Saturday , November 23 2024

देश

पहाड़ों पर भारी बारिश के कारण जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त, बदरीनाथ हाईवे सहित चमोली की 21 सड़कें बंद

उत्तराखंड में भूस्खलन और मलबे से बदरीनाथ हाईवे सहित चमोली की 21 सड़कें बंद हो गई है।मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून ने गुरुवार को हरिद्वार, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल और अल्मोड़ा जिलों में आंधी के साथ तेज बारिश की संभावना जताई है.

दूसरी ओर भारी बारिश से चमोली जिले की 21 सड़कें बंद होने से आवाजाही ठप हो गई.बदरीनाथ हाईवे टैय्या पुल और लामबगड़ के समीप खचड़ा नाले में देर रात से ही बंद पड़ा हुआ है। चमोली जनपद में देर रात से शुरू हुई भारी बारिश गुरुवार को तड़के थमीं. बारिश से जनपद की 21 ग्रामीण सड़कें बंद हो गई हैं.उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार, उत्तरकाशी-टिहरी-घनसाली-मयाली- तिलवाड़ा राज्य मोटर मार्ग में किमी 137 में भारी मलवा आने के कारण 21 मीटर स्पान स्टील गार्डर सेतु क्षतिग्रस्त हो गया।

बदरीनाथ हाईवे टैय्या पुल और लामबगड़ के समीप खचड़ा नाले में देर रात से ही बंद पड़ा हुआ है. यहां बीआरओ (सीमा सड़क संगठन) की जेसीबी मशीनें हाईवे खोलने में जुटी हुई हैं। वहीं बिरही-निजमुला सड़क के अवरुद्ध होने से निजमुला घाटी के गांवों में भी वाहनों की आवाजाही थम गई है।

पंजाब: सीएम भगवंत मान की शादी की पहली तस्वीर आई सामने, लाल जोड़े में दिखीं डॉ गुरप्रीत कौर

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान शादी के बंधन में बंध गए हैं. सीएम मान ने चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री आवास पर एक निजी समारोह में डॉ गुरप्रीत कौर से विवाह रचाया.शादी समारोह से जो पहली तस्वीर आई है उससे भगवंत मान का दूल्हे वाला लुक रिवील हुआ.उन्होंने ब्राउन कुर्ता-पायजामा के साथ पीली पगड़ी पहनी.

जब से शादी की खबर आई तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि आखिर भगवंत मान इस दिन के लिए कैसा लुक अपनाएंगे और किस रंग की पगड़ी पहनेंगे.दोनों मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं. डॉ गुरप्रीत कौर जहां लाल जोड़े में हैं

वहीं सीएम मान पीली पगड़ी और गोल्डन कुर्ता-पायजामा पहने हैं. उन्होंने एक सिंपल लुक अपनाया जो काफी शानदार लग रहा है. तस्वीर में वह राघव चड्ढा के साथ नजर आ रहे हैं. बता दें कि शादी में पहुंचने वाले मेहमानों में राघव चड्ढा की तस्वीर सबसे पहले सामने आई थी.

बाकी मेहमानों की बात करें तो राघव चड्ढा भी अपने जाने-पहचाने अंदाज में नजर आए.शादी समारोह में पूरी तरह से वेज खाने की व्यवस्था की गई. मेन्यू में कई तरह की सब्जियों और मिठाई की व्यवस्था की गई. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल शर्ट पहने दिखे. हम उनके कुछ अलग लुक के इंतजार में थे लेकिन केजरीवाल ने अपने लुक में कुछ नया ट्राय नहीं किया.

बद्रीनाथ मंदिर की दाहिनी दीवार में आई दरार, धाम को विकसित करने के लिए महायोजना तैयार

विश्व प्रसिद्ध बदरीनाथ मंदिर की दीवार पर आई हल्की दरार का मरम्मत कार्य भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के माध्यम से कराया जाएगा। पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर के अनुसार, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआईASI) इसका उपचार करेगा। इसके लिए एएसआई ने 5 करोड़ का आगणन तैयार किया है।

उन्होंने यह भी बताया कि मंदिर के पीछे स्थित ग्लेशियर से सुरक्षा के लिए दीवार का निर्माण कराया जाएगा।सचिव पर्यटन ने कहा कि बदरीनाथ धाम हमारी प्राचीन धरोहर है। इसका संरक्षण करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। धानमंत्री के निर्देश पर ही राज्य सरकार ने केदारनाथ की भांति बद्रीनाथ धाम को विकसित करने के लिए महायोजना तैयार की।

