Saturday , November 23 2024

खेल

HBD Mahi: कोहली ने Dhoni के 41वें जन्मदिन पर कुछ इस अंदाज़ में किया विश, बोले-“आप जैसा कप्तान…”

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी  7 जुलाई को अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं। कैप्टन कूल के नाम से विश्व भर में मशहूर धोनी को दुनियाभर के लोग बेहद पसंद करते हैं।बल्लेबाज विराट कोहली ने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को बर्थडे विशेज भेजी हैं। विराट ने अपने इंस्टाग्राम पर धोनी के साथ एक वीडियो पोस्ट किया और लिखा, “आपके जैसा कप्तान कोई दूसरा नहीं।

उन्होंने क्रिकेट से संन्यास बेशक ले लिया हो लेकिन आज भी वह अपने फैंस के दिलों पर राज करते हैं। धोनी इस समय अपने परिवार के साथ लंदन में है जहां वो अपने जन्मदिन का उत्साह मना रहे हैंभारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने ट्वीट किया, “आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं @msdhoni। मेरी शुभकामनाएं हमेशा आपके साथ हैं। आने वाला साल सबसे शानदार हो। हमेशा प्यार करें।”

एमएस धोनी का जन्म 7 जुलाई 1981 को रांची में हुआ था। यहां छोटी-छोटी गलियों में बल्ले से खेलने वाले धोनी आज दुनियाभर के फैन्स के दिलों पर राज करते हैं। धोनी को विश्व भर के महान क्रिकेटरों में से एक माना जाता है।

क्या फैंस की उम्मीदों पर खड़े उतर पाएंगे रोहित शर्मा ? टी20 सीरीज से होगी मैदान पर वापसी

एजबेस्टन में पांचवें टेस्ट में मिली झटकेदार हार के साथ भारतीय टीम अब तीन मैचों की T20I श्रृंखला में इंग्लैंड के सामने होंगी,इंग्लैंड सीरीज से पहले दक्षिण अफ्रीका आयरलैंड सीरीज में भी रोहित शर्मा रेस्ट पर थे.  पहला गेम 7 जुलाई, 2022 को साउथेम्प्टन के रोज बाउल में खेला जाएगा। कप्तान रोहित शर्मा सफेद गेंद की श्रृंखला के लिए अपनी भूमिका में वापस आ जाएंगे। टी20 सीरीज से उनकी मैदान पर वापसी हो रही है. टीम की कमान रोहित शर्मा का हाथ में ही है.

तो दूसरी ओर इंग्लैंड के पास भी जोस बटलर के तौर पर नया सफेद गेंद क्रिकेट कप्तान होगा, क्योंकि विश्व कप विजेता कप्तान इयोन मोर्गन ने कुछ दिन पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी।अब यह साफ हो गया है कि ऐसे में अब क्रिकेट प्रेमी सवाल कर रहे हैं कि आखिर रोहित शर्मा की फॉर्म कैसी होगी.

भारत इंग्लैंड के बीच पहले टी20 मैच से पहले प्रैक्टिस के दौरान रोहित शर्मा ने फॉर्म के बारे में संकेत दे दिए हैं. उन्होंने प्रैक्टिस के दौरान खतरनाक शॉट खेले. नेट प्रैक्टिस के दौरान उनका टाइमिंग देखने लायक थी. वह शानदार कवर ड्राइव लगाए.

भारत ने 2017 और 2018 में दोनों श्रृंखलाएं 2-1 से जीतीं, इसके बाद पिछले साल अहमदाबाद में 3-2 से जीत हासिल की।इसके बाद उनकी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर की जा रही है. रोहित शर्मा के फैंस को उनके बल्ले से आज खास पारी की उम्मीद है

 

 

India vs England: टेस्ट मैच में भारतीय टीम को मिली हार पर हैरान हुए अजीत आगरकर, कही ये बड़ी बात…

भारत और इंग्लैंड  के बीच पुनर्निर्धारित पांचवां टेस्ट मुकाबला संपन्न हो चूका है. एजबेस्टन में एक समय इंग्लैंड की टीम पीछे हो गई थी।पांचवें टेस्ट मुकाबले में शुरूआती तीन दिनों तक इंग्लिश टीम के उपर अपना शिकंजा कसने वाली भारतीय टीम का पलड़ा चौथे और पांचवें दिन कमजोर पड़ गया.

