Tuesday , October 29 2024

इटावा आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में खुशहाली के सपने को जमीन पर सच करने आई है : डॉ०शिवप्रताप सिंह राजपूत*

 

 

– *आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में खुशहाली के सपने को जमीन पर सच करने आई है : डॉ०शिवप्रताप सिंह राजपूत*

आम आदमी पार्टी के इटावा सदर 200 विधानसभा प्रत्याशी डॉ० शिवप्रताप सिंह राजपूत ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।मीडिया के सवाल के जवाब में कहा कि राममंदिर अब बन रहा है अब ये मुद्दा नहीं रहा सभी को बुनियादी चीजों की आवश्यकता है शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार सभी की प्राथमिकता होनी चाहिए आम आदमी पार्टी इन्हीं नीतियों पर काम करेगी। सभी दल आम आदमी पार्टी की इंट्री से भयभीत हैं तभी तो 300 यूनिट बिजली का वादा कर रहे हैं इनकी सरकारी पहले भी रहे तब बिजली मुफ्त क्यों नहीं दी।
– *महिलाओं को पूरे प्रदेश में फ्री बस यात्रा दी जाएगी*

– *300 यूनिट बिजली फ्री, पुराने बिल माफ, 24 घंटे बिजली की सुविधा देगी आम आदमी पार्टी*

– *प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अम्बेडकर जी द्वारा बनाया गया भारत का संविधान पढ़ाया जाएगा*

– *सरकारी कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल करेंगे, 10 लाख युवाओं को हर साल नौकरी देंगे*

– *सरकार बनने पर वकीलों को चैम्बर और वकीलों को 10 लाख रुपये तक का लाइफ इंश्योरेंस*

– *सरकार बनी तो पत्रकार बंधुओं को 10 लाख का बीमा देगी आम आदमी पार्टी*

– *किसानों के सारे कर्जे माफ करेगी, उनकी फसलों का दाम 24 घंटों में उनके खातों में देगी*

– *गन्ना मूल्य हर साल बढ़ेगा, किसानों को मिल पर गन्ना उतारते ही उनके खातों में पहुंचेगा पैसा*

– *शहादत को सलाम करते हुए ड्यूटी पर जवानों की मृत्यु होने पर 1 करोड़ का मुआवजा, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देगी*

– *कोरोना ड्यूटी में शहीदों को एक करोड़ मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को नौकरी*

– *यूपी के गांव में ग्राम क्लीनिक और शहरों में मोहल्ला क्लीनिक बनाया जाएगा*

– *बुंदेलखंड और पूर्वांचल की समस्याओं का अध्ययन करके उनके विकास के लिये आम आदमी पार्टी विशेष नीति बनाएगी*

– *यूपी के युवाओं को प्रदेश की सरकारी नौकरीयों में 80 प्रतिशत आरक्षण*

– *1 माह के अंतर 97000 शिक्षक भर्ती को पूरा करने की आप की गारंटी*

– *बीएड टेट 2011 के सुप्रीम कोर्ट के आदेशों को तत्काल अनुपालन करते हुए योग्य अभ्यर्थियों को नियुक्ति देगी*

– *प्रांतीय रक्षक दल के 45000 जवानों की समस्या का तत्काल निपटारा किया जाना और सबसे प्रमुख बीएड एवं बीटीसी की वर्तमान फीस को आधा करना भी है*

– *प्राइवेट टीचरों के लिए प्राइवेट  विद्यालय में पढ़ाने के प्राइवेट विद्यालय को मिनिमम 25000 का मानदेय दिलवाना*

– *सरकारी सेवाओं में पुरानी पेंशन योजना को बहाल करना*

– *एमएसपी को कानूनी गारंटी प्रदान करना और इसे एमएसपी गारंटी कानून का नाम दिया जाना*

– *गन्ने का मूल्य हर साल बढ़ाना*

– *बाढ़ सूखे आदि में नुकसान होने पर 50 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर की दर से मुआवजा देना*

– *किसानों के सभी कर्जों को माफ किया जाना*

– *फ़रिश्ते योजना में ऐक्सिडेंट विक्टिम पॉलिसी लागू करना इलाज दिलावाने ले जाने वालों को भी 2000 भत्ता*

– *सभी वेंडर को पहचान पत्र और 10 लाख तक का बीमा देंगे*

– *आंदोलनरत शिक्षा मित्रों की माँगों को मानकार उन्हें सरकारी नौकरी में नियमित किया जाएगा*

*केजरीवाल की गारंटी को शत प्रतिशत पूरा करेगी आप सरकार, जनता दे एक मौका*
नामांकन के समय जिला उपाध्यक्ष इकरार अहमद,जिला महासचिव रिचा कुशवाह,जिला कोषाध्यक्ष बृजेंद्रजैन, मनोज यादव साथ रहे।