Saturday , November 23 2024

देश

Maa Kali Controversy: मां काली के अपमान के बीच PM मोदी ने कहा-“मां काली का देश पर आशीर्वाद…”

फिल्म काली के पोस्टर के बाद मां काली पर दिए गए बयानबाजी पर छिड़े विवाद के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने कहा कि रामकृष्ण परमहंस मिशन की ये जागृत परंपरा है. ये रामकृष्ण परमहंस जैसी विभूति की साधना से प्रकट हुई है.

स्वामी रामकृष्ण परमहंस एक ऐसे संत थे, जिन्होंने मां काली का स्पष्ट साक्षात्कार किया. उन्होंने मां काली के चरणों में अपना सर्वस्व समर्पित कर दिया. वो कहते थे ये संपूर्ण जगत, चर-अचर, सब कुछ मां की चेतना से व्याप्त है. यही चेतना बंगाल की काली पूजा में दिखती है. यही चेतना बंगाल और पूरे भारत की आस्था में दिखती है.

रविवार को स्वामी आत्मस्थानानंद जी के जन्म शताब्दी कार्यक्रम को रविवार को वीडियो कांफ्रेन्स के जरिये संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने रामकृष्ण परमहंस को याद किया और कहा, स्वामी रामकृष्ण परमहंस एक संत थे जिन्होंने अपनी आंखों के सामने मां काली को अनुभव किया।

पीएम मोदी ने बंगाल की काली पूजा और स्वामी विवेकानंद का भी जिक्र किया। पीएम मोदी ने आगे कहा कि इसी चेतना और शक्ति के एक पुंज को स्वामी विवेकानंद के रूप में स्वामी रामकृष्ण परमहंस ने प्रदीप्त किया था. उनके जो आध्यात्मिक दर्शन हुए, उसने उनके भीतर असाधारण ऊर्जा और सामर्थ्य का संचार किया.

तो क्या ओमप्रकाश राजभर सपा को छोड़ करेंगे BSP से गठबंधन कहा-“अखिलेश खुद गठबंधन तोड़े…”

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन पर कहा है कि अगर अखिलेश यादव खुद गठबंधन तोड़े और कहें कि हम आपके साथ नही रहेंगे तो फिर नया गठबंधन बनाया जाएगा.ओमप्रकाश राजभर ने गठबंधन में किसी भी तरह के दरार को खारिज करते हुए कहा कि हमारी तरह से कोई दरार नहीं है.

गठबंधन आगे कैसे बेहतर प्रदर्शन करे, इसके लिए हमने एसी कमरे से बाहर निकल कर राजनीति करने की सलाह समाजवादी पार्टी के नेताओं को दी थी.राजभर भले ही सपा के साथ होने की बात कह रहे हों, लेकिन उनके बयानों से साफ लग रहा है कि वे अब गठबंधन से बाहर होने की तैयारी कर रहे हैं.

ओपी राजभर ने बहुजन समाज पार्टी का उदाहरण देते हुए कहा कि बसपा भी एसी कमरे की राजनीति कर रही थी गठबंधन को लेकर जब राजभर से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें अखिलेश से तलाक मिलने का इंतजार है.

उन्होंने कहा कि उनकी तरफ से गठबंधन तोड़ने की पहल नहीं होगी.और आज एक सीट पर आ गयी है, इसीलिए इस तरह की राजनीति से बचने की जरूरत है.

आज सीएम योगी करेंगे लखनऊ में सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय लुलु मॉल का उद्घाटन, इस वजह से ख़ास हैं ये हाइपर मार्केट

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में उत्तर भारत का सबसे बड़ा मॉल बनकर तैयार हैं. रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह लुलु मॉल का उद्घाटन करेंगे.लखनऊ में लुलु मॉल 2.2 मिलियन वर्ग फीट में बनाया गया है.

यहां सबसे खास लुलु हाइपर मार्केट है. इसके साथ कई ब्रांड के शोरूम भी खोले गए हैं. मॉल में 15 रेस्टोरेंट और कैफे हैं. 25 ब्रांड आउटलेट के साथ फूड कोर्ट भी है, जिसमें 1600 लोग एक साथ बैठ सकते हैं.

इसके बाद सोमवार से आम पब्लिक के लिए यह मॉल खुल जाएगा.लुलु ग्रुप की वेबसाइट के मुताबिक उनके संयुक्त अरब अमीरात के अलावा भारत, सऊदी अरब, बहरीन, कुवैत, ओमान, मिस्र, मलेशिया और इंडोनेशिया में स्टोर मौजूद हैं. वहीं, भारत, अमेरिका, यूरोप, मध्य पूर्व के देशों और फिलीपींस में डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियां हैं.