प्रधानमंत्री कार्यालय में इसका प्रस्तुतीकरण होने के पुनर्निर्माण कार्यो की शुरुआत की गई। उन्होंने कहा कि बदरीनाथ धाम की महायोजना में मंदिर को सुरक्षित और संरक्षित करने पर विशेष जोर दिया गया है। दरार की जानकारी मिलने के बाद एएसआई से इसके लिए मरम्मत के लिए आग्रह किया गया। इस पर लगभग 5 करोड़ रुपये के व्यय होने का अनुमान है।

Kali Controversy: महुआ मेाइत्रा के सपोर्ट में आए शशि थरूर कहा-“काली पर महुआ ने वही बोला जो हर हिंदू जानता है’

मां काली पर दिये गये महुआ मोइत्रा के बयान का हर तरफ विरोध हो रहा है. आम लोगों के साथ-साथ राजनीतिक पार्टियां भी उनकी निंदा कर रही हैं.अब कांग्रेस नेता शशि थरूर मोइत्रा के समर्थन में उतर आए हैं।थरूर ने ट्वीट के जरिए कहा, महुआ मोइत्रा ने जो कुछ भी कहा, वह हर हिंदू जानता है। उन्होंने कहा कोई धर्म को किस तरह से मानता है, यह उस पर(भक्त) पर ही छोड़ दें।

Mahua Moitra के समर्थन में शशि थरूर ने लिखा कि महुआ पर हो रहे हमलों ने मुझे अचंभे में डाल दिया है. ये हमले वह चीज कहने के लिए हो रहे हैं जो कि हर हिंदू जानता है.महुआ के बयान पर भाजपा हमलावर है। उनके बयान को लेकर कई जगहों पर एफआईआर दर्ज की जा रही है।

हिंदू जानते हैं कि हमारी पूजा का तरीका देश के अलग-अलग हिस्सों में एक जैसा नहीं है. देवी को कोई क्या चढ़ाता है, यह देवी से ज्यादा भक्त के बारे में बताता है.उन्होंने कहा, महुआ मोइत्रा पर हो रहे हमलों ने मुझे हैरान कर दिया है।

ये हमले उस वजह से हो रहे हैं, जो हर हिंदू जानता है। हिंदू जानते हैं कि देश में हर जगह पूजा करने का तरीका अलग-अलग है। देवी पर कोई क्या चढ़ाता है, यह वह भक्त ही जानता है। डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘काली’ के पोस्टर को लेकर विवाद के बीच सांसद महुआ मोइत्रा ने बयान दिया था. इसपर विवाद हुआ था.

नूपुर शर्मा का सिर कलम करने पर मकान देने का दावा करने वाले सलमान चिश्ती को पुलिस ने किया अरेस्ट

अजमेर दरगाह के खादिम सलमान चिश्ती को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ भड़काऊ बयान दिया था. धमकी का वीडियो वायरल होने के बाद से सलमान चिश्ती फरार चल रहा था। एएसपी विकास सांगवान ने सलमान चिश्ती की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।

एएसपी विकास सांगवान ने कहा, हमें सूचना मिली थी कि दरगाह के खादिम सलमान चिश्ती द्वारा भ्रामक और आपत्तिजनक वीडियो डाला गया है, जिसके बाद मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी।इसका वीडियो वायरल होने के बाद से अजमेर दरगाह के खादिम की निंदा हो रही थी. उन्होंने बताया सलमान चिश्ती को उनके घर से पकड़ा गया है।

खादिम सलमान चिश्ती का वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो वैसा ही है, जैसा वीडियो उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल के हत्यारे रियाज मोहम्मद और गौस मोहम्मद ने कन्हैयालाल की हत्या से पहले तैयार किया था.जो भी नुपुर शर्मा की गर्दन लाएगा, मैं उसे अपना घर दे दूंगा और रास्ते पर निकल जाऊंगा, ये वादा करता है सलमान

उन्होंने नूपुर शर्मा के संबंध पर कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। पुलिस अधिकारी ने बताया, ऐसा प्रतीत हो रहा है कि सलमान चिश्ती ने नशे में यह वीडियो बनाया था। सलमान चिश्ती हिस्ट्रीशीटर भी हैं और उसके खिलाफ 13 मामले भी दर्ज हैं।

 मां काली को लेकर विवादित टिप्पणी करने वाली महुआ मोइत्रा पर MP में केस दर्ज, कहा-‘काली की उपासक हूं, किसी से नहीं डरती’

डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘काली’ के पोस्टर से उठा विवाद गहराता जा रहा है। इस मामले में टिप्पणी कर घिरीं सांसद महुआ मोइत्रा से अपनी ही टीएमसी ने किनारा कर लिया तो वह पार्टी से ही खफा हो गईं।  सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर ने काली फिल्म की प्रोड्यूसर लीना मणिमेकलई के उस पोस्ट पर रोक लगा दी है

इसके साथ ही उनके एक हाथ में एलजीबीटी समुदाय का सतरंगा झंडा भी नजर आ रहा है. ये डॉक्यूमेंट्री फिल्म फिल्ममेकर लीना मणिमेकलई की है.मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार के निर्देश पर सांसद मोइत्रा के खिलाफ भोपाल में एफआईआर दर्ज की गई है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि महुआ मोइत्रा के बयान से हिंदू धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है, हिंदू देवी देवताओं का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मोइत्रा के खिलाफ आईपीसी की धारा 295 A के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।

 मां काली को लेकर विवादित टिप्पणी के बाद मोइत्रा ने बुधवार दोपहर ट्वीट कर कहा,’मैं एक काली उपासक हूं। मैं किसी चीज से नहीं डरती। आपके अज्ञान, आपके गुंडे, आपकी पुलिस और निश्चित रूप से आपके ट्रोल से भी नहीं डरती। सत्य को रक्षक बलों की जरूरत नहीं पड़ती। जय मां काली! बंगालियों की देवी पूजा निडर और बगैर पक्षपात के होते है।’

Shopping Festival: CM अरविंद केजरीवाल का ऐलान, अगले साल राजधानी में आयोजित होगा शॉपिंग फेस्टिवल

देश की राजधानी दिल्ली में अगले साल भारत के सबसे बड़े शॉपिंग फेस्टिवल का आयोजन होने वाला है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने खुद इसका ऐलान किया और कहा कि इससे दिल्ली को दुनिया में एक अलग पहचान मिलेगी.केजरीवाल बोले कि दिल्ली को एक्सपीरियंस करने के लिए दुनियाभर के लोगों को इनवाइट किया जाएगा.

इसमें यूथ, फैमिली, बुजुर्गों, अमीर, गरीबों और मिडिल क्लास सबके लिए कुछ न कुछ होगा.अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को अपने संबोधन में कहा कि अगले साल दिल्ली में 28 जनवरी से 26 फरवरी तक दिल्ली शॉपिंग फेस्टिवल मनाया जाएगा. यह देश का सबसे बड़ा फेस्टिवल होगा. हम इसे दुनिया का सबसे बड़ा फेस्टिवल बनाएंगे.

पूरी दुनिया से लोगों को आमंत्रित करेंगे, जिससे वे दिल्ली और उसकी संस्कृति का अनुभव कर सकें.देशभर से टॉप के आर्टिस्ट बुलाये जाएंगे, करीब 200 ऐसे कंसर्ट होंगे, स्पेशल ओपनिंग-क्लोजिंग सेरेमनी होगी. इसके साथ-साथ स्पेशल फूड वॉक्स का इंतजाम होगा.अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस फेस्टिवल में खूब डिस्काउंट्स मिलेंगे. दिल्ली दुल्हन बनेगी, दुकानों से लेकर मॉल को सजाया जाएगा.

कानपूर के डबल मर्डर केस में हुआ बड़ा खुलासा, गोद ली बेटी ने ही छीन ली अपने माँ बाप की ज़िन्दगी

यूपी के कानपुर में रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। बेटी ने प्रेमी के साथ मिलकर ऐसा खूनी खेल खेला, जिसे सुनकर सभी हैरान हैं।पुलिस का दावा है कि प्रॉपर्टी हथियाने के लिए माता-पिता की हत्या की। मूलरूप से सरसौल के प्रेमपुर गांव निवासी मुन्ना लाल उत्तम (60) पत्नी राजदेवी (55) 26 साल के बेटे अनूप और गोद ली हुई बेटी कोमल (24) के साथ बर्रा दो ईडब्ल्यूएस कॉलोनी में रहते थे।

इसी दौरान भाई रामप्रकाश के जुड़वां बेटियां हुईं थीं। जिसमें से एक बेटी को मुन्नालाल ने गोद ले लिया था। मुन्नालाल और राजदेवी ने कोमल का पालन-पोषण बहुत ही प्यार से किया था। दंपती ने जिस बेटी को बचपन में गोद लिया था, उसी बेटी ने प्रेमी की मदद से माता-पिता की गला रेतकर हत्या  कर दी। इतना ही नहीं उनके साथ हैवानियत की हारी हदें पार की गईं।

