Saturday , November 23 2024

देश

अमित शाह ने गुजरात चुनाव से पहले किया दावा- “गुजरात में कांग्रेस के शासनकाल में…”

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने  कहा कि गुजरात में पहले असामाजिक तत्व हिंसा में लिप्त होते थे और कांग्रेस उनका समर्थन करती थी लेकिन 2002 में सबक सिखाने के बाद, अपराधियों ने ऐसी गतिविधियां बंद कर दीं और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राज्य में स्थायी शांति कायम की।

गुजरात में फरवरी, 2002 में गोधरा रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन में आग लगने की घटना के बाद राज्य के कई हिस्सों में बड़े पैमाने पर हिंसा हुई थी।शाह ने राज्य में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले खेड़ा जिले के महुधा में भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में एक रैली की। उन्होंने आरोप लगाया, गुजरात में कांग्रेस के शासनकाल में (1995 से पहले), अक्सर साम्प्रदायिक दंगे होते थे।

गुजरात में 2002 में दंगे इसलिए हुए क्योंकि अपराधियों को लंबे समय तक कांग्रेस से समर्थन मिलने के कारण हिंसा में शामिल होने की आदत हो गई थी। वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा, ”लेकिन 2002 में सबक सिखाए जाने के बाद ऐसे तत्वों ने वह रास्ता (हिंसा का) छोड़ दिया। वे लोग 2002 से 2022 तक हिंसा से दूर रहे.”

जाकिर नाइक को लेकर विदेश मंत्रालय ने दी प्रतिक्रिया कहा-“जाकिर नाइक को फीफा विश्व कप-2022…”

विवादित इस्लामिक धर्मोपदेशक जाकिर नाइक को लेकर विदेश मंत्रालय की प्रतिक्रिया सामने आई है। मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि जाकिर नाइक के वांछित (वांटेड) होने का मुद्दा कतर के सामने उठाया गया है।

 जाकिर नाइक को फीफा विश्व कप-2022 में भाग लेने के लिए कोई निमंत्रण नहीं दिया गया था।विदेश मंत्रालय ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाली में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन में विभिन्न अवसरों पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से मिले। इनमें एक संक्षिप्त द्विपक्षीय और एक त्रिपक्षीय बैठक शामिल थीं।

सभी से अपील है कि पीएम मोदी राष्ट्रपति बाइडन की मुलाकात को लेकर गलत सोशल मीडिया पोस्ट पर भरोसा न करें। उनके पास बैठकों के लिए समय नहीं था। अगस्त से दोहा में कैद आठ भारतीय नौसैनिक अधिकारियों का मामला आगे बढ़ा है, लेकिन उपराष्ट्रपति ने कतर की हालिया यात्रा के दौरान इस मामले को नहीं उठाया।

आफताब ने यूँ किये थे श्रद्धा वालकर के 35 टुकड़े, सामने आई मर्डर मिस्ट्री की पूरी सच्चाई

श्रद्धा वालकर की हत्या के मामले में एक के बाद एक कई खुलासे हो रहे हैं. आफताब अमीन पूनावाला ने श्रद्धा के शव के टुकडे़ करने के लिए एक से अधिक हथियार का इस्तेमाल किया.

 आफताब ने पुलिस को बताया है कि श्रद्धा के शरीर के टुकड़े करने के लिए कई हथियारों का इस्तेमाल किया गया. पिछले कुछ दिनों में पुलिस ने 5 बड़े चाकू बरामद किए हैं जिन्हें जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को भेजा गया है.

आफताब के पॉलीग्राफ टेस्ट का आज दूसरा सत्र रोहिणी में फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी  में चल रहा है.   जांच नहीं हो पाई थी क्योंकि 28 साल के पूनावाला को बुखार और जुकाम था.

आफताब पॉलीग्राफी टेस्ट के दौरान सहयोग नहीं कर रहा है. वो पूछताछ के दौरान सवालों के जवाब से बचता दिखा. शुरुआत में सवाल पूछने पर बिल्कुल चुप रहा. टेस्ट के दौरान पूरे जवाब नहीं दे रहा था.

