Saturday , November 23 2024

देश

सीएम पद सँभालने के बाद पहली बार आज दिल्ली का दौरा करेंगे एकनाथ शिंदे, कल जाएंगे पुणे

महाराष्ट्र में शिंदे सरकार के कैबिनेट विस्तार को लेकर मुंबई से लेकर दिल्ली तक चर्चा का बाजार गर्म है। शिंदे सरकार की नई कैबिनेट और विभागों के बंटवारे को आज अंतिम रूप दिए जाने की संभावना हैाशिंदे ने पिछले महीने सीएम पद की शपथ ली थी. अपने दौरे के कार्यक्रम के अनुसार, शिंदे शुक्रवार शाम को नई दिल्ली के लिए एक सरकारी चार्टर्ड विमान से उड़ान भरेंगे.

इसको लेकर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे आज दिल्ली जाएंगे। मुख्यमंत्री बनने के बाद एकनाथ शिंदे शुक्रवार को पहली बार दिल्ली आ रहे हैं। उनकी यह यात्रा काफी अहम बताई जा रही है। आपको बता दे उनकी इस यात्रा के दौरान वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भाजपा के शीर्ष नेताओं से मुलाकात करेंगे।

शिंदे भाजपा के समर्थन से राज्य के CM बने हैं। महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी के लिए प्रमुख हिंदू त्योहार ‘आशादी एकादशी’ पर मंदिर में सुबह की प्रार्थना में शामिल होने होना बहुत पुरानी परंपरा रही है.

शिंदे का यह दौरा शिवसेना के 15 बागी विधायकों को अयोग्य ठहराने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में 11 जुलाई को होने वाली सुनवाई से पहले हो रहा है.महाराष्ट्र के डिप्टी CM एवं भाजपा नेता देवेंद्र फड़णवीस भी उनके साथ होंगे। बताया जा रहा है कि शिंदे अगले दो दिनों तक दिल्ली में रहेंगे। दोनों नेता PM मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे।

तेलंगाना में मचा अफरा तफरी का माहौल बाढ़ के पानी में डूबी स्कूल बस, लोगों ने 20 बच्चों को रेस्क्यू किया

तेलंगाना के महबूब नगर में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा टल गया। यहां एक स्कूल बस बाढ़ के पानी में लगभग आधी डूब गई। जिस समय बस पानी में फंसी, उसमें करीब 20 बच्चे सवार थे।इसी दौरान वह माचनपल्ली और सिगुर गड्डा टांडा के बीच स्कूल बस अंडर ब्रिज में बाढ़ के पानी में फंस गई.

गनीमत रही कि आसपास के लोगों ने आननफानन में रेस्क्यू कर सभी 20 बच्चों को बचा लिया.इस वजह से बड़ा हादसा टल गया.अनहोनी की आशंका से बच्चों में चीख-पुकान मच गई। इसके बाद आस-पड़ोस के लोग मदद के लिए दौड़ पड़े और लोगों ने पानी में जाकर बच्चों को बाहर निकाला। पुलिस ने बताया, लोगों की मदद से सभी बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।

कोई हताहत नहीं हुआ है।इस रेस्क्यू ऑपरेशन का वीडियो भी सामने आया है।महबूब नगर के डिप्टी कमिश्नर ने बताया, यह घटना सुबह करीब नौ बजे की है। ठीक इसी तरह एक घटना 7 जुलाई को गुजरात के जामनगर में हुई थी. जब एक स्कूल बस पानी में बहने लगी.

शिंजो आबे के निधन की खबर से सदमे में पीएम मोदी कहा-“मैंने अपने प्यारे दोस्तों में से एक को खो दिया”

जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे का निधन हो गया है. उनको आज सुबह दो गोलियां मारी गई थीं.  जब वो नारा शहर में एक सड़क पर भाषण दे रहे थे तब उनपर गोलियां चलाई गई .प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिंजो आबे के निधन पर शोक जताया है।

उन्होंने ट्वीट में लिखा, मैं अपने सबसे प्यारे दोस्तों में से एक शिंजो आबे के दुखद निधन पर स्तब्ध और दुखी हूं। वह एक महान वैश्विक राजनेता, प्रशासक थे। उन्होंने जापान और दुनिया को एक बेहतर जगह बनाने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया।’

