Saturday , November 23 2024

देश

Weather Update: मौसम विभाग ने पहाड़ से मैदान तक अगले 48 घंटे के लिए जारी किया येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने सोमवार को उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में भारी और ओलावृष्टि को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं देहरादून में भी कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है।

मौसम विभाग से सूचना मिलते ही संबंधित जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन के अधिकारी हरकत में आ गए। हालांकि, रात करीब साढ़े नौ बजे के आसपास बारिश थमी तो अधिकारियों ने राहत की सांस ली।

इस दौरान दून के सहस्त्रधारा में 42.5 मिमी, करनपुर में 34 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।पर्वतीय क्षेत्रों में मलबा और बोल्डर आने से तीन राज्य मार्गों सहित कुल 125 सड़कें बंद हैं। बंद मार्गों को खोलने के काम में कुल 192 जेसीबी मशीनों को लगाया गया है।

जिनमें से 63 मार्ग एक दिन पहले से बंद थे। कुल 94 अवरुद्ध मार्गों में से 37 को रविवार को खोल दिया गया है, जबकि 57 मार्ग अब भी अवरुद्ध हैं। जागेश्वर में 34, देहरादून करनपुर में 34, टनकपुर में 32.3, लोहाघाट में 31, बनबसा में 30, कौसानी 25, गरुड़ 19.5, गंगोलीहाट में 19 एमएम बारिश दर्ज की गई।

भू कानून के लिए गठित समिति ने आज CM धामी को सौंपी रिपोर्ट, यहाँ देखें समिति की प्रमुख संस्तुतियां

राज्य में भू – कानून के अध्ययन व परीक्षण के लिए गठित समिति ने आज सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है।राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले भू कानून की मांग पुरजोर तरीके से उठी थी।

इस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा था कि सरकार इस पर गंभीर है औऱ जल्द इस पर फैसला लिया जाएगा।  कुमाऊं दौरे के दौरान बागेश्वर में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि भू-कानून कमेटी की रिपोर्ट तैयार हो गई है।

समिति ने प्रदेश हित में निवेश की संभावनाओं और भूमि के अनियंत्रित क्रय – विक्रय के बीच संतुलन स्थापित करते हुए अपनी 23 संस्तुतियां सरकार को दी हैं। आज सोमवार को देहरादून में मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में भू-कानून कमेटी के सदस्यों ने धामी से मुलाकात कर उन्हें भू – कानून से संबंधित रिपोर्ट प्रस्तुत की है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सरकार शीघ्र ही समिति की रिपोर्ट का गहन अध्ययन कर व्यापक जनहित व प्रदेश हित में समिति की संस्तुतियों पर विचार करेगी और भू – कानून में संशोधन करेगी।

मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुये लिखा आज मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में भू-कानून कमेटी के सदस्यों ने भेंट करते हुए इससे संबंधित रिपोर्ट प्रस्तुत की। भू-कानून से संबंधित हम सभी पक्षों की राय लेते हुए प्रदेश के विकास व प्रदेशवासियों के कल्याण हेतु निर्णय लेंगे।

सीतापुर दौरे पर डिप्टी सीएम ने किया आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण, घुटनों पर बैठकर बच्चों से ली जानकारी

यूपी के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक रविवार को सीतापुर के दौरे पर हैं। सुबह साढ़े नौ बजे डिप्टी सीएम ने  सीतापुर में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने सिधौली स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया।

इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्र गढ़ी रावा में डिप्टी सीएम ने बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा आयोजित अन्नप्राशन संस्कार और गोद भराई कार्यक्रम में शामिल हुए।

इस दौरान डिप्टी सीएम शिक्षक की भूमिका में दिखाई दिए। कक्षा में बच्चों के पास घुटनों पर बैठकर डिप्टी सीएम में शिक्षण कार्य की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गरीबों के उत्थान के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं।सभी योजनाओं के पात्रों को लाभ मिल रहा है।

