Saturday , November 23 2024

खेल

नोवाक जोकोविच और निक किर्गियोस में होगी जीत के लिए कांटे की टक्कर, शाम 6.30 बजे से खेला जाएगा मैच

पूर्व नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच आठवीं बार विंबलडन और रिकॉर्ड 32वीं बार ग्रैड स्लैम के फाइनल में पहुंचने में सफल रहे। मैच में सर्बिया के स्टार टेनिस प्लेयर नोवाक जोकोविच और ऑस्ट्रेलियाई स्टार निक किर्गियोस आमने-सामने होंगे. निक का पिछले तीन बार से ग्रास कोर्ट टूर्नामेंट विम्बलडन जीतते आ रहे जोकोविच को हरा पाना आसान नहीं होगा.

डिफेंडिंग चैम्पियन जोकोविच इस बार फाइनल जीतते हैं, तो यह उनका लगातार चौथा विम्बलडन खिताब होगा. साथ ही 21वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतकर रोजर फेडरर को पीछे छोड़ देंगे. उन्होंने क्वॉर्टरफाइनल में एक कड़े मुकाबले में इटली के जैनिक सिनर को 5-7, 2-6, 6-3, 6-2, 6-2 से हराया था। जबकि उनस पहले चौथे दौर में नीदरलैंड्स के टिम वैन रिजथोवेन के खिलाफ 6-2, 4-6, 6-1, 6-2 से जीत दर्ज की थी।

इसके अलावा सबसे ज्यादा 22 ग्रैंड स्लैम विजेता राफेल नडाल से सिर्फ एक खिताब पीछे रहेंगे.एलेना रिबाकिना शनिवार को यहां विम्बलडन फाइनल में ओन्स जाबेर को हराकर ग्रैंडस्लैम एकल चैम्पियनशिप जीतने वाली कजाखस्तान की पहली टेनिस खिलाड़ी बन गयी.

रिबाकिना ने करीब दो घंटे तक चले मैच में जाबेर को 3-6, 6-2, 6-2 से शिकस्त दी.  मॉस्को में जन्मीं रिबाकिना 2018 के बाद से कजाखस्तान का प्रतिनिधित्व कर रही हैं जिस देश ने उनके टेनिस करियर के लिये उन्हें वित्तीय मदद देने की पेशकश की थी.

World Games 2022: अभिषेक और ज्योति की जोड़ी ने जीत के साथ भारत को दिलाया ब्रॉन्ज मेडल

अभिषेक वर्मा और ज्योति सुरेखा वेन्नम की भारतीय जोड़ी ने विश्व खेलों में कांस्य पदक अपने नाम किया। अभिषेक और ज्योति की जोड़ी शानदार फॉर्म में चल रही है। अभिषेक और ज्योति की जोड़ी ने मैक्सिको के अपने प्रतिद्वंद्वियों को एक अंक से पछाड़कर ब्रॉन्ज मेडल जीता. वर्ल्ड गेम्स में भारत ने तींरदाजी में पहली बार मेडल जीता.

पिछले महीने में स्वर्ण पदक जीतने के बाद इन दोनों ने विश्व खेलों में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है।तीरंदाजी के मिश्रित वर्ग में भारतीय जोड़ी ने मेक्सिको के एंड्रिया बेसेरा और मिगुएल बेसेरा की जोड़ी को हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया। भारतीय जोड़ी ने एक अंक से यह मुकाबला अपने नाम किया।

अभिषेक और ज्योति ने इसके बाद तीसरे दौर में वापसी की और अंतिम दौर में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल के प्लेऑफ मुकाबले को 157-156 से जीत लिया. अभिषेक वर्मा कंपाउंड तीरंदाजी में सभी स्तर पर पदक जीतने वाले एकमात्र भारतीय तीरंदाज हैं.

