Saturday , November 23 2024

देश

येदियुरप्पा ने BJP में दरकिनार किए जाने की अफवाहों पर आखिरकार तोड़ी चुप्पी कहा ये…

भाजपा के कद्दावर नेता बी. एस. येदियुरप्पा ने उन खबरों को खारिज कर दिया जिनमें कहा जा रहा था कि पार्टी में उनकी उपेक्षा की जा रही है। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने कहा कि उनकी अपनी ताकत है और कोई भी उन्हें राजनीतिक रूप से खत्म नहीं कर सकता।

जिला मुख्यालय शहर कोप्पल के लिए रवाना होने से पहले येदियुरप्पा ने बेंगलुरु में सवांददाताओं से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा, “इस बयान में कोई सच्चाई नहीं है कि मेरी उपेक्षा की जा रही है। मैं सभी कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहा हूं।”

उनके करीबी सूत्रों ने बताया कि येदियुरप्पा ने पहले कोप्पल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल न होने का फैसला किया था।  उन्होंने कहा कि वह कार्यक्रम में शामिल होंगे। येदियुरप्पा ने कहा, “लोगों को मुझे आमंत्रित करने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि पार्टी के कार्यक्रमों में शामिल होना मेरा कर्तव्य है।”

लोकसभा सांसद बदरुद्दीन अजमल के खिलाफ विवादित टिप्पणी के कारण प्राथमिकी दर्ज

सम के कामरूप महानगर जिले की एक कोर्ट ने गुवाहाटी पुलिस को लोकसभा सांसद बदरुद्दीन अजमल के खिलाफ विवादित टिप्पणी के लिए प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है। असम जातीय परिषद (एजेपी) के उपाध्यक्ष दुलु अहमद ने याचिका दाखिल की थी।

कोर्ट ने 13 दिसंबर को अपने आदेश में आयोजन समिति या एक अधीनस्थ अधिकारी को एआईयूडीएफ प्रमुख द्वारा कथित रूप से की गई विवादास्पद टिप्पणी की जांच करने और अंतिम रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए भी कहा था।

याचिका में कहा गया है कि AJP नेता ने 6 दिसंबर को शिकायत के साथ गुवाहाटी पुलिस आयुक्त से संपर्क किया था,  इसका कोई नतीजा नहीं निकला। कोर्ट ने याचिका पर गौर करते हुए पाया कि पुलिस आयुक्त ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया और न तो हटीगांव पुलिस स्टेशन और न ही आयुक्तालय कार्यालय के कानून लागू करने वालों ने कोई पहल की।

विवादित बयानों के कारण बुरा फंसे यूट्यूबर सौरभ जोशी, मांगनी पड़ी लोगों से माफ़ी

पने विवादित बयानों के कारण चौतरफा घिरे यूट्यूबर सौरभ जोशी ने अपने नवीनतम व्लॉग में लोगों से माफी मांगी है। उनका कहना है कि उनकी बात को गलत तरीके से लिया गया। उनका लोगों की भावनाओं को आहत पहुंचाने का कतई आशय नहीं था।

बीते दिनों यूट्यूबर सौरभ जोशी ने अपने एक व्लॉग में कहा कि ‘हल्द्वानी और उत्तराखंड की पहचान मेरे वीडियो से बढ़ी है…’। इसकी क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो लोगों का गुस्सा फूट पड़ा।

बृहस्पतिवार को सौरभ ने यूट्यूब पर वीडियो अपलोड कर कहा कि बीते दिनों एक वीडियो में उनके मुंह से ‘हल्द्वानी और उत्तराखंड की पहचान मेरे वीडियो से बढ़ी है…’ निकल गया था।  उनका आशय कतई वह नहीं था, जिस तरह से उसे लिया गया। दरअसल वह कहना चाहते थे कि उनके व्लॉग के वजह से लोग उत्तराखंड को देख रहे हैं। उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

उत्तर प्रदेश के चार बदमाशों को किया गया डेढ़ साल बाद गिरफ्तार, लूट को दिया था अंजाम

रेकी के डेढ़ साल बाद रेसकोर्स में अधिवक्ता के घर लूट को अंजाम दिया गया था।वारदात का पर्दाफाश कर पुलिस ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है।लूटी गई विदेशी घड़ियां और रिवाल्वर बरामद हुआ है।

एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि 28 नवंबर को तड़के रेसकोर्स निवासी अधिवक्ता गुरमिंदर सिंह सरना के घर तीन सशस्त्र बदमाशों ने लूट को अंजाम दिया था।

