Sunday , November 24 2024

देश

स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज से मिलने जगतगुरु आश्रम पहुंचे महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी हरिद्वार पहुंचे। कनखल स्थित जगतगुरु आश्रम में जगतगुरु शारदा पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज से भेंट करने पहुंचे।उन्होंने शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम से मुलाकात की।

कोश्यारी देहरादून से ही हरिद्वार पहुंचे। हरिद्वार में उनसे मिलने उनके प्रशंसक भी पहुंचे थे। हालांकि कोश्यारी यहां सबसे पहले शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम से मिलने पहुंचे।
महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि उन्हें साधु संतों का आशीर्वाद मिला है. अब जिम्मेदारियों को और अच्छे से निभा पाऊंगा.  इस दौरान उनसे कई विषयों पर चर्चा हुई.
आचार्य महामंडलेश्वर ने कहा कि आज देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के सानिध्य में सनातन धर्म की राह पर चल रहा है.उनकी शंकराचार्य से विभिन्न मुद्दों पर लंबी चर्चा भी हुई।कोश्यारी जगतगुरु शारदा पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज का हालचाल जानने के लिए पहुंचे हैं।

इन राज्यों में लगातार हो रही बारिश से जन जीवन हुआ अस्त-व्यस्त, कर्नाटक में बारिश का कहर रहेगा बरक़रार

महाराष्ट्र समेत देश के कई राज्यों में लगातार हो रही बारिश के चलते हालात खराब होते जा रहे हैं.भारी बारिश की वजह से देश में मैदान से लेकर पहाड़ तक हाल बेहाल है। असम में बाढ़ ने तो सैकड़ों जिंदगी लील ली है। गुजरात में भारी बारिश की धार में कई सड़कें और पुल बह गए।गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश में मूसलाधार बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है।

भारी बारिश के बीच आईएमडी ने रविवार को केरल के चार जिलों में दिनभर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया। आईएमडी ने शाम 4 बजे उत्तरी केरल के जिलों में भी अलर्ट जारी किया हैं.गुजरात में बारिश लगातार कहर बरपा रही है. कुछ ही घंटों में अहमदाबाद में इतनी बारिश हुई कि सड़कों पर समंदर उतर आया.

गुजरात, महाराष्ट्र के अलावा मध्य मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, उत्तरी तेलंगाना, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर,केरल, मराठवाड़ा, दक्षिणपूर्व राजस्थान में भी भारी बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार के लिए इन इलाकों में रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने अकोला, बुलढाणा और वाशिम के कुछ हिस्सों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया हैय यहां मंगलवार और बुधवार को भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. अगले तीन दिनों में महाराष्ट्र के विदर्भ इलाके में भारी बारिश की संभावना है.

गन्‍ना किसानों को शुगर मिलों का शेयर होल्‍डर बनाने के लिए सीएम योगी ने शुरू किया ये अभियान

सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने सोमवार को लोकभवन में गन्‍ना किसानों को शुगर मिलों का शेयर होल्‍डर बनने का अभियान शुरू किया। इसके तहत प्रदेश के 40 जिलों की 168 सहकारी गन्ना विकास समितियों और 24 सहकारी चीनी मिल समितियों से आने वाले गन्ना किसानों को प्रमाणपत्र दिया गया।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की सहकारी चीनी मिलें जब लाभ में आएंगी तो किसानों को उसका बोनस भी दिया जाएगा।11 किसान वक्‍ताओं को सुनने के बाद उन्‍होंने उनकी जमकर तारीफ की।

सीएम ने कहा कि अब यूपी की शुगर मिलें आपकी भी हैं। प्रदेश में पहली बार सरकार 50.10 लाख गन्‍ना किसानों को अंशधारक प्रमाण पत्र (शेयर सर्टिफिकेट) दे रही है। लखनऊ स्थित लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी ने इसकी शुरुआत की।

उन्होंने घोषणा की कि किसानों को नए सत्र के शुभारंभ से पहले गन्ना के बकाये का शत प्रतिशत भुगतान कर दिया जाएगा। सरकार किसानों के लिए बड़ा कार्यक्रम शुरू करने जा रही है। सीएम ने कहा कि आज का कार्यक्रम देश के सहकारिता आंदोलन को पुनर्जीवित करने का अभियान है। किसान अन्‍नदाता है।

