Saturday , November 23 2024

खेल

दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका पहुंची पाकिस्तान की टीम, प्रैक्टिस सेशन में लिया हिस्सा

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज 16 जुलाई से खेली जानी है.यह दो टेस्ट दोनों टीमों के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है।

श्रीलंका पहुंचने के बाद पाकिस्तान की टीम ने प्रैक्टिस सेशन में भी हिस्सा लिया। इस दौरान सभी खिलाड़ी चिल करते नजर आए। पाक खिलाड़ी क्रिकेट की जगह ‘फुट वॉली’ खेलकर टाइमपास करते नजर आए। टीम के साथ कप्तान बाबर आजम भी ‘फुट वॉली’ खेलते दिखे।

बता दें श्रीलंका दौरे पर पहुंची पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट मुकाबला 16 जुलाई से 20 जुलाई के बीच गॉल अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा. पहले टेस्ट मुकाबले के बाद दोनों टीमें तीन दिन तक आराम करेंगी.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इसका वीडियो भी शेयर किया है। कैप्शन में बोर्ड ने लिखा कि खिलाड़ियों को दो टीमों में बांटा गया था। दोनों टीमों के बीच एक बेहद ही रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में दोनों टीमों ने एक-एक सेट जीता। इसके बाद 24 जुलाई से दूसरा टेस्ट मुकाबला शुरू होगा जो कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा.’फुट वॉली’ वॉलीबॉल गेम का ही एक रूप है। इसमें हाथ की जगह पैर का इस्तेमाल होता है।

भारत के लिए पिछले 3-4 साल से व्हाइट बॉल क्रिकेट नहीं खेले उमेश यादव, इंग्लैंड में दिखाया जलवा

भारतीय तेज़ गेंदबाज़ उमेश यादव इस समय इंग्लैंड में काउंटी खेलने गए हुए है। उमेश ने पहले ही मैच में गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया। उमेश ने गेंदबाज़ी में 2 विकेट लिए और मैच की दूसरी इनिंग में नाबाद 44 रन भी बनाए।34 साल के इस तेज गेंदबाज ने भारत के लिए अभी तक 52 टेस्ट, 77 एकदिवसीय और सात टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। उन्होंने सभी प्रारूपों में मिलाकर कुल 273 इंटरनेशनल विकेट हासिल किए हैं।

उमेश यादव ने 11 जुलाई को इंग्लैंड की काउंटी टीम मिडिलसेक्स के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया था। उमेश यादव मिडिलसेक्स की टीम में शाहीन अफरीदी के जगह ली है। शाहीन अफरीदी श्रीलंका दौरे पर जाने वाले है,इसलिए इंग्लैंड से वापस आ गए है, ऐसे में मिडिलसेक्स को एक विदेशी फ़ास्ट बॉलर चाहिए था और उन्होंने उमेश यादव को शाहीन अफरीदी की जगह बचे हुए काउंटी सत्र के लिए चुना है।

भारत के अनुभवी और स्टार तेज गेंदबाज उमेश यादव  इंग्लिश काउंटी सत्र के शेष बचे सत्र में अब मिडलसेक्स के लिए खेलेंगे। साल 2022 के बचे हुए सत्र में उमेश पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी की जगह मिडलसेक्स का प्रतिनिधित्व करेंगे।

34 वर्षीय उमेश यादव भारत के लिए अब सिर्फ टेस्ट टीम का हिस्सा है। उमेश इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट टीम में भी थे,लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था। मिडलसेक्स ने बताया उमेश मौजूदा सत्र में काउंटी चैम्पियनशिप के साथ रॉयल लंदन कप (सीमित ओवर की घरेलू श्रृंखला) अभियान में भी टीम का हिस्सा होंगे।

भारतीय निशानेबाज मेहुली घोष और तुषार माने साहू की जोड़ी ने आईएसएसएफ विश्व कप में जीता स्वर्ण पदक

मेहुली घोष और तुषार माने ने कोरिया के चांगवोन में चल रहे आईएसएसएफ विश्व कप राइफल/पिस्टल/शॉटगन चरण में 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्वर्ण पदक जीता है।भारतीय जोड़ी ने फाइनल में हंगरी के एस्ज़्टर मेस्ज़ारोस और इस्तवान पेनी को हराकर स्वर्ण पदक जीता।

