Sunday , November 24 2024

देश

Uttarakhand: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अब लाभार्थियों को मिलेंगे पांच-पांच हजार रुपये

प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना में अब सरकार घर का सामान खरीदने के लिए पांच-पांच हजार रुपये देगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अटल निर्मल नगर पुरस्कार कार्यक्रम के दौरान यह घोषणा की।

 सीएम आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 में बेहतर प्रदर्शन करने वाले निर्मल नगरों को अटल निर्मल नगर पुरस्कार से सम्मानित किया।  एक करोड़ से बढ़ाकर दो करोड़ रुपये की जाएगी। इसमें नियमानुसार कैंट क्षेत्रों को भी शामिल किया जाएगा। उन्होंने यह भी घोषणा की कि पीएम आवास योजना (शहरी) के तहत मकान का आवंटन होने के बाद लाभार्थियों को घर का सामान खरीदने के लिए पांच-पांच हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी।

कार्यक्रम में सीएम धामी ने नगर निगम देहरादून, नगर पालिका मुनिकीरेती और नगर पंचायत नंदप्रयाग को स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर प्रदर्शन पर प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया। इसके अलावा नगर निगम हरिद्वार, कैंट बोर्ड लंढौर, नगर पालिका रामनगर, डोईवाला और नरेंद्रनगर को स्वच्छता गौरव सम्मान दिया। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान दून कैंट स्वच्छता चौपाल का लोगो भी लांच किया।

घने कोहरे के चलते यूपी में बढ़ा हादसों का खतरा, आज सुबह हुए हादसों में 6 लोगों की मौत

यूपी की सड़कों पर कोहरा कहर ढाने लगा है। सोमवार की सुबह अलग-अलग हादसों में छह लोगों की मौत हो गई।  कन्नौज की सात छात्राएं और औरैया, कानपुर देहात, उन्नाव के लोग शामिल हैं।

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर औरैया के उमरैन में एक ट्रक और बस की भिड़ंत हो गई जिसमें बस ड्राइवर पप्पू यादव (निवासी मथुरा) और दो यात्रियों की मौत हो गई। यात्रियों की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है।

एक्सप्रेस वे पर एक कार को बचाने के चक्कर में ट्रक डिवाइडर पर उछलते हुए बस से जा टकराया। घायलों को इलाज के लिए सैफई मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है।

कन्नौज के चिबरामऊ के पास ट्रक की टक्कर से बोलेरो में सवार सात छात्राएं घायल हो गईं। कन्नौज पुलिस के मुताकि ये छात्राएं परीक्षा देने अपने कॉलेज जा रही थीं।

हादसे में ड्राइवर की मौत हो गई जबकि क्लीनर बुरी तरह घायल हो गया। जिले के पुरवा-दही चौकी रोड पर एक अन्य ट्रक डंपर से टकरा गया। इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए।

उत्तर प्रदेश में आज मौसम ने ली करवट, कोहरे के साथ हुई सुबह शाम तक ऐसा रहेगा मौसम

राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश उत्तर भारत के बड़े इलाके में सोमवार को मौसम ने करवट ले ली। अब तक जहां चमचमाती धूप निकल रही थी वहीं सोमवार को सुबह कोहरे की मोटी चादर छा गई।

  पहले कुछ जगहों पर थोड़ा-बहुत कोहरा नजर आता था। मौसम विभाग का कहना है कि पंजाब और हरियाणा से दिल्ली की तरफ कोहरा बढ़ता है।मौसम विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक पंजाब से कोहरा शुरू हुआ।

इसके बाद पूर्वी यूपी, हरियाणा, दिल्लीऔर पश्चिमी यूपी में भी कोहरे की मोटी चादर देखी गई। मौसम विभाग ने वैज्ञानिक आरके जेनामणि ने कहा, कोहरा हर जगह एक जैसा नहीं गिरता है। बहुत कम दूरी में ही इसकी स्थिति बदल जाती है।

शहर के एक हिस्सा में घना कोहरा हो और दुसरे हिस्से में विजिबिलिटी अच्छी हो। नदियों, तालाबों को पास ज्यादा घना कोहरा होता है। आर्द्रता, हवा की गति, तापमान और प्रदूषण का फर्क भी कोहरे पर पड़ता है।

दिल्ली में पहले से ही हवा की रफ्तार कम है। यहां ठंड भीपड़ रही है। उत्तर भारत में स्थितियां ऐसी ही हैं इसलिए अगले कुछ दिनों तक कोहरे का प्रकोप रहेगा।  पहले से अनुमान लगाया गया था कि इस महीने दिल्ली में कोहरा नहीं गिरेगा लेकिन मौसम ने अचनाक करवट ले ली।

तवांग मुद्दे को लेकर आज राज्यसभा में हुआ जबरदस्त हंगामा, विपक्षी सांसदों ने किया वॉकआउट