केदारनाथ और बदरीनाथ यात्रा अब होगी और भी आसान, यह है पूरा प्लान

त्तराखंड में आने वाले दिनों में केदारनाथ, और बदरीनाथ के बीच सफर आसान हो जाएगा। केदारनाथ हाईवे से लगी पहाड़ी से बदरीनाथ हाईवे को जोड़ने वाली पहाड़ी पर बनने वाली 900 मीटर सुरंग का काम दिसम्बर में शुरू होगा।

लोनिवि राष्ट्रीय राजमार्ग के अनुसार दिसम्बर माह में इस बड़े प्रोजेक्ट का भूमि पूजन होगा।  केदारनाथ हाईवे से बदरीनाथ हाईवे को बाईपास सुरंग के जरिए जोड़ने की तैयारी तेज हो गई है।

वन एवं पर्यावरण मंत्रालय से स्वीकृति के साथ ही भारत सरकार के सड़क परिवहन मंत्रालय और लोनिवि एनएच के बीच अनुबंध भी आखिरी चरण में है। इस पूरे प्रोजेक्ट के लिए भारत सरकार से 1 अरब 56 करोड़ रुपये भी स्वीकृत हुए हैं।

पूर्व में फेज वन का काम बीआरओ द्वारा पूरा किया गया था। जिसमें जवाड़ी बाईपास का निर्माण और मंदाकिनी नदी पर पुल बनाया गया।अब दूसरे फेज में केदारनाथ हाईवे के जागतोली तिराहे से लगी पहाड़ी से कोटेश्वर तिराहे के करीब 900 मीटर सुरंग बनाई जाएगी।

उत्तराखंड में ठंड के मौसम से बच्चों में तेज़ी से बढ़ रहा कोल्ड डायरिया का खतरा

त्तराखंड में तापमान गिरने से लोग परेशान हो रहे हैं। ठंड के मौसम को चिकित्सक भले ही हेल्दी सीजन कहते हैं, इन रोगों से पीड़ित बच्चों की संख्या अस्पतालों में बढ़ रही है।।

जिसके सबसे ज्यादा शिकार छोटे बच्चे हो रहे हैं। बच्चों को सर्दी जुकाम, बुखार कोल्ड डायरिया हो रहा है।बेस के बाल रोग वार्ड में मरीज बढ़े सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल के बाल रोग वार्ड में भर्ती आधे बच्चे कोल्ड डायरिया से पीड़ित मिले। वहीं बाल रोग की ओपीडी में सर्दी जुकाम बुखार के बच्चों की संख्या 30 प्रतिशत तक बढ़ गई है।

जिसमें करीब 25 से ज्यादा बच्चे सर्दी जुकाम व कोल्ड डायरिया से पीड़ित आ रहे हैं। एसटीएच में 35 प्रतिशत तक बड़े रोगी एसटीएच की बाल रोग विभाग की ओपीडी में औसतन 110 बच्चों की ओपीडी होती है। कोल्ड डायरिया से पीड़ित ज्यादातर बच्चे राजपुरा, जवहार नगर, इंदिरा नगर, उजाला नगर, गफ्फुर बस्ती, ढोलक बस्ती, दमुवाढूंगा, कुमाऊं कॉलोनी, गौजाजाली से आ रहे हैं।

2024 के लोकसभा चुनाव से पहले अखिलेश यादव ने किया एलान, इस सीट से लड़ेंगे इलेक्शन

माजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बातों ही बातों में ऐलान कर दिया कि वो कन्नौज सीट से 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। हमारा काम चुनाव लड़ना है और मैं चुनाव लड़ूंगा। अखिलेश यादव ने कहा कि जहां से पहले चुनाव लड़ा था वहीं से दोबारा चुनाव लड़ेंगे।

गौरतलब है कि अखिलेश यादव ने कन्नौज सीट से ही अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत की थी। अखिलेश यादव साल 2000 में कन्नौज सीट पर हुए उपचुनाव में जीतकर पहली बार सांसद बने थे।

अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव 2012 में कन्नौज से निर्विरोध सांसद चुनी गईं और 2014 में दोबारा उन्होंने इस सीट पर जीत हासिल की। लेकिन 2019 में सपा को इस सीट से हाथ धोना पड़ा। जो उनके ससुर और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की मृत्यु के कारण खाली हुई थी।

पत्नी को मनाने के लिए फंसी पर लटक गया युवक, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

युवक ने मायके में रह रही पत्नी से फोन पर बात की, फिर गांव से बाहर जाकर यूकेलिप्टिस के पेड़ से फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। बुधवार सुबह जब ग्रामीण खेत पर गए।

जलालाबाद थाना क्षेत्र के मड़िया गोसाई गांव निवासी राजेंद्र के बेटे शिवपाल की उम्र तकरीबन 25 साल थी। पिता राजेंद्र के अनुसार, पांच साल पूर्व बेटी की शादी बनारस की रहने वाली नीलम से हुई थी। बेटा मजदूरी करता था। पत्नी के साथ दिल्ली में रहकर काम करता था।

इसके बाद वह घर से चला गया। वापस न आने पर बेटे की तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला।  सुबह ग्रामीणों के जरिए पता चला कि बेटे की लाश गांव से करीब आधा किलोमीटर दूर यूकेलिप्टिस के पेड़ से लटकी हुई है।