पहले दौर में शानदार शुरुआत करने के बाद दूसरे दौर में भारतीय जोड़ी का प्रदर्शन गड़बड़ाया और मैक्सिको के खिलाड़ियों ने स्कोर बराबर कर लिया। हालांकि, अंत में भारतीय खिलाड़ी बेहतर साबित हुए और एक अंक से मुकाबला अपने नाम किया।

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा क्या आज रच पाएंगे ये बड़ा इतिहास, देखें मैच से जुडी लाइव अपडेट

 भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टी20 मैच आज नॉटिंघम में खेला जाएगा। टीम इंडिया ने इंग्लैंड को इस मैच में 49 रन से मात देकर ये सीरीज अपने नाम कर ली है.  T20 मैचों की सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त बना ली हैं।

तीन टी-20 मैचों की सीरीज में भारत पहले ही दो टी-20 मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर चुका है। अब भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के पास मौका है एक और इतिहास रचने का। रोहित शर्मा अपनी कप्तानी में लगातार 19 मैच जीत चुके हैं। विराट के लिए ये अब आखिरी मौका हो सकता है.  अगर ये बल्लेबाज आज चूक जाता है तो करियर पर तलवार लटक सकती है.

आज आपको बताते हैं कि आज के मैच में भारतीय टीम कौन से बदलाव कर सकती है.अगर वो आज होने वाला टी20 मैच जीत लेते हैं तो लगातार 20 मैच जीतने वाला रिकी पॉन्टिंग का रेकॉर्ड टूट जाएगा।मैदान पर उतरने के साथ ही सबसे ज्यादा टी20 इंटरनैशनल मैच खेलने वाले खिलाड़ी (पुरुष और महिला मिलाकर) बन गए।

इस मैच में भारत ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर इंग्लैंड के सामने 170 रनों का लक्ष्य रखा था। इन रनों को देखते हुए ऐसा लग रहा था जैसे भारत के लिए जीतना शायद थोड़ा मुश्किल हो सकता हैं। लेकिन भारत की दमदार बॉलिंग के चलते टीम ने इंग्लैंड को 17 ओवर में सिर्फ 121 रन पर ही ढेर कर दिया।

ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा क्या होने वाले हैं चेन्नई सुपर किंग्स से बाहर, इंस्टाग्राम से हटाए CSK से जुड़े पोस्ट

 भारत के बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने टूर्नामेंट के 2021 और 2022 सीज़न से अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) से संबंधित पोस्ट हटा दिए हैंआईपीएल का 15वां सीजन शुरू होने से पहले धोनी ने कप्तानी से हटने का फैसला किया था और जडेजा टीम के कप्तान बने थे।

लगातार कई मैचों में चेन्नई को हार का सामना करना पड़ा और फिर अचानक फ्रेंचाइजी ने ऐलान किया कि एक बार फिर धोनी टीम की कमान संभालेंगे और कहा गया कि जडेजा ने अपने गेम पर ध्यान देने के लिए कप्तानी से हटने का फैसला किया है। जडेजा ने आठ मैचों के लिए कप्तानी करने के बाद कप्तान के रूप में पद छोड़ दिया, जिससे धोनी टीम की कप्तानी में वापस आ गए।

जडेजा को रिब की चोट के कारण आईपीएल 2022 के शेष भाग से बाहर कर दिया गया था।कुछ मैच के बाद जडेजा चोट के कारण टूर्नामेंट से ही बाहर हो गए हैं और कयास लगाए जाने लगे कि चेन्नई सुपर किंग्स मैनेजमेंट और रविंद्र जडेजा के बीच सब कुछ ठीक नहीं है।  जडेजा द्वारा सीएसके से जुड़े इंस्टाग्राम पोस्ट डिलीट करने से एक बार फिर दोनों के बीच मनमुटाव की खबरें ताजा हो गई हैं।

Malaysia Masters 2022: जापान के कांता सुनेयामा को हराकर एच एस प्रणय ने बनाई सेमीफाइनल में जगह

प्रणय ने अपनी शानदार लय जारी रखी और दुनिया के 14वें नंबर के खिलाड़ी सुनेयामा पर 60 मिनट तक चले क्वार्टर फाइनल में 25-23, 22-20 से जीत दर्ज की.पूर्व विश्व चैंपियन पीवी सिंधु को मलेशिया मास्टर्स  के महिला एकल क्वार्टर फाइनल में ताई जू यिंग से हारकर बाहर हो गईं.

मई में भारत की थॉमस कप जीत के नायकों में से एक प्रणय का सामना अब अंतिम चार में आठवें वरीय हांगकांग के एनजी का लोंग एंगस से होगा. एक हफ्ते पहले भी सिंधु मलेशिया ओपन में चीनी ताइपे की महान खिलाड़ी से पराजित हो गयी थीं.