सभी पत्रों को योजनाओ का लाभ मिल रहा है। कानून व्यवस्था बेहतर है।डिप्टी सीएम ने इस दौरान पांच महिलाओं की गोद भराई और तीन बच्चों का अन्नप्राशन करके उन्हें खीर खिलाई।

शिवपाल यादव ने खुलेआम किया सपा का विरोध कहा-“चुनाव में SP के साथ रहना बड़ी ऐतिहासिक भूल”

Lok Sabha elections 2024: देश में 2024 में होने जा रहे लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए सियासी बिसात बिछनी शुरू हो गई. प्रसपा संस्थापक शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि अब सपा के कोई संबंध नहीं रखेंगे। उसने कई बार धोखा दिया है।

प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि अब समाजवादी पार्टी से कोई संबंध नहीं रखेंगे। उन्होने कई बार धोखा दिया है। विधानसभा चुनाव में उनके साथ रहना बड़ी ऐतिहासिक भूल थी। नगर निगम चुनाव अपने दम पर लड़ेंगे।

शिवपाल सिंह यादव ने कहा था कि वह अब समाजवादी पार्टी के साथ कोई रिश्ता नहीं रखेंगे. शिवपाल ने सपा पर धोखा देने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में सपा के साथ रहना एक भारी भूल थी. लेकिन जो हुआ सो हुआ…अब हम उनके झांसे में आने वाले नहीं हैं और नगर निगम का चुनाव भी अपने बल बूते पर ही लड़ेंगे.

अगर मैनपुरी से मुलायम सिंह यादव लोकसभा चुनाव लड़े तो उन्हें फिर से जिताएंगे, लेकिन उनके न लड़ने पर प्रत्याशी उतारेंगे। शिवपाल शुक्रवार को अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। अगर मुलायम चुनाव नहीं लड़ते तो फिर वो अपनी पार्टी का उम्मीदवार उतारेंगे.

 

देश में बढती महंगाई के बीच आज कांग्रेस रामलीला मैदान में निकालेगी ‘महंगाई पर हल्ला बोल’ रैली

 7 सितंबर से कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा शुरू होने जा रही है. इससे पहले आज रामलीला मैदान में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता केंद्र की बीजेपी सरकार के ख़िलाफ़ रैली कर रहे हैं.इसमें बेरोजगारी और आवश्यक वस्तुओं पर माल एवं सेवा कर (जीएसटी) में वृद्धि पर भी सरकार को घेरा जाएगा।

ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) ने बताया कि मुख्यालय से बस चलेंगी। कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता सुबह करीब 10 बजे पार्टी मुख्यालय से बस में बैठकर रामलीला मैदान के लिए रवाना होंगे। राहुल गांधी भी उसी बस में बैठकर रैली में जा सकते हैं।

पुलिस के अनुसार रैली स्थल पर स्थानीय पुलिस के साथ अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है. दिल्ली यातायात पुलिस ने शनिवार को ट्वीट किया था, ‘‘रामलीला मैदान में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा रैली के आह्वान के कारण, कार्यक्रम स्थल के आसपास के कुछ हिस्सों में सड़क बंद रहेगी.”

इस बीच, पार्टी छोड़ने के बाद कांग्रेस के पूर्व नेता गुलाम नबी आजाद भी रविवार को जम्मू के सैनिक फार्म में अपनी पहली जनसभा को संबोधित करने वाले हैं।

अगले हफ्ते भारत का दौरा करेंगी बांग्लादेश की PM शेख हसीना, त्रिपुरा से संबंधित मुद्दों पर होगी विशेष चर्चा

दिल्ली में अगले सप्ताह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के बीच मुलाकात में इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट (आईसीपी) स्थापित करने पर बांग्लादेश की आपत्ति समेत त्रिपुरा से संबंधित अन्य मुद्दों पर चर्चा हो सकती है।हसीना पांच सितंबर को भारत की चार दिवसीय यात्रा पर आ रही हैं.