हंगरी की मिश्रित जोड़ी को 17-13 के अंतर से हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा। शिवा नरवाल और पलक की जोड़ी ने भी 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम वर्ग में कजाकिस्तान की इरिना लोकटियोनोवा और राखिमज़ान वालेरी राखिमज़ान की जोड़ी को हराकर कांस्य पदक जीता।

मेहुली और तुषार ने 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम क्वालीफायर में 60 शॉट के बाद 634.4 के साथ शीर्ष पर रहते हुए भारत का दूसरा पदक सुनिश्चित किया।शिव और पलक ने कजाक जोड़ी को 16-0 से हराकर कांस्य पदक पर कब्जा किया।

एज़्टर मेस्ज़ारोस और इस्तवान पेनी की हंगेरियन टीम के खिलाफ, भारतीय जोड़ी ने 17-13 की जोरदार जीत दर्ज करके पीली धातु हासिल की।शिव नरवाल और पलक ने 10 मीटर में (16-0) के बेहतरीन प्रदर्शन से कांस्य पदक जीता। बधाई।”

विराट कोहली को टीम इंडिया से बाहर करने की इस दिग्गज ने की मांग कहा-“कोहली पर क्यों लागू…”

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली का हालिया फॉर्म बेहद खराब चल रहा है. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में विराट कोहली सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए थे, भारत की टी20 टीम में उनकी जगह को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं.पूर्व भारतीय विकेटकीपर सैयद किरमानी का नाम भी जुड़ गया है।

सैयद किरमानी ने कहा है कि मौजूदा वक्त में टीम में कड़ी प्रतिस्पर्धा और अगर आप रन नहीं बनाते है तो आप कितने भी अनुभवी क्यों न हों, सिलेक्शन कमेटी को कठोर फैसला लेना ही होगा।

इंडिया टुडे से बातचीत में किरमानी ने कहा, “चयनकर्ताओं को बड़ा फैसले लेने की जरूरत है। उन्हें कोहली को घरेलू क्रिकेट में कुछ रन बनाने और लय को हासिल करने के लिए कहना चाहिए। आज के समय में बहुत प्रतिस्पर्धा है। फॉर्म हासिल करें और फिर हम देखेंगे कि क्या आप भारतीय टीम में वापस आने के काबिल हैं। यह मत देखिए कि ये विराट कोहली पर क्यों लागू नहीं हो सकता।”

दीपक हुड्डा और सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ी विराट कोहली की जगह के लिए खतरा बने हुए हैं. आने वाले समय में अगर टी20 फॉर्मेट में विराट कोहली का बल्ला नहीं चलता है, तो उन्हें टीम इंडिया से ड्रॉप भी किया जा सकता है.अजय जडेजा ने कहा, ‘कोहली एक खास प्लेयर हैं. अगर वो कोहली ना होते तो टेस्ट टीम का हिस्सा भी ना होते. ‘

IND vs ENG: भारत-इंग्लैंड क बीच आज से शुरू होगी वनडे सीरीज, यहाँ जानें पिच और मौसम का मिजाज

 भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 12 जुलाई मंगलवार को लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला जाएगा। इस मैच से पहले, टीम इंडिया की परेशानी बढ़ाने वाली एक खबर सामने आ रही है. विराट कोहली चोटिल हो गए हैं और उनके पहले वनडे में खेलने पर संदेह है.

इंग्लिश टीम में जो रूट और बेन स्टोक्स जैसे मजबूत खिलाड़ियों की वापसी होगी. इस मुकाबले के दौरान पिच और मौसम का मिजाज कैसा होगा, यह आपको बताते हैं.इस मैच से पहले यहां कि पिच का हाल और मौसम का मिजाज जानना बेहद जरूरी है। टी20 सीरीज बिना किसी बाधा के संपन्न हुई। अब वनडे सीरीज में भी मौसम को लेकर यही उम्मीद जताई जा रही है।

मौसम की बात करें तो मैच के दौरान यहां तापमान करीब 29 से 30 डिग्री तक बना रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक आज यहां मौसम फिलहाल सही रहेगा और आसमान साफ देखने को मिलेगा।

इस दौरान दिन में तापमान 29 से 30 डिग्री और रात में तापमान 16-17 डिग्री तक होगा। इस मुकाबले में भी बल्लेबाजी के लिए यह पिच मददगार साबित हो सकती है। यहां खेले गए पिछले पांच वनडे मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर 300 रन रहा है।केनिंग्टन ओवल मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच कुल 8 मुकाबले हुए हैं. इसमें इंग्लैंड ने 5 और भारत ने 2 मैच जीते हैं जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है. इस मैदान पर अब तक कुल 75 वनडे खेले गए हैं.

