Sunday , November 24 2024

देश

बोम्मई ने शिवकुमार के बयान पर दिया रिएक्शन-“क्या आप आतंकियों के पक्ष में हैं…”

र्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार के मंगलुरु ऑटो ब्लास्ट पर बयान को लेकर राज्य में सियासी बहस छिड़ गई है। मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शिवकुमार के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

उन्होंने शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा राहुल गांधी से पूछा कि क्या वे आतंकवादियों के पक्ष में हैं या देशभक्तों के?

कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने आरोप लगाया है कि मंगलुरु ऑटो ब्लास्ट भाजपा सरकार की साजिश का हिस्सा था,  मतदाता डेटा चोरी घोटाले से लोगों का ध्यान भटकाया जा सके। बातचीत में सीएम बोम्मई ने कहा कि कांग्रेस ने पहले भी आतंकी घटनाओं को गंभीरता से नहीं लिया था और आतंकियों का समर्थन किया था। यह कांग्रेस की नीति का हिस्सा है। उसने एक आतंकी को फांसी दिए जाने की आलोचना भी की थी।

मुख्यमंत्री धामी ने गांधी पार्क स्थित शहीद स्मारक पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

विजय दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गांधी पार्क स्थित शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने सैन्य परिवारों को सौगात दी। साथ ही सैन्य परिवारों के हाउस टैक्स से जुड़े मसले पर भी अपना रुख स्पष्ट किया।

शहरभर में विजय दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किए गए। विभिन्न संगठनों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान आयोजित सम्मान समारोह में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सैन्य परिवारों को उत्तराखंड रोडवेज में निशुल्क यात्रा की सौगात दी।समारोह में सीएम ने कहा कि सैन्य परिवारों का हाउस टैक्स का जो मामला है उसका भी जल्द समाधान किया जाएगा।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने विजय दिवस के वीर जवानों के अदम्य साहस, शौर्य और पराक्रम का दिन बताते हुए कहा कि आज ही के दिन 1971 में पाकिस्तान के 93,000 से अधिक सैनिकों ने हमारे वीर बहादुर सैनिकों के समक्ष घुटने टेक दिए थे।

महान युद्ध भारत के वीरों के अटल संकल्प और बलिदान का प्रत्यक्ष उदाहरण था, जो कि द्वितीय विश्व युद्ध के बाद किसी भी सेना का यह सबसे बड़ा आत्म समर्पण था। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की भूमि, देवभूमि होने के साथ पराक्रम और बलिदान की भूमि भी है। 1971 के भारत-पाक युद्ध में वीरभूमि उत्तराखंड के 255 जवानों ने भारत मां की रक्षा के लिए अपने प्राणों का उत्सर्ग किया था।

गाम्बिया में लगभग 70 बच्चों की cough syrup से हुई मौत, WHO ने भारत को ठहराया जिम्मेदार

फ्रीकी देश गाम्बिया में इस साल अक्टूबर में लगभग 70 बच्चों की मौत हो गई थी। विश्व स्वास्थ्य संगठन  ने इन बच्चों की मौत का जिम्मेदार भारत में बनी कफ सिरप को ठहराया था।

भारत के ड्रग कंट्रोलर यानी औषधी महानियंत्रक ने इन बच्चों की मौतों को भारतीय कफ सिरफ से जोड़ने को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी WHO को पत्र लिखा है। इस पत्र के द्वारा भारत ने WHO पर भारत की छवि को खराब करने का आरोप लगाया है।

भारतीय औषधी महानियंत्रक डाक्टर वीजी सोमानी की तरफ से विश्व स्वास्थ्य संगठन के विनियमन और पूर्व योग्यता निदेशक डॉ. रोजेरियो गैस्पर को लिखे पत्र में कहा गया है कि भारतीय कफ सिरप में कोई कमी नहीं है।

ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने कहा कि गाम्बिया में हुई मौतों को भारत में बने कफ सिरप से जोड़ने में जल्दबाजी दिखाई गई। इस गलत निष्कर्ष के कारण वैश्विक मीडिया ने भारतीय फार्मास्युटिकल उत्पादों की गुणवत्ता को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निशाना बनाया।

चीनी मोबाइल ऐप्स पर नजर रखने के लिए जल्द बड़ा कदम उठा सकती हैं भारत सरकार

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को कहा कि सरकारी विभाग और भारतीय रिजर्व बैंक आसान तरीके से लोन देकर लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाले चीनी मोबाइल ऐप्स पर नजर रखने के लिए कदम उठा रहे हैं.