सोनीलिव पर मैच के बाद के शो में अजीत अगरकर ने कहा, “यह कोई शर्म की बात नहीं है जब दो ऐसे खिलाड़ी हों जिनमें आत्मविश्वास हो और वे अच्छे खिलाड़ी हों… लेकिन जिस तरीके से भारत ने यह खेल गंवाया है। उन्हें निश्चित रूप से (इंग्लैंड) से कड़ी मेहनत करवानी थी… जितनी आसानी से उन्होंने (इंग्लैंड) किया, यह भारतीय टीम के लिए एक झटका होगा।”

पहली पारी में 132 रनों की बढ़त हासिल करने वाली ब्लू आर्मी दूसरी पारी में 245 रनों पर ही ढेर हो गई. भारत के लिए दूसरी पारी में इंग्लिश गेंदबाजों का सामना कुछ देर केवल चेतेश्वर पुजारा एवं विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ही कर पाए. गेंदबाजी के अलावा उन्होंने देश के लिए बल्लेबाजी में भी योगदान दिया है. अगरकर ने टेस्ट क्रिकेट में 571, वनडे में 1269 और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 15 रन बनाए हैं.

विंबलडन 2022 के महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में किया 34 साल की तात्याना मारिया ने प्रवेश

जर्मनी की स्टार महिला टेनिस खिलाड़ी तात्जाना मारिया ने विंबलडन 2022 के महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में हमवतन ज्यूल नीमियर को 4-6, 6-2, 7-5 से हराकर अंतिम चार में अपनी जगह पक्की की.

यह मैच 2 घंटे और 18 मिनट तक चला।मारिया, जो दूसरे और तीसरे दोनों सेटों में एक ब्रेक से पिछड़ रही है, वह अपना 46वां ग्रैंड स्लैम (क्वालीफाइंग सहित) खेल रही हैं।मारिया ने कहा, “ये जूल के खिलाफ इतना कठिन मैच था, वो मेरे ही देश से है, हम दोनों जर्मन हैं. आज मुझे लगता है कि हमने वास्तव में जर्मनी को गौरवान्वित किया है.”

इस पहले तक मारिया ग्रैंड स्लैम के तीसरे दौर से आगे नहीं बढ़ पाई थी. वो 5-8 के रिकॉर्ड के साथ विंबलडन में आई थी और 2018 में यूएस ओपन के बाद से किसी स्लैम में एक मैच भी नहीं जीता था. लेकिन उसने शानदार प्रदर्शन किया और दर्शकों को उत्साह बनाए रखा.अब सेमीफाइनल में मारिया का सामना तीसरी वरीय ओन्स जाबेउर से होगा, जिन्होंने मंगलवार को क्वार्टर फाइनल में मैरी बौज़कोवा को शिकस्त दी।

इस एक गलती की वजह से इंग्लैंड क्रिकेट के निशाने पर आए Virat Kohli, फैंस ने लगाईं क्लास, ये हैं पूरा मामला

एजबेस्टन टेस्ट में विराट कोहली फ्लॉप साबित हुए. वो दोनों पारियों में बड़ा स्कोर करने में नाकाम रहे. हालांकि वो दूसरी वजहों से सुर्खियों में रहे और अब मैच खत्म होने के बाद इंग्लैंड क्रिकेट ने एक ट्वीट के जरिए विराट कोहली को ट्रोल किया है.अब ईसीबी ने ऐसा ट्वीट किया है, जिसको लेकर जमकर बवाल हो रहा है।

इस ट्वीट में विराट कोहली को ट्रोल करने की कोशिश की गई है, जो उनके फैंस को नहीं पसंद आ रहा। कई लोगों को मानना है कि किसी देश के क्रिकेट बोर्ड के ट्विटर हैंडल से ऐसे ट्वीट नहीं किए जाने चाहिए।  इसके बाद उन्होंने तेजी से रन बनाए और इंग्लैंड को मैच में वापस ले आए। उन्होंने दोनों पारियों में शतक लगाया और इंग्लैंड को ऐतिहासिक जीत दिलाई। इसके बाद इंग्लैंड क्रिकेट ने विराट को ट्रोल करने का प्रयास किया।

ईसीबी की तरफ से विराट कोहली और जॉनी बेयरस्टो की दो तस्वीरें शेयर की गई हैं। विराट के कुछ फैंस ने कहा कि ईसीबी लोकप्रियता के लिए विराट की फोटो का इस्तेमाल कर रहा है। पहली तस्वीर में विराट कोहली जॉनी बेयरस्टो को चुप रहने का इशारा करते दिखाई दे रहे हैं।दूसरी तस्वीर मैच के बाद की है, जिसमें इंग्लैंड की जीत के बाद विराट और बेयरस्टो गले मिले रहे हैं। इसके साथ ही ईसीबी ने एक इमोजी शेयर किया है, जिसमें मुंह सिला हुआ है।