वांग एलएसी पर भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प का मुद्दा सोमवार को संसद में भी छाया रहा।  विपक्षी सांसदों ने पहले हंगामा किया और फिर वॉकआउट कर दिया। कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों का कहना है कि चेयर इस मुद्दे पर ध्यान नहीं दे रही थी।

 केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल ने खड़गे पर पलटवार किया और कहा कि कांग्रेस सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान कितने ऐसे मुद्दों पर चर्चा की थी।गोयल ने कहा कि खड़गे इस तरह की बातें करके अपने पद की की प्रतिष्ठा कम कर रहे हैं।

खड़गे ने कहा, मेरा अनुभव यहां काम नहीं आ रहा है। कम से कम विपक्ष की आवाज सुनें। हम जरूरी मामलों की ओर ध्यान खींचने के लिए उनका उपयोग कर सकते हैं। कृपया चीन के मुद्दे पर बात की जाए।

गोयल ने कहा, विपक्ष लगातार अहम मुद्दों पर चर्चा की मांग करता रहता है।  मैं ऐसे तमाम मामले बता सकता हूं जब डिप्टी चेयरमैन मामला उठाते रहे लेकिन कांग्रेस के कार्यकाल में उनपर चर्चा नहीं हुई।

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार चीन के मुद्दे पर बात करने से भाग रही है। विपक्षी नेताओं ने इस मुद्दे पर चर्चा के लिए कई बार नोटिस दिया लेकिन चेयर ने इनको मंजूरी नहीं दी। इसके बाद कई बार विपक्षी नेता वॉकआउट कर चुके हैं। कांग्रेस का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी को खुद सदन में इस मामले पर जवाब देना चाहिए।

समलैंगिक विवाह को कानूनी मंजूरी न देने का भाजपा सांसद सुशील मोदी ने सरकार से किया आग्रह

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा सांसद सुशील मोदी ने सरकार से मांग की है कि समलैंगिक विवाह को कानूनी मंजूरी नहीं दी जानी चाहिए।  सुशील मोदी ने कहा, भारत देश में इस तरह की चीजों न कोई मान्यता है और न ही स्वीकार किया जाता है।

 सर्वोच्च न्यायालय ने 2018 में संबंधित कानून को समाप्त करके समलैंगिकता को अपराध की श्रेणी से बाहर कर दिया था, लेकिन अभी भी समान लिंग के व्यक्तियों के बीच विवाह को कोई कानूनी मंजूरी नहीं मिल पाई है।

इस मसले पर राज्यसभा में बोलते हुए भाजपा सांसद सुशील मोदी ने कहा “भारत के भीतर समान लिंग विवाह को देश में विवाह वाले कानूनों द्वारा न तो मान्यता प्राप्त है और न ही स्वीकार्य है। क्योंकि यह देश में निजी कानूनों के संतुलन की दृष्टि से पूर्ण विनाश का कारण होगा।” उन्होंने तर्क दिया कि गोद लेने, घरेलू हिंसा, तलाक और वैवाहिक घर में रहने के अधिकार से संबंधित कानून “पुरुषों और महिलाओं के बीच विवाह की संस्था” से जुड़े हैं।

भाजपा सांसद ने कहा कि इस मुद्दे पर अदालत में फैसला नहीं किया जा सकता है। इसके अलावा, विवाह एक ऐसी संस्था है जिसमें पुरुष और महिला दोनों एक साथ रहते हैं और बच्चे पैदा करके अपनी पीढ़ी को आगे बढ़ाते हैं।

अंकिता हत्याकांड में कोर्ट में दाखिल हुई 500 पन्नों की चार्जशीट, 22 को होगी सुनवाई

अंकिता हत्याकांड में अभियोजन पक्ष की ओर से कोटद्वार न्यायिक मजिस्ट्रेट भावना पांडे की कोर्ट में 500 पन्नों की चार्जशीट दाखिल कर दी गई है।चार्जशीट में आईपीसी की धारा, 354 ए, 302, 201 120 बी और अनैतिक व्यापार अधिनियम के तहत चार्ज लगाए गए हैं।

इस मामले में अगली सुनवाई 22 दिसंबर को होगी, जिसमें कोर्ट चार्जशीट का संज्ञान लेगी और नार्को टेस्ट की अनुमति के बारे में भी विचार होगा।एडीजी कानून व्यवस्था एवं पुलिस प्रवक्ता वी मुरुगेशन ने बताया कि तीनों आरोपियों को 22 सितंबर 2022 को गिरफ्तार किया गया था। नियमानुसार पुलिस के पास चार्जशीट दाखिल करने के लिए 90 दिन का समय था।

इससे पहले ही 86 दिन की विवेचना में 100 गवाहों के बयान दर्ज किए थे। मुख्य गवाहों के मजिस्ट्रेटी बयान भी दर्ज कराए गए हैं। फोरेंसिक जांच रिपोर्ट, पोस्टमार्टम रिपोर्ट, इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों को चार्जशीट में शामिल किया गया है। सुनवाई के बाद सप्लीमेंट्री चार्जशीट अलग से दाखिल की जाएगी।

