Saturday , November 23 2024

देश

गुजरात के द्वारका में जनसभा को संबोधित करेंगे अरविंद केजरीवाल, चुनाव से पहले करेंगे ये घोषणा

 दिल्ली और पंजाब में भारी बहुमत से सरकार बनाने के बाद अब आम आदमी पार्टी  की निगाहें गुजरात पर टिकी हैं। मुख्यमंत्री दो दिवसीय दौरे पर गुजरात जा रहे हैं।

पार्टी को उम्मीद है कि इन दोनों राज्यों की तरह वह यहां भी कमाल दिखा सकती है और सूबे की राजनीति में अपना असर छोड़ सकती है। इसीएल दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल  अपने संगठन के प्रचार अभियान को गति देने के लिए शुक्रवार से गुजरात के 2 दिवसीय दौरे पर रहेंगे।

इस वजह से मुख्यमंत्री ने उपराज्यपाल के साथ होने वाली साप्ताहिक बैठक को स्थगित करने की बात कही है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के साथ होने वाली साप्ताहिक बैठक में मौजूद नहीं रहेंगे।

इस दौरान वह मतदाताओं के लिए एक और चुनाव पूर्व “गारंटी” की घोषणा करेंगे। आप ने एक बयान में गुरुवार को कहा कि अपनी यात्रा के दौरान केजरीवाल गुजरात के लोगों के लिए ‘‘चुनाव पूर्व बड़ी गारंटी’’ की घोषणा करेंगे, जहां साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होना है।

उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री दिल्ली के विकास कार्यों से संबंधित मामलों पर चर्चा करने के लिए हर सप्ताह बैठक करते हैं, लेकिन मुख्यमंत्री के गुजरात दौरे के कारण 2 सितंबर को बैठक नहीं होगी। मुख्यमंत्री गुजरात के द्वारका में जनसभा को संबोधित करेंगे। 3 सितंबर को सुरेंद्रनगर में टाउन हॉल मीटिंग में हिस्सा लेंगे।

भारतीय नौसेना की बढ़ी ताकत, पहला स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर ‘आईएनएस विक्रांत’ हुआ शामिल

1997 में सेवानिवृत्त कर दिए जाने के बाद आईएनएस विक्रांत को एक नए रूप में फिर से भारतीय नौसेना में शामिल कर लिया गया है. यह लगभग पूरी तरह से भारत के ही अंदर बना पहला विमान वाहक जंगी जहाज है

जम्मू कश्मीर में हिंदू और सिखों के नरसंहार की एसआईटी जांच वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया ये फैसला

श्मीरी हिंदुओं और सिखों के पुनर्वास की मांग करने वाली एक एनजीओ की याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया। इसमें एसआईटी जांच की भी मांग की गई थी। इस मामले में आज देश के सर्वोच्च न्यायालय में सुनवाई हुई।

शीर्ष कोर्ट ने याचिकाकर्ता को केंद्र सरकार के समक्ष यह मांग करने को कहा। इससे पहले 2017 में सुप्रीम कोर्ट ने ‘रूट्स इन कश्मीर’ नाम की संस्था की ऐसी ही याचिका सुनने से इनकार कर दिया था। तब कोर्ट ने कहा था कि 1990 में हुए नरसंहार के इतने साल बाद सबूत जुटाना संभव नहीं होगा।

वी द सिटीजन ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर कश्मीर में 1990 से 2003 तक कश्मीरी पंडितों और सिखों के नरसंहार और अत्याचार की जांच के लिए एसआईटी के गठन की मांग की थी। कश्मीर में हुए हिंदुओं के उत्पीड़न और विस्थापितों के पुनर्वास को लेकर ये याचिका सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई थी। इसमें विस्थापितों के पुनर्वास की मांग भी की गई थी।

 

 

महिला से अभद्रता करने वाले श्रीकांत त्यागी की पत्नी से मिलने पहुंचा सपा का डेलिगेशन, अखिलेश को सौंपेगे रिपोर्ट

नोएडा की सोसायटी में महिला से अभद्रता करने वाले श्रीकांत त्यागी की जमानत याचिका शुक्रवार को खारिज हो गई। नोएडा के गालीबाज नेता श्रीकांत त्यागी प्रकरण में अब समाजवादी पार्टी (सपा) की भी एंट्री हो गई है.

