Saturday , November 23 2024

देश

केरल दौरे पर MGNREGA को लेकर बोले राहुल गांधी-“नौकरशाहों, व्यवसायियों ने कहा था कि यह पैसे की बर्बादी है”

केरल यात्रा के दूसरे दिन भी कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड में मौजूद हैं और विभिन्न कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं। इस दौरान उन्होंने मनरेगा के कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की और उन्हें संबोधित किया।राहुल ने शनिवार को मनरेगा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। साथ ही राहुल ने उनको संबोधित भी किया।

इस दौरान राहुल गांधी ने पीएम मोदी को जमकर आड़े हाथ लिया। राहुल ने मोदी पर मनरेगा को लेकर निशाना साधा।अपने संबोधन के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि UPA की सरकार ने MGNREGA को संकल्पित, विकसित और लागू किया था। मुझे याद है जब इसका पहली बार उल्लेख किया गया था तब हमें काफी प्रतिरोध का सामना करना पड़ा था। नौकरशाहों, व्यवसायियों ने कहा था कि यह पैसे की बर्बादी है।

मनरेगा को लेकर राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर भी निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा कि जब मैंने लोकसभा में प्रधानमंत्री को मनरेगा के खिलाफ बोलते हुए सुना तो मैं चौंक गया था। उन्होंने इसे UPA की विफलताओं का जीवंत स्मारक बताया था।  किसानों को बिना किसी समर्थन के उन्हें उनकी स्थिति पर छोड़ दिया गया है। सरकारों को हमारे किसानों और कृषि की रक्षा के लिए काम करना चाहिए।

उदयपुर: आखिर कौन हैं पाकिस्तान का दावत-ए-इस्लामी संगठन जिससे जुड़े हैं कन्हैयालाल के हत्यारे

नूपूर शर्मा के समर्थन में एक पोस्ट की वजह से राजस्थान के उदयपुर में एक टेलर कन्हैयालाल की बर्बरता से हत्या कर दी गई। गला रेतकर की गई नृशंस हत्या की जांच में अब तक जो खुलासे हुए हैं वे बेहद चौंकाने वाले हैं।हत्या के मामले में पाकिस्तान के दावत-ए-इस्लामी संगठन का नाम सामने आया है।

दोनों हत्यारे इस संगठन से जुड़े थे। हत्यारा गौस मोहम्मद 2014 में पाकिस्तान गया था। तब वह 45 दिन तक वहां रहा।दावत-ए-इस्लामी एक सुन्नी इस्लामिक संगठन है। इसका गठन पाकिस्तान में 1981 में मोहम्मद इलियास अत्तार कादरी ने किया था।

इसका मुख्यालय कराची में है। ये संगठन दुनिया के 194 देशों में फैला हुआ है। ये संगठन सुन्नी मुसलमानों के बरेलवी समुदाय से जुड़ा है। इस समुदाय के ज्यादातर लोग भारत और पाकिस्तान में रहते हैं।

हत्याकांड का पाकिस्तान से भी लिंक सामने आया है। घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों का कनेक्शन काराची बेस्ड सुन्नी इस्लामिक संगठन दावत-ए-इस्लामी से सामने आया है। इसका पाकिस्तान के कट्टरपंथी संगठन तहरीक-ए-लब्बैक से भी है। जांच से जुड़े लोगों ने यह जानकारी दी है।

उत्तर प्रदेश: लखनऊ में अभी लोगों को थोडा और करना पड़ेगा बारिश का इंतज़ार, यहाँ जानिए सुहावने मौसम का हाल

आज लखनऊ में सुबह से तेज धूप के बाद हल्की बूंदा बांदी देखने को मिली , बढ़ता तापमान परेशान करता रहा। मौसम विभाग ने फिलहाल तीन दिन बारिश से इनकार किया है।उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में तेज हवा और बूदाबांदी के चलते मौसम सुहाना हो गया है।