मौके पर पहुंचा तो देखा कि बेटे के गले में लोअर का नारे का फंदा पड़ा हुआ था। परिजनों ने बताया कि मृतक चार भाइयों में दूसरे नंबर पर था। एक बहन है। जिसकी शादी हो चुकी है।

कार की बोनट पर केक काटना और हर्ष फायरिंग करना युवक को पड़ा भारी, हुआ ये…

त्तर प्रदेश के इटावा में बीच सड़क पर कार की बोनट पर केक काटने और हर्ष फायरिंग का मामला सामने आया है। ये वीडियो इटावा पुलिस को ट्वीट कर कार्रवाई करने की मांग की गई है।

सुबह एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में तीन लड़के बीच सड़क पर कार की बोनट पर केक काटते हुए दिख रहे हैं। केक काटने के बाद युवक महिला और एक लड़की को केक खिला रहा है। वहीं अन्य दिख रहे लोग हैप्पी बर्थडे बोलकर बधाई दे रहे हैं।

एसएससपी जेपी सिंह ने बताया कि वीडियो देख के लग रहा है कि महिला और लड़की केक काटने वाले लड़के परिवार की हैं। पीछे खड़े दो लड़के ने फायरिंग की है। इसकी जांच के लिए निर्देश फ्रेंड्स कॉलोनी थाना पुलिस को दिए गए हैं। फ्रेंड्स कॉलोनी के एसओ कपिल चौधरी ने बताया कि केक काटने वाले युवक की पहचान अंशुल के तौर पर हुई वहीं फायरिंग करने वाले युवक की पहचान की जा रही है।

जाकिर नाइक को FIFA वर्ल्ड कप में न बुलाने पर विवाद, ये हैं पूरा मामला

विवादित इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक को FIFA वर्ल्ड कप में बुलाने से कतर ने इनकार कर दिया है। राजनयिक माध्यमों के जरिए यह भी दावा किया है कि भारत और कतर के द्विपक्षीय संबंधों को खराब करने के लिए जानबूझकर झूठी खबरें फैलाई गई थी।

भारत ने साफ कर दिया था कि अगर नाइक को औपचारिक रूप से वीवीआईपी बॉक्स में भव्य उद्घाटन समारोह देखने के लिए बुलाया गया है, तो उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की यात्रा को रद्द करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

धनखड़ 20 नवंबर को कार्यक्रम में शामिल हुए और अगले दिन लौट आए। नाइक FIFA स्टेडियम के आसपास कहीं नजर नहीं आया। कतर के अधिकारियों का भी कहना है कि नाइक निजी यात्रा पर दोहा आ सकते हैं, लेकिन वह कहीं नजर नहीं आए।

इसके लिए भारत को 2016 से उसकी तलाश है। मार्च 2022 में केंद्रीय गृहमंत्रालय ने नाइक की इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन (IRF) को UAPA के तहत गैरकानूनी घोषित कर दिया था। साथ ही 5 साल का प्रतिबंध भी लगाया गया था। खबरें आई कि वह मलेशिया में है।

 

“2025 तक उत्तराखंड को देश के अग्रणी राज्यों में शामिल किया जाएगा”: सीएम धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि मसूरी में आयोजित हो रहे चिंतन शिविर से जो अमृत निकलेगा उससे उत्तराखंड जरूर आगे बढ़ेगा। सीमावर्ती क्षेत्रों की योजनाएं दून में बैठकर ही न बनें और जवाबदेही भी तय हो।

शिविर के लिए मसूरी पहुंचे मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि इसमें उत्तराखंड के सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर चर्चा की जाएगी। अगले पांच से दस साल का रोडमैप तैयार किया जाएगा।उन्होंने कहा कि कहा विकास का मॉडल पुराने समय में लखनऊ में बनकर तैयार होता था और वहीं से योजनाएं बनती थीं।

अब केवल देहरादून में रहकर योजनाएं न बनें बल्कि सीमावर्ती क्षेत्र में बनें और इसके लिए सबकी जवाबदेही तय की जाए। मूल्याकंन इस बात पर किया जाए कि कितने रिजल्ट निकले हैं और किसने कितना परफॉर्म किया, किसने अच्छा कार्य किया और किसने आउटपुट दिया।

इससे पूर्व तीन दिनी चिंतन शिविर का शुभारंभ करने के लिए बुधवार को मुख्यमंत्री सुबह 1025 बजे पोलो ग्राउंड पहुंचे। यहां जिलाधिकारी सोनिका ने उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से 1030 बजे एलबीएस अकादमी पहुंचे।