पांच साल में अपना पहला बीडब्ल्यूएफ खिताब की तलाश में प्रणय ने 60 मिनट के पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सुनेयामा को 25-23, 22-20 से हराकर अंतिम-चार चरण में जगह बना ली.

पिछली बार सिंधु ने ताई जु को बासेल में 2019 विश्व चैम्पियनशिप में हराया था जिसमें इस भारतीय के नाम स्वर्ण पदक रहा था.टोक्यो ओलंपिक की रजत पदक विजेता ताई जु के खिलाफ सिंधु की यह करियर की 17वीं हार है. वहीं पिछली सात भिड़ंत में चीनी ताइपे की खिलाड़ी ने सिंधु पर बाजी मारी है.

मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में घिरी Vivo कंपनी से अलग हुए ब्रांड एंबेसडर विराट कोहली ये हैं पूरा मामला

स्मार्टफोन बनाने वाली चीन की कंपनी वीवो मोबाइल्स के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों  की जांच चल रही है। एक तरफ मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में इस चीनी कंपनी के खिलाफ जांच चल रही इस बीच कंपनी ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली से जुड़े अपने विज्ञापनों का प्रचार बंद करने का फैसला किया है।

विराट कोहली भारत में कंपनी के ब्रैंड एंबेसडर हैं। कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि विराट कोहली वाले विज्ञापनों को फिलहाल बंद कर दिया गया है।कंपनी मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े जांच के बीच विराट कोहली के विज्ञापन को बंद कर दिया है।

उसने आईपीएल 2021 से पहले विराट को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया था।कंपनी ने आईपीएल के 2021 के संस्करण से पहले विराट कोहली को अपना ब्रैंड एंबेसेडर बनाया था। इससे पहले अभिनेता आमिर खान और सारा अली खान कंपनी के विज्ञापनों में नजर आते थे।

क्रिकेट जगत के महाराजा सौरव गांगुली की अनटोल्ड स्टोरी, फ़ुटबॉल छोड़ जब क्रिकेट को चुना था कैरियर

 भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तानों में से एक और मौजूदा बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली 8 जुलाई 2022 को 50 वर्ष के पूरे हो गए। उन्होंने इंग्लैंड में जन्मदिन सेलिब्रेट किया।सौरव के ताऊ जी ने अपने लड़के स्नेहाशीष के लिये देबू मितरा को कोच के तौर पर रखा हुआ था. अब मितरा को दो लड़के कोच करने को मिल गए.

घर में एक जिम बनवाया गया और घर के ही पास 2 कंक्रीट की पिचें ढलवाई गईं जहां दोनों भाई प्रैक्टिस किया करते थे. स्नेहाशीष बंगाल की रणजी टीम में जगह बना रहा था और दूसरी तरफ सौरव जूनियर क्रिकेट में नाम बना रहा था. सचिन तेंदुलकर ने बताया कि, 1999 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मैंने तय कर लिया था कि मेरे कप्तानी छोड़ने पर अगला कप्तान कौन होगा। मास्टर ब्लास्टर ने बताया कि,‘‘ कप्तानी छोड़ने से पहले भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मैंने सौरव को टीम का उपकप्तान बनाने का सुझाव दिया था। “

इस मौके पर उनके साथी क्रिकेटर रहे उनके खास दोस्त सचिन तेंदुलकर भी वहां मौजूद रहे। इस ग्रैंड सेलिब्रेशन से पहले सचिन ने मीडिया से बातचीत की और दादा के जन्मदिन पर उनसे जुड़े कई किस्से भी बताए। कुछ ही हफ़्तों में गांगुली बंगाल के लिए अपना पहला फ़र्स्ट क्लास मैच खेल रहे थे. और ये रणजी ट्रॉफ़ी का फ़ाइनल मैच था. बंगाल दूसरी बार रणजी ट्रॉफ़ी जीतने के सपने देख रहा था.सौरव चंडीदास गांगुली का जन्म 8 जुलाई 1972 को कलकत्ता (अब कोलकाता) में हुआ था।

एशिया कप 2022: 28 अगस्त को भारत पकिस्तान के बीच होगी एशिया कप को जीतने के लिए काटे की टक्कर

पिछले 4 सालों से एशिया के सबसे बड़े टूर्नामेंट का इंतजार कर रहे फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. एशिया कप 2022 की मेजबानी श्रीलंका को मिली है। पहले अटकलें लगाई जा रहीं थी कि श्रीलंका में चल रहे आर्थिक संकट की वजह से यह टूर्नामेंट यूएई में हो सकता है.

एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने शनिवार को एशिया कप 2022 की तारीखों का ऐलान कर दिया है. आखिरी बार एशिया कप का आयोजन 2018 में हुआ थाअब यह टूर्नामेंट श्रीलंका में ही तय शेड्यूल के अनुसार खेला जाएगा।

7 बार एशिया कप का खिताब जीत चुकी टीम इंडिया की नजरें 8वें खिताब के साथ जीत की हैट्रिक लगाने पर होगी. भारत 2016 और 2018 में लगातार दो खिताब जीत चुका है.एशिया कप टूर्नामेंट का आयोजन हर दो साल में होता है  इससे पहले वनडे या टी20 विश्व कप में पाकिस्तान कभी भी भारत को नहीं हरा पाया था।

2021 टी20 विश्व कप में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से हारने के बाद भारत लीग स्टेज से ही बाहर हो गया था। 2020 के संस्करण को एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने कोविड -19 के कारण रद्द कर दिया था. इस वजह से समिति ने टूर्नामेंट को इस साल आयोजित करने का फैसला किया.

सेमीफाइनल से ठीक एक दिन पहले Rafael Nadal ने वापस लिया अपना नाम, भारी मन से सुनाया ये फैसला

स्पेन के टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल  ने विंबलडन टेनिस ग्रैंड स्लैम से हटने का फैसला किया है। 22 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन नडाल का सामना सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस से होने वाला था।नडाल ने ऑल इंग्लैंड क्लब पर प्रेस कॉफ्रेंस में कहा कि दुर्भाग्य से, आप कल्पना कर सकते हैं कि अगर मैं यहां हूं तो ऐसा इसलिए है क्योंकि मुझे टूर्नामेंट से हटना पड़ेगा.

पेट में चोट की वजह से नडाल ने यह फैसला किया है। उन्होंने साल के पहले दोनों ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन और उसके बाद फ्रेंच ओपन को अपने नाम किया था। विंबलडन में भी वह जीत के प्रबल दावेदार माने जा रहे थे।दूसरे वरीय स्पेन के नडाल का इस साल ग्रैंडस्लैम में अब तक 19-0 का रिकॉर्ड था.

इस साल यानी 2022 में नडाल ने अभी तक ग्रैंडस्लैम में जितने ही मैच खेले, वो सारे जीते. इस दौरान जनवरी में ऑस्ट्रेलिया ओपन और जून में फ्रेंच ओपन खिताब अपने नाम किया.नडाल के बाहर होने के साथ ही 27 साल के निक किर्गियोस पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंच गए हैं। जहां उनकी भिड़ंत नोवाक जोकोविच और कैमरून नोरी के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा।

SL vs AUS:दूसरे टेस्ट मैच से पहले श्रीलंकाई टीम को लगा तगड़ा झटका, 3 खिलाडी पाए गए कोरोना पॉजिटिव

ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में हराने के बाद श्रीलंकाई टीम, टेस्ट फॉर्मेट में वह प्रदर्शन अभी तक दोहरा नहीं पाई है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रीलंका की टीम महज 212 रनों पर ऑलआउट हो गई।ऑलराउंडर धनंजय डे सिल्वा, तेज गेंदबाज असिथा फर्नांडो स्पिनर जेफरी वांडर्से कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

अब ये तीनों खिलाड़ी दूसरे टेस्ट मैच से लगभग बाहर हो चुके हैं। ये तीनों ही पहले टेस्ट में खेले थे, लेकिन श्रीलंका को इस मैच में 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 321 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका ने दूसरी पारी में 100 रनों से पहले ही सात विकेट गंवा दिए। मैथ्यूज ने पहली पारी में 71 गेंद पर 39 रनों की पारी खेली थी।
दो टेस्ट मैच की सीरीज में श्रीलंकाई टीम पहले ही 1-0 से पिछड़ रही है और अब कोरोना की मार के चलते दूसरे टेस्ट में श्रीलंका का खेल पाना भी मुश्किल हो रहा है।श्रीलंकाई बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे पहले क्रिकेट टेस्ट के दौरान कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए और उन्हें मैच में खेल रहे साथी खिलाड़ियों से अलग कर दिया गया है। मैथ्यूज फिलहाल आइसोलेशन में हैं।