Sunday , November 24 2024

देश

अखिलेश यादव ने इस नेता को लोकसभा में सपा संसदीय दल का नेता किया नियुक्त

माजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को लोकसभा में सपा संसदीय दल का नेता नियुक्त कर दिया। मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद से खाली था। भले ही मुलायम की सीट से डिंपल यादव ने जीत हासिल की है  संसदीय दल का नेता मुरादाबाद से सांसद एसटी हसन को बनाया गया है।

वैसे अखिलेश यादव नवनिर्वाचित सांसद डिंपल को दल का नेता बना सकते थे लेकिन फिर उन्हें परिवारवाद के आरोपों पर सफाई देनी पड़ती। सपा के तीसरे सांसद शफीकुरर्हमान बर्क राजनीति में काफी वरिष्ठ माने जाते हैं।

कुछ समय पहले उन्होंने अखिलेश यादव की सराहना करते हुए उन्हें प्रधानमंत्री पद के लिए प्रबल दावेदार बताया था। अब अखिलेश ने इस नियुक्ति से अपने पुराने यादव व मुस्लिम समीकरण को मजबूती ही देने की कोशिश की है।

उत्तर प्रदेश विधान परिषद में सपा के संसदीय दल के नेता लाल बिहारी यादव हैं। विधानसभा में संसदीय दल के नेता व नेता प्रतिपक्ष खुद सपा प्रमुख अखिलेश यादव हैं। अब टी हसन को लोकसभा में दल की जिम्मेदारी देकर सपा ने अब तक के प्रतिनिधित्व में बदलाव किया है।

मध्य प्रदेश से लेकर तेलंगाना तक आज तापमान में दर्ज़ हुई बड़ी गिरावट, जानें अपने राज्य का हाल

र्दी का सितम झेलने के लिए तैयार हो जाइए. झारखंड में तापमान में बड़ी गिरावट होने वाली है.पश्चिमी विक्षोभ का भी असर झारखंड में देखने को मिलेगा. पछुआ हवाओं की वजह से सर्दी का एहसास ज्यादा होगा.मौसम विज्ञानियों ने मंगलवार सुबह दिल्ली में धुंध के साथ मुख्य रूप से आसमान साफ रहने का अनुमान जताया है.

26 डिग्री सेल्सियस और आठ डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने की संभावना है.रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट स्थित मौसम केंद्र के मौसम वैज्ञानिक श्री आनंद ने कहा है कि तापमान में जल्द ही 2 से 3 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है.

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान मध्यप्रदेश के होशंगाबाद संभाग के जिलों एवं रायसेन, भोपाल, सीहोर, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा एवं सिवनी जिलों में कहीं-कहीं पर हल्की वर्षा या बूंदाबादी हो सकती है.

हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है और उसके बाद इस क्षेत्र में वर्षा की गतिविधि में कमी आएगी. पूर्वानुमान में कहा गया है कि 35-45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से लेकर 55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक हवा चलने का अनुमान है.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार हुआ है और पूर्वानुमान करने वालों ने अगले तीन दिनों तक इसके ‘खराब’ या ‘मध्यम’ श्रेणी में बने रहने का अनुमान जताया है. दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान 27.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से चार डिग्री अधिक है.

यूएनएससी: विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शुरू की तीन दिवसीय यात्रा, इन मुद्दों पर होगी वार्ता

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) की भारत की अध्यक्षता में दो प्रमुख कार्यक्रमों का संचालन करने के लिए विदेश मंत्री एस. जयशंकर न्यूयॉर्क की अपनी तीन दिवसीय यात्रा आज  शुरू करेंगे.

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अपने वर्तमान कार्यकाल के दौरान ये दोनों विषय भारत के लिए प्राथमिकताएं हैं. भारत दिसंबर महीने के लिए यूएनएससी की अध्यक्षता कर रहा है. मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि बैठक को संयुक्त राष्ट्र महासचिव और 77वीं संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष भी संबोधित करेंगे.

जयशंकर संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के परिसर में महात्मा गांधी की एक प्रतिमा का भी अनावरण करेंगे. संयुक्त राष्ट्र के लिए भारत की ओर से एक उपहार, गांधी की पहली मूर्ति होगी जिसे संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में स्थापित किया जाएगा.

गौरतलब है कि अगस्त 2021 में भारत की संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता के दौरान संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों के खिलाफ अपराधों के लिए जवाबदेही सुनिश्चित करने पर सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव अपनाया गया था.

