Saturday , November 23 2024

देश

यौन शोषण के आरोपी संत शिवमूर्ति की बढ़ी मुसीबत, सात एकड़ संपत्ति से जुड़ा नया मामला आया सामने

कर्नाटक के चित्रदुर्ग स्थित लिंगायत मठ के संत शिवमूर्ति को यौन शोषण के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.  बेंगलुरू की एक मजिस्ट्रेट अदालत ने केंगेरी होबली में एक संपत्ति मामले में उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है।

किसी भी आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद उसे कोर्ट में पेश करने के लिए पुलिस के पास 24 घंटे का समय होता है. कर्नाटक पुलिस ने शिवमूर्ति को गिरफ्तार करने के कुछ ही देर बाद रात के दो बजे ही कोर्ट में पेश कर दिया.

सुलिकेरे गांव में सात एकड़ संपत्ति से जुड़ा है। यह जमीन जिस कीमत पर कथित रूप से बेची गयी थी,  बाजार मूल्य से बहुम कम थी।मठ के श्रद्धालु पी एस प्रकाश ने एक आपराधिक शिकायत दर्ज की है।

इस मामले में पेश नहीं होने पर अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने शिवमूर्ति के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया।शिवमूर्ति को सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल ले जाया गया था. शिवमूर्ति को व्हीलचेयर पर अस्पताल ले जाया गया था. लेकिन वही आरोपी कोर्ट रूम की पहली मंजिल तक कैसे सीढ़ियां चढ़कर गया था.

JDU को मणिपुर में लगा बड़ा झटका, पांच विधायकों के BJP में शामिल होने पर सुशील मोदी का नीतीश पर तंज

णिपुर में नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल युनाइटेड को बड़ा झटका लगा है। इसके छह विधायकों में से पांच ने भाजपा का दामन थाम लिया।जेडीयू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर मणिपुर में पार्टी तोड़ने का आरोप लगाया है.

बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश जैसे राज्य “जेडीयू मुक्त” हो गए हैं।पटना में जेडीयू की महत्वपूर्ण राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से ठीक पहले पांच जेडीयू विधायकों (खुमुक्कम सिंह, नगुरसंगलूर सनाटे, अचब उद्दीन, थंगजाम अरुण कुमार और एलएम खौटे) ने बीजेपी का दामन थाम लिया।

नीतीश कुमार की पार्टी के लिए पिछले नौ दिनों में यह दूसरा झटका है। इससे पहले 25 अगस्त को अरुणाचल प्रदेश में जदयू के एकमात्र विधायक टेकी कासो बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हो गए।

जनता दल यूनाइटेड नेशनल के अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि मणिपुर के मामले में भाजपा की अनैतिक हरकत एक बार फिर देश के सामने है.  अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर में जनता दल यूनाइटेड के उम्मीदवारों ने भाजपा को हराकर जीत हासिल की थी, इसलिए सुशील मोदी को अरुणाचल प्रदेश या मणिपुर का सपना नहीं देखना चाहिए था.

गुजरात मिशन पर गरजे Arvind Kejriwal कहा-“भाजपा से पेमेंट लो और काम आम आदमी पार्टी के लिए करो”

म आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार प्रदेश की यात्राएं कर रहे हैं।इस बार अपने दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे केजरीवाल ने भाजपा कार्यकर्ताओं को अपने पक्ष में करने के लिए खास अपील की।

केजरीवाल ने कहा, ‘हमें भाजपा के नेता नहीं चाहिए। हमें भाजपा के पन्ना प्रमुख, कार्यकर्ता चाहिए, ये बड़ी संख्या में हमारे से साथ जुड़ रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘अगर आप सभी लोग भाजपा में रहो, काम हमारे लिए करो। कई लोगों को भाजपा पेमेंट करती है, पेमेंट भी वहीं से लो, हमारे पास पैसे नहीं है, लेकिन काम आम आदमी पार्टी के लिए करो।’ इस दौरान उन्होंने गुजरात के लोगों को मुफ्त बिजली, इलाज और शिक्षा का वादा दोहराया।

केजरीवाल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, मैं एहसान फरामोश नहीं हूं। आप सभी की सभी मांगों को एक महीने के अंदर पूरा करूंगा। इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी मनोज सोराठिया पर हमले को लेकर दुख जताया। उन्होंने कहा, ये गुजरात और हिंदू संस्कार नहीं हैं।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस बार गुजरात सरकार ने हर विभाग के कर्मचारियों की समस्याएं सुनने के लिए 3-4 मंत्रियों की एक कमेटी बनाई है. ये कमेटी कर्मचारियों से मिलेगी और उनकी समस्याएं सुनेगी. बीजेपी ने बीते 27 साल में कुछ नहीं किया और कमेटी बना रहे हैं. अगर पहले कुछ किया होता तो उनकी कोई समस्याएं ही नहीं होती.