दो हजार करोड़ रुपये की लागत से बना लुलु मॉल सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में शहीद पथ पर  है.एक ही छत के नीचे यहां ग्रोसरी से लेकर फैशन और इलेक्ट्रॉनिक्स, होम डेकोर का सामान भी मिलेगा. इस मॉल में प्रदेश का सबसे बड़ा हाइपर मार्केट और गेमिंग जोन मुख्य आकर्षण का केंद्र है.

डेंगू के बढ़ते खतरे के बीच उत्तराखंड में स्वास्थ्य सचिव का हाई अलर्ट, डेंगू आइसोलेशन वार्ड की नोडल अधिकारी को मिलेगी जिम्मेदारी

उत्तराखंड में डेंगू जैसी जानलेवा बीमारी से बचाव के लिए  स्वास्थ्य सचिव राधिका झा ने विभाग को अलर्ट किया है। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को जनपद स्तर पर विभगीय समन्वय बैठक आयोजित करने के आदेश दिए।

हरिद्वार और देहरादून के अलावा नैनीताल और यूएस नगर दो ऐसे ज़िले हैं, जहां डेंगू के केस मिल चुके हैं. नैनीताल में 24 और यूएसनगर में 5 केस सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क मोड में काम कर रहा है.सचिव स्वास्थ्य ने कहा कि डेंगू व चिकनगुनिया रोग की रोकथाम व बचाव के लिए स्वास्थ्य समेत संबंधित विभागों की भी सक्रिय भागीदारी निभानी होगी।

देहरादून में डेंगू के हॉटस्पॉट इंदिरा नगर, सीमा द्वार और वसंत विहार इलाके बताए गए हैं. स्वास्थ्य महकमे के अफसरों के हवाले से खबरों में कहा जा रहा है कि देहरादून में डेंगू फैलाने वाले चार वायरसों में से तीन स्ट्रेनों का प्रसार देखा गया है. इसके लिए सभी जिलाधिकारियों की अध्यक्षता में जिला स्तर पर अंतर विभागीय समन्वय बैठक कर व्यापक रणनीति बनाई जाए।

नरसैंण, भगवानपुर, रुड़की, भद्राबाद और हरिद्वार ब्लॉकों में वायरस ज़्यादा फैलता हुआ पाया गया है. डेंगू मच्छरों को पनपने से रोकने कै लिए फॉगिंग के साथ स्वच्छता अभियान चलाया जाए।गंभीर बात तो यह भी है कि लैब में स्ट्रेन की पहचान तक नहीं हो सकी.

दीव नगर पालिका के चुनाव में कांग्रेस का पत्ता हुआ साफ़, 15 साल बाद BJP को मिली 13 सीटों पर जीत

गुजरात से सटे केंद्र शासित प्रदेश दीव नगर परिषद के चुनाव में भाजपा ने सभी वार्डों में जीत दर्ज कर ली है।15 साल बाद भारतीय जनता पार्टी ने सभी 13 सीटों पर जीत हासिल की है.

दीव की 13 सीटों में से 6 सीटों पर भाजपा के उम्मीदवार निर्विवादित चुनाव जीत चुके थे, तो वहीं 7 सीटों पर 7 जुलाई को वोट डाले गये थे, जिसका नतीजा आज घोषित हुआ. नतीजों में सभी सात सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की है.ये चुनाव डीएमसी के तत्कालीन अध्यक्ष हितेश सोलंकी को 2016 में सीबीआई द्वारा दर्ज आय से अधिक संपत्ति के एक मामले का हवाला देते हुए केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन द्वारा हटाए जाने के लगभग सात महीने बाद कराए गए।

दीव के भाजपा अध्यक्ष दीपेश टंडेल, राष्ट्रीय सचिव और प्रदेश प्रभारी विजय राहहटकर, सांसद लालू पटेल, चुनाव प्रभारी विशाल दंडल और जिग्नेश पटेल के नेतृत्व में यह चुनाव लड़ा गया था.सोलंकी को हटाए जाने से कुछ महीने पहले नगर निकाय के अध्यक्ष का निधन हो गया था। इस बीच नौ पूर्व कांग्रेस पार्षदों में से सात मई में भाजपा में शामिल हो गए थे। चुने गए 13 काउंसलर में से 7 महिला हैं, जबकि 9 काउंसलर युवा हैं जिनकी उम्र 45 से कम है.

