Sunday , November 24 2024

देश

नीट पीजी की काउंसलिंग में हुआ बदलाव, MBBS अभ्यर्थियों के लिए आई बड़ी खबर

नीट पीजी की काउंसलिंग में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को मॉपअप राउंड में भी फ्री एग्जिट की सुविधा मिलेगी और वे सीट भी अपग्रेड करा सकेंगे। सुप्रीम कोर्ट में एक मामले की सुनवाई में आए आदेश के बाद एचएनबी मेडिकल विवि ने साइट पर इसके दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं।

कुलपति प्रोफेसर हेमचंद्र पांडेय और कुलसचिव प्रोफेसर एमके पंत के अनुसार, फिलहाल मॉपअप राउंड चल रहा है। मॉपअप राउंड तीन दिन बढ़ाने की राहत भी दी गई। परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर विजय जुयाल ने बताया कि जो अभ्यर्थी सीट छोड़ना चाहते हैं,।

इस बार शुल्क निर्धारण, महिला आरक्षण के कारण नीट पीजी की काउंसलिंग देरी से शुरू हुई। ऐसे में एचएनबी चिकित्सा शिक्षा विवि ने पहले और दूसरे चरण की बजाए दोनों ही चरण मिलाकर मुख्य चरण आयोजित किया।

Varanasi: कांग्रेस पार्षदों का अजीबो-गरीब प्रदर्शन, घुटने और कोहनी के बल चलकर की ये मांग

घुटने और केहुनी के बल चलकर कांग्रेस पार्षदों ने अनूठे ढंग से विरोध प्रदर्शन किया। कोटे का टेंडर नहीं करने से खफा कांग्रेस पार्षदों ने नगर निगम मुख्यालय में  प्रदर्शन किया।

उन्होंने आश्वासन दिया कि नगर आयुक्त से बातचीत कर उचित कार्रवाई कराएंगे।प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे पार्षद अफजाल अंसारी के अनुसार बीते आठ सालों से नगर निगम में दौड़ते दौड़ते उनकी चप्पलें घिस गई हैं।उन्होंने आरोप लगाया कि केवल भाजपा पार्षदों के वार्डों में टेंडर कराया गया है। टेंडर न होने से काम प्रभावित हो रहा है।

अब घुटने और केहुनी के बल चलकर विरोध जताया गया। कहा कि वित्तीय वर्ष 22-23 में पार्षद कोटे की धनराशि 10 लाख रुपये का टेंडर नहीं कराया गया। उन्होंने शहर की समस्याओं के प्रति भी अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया। कहा कि आम जनता को बगैर बताए गृहकर में बढ़ोतरी कर दी गई। आम जनता मूलभूत सुविधाओं से जूझ रही है।

विद्यालय की तीसरी मंजिल से कूदकर 11वीं की छात्रा ने दी जान, हालत गंभीर

कुशीनगर शहर के सेंट जेवियर्स स्कूल की एक छात्रा  को दोपहर में लगभग एक बजे विद्यालय की तीसरी मंजिल से कूदकर खुदकुशी की कोशिश की। उस समय विद्यालय में छुट्टी हुई थी।

सूचना पर पहुंची पुलिस और विद्यालय परिवार ने एक निजी अस्पताल में उसका उपचार कराया, जहां उसकी हालत गंभीर देख डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया।

वह जमीन पर गिरते ही बेहोश हो गई। उसे खून से लथपत देख छात्र-छात्राएं शोर मचाने लगे। उसके बाद वहां भीड़ जुट गई। सूचना पर पुलिस पहुंची। छात्रा को शहर के एक निजी अस्पताल ले जाया गयाहै।

विद्यालय के कोआर्डिनेटर बोले सेंट जेवियर्स स्कूल के कोआर्डिनेटर एवं इंचार्ज कुंदन सहाय ने बताया कि विद्यालय में अर्द्धवार्षिक परीक्षा चल रही है। गरिमा चतुर्वेदी 11वीं बायो की छात्रा है। उसे एंबुलेंस से एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। छात्रा के परिजन उसके साथ हैं।

बिजनौर: बाइक सवार बदमाशों ने उतारा छात्र को मौत के घाट, इलाके में मची सनसनी

त्तर प्रदेश के बिजनौर में बुधवार को बदमाशों ने दिनदहाड़े एक छात्र की हत्या कर डाली।  नूरपुर रोड स्थित कृष्णा कॉलेज के बीबीए के छात्र झालू निवासी (20) शामिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

कॉलेज के सामने ही बाइक सवार बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई, वह पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस के मुताबिक बुधवार की दोपहर हेलमेट लगाए बाइक सवार बदमाश कृष्णा कॉलेज के सामने पहुंचे। वहां कॉलेज से निकल रहे झालू निवासी बीबीए के छात्र पर फायरिंग शुरू कर दी।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और छात्र को जिला अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।बेटे की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

भारत में धार्मिक स्वतंत्रता की स्थिति को लेकर अमेरिकी आयोग ने कही बड़ी बात, डाले एक नजर

यूनाइटेड स्टेट्स कमीशन ऑन इंटरनेशनल रिलीजियस फ्रीडम (यूएससीआईआरएफ) ने  आरोप लगाया कि भारत में धार्मिक स्वतंत्रता और संबंधित मानवाधिकार लगातार खतरे में हैं.