बता दें की स्वास्थ्य कारणों से उन्होंने इस्तीफा दे दिया था. बाद में 2012 में आबे फिर से प्रधानमंत्री बने और अगस्त 2020 तक इस पद पर बने रहे. अगस्त 2020 में उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया था

 

देवरिया Pubg कांड में बड़ा खुलासा, मासूम के मुंह में डाली फेवीक्विक व हत्या कर शौचालय में छिपाया शव

देवरिया जनपद के लार थाना  क्षेत्र के हरखौली गांव में 6 साल के संस्कार यादव की हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।गांव के ही कोचिंग पढ़ाने वाले शिक्षक के पौत्र ने पुलिस को घटना के कारणों के बारे में बताया तो आला अफसर भी कुछ पल के लिए सोच में पड़ गए।

आरोपी ने PUBG खेलने पर डांटने का बदला लेने के लिए मासूम की हत्या की और शव घर के शौचालय में छिपा दिया। ताकि आरोपी के दादा-दादी हत्या के जुर्म में गिरफ्तार हो सकें।पुलिस हिरासत में आरोपी ने बताया कि पबजी के खेलने को लेकर दादा और दादी हमेशा डांटते थे। इससे परेशान होकर दोनों को फंसाने के लिए संस्कार को मार डाला, ताकि जेल के सलाखों के पीछे भेजवा सकूं।

पुलिस की पूछताछ में आरोपी युवक ने बताया कि उसने हत्या से पहले गांव की एक दुकान से फेवीक्विक खरीदा और उसे संस्कार के मुंह में डाल दिया। इससे मासूम शोर भी नहीं मचा पाया।हत्या करने के पहले गांव की दुकान से फेवीक्विक खरीदकर लाया। इसके बाद संस्कार के मुंह में चिपका दिया, ताकि शोर न मचा पाए। आरोपी ने बाद में घर के सामने बने शौचालय में ले जाकर बच्चे की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्याकांड की वजह जानकर पुलिस भी हैरान है। छान

उत्तराखंड में अफ्रीकी स्वाइन फीवर ने मचाया तहलका, पशुपालकों ने 75 पशुओं की मौत की दी जानकारी

कोरोना वायरस महामारी के बीच भारत में एक नई बीमारी के मामले सामने आए हैं. देश के उत्तर-पूर्वी हिस्से के सबसे बड़े राज्य असम में अफ्रीकी स्वाइन फीवर का असर हजारों सुअरों पर पड़ रहा है. उत्तराखंड में  आमपड़ाव के पनियाली गदेरे में मृत मिले सुअरों को नगर निगम प्रशासन ने जेसीबी से गड्ढे खोदकर दबा दिया है।

पशुपालन विभाग और नगर निगम ने स्वाइन फीवर से पीड़ित सुअरों को गड्ढे में दबाने की अपील सूअर पालकों से की। कहा कि खुले में फेंकने से यह बीमारी दूसरे पशुओं में भी फैल सकती है।

फरवरी महीने से अब तक राज्य में इस बीमारी की वजह से 2900 सुअरों की मौत हो चुकी है. हालांकि इस बीमारी का कोई असर इंसानों पर नहीं पड़ता लेकिन बड़ी संख्या में सुअरों की मौत इससे हो सकती है.  अफ्रीकी स्वाइन फीवर के मामले भारत में पहली बार रिपोर्ट किए गए हैं.नगर आयुक्त केएस नेगी ने बताया कि मुनादी कर सूअर पालकों से अपने सुअरों को बाड़े में रखने के लिए निर्देश दिए गए हैं। पशुपालन विभाग को पत्र भेजकर प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करने का आग्रह किया गया है।

भारत में सबसे ज्यादा सुअरों की संख्या असम में ही है. इंडियन एक्सप्रेस पर प्रकाशित एक स्टोरी के मुताबिक असम के कृषि एवं पशुपालन मंत्री अतुल बोरा ने कहा है-तिब्बत की सीमा अरुणचाल से लगती है. आमपड़ाव के पनियाली गदेरे में मृत सूअर पड़े होने की जानकारी मिली थी।