वह जिस व्‍यवस्‍था के साथ जुड़ा है उस व्‍यवस्‍था का मालिक बनेगा। अब किसानों को पराली नहीं जलानी पड़ेगी और बायोफ्यूल से जुड़ी इकाइयां उनके घर से पराली खरीद लेंगी। इससे सीएनजी बनेगा और डीजल पेट्रोल पर निर्भरता कम होगी।

भगोड़े विजय माल्या को सुप्रीम कोर्ट ने सुनाई 4 महीने की सजा व ठोका इतने हज़ार का जुर्माना, ये हैं पूरा मामला

सुप्रीम कोर्ट ने अवमानना से जुड़े मामले में भगोड़े विजय माल्या को 4 महीने की सजा सुनाई है. सिर्फ इतना ही नहीं कोर्ट ने माल्या पर 2000 रुपए का जुर्माना भी लगाया है. जुर्माना न चुकाने पर 2 महीने की अतिरिक्त सजा होगी.

दरअसल, भारतीय स्टेट बैंक ने विजय माल्या के खिलाफ कोर्ट के आदेश के बावजूद बकाया न चुकाने की अर्जी दी थी। इस मामले को जस्टिस यूयू ललित तिन जजों वाली बेंह ने सुनवाई की थी।ऐसा न करने पर माल्या की संपत्तियों की कुर्की की जाएगी, साथ ही अफसर कार्यवाही करने के लिए स्वतंत्र होंगे.

जस्टिस ललित के साथ पीठ में जस्टिस एस रविंद्र भट्ट और जस्टिस सुधांशु धूलिया शामिल हैं। कोर्ट ने 10 मार्च को माल्या की सजा पर फैसला सुरक्षित रखा था। सुप्रीम कोर्ट ने 5 साल पहले 9 मई 2017 को विजय माल्या को कोर्ट के आदेश की अवमानना का दोषी मानते हुए सुनवाई शुरू की थी।

विजय माल्या ने अपनी संपत्ति का पूरा ब्योरा उन बैंकों और संबंधित प्राधिकरणों को नहीं दिया था, जिनसे उसने करोड़ों-अरबों रुपयों का कर्ज लिया था। सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस यू यू ललित, जस्टिस एस रविंद्र भट्ट और जस्टिस सुधांशु धूलिया वाली 3 जजों की बेंच ने ये फैसला सुनाया. दरअसल, भारतीय स्टेट बैंक ने विजय माल्या के खिलाफ कोर्ट के आदेश के बावजूद बकाया न चुकाने की अर्जी दी थी.

नए संसद भवन पर लगा 20 फीट ऊंचा अशोक स्तंभ, पीएम मोदी ने आज किया अनावरण व लिया निर्माण कार्यों का जायजा

सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत बन रही नई संसद का काम जोरों पर है. सरकार के दावों की बात करे तो 2022 का शीतकालीन सत्र भारत की नई संसद में आयोजित किया जाएगा. नए संसद भवन को लेकर काफी उत्साहित दिखे थे. उन्होंने बताया था कि अगला शीतकालीन सत्र नए संसद भवन में करवाने का लक्ष्य रखा गया है.

इसी सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नए संसद भवन के निर्माणकार्यों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने नए संसद भवन की छत पर लगे 20 फीट ऊंचा विशालकाय अशोक स्तंभ का अनावरण भी किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन के निर्माण कार्यों का जायजा लेने के दौरान काम में जुटे श्रमिकों से बातचीत भी की और उनका हालचाल जाना.

बताया जा रहा है कि जिस अशोक स्तंभ चिन्ह का पीएम मोदी ने अनावरण किया है. उसका वजन 9500 किलोग्राम है जो कांस्य से बनाया गया है. इसके सपोर्ट के लिए करीब 6500 किलोग्राम वजन वाले स्टील की एक सहायक संरचना का भी निर्माण किया गया है.