भारत ने पहले यूएससीआईआरएफ टिप्पणियों को पक्षपाती और गलत करार देते हुए खारिज कर दिया था. हालांकि, अमेरिकी विदेश विभाग के लिए यह अनिवार्य नहीं है कि वह इसकी सिफारिशें लागू करे.

यूएससीआईआरएफ ने भारत पर अपनी छह पेज की कंट्री अपडेट रिपोर्ट में तीन बार भारतीय नक्शा प्रकाशित किया है. हालांकि, दो नक्शे विकृत हैं और भारत के वास्तविक भौगोलिक मानचित्र को नहीं दर्शाते हैं.

रिपोर्ट में कहा गया था, ‘2021 में भारत में धार्मिक स्वतंत्रता की स्थिति काफी खराब हो गई थी. 2021 में भारत सरकार ने हिंदू राष्ट्रवादी एजेंडा को बढ़ावा देकर ऐसी नीतियों का प्रचार किया, जिससे मुस्लिमों, ईसाइयों, सिखों, दलितों और अन्य धार्मिक अल्पसंख्यकों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा.’

शुरुआत में अपनी सिफारिशों को दोहराते हुए यूएसीआईआरएफ ने कहा था कि यदि भारत को विशेष चिंता वाले देशों की सूची में डाला जाता है  सांप्रदायिक विभाजन को बढ़ावा देने वाली नीतियों से किनारा करने के लिए प्रोत्साहित होगी.

 

हेट स्पीच मामले में आजम खान को क्या मिलेगी 3 साल की सजा ? एमपीएमएलए कोर्ट ने सुनाया ये फैसला

हेट स्पीच मामले में एमपीएमएलए कोर्ट से तीन साल की सजा पाए सपा नेता आजम खान को फिलहाल जेल जाने से राहत मिल गई है। सेशन कोर्ट से उन्हें रेगुलर जमानत मिल गई है। आजम ने सजा के खिलाफ सेशन कोर्ट में अपील दायर की है।

सजा मिलने के बाद आजम खान रामपुर से विधानसभा सीट पर उनकी सदस्यता चली गई थी और चुनाव का ऐलान कर दिया गया था। इस फैसले के खिलाफ भी आजम खान सुप्रीम कोर्ट और अपील का मौका नहीं मिलने का आरोप लगाया था।

सियासी और कानूनी मोर्चे पर घिरे आजम खां के बारे में अब राजनीतिक पंडित कहने लगे हैं कि चुनावी सियासत में उनका कमबैक अब बहुत मुश्किल होगा। आजम को धारा 153A, 505A और 125 के तहत दोषी पाया गया है। उनकी विधानसभा सदस्यता जा चुकी है।

27 अक्टूबर को एमपी-एमएलए कोर्ट ने हेट स्पीच मामले में आजम को तीन साल की सजा सुनाई थी।  सजा के एलान के कुछ समय बाद ही उन्हें जमानत भी मिल गई थी। यह जमानत पहले 16 नवम्बर तक के लिए थ

“इन्वेस्टर्स समिट वैश्विक औद्योगिक जगत की आर्थिक विकास में करेगी सहायता”: सीएम योगी

त्तर प्रदेश को देश के विकास का ग्रोथ इंजन बताते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को यहां कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में प्रदेश एक प्रगतिशील परिवर्तनकारी यात्रा के शिखर पर है।

राष्ट्रीय राजधानी के सुषमा स्वराज प्रवासी भारतीय भवन में आयोजित उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की कर्टेन रेज़र सेरेमनी में योगी ने दुनिया भर के औद्योगिक निवेशकों को उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित किया।

उन्होंने कहा कि भारत को पांच हजार अरब (पांच ट्रिलियन) डॉलर की अर्थव्यवस्था का देश बनाने के प्रधानमंत्री मोदी के विजन का अनुकरण करते हुए उत्तर प्रदेश ने अपने लिए दस खरब डालर का लक्ष्य रखा है।

तीन दिवसीय वैश्विक सम्मेलन में विश्व स्तर के नीति निर्धारकों, कॉर्पोरेट जगत के शीर्ष नेतृत्व, व्यापारिक प्रतिनिधिमंडलों, एकेडेमिया, विचार मंच एवं प्रबुद्धजनों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा तथा सामूहिक रूप से व्यावसायिक संभावनाओं एवं सहभागिता के अवसरों पर मंथन किया जाएगा।

उत्तराखंड में सख्त हुई सीएम धामी सरकार-“अफसर अपना काम दूसरे के सिर डालने की आदत बदलें”