मूलरूप से सरसौल के प्रेमपुर गांव निवासी मुन्ना लाल उत्तम (60) पत्नी राजदेवी (55) 26 साल के बेटे अनूप और गोद ली हुई बेटी कोमल (24) के साथ बर्रा दो ईडब्ल्यूएस कॉलोनी में रहते थे।

बेटी ने पहले मां-बाप के पैर दुपट्ठे से बांधे, फिर उनके सिर पर डंडे से वार किए। ऐसा उसने इसलिए किया क्योंकि अनूप और उसकी पत्नी का विवाद चल रहा है। पुलिस अब उनके नाम एफआईआर से हटाएगी।इसके बाद गला घोट कर जान मारने का प्रयास किया। सांसे चलती देख प्रेमी के साथ मिलकर धारदार हथियार से गलारेत दिया।

दूसरी बार शादी करने जा रहे पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, कल चंडीगढ़ में लेंगे सात फेरे

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक भगवंत मान गुरुवार को चंडीगढ़ में शादी करेंगे। भगवंत मान की शादी डॉ गुरप्रीत कौर से होगी।यह शादी सीएम मान की दूसरी शादी है जहां पर भगवंत मान जिनसे शादी कर रहे हैं उनका नाम डॉ. गुरप्रीत कौर है जो परिवार के करीबी से है।

जहां पर काफी लंबे समय से भगवंत मान और उनकी होने वाली पत्नी एक दूसरे को जानते हैं।भगवंत मान की मां भी लड़की को पसंद करती थीं। यहां पर हाईप्रोफाइल शादी को लेकर आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राघव चड्ढा ने जिम्मेदारी संभाल ली है।

20 मार्च 2015 को भगवंत मान इंद्रप्रीत कौर ने कोर्ट में आपसी सहमति से तलाक की अर्जी लगाई थी। इस अर्जी में मान का तर्क था कि वे राजनीति के चलते अपनी पत्नी से तलाक ले रहे हैं। लोगों ने विश्वास से उन्हें चुना है।  कोर्ट में दी गई अर्जी में भगवंत मान की पत्नी ने शर्त रखी थी कि वे अगर मान भारत छोड़कर कैलिफोर्निया शिफ्ट हो जाते हैं तो तलाक की अर्जी वापस ले लेंगी।

भगवंत मान की शादी सिख रीति-रिवाजों से होगी, इसे देखते हुए ही सारी तैयारियां की गई हैं। भगवंत मान ने अपने तलाक का कारण अपने फेसबुक पेज पर भी शेयर किया था।  पंजाब सीएम की होने वाली दुलहनियां भी सिख ही हैं। शादी के आयोजन का खर्च भी खुद भगवंत मान ही उठा रहे हैं।

उत्तराखंड में जल्द बनाया जाएगा स्पोर्ट्स डेवलपमेंट फंड, खेल मंत्री रेखा आर्या ने बैठक के दौरान किया एलान

उत्तराखंड  में केरल, उड़ीसा व हरियाणा की तर्ज पर स्पोर्ट्स डेवलपमेंट फंड बनाया जाएगा।  खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने खेल विभाग की बैठक के दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा कर जरुरी दिशा निर्देश दिए। बैठक के दौरान खेल मंत्री ने खेल छात्रवृत्ति का जीओ जारी होने पर खुशी व्यक्त की और कहा कि इससे राज्य में खेलों को बढ़ावा मिलेगा।उन्होंने कहा कि 29 अगस्त को खेल दिवस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना का शुभारंभ करेंगे। उन्होंने इसके लिए अधिकारियों को व्यवस्थाएं बनाने के निर्देश दिए।

खेल मंत्री ने कहा कि उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के अंतर्गत राज्य के 8 से 14 वर्ष तक के उदीयमान खिलाड़ियों ( प्रति जनपद 150-150 बालक-बालिकाओं ) को प्रतिमाह 1500 रुपये की खेल छात्रवृत्ति दी जाएगी। इस योजना से प्रदेश के खिलाड़ियों खेल कौशल विकसित करने के साथ ही भविष्य के लिए खिलाड़ी तैयार करने में विभाग को मदद मिलेगी।खेल मंत्री रेखा आर्या ने खेल विभाग की वेबसाइट अपडेट नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की।

उन्होंने जल्द से जल्द वेबसाइट को पूरी तरह से अपडेट करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। बैठक में सचिव खेल एवं युवा कल्याण विभाग अभिनव कुमार, निदेशक खेल एवं युवा कल्याण डॉ. जीएस रावत, संयुक्त निदेशक खेल एसके सारकी, उपनिदेशक खेल मनोज कुमार शर्मा आदि मौजूद थे।