देवघर एयरपोर्ट की सुरक्षा मामले मे BJP सांसद निशिकांत दुबे और मनोज तिवारी समेत 9 पर FIR

झारखंड पुलिस ने बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे और मनोज तिवारी समेत 9 लोगों के खिलाफ देवघर एयरपोर्ट सुरक्षा में चूक मामले में एफआईआर दर्ज की है. मामला 31 अगस्त का है जब दुमका हत्याकांड के पीड़ित परिवार से मिलने गए थे।

इन्होंने एयरपोर्ट के एटीसी में जबरन प्रवेश किया और क्लीयरेंस लेने के लिए अपने प्रभाव का इस्तेमाल किया.दुमका में मृत छात्रा अंकिता के परिजनों से मिलने व उन्हें सहायता राशि देने सांसद निशिकांत दुबे समेत अन्य लोग देवघर एयरपोर्ट चार्टर्ड से आए थे। वापसी के क्रम में हुए विवाद को लेकर अब देवघर जिला प्रशासन और सांसद आमने-सामने हैं।

इसमें बताया गया है कि 31 अगस्त को दोपहर 1:50 बजे दिल्ली से देवघर एयरपोर्ट पर एक चार्टर्ड प्लेन उतरा। उसमें सांसद निशिकांत दुबे, मनोज तिवारी और कपिल मिश्रा के अलावा शेषाद्री दुबे, सुनील तिवारी समेत कुछ अन्य लोग थे।

एयरपोर्ट में नाइट टेकऑफ, लैंडिंग व आईएफआर सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कारण एटीसी क्लीयरेंस संभव नहीं था। एटीसी कंट्रोल रूम में डायरेक्टर संदीप ढींगरा व पायलट की बात हो रही थी। देवघर एयरपोर्ट के सुरक्षा में सेंधमारी की शिकायत एयरपोर्ट पर तैनात डीएसपी सुमन आनंद ने किया है.

बाराबंकी में हुआ दिल देहला देने वाला हादसा, गोवा जा रही 100 मजदूरों से भरी डबल डेकर बस में ट्रक ने मारी टक्कर

त्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, 14 से ज्यादा लोग घायल हो गए। गोवा जा रही बस बाराबंकी के रामनगर के महबूबनगर इलाके में पंक्चर हो गई. ड्राइवर बस को किनारे खड़ा करके टायर बदलने लगा.

बाराबंकी में बहराइच हाईवे पर शनिवार तड़के यह भीषण सड़क हादसा हुआ। हाईवे पर खड़ी डबल डेकर बस में तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इसी बीच तेज रफ्तार ट्रक ने बस को टक्कर मार दी. इससे चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 12 से अधिक लोग घायल हो गए.

सभी घायलों को उपचार के लिए बाराबंकी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. वहीं, पुलिस ने हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक ने बताया किहादसा उस वक्त हुआ जब यह डबल डेकर बस रास्ते में पंक्चर हो गई और ड्राइवर इसका टायर बदलने लगा. उसी समय एक तेज रफ्तार ट्रक ने बस में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इस दौरान पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। बस में सवार 18 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।

यमुना एक्‍सप्रेस वे पर तेज रफ्तार बीएमडब्‍ल्‍यू कार के पलटने से हुआ बड़ा हादसा, टुकड़ों में मिला ड्राइवर का शव

दिल्‍ली से सटे ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्‍सप्रेस वे पर शनिवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया।एक्सप्रेस-वे से नीचे जा गिरी, जिसमें ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, एक अन्य शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया.

