Saturday , November 23 2024

खेल

बांग्लादेश के बल्लेबाज तमीम इकबाल ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का किया एलान

बांग्लादेश की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय टीम के कप्तान तमीम इकबाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 50 ओवर की श्रृंखला में जीत के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों से संन्यास की घोषणा की।तमीम ने बांग्लादेश के लिए 78 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले.

तमीम ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर लिखा, ‘आज से ही समझें कि मैंने टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों से संन्यास ले लिया है। सभी को धन्यवाद। तमीम ने अपना आखिरी टी20 मुकाबला मार्च 2020 में खेला था।

टेस्ट और वनडे सीरीज में भी वह बांग्लादेश की प्लेइंग-11 में शामिल थे. तमीम ने बांग्लादेश के लिए 228 वनडे और 69 टेस्ट मैच खेले हैं. वनडे में तमीम के नाम 7983 रन दर्ज हैं.

तमीम ने 78 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 24.08 की औसत से 1758 रन बनाए।इनमें उन्होंने 24.08 की बल्लेबाजी औसत से 1758 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 116.96 का रहा. टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम एक शतक भी दर्ज है.

Asia Cup 2022 से आई बड़ी अपडेट, श्रीलंका नहीं बल्कि इस देश में होगा टूर्नामेंट का आयोजन!

 श्रीलंका  इस वक्त आर्थिक राजनीतिक की गहरा संकट से बुरी तरह जूझ रहा है. वहां राजनीतिक उथल-पुथल जारी है. ऐसे में अगले महीने होने वाले एशिया कप सवालों के घेरे में है. इस साल एशिया कप की शुरुआत 26 अगस्त से हो रही है.

वहीं इसका समापन 11 सितंबर को होगा. पडोसी देश के हालात पिछले कुछ दिनों में काफी बिगड़ गए हैं. बताया जा रहा है कि एशिया कप 2022 का आयोजन बोर्ड ने सरकार के दबाव में आकर ली थी.

अब जब वहां की सरकार बदल गई है तो फिर से नए फैसले लिए जा रहे हैं. श्रीलंका की गंभीर हालात के देखते हुए एशिया कप को श्रीलंका से बाहर शिफ्ट करने की बातें की जा रही हैं. मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि एशिया कप 2022 UAE में हो सकता है.

श्रीलंका क्रिकेट ने एशिया कप की मेजबानी करने का दावा किया था.हाल ही में श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति अपनी जिम्मेदारियों को छोड़कर भाग खड़े हुए थे. उनकी अनुपस्थिति में नए राष्ट्रपति ने पद ग्रहण किया है.

 

सिंगापुर ओपन 2022 का खिताब पीवी सिंधू ने किया अपने नाम, फाइनल में Wang Zhi Yi को हराया

 ओलंपिक पदक विजेता भारत की पीवी सिंधू ने रविवार को यहां महिला एकल फाइनल में चीन की वैंग झी यी को तीन गेम तक चले कड़े मुकाबले में हराकर सिंगापुर ओपन बैडमिंटन सुपर 500 टूर्नामेंट का खिताब जीता. 11वीं रैंकिंग पर काबिज Wang Zhi Yi को हराकर सिंधु ने पहला सिंगापुर ओपन का खिताब जीता है, यह उनका पहला सुपर 500 टाइटल है।

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधु का यह इस साल की तीसरा खिताब है। इससे पहले उन्होंने सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय और स्विस ओपन में दो सुपर 300 खिताब अपने नाम कर चुकी हैं।

इस मुकाबले में सिंधू ने Wang Zhi Yi को 21-9, 11-21 और 21-15 से मात दी। राष्ट्रमंडल खेलों से पहले ये खिताब सिंधु का आत्मविश्वास जरूर बढ़ाएगा।सिंधू ने महत्वपूर्ण लम्हों पर धैर्य बरकरार रखते हुए कड़े मुकाबले में एशियाई चैंपियनशिप की मौजूदा चैंपियन चीन की 22 साल की खिलाड़ी को 21-9 11-21 21-15 से हराया.

बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने Singapore Open के फाइनल में किया प्रवेश, जापान की खिलाडी को हराया

सिंगापुर ओपन में भारत की बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने धमाल मचा दिया है. दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने फाइनल में जगह बना ली है.उन्होंने शनिवार को जापानी खिलाड़ी साइना कावाकामी को हराया।

सेमीफाइनल में सिंधु ने पूरे मैच के दौरान कमान अपने हाथ में रखा। पहले सेट में कावाकामी ने सिंधु का कड़ा मुकाबला किया। वहीं, दूसरा सेट एकतरफा रहा। फाइनल के लिए पीवी सिंधु और साइना कावाकामी के बीच सेमीफाइनल हुआ, जो सिंधु ने 21-15, 21-7 के अंतर से आसानी से जीत लिया. जापानी स्टार कावाकामी एक भी बार सिंधु पर भारी पड़ती नजर नहीं आईं.

खिताबी मुकाबले में पीवी सिंधु की सीधी टक्कर जापान की आया ओहोरी या चीन की जी यी वांग से होगा. जापान की आया ओहोरी ने क्वार्टरफाइनल में भारतीय स्टार साइना नेहवाल को ही शिकस्त दी थी.

इससे पहले सिंधु और कावाकामी के बीच दो मुकाबले हुए थे।कावाकामी की वर्ल्ड रैंकिंग 38 है। सिंधु की वर्ल्ड रैंकिंग 7 है। सिंधु ने सिंगापुर ओपन के क्वार्टर फाइनल में हैन यू को 17-21, 21-11 और 21-19 से हराया था।

 

विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में फाइनल्स में पहुंचे मुरली श्रीशंकर, बने ऐसा करने वाले पहले खिलाडी

अमेरिका में हो रहे  विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भारत को बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है. लॉन्ग जंपर श्रीशंकर ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है। 3000 मीटर स्टीपलचेज एथलीट अविनाश साबले ने प्रतियोगिता के पहले दिन उम्मीद के अनुरूप फाइनल में जगह बनाई.

श्रीशंकर ने आठ मीटर की सर्वश्रेष्ठ कूद लगाई जिससे वह ग्रुप बी के क्वालीफिकेशन दौर में दूसरे और ओवरऑल सातवें स्थान पर रहे.अंजू बॉबी जॉर्ज पहली भारतीय थी जिन्होंने विश्व चैम्पियनशिप लंबी कूद फाइनल्स के लिए क्वालीफाई किया था

दो अन्य भारतीयों जेस्विन एल्ड्रिन (7.79 मीटर) और मोहम्मद अनीस याहिया (7.73 मीटर) फाइनल दौर के लिए क्वालीफाई करने में असफल रहे, दोनों ग्रुप ए क्वालीफिकेशन में क्रमश: नौंवे और 11वें स्थान पर रहे.ग्रीस के ओलंपिक चैंपियन मिलटियादिस टेंटोग्लू ने 8.03 मीटर की दूरी हासिल कर ग्रुप बी का क्वालीफाइंग राउंड जीता।

स्विटजरलैंड के सिमोन ने 8.09 और क्यूबा के माइकल मसो, जिन्होंने टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था। उन्होंने 7.93 मीटर की दूरी तय की, लेकिन टॉप 12 खिलाड़ियों में रहकर फाइनल में पहुंच गए।

रूस की टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा ने मां बनने के 16 दिन बाद दिखाई बेटे की पहली झलक

पूर्व वर्ल्ड नंबर एक और पांच बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन मारिया शारापोवा ने  घोषणा की कि वो एक बेटे की मां बना गई है.शारापोवा ने अपने बेटे की तस्वीर शेयर करते हुए बताया है कि उसका नाम थियोडोर है, जिसका अर्थ होता है भगवान का तोहफा।

उन्होंने ब्रिटेन के एलेक्सजेंडर गिलेक्स के साथ भी फोटो शेयर की है, जो उनके मंगेतर हैं। शानिया और एलेक्सजेंडर ने साल 2020 में सगाई की थी। इससे पहले इन दोनों से दो साल तक एक दूसरे को डेट किया था।

ये 35 वर्षीय रूसी टेनिस स्टार और ब्रिटिश व्यवसायी एलेक्जेंडर गिलकेस का पहला बच्चा है. 42 वर्षीय गिलकेस और उन्होंने दिसंबर 2020 में अपने इंगेजमेंट का ऐलान किया था.