गैंगस्टर केस में उन्होंने जमानत के लिए याचिका दाखिल की थी। इससे पहले 3 मामलों में त्यागी को जिला न्यायालय से जमानत मिल चुकी है। श्रीकांत त्यागी की पत्नी को  हर संभव मदद का आश्वासन दिया। अनु भी बात करते-करते भावुक हो गईं।

इस दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता भी मौजूद थे. पुलिस ने गेट पर ही रोक दिया. सिर्फ कुछ ही लोगों को अंदर जाने की अनुमति दी गई है. वहीं सोसायटी के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई.

पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर ने कहा, “बहुत मामूली विवाद था, जिसे तूल दिया गया। श्रीकांत पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। मामले में जरूरत से ज्यादा पुलिस ने एक्शन लिया। फिर पॉलिटिकल होता चला गया।”

उन्होंने कहा, ” अगर समझदारी से काम लेते तो 2 दिन का झगड़ा था 2 दिन में ही निपट जाता। एक महिला को 24 घंटे से ज्यादा हिरासत में रखा गया। अनु और उसकी मां को पुलिस ने परेशान किया। पार्टी इस मुद्दे को विधानसभा में उठाएगी।”

गौरतलब है कि, नोएडा में 5 अगस्त को ग्रैंड ओमैक्स सोसाइटी में एक महिला से अभद्रता करने के मामले में नोएडा पुलिस ने श्रीकांत त्यागी को 9 अगस्त को सुबह मेरठ से तीन अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद से वह जेल में बंद है।

कर्नाटक के मंगलुरु का पीएम मोदी ने किया दौरा, 3800 करोड़ की परियोजनाओं का किया उद्घाटन

मंगलुरु। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार दोपहर कर्नाटक के तटीय शहर मंगलुरु का दौरा करेंगे, जहां वह करीब 3,800 करोड़ रुपये की मशीनीकरण व औद्योगीकरण परियोजनाओं का उद्घाटन तथा शिलान्यास करेंगे।  इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कोचीन में देश के पहले स्वदेशी युद्धपोत INS विक्रांत को भारतीय नौसेना को समर्पित किया।

पड़ोसी राज्य केरल में कई कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद मोदी बंदरगाह शहर मंगलुरु पहुंचेंगे और कुछ घंटे तक वहां रुकेंगे। कर्नाटक में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मोदी का यह दौरा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में एक नयी ऊर्जा का संचार कर सकता है।

पार्टी सूत्रों ने कहा कि गोल्डफिंच शहर के मैदान में होने वाले कार्यक्रम में लगभग दो लाख लोगों के शामिल होने की संभावना है. इसके अलावा भाजपा के एक लाख कार्यकर्ता भी शामिल होंगे.

ने कार्यक्रम में केंद्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ले रहे लगभग 70,000 लोगों को आमंत्रित किया है. कार्यक्रम में दक्षिण कन्नड़ और उडुपी जिले के विभिन्न हिस्से के लोगों के आने की संभावना है.

सपा को छोड़ मिशन-2024 में जुटे शिवपाल यादव, क्या बन रहे हैं भतीजे अखिलेश के लिए टेंशन ?

माजवादी पार्टी से नाता तोड़ अलग हो चुके शिवपाल यादव ने अब अखिलेश यादव के खिलाफ खुलकर बगावत का बिगुल फूंक दिया है.  इसके जरिए वह मिशन-2024 को साधने में लग गए हैं।

अखिलेश यादव से पूरी तरह अलग होने के बाद अब वह किसी न किसी बहाने सपा के यादव मुस्लिम वोट बैंक में सेंध लगाने में जुट गए हैं।अखिलेश यादव जब मुख्यमंत्री थे, उन्होंने डीपी यादव की बाहुबली छवि का हवाला देते हुए सपा में लेने से इंकार कर दिया था। यह अलग बात है कि डीपी यादव सपा में रहते हुए सांसद बने थे।

चाचा शिवपाल यादव के एक कदम ने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है.  लखनऊ में आयोजित ‘यदुकुल’ कार्यक्रम के मंच पर यादव समुदाय के बड़े नेताओं को जुटाकर शिवपाल ने अपने सियासी मंसूबे जाहिर कर दिए हैं.खास बात यह कि भाजपा में शामिल हो चुके एक पूर्व विधायक रामपाल यादव भी इस मिशन में शामिल हुए हैं।

भरत गांधी कन्नौज लोकसभा उपचुनाव में डिंपल यादव के खिलाफ मुहिम चला चुके हैं। सपा के पूर्व विधायक रामपाल यादव (अब भाजपा में) का अवैध निर्माण भी सपा सरकार में ध्वस्त किया गया था। उन्होंने ‘यदुकुल पुनर्जागरण मिशन’ के मंच पर सूबे के दिग्गज यादव समुदाय के नेताओं को जुटाकर अपने भतीजे अखिलेश के साथ अब दो-दो हाथ करने का ऐलान कर दिया है.

हरिद्वार पंचायत चुनाव में आचार संहिता हुई लागू, छह सितंबर से शुरू होगी नामांकन की प्रक्रिया

रिद्वार में पंचायत चुनाव के लिए आचार संहिता लागू होने के बाद जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है।राज्य निर्वाचन आयुक्त चंद्रशेखर भट्ट ने  हरिद्वार के छह विकासखंडों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी की।

हरिद्वार के बहादराबाद, भगवानपुर, रुड़की, नारसन, लक्सर और खानपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायतों, क्षेत्र पंचायतों और जिला पंचायत के लिए यह चुनाव होगा।ग्राम पंचायत सदस्य, प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य के प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की बिक्री विकासखंड मुख्यालय पर होगी .

जिला पंचायत सदस्यों के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री जिला पंचायत मुख्यालय पर की जाएगी। 2015 में आठ से नौ हजार प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा था। जिसमें 150 प्रत्याशियों ने अपना हिसाब नहीं दिया। तीन सालों तक इनको अयोग्य घोषित किया गया था।

अब सभी लोग चुनाव लड़ सकते हैं। 2019 को जारी आदेश के मुताबिक चुनाव प्रक्रिया पूर्ण कराई जाएगी। वर्ष 2019 से पहले हिसाब न देने वाले प्रत्याशी को छह सालों तक अयोग्य घोषित किया जाता था। ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य के मतों की गणना क्षेत्र पंचायत (विकासखंड) मुख्यालय पर की जाएगी।

हरिद्वार से एक आरोपी को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार, धामपुर के सेंटर पर करवाता था नकल

UKSSSC पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने 32 वीं गिरफ्तारी की । हरिद्वार से आरोपी को अरेस्ट किया गया हैं जिसने धामपुर के नकल सेंटर में परीक्षार्थियों को नकल कराई थी।मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई।

 एसटीएफ ने टिहरी के हिंदोलखल पॉलिटेक्निक में तैनात कनिष्ठ सहायक राजबीर को हरिद्वार से गिरफ्तार किया। आरोपी ने हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र के कुछ परीक्षार्थियों को साथ ले जाकर धामपुर के नकल सेंटर में प्रश्न पत्र लीक कराया था।

सचिव सचिवालय प्रशासन विनोद कुमार सुमन की ओर देर रात बडोनी के निलंबन का आदेश जारी किया गया। निलंबन अवधि में बडोनी सचिवालय प्रशिक्षण और प्रबंध संस्थान कार्यालय में अटैच रहेंगे। भर्ती घोटाले में इसे बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है।

विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक विवाद में घिरे उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पूर्व सचिव संतोष बडोनी को शासन ने निलंबित कर दिया है। आयोग पर हुई पहली कार्रवाई भर्ती घोटाले में सरकार ने अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अफसर पर पहली बड़ी कार्रवाई की। अभी तक भर्ती घोटाले में एसटीएफ करीब 32 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

…जब नशा मुक्ति अभियान में शिक्षामंत्री बताने लगे शराब पीने के फायदे व तरीका, तो हुआ ये…

त्तीसगढ़ के शिक्षामंत्री डॉ प्रेम साय सिंह ने नशा मुक्ति अभियान से संबंधित कार्यक्रम में शराब के फायदे गिनवाए। उन्होंने बताया कि शराब में कितना पानी मिलाना चाहिए। नशामुक्ति के कार्यक्रम में मंत्री जी शराब पीने का तरीका और फायदे गिनाने लगे।

मंत्री के बयान पर वहां मौजूद अफसर और आम जनता भी मुस्कुरा रहे थे।हद तो तब हो गई जब मंत्रीजी यहां तक बताने लगे कि शराब में पानी कितना मिलाया जाए। मंत्री ने यह भी कहा कि हरिवंश राय बच्चन ने लिखा है- मंदिर-मस्जिद बैर कराते और मेल कराती मधुशाला… लेकिन सब में नियंत्रण होना चाहिए। शराब में मात्रा के अनुसार पानी मिलाकर पीने से वह एक निदान का काम करता है।

स्कूली बच्चों के सामने शिक्षा मंत्री यह बता रहे थे कि शराब कैसे पीए। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद उनकी फजीहत हो रही है। वहीं, इस वीडियो पर उनकी कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई है। वायरल वीडियो में उन्होंने कहा है कि इसके पीने की विधि होनी चाहिए। शराब को पीने से पहले पतला किए जाना चाहिए।

सर्वाइकल कैंसर के खिलाफ भारत ने हासिल की बड़ी सफलता, पहली स्वदेशी वैक्सीन हुई लांच

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) और जैव प्रौद्योगिकी विभाग (डीबीटी) 1 सितंबर को सर्वाइकल कैंसर के खिलाफ भारत का पहला स्वदेशी रूप से विकसित क्वाड्रिवेलेंट ह्यूमन पैपिलोमावायरस वैक्सीन (क्यूएचपीवी) लॉन्च करने के लिए तैयार हैं.

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह गुरुवार को qHPV वैक्सीन के साइंटिफिक कंप्लीशन के कार्यक्रम में शामिल हुए. साइंटिफिक कंप्लीशन का अर्थ होता है कि वैक्सीन से संबंधित रिसर्च और डेवलपमेंट का काम पूरा हो गया है.

अब अगले चरण में इसे जनता के लिए उपलब्ध कराने पर काम होगा. जितेंद्र सिंह ने कहा कि कोरोना को देखते हुए वैक्सीन के विकास के प्रति जागरूकता बढ़ी है.बहुप्रतीक्षित वैक्सीन का लोकार्पण केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी जितेंद्र सिंह गुरुवार को करेंगे।

नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ऑन इम्यूनाइजेशन (एनटीएजीआई) के कोविड वर्किंग ग्रुप के चेयरपर्सन डॉ एन के अरोड़ा ने कहा कि मेड-इन-इंडिया वैक्सीन लॉन्च करना एक रोमांचक अनुभव है।
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया यानी SII और जैव प्रौद्योगिकी विभाग DBT सर्वाइकल कैंसर के खिलाफ भारत का पहला स्वदेशी रूप से विकसित क्वाड्रिवेलेंट ह्यूमन पैपिलोमावायरस वैक्सीन यानी QHPV की लॉन्चिंग हुई है