा उसी के अनुसार ऑनलाइन पंजीकरण भी शुरू किए जाएंगे।

योगी सरकार ने आज पेश किया वार्षिक बजट, छात्र-छात्राओं को टैबलट से लेकर हेल्थ वेलनेस सेंटर तक ये हैं सरकार के प्रोजेक्ट

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की नेतृत्व वाली सरकार ने आज यानी 22 फरवरी को राज्य विधानसभा में 2023-2024 के लिए अपना वार्षिक बजट पेश किया है।

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पेश किया जाने वाला यह अब तक का सबसे बड़ा बजट है। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट पेश करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश 24 करोड़ की देश की सर्वाधिक जनसंख्या वाला राज्य है ।

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 में 25,000 से अधिक निवेशकों ने भाग लिया।यूपी में 72000 स्टार्टअप काम कर रहे हैं। कौशल विकास योजना के तहत युवाओं को प्रशिक्षित किया गया है।

टैबलट और स्मार्टफोन के लिए 3600 करोड़, छात्र-छात्राओं को टैबलट और स्मार्टफोन मिलेंगे। यह स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के पात्र छात्र-छात्राओं को टैबलेट/स्मार्टफोन देने हेतु।

स्टार्टअप के लिये सीड फंड के लिए 100 करोड़ रुपये का प्रावधान है। वित्तीय वर्ष 2023-2024 के बजट में 3600 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है, जिसमें उत्तर प्रदेश सूचना प्रौद्योगिकी एवं स्टार्टअप्स नीति के लिए 60 करोड़ रुपये है।

स्वास्थ्य के लिए 12 हजार 631 करोड़ की व्यवस्था की गई है, जिसमें पीएम जनआरोग्य योजना के तहत 2.34 करोड़ खर्च, हेल्थ वेलनेस सेंटर के लिए 407 करोड़ रु का खर्च, सीएम जनआरोग्य के लिए 250 करोड़ की व्यवस्था की गई है।

प्रदेश में 45 जिलों में मेडिकल कॉलेज खोले जा चुके है। 14 नये मेडिकल कालेजों की स्थापना एवं संचालन हेतु 2491 करोड़ 39 लाख रूपये की व्यवस्था की गई है। असाध्य रोगों की चिकित्सा हेतु 100 करोड़ रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित है।