विंबलडन के मिश्रित युगल सेमीफाइनल में किया सानिया-पाविच की जोड़ी ने प्रवेश

भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और क्रोएशिया के उनके जोड़ीदार मेट पाविच ने कड़े मुकाबले में गैब्रिएला दाब्रोवस्की और जॉन पीयर्स को हराकर विंबलडन के मिश्रित युगल सेमीफाइनल में प्रवेश किया.छह बार की ग्रैंडस्लैम विजेता सानिया पहले ही सत्र के अंत में संन्यास की घोषणा कर चुकी है।

सानिया और पाविच की छठी वरीय जोड़ी ने सोमवार रात क्वार्टर फाइनल में कनाडा और आस्ट्रेलिया की जोड़ी को एक घंटे और 41 मिनट में 6-4 3-6 7-5 से हराया।

आल इंग्लैंड क्लब पर मिश्रित युगल में यह सानिया का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। वह इससे पहले 2011, 2013 और 2015 में क्वार्टर फाइनल में पहुंची थी।मिश्रित युगल ग्रैंडस्लैम में सानिया सिर्फ विंबलडन खिताब ही नहीं जीत पाई हैं।

भारत और क्रोएशिया की जोड़ी सेमीफाइनल में रॉबर्ट फराह और येलेना ओस्टापेंको की सातवीं वरीय जोड़ी और नील स्कुप्सी और डिजायर क्रॉविक की दूसरी वरीय जोड़ी के बीच होने वाले क्वार्टर फाइनल की विजेता से भिड़ेगी.

 

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने लिया बड़ा फैसला, पुरुष क्रिकेटरों के बराबर मिलेगा महिला क्रिकेटरों को पैसा

न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) और खिलाड़ी संघ के बीच पांच साल के एतिहासिक करार के बाद विश्व क्रिकेट में पहली बार देश की पुरुष और महिला क्रिकेटरों को सभी प्रारूपों और प्रतियोगिताओं में समान मैच फीस मिलेगी।अब न्यूजीलैंड क्रिकेट ने इस दिशा में बहुत बड़ा कदम उठाया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार न्यूजीलैंड क्रिेकेट बोर्ड ने घोषणा की है कि न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेटरों को भी अब इंटरनेशनल शीर्ष स्तर के घरेलू मैचों के लिए पुरुष क्रिकेटरों के बराबर पैसा मिलेगा.

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने जैसे ही यह ऐलान किया कि प्रोफेशनल वुमेंस मेंस क्रिकेटरों को समान वेतन मिलेगा, तमाम खेल प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ गई. एनजेडसी छह बड़े संघों और न्यूजीलैंड क्रिकेट खिलाड़ी संघ के बीच एतिहासिक करार के तहत वाइट फर्न (न्यूजीलैंड की राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम) और घरेलू महिला खिलाड़ियों को सभी प्रारूपों और प्रतियोगिताओं में पुरुषों के समान मैच फीस मिलेगी। जिसमें व्हाइट फर्न्स घरेलू महिला खिलाड़ियों को एकदिवसीय, T20I, फोर्ड ट्रॉफी सुपर स्मैश स्तर सहित सभी प्रारूपों प्रतियोगिताओं में पुरुषों के समान मैच फीस मिलेगी.

इसी के साथ खिलाड़ियों के लिए कंपटीटिव मैचों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी. घरेलू अनुबंध हासिल करने वाली महिला खिलाड़ियों की संख्या 54 से बढ़कर 72 होगी जबकि पुरुष खिलाड़ियों को अधिक मैच खेलने और ट्रेनिंग तथा खेलने में अधिक समय बिताने के लिए अधिक रिटेनर राशि मिलेगी।व्हाइट फर्न्स की कप्तान सोफी डिवाइन ने कहा कि यह एग्रीमेंट महिला क्रिकेट के लिए एक गेम-चेंजर होगा.

मैनचेस्टर यूनाइटेड को छोड़ अब इस फुटबॉल क्लब के साथ जुड़ेगा Cristiano Ronaldo का नाम

पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने मैनचेस्टर यूनाइटेड क्लब छोड़ने का विचार कर रहे हैं। 37 साल के इस फुटबॉलर ने इंग्लिश प्रीमियर क्लब के सामने अपनी मंशा भी जाहिर कर दी है।पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर चेल्सी फुटबॉल क्लब के साथ जुड़ने के इच्छुक है और वो मैनचेस्टर यूनाइटेड छोड़ने का मन बना रहे हैं.