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अफसर अपना काम दूसरे के सिर डालने की आदत बदलें। उन्होंने कहा कि फाइल को एक विभाग से दूसरे विभाग घुमाने की बजाए उस पर तत्काल फैसला किया जाए।

मसूरी में शुरू हुए तीन दिवसीय चिंतन शिविर के शुभारंभ अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने अफसरों को नसीहत देते हुए कहा कि राज्य में विकास के प्रस्ताव विभागों के बीच फुटवॉल बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेरे पास आने वाली अधिकांश फाइलों पर सिर्फ यही लिखा आता है कि उच्च स्तर से निर्णय लेना चाहें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सभी बहुत विशेष लोग हैं। भगवान ने हमे ऐसी स्थिति में पहुंचाया है जहां हम लोगों के लिए बहुत कुछ कर सकते हैं। ऐसे में अपना महत्व समझें और पूरी ताकत के साथ राज्य की तकदीर बदलने के लिए काम करें।

यदि दो मत हैं तो दोनों को ही लिख दें। उन्होंने कहा कि उनका मकसद किसी को फंसाना या गलत काम कराना नहीं है। उन्होंने कहा कि जब वह जिलों के भ्रमण पर होते हैं तो सुबह सुबह बिना किसी को बताए निकल जाते हैं।

 

अंकिता भंडारी मर्डर केस में फूटा परिजनों का गुस्सा, धरने पर बैठे पिता कहा-“CBI को सौंपो जांच”

 उत्तराखंड के चर्चित अंकिता भंडारी मर्डर केस की जांच सीबीआई को देने की मांग तेज हो गई है। अंकिता भंडारी के परिजनों ने मंगलवार को इस मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया।

अंकिता भंडारी ने एक वीआई गेस्ट को एक्स्ट्रा सर्विस देने से इनकार कर दिया तब रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्या और उसके दो सहयोगियों ने मिलकर अंकिता की हत्या कर दी थी। अंकिता को ऋषिकेश के पास चीला नहर में धक्का दे दिया गया था।

धरने पर बैठे अंकिता के पिता ने कहा, ‘क्राइम के एक दिन बाद ही इस मामले से जुड़े सबूतों को जानबूझ कर नष्ट कर दिया गया। यहां तक कि आरोपी जिन कमरों में रहते थे उसमें भी आग लगा दी गई। पुलकित आर्या भारतीय जनता पार्टी के निष्कासित नेता का बेटा है।  अब इस मामले में अंकिता के घरवाले इस केस को सीबीआई को सौंपे जाने की मांग उठाने लगे हैं।

भंडारी ने कहा, ‘मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें यकीन दिलाया था कि इस केस में फास्ट-ट्रैक कोर्ट में ट्रायल होगा लेकिन कुछ भी नहीं हुआ।’ इस हत्याकांड को एक महीने से ज्यादा का वक्त बीत चुका है।

कांग्रेस में तेज़ी से बढ़ रहा आंतरिक कलह, गुटबाजी के आरोप लगाने वालों पर बरस पड़े शशि थरूर

पंजाब, राजस्थान से लेकर तमिलनाडु और केरल तक में कांग्रेस की राज्य इकाइयों में कलह बनी हुई है।  केरल में सांसद शशि थरूर के दौरे ने पार्टी में विवाद खड़ा कर दिया है। शशि थरूर राज्य में यात्रा पर निकले हैं।

शशि थरूर की छवि एक बागी नेता की रही है और वह जी-23 का हिस्सा रहे हैं।  शशि थरूर ने जवाब देते हुए कहा कि मैं किसी से नहीं डरता हूं और न ही किसी को मुझसे डरने की जरूरत है।कांग्रेस सांसद ने गुटबाजी के आरोपों को लेकर कहा, ‘कुछ लोग मेरी राजनीति को गुटबाजी बढ़ाने वाला मानते हैं। मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं है कि ग्रुप बनाऊं ना ही इसमें कोई रुचि है।

केरल कांग्रेस के लीडर ने कहा, ‘कांग्रेस केरल में समानांतर गतिविधियों को प्रोत्साहित नहीं कर सकती। दो बार विधानसभा चुनाव में हार झेलने के बाद पार्टी अब कमबैक मोड में है। हर कोई फिलहाल टीम के तौर पर काम कर रहा है। ऐसे में किसी भी नेता को पार्टी से अलग जाकर समानांतर गतिविधियों के संचालन की अनुमति नहीं दी जा सकती।’

इन तस्वीरों को शेयर कतरते हुए शशि थरूर ने ट्वीट किया, ‘कोझिकोड में युवा कांग्रेस की ओर से अद्भुत स्वागत किया गया है। कुछ लोगों के दबाव में आने के बाद यह हुआ है, जिसके तहत कहा गया कि मुझे कोई प्लेटफॉर्म न दिया जाए।’