तेज स्‍पीड में जा रही बीएमडब्‍ल्‍यू कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई और हवा में पलटी खाते हुई 20 फुट नीचे जा गिरी। इस हादसे में एक व्‍यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया।घायल का इलाज कैलाश अस्पताल में चल रहा है. घटना थाना दनकौर क्षेत्र के गलगोटिया यूनिवर्सिटी के पास की है.

 शनिवार की सुबह करीब 8 बजकर 30 मिनटर पर हरियाणा का रहने वाला भरत अपने दोस्त गौरव के साथ BMW स्पोर्ट्स कार से आगरा की ओर यमुना एक्सप्रेस-वे से जा रहा था.

पुलिस ने बताया कि हादसे में कार चालक भरत की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गौरव गंभीर रूप से घायल हो गया।  गौरव का कैलाश अस्पताल में इलाज चल रहा है। दोनों व्यक्ति हरियाणा के बहादुरगढ़ के निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है। 

जेपी नड्डा ने सभी महासचिवों के साथ बैठक की

➡दिल्ली- जेपी नड्डा ने सभी महासचिवों के साथ बैठक की,बीजेपी अध्यक्ष ने महासचिवों के साथ बैठक की,प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर कार्यक्रमों को लेकर बैठक,कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर बैठक में चर्चा हुई।

दिल्ली- ट्विटर ने यूजर्स के लिए नयी सुविधा शुरू की

➡दिल्ली- ट्विटर ने यूजर्स के लिए नयी सुविधा शुरू की,ट्वीट भेजने के 30 मिनट के बाद तक एडिट कर सकेंगे,एडिट किया हुआ ट्वीट अलग निशान के साथ होगा,ट्वीट की एडिट हिस्ट्री भी होगी विजिबिल,पुराना ट्वीट भी हिस्ट्री में देखा जा सकेगा,शुरूआती दौर में सिर्फ वेरीफाइड अकाउंट को मिलेगी सुविधा।

बीजेपी शासित राज्यों के प्रभारियों की कल बैठक

➡दिल्ली- बीजेपी शासित राज्यों के प्रभारियों की कल बैठक,राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष के साथ बैठक,राज्यों के प्रभारियों की बीजेपी मुख्यालय में होगी बैठक,बैठक में योजनाओं को लेकर फीडबैक लिया जाएगा,बैठक में आगे की रणनीति पर भी होगी चर्चा,सरकार के कामकाज का भी रखा जाएगा ब्योरा,कल दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक होगी बैठक।

UKSSSC पेपर लीक कांड में आज हुई 33वीं गिरफ्तारी, पीआरडी कर्मचारी संजय राणा की बढ़ी मुसीबत

UKSSSC पेपर लीक मामले में शनिवार को 33 वीं गिरफ्तारी हुई। एसटीएफ ने आयोग में तैनात पीआरडी कर्मचारी संजय राणा निवासी भीमतला जिला चमोली को गिरफ्तार किया।एसटीएफ ने आयोग का पूर्व पीआरडी कर्मचारी संजय राणा पुत्र हयात सिंह राणा निवासी भीमतला जिला चमोली को गिरफ्तार किया है।

स्पेशल टास्क फोर्स ने गवाहों के बयान एवं टेक्निकल साक्ष्य के आधार पर अभियुक्त को अरेस्ट किया। अभियुक्त के कब्जे से फोटो कॉपी मशीन और सीपीयू बरामद हुआ है। अभियुक्त द्वारा पूर्व पीआरडी कर्मचारी मनोज जोशी के साथ मिलकर अपने घर मे लखनऊ से लीक पेपर की फोटो कॉपी करवाई और अपनी पत्नी को पेपर देकर चयन करवा दिया।

इससे पहले शुक्रवार को पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने राजकीय पॉलीटेक्निक हिंडोलाखाल के जूनियर असिस्टेंट को गिरफ्तार किया था। वह मूल रूप से लक्सर, हरिद्वार का रहने वाला है।

उसने कई अभ्यर्थियों को धामपुर में हाकम सिंह के सेंटर पर हल किया हुआ पेपर दिया था। इसे याद कर अभ्यर्थियों ने दोनों दिन परीक्षा में भाग लिया।उसके कब्जे से फोटो कॉपी मशीन और सीपीयू बरामद किया गया है। आरोपी 2014 से अप्रैल 2022 तक आयोग में कार्यरत रहा।