साइकिल से दुनिया की यात्रा करने निकले नॉर्वे के नागरिक का चोरी हुआ फोन दो दिन बाद हुआ बरामद

 पंजाब पुलिस ने लुधियाना में साइकिल से दुनिया की यात्रा पर निकले नॉर्वे के नागरिक के साथ हुई लूटपाट के मामले में शनिवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया और लूटे गए फोन को भी बरामद कर लिया है।

 ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो भी पोस्ट किया है जिसमें लुधियाना के पुलिस आयुक्त मनदीप सिंह सिद्धू बरामद मोबाइल को लिलीन्जेन को सौंपते हुए नजर आ रहे हैं।”वीडियो में नॉर्वे के नागरिक ने कहा, ‘मैं लुधियाना पुलिस और राज्य पुलिस को धन्यवाद देना चाहता हूं। आखिरकार मुझे मेरा फोन वापस मिल गया।’

पंजाब पुलिस ने ट्विटर पर बताया, ” नॉर्वे के नागरिक एस्पेन लिलीन्जेन साइकिल से दुनिया की यात्रा पर निकले हैं। लुधियाना में उनके निजी सामान को लूट लिया गया था। लुधियाना पुलिस ने त्वारित कार्रवाई करते हुए घटना के दो दिन के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और बरामद मोबाइल को पीड़ित को लौटा दिया।”

 

भगवंत मान ने राहुल गांधी पर किया पलटवार, कहा-“कोमा में कांग्रेस, पहले टाइमिंग ठीक करें राहुल”

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के AAP को लेकर दिए बयान पर पलटवार किया है। सीएम मान ने कहा कि किसी राज्य की एक यात्रा करके चुनाव नहीं जीता जाता।

भगवंत मान ने कहा, ‘राहुल गांधी ने गुजरात की कितनी बार यात्रा की।   राज्य की एक यात्रा करके ही चुनाव जीतना चाहते हैं।’राहुल गांधी के नेतृत्व में हो रही ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर निशाना साधते हुए सीएम मान ने कहा, ‘चुनाव वहां पर हुए जहां सूरज डूबता (गुजरात) है और राहुल ने अपनी पदयात्रा वहां से शुरू की जहां पर सूर्योदय (कन्याकुमारी) होता है।’

भगवंत मान ने कांग्रेस विधायकों पर विरोधी दलों के पाले में जाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘पार्टी इतनी कमजोर हो चुकी है कि वह अपने विधायकों को विरोधी दलों को सरकार बनाने के लिए बेच देती है, जब भी वो बहुमत से कम होते हैं।’

बिहार: जहरीली शराब मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार घिरे, 4 लाख रुपये की मुआवजा राशि पर हुआ ये…

बिहार के छपरा में जहरीली शराब से हुई मौत के बाद नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा के द्वारा पीड़ित के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की जा रही है। लेकिन मुख्यमंत्री ने साफ-साफ कहा है कि जो पिएगा वो मरेगा। मुआवजा देने का सवाल कहां उठता है।

नीतीश कुमार के इस बयान की बाद यह बात खुलकर सामने आई है कि 6 साल पहले गोपालगंज के खजुरबन्नी गांव में जहरीली शराब कांड में 19 लोगों की मौत के बाद सरकार ने पीड़ित परिवार को 4-4 लाख का मुआवजा दिया था।

इस मामले में एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की गलतबयानी सामने आ गई है। भाजपा का कहना है  2016 के अगस्त माह में बिहार के गोपालगंज जिले के खजूरबन्नी में शराबबंदी के बाद सबसे पहला जहरीली शराब कांड हुआ, जिसमें जहरीली शराब पीने से 19 लोगों की मौत हो गई थी और कम से कम 10 लोगों के आंखों की रोशनी चली गई थी।

होटलों में ठहरने के बाद ऐसी हरकत कर रहा था युवक, बिल देने के वक्त हो जाता था फरार लेकिन फिर

षिकेश में मुनिकीरेती थाना पुलिस ने होटलों में ठहरने और बिल देने के समय फरार होने वाले शातिर ठग को गिरफ्तार किया है। तपोवन के एक होटल को 58,632 रुपये की चपत लगाने के बाद ठग दो महीने से फरार चल रहा था।

ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र के विस्थापित क्षेत्र निर्मल ब्लॉक के बी 189 निवासी दिनेश कुमार सिंह ने बीती चार अक्तूबर को उनके साथ हुई ठगी की घटना को लेकर तहरीर दी थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि तपोवन में उनका रूद्रम नाम से होटल है।

बताया कि वह होटल से ही खाने के लिए महंगा भोजन ऑर्डर करता था। चार सितंबर को वह होटल के स्टाफ को बिल के भुगतान के लिए एटीएम से रुपये निकालने की बात कहते हुए बाहर चला गया और वापस नहीं लौटा।  थाना प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि पुलिस ने ठगी से संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।