तो इस वजह से शिखर धवन नहीं रखते सर पर बाल, इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर बताई सच्चाई

भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन सबसे मस्तमौला खिलाड़ी माने जाते हैं। शिखर धवन भारतीय मौजूदा टीम में बहुत ही खुश मिजाज और हमेशा ही मस्ती भले पलों को जीने वाले खिलाड़ी के रूप में अपना नाम रखते हैं।

उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह नेट्स में बैटिंग करते नजर आ रहे हैं। शिखर फिलहाल टेस्ट और टी20 फॉर्मेट से बाहर हैं और वनडे फॉर्मेट में टीम का ही हिस्सा हैं। वह इंग्लैंड दौरे के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में कप्तान के तौर पर भी नजर आएंगे।

वह इंग्लैंड दौरे के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में कप्तान के तौर पर भी नजर आएंगे।टीम में गब्बर के नाम से लोकप्रिय धवन अपने करियर की शुरुआत से ही इसी तरह से मस्तमौला खिलाड़ी रहे हैं।

इसको लेकर शिखर धवन ने अपने मस्तमौला और बेबाक अंदाज में जवाब दिया।  उन्होंने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा है कि, “हम एकदिवसीय श्रृंखला के लिए तैयार हो रहे हैं। मैदान पर उतरने का इंतजार नहीं कर सकता।”शिखर धवन ने एक शेयर स्टोरी में कुछ सवाल-जवाब डाले हैं जो बहुत ही रोचक हैं। इसमें धवन से जो सवाल किए गए उनमें उन्होंने बड़े नटखट भरे अंदाज में जवाब दिए हैं।

 

टोल कर्मियों से भिड़े WWE रेसलर ‘द ग्रेट खली’, युवक को थप्पड़ मारने वाला ये विडियो हुआ वायरल

वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट  के पूर्व चैंपियन द ग्रेट खली यानी दलीप सिंह राणा का एक वीडियो ट्विटर पर वायरल हो रहा है। वीडियो में वह टोल प्लाजा के वर्कर्स से भिड़ते दिख रहे हैं। इस वीडियो के जरिए दावा किया जा रहा है कि खली ने आईडी कार्ड मांगने पर विवाद खड़ा किया।

वर्कर्स का दावा है कि उसने खली से आईडी कार्ड मांगा था, जिसके बाद पहलवान ने थप्पड़ जड़ दिया। हालांकि, खली का कहना है कि वर्कर्स फोटो खिंचवाने के लिए जबर्दस्ती उनकी गाड़ी में घुस रहे थे।

खली का कहना है कि एक कर्मचारी जबरदस्ती फोटो खिंचवाने के लिए कार में घुस रहा था। इस वजह से यह घटना घटी। वीडियो में खली कर्मचारी पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए भी दिख रहे हैं।

Hockey World Cup 2022 से बाहर हुई भारतीय महिला टीम, स्पेन के हाथों मिली हार

स्पेन में चल रहे महिला हॉकी वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में भारतीय हॉकी टीम  का सफर सोमवार को खत्म हो गया.मेजबान टीम स्पेन के खिलाफ क्रॉस ओवर मुकाबले में भारतीय टीम ने शुरुआत में शानदार खेला. दोनों टीमों के बीच तीन क्वार्टर तक बराबरी की टक्कर देखने को मिली.
 चौथे क्वार्टर में स्पेन ने बाजी मार ली. मैच में जब 3 मिनट का खेल बाकी था, तब भारतीय रक्षापंक्ति बिखर गई और स्पेन ने गोल कर दिया. स्पेन ने फुल-टाइम खत्म होने से ठीक 3 मिनट पहले गोल कर भारत की सभी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. इससे पहले पूल-बी में भी भारतीय टीम अपने तीनों मुकाबलों में एक भी जीत दर्ज नहीं कर पाई थी. यह गोल निर्णायक साबित हुआ और भारत 1-0 से हार मिली.
भारत के लिए ये वर्ल्ड कप बेहद ही खराब रहा है. भारतीय टीम को चार में से एक भी मुकाबले में जीत हासिल नहीं हुई.मगर मैच खत्म होने से तीन मिनट पहले स्पेन ने पूरी बाजी पलट दी। स्पेन की ओर से सेगु मार्ता ने खेल के 57वें मिनट में गोल कर मैच को स्पेन की झोली में डाल पूली बी के मुकाबलों में इंग्लैंड और चीन ने भारत के साथ 1-1 से मुकाबले ड्रॉ कर लिया. वहीं न्यूजीलैंड ने 4-3 और स्पेन ने 1-0 से भारतीय टीम को हराया.