जिस अशोक स्तंभ चिन्ह का पीएम मोदी ने अनावरण किया है. उसका वजन करीब  9500 किलोग्राम है जो कांस्य से बनाया गया है.संसद भवन की लागत बढ़ रही है. इसमें स्टील की ऊंची कीमत शामिल है, संसद की नई इमारत भूकंपीय क्षेत्र 5 के मानदंडों के तहत बनाई जा रही है.

 

 

गोवा में कांग्रेस के सामने आई बड़ी मुसीबत, नौ विधायकों के बगावत की अटकलें तेज़ बीजेपी में हो सकते हैं शामिल

गोवा में कांग्रेस के लिए मुसीबत खड़ी हो गई है. उसके 11 में से 5 विधायक बागी हो गए हैं. इन बागी विधायकों के बीजेपी में जाने की अटकलें हैं.सोमवार को लोबो मीडिया से रूबरू हुए और कहा कि उन्होंने खुद पार्टी नेतृत्व से उन्हें विपक्ष के नेता पद से हटाने का कहा था, क्योंकि उनके खिलाफ कई मुद्दे उठाए गए हैं।

लोबो ने यह भी कहा कि कांग्रेस के सारे विधायक एकजुट हैं और दलबदल का सवाल ही नहीं है। मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि समस्या क्या है? हम कांग्रेस के टिकट पर जीते हैं और पार्टी के साथ हैं। उन्होंने भाजपा में जाने की अटकलों को खारिज किया।

गोवा विधानसभा के चुनाव इसी साल के आरंभ में हुए थे। 40 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा ने 20 सीटें जीतकर गठबंधन सरकार बनाई है, जबकि कांग्रेस के पास 11 विधायक हैं।कांग्रेस में बगावत के केंद्र में माइकल लोबो और दिगंबर कामत का नाम सामने आ रहा है.

दोनों ही पुराने भाजपाई रहे हैं. लोबो इसी साल जनवरी में बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में आए थे. कामत तीन बार बीजेपी से विधायक रह चुके हैं.इनमें से नौ के बगावत की अटकलें चल रही हैं।सीएम प्रमोद सावंत ने कहा कि 25 विधायकों के साथ हमारी स्थिर सरकार कार्यरत है। हमें किसी की जरूरत नहीं है।

उत्तराखण्ड शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के फ़ैल छात्रों को दिया पास होने का सुनेहरा मौका…

उत्तराखण्ड शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं क्लास का रिजल्ट घोषित किया है. रिजल्ट में कोई पास तो कोई फेल हुआ है. या फिर बहुत सारे ऐसे भी छात्र होते हैं जिनके नम्बर कम आते हैं.सरकार का मानना है कि 10वीं या 12वीं में फेल होने के बाद कई छात्र-छात्राएं पढ़ाई छोड़ रहे हैं।

शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत के मुताबिक सरकार 10वीं और 12वीं में फेल छात्र-छात्राओं को पास होने का मौका देना चाहती है। पूर्व में इस तरह की व्यवस्था थी, लेकिन बाद में इस बंद कर दिया गया।

इतना ही नहीं अगर प्रतिशत के आधार पर आपके नम्बर ठीक नहीं आए हैं तो आप अपने मुताबिक दो-तीन विषयों की परीक्षा देकर टोटल नम्बरों में भी सुधार कर सकते हैं.सरकार चाहती है कि अधिकतम दो विषयों में फेल छात्र-छात्राओं को अंक सुधार का मौका दिया जाए।

बिना साल गवांए आप फेल विषयों में पास हो सकते हैं. जिस विषय में कम नम्बर आए हैं उसमे अच्छे नम्बर ला सकते हैं. वो भी रिजल्ट आने के दो से तीन महीने के अंदर ही. और ऐसा संभव होगा राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) से.