 चेल्सी ने कहा है कि मैनचेस्टर यूनाइटेड के स्टार फॉरवर्ड क्रिस्टियानो रोनाल्डो उनसे जुड़ने को बेताब हैं. हालांकि, क्लब की ओर से उन्हें इस तरह अभी कोई ऑफर नहीं किया गया है.पिछले सीजन में उन्होंने लाजवाब खेल का प्रदर्शन किया था। अपने खेल की बदौलत पुर्तगाल के स्ट्राइकर ने 38 मैचों में 24 गोल किए, लेकिन प्रीमियर लीग में टीम विफल रही और अंतिम 16 चरण में चैंपियंस लीग से टीम बाहर हो गई।

37 साल के स्टार फुटबॉलर ने मैनचेस्टर यूनाइटेड को क्लब छोड़ने की अपनी इच्छा से भी अवगत करा दिया है मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ अपने अनुबंध के एक हिस्से के रूप में रोनाल्डो हफ्ते में 466 हजार डॉलर (3 करोड़, 67 लाख रुपये) कमाते हैं। 

लॉस एंजिलिस: तीन हजार मीटर दौड़ में भारत की बेटी ने फिर बनाया नया रिकॉर्ड

पारुल चौधरी ने तीन हजार मीटर दौड़ में नया नेशनल रिकॉर्ड बनाया. नौ मिनट से भी कम समय में रेस पूरी की. प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल किया.पारुल ने 8 मिनट 57.19 सेकेंड के समय के साथ तीसरा स्थान हासिल किया.

स्टीपलचेज की विशेषज्ञ पारुल ने छह साल पहले नयी दिल्ली में सूर्या लोंगनाथन के नौ मिनट 4.5 सेकेंड के रिकॉर्ड को तोड़ा. रेस में पारुल पांचवें स्थान पर चल रही थीरेस में पारुल पांचवें स्थान पर चल रही थी, लेकिन अंतिम दो लैप में जोरदार प्रदर्शन करते हुए पोडियम पर जगह बनाने में सफल रही. तीन हजार मीटर गैर ओलंपिक स्पर्धा है जिसमें भारतीय खिलाड़ी ज्यादातर प्रतिस्पर्धा पेश नहीं करते.

पारुल को इस महीने अमेरिका के ओरेगन में होने वाली विश्व चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम में भी जगह दी गई है. वह महिला 3000 मीटर स्टीपलचेज में चुनौती पेश करेंगी.वह महिला 3000 मीटर स्टीपलचेज में चुनौती पेश करेंगी. उन्होंने पिछले महीने चेन्नई में राष्ट्रीय चैंपियनशिप में महिला 3000 मीटर स्टीपलचेज का खिताब जीता था.

IPL 2023 में अपनी दमदार पारी से लोगों के होश उड़ा सकते हैं वेस्टइंडीज के तूफानी खिलाड़ी रोवमैन पॉवेल

रोवमैन पॉवेल  की अर्धशतकीय पारी के सहारे वेस्टइंडीज ने दूसरे टी20 में आसान जीत दर्ज की. इस तरह से टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. रोवमैन पॉवेल इस वक्त वेस्टइंडीज की टीम से बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेल रहे हैं.

सीरीज के दूसरे मुकाबले में रोवमैन पॉवेल  ने तूफानी बल्लेबाजी कर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. पॉवेल ने 28 गेंदों का सामना किया 217 से भी ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 61 रनों की पारी खेली. दौरान उनके बल्ले से 2 चौके 6 छक्के देखने को मिले.

नंबर-5 पर बल्लेबाजी करने उतरे रोवमैन पॉवेल ने शुरुआत से ही आक्रामक खेल दिखाया. उन्होंने चौथे विकेट के लिए किंग के साथ अर्धशतकीय साझेदारी भी की. उन्हाेंने 28 गेंद पर नाबाद 61 रन बनाए.

रोवमैन पॉवेल  की इस पारी से दिल्ली कैपिटल्स . क्योंकि आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स को चैंपियन बनने की दावेदारी करनी है, तो टीम के सभी खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा.

जिसमें रोवमैन पॉवेल का भी प्रदर्शन शामिल होगा. तभी टीम आईपीएल 2023 में चैंपियन बनने की दावेदारी कर सकती है.स्ट्राइक रेट 218 का रहा. 2 चौका और 6 छक्का लगाया. यानी 44 रन सिर्फ बाउंड्री से बनाए. उन्होंने पारी के 16वें ओवर में बाएं हाथ के स्पिनर शाकिब अल हसन पर 3 छक्का और एक चौका लगाया.