Sunday , November 24 2024

देश

पीएम मोदी ने आज अपने मेगा दौरे पर किया नागपुर में छठी वंदे भारत एक्स्प्रेस ट्रेन का उद्घाटन, देखें पूरी खबर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मेगा दौरे के तहत महाराष्ट्र और गोवा में सौगातों की बरसात करने जा रहे हैं।  आज सुबह पीएम नागपुर में छठी वंदे भारत एक्स्प्रेस ट्रेन का उद्घाटन कर चुके हैं।

इसके बाद देश के सबसे विशाल 701 किलोमीटर लंबे समृद्धि एक्सप्रेस वे का उद्घाटन करेंगे।  शाम को गोवा में आधुनिक सुविधाओं से लैस अत्याधुनिक मोपा एयरपोर्ट का अनावरण भी शामिल है।  पीएम मोदी ने आज मेगा प्रोजेक्ट के तहत देश को करीब 75 हजार करोड़ की सौगात दी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को महाराष्ट्र और गोवा के दो राज्यों के दौरे पर हैं। आज वे यहां कई बड़े प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के नागपुर में देश की छठी सेमी-हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस और नागपुर मेट्रो को हरी झंडी दिखाई।

उन्होंने नागपुर और बिलासपुर को जोड़ने वाली छठी वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। सरकार अगले साल वित्त वर्ष तक कम से कम 35 वंदे भारत ट्रेन शुरू करने की योजना पर काम कर रहा है। इस समय सीमा में अभी आठ महीने बाकी हैं।

हिमाचल के 15वें CM बने सुखविंदर सिंह सुक्खू, छात्र राजनीति से की थी करियर की शुरुआत

छात्र राजनीति से अपने करियर की शुरुआत करने वाले कांग्रेस नेता सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान में हिमाचल प्रदेश के 15वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।

 इस शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी सहित कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेताओं ने भी हिस्सा लिया।

कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति के प्रमुख रहे 58 वर्षीय सुखविंदर सुक्खू निचले हिमाचल इलाके के पहले कांग्रेस नेता हैं, जो मुख्यमंत्री बन रहे हैं। वह प्रेम कुमार धूमल के बाद हमीरपुर जिले के दूसरे ऐसे नेता हैं, जो मुख्यमंत्री के पद पर आसीन होंगे।

सुक्खू जमीनी स्तर के राजनेता हैं, जो निचले स्तर से उठे हैं और पहाड़ी राज्य में व्यापक संगठनात्मक अनुभव रखते हैं। चार बार के विधायक, 58 वर्षीय सुक्खू, राज्य में कांग्रेस के पूर्व प्रमुख हैं और एनएसयूआई और युवा कांग्रेस का हिस्सा रहे हैं।

हिमाचल कांग्रेस प्रचार समिति के अध्यक्ष और हमीरपुर जिले की नादौन विधानसभा सीट  से चुनावी मैदान में उतरे सुक्खू ने इस बार बेहद कड़े मुकाबले में अपने निकट प्रतिद्वंद्वी भाजपा के उम्मीदवार विजय कुमार को 3363 वोटों हराकर चुनाव जीता है। सुक्खू को जहां 36142 वोट पड़े, वहीं विजय कुमार के हिस्से में 32779 वोट आए।

हरीश रावत राजनीति से लेंगे संन्यास, कहा-“भाजपा या कोई भी व्यक्ति उस अखबार…”

त्तराखंड में विधानसभा चुनाव के दौरान उपजे यूनिवर्सिटी विवाद में पूर्व सीएम हरीश रावत ने ईनाम की रकम तीन लाख रुपये से बढ़ाकर पांच लाख रुपये कर दी।

रावत ने कहा कि जो भी व्यक्ति साबित कर देगा कि मैंने यूनिवर्सिटी बनाने की घोषणा की थी, उसे यह रकम दी जाएगी। रावत ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि हिमाचल में कांग्रेस के लिए नई आशा पैदा हो गई है। मगर उत्तराखंड में आज भी कई लोगों के मन यह सवाल है कि कांग्रेस जीतते-जीतते क्यों हार गई?