उद्धव ठाकरे को लगा बड़ा झटका, ठाणे नगर निगम के 67 में से 66 पार्षद शिंदे गुट में हुए शामिल

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं।ठाणे नगर निगम भी अब शिवसेना के हाथ से फिसल गई है.  यहां शिवसेना के 67 में से 66 पार्षद एकनाथ शिंदे गुट में शामिल हो गए हैं.पार्टी में विधायकों की बगावत के बाद अब पार्षदों में भी शिंदे खेमे में शामिल होने के सुर फूटने लगे हैं।

सिर्फ विधायक या पार्षद ही नहीं अब सांसदों के शिंदे खेमे में शामिल होने की चर्चा ने जोर पकड़ लिया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि शिवसेना के 12 सांसद एकनाथ शिंदे गुट के संपर्क में हैं।

एकनाथ शिंदे की ठाणे में मजबूत पकड़ मानी जाती है. उन्होंने अपनी राजनीति की शुरुआत भी यही से की थी. उन्होंने 1997 में ठाणे नगर निगम चुनाव में पार्षद का चुनाव जीता था. 2001 में नगर निगम सदन में विपक्ष के नेता भी रहे.

एक दिन पहले शिंदे खेमे के विधायक गुलाबराव पाटिल ने दावा किया था कि 12 सांसद शिंदे गुट में शामिल होने की तैयारी में हैं। उनके इस दावे के बाद शिवसेना नेता आनंद राव ने शिवसेना से इस्तीफा दे दिया।इसके बाद 2002 में वे दूसरी बार ठाणे से निगम पार्षद बने. एकनाथ शिंदे 2004 में ठाणे विधानसभा सीट से चुनाव जीते थे. इसके बाद वे 2009, 2014 और 2019 में ठाणे की कोपरी पछपाखडी सीट से चुनाव जीते.

राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रोपदी मुर्मू कल करेंगी लखनऊ का दौरा, BJP नेताओं से मांगेंगी समर्थन

उत्तर प्रदेश में समर्थन जुटाने के लिए BJP और NDA की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू 8 से 10 जुलाई के बीच लखनऊ का दौरा कर  सकती हैं. CM आवास पर प्रस्तावित बैठक में द्रोपदी मुर्मू भाजपा, अपना दल और निषाद पार्टी के विधायकों से मत एवं समर्थन देने की अपील करेंगी।

उनके लखनऊ आगमन को लेकर शहर में जगह-जगह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से होर्डिंग लगवाए गए हैं. हालांकि इन होर्डिंग में उस तारीख का उल्लेख नहीं किया गया है जब द्रौपदी मुर्मू लखनऊ आएंगी.मुख्यमंत्री आवास पर उनके सम्मान में भोज रखा गया है। सरकार और भाजपा की ओर से द्रोपदी मुर्मू के स्वागत में जगह-जगह बैनर लगाए गए हैं।

द्रौपदी मुर्मू भाजपा के साथ ही सहयोगी दलों के विधायकों और सांसदों से मिलेंगी. उसके अलावा विपक्ष के सांसदों और विधायकों से भी समर्थन मांग सकती हैं.  यात्रा को लेकर प्रशासन से लेकर भारतीय जनता पार्टी के स्तर से इंतजाम शुरू कर दिए गए हैं.

संविधान विरोधी बयान देने वाले विधायक साजी चेरियन की मुश्किलें बढ़ी, पुलिस ने दर्ज की FIR

केरल में पिनराई विजयन की  वामपंथी कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी) सरकार के मंत्री रहे साजी चेरियन की संविधान का अपमान करने के मामले में मुश्किलें बढ़ गई हैं। साजी चेरियन के खिलाफ को केस दर्ज किया गया है। उन्होंने राज्य कैबिनेट के मंत्री पद से भी इस्तीफा दे दिया है।तिरुवल्ला में एक मजिस्ट्रेट अदालत के आदेश पर अमल करते हुए पुलिस ने चेरियन के खिलाफ मामला दर्ज किया।