 शून्यकाल के दौरान यह मुद्दा तृणमूल कांग्रेस के एक सांसद ने उठाया था. उन्होंने कहा कि लोगों को लोन देकर धोखा देने वाले ऐप्स के खिलाफ एक्शन लिया गया है.

मंत्री ने कहा कि उन्होंने पिछले छह-सात महीनों में चीनी लोन ऐप्स के लोगों के साथ धोखाधड़ी करने के मुद्दे पर कई बैठकें की हैं. उन्होंने बताया कि इन बैठकों में केंद्रीय बैंक के प्रतिनिधि, उनके मंत्रालय के अधिकारी और कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय के अधिकारी शामिल हुए थे.

सीतारमण ने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की नजर में ऐसे बहुत सारे ऐप्स आए हैं, जिनका गलत इस्तेमाल किया गया है.ऐसे ऐप्स को रोकने के लिए मिलकर कोशिशें की जा रही हैं.  देश की सुरक्षा और अखंडता के लिए गलत माने जाने वाले और लोगों को नुकसान पहुंचाने वाले ऐप्स को ब्लॉक करने का आदेश जारी करती है.

यूपी के गांवों तक इंटरनेट कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने के लिए ऑप्टीकल फाइबर बिछाएगा एयरटेल

उत्तर प्रदेश को जल्द ही 5जी इंटरनेट सेवा मिलने वाली है. इसके लिए एयरटेल कंपनी गांवों तक फाइबर ऑप्टीकल बिछाएगा. भारती इंटरप्राइजेज (एयरटेल) के वाइस चेयरमैन राकेश भारती मित्तल ने इस संबंध में मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ से मुलाकात भी की.

मुख्यमंत्री आवास पर हुई इस भेंट के दौरान प्रदेश में डिजिटल इंडिया मिशन के क्रियान्वयन, संचार सुविधाओं की बेहतरी तथा भारती समूह के निवेश प्रस्तावों पर चर्चा हुई. राकेश मित्तल ने कहा कि एयरटेल की 5जी सेवाएं उत्तर प्रदेश में आंशिक रूप से प्रारंभ हो गई हैं.

योगी द्वारा इस संबंध में प्रदेश सरकार की ओर से सभी प्रकार के सहयोग हेतु आश्वस्त किया गया. मुख्यमंत्री ने कहा कि समूह की हर निवेश प्रस्तावों पर त्वरित गति से कार्य होगा.

भेंट के दौरान मुख्यमंत्री  योगी ने ईज ऑफ लिविंग के अपने संकल्प को दोहराया. उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि प्रदेश के हर गांव, हर कस्बे, हर नगर में प्रत्येक नागरिक को शिक्षा,प्रधानमंत्री की भावना के अनुरूप ही उत्तर प्रदेश  में आज सुदूर गांवों में पेपरलेस बैंकिंग सेवा उपलब्ध हो रही है. शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग, बैंकिंग हर क्षेत्र में हमने तकनीक के इस्तेमाल को बढ़ाया है.

उत्तर प्रदेश में आर्कोर ने निवेश करने की इच्छा जताई, अर्जेंटीना की चॉकलेट का स्वाद चखेगा यूपी

त्तर प्रदेश सरकार इन दिनों फरवरी में होने वाले UP Global Investors Summit की तैयारियों में व्यस्त है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार का लक्ष्य इस समिट के माध्यम से राज्य में बड़े पैमाने पर विदेशी निवेश आकर्षित करना है.

उत्तर प्रदेश सरकार ने जानकारी दी कि बृजेश पाठक ने अर्जेंटीना चेंबर ऑफ कॉमर्स फॉर एशिया पैसेफिक के प्रतिनिधियों के साथ मुलाकात की. इसमें खाद्य उत्पाद, कृषि और आईटी इंडस्ट्री से जुड़े बिजनेसमैन शामिल रहे. उपमुख्यमंत्री ने सभी को उत्तर प्रदेश ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में आने का न्यौता भी दिया.

बृजेश पाठक ने जानकारी दी कि राज्य में लैटिन अमेरिकी खाद्य उत्पाद कंपनी आर्कोर ने निवेश करने की इच्छा जताई है. इसका एक ब्लूप्रिंट तैयार हुआ है.  इसमें चॉकलेट, आइसक्रीम और कुकीज सबसे प्रमुख हैं. इसके अलावा कंपनी कई और कन्फेक्शनरी उत्पाद भी बनाती है.