मुखबिरों की सूचना पर मंगलवार शाम को सुशील कुमार निवासी दादरी, दौराला, मेरठ, अमृत उर्फ गुड्डू निवासी अलीपुर मोरना, हस्तिनापुर, मेरठ, दीपक कुमार महिपाल निवासी दादारी, दौराला, मेरठ और अतुल राणा निवासी हसनपुर गजापुर, सरूरपुर, मेरठ को गिरफ्तार किया है। जबकि, इनका साथी विशाल निवासी रोहटा, मेरठ पकड़ा नहीं जा सका है।

सुशील ने पुलिस को बताया कि दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में वह कई वारदात को अंजाम दे चुका है। वह बीए पास है। डेढ़ साल पहले अपने दोस्त जितेंद्र के पास आया था। जितेंद्र अधिवक्ता के घर के पास ही एक ऑफिस में काम करता है।

तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए माजिद मेमन, ट्वीट में कहा-“व्यक्तिगत कारणों से मैं तत्काल प्रभाव से…”

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) से सांसद रह चुके माजिद मेमन ने पार्टी छोड़ने के एक महीने बाद ही तृणमूल कांग्रेस जॉइन कर ली है। मेमन दिल्ली में टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन और सौगत रॉय की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए।
ट्वीट में लिखा कि ‘एनसीपी के साथ मेरे 16 वर्षों के दौरान मुझे सम्मान और अमूल्य मार्गदर्शन देने के लिए एनसीपी प्रमुख माननीय शरद पवार जी का आभार। व्यक्तिगत कारणों से मैं तत्काल प्रभाव से एनसीपी का सदस्य बनना बंद करता हूं। मेरी शुभकामनाएं हमेशा पवार साहब और पार्टी के साथ हैं।’
गौरतलब है कि मेमन ने नवंबर में एनसीपी छोड़ दी थी। इसके बाद उन्होंने ट्वीट में पार्टी के प्रमुख शरद पवार का आभार भी व्यक्त किया। उन्होंने पार्टी से अलग होने के पीछे व्यक्तिगत कारणों का हवाला दिया था।

बलवंत सिंह की मौत के मामले में सामने आई सच्चाई, पोस्टमार्टम से पुलिस की बर्बरता का खुलासा

कानपुर देहात में व्यापारी चंद्रभान सिंह से हुई लूट व थाने में उनके भतीजे बलवंत सिंह की मौत के मामले में पुलिस की बर्बरता सामने आई है। पुलिस ने कस्टडी में उसकी जमकर पिटाई की है, उसके शरीर पर 22 चोटें मिली हैं।

बता दें कि शिवली थाना क्षेत्र में बीते दिन हुई लूट की घटना में पुलिस ने देर रात लालपुर सरैया निवासी बालवंत सिंह (27) को उठाया था। उस समय बलवंत अपनी पिकअप से रनियां की एक फैक्टरी से चोकर खेप लेकर वापस लौट रहा था।

मंगलवार को पूरे दिन गहमागहमी के बाद पांच पुलिस कर्मियों व डॉक्टर पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। एसपी ने तबीयत बिगड़ने से मौत की बात कही थी।  पूरे मामले में पांच पुलिस कर्मियों और एक डॉक्टर पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई। एक इंस्पेक्टर समेत 11 पुलिस कर्मी निलंबित किए गए हैं।

इसमें बलवंत के शरीर पर 22 चोटें पाई गईं हैं। मंगलवार देर रात शव लेकर परिजन गांव पहुंचे। पूरी रात परिजनों की रोने बिलखने की आवाजें गूंजती रही। बुधवार को सुबह शव का अंतिम संस्कार करने से परिजनों ने इनकार कर दिया।

अरुणाचल प्रदेश में भारतीय और चीनी सेना के बीच झड़प के बाद उत्तराखंड में जारी हुआ अलर्ट

रुणाचल प्रदेश के तवांग जिले में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) में भारतीय और चीनी सेना के बीच हुई झड़प के बाद उत्तराखंड की सरहद पर भी अलर्ट हो गया है।  चीनी सैनिक राज्य के चमोली जिले के बाड़ाहोती क्षेत्र में फिर अपनी शरारत का निशाना बना सकते हैं।

उत्तराखंड से केंद्र सरकार को जो ब्योरा भेजा गया है, पिछले 10 साल में चीन की बाड़ाहोती क्षेत्र में लगातार घुसपैठ बढ़ी है। जनरल विपिन रावत के प्रयासों से ही अब बाड़ाहोती पक्के मार्ग से जुड़ गया है।