पांच ग्रैंडस्लैम जीतने वाली मारिया शारापोवा इस साल 19 अप्रैल को 35 साल हो हुई थीं। साल 2020 में ऑस्ट्रेलियन ओपन खेलने के बाद उन्होंने टेनिस को अलविदा कह दिया था।उन्होंने 2012 लंदन ओलंपिक के फाइनल में सेरेना विलियम्स से हारने के बाद रजत पदक भी जीता है.

चीन की हान यूइ को हराकर सिंगापुर ओपन सुपर 500 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पी वी सिंधू ने किया प्रवेश

ओलंपिक पदक विजेता पी वी सिंधू ने चीन की हान यूइ को एक घंटे से अधिक चले मुकाबले में हराकर सिंगापुर ओपन सुपर 500 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। दुनिया की सातवें नंबर की खिलाड़ी ने एक सेट गंवाने के बाद 17.21, 21.11, 21.19 से जीत दर्ज की।

सिंधू का अब इस चीनी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ रिकॉर्ड 3.0 का हो गया है।मई में थाईलैंड ओपन के बाद सिंधू पहली बार सेमीफानल में पहुंची है। अब देखना यह है कि बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों से पहले वह खिताब जीत पाती हैं या नहीं। सिंधु के अलावा एचएस प्रणॉय और साइना नेहवाल का सफर यहीं समाप्त हो गया.

सिंधू का अब इस चीनी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ रिकॉर्ड 3-0 का हो गया है. मई में थाईलैंड ओपन के बाद सिंधू पहली बार सेमीफानल में पहुंची हैं. बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों से पहले वह खिताब जीत पाती हैं या नहीं। सिंधू का सामना अब गैर वरीय साइना कावाकामी से होगा।तीसरे गेम में मुकाबला काफी रोमांचक रहा लेकिन सिंधू ने संयम बनाकर खेलते हुए जीत दर्ज की।

सेमीफाइनल में सिंधू का सामना अब गैर वरीय साइना कावाकामी से होगा. जापान की इस खिलाड़ी ने छठी वरीयता प्राप्त थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग को 21-17, 21-19 से हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया.

15 साल बाद फिर से DD स्पोर्ट्स पर होगा विदेशी सीरीज का लाइव प्रसारण, भारत-वेस्टइंडीज मैच से होगी शुरुआत

भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक खुशखबरी सामने आई है. 15 साल में यह पहली बार होगा, जब डीडी स्पोर्ट्स विशेष रूप से भारत के एक सीरीज की मेजबानी करेगा.भारतीय फैंस अब डीडी स्पोर्ट्स पर वेस्टइंडीज  के खिलाफ मैच का लाइव प्रसारण देख पाएंगे

अप्रैल 2021 में फैनकोड क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) के साथ चार साल का करार करने वाला पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म बन गया, जिसने 2024 तक कैरिबियन में लगभग 150 अंतरराष्ट्रीय और 250 घरेलू क्रिकेट मैचों के लिए विशेष प्रसारण अधिकार हासिल किए.

प्रसार भारती के सीईओ मयंक कुमार अग्रवाल ने कहा, क्रिकेट भारत में खेल और मनोरंजन में हमेशा से अग्रणी रहा है. तेजी से बढ़ते डिजिटल युग में भी, टेलीविजन पर स्पोर्ट्स उपभोग के लिए एक महत्वपूर्ण बाजार और दर्शक बने हुए हैं और हम पश्चिम के आगामी भारत दौरे को लेकर खुश हैं.