इस मामले में एक के आदेश पर पठानमथिट्टा जिले की कीझवईपुर पुलिस ने राष्ट्रीय सम्मान के अपमान की रोकथाम अधिनियम की धारा-2 के तहत केस दर्ज किया है। इस बात की पुष्टि एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने की है।अदालत ने चेरियन के खिलाफ एर्नाकुलम के एक वकील द्वारा कथित रूप से संविधान का अपमान करने को लेकर दायर एक याचिका पर सुनवाई करते हुए मामला दर्ज करने का निर्देश दिया था।

संविधान के अपमान के मामले में दोषी पाए जाने पर उन्हें अधिकतम तीन साल कारावास या जुर्माना या दोनों की सजा मिल सकती है। जिस दौरान संविधान के अपमान के मामले में चेरियन के खिलाफ ये केस दर्ज किया जा रहा था, चेरियन ने संविधान की आलोचना करते हुए कहा था कि यह ”शोषण को माफ करता है” और इसे इस तरह से लिखा गया है कि इसका इस्तेमाल देश के लोगों को ”लूटने” के लिए किया जा सके।

Kali Controversy: ममता बनर्जी ने दे डाली महुआ मोइत्रा को नसीहत कहा-“लोगों की भावनाओं को समझना जरूरी है”

पश्चिम बंगाल की सीएम और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने अपनी पार्टी की सांसद महुआ मोइत्रा को नसीहत दी है। बनर्जी ने कहा कि कुछ कहने से पहले लोगों की भावनाओं को समझना होगा। ममता बनर्जी ने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा को इशारों में ही नसीहत देते हुए कहा कि, लोगों की भावनाओं को समझना जरूरी है.

एक बार नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने कहा था कि भूल करने के लिए लिखो, जो काम करता है उससे गलती हो सकती है। इसे ठीक किया जा सकता है, लेकिन इसके लिए चिल्लाना क्यों? पश्चिम बंगाल की सीएम ने कहा कि समाज में कई समूह होते हैं।

ममता बनर्जी ने यह भी कहा कि, कभी कभी मुझे लगता है कि, हम हमेशा किसी नकारात्मक मुद्दे पर विवाद पैदा करने पर जोर देते हैं. लेकिन हम देखते हैं रोज कुछ ना कुछ अच्छे काम भी हो रहे हैं. मीडिया में कभी उन खबरों को नहीं दिखाया जाता है. इसका लगातार विरोध हो रहा है। लीना के खिलाफ भी मप्र, दिल्ली और यूपी में केस दर्ज कराए गए हैं।

डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘काली’ के पोस्टर को लेकर विवादित बातें कही थीं। मोइत्रा ने कहा था कि काली के कई रूप हैं। मेरे लिए काली का मतलब मांस और शराब ग्रहण करे वाली देवी से है।इस बयान को लेकर देशभर में बवाल मच गया था।

 

 

Varanasi दौरे पर PM मोदी ने आज LT कॉलेज में अक्षय पात्र किचन का किया उद्घाटन, 43 परियोजनाओं की मिलेगी सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पर पहुंच गए हैं। पीएम मोदी करेंगे अक्षय पात्र किचन का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी बाबतपुर एयरपोर्ट से सेना के हेलीकाप्टर से पुलिस लाइन जाएंगे।

यहां से सड़क मार्ग से अर्दली बाजार स्थित एलटी कॉलेज परिसर जाएंगे और अक्षय पात्र किचन का उद्घाटन करेंगे। यहां वे 20 छात्र-छात्राओं से संवाद करेंगे और उनके साथ ही मिड डे मील का स्वाद भी चखेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अर्दली बाजार स्थित एलटी कालेज परिसर पहुंचे। पीएम मोदी ने अक्षय पात्र किचन का उद्घाटन कर दिया है। इस दौरान सीएम योगी और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मौजूद रहीं।

पीएम के मार्गदर्शन के बाद नई शिक्षा नीति पर मंथन शिक्षा मंत्रालय की ओर से रुद्राक्ष कंवेंशन सेंटर में तीन दिवसीय अखिल भारतीय शिक्षा समागम में देशभर के संस्थान अपने संस्थानों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के कार्यान्वयन की प्रगति का विवरण प्रस्तुत करेंगे।

पीएम मोदी का सीएम योगी ने स्वागत किया। पीएम मोदी सिगरा स्टेडियम में 1774.34 करोड़ की 43 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास कर जनसभा को संबोधित करेंगे।