NZ Vs IR: माइकल ब्रेसवेल की ऐतिहासिक पारी के कारण न्यूजीलैंड ने पहले वनडे में आयरलैंड को हराया

माइकल ब्रेसवेल की नाबाद सेंचुरी  के बूते न्यूजीलैंड ने आयरलैंड  पर एक विकेट की रोमांचक जीत दर्ज की। भारतीय समयानुसार रविवार रात खेले गए मुकाबले में कीवी टीम के सामने 301 रन का लक्ष्य था माइकल ब्रेसवेल ने पांचवीं गेंद पर विजयी छक्के सहित अंतिम ओवर में 24 रन बनाए जिससे न्यूजीलैंड ने पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में  यहां आयरलैंड को एक गेंद शेष रहते एक विकेट से हरा दिया।

महज 120 रन पर पांच विकेट भी गिर चुके थे। हार का खतरा मंडरा रहा था, लेकिन ब्रेसवेल ने वनडे रिकॉर्ड बुक तहस-नहस कर दिया।आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 300 रन बनाए जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 49.5 ओवर में नौ विकेट पर 305 रन बनाकर जीत दर्ज की।

ब्रेसवेल के तीन करीबी रिश्तेदार न्यूजीलैंड के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने 50वें ओवर में क्रेग यंग की पहली दो गेंद पर चौके जड़े। ब्रेसवेल ने अगली गेंद पर मिडविकेट के ऊपर से छक्का जड़ा और फिर लेग साइड पर चौका मारा।31 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज ब्रेसवेल अपना सिर्फ चौथा ही मैच खेल रहे थे। 82 बॉल में 127 रन की पारी के दौरान उन्होंने 10 चौके और 7 छक्के उड़ाए। पिछले दो वर्ल्ड कप में आखिरी ओवर में ही हारने वाली न्यूजीलैंड इस बार अपने नियमित कप्तान केन विलियमसन, डिवॉन कॉन्वे और डेरिल मिचेल के बिना उतरी थी.

वेस्टइंडीज के दौरे पर बांग्लादेश की टीम को पहली जीत हुई नसीब, तीन मैच की सीरीज में 1-0 से आगे

बांग्लादेश की टीम इस समय वेस्टइंडीज के दौरे पर है, जहां मेजबान टीम के खिलाफ बांग्लादेश की टीम को टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था।वेस्टइंडीज के दौरे पर यह बांग्लादेश की पहली जीत है। इससे पहले दो टेस्ट मैच की सीरीज में बांग्लादेश को 0-2 और तीन टी20 मैच की सीरीज में भी 0-2 के अंतर से हार का सामना करना पड़ा था।

बांग्लादेश की टीम ने 6 विकेट से जीत हासिल की। बारिश के कारण ये मैच 41-41 ओवर का खेला गया, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान कैरेबियाई टीम 41 ओवर में 9 विकेट खोकर 149 रन बना सकी।बारिश से बाधित इस मैच में वेस्टइंडीज की टीम 41 ओवर में नौ विकेट खोकर 149 रन बना पाई थी।

वेस्टइंडीज के कई खिलाड़ियों को शुरुआत मिली, लेकिन कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। यही हार का प्रमुख कारण रहा। 150 रन का लक्ष्य बांग्लादेश की टीम ने 31.5 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इसके जवाब में बांग्लादेश ने 31.5 ओवर में 151 रन बनाकर मैच अपने नाम किया।बांग्लादेश के लिए 41 रन की पारी महमदुल्लाह ने खेली