उत्तराखंड में हार की सबसे बड़ी वजह पीएम, गृहमंत्री, रक्षा मंत्री समेत देश के सभी वरिष्ठ मंत्री, भाजपा शासित राज्यों के सीएम और स्थानीय नेताओं द्वारा यूनिवर्सिटी को लेकर भ्रम फैलाना रहा।

रावत ने चुनौती देते हुए कहा कि भाजपा या कोई भी व्यक्ति उस अखबार को सामने ले आए जिसमें यूनिवर्सिटी बनाने की बात कही थी? पहले इस अखबार को लाने के लिए 50 हजार रुपये पुरस्कार रखा था। फिर तीन लाख किया, लेकिन तथ्य नहीं ला पाया।

बेंगलुरु में अगले महीने से शुरू होगी भारत की जी20 अध्यक्षता में पहली बैठक, इस मुद्दे पर होगी बातचीत

भारत की जी20 अध्यक्षता में वित्त एवं केंद्रीय बैंक के उप-प्रमुखों (एफसीबीडी) की पहली बैठक कर्नाटक के बेंगलुरु में 13 से 15 दिसंबर तक होगी।बैठक की अध्यक्षता वित्त मंत्रालय और भारतीय रिजर्व बैंक संयुक्त रूप से करेंगे।

 जी20 देशों के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंकों के गवर्नरों की अगुवाई वाले ‘जी20 फाइनेंस ट्रैक’ में आर्थिक एवं वित्तीय मामलों पर ध्यान दिया जाएगा। यह वैश्विक आर्थिक विमर्श और नीति समन्वय के लिए एक प्रभावी मंच उपलब्ध कराएगा।

जी20 ‘वित्तीय और केंद्रीय बैंक के उप-प्रमुखों’ की आगामी बैठक की सह-अध्यक्षता आर्थिक मामलों के विभाग में सचिव अजय सेठ और रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर डॉ. माइकल डी पात्रा करेंगे।

विषय होगा ”21वीं सदी की साझा वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए बहुपक्षीय विकास बैंकों को मजबूत बनाना।” इसके अलावा ”हरित वित्तपोषण में केंद्रीय बैंकों की भूमिका” पर एक गोष्ठी का आयोजन भी किया जाएगा।

उत्तराखंड: एक बार फिर करवट लेगा मौसम, कोहरे की दस्तक से राज्य में बढ़ेगी ठंड

उत्तराखंड में मौसम को लेकर मौसम विभाग ने एक बड़ा अपडेट दिया है। उत्तराखंड में तराई और भाबर में रविवार से कोहरे की दस्तक हो सकती है।

  दिनों ठंड में भी इजाफे की आशंका भी जताई गई है। इससे वाहनों की आवाजाही में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, आने वाले दिनों में कोहरे के साथ मैदानी क्षेत्रों में ठंड में इजाफा होने की संभावना है।

ऐसे में दिन में धूप भी हल्की रहने की संभावना है।  दिन के समय मौसम साफ बना रहेगा। पछुवा हवाएं भी दिसंबर माह की शुरुआत के साथ प्रभावी हैं। इससे मैदानी इलाकों में लगातार ठंड बढ़ने के पूरे आसार बने हुए हैं।

न्यूनतम पारा 8.9 डिग्री सेल्सियस रहा। हल्द्वानी से लगे इलाकों में रात के समय हल्की धुंध भी देखने को मिली। जबकि, प्रदेश के पर्वतीय जिलों में तापमान के गिरने से लोगों को ठंड सता रही है।

मानवाधिकार दिवस पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा-“गरीब देशों के लोग जलवायु परिवर्तन के होने…”