कश्मीर विवाद पर बोले ब्राहिम ताहा-“इस्लामिक देशों के संगठन भारत और पाकिस्तान…”

पाकिस्तान के साथ कश्मीर विवाद पर भारत कई बार अपना रुख साफ कर चुका है ।  इस्लामिक देशों के संगठन के महासचिव हिसेन ब्राहिम ताहा ने कहा कि कश्मीर विवाद ओआईसी के एजेंडे में सर्वोच्च प्राथमिकता पर है।

 ब्राहिम ताहा पीओके दौरे पर पहुंचे थे यहां उन्होंने कहा कि इस्लामिक देशों के संगठन भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत का रास्ता ढूंढ रहा है ताकि कश्मीर विवाद का हल निकाला जा सके।

उन्होंने कहा कि कश्मीर विवाद को लेकर अन्य देशों को साथ आने के लिए कह रहे हैं, ताकि इस मुद्दे पर जल्द से जल्द हल निकाला जा सके। हम पाकिस्तान समेत अन्य देशों से साथ इस विषय पर खाका तैयार कर रहे हैं। हमको इस मसले पर अन्य देशों, संगठनों के समर्थन की आवश्यकता है।

पीओके के राष्ट्रपति भवन में जब हिसेन ब्राहिम ताहा मीडिया से बात कर रहे थे, उस समय उनके साथ पीओके के राष्ट्रपति सुल्तान महमूद, प्रधानमंत्री सरदार तनवीर इलियास, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के कश्मीर मामले में सलाहकार कमर जमान कायरा भी मौजूद थे।

चुनाव के कारण दो पक्षों में हुए विवाद के बाद 40-50 आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

रुड़की के घोसीपुरा गांव में चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद में दोनों ओर से फायरिंग किए जाने की पुष्टि हुई है। दो लोगों के घायल होने की भी सूचना है। पुलिस ने अपनी ओर से दो नामजद और अन्य 40-50 आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास  बलवे की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है।

कोतवाली क्षेत्र के गांव घोसीपुरा में चुनावी रंजिश को लेकर पिछले कई दिनों से दो पक्षों में तनातनी चली आ रही थी। सरकारी राशन की दुकान को लेकर भी कुछ विवाद सामने आया था। जिसमें ग्राम सभा की खुली बैठक में भी दो दिन पूर्व दोनों पक्षों में विवाद हुआ था।

रविवार देर शाम एक बार फिर दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते दोनों पक्ष एक-दूसरे के सामने आ गए। पहले लाठी-डंडों तथा धारदार हथियारों से एक-दूसरे पर हमलावर हुए, उसके बाद पथराव शुरू हो गया।

पुलिस की मौजूदगी में भी आरोपियों ने फायरिंग की। जिसके बाद घटनास्थल पर भारी पुलिस बल मंगाया गया। पुलिस दल के आने पर आरोपी तितर-बितर हुए। जिसके बाद गांव में फ्लैग मार्च कर शांति व्यवस्था बनाई गई।

निकाय चुनाव की तैयारी में जुटे चंद्रशेखर, भीम आर्मी के लिए अहम हो सकता हैं ये चुनाव

यूपी के पिछले विधानसभा चुनाव में गोरखपुर से सीएम योगी आदित्यनाथ के मुकाबले लड़कर अपनी जमानत गंवाने वाले भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद खतौली विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी-रालोद गठबंधन के उम्मीदवार मदन भैया के लिए मददगार बन गए।

खतौली का प्रयोग आने वाले निकाय चुनाव, 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव और उसके आगे के चुनावों में आजमाया गया तो उनकी पॉलिटिक्स यूपी में किसके लिए फायदेमंद साबित होगी और किसके लिए सिरदर्द बनेगी।

जानकारों का मानना है कि खतौली विधानसभा उपचुनाव के बाद आजाद समाज पार्टी और चंद्रशेखर का राजनीतिक कद बढ़ा है। खतौली के परिणामों से स्पष्ट है कि दलितों में चंद्रशेखर की स्वीकार्यता बढ़ी है।

इससे सबसे बड़ी चुनौती यदि किसी के लिए खड़ी हो सकती है तो वो है अब तक दलित वोटों की सबसे बड़ी दावेदार बीएसपी। इसके साथ ही बीजेपी को भी नुकसान हो सकता है क्योंकि चंद्रशेखर का प्रभाव बढ़ने से उसकी ओर दलितों के बढ़ते झुकाव पर रोक लग सकती है।

इंदौर में सामने आई दिल देहला देने वाली घटना, ट्रैफिक पुलिसकर्मी को 500 मीटर तक कार के बोनट पर घसीटा

ध्य प्रदेश के इंदौर में सोमवार को दिल दहला देने वाली घटना हुई। सत्य साईं चौराहे पर एक ट्रैफिक सूबेदार अपनी टीम के साथ गाड़ियों की चेकिंग कर रहे थे। ट्रैफिक जवान ने ड्राइवर से चलान भरने को कहा लेकिन उसने गाड़ी आगे बढ़ा दी। अफरातफरी में सूबेदार गाड़ी के बोनट पर लटक गए।

ड्राइवर गाड़ी के बोनट पर लटके सूबेदार को लगभग 500 मीटर दूर तक ले गया।  एक दूसरा व्यक्ति गाड़ी की बगल में दौड़ता नजर आया। यह व्यक्ति ड्राइवर को गाड़ी रोकने के लिए कह रहा था लेकिन उसने गाड़ी नहीं रोकी।