गर्मी से लखनऊवासियों को गर्मी के महौल से थोड़ी राहत मिली है।मौसम बुलेटिन के मुताबिक, अधिकतम तापमान 35.6 और न्यूनतम पारा 26 डिग्री रहा। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक पीछे से मजबूत बने सिस्टम के कारण मानसून प्रभावित होकर आगे निकल गया।

हल्की बारिश और ठंडी हवा के चलते मौसम सुहाना हो गया। बारिश की बूदों और उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली है। हालांकि हल्की बारिश के बाद फिर से धूप निकल गई है।  मानसून इतना तेज सक्रिय हुआ कि ठहर नहीं पाया। जितनी उसकी रफ्तार धीमी पड़ी थी, उतनी ही तेजी से वह आगे भी बढ़ गया है।बारिश की वजह से अलीगढ़, गाजियाबाद सहित कई जगहों पर जलभराव जैसी स्थिति बन गई है।

लगातार बिजली आने-जाने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा।  बारिश के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली है।मौसम विभाग ने पूर्वी यूपी के कई इलाकों में भारी बारिश के आसार जताए हैं।

 

ओडिशा: 145वीं जगन्नाथ रथयात्रा की आज से हुई शुरुआत, CM ने सोने के झाड़ू से साफ की सड़क

देश में आज एक जुलाई का दिन विशेष महत्व का है। ओडिशा की तीर्थनगरी पुरी समेत विभिन्न शहरों में ‘जगन्नाथ रथयात्रा’ निकाली जा रही है, तो ‘डॉक्टर्स डे’ भी मनाया जा रहा है।हर साल आषाढ़ माह में शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को उड़ीसा के पुरी में भगवान श्री जगन्नाथ की पावन रथयात्रा का आयोजन किया जाता है।

भगवान श्रीकृष्ण के स्वरूप भगवान जगन्नाथ अपना स्थान छोड़कर नौ दिनों के लिए अपनी मौसी के घर जाते हैं। पीएम मोदी ने रथयात्रा के अवसर पर ट्वीट किया ‘रथयात्रा के विशेष दिन की बधाई। हम भगवान जगन्नाथ से उनके निरंतर आशीर्वाद के लिए प्रार्थना करते हैं। हम सभी को अच्छे स्वास्थ्य और खुशियों का आशीर्वाद मिले।’

अहमदाबाद में ओडिशा के पुरी में जगन्नाथ मंदिर से निकलने वाली रथयात्रा की तर्ज पर होने वाले इस आयोजन से पहले मंगला आरती हुई. 145वीं रथयात्रा से पहले मंगला आरती के बाद भगवान जगन्नाथ की आंखों पर बंधी पट्टी खोली गई.

रथयात्रा के दौरान भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा की मूर्तियों को तीन अलग-अलग दिव्य रथों पर रखकर नगर भ्रमण कराया जाता है। इस दौरान जगन्नाथ मंदिर में भगवान का स्थान खाली हो जाता है। रुकमणी जी जो माता लक्ष्मी का अवतार हैं वहीं मुख्य जगन्नाथ मंदिर में विराजमान रहती हैं।मंगला आरती में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हुए थे. भगवान जगन्नाथ 2 जुलाई को पुराने अहमदाबाद में नगरयात्रा पर निकलेंगे. ये यात्रा 19 किलोमीटर लंबी होगी.

पीपीई घोटाले के आरोप में बढ़ी मनीष सिसोदिया की मुश्किलें, असम CM सरमा ने दर्ज कराया मानहानि का मुकदमा

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज किया है। सिसोदिया ने आरोप लगाया था कि असम सरकार ने सीएम सरमा की पत्नी की फर्म व उनके बेटे के व्यावसायिक साझेदार कंपनी को पीपीई किट की आपूर्ति का ठेका दिया था।