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शनिवार को मानवाधिकार दिवस के मौके पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित किया।  जलवायु परिवर्तन को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि गरीब देशों के लोग जलवायु परिवर्तन के होने वाले पर्यावरण प्रभावों से ‘भारी कीमत’ चुकाने जा रहे हैं।

द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि प्रकृति से सम्मान के साथ व्यवहार करना हमारा ना केवल नैतिक दायित्व है, बल्कि हमारे अपने अस्तित्व के लिए भी आवश्यक है। प्रकृति के साथ समान बर्ताव करना हमें सीखना होगा।उन्होंने कहा कि मनुष्यों को प्रकृति और जैव विविधता के साथ सम्मान के साथ व्यवहार करना भी सीखना चाहिए और उसका अनुसरण करना चाहिए।

सभी प्राणियों के साथ समान व्यवहार पर बात करते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि मैं पूछती हूं कि अगर हमारे आसपास के जानवर और पेड़ बोल सकते तो वो हमें क्या बताते.. हमारी नदियां मानव इतिहास के बारे में क्या कहतीं और हमारे मवेशी मानवाधिकार के विषय पर क्या कहते। हमने लंबे वक्त तक उनके अधिकारों को कुचला है और अब परिणाम हमारे सामने है।

राष्ट्रपति ने कहा कि कि मैंने पहले भी कहा है कि हमें न्याय की धारणा का विस्तार करने का प्रयास करना चाहिए। पिछले कुछ वर्ष में दुनिया को असामान्य मौसम प्रवृत्तियों के कारण कई प्राकृतिक आपदाओं का सामना करना पड़ा है।

हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चाएं हुई तेज़, सुखविंदर सिंह सुक्खू के नाम पर मंजूरी

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के बहुमत हासिल करने के बाद अगले मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चाएं तेज हो गई हैं। कांग्रेस आलाकमान ने हिमाचल प्रदेश के सीएम के रूप में सुखविंदर सिंह सुक्खू के नाम की मंजूरी दे दी है।

उनके नाम की घोषणा आज शाम तक अन्य नेताओं से चर्चा के बाद की जाएगी। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री की रेस में सुखविंदर सिंह समेत कई नाम शामिल थे। मंडी से सांसद प्रतिभा सिंह भी खुद के सीएम पद की रेस में होने के संकेत दे रही थीं, लेकिन सूत्रों की मानें तो हिमाचल के 40 विधायकों में से ज्यादा का समर्थन सुक्खू को हासिल था।

कांग्रेस आलाकमान द्वारा मंजूरी दिए जाने के सवाल पर सुखविंदर ने कहा कि वे हाईकमान के फैसले से अवगत नहीं हैं। उन्होंने कहा, ”मैं कांग्रेस विधायक दल की बैठक में जा रहा हूं, जोकि शाम पांच बजे हो रही है। मैं हाईकमान के फैसले से अब तक अवगत नहीं हूं।”

दोपहर को सुक्खू ने कहा था कि मैं कभी भी दौड़ में नहीं था-न तो आज और न ही भविष्य में। मैं एक कांग्रेस कार्यकर्ता हूं और मैंने हमेशा एक कार्यकर्ता के रूप में काम किया है। मैंने कभी किसी पद की इच्छा नहीं की। कांग्रेस ने मुझे प्रदेश अध्यक्ष बनाया था। पार्टी ने मुझे बहुत कुछ दिया और उनके आदेश का पालन करना मेरा कर्तव्य है।

ऋषभ हत्याकांड में हुआ चौकाने वाला खुलासा, पति की हत्या के लिए महिला ने प्रेमी को दी थी सुपारी

कानपुर के ऋषभ हत्याकांड में एक और चौंकाने वाला तथ्य सामने आया हैं। सपना ने अपने पति की हत्या के लिए प्रेमी को तीन लाख की सुपारी दी थी। इसका खुलासा राजकपूर उर्फ राजू के व्हाट्सएप चैट से हुआ है।