असम में जारी हैं बाढ़ का कहर, आपदा को देखते हुए CM सरमा ने मांगी अमित शाह से मदद

असम में आई बाढ़ ने तबाही मचाई हैं। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि हाल ही में आई भारी बाढ़ से असम में 30,000 से 40,000 घर क्षतिग्रस्त हुए हैं।असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार को नगांव और कामपुर में एक-एक व्यक्तियों की मौत हुई है. इन नई मौतों के चलते प्रदेश में बाढ़ और भूस्खलन से अब तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है.

एएसडीएमए ने बताया कि कछार, दीमा हसाओ, हैलाकांडी, होजई, कार्बी आंगलोंग पश्चिम, मोरीगांव और नगांव जिले के 5 लाख 61 हजार 100 लोग बाढ़ से प्रभावित हैं.सरमा ने शाह से बाढ़ प्रभावित लोगों के पुनर्वास के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया कोष (एनडीआरएफ) से अग्रिम राशि जारी करने का अनुरोध किया है। बाढ़ के दौरान बड़ी संख्या में लोगों के घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक सबसे अधिक नगांव जिले के 3.68 लाख लोग बाढ़ की समस्या से जूझ रहे हैं. वहीं कछार जिले में लगभग 1.5 लाख लोग और मोरीगांव जिले में 41,000 से अधिक लोग प्रभावित हैं. बीते गुरुवार को एक अंतर मंत्रालयी केंद्रीय टीम (IMCT) गुवाहाटी पहुंची

राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के रात्रि भोज कार्यक्रम में शामिल हुए सपा के ये दो स्टार नेता, क्या थामेंगे बीजेपी का दामन

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन  की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू  एनडीए के सांसदों और विधायकों से अपने लिए समर्थन मांगने लखनऊ पहुंची थीं.शिवपाल और ओम प्रकाश राजभर की जोड़ी ने सपा को तगड़ा झटका देने का काम किया है।

जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने कहा कि द्रौपदी मुर्मू जी को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया जाना अहम बात है।  पीएम मोदी को धन्यवाद करता हूं। इसी वजह से भाजपा के साथी दल और जो दल साथ नहीं हैं, वह समर्थन कर रहे हैं। जनसत्ता दल द्रौपदी मुर्मू जी का समर्थन करेगी।

अखिलेश यादव ने यशवंत सिन्‍हा के साथ गुरुवार की प्रेस वार्ता में ओमप्रकाश राजभर को आमंत्रित नहीं किया था. राजभर ने शुक्रवार को मऊ में बैठक की और कहा कि वह अपने कार्यकर्ताओं से विमर्श कर राष्ट्रपति चुनाव के संदर्भ में 12 जुलाई को अपने पत्ते खोलेंगे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से आयोजित इस भोज में भाजपा के सहयोगी अपना दल एस के आशीष पटेल, निषाद पार्टी अध्यक्ष संजय निषाद और जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की मौजूदगी पहले से ही अपेक्षित थी।

इन तस्वीरों में देखें अमरनाथ में बादल फटने से मची तबाही का दृश्य, पहली बार दिखा ऐसा दर्दनाक मंजर

अमरनाथ गुफा के पास हुई इस प्राकृतिक आपदा में अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन का काम जारी है.  प्रभावित लोगों की मदद के लिए सभी प्रकार के उपाय किए जा रहे हैं। अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से हुए अमूल्य जीवन के नुकसान से गहरा दुख पहुंचा है।

अभी भी बदल फटने की वजह से आए मलबे में 40 से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे है. सेना, NDRF, SDRF, ITBP, BSF और MRT टीम लागतार रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है.घायलों से मिलने श्रीनगर मेडिकल कॉलेज पहुंचे एलजी अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने की घटना के बाद घायलों का हाल जानने के लिए उपराज्यपाल मनोज सिन्हा श्रीनगर मेडिकल कॉलेज पहुंचे। उन्होंने घायलों से बात कर सभी की स्वास्थ्य लाभ की कामना की। वहां लगातार अलग-अलग टीम खुदाई के काम में लगी है.