चीन मामलों के जानकार तरुण विजय के मुताबिक, सुरक्षा और सामरिक लिहाज से बाड़ाहोती बेहद संवेदनशील क्षेत्र है। चीन ने एलएसी के पार वहां से ल्हासा तक मार्ग बना लिया है। भारत के साथ उसकी सीमा का विवाद नहीं सुलझा है। इसी कारण चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के सैनिकों की घुसपैठ भारतीय सीमा में होती रहती है।

जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले आज होगी एलजी की अध्यक्षता में बैठक, तैयारियों की करेंगे समीक्षा

जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले होने वाली बैठकों की तैयारी की समीक्षा के लिए बुधवार को एलजी की अध्यक्षता में बैठक होगी। बैठक में उपराज्यपाल के साथ मुख्यमंत्री समेत दिल्ली के मंत्री भी शामिल होंगे।

एलजी की अगुवाई में सड़कों के नवीनीकरण, खासतौर पर आईजीआई एयरपोर्ट, रिंग रोड और रेडियल सड़कें, यमुना बैंक पर बांसेरा की स्थापना के साथ साथ नजफगढ़ नाला, असोला भाटी माइंस और रोशन आरा उद्यान सहित जल निकायों का कायाकल्प शामिल है।

बैठक एलजी कार्यालय में दिन में 11 बजे होगी। भारत ने आधिकारिक तौर पर 1 दिसंबर को G-20 की अध्यक्षता ग्रहण की थी और भारतीय अध्यक्षता की थीम ‘वसुधैव कुटुम्बकम – एक पृथ्वी, एक परिवार,एक भविष्य ‘ के रूप में पहले ही सामने आ गई थी।

सम्मेलन के मद्देनजर एलजी कार्यालय की ओर से शहर की साफ-सफाई और सौंदर्यीकरण के लिहाज से कई कार्यक्रमों को अंजाम दिया जा रहा है। इन कार्यक्रमों के तहत ही कई सड़कों को चमकाया जाना है। पीएम ने उस बैठक में सभी से अंतर्राष्ट्रीय आयोजन को सफल बनाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करने का आग्रह किया था।

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुआ दिल देहला देने वाला हादसा, एक्सप्रेसवे से नीचे गिरी स्लीपर बस

त्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा हुआ है। थाना नगला खंगर क्षेत्र में बुधवार तड़के एक्सप्रेसवे पर 61 माइलस्टोन के समीप डीसीएम से बस की टक्कर हो गई, जिसके बाद बस नीचे जा गिरी।
हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। 22 यात्री घायल हो गए। घायलों को सैफई रेफर किया गया है।  लुधियाना से स्लीपर बस रायबरेली जा रही थी। बस में करीब 60 यात्री सवार थे।  तड़के चार बजे नगला खंगर क्षेत्र में एक्सप्रेसवे पर बस डीसीएम से टकरा गई।
पुलिस ने बताया कि हादसे में छह लोगों की मौत हुई है। इस हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताते हुए अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार के लिए निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री योगी ने ट्वीट कर लिखा, ‘ आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद है।

सपा में विलय के बाद तेज़ी से बढ़ा शिवपाल सिंह यादव का कद, दरबार में लगी टिकट के दावेदारों की भीड़

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का सपा में विलय करने और मैनपुरी सीट पर उपचुनाव जिताने के बाद सपा की राजनीति में शिवपाल सिंह यादव का कद बढ़ गया है। वह प्रमुख भूमिका में आते हुए नजर आ रहे हैं।

कहा जा रहा है कि उम्मीदवारों का फैसला सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के दिल्ली से लौटने के बाद होगा। आरक्षण को लेकर प्रदेश में निकाय चुनाव की तस्वीर उलझी हुई है पर इस पर जल्द ही कोर्ट से निर्णय होने की उम्मीद है।

कोई पुराने संबंधों की दुहाई देकर खुद को बेहतरीन उम्मीदवार बता रहा है तो कोई वोट बैंक का हवाला दे रहा है। प्रदेश भर से महापौर, नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत अध्यक्ष पद के दावेदार शिवपाल सिंह यादव के कार्यालय में डेरा डाले हुए हैं।

मैनपुरी लोकसभा सीट सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हुई थी। इस सीट पर डिंपल यादव ने चुनाव लड़ा और करीब तीन लाख वोटों से जीत दर्ज की जो कि ऐतिहासिक है। कयास लगाए जा रहे हैं कि शिवपाल को सपा में बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है।