गनीमत रही कि ट्रैफिक सूबेदार इस घटना में गंभीर रूप से घायल नहीं हुए।  इंदौर के सत्य साईं चौराहे पर सोमवार सुबह ट्रैफिक सूबेदार सुरेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ वाहनों की चेकिंग कर रहे थे।

ट्रैफिक सूबेदार के बोनट पर आने के बावजूद भी आरोपी ड्राइवर केशव सिंह कुशवाह ने गाड़ी नहीं रोकी। इस मामले को यातायत एचपी महेश चंद जैन संज्ञान लिया है। ट्रैफिक पुलिसकर्मी शिव सिंह चौहान ने कहा कि मैंने फोन पर बात करते हुए कार चला रहे एक शख्स को रोका। ड्राइवर को चालान भरने के लिए कहा लेकिन उसने चालान भरने से मना कर दिया।

छत्तीसगढ़ में हुआ बड़ा हादसा, कुएं में गिरी कार में चार लोगों की डूबने से हुई मौत

त्तीसगढ़ के कांकेर जिले में एक कार कुएं में गिर गई। इस दुर्घटना में कार में बैठे हुए परिवार के चार लोगों की डूबने से मौत हो गई। बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने कहा कि यह दुर्घटना  कांकेर पुलिस थाने की सीमा में काउंटर टेररिज्म एंड जंगल वारफेयर कॉलेज के पास हुई।

 वो शादी में शामिल होकर वापस घर जा रहे थे। अचानक कार ने कंट्रोल खो दिया और नेशनल हाईवे पर कार एक कुएं में जा गिरी। कार में बैठे तपन सरकार (57) और रीता सरकार (50) ओडिशा के रहने वाले थे।  बाकी के दो लोग विश्वजीत अधिकारी (42) और हजारी लाल डाली (67) कोंडागांव से थे।

पुलिस ने बताया कि कार एक्सीडेंट में चारों लोग कुएं में डूब गए। डूबने से सबकी मौत हो गई। जब वो लोग अपने घर नहीं पहुंचे तब परिवार के लोगों ने पुलिस में उनके गुमशुदा होने की शिकायत दर्ज कराई। कांकेर पुलिस ने चारों लोगों को सर्च किया।

इलेक्शन स्पेशल: 13 दिसंबर को मेघालय दौरे पर विधानसभा चुनाव के लिए ‘रोडमैप’ तैयार करेंगी ममता बनर्जी

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख ममता बनर्जी अगले साल की शुरुआत में मेघालय में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए ‘रोडमैप’ तैयार करने के सिलसिले में  पूर्वोत्तर राज्य में पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित करेंगी.

पूर्व मुख्यमंत्री मुकुल संगमा के नेतृत्व में विपक्षी कांग्रेस के 12 विधायक पिछले साल नवंबर में टीएमसी में शामिल हो गए थे, जिससे वह इस पर्वतीय राज्य में प्रमुख विपक्षी पार्टी बन गई थी.टीएमसी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि तृणमूल कांग्रेस प्रमुख 13 दिसंबर को यहां ‘स्टेट सेंट्रल लाइब्रेरी’ में पार्टी कार्यकर्ताओं के एक सम्मेलन को संबोधित करेंगी.

12 विधायकों में शामिल हिमालय शांगप्लियांग ने नवंबर में विधानसभा और पार्टी से इस्तीफा दे दिया, जिससे सदन में टीएमसी के सदस्यों की संख्या घटकर 11 रह गई. ममता बनर्जी के दौरे से 2023 के विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा. पार्टी नेता ने कहा कि टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी भी मुख्यमंत्री के साथ होंगे. वह (अभिषेक) इस साल दो बार राज्य का दौरा कर चुके हैं.

टीवी डिबेट में सीएम योगी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले सपा नेता पर दर्ज की गई FIR

त्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ एक टीवी डिबेट में कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में दर्ज एक मामले में लखनऊ पुलिस ने समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया के लखनऊ स्थित घर पर नोटिस चस्पा कर उन्हें फरार घोषित कर दिया है।

बीजेपी प्रवक्ता हीरो बाजपेयी द्वारा हजरतगंज थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद अनुराग भदौरिया पर 12 नवंबर को केस दर्ज किया गया था।  भदौरिया ने कथित तौर पर एक टीवी चैनल पर चर्चा के दौरान बहस में यह टिप्पणी की थी।

लखनऊ पुलिस की एक टीम ने इंदिरा नगर स्थित सपा प्रवक्ता के घर पर सीआरपीसी की धारा 82 (भगोड़े व्यक्ति के लिए उद्घोषणा) के तहत नोटिस चस्पा कर दिया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि स्थानीय अदालत के आदेशों के अनुसार ही नोटिस चिपकाया गया है।

भदौरिया पर आईपीसी की धारा 153-ए (विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना), 295-ए (जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कार्य, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का इरादा), 298 (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से बोलना, शब्द आदि), 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना) और 505 (2) (अफवाह फैलाने वाला कोई भी बयान या रिपोर्ट प्रकाशित या प्रसारित करना ) के तहत मामला दर्ज किया गया है।