इस दौरान उनका ध्यान ‘बहुआयामी’ द्विपक्षीय गठजोड़ को मजबूत करने पर होगा.  विशेष सचिव (उद्योग एवं वाणिज्य) अभिषेक चंद्रा ने अगरतला में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बांग्लादेश की आपत्ति के कारण दक्षिण त्रिपुरा के मुहरीघाट में आईसीपी का निर्माण नहीं हो सका. प्रधानमंत्री ने शेख हसीना के साथ बैठक में इस मुद्दे को उठाने पर सहमति जताई है.

प्रधानमंत्री ने शेख हसीना के साथ बैठक में इस मुद्दे को उठाने पर सहमति जताई है।’प्रधानमंत्री ने शेख हसीना के साथ बैठक में इस मुद्दे को उठाने पर सहमति जताई है।उन्होंने कहा कि नदी के उस पार बांग्लादेश की तरफ भूमि सीमा शुल्क स्टेशन स्थापित नहीं हुआ है, जिसके कारण अभी तक व्यापार शुरू नहीं किया जा सका है.

सोनाली फोगाट मर्डर केस में आज गोवा पुलिस जाएगी गुरुग्राम, एक घंटे तक पीए सुधीर के परिजनों से की बातचीत

सोनाली फोगाट केस की जांच कर रही गोवा पुलिस की तीन सदस्यीय टीम रविवार को एक घंटे तक पीए सुधीर सांगवान के रोहतक की सनसिटी स्थित मकान पर रही।सोनाली फोगाट के भाई रिंकू ढाका ने बताया कि गोवा पुलिस की टीम आज गुरुग्राम जाएगी

सनसिटी में तैनात एक सुरक्षा गार्ड ने बताया कि गोवा पुलिस सिविल वर्दी में दिल्ली नंबर की कार में सवार थी। उसने सुधीर सांगवान के मकान के बारे में पूछा, लेकिन मुझे पता नहीं था कि मकान कहां हैं।बताया जा रहा है कि जिस फ्लैट को आज खोला जाना है, सोनाली और सुधीर गोवा जाने से पहले इसी फ्लैट में रुके थे.

परिवार के सदस्यों ने 4 दिन तक हिसार में की गई गोवा पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं. परिवार के सदस्यों के मुताबिक गोवा पुलिस जांच के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर रही है. इस पर एक पुलिसकर्मी बोला, पता बता दे, नहीं तो वर्दी नहीं रहेगी सुरक्षा गार्ड की। उसे वास्तव में मकान का पता नहीं था।

इस संबंध में गोवा के पुलिस महानिदेशक जसपाल सिंह ने कहा कि रिंकू द्वारा लगाए गए विभिन्न आरोपों के आधार पर पुलिस टीम कई स्थानों पर गई। टीम अन्य स्थानों पर भी जा रही है।

Paper Leak: एसटीएफ ने मास्टरमाइंड मूसा का साथी लखनऊ से किया गिरफ्तार, अब तक की 34वीं गिरफ्तारी

यूकेसीएसएसस पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। संपन्न राव को एसटीएफ द्वारा गोमतीनगर लखनऊ से गिरफ्तार किया गया है।

पेपर लीक कराने का असल मास्टरमाइंड आरएमएस सॉल्यूशन कंपनी के मालिक का खास दोस्त सैयद सादिक मूसा निकला।एसटीएफ द्वारा संपन्न से परीक्षा लीक प्रकरण से प्राप्त 3.80 लाख भी बरामद हुए है।अभियुक्त मूल रूप से गाजीपुर उत्तर प्रदेश का निवासी है। नकल सरगना सादिक मूसा का साथी है।

पेपर लीक मामले में अब तक कुल 92 लाख कैश बरामद किए जा चुका है। साथ ही पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्तों की करोड़ों की अवैध संपत्ति का भी पता लगाया गया। दर्जनों बैंक अकाउंट को फ्रिज भी किया जा चुका है।