इस बीच जम्मू से आज बालटाल के लिए निकली यात्रा को चंद्रकोट के रामबन में रोका गया है.  इस बीच चिनार कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एडीएस औजला भी प्रभावित इलाके में पहुंचकर राहत और बचाव अभियान का जायजा ले रहे हैं। चंद्रकोट बेस कैंप में सभी यात्रियों के रहने से लेकर खाने पीने की सारी व्यवस्था की गई है. गाड़ियों को हाईवे के किनारे ही अलग से रोक दिया गया है.16 लोगों के अब तक शव बरामद किए जा चुके है. 60 से ज्यादा लोगों का रेस्क्यू कर उन्हें हेलीकॉप्टर के जरिए अस्पताल पहुंचाया जा चुका है.

AIIMS दिल्ली में भर्ती लालू यादव की तबीयत में दिखा सुधार, डॉक्टरों की देखरेख में लालू

बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव की तबीयत में सुधार हुआ है. लालू यादव की बेटी मीसा भारती ने ट्वीट कर लालू यादव की फोटो शेयर की हैं. यादव ने बताया कि लालू यादव की तबीयत में सुधार है. दाएं हाथ, कमर और दाएं पैर के अंगूठे में चोट आई है, इन चोट को ठीक होने में समय लगेगा. हालांकि, पहले से वह बेहतर है.

जिस तरीके से पटना से आए थे अभी उनकी तबीयत ठीक है. इन तस्वीरों में लालू प्रसाद की तबीयत पहले से ज्यादा बेहतर नजर आ रही है और वह एक कुर्सी पर बैठे दिख रहे हैं. AIIMS दिल्ली की अच्छी चिकित्सीय देख-रेख से लालू यादव की तबीयत में काफी सुधार हुआ है. वे बिस्तर से उठकर बैठ पा रहे हैं और सहारा लेकर खड़े हो रहे हैं. हर मुसीबत से लड़कर बाहर आने की कला लालू यादव से बेहतर कौन जानता है.

मीसा भारती ने कहा, अपने मनोबल और आप सब की दुआओं की बदौलत लालू यादव की स्थिति अब काफी बेहतर है. कृप्या अफवाहों पर ध्यान ना दें. साथ बनाए रखें, दुआओं में लालू यादव को याद रखें.केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने भी बताया कि लालू यादव से अच्छे से बातचीत हुई. लालू यादव ने अपना हाथ उठाकर हमें आशीर्वाद भी दिया. उनकी की तबीयत पहले से बेहतर है, जिस तरीके से बाहर अफवाह थी

ज्ञानवापी केस: आदि विश्वेश्वर के नियमित पूजन को लेकर वाराणसी की अदालत में सुनवाई आज

श्रृंगार गौरी दर्शन मामले में मचे बवाल के बाद एक और याचिका आदि विश्वेश्वर के नियमित पूजन को लेकर वाराणसी की अदालत में दी गई है।फास्ट ट्रैक कोर्ट में एडवोकेट कमीशन सर्वे के दौरान मिले शिवलिंग की आकृति आदिविशेश्वर की तत्काल प्रभाव से प्रतिदिन पूजा प्रारंभ कराने की मांग को लेकर याचिका दाखिल की गई है.

जून महीने के आखिरी हफ़्तों में कमीशन की कार्यवाही में ज्ञानवापी के वजू खाने में शिवलिंग मिलने की बात सामने आयी थी। इस कथित शिवलिंग मिलने के बाद उसे आदिविश्वेश्वर भगवान विराजमान मान कर किरण सिंह व अन्य ने राज्य सरकार व अन्य को पार्टी बना कर पूजन के अधिकार की मांग सम्बन्धी याचिका दी।

रवि कुमार दिवाकर ही वो जज थे जिन्होने श्रृंगार गौरी नियमित दर्शन मामले में ज्ञानवापी मस्जिद के कमीशन का आदेश दिया था साथ ही दावे वाले शिवलिंग की जगह को सील करने का भी आदेश दिया था। विश्व वैदिक सनातन संघ के महासचिव और आदिविशेश्वर की वाद मित्र किरण सिंह, वादी विकास साह और विद्याचंद ने मई में सिविल जज सीनियर डिविजन रवि कुमार दिवाकर की अदालत में कुल 77 पेज और 122 पैरा की याचिका दायर की थी.

याचिका कर्ता किरण सिंह विश्व वैदिक सनातन संघ के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह बिसेन की पत्नी हैं । ये वही संस्था है जिसने राखी सिंह व अन्य महिलाओ से श्रृंगार गौरी व अन्य विग्रहो के दर्शन पूजन का अधिकार अदालत से मांगा था।