Friday , November 22 2024

admin

इटावा *जन्माष्टमी के पूर्व ग्राम प्रधान मनीष दीक्षित ने गौशाला में किया गौ पूजन*

इटावा *जन्माष्टमी के पूर्व ग्राम प्रधान मनीष दीक्षित ने गौशाला में किया गौ पूजन*

चकरनगर/इटावा। “गाय हमारी माता है” मूलाधार मानते हुए एवं शासन प्रशासन की निर्देश चलते हरौली बहादुरपुर प्रधान मनीष दीक्षित ने गौशाला में गौ माता को तिलक करके पूजन कर यह साबित किया कि हमारे संस्कारों में यदि गाय का पूजन नहीं है तो हमारे संस्कार और संस्कृति अधूरी है। गाय का पूजन करने से जहां हमें एक तरफ शक्ति वर्धक दूध मिलता है तो वहीं दूसरी तरफ हमारे शुद्ध विचार और संस्कृति की व संस्कारों की पराकाष्ठा मजबूत होती है।

आपको बताते चलें कि जहां एक तरफ शासन और प्रशासन गौ संरक्षण पर जोर दे रहा है तो वही हमारे कुछ ऐसे मनीषी जो गाय की सेवा करना अपना परम धर्म और पुनीत कर्तव्य मानते हैं। जिसके चलते जिला प्रशासन के निर्देशाक्रम में और बुजुर्गों की बताई हुई राह को मानने वाले हरौली बहादुरपुर प्रधान मनीष दीक्षित ने गौशाला में आज गौ माता का तिलक करके पूजन किया। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर इस समय उनके गौशाला में 62 गोवंश हैं जिनकी सेवा जहां तक संभव है विधिवत की जा रही है इस मौके पर कुछ ग्रामीणों के अलावा सचिव नितिन त्रिपाठी भी मौके पर थे जिन्होंने गौ सेवा को अपने संस्कारों का एक सूत्र माना है उन्होंने कहा “गाय माता से जहां मुझे एक तरफ पौष्टिक दूध मिलता है तो वहीं दूसरी तरफ शरीर में व्याप्त तमाम रोगों के लिए औषधि का भी काम करता है।” इस मौके पर कुछ ग्रामीणों ने भी बताया कि हम अपना कुछ समय घर से निकाल कर गौशाला में आकर सेवाश्रम निशुल्क करता हूं। गोपालक जो यहां पर मुकर्रर किए गए हैं वह भी अपनी ड्यूटी के तहत गौ सेवा कर जहां आर्थिक लाभ प्राप्त करते हैं वही अपने संस्कारों को भी पुनीत बनाने का दावा करते हैं।

इटावा, -देर रात से हो रही बारिश के चलते अंडरपास में भरा पानी आगरा से आ रही रोडवेज की बस सवारियों सहित पानी मे फंसी

इटावा, -देर रात से हो रही बारिश के चलते अंडरपास में भरा पानी आगरा से आ रही रोडवेज की बस सवारियों सहित पानी मे फंसी आधे घण्टे से अधिक समय तक फंसी रही सवारियां, नगरपालिका ने जे सी वी मंगवांकर निकलवाया बस को औरैया डिपो की थी बस

-देर रात से इटावा जनपद में बारिश हो रही है हर बार की तरह मैंनपुरी रॉड पर बने अंदर पास में बारिश के चलते पानी भर गया लेकिन आगरा से औरैया जा रही रोडवेज की बस करीब 20 सवारियों सहित अंडरपास के पानी मे फंसकर बंद हो गई एक बार फिर सवारिगो की जान से सात में फंस गई आधे घण्टे से अधिक समय तक बस पानी मे फंसी रही नगरपालिका के कर्मचारियों ने जे सी वी को मंगवांकर बस को पानी से निकलवाया तब जाकर सवारियों की जान में जान आयी बस में सवार सवारियों का कहना है कि ड्राईवर की गलती से बस फंस गई अगर वो पानी मे बस को न उतारता तो ऐसी स्थित नही आती

पिछले साल की तरह इस वर्ष भी अंधेरे में ही मनाई गयी जन्माष्टमी

टंडियावा (हरदोई) । इटौली पावर हाउस की काली करतूत आज भी बरकरार है कृष्ण जन्माष्टमी के दिन लोगों के घरों में अंधेरे में ही झांकियां बनी हैं और पावर हाउस के कर्मचारियों के द्वारा अंधेरा कायम रहे का राग आज भी अलापा गया दिन से लेकर पूरी रात लाइट नहीं दी गई है, लोगों की कैसे झांकियां बनी कैसे जन्माष्टमी मनाई गयी कितना लोगों को कष्ट उठाना पड़ा है यह तो कृष्ण भक्त ही जानते हैं,अनिलकुमार, वी के जैसे लाइनमैनो का साम्राज्य चलते जपरा सहित सैकड़ों गांवो को विशेष रूप से हर त्योहारों लगभग अंधेरे मे मनाना इस पावर हाउस का तकिया कलाम बन गया है ।
लेकिन इस विभाग के नकारा लोगों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है इतना ही नही इन लोगो को तो ईश्वर का भी भय नहीं है ।
इन लोगों की माने तो इनका मुख्य रूप से कहना है कि 33 के वी लाईन बैठ गई है, तो कही पर ट्रांसफार्मर चढ़ाया जा रहा है, या तो कहीं पर लाइन जोड़ी जा रही है यह सारा कार्य पूरा पावर हाउस बन्द कर के किया जाता हैं ।
इसके अलावा कहीं तूफान आ रहा है तब कहेगे जब जरा भी हवा नहीं चलेगी, और फिर भी ये लोग बहानेबाजी करने में चूकते नहीं है, सरकार कितने भी दावा करे त्योहारों में बिजली भरपूर मिलेगी, मगर इस पावर हाउस के लाइनमैनो पर तो लोगों को परेशान करने का ऐसा शौक चढ़ चुका है ! आज बहुत बड़ा त्यौहार घर-घर उत्सव मनाया जा रहा है लेकिन इस विभाग को काला दिवस दिखाई पड़ रहा है जिसके चलते अंधेरे में ही जन्माष्टमी मनाने पर मजबूर हुए हैं भक्त ।

*2024 में मोदी बनाम केजरीवाल की जंग-संजयसिंह।

*मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में कृष्ण जन्मोत्सव के दौरान भगदड़, 2 श्रद्धालुओं की मौत। एसएसपी ने कहा भीड़ बढ़ने से हुआ हादसा।

*कटरा में आसमान से बरसी आफत।

*यूपी के बहराइच में आधी रात को भूकंप के झटके, नेपाल बॉर्डर के पास आया 5.2 तीव्