गोमतीनगर लखनऊ से गिरफ्तार संपन्न राव नकल सरगना सादिक मूसा का साथी है। पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने शनिवार को 33वीं गिरफ्तारी की थी।पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्तगणों की करोड़ों की अवैध संपत्ति का भी पता लगाया गया और दर्जनों बैंक अकाउंट को फ्रिज भी किया है।

गुलाम नबी आजाद ने किया जनसभा को संबोधित कहा-“मेरे पार्टी बनाने से कांग्रेस को बौखलाहट है”

पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद अपने नए राजनीतिक करिअर की जम्मू से शुरुआत कर दी है। इतना ही नहीं आजाद ने आज सैनिक फार्म में बड़ी जनसभा को संबोधित किया उन्होंने कहा कि वह हमेशा जमीन से जुड़े हुए हैं लेकिन उनके अलग पार्टी बनाने से दूसरों को बौखलाहट हो रही है।

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए गुलाम नबी आजाद ने कहा, ‘मेरे अलग पार्टी बनाने से उन्हें (कांग्रेस को) बौखलाहट है। मैं हमेशा जमीन से जुड़ा हुआ हूं।’ उन्होंने कहा कि वह किसी के लिए बुरा नहीं कहेंगे।53 साल कांग्रेस की सेवा की और कई ओहदें पर रहा। इसमें मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री तक शामिल हैं। अब मैं कुछ नहीं हूं सिर्फ इंसान हूं।

उन्होंने कहा, ‘मैंने नई पार्टी के नाम पर अभी फैसला नहीं लिया है। जम्मू-कश्मीर के लोग नाम और झंडा तय करेंगे। मैं अपनी पार्टी को हिंदुस्तानी नाम दूंगा ताकि हर कोई समझ सके। मेरी पार्टी के मुख्य मुद्दे होंगे- पूर्ण राज्य का दर्जा, भूमि का अधिका और मूल निवासी को रोजगार की बहाली।’इसके लिए सभी का आभार जताता हूं।

जनसभा को संबोधित करने के दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग अब सिर्फ बसों में जेल जाते हैं, वे डीजीपी, कमिश्नरों को बुलाते हैं, अपना नाम लिखवाते हैं और एक घंटे के भीतर चले जाते हैं।गुलाम नबी आजाद ने 19 दिसंबर 1978 के दिन इंदिरा गांधी की गिरफ्तारी से जुड़ा किस्सा सुनाया। हालांकि इस दौरान वह भूलवश 1988 बोल गए।

बीच सड़क में शराब पीने वाले यूट्यूबर बॉबी कटारिया की बढ़ी मुश्किलें, देहरादून पुलिस जारी करेगी लुक आउट सर्रकुलर

देहरादून के मसूरी-किमाडी मार्ग पर बीच सड़क में शराब पीने के मामले में गुरुग्राम के यूट्यूबर बॉबी कटारिया के खिलाफ लुक आउट सर्रकुलर जारी होगा।कटारिया की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है। वह अंडरग्राउंड बताया जा रहा है।

पुलिस उसकी कुर्की के लिए वारंट हासिल करने का भी प्रयास कर रही है।दिल्ली पुलिस की ओर से भी कटारिया के खिलाफ लुक आउट सर्रकुलर जारी किया है। देहरादून के मामले में कैंट थाने में 11 जुलाई को बॉबी कटारिया के खिलाफ केस दर्ज किया गया था।  उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट हासिल कर गिरफ्तारी को दबिश दी जाने लगी।

इससे पहले पुलिस को आशंका थी कि वह विदेश भाग सकता है तो उसके पासपोर्ट के बारे में जानकारी जुटाई जा रही थी। इसी बीच दिल्ली पुलिस ने फ्लाईट में सिगरेट पीने के मामले में दर्ज मुकदमे के तहत उसके खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी करा दिया।इस संबंध में तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। एक-दो दिनों में प्रक्रिया पूरी होते ही इसे जारी करा दिया जाएगा।