श्रीलंका में जारी महासंकट के बीच बोले विदेश मंत्री जयशंकर-“हम श्रीलंका को लेकर बहुत सहायक रहे हैं”

श्रीलंका में चल रहे महासंकट के बीच भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर का बयान सामने आया है।श्रीलंका में जारी आर्थिक संकट के खिलाफ विरोध चरम पर पहुंच गया।एस जयशंकर ने कहा, “हम श्रीलंका का बहुत समर्थन करते रहे हैं। हम मदद करने की कोशिश कर रहे हैं। हम हमेशा उनके लिए बहुत मददगार होते हैं।”

तीन दिवसीय यात्रा पर राज्य की राजधानी पहुंचने के बाद तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए, जयशंकर ने कहा कि हम श्रीलंका का बहुत समर्थन करते रहे हैं।

केरल में पत्रकारों से बात करते हुए जयशंकर ने कहा, ”वे अभी अपनी समस्याओं के माध्यम से काम कर रहे हैं, इसलिए हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा कि वे क्या करते हैं।” हम मदद करने की कोशिश कर रहे हैं और जिस बात को लेकर वहां के नागरिक चिंतित हैं उसके लिए हमारी सरकार हमेशा खडी़ रहेगी ।

वे अभी अपनी समस्याओं के माध्यम से काम कर रहे हैं, इसलिए हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा कि वे क्या करते हैं।यह पूछे जाने पर कि क्या पड़ोसी देश के सामने आने वाली चुनौतियों के कारण शरणार्थी संकट है। उन्होंने कहा, “कोई शरणार्थी संकट नहीं है।”

कुलदीप बिश्नोई बीजेपी में होंगे शामिल ? शाह और नड्डा से मुलाकात के बाद कही ये बड़ी बात…

राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग के बाद भाजपा के प्रति गर्मजोशी दिखा रहे आदमपुर के कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा से मुलाकात की। बिश्नोई ने अपने ट्विटर हैंडल से सोनिया गांधी और राहुल गांधी तस्वीरें भी हटा लीं है।

इस मुलाकात के बाद यह माना जा रहा है कि कुलदीप बिश्नोई जल्द ही बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।राज्यसभा चुनाव के दौरान कुलदीप की क्रॉस वोटिंग की वजह से ही कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन को हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद तत्काल प्रभाव से कांग्रेस ने कुलदीप को सभी पदों से हटा दिया था बिश्नोई ने उनकी जगह अपने पिता एवं हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत भजन लाल के साथ तस्वीरें लगा दी हैं।

अमित शाह से मुलाकात के बाद बिश्नोई ने फोटो ट्वीट कर लिखा कि ‘अमित शाह जी से मिलना एक वास्तविक सम्मान और खुशी की बात थी। एक सच्चे राजनेता, मैंने उनके साथ बातचीत में उनकी आभा और करिश्मा को महसूस किया। भारत के लिए उनका दृष्टिकोण विस्मयकारी है। ‘अपनी जुबान के लिए सरे-राह हो जाना, बहुत कठिन है, अमित शाह हो जाना…’भाजपा के कृष्ण लाल पंवार और भाजपा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा हरियाणा से राज्यसभा की दो सीटों के लिए चुने गए।

CM योगी ने किये मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना गुप्ता के अंतिम दर्शन, पिपराघाट पर होगा अंतिम संस्कार

सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना गुप्ता का गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया था।साधना गुप्ता के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए मुलायम के सरकारी आवास पर रखा गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को मुलायम सिंह यादव के आवास पहुंचकर उनकी पत्नी के पार्थिव शरीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए और शोक संवेदना व्यक्त की।

मुलायम के आवास पर सपा कार्यकर्ताओं और उनके शुभचिंतकों का जमावड़ा शुरू हो गया। लोगों ने मुलायम परिवार के लोगों को सांत्वना दी। साधना गुप्ता 2020 से ही कोरोना संक्रमित होने के बाद फेफड़ों के संक्रमण से जूझ रही थीं।

ब्रजेश पाठक ने भी रविवार को उनके अंतिम दर्शन किए। साधना गुप्ता का अंतिम संस्कार लखनऊ के पिपराघाट में दोपहर करीब दो बजे किया जाएगा।अंतिम यात्रा के लिए मुलायम परिवार के सदस्य उनके समर्थक रवाना हो चुके हैं।साधना गुप्ता का पार्थिव शरीर शनिवार देर रात राजधानी लखनऊ पहुंचा।