इससे पहले सीएम सरमा की पत्नी भी सिसोदिया के खिलाफ 100 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा दर्ज कर चुकी हैं।यह केस असम के कामरूप ग्रामीण जिले की सीजेएम कोर्ट में दायर किया गया है। सिसोदिया ने यह भी आरोप लगाया था कि कोरोना महामारी के दौरान वर्ष 2020 में पीपीई किट्स की आपूर्ति का आर्डर बाजार से ज्यादा कीमतों पर उक्त कंपनियों को दिया गया था।

सरमा दंपति ने आरोपों से इनकार किया है। सीएम ने सिसोदिया को चुनौती दी थी और कहा था, ‘आपसे जल्दी गुवाहाटी में मिलूंगा, क्योंकि आप आपराधिक मानहानि का सामना करेंगे।’ दिल्ली के मंत्री ने कोविड पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (PPE) के ठेके को लेकर सीएम सरमा पर आरोप लगाए थे।

डिप्टी सीएम सिसोदिया ने PPE किट के ठेके में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। उनका कहना था कि सरमा ने अपनी पत्नी रिनीकी भुइयां सरमा से जुड़ी कंपनी को कॉन्ट्रेक्ट दिलाए थे और इसका अत्याधिक भुगतान कराया था।

उत्तर भारत में आज मॉनसून की एंट्री के बाद इन राज्यों में होगी जमकर बारिश, जानें मौसम का हाल

जुलाई में उत्तर भारत के कुछ हिस्सों, मध्य भारत और दक्षिण के अधिकांश हिस्सों में ‘सामान्य’ या ‘सामान्य से अधिक’ बारिश होने की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।दिल्ली में अब अगले कुछ दिनों तक बारिश और तेज हवाओं से मौसम सुहावना रहेगा वहीं, तापमान में भी कमी दर्ज की जाएगी.

दिल्ली में अगर आज, 1 जुलाई के तापमान की बात करें तो न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. साथ ही, दिल्ली में आज बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश का भी पूर्वानुमान है.आईएमडी ने एक बयान में कहा कि देश भर में जुलाई के दौरान ‘सामान्य’ बारिश (94 से 106% तक) होने की संभावना है।

1971 से 2020 के आंकड़ों के आधार पर जुलाई के दौरान देश भर में वर्षा की लंबी अवधि का औसत (एलपीए) लगभग 280.4 मिमी है।मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में आज से अगले 5 दिनों तक हल्की बारिश की संभावना है. दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से तापमान 40 डिग्री के आसपास था. लेकिन अब दिल्ली में 40 डिग्री के टॉर्चर से राहत मिलेगी.

पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी करने वाली नूपुर शर्मा को SC ने जमकर लगाईं फटकार, उदयपुर घटना के लिए ठहराया जिम्मेदार

सुप्रीम कोर्ट ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने वाली बीजेपी की निलंबित नेता नूपुर शर्मा की जमकर फटकार लगाई है।नूपुर की अर्जी पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कह दिया कि नूपुर शर्मा को टीवी पर जाकर देश से माफी मांगनी चाहिए थी.

इतना ही नहीं, कोर्ट ने यह सवाल तक खड़ा कर दिया कि नूपुर शर्मा को खतरा है या वह सुरक्षा के लिए खतरा बन गई हैं? आगे कहा गया कि उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल की हत्या के लिए ऐसी बयानबाजी ही जिम्मेदार है.

नूपुर शर्मा ने टीवी चैनल की एक डीबेट में पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी की थी. इसके बाद देशभर में उनका विरोध हुआसुप्रीम कोर्ट की ओर से नूपुर शर्मा को लेकर की गई टिप्पणी के बाद विपक्षी पार्टियां बीजेपी पर हमलावर हो गईं हैं।

अब इस मामले पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी पर निशाना साधा है। ओवैसी ने कहा, गुजरात की क्लीन चिट पर भाजपा इतनी बात करती है तो फिर आज के फैसले पर वह क्या कहेगी।

महाराष्ट्र की सत्ता संभालेंगे एकनाथ शिंदे, फडणवीस को मिला उप-मुख्यमंत्री का पद पहले ही तय हो गया था पूरा प्लान

शिवसेना के ही बागी नेता एकनाथ शिंदे के महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री पद को संभाला है। उन्होंने शुक्रवार को शिवसेना भवन पहुंचकर मराठी कार्ड खेला और पार्टी पर दावा ठोका।फडणवीस ने शाम करीब साढ़े चार बजे शिंदे को मुख्यमंत्री बनाए जाने और खुद को सरकार से अलग रखने की अप्रत्याशित घोषणा की थी।

शिंदे और फडणवीस को शाम साढ़े सात बजे राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने राजभवन में शपथ दिलाई। मंत्रिमंडल का विस्तार अगले कुछ दिनों में किया जाएगा।उपमुख्यमंत्री पद पर फैसला मंगलवार को दिल्ली में फडणवीस की गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात में ही हो गया था।

फडणवीस इस फैसले से खुश नहीं थे, इसलिए राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद कहा कि वह सरकार में शामिल नहीं होंगे।  देवेंद्र फडणवीस और उद्धव ठाकरे ने ऐसे किसी भी वादे से इनकार किया था। अब इसी को लेकर शायद उद्धव ठाकरे ने तंज कसा है कि एकनाथ शिंदे को सीएम बनाने से भाजपा को क्या मिल गया।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को CM योगी ने ट्वीट कर दी जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का आज जन्मदिन है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव को जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी.  उन्होंने ट्वीट कर कहा कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!

सोशल मीडिया पर आज #HappyBirthDayAkhileshYadav ट्रेंड कर रहा है. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता अपने नेता को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैंकई जगहों पर सपा कार्यकर्ताओं ने अखिलेश के जन्मदिन पर केक भी काटा है .आजमगढ़ और रामपुर उपचुनाव में सपा को करारी हार का सामना करना पड़ा है। इसके बाद से ही कहा जाने लगा है कि सपा को अपनी रणनीति पर फिर से विचार करना चाहिए।

पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के बड़े बेटे अखिलेश यादव का जन्म 1 जुलाई 1973 को सैफई गांव में हुआ था. अखिलेश, मुलायम की पहली पत्नी मालती देवी के बेटे हैं. अखिलेश ने अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत 2000 में की थी. वह कन्नौज सीट से उपचुनाव जीतकर लोकसभा पहुंचे थे.

उत्तराखंड में सरकार के 100 दिन पूरे होने पर CM धामी ने दी जानकारी, यूसीसी पर जनता से होगी रायशुमारी

 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 100 दिन का कार्यकाल पूरा होने के दौरान यह जानकारी दी।उन्होंने कहा कि उनका मकसद 2025 तक राज्य को देश के श्रेष्ठ राज्यों में शुमार करना है। सरकार ने  पहले तीन साल का रोडमैप तैयार किया जा रहा है।

चूंकि समान नागरिक संहिता बनाने या लागू करने के लिये 1937 का मुस्लिम पर्सनल लाॅ (शरियत) को समाप्त या उसमें संशोधन करना पड़ेगा। इसी प्रकार हिन्दू विवाह अधिनियम 1955 सहित 1956 के उत्तराधिकार और गोद लेने वाले कानूनों की समीक्षा और फिर उनमें संशोधन करना पड़ेगा, जो कि राज्य सरकार या विधानसभा के अधिकार क्षेत्र न होकर संसद और केन्द्र सरकार का अधिकार क्षेत्र है।

सीएम आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सरकार के 100 दिन पूरे होने के मौके पर सूचना एवं लोकसंपर्क विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कोई भी विधानसभा संसद द्वारा पारित कानूनों में संशोधन नहीं कर सकती। जब विधानसभा सारे देश के लिये कानून नहीं बना सकती तो उसे समान कानून कैसे मान सकते हैं? संसद को भी समान नागरिक संहिता का कानून बनाने के लिये संविधान के अनुच्छेद 14 या अनुच्छेद 25 से लेकर 28 में संशोधन करना पड़ेगा।