 उसने बताया कि 27 नवम्बर को उसने अपने कर्मचारी नर्वल निवासी सत्येंद्र विश्वकर्मा उर्फ सीटू के साथ ऋषभ पर हमला किया था, लेकिन वह बच गया। मामले में ऋषभ की पत्नी ने अपने पड़ोसी रामकृष्ण विश्वकर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी।

27 नवंबर को वह अपने दोस्त के साथ चकरपुर गांव में एक शादी में गए थे। वापसी में उनकी स्कूटी पंचर हो गई और वह पंचर बनवाने के लिए हाइवे की तरफ जाने लगे। तभी शिव होटल के आगे बाइक सवार दो युवकों ने उनके सिर और कंधे पर चापड़ से हमला कर दिया।

इस बीच तीन दिसंबर को ऋषभ की मौत हो गई। मामले की जांच में जुटी पुलिस जब सपना की कॉल डिटेल निकलवाई तो कई ऐसे नंबर मिले, जिनसे सपना अक्सर बात करती थी।

संजय सिंह ने भाजपा पर किया कटाक्ष-“भाजपा वाले गंदी राजनीति पर उतर आए हैं और…”

म आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने भाजपा पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि भाजपा वाले गंदी राजनीति पर उतर आए हैं। भाजपा वाले अब पार्षदों को खरीदने में लगे हैं।भाजपा द्वारा एमसीडी के पार्षदों को प्रलोभन देने, धमकाने का काम दिल्ली के अंदर शुरू कर दिया गया है।

आप सांसद ने कहा कि मैं तो पहले दिन से कह रहा हूं कि भाजपा इतनी बेशर्म पार्टी है कि 30 सीट कम होने के बावजुद कह रहे है कि मेयर उनका होगा। लेकिन आप के चुने हुए पार्षद है। पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ अरविंद केजरीवाल के साथ खड़े हैं।

उनके तमाम कारनामों को हमारे पार्षद समय-समय पर उजागर करते रहेंगे। मैं दिल्ली पुलिस आयुक्त से कहूंगा कि उन तमाम लोगों को जेल में डाला जाए जो कि लोकतंत्र की हत्या करने व जनादेश का अपमान करने का काम कर रहे है। धमकी व प्रलोभन दे रहे हैं उनके ऊपर कार्रवाई की जाएं।

छत्तीसगढ़: मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े केस में बड़ी कार्रवाई, सौम्या चौरसिया की बढ़ी मुश्किलें, हुआ ये

केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छत्तीसगढ़ कोल ट्रांसपोर्टिंग और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में बड़ी कार्रवाई की है। वहीं आज मामले में आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। सौम्या चौरसिया को चार दिन की ईडी रिमांड में भेजा गया है

ईडी ने मामले की तफ्तीश के बाद सीएम भूपेश बघेल की उपसचिव सौम्या चौरसिया और सूर्यकांत तिवारी की 152 करोड़ से ज्यादा रकम की संपत्ति को अटैच किया है। प्रवर्तन निदेशालय ने सूर्यकांत तिवारी की 65 प्रॉपर्टी को अटैच किया है। सौम्या चौरसिया की 21 प्रॉपर्टी और आईएएस अधिकारी समीर विश्नोई की पांच प्रापर्टी को ईडी ने अटैच किया है।

ईडी के मुताबिक कोरबा और रायगढ़ के डीसी कार्यालयों में खनन विभागों सहित 75 से अधिक स्थानों पर तलाशी ली और साक्ष्य जुटाए गए। ईडी ने करीब 100 लोगों के बयान दर्ज किए हैं।

जहां कोयला उपयोगकर्ताओं को राज्य खनन अधिकारियों के पास एनओसी के लिए आवेदन करने के लिए मजबूर किया गया था। सरकार के इस आदेश से परिवहन किए गए कोयले पर 25 रुपये प्रति टन की दर से जबरन वसूली हुई।