भारत वेस्टइंडीज के मैच को देखने से कोई टेलीविजन दर्शक वंचित ना रह जाए इसके लिए फैनकोड ने डीडी स्पोर्ट्स को डीडी फ्रीडिश के अलावा सभी केबल डीटीएच प्लेटफार्म पर उपलब्ध होने के लिए टीवी राइट्स की पेशकश की है.डीडी स्पोर्ट्स के माध्यम से जनता के लिए इंडीज दौरे की मेजबानी करेंगे.

लॉर्ड्स के मैदान से MS Dhoni और Suresh Raina की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल, फैंस ने कहा…

भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स के मैदान पर खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच के दौरान भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना एक साथ नजर आए.सुरेश रैना फोटो शेयर करते हुए लिखा, नीले कपड़ों में देखना अच्छा लग रहा है.

यह दोनों खिलाड़ी भारतीय टीम के साथ-साथ आईपीएल के फ्रेंचाइजी टीम चेन्नई सुपर किंग्स  के लिए भी काफी लंबे समय तक एक साथ खेले हैंलॉर्ड्स वनडे के दौरान ना केवल धोनी रैना बल्कि भारतीय क्रिकेट के दो और महान खिलाड़ियों सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली की मुलाकात भी हुई

सुरेश रैना के चेन्नई सुपर किंग्स के साथ अलग होने के बाद कप्तान धोनी रैना के बीच अनबन है ऐसा माना जा रहा था,धोनी की कप्तानी वाली सीएसके टीम ने आईपीएल 2022 से पहले हुई मेगा नीलामी के दौरान सुरेश रैना पर बोली नहीं लगाई थी

जिसके बाद धोनी फ्रेंचाइजी को फैंस ने काफी ट्रोल किया था. लेकिन लॉर्ड्स के स्टेडियम में इन दोनों खिलाड़ियों को एक साथ देखकर फैंस खुश हुए सोशल मीडिया पर अपनी खुशी शेयर की.

 

2nd ODI: सीरीज जीतने के लक्ष्य से आज मैदान में उतरेगी टीम इंडिया, दूसरा वनडे मैच भी नहीं खेलेंगे विराट कोहली

भारत और इंग्लैंड के खिलाफ आज दूसरा वनड़े खेला जाएगा। जो लंदन के लॉर्ड्स में होगा। दूसरा मुकाबला भारतीय समय अनुसार शाम 5:30 बजे खेला जाएगा।इस मैच में रोहित शर्मा  और उनकी टीम सीरीज जीत के इरादे से मैदान पर उतरेगी। बता दें कि इस सीरीज में भारत पहले ही 1-0 से आगे चल रहा है।

टीम इंडिया  के पूर्व कप्तान यानी विराट कोहली  की फॉर्म आज क्रिकेट सभी चाहने वालों की चर्चा का विषय बनी हुई हैं। लंबे वक्त से सिर्फ इसी बात की चर्चा है कि विराट कोहली की फॉर्म में वापसी कब होगी।लेकिन जसप्रीत बुमराह ने अपने करियर का बेस्ट रिकॉर्ड हासिल किया और 19 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए।

रोहित शर्मा, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल और प्रसिद्ध कृष्णा.

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले वनडे मुकाबले में भारत ने शानदार गेंदबाजी की थी। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने मिलकर पूरी टीम को ही 110 रन पर ऑल आउट कर दिया था। इस दौरान प्रसिद्ध कृष्णा ने भी एक विकेट लिया था।

साथ ही आपको ये भी बता दें कि क्रिकेट के इतहास में लॉर्ड्स का मैदान भारतीय टीम के लिए काफी अच्छा रहा हैं। जिसके चलते भारतीय टीम सीरिज पर अपने नाम करना चाहेंगी। वहीं दूसरी और रोहित शर्मा ने नाबाद 76 और शिखर धवन ने 31 रनों की शानदार पारी खेली और बिना विकेट गंवाए ही इस मैच को अपने नाम कर लिया।