यूनाइटेड किंगडम में हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अभी अभी आई बड़ी खबर

ल्दी ही यूनाइटेड किंगडम में हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों को कैरी-ऑन सामान में तरल पदार्थ और लैपटॉप के लिए सुरक्षा नियमों में ढील दी जाएगी। गुरुवार को यूके सरकार ने इसका एलान किया है।

सरकार ने कहा कि वह जून 2024 से कैरी ऑन सामान में तरल पदार्थ की सीमा में भी ढील दी जा सकती है।  यूनाइटेड किंगडम के सभी प्रमुख हवाई अड्डों पर नई सुरक्षा तकनीक स्थापित करने के लिए जून 2024 की समय सीमा निर्धारित की गई है।

वर्तमान में जारी नियमों के मुताबिक, यूके में यात्रियों को केवल 100 मिलीलीटर तक तरल पदार्थ ले जाने की अनुमति है। पदार्थ को एक पारदर्शी प्लास्टिक बैग में रखकर स्कैन किया जाता हैं। कई बार एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के लिए लोगों की लंबी लाइनें भी लग जाती हैं। आतंकवादी खतरे और विमानों में तरल विस्फोटक ले जाने की आशंकाओं को देखते हुए वर्तमान में लागू नियम 2006 प्रभावी हुए थे।

15वीं विधानसभा के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के लिए BJP ने अपने उम्मीदवारों के नाम का किया एलान

गुजरात में एक बार फिर से भाजपा की सरकार बनने के बाद नवगठित 15वीं विधानसभा के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पदों के लिए भाजपा ने अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान गुरुवार को कर दिया है।

भाजपा ने शंकर चौधरी को गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष और जेठाभाई भारवाड़ को उपाध्यक्ष पद के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है। विधानसभा सचिवालय ने भी इन पदों पर चुनाव के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है।

नई विधानसभा 20 दिसंबर को पहली बार एक दिन के लिए बैठक करेगी। उसी दिन विधानसभा के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पदों के लिए चुनाव किया जाएगा।  एक अन्य अधिसूचना में कहा गया है कि सभी नवनिर्वाचित विधायकों को 19 दिसंबर को प्रोटेम स्पीकर योगेश पटेल द्वारा विधानसभा में पद की शपथ दिलाई जाएगी।

अश्विनी कुमार ने साधा नीतीश कुमार पर निशाना कहा-“आज बिहार में जहरीली शराब से मौतें हो…”

केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से आज बिहार में जहरीली शराब से मौतें हो रही हैं, ये चिंता का विषय है।

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार बेअसरदार है। कोई पीछे से सरकार चला रहा है। नीतीश कुमार का अब साया समाप्त हो गया। नीतीश बाबू आप इस्तीफा दो। शराबबंदी के पीछे पूरा भ्रष्टाचार का बाजार गर्म है। आपके आसपास शराबियों की भरमार है।

वहीं, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि बिहार की जनता से उनका (नीतीश कुमार) मोह भंग हो गया है। छपरा में 40 से ज्यादा लोगों की मृत्यु को प्रशासन ने छिपाया और प्रचार किया कि मृत्यु बीमारी से हुई है। 40 लोगों की मृत्यु के बाद नीतीश कुमार का यह कहना कि जो पिएगा वो मरेगा शर्मनाक है।

अजीत पवार ने केंद्र सरकार से की मांग-“फर्जी ट्वीटर एकाउंट के पीछे के मास्टरमांइड की हो जांच”

हाराष्ट्र और कर्नाटक के बीच जारी सीमा विवाद को लेकर उठी आग फिलहाल शांत होती नहीं दिख रही। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता अजीत पवार ने केंद्र सरकार से मांग की है कि वह दोनों राज्यों के सीमा विवाद के बीच, तनाव पैदा करने वाले फर्जी ट्वीटर एकाउंट के पीछे के मास्टरमांइड की जाकारी कराए।

 महाराष्ट्र के कृषि मंत्री अब्दुल सत्तार ने बृहस्पतिवार को किसानों के लिए राहत भरा एलान किया है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता अजीत पवार ने कहा कि केंद्र सरकार दोनों राज्यों के सीमा विवाद के बीच, तनाव पैदा करने वाले फर्जी ट्वीटर एकाउंट के पीछे के मास्टरमांइड का पता लगाए। उन्होंने यह मांग महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के दावे का जवाब देते हुए की।

इस दौरान अजीत पवार ने यह भी कहा कि दोनों राज्यों का सीमा विवाद सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है। ऐसे में अगर कर्नाटक के सीएम ने अनुचित टिप्पणी नहीं की होती तो तनाव नहीं बढ़ता। ऐसे में अगर सीएम बोम्मई के नाम से किए गए ट्वीट्स फर्जी हैं तो फर्जी ट्विटर अकाउंट के पीछे के मास्टरमाइंड का पता लगाया जाना चाहिए।