Saturday , November 23 2024

देश

सोनाली फोगाट हत्याकांड में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, कंप्यूटर ऑपरेटर शिवम को हिरासत में लिया

सोनाली फोगाट हत्याकांड मामले में फार्म हाउस पर हुई चोरी में नया मोड़ आया है. सोनाली फोगाट के फार्म हाउस से सीसीटीवी डीवीआर चोरी होने के मामले में आरोपित शिवम PA सुधीर सांगवान के कहने पर फार्म हाउस से गायब हुआ था.जांच में सामने आया कि डीवीआर में मार्च माह के बाद की कोई रिकॉर्डिंग नहीं है।

सोनाली फोगाट की मौत के मामले में न्याय दिलाने के लिए अब खाप भी आगे आएंगी। पूनिया खाप के राष्ट्रीय प्रवक्ता जितेंद्र छातर ने कहा कि हरियाणा सरकार ने सीबीआई जांच नहीं कराई तो खापों की बैठक बुलाई जाएगी।

सोनाली फोगाट के जेठ कुलदीप फोगाट ने कहा कि जल्द ही तेरहवीं के बाद आदमपुर हलके के लोगों की बैठक बुलाएंगे।शिवम ने बताया कि सोनाली की मौत के बाद सभी सुधीर पर आरोप लगा रहे थे तो उसने सुधीर के पास फोन किया था.

लखनऊ: अखिलेश यादव के दफ्तर तक पहुंचा CM योगी का बुलडोज़र, नगर निगम की टीम ने हटाया अवैध निर्माण

त्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर अतिक्रमण पर नगर निगम ने बुधवार को कार्रवाई की.नगर निगम की टीम ने सपा कार्यालय के बाहर अवैध निर्माण को हटा दिया है।

ये दुकानें बीतें तीन दशकों से भी अधिक समय से यहां पर लगती चली आ रही हैं। नगर निगम का कहना है कि इस संबंध में पहले नोटिस जारी कर दिया गया था और अब कार्रवाई की जा रही है।

जिनमें पार्टी के दिग्गज नेताओं की तस्वीरें व पार्टी झंडे बेचे जाते थे। मुख्य रूप से इन दुकानों पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, संरक्षक मुलायम सिंह यादव, पार्टी के संस्थापक सदस्य जनेश्वर मिश्र व पार्टी  के संस्थापक सदस्य जनेश्वर मिश्र व पार्टी के आदर्श राम मनोहर लोहिया की तस्वीरें बिकती हुई देखी जा सकती थी।सपा दफ्तर के बाहर की दुकानों पर बुलडोजर चलाया.निगम ने अतिक्रमण को लेकर दुकानदारों को पहले ही कई नोटिस दिए थे.

नगर निगम की इस कार्रवाई के विरोध में एक महिला दुकानदार ने अपना सिर मुंडवा लिया.प्रदेश में उन जगहों पर जहां अवैध निर्माण हुआ है वहां बुलडोजर चलाया जा रहा है। इस कार्रवाई को काफी तीव्र गति से अंजाम दिया जा रहा है।

विधानसभा भर्ती विवाद पर गरमाई सियासत पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा-“स्पीकर-सीएम ने पैसा लेकर…”

र्ष 2016 में विधानसभा में हुई तदर्थ नियुक्तियों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने विधानसभा अध्यक्ष रहे गोविंद सिंह कुंजवाल का एक बार फिर बचाव किया है।पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि यदि किसी भी स्पीकर-सीएम ने पैसा लेकर भर्ती की हो, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

सीएम हरीश रावत ने दावा किया कि कुंजवाल के समय हुई भर्ती में किसी ने कभी पैसा लेने की शिकायत नहीं की।उन्होंने कहा कि कुंजवाल के समय में राज्य से बाहर के लोगों को नौकरी नहीं मिली। पर इस बार बड़ी संख्या में राज्य से बाहर के लोगों को रखा गया।

रावत ने कहा कि दिवंगत हो चुके स्पीकरों के कार्यकाल को भी जांच के दायरे में लाया जाए।पूर्व सीएम ने कहा कि कुछ लोग उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग प्रकरण से ध्यान भटकाने के लिए भी विधानसभा में हुई भर्तियों के मामले को जोर शोर से उठा रहे हैं। जबकि तमाम भर्ती परीक्षाओं में धांधली का मुद्दा ज्यादा बड़ा है।

पूर्व विधान सभा अध्यक्ष के बचाव में कहा कि, कुंजवाल के समय में हुई नियुक्तियों में कभी भी पैसे के लेन-देन की कोई बात सामने नहीं आई।कांग्रेस लगातार इन सभी भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच की मांग कर रही है। इसी कड़ी में गवर्नर को भी पत्र सौंपा था। सीएम, गृह सचिव, न्याय सचिव से भी युवाओं को न्याय दिलाने की मांग की जा रही है।

 

यूपी से जुड़े हैं UKSSSC पेपर लीक कांड के तार, एसटीएफ ने गोवा से पकड़ा एक और आरोपी

त्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग  के पेपर लीक मामले में उत्तराखंड एसटीएफ  ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है।बुधवार को स्पेशल टास्क फोर्स ने उत्तर प्रदेश के नकल माफिया का गुर्गा गोवा से गिरफ्तार किया है।

जांच के बाद अभियुक्त फिरोज हैदर को नॉर्थ गोवा में पणजी से गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।अभियुक्त फिरोज हैदर को नॉर्थ गोवा में पणजी से गिरफ्तार करने में टीम को सफलता मिली है।

गहन पूछताछ और साक्ष्यों से अभियुक्त का धामपुर जाना और वहा के नकल माफिया केंद्रपाल से संपर्क में होने की भी पुष्टि हुई है। फिरोज हैदर निवासी श्याम विहार कॉलोनी सीतापुर रोड लखनऊ के माफिया गिरोह का सदस्य था जो परीक्षा के प्रश्न पत्र लेकर अन्य आरोपियों के साथ हल्द्वानी आया और शशिकांत को उपलब्ध कराया गया था।

अभियुक्त फिरोज हैदर लखनऊ के माफिया गिरोह का सदस्य था, जो परीक्षा के प्रश्न पत्र लेकर अन्य के साथ हल्द्वानी आया और शशिकांत को उपलब्ध कराया गया था। गहन पूछताछ और साक्ष्यो से अभियुक्त का धामपुर जाना और वहां के नकल माफिया केंद्रपाल से संपर्क में होने की भी पुष्टि हुई है।

महिलाओं को सरकारी नौकरियों में मिल रहे 30 फीसदी आरक्षण को लेकर धामी सरकार का बड़ा फैसला

त्तराखंड मूल की महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 30 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण पर लगी रोक के बाद प्रदेश सरकार हरकत में आ गई है।मुख्य सचिव डा.एसएस संधु ने इस बाबत बुधवार को कार्मिक व न्याय विभाग के अफसरों की बैठक बुलाई है।

पिछले हफ्ते हाईकोर्ट ने राज्य की स्थायी महिलाओं को सरकारी नौकरियों में मिल रहे 30 फीसदी क्षैतिज आरक्षण पर रोक लगा दी थी।सचिव कार्मिक एवं सतर्कता शैलेश बगौली के मुताबिक, सरकार अन्य राज्यों में क्षैतिज आरक्षण व्यवस्था और उससे जुड़े नियमों और आदेशों का भी परीक्षण कर रही है।

राज्य की महिलाओं को क्षैतिज आरक्षण देने वाले शासनादेश पर उच्च न्यायालय की रोक से प्रदेश सरकार असहज है। इससे फिलहाल भविष्य में होने वाली नौकरियों में महिलाओं के आरक्षण पर संकट गहरा गया है।

इसके साथ ही ताजा फैसले के बाद कई भर्तियों की प्रक्रिया में भी अड़चनें बढ़ गई हैं। उत्तराखंड गठन के बाद सिर्फ एक नोटिफिकेशन के बाद महिलाओं को इस आरक्षण का लाभ दिया जा रहा है था।

कांग्रेस को गुलाम नबी आजाद ने दिया बड़ा झटका, J&K में 50 कांग्रेसियों का पार्टी से पलायन

कांग्रेस पार्टी की जम्मू कश्मीर ईकाई में बड़ी टूट पड़ गई है.यहां गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे के बाद इस्तीफों की बाढ़ सी आ गई. गुलाम नबी आजाद के समर्थन में राज्य कांग्रेस के 50 नेताओं ने पार्टी से  इस्तीफा दे दिया है.

पार्टी से इस्तीफा देने वाले कुछ बड़े नेताओं में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री ताराचंद, पूर्व मंत्री अब्दुल मजीद वानी, पूर्व मंत्री चौधरी गारुराम, पूर्व मंत्री मनोहर लाल शर्मा, पूर्व विधायक बलवान सिंह, पूर्व डिप्टी स्पीकर गुलाम हैदर अली और युवा नेता नरेंद्र शर्मा शामिल हैं.आजाद भी दावा कर चुके हैं राज्य में बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता उनके साथ हैं।तारा चंद समेत पार्टी के इन 50 नेताओं ने आजाद के समर्थन में कांग्रेस छोड़ने का फैसला किया है।

राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को सौंपे करीब 5 पेज लंबे त्यागपत्र में उन्होंने नाराजगी जाहिर की थी।गुलाम नबी आजाद की मौजूदगी में इन सभी नेताओं ने कांग्रेस से इस्तीफा दिया. पूर्व डिप्टी सीएम तारा चंद ने कहा कि हम खुश हैं कि आजाद अपनी पार्टी बना रहे हैं.

कांग्रेस आलाकमान ने एक बार भी हमसे मिलने की जहमत नहीं उठाई, हम अपनी शिकायतें व्यक्त करना चाहते थे.इससे पहले 26 अगस्त को कांग्रेस नेता जीएम सरूरी, हाजी अब्दुल राशिद, मोहम्मद अमीन भट, गुलजार अहमद वानी, चौधरी मोहम्मद अकरम और वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री आरएस चिब ने कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था.

आज कैबिनेट बैठक में योगी सरकार ने लिए कई जरुरी फैसले, PGI कर्मचारियों को भी मिला तोहफा

मंगलवार को यूपी कैबिनेट की बैठक में 16 प्रस्ताव आये थे, जिसमें 15 पास हुए और एक स्थगित किया गया है।योगी कैबिनेट मीटिंग में मंगलवार को कई अहम फैसले लिए गए।

इस बैठक में निर्णय लिया गया कि राजकीय मेडिकल कॉलेज व अन्य शासकीय मेडिकल शिक्षण संस्थानों में 10 हजार पदों पर भर्ती होगी।मेडिकल कॉलेजों के सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में संख्या के अनुसार पदों का मूल्यांकन किया जाएगा .

 पीजीआई के कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग के अनुसार भत्ते दिए जाने का प्रस्ताव पास हो गया। शासन ने पीजीआई में नवनिर्मित इमरजेंसी मेडिसिन और आधुनिक गुर्दा प्रत्यारोपण केन्द्र के संचालन के लिए 2142 पदों स्वीकृत किए हैं।

इसका आदेश जारी हो गया है। इसमें सबसे अधिक 505 नर्स हैं। इसके अलावा टेक्नीशियन से लेकर डाटा इंट्री ऑपरेटर, अटेंडेंट समेत कई अन्य पदों पद शामिल हैं। विभागीय सूत्रों का कहना है कि नए मूल्यांकन के बाद चिकित्सा संस्थानों में करीब 10000 पद बढ़ जाएंगे। इन पदों को मुख्यमंत्री की संस्तुति के बाद भरा जाएगा। नए पदों पर 921 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

मेरठ में दिनदहाड़े हुई वारदात से दहशत में लोग, बेड में मिला बैंक मैनेजर की पत्नी व बेटे का शव

मेरठ के हस्तिनापुर में दिनदहाड़े हस्तिनापुर में डकैती के बाद बैंक मैनेजर संदीप कुमार शव को देखकर ऐसा लग रहा है कि दोनों की हत्या गला दबाकर की गई.  महिला का पति घर पर नहीं था.  गर्भवती पत्नी व बेटे की हत्या की वारदात हो गई।

मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़ा तो देखा कि पत्नी और उसका 5 साल का बेटा का शव बेड में बंद मिला. पुलिस ने तुरंत ही दोनों शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की.

रामलीला ग्राउंड कॉलोनी निवासी संदीप कुमार बिजनौर में पीएनबी शाखा में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं. संदीप सोमवार सुबह बैंक गए थे घर पर उनकी पत्नी शिखा ( 34 साल) और बेटा रुद्रांश ( 5 साल) थे. शाम को जब संदीप वापस घर पहुंचे तो घर के मुख्य गेट पर ताला लगा हुआ था. जिसके बाद उन्होंने पत्नी को फोन किया लेकिन पत्नी ने फोन नहीं उठाया.

बताया जा रहा हैं की डकैती के बाद शिखा और उनके पांच साल के बेटे रूकांश को बदमाशों ने बेरहमी से मारा। मुंह में कपड़ा ठूंसकर गला घोंटा और फिर दोनों के शव अलग-अलग बेड में बंद कर आसानी से फरार हो गए। वहीं पत्नी और बेटे का शव देखकर बैंक मैनेजर बेहोश हो गए।

यूपी में फ्री राशन योजना के बाद योगी सरकार ने बंद की ये बड़ी योजना, गरीब बेटियों पर पड़ेगा इसका असर

त्तर प्रदेश में अनुसूचित जाति एवं सामान्य वर्ग के गरीब बेटियों की शादी के लिए 20 हजार रुपये अनुदान राशि दी जाती थी।इसका नुकसान गरीब बेटियों को उठाना पड़ेगा.

उत्तर प्रदेश में माह में दो बार मुफ्त राशन बंट रहा था। एक राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रदेश सरकार द्वारा नियमित राशन वितरण तो दूसरा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में।शासन के आदेश के बाद 18 अगस्त को समाज कल्याण विभाग में राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र को पोर्टल से इस योजना को हटाने की निर्देश दिए हैं.

इस चालू वित्तीय वर्ष में सामान्य वर्ग और अनुसूचित जाति के कुल 776 बेटियों ने आवेदन किया है. सामूहिक विवाह योजना चलती रहेगी, पोर्टल पर इसके आवेदन नहीं किए जा सकेंगे.समाज कल्याण विभाग के मंत्री असीम अरुण के मुताबिक, शादी अनुदान योजना बंद किए जा रहे हैं

एक योजना में कार्ड धारकों को राशन का पैसा देना होगा। इस योजना में प्रदेश सरकार ने पुरानी व्यवस्था बहाल कर दी है। जुलाई माह का राशन 25 अगस्त से 31 अगस्त के बीच बांटा जाएगा।

इसके लिए कार्डधारकों को गेहूं दो रुपये प्रति किलो व चावल तीन रुपये प्रति किलो की दर से दिया जाएगा। प्रदेश में पात्र गृहस्थी लाभार्थी यूनिट संख्या लगभग 14.97 करोड तथा अंत्योदय कार्ड धारक यूनिट संख्या लगभग 1.31 करोड़ है।

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में एक और बड़ी गिरफ़्तारी, अजरबैजान से दबोचा गया लॉरेंस बिश्नोई का भांजा सचिन

देश के मशहूर सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में पुलिस की कार्रवाई अभी जारी है। सचिन बिश्नोई कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भांजा है।अजरबैजान में सचिन बिश्नोई को हिरासत में लिया गया वह भी सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में आरोपी है।

तिहाड़ जेल में बंद गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भतीजे सचिन बिश्नोई को मंगलवार सुबह अजरबैजान में हिरासत में लिया गया है।  सूत्रों के मुताबिक मूसेवाला हत्याकांड में मास्टर प्लान बनाने में लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई भी शामिल था। इसमें भांजे सचिन ने भी साथ दिया था।

सचिन बिश्नोई लॉरेंस के गैंग को बाहर से संचालित करता हैं। जांच एजेंसियों को शक है कि सचिन बिश्नोई को भी बिश्नोई गैंग के मूसेवाला की हत्या की जानकारी थी। जांच एजेंसी सचिन को हत्या का मास्टरमाइंड भी मान रही है।

एक टीवी चैनल को फोन कर सचिन बिश्नोई ने दावा किया था कि विक्की मिड्डूखेड़ा की हत्या का बदला लेने के लिए उसने ही सिद्धू मूसेवाला की हत्या की है। उसने स्वीकारा था कि उसी ने मूसेवाला पर गोलियां बरसाई थीं।पुलिस ने दावा किया था कि सचिन के कहने पर ही उसके दोस्त संदीप उर्फ केकड़ा ने सिद्धू मूसेवाला की रेकी की थी, जहां वह सिंगर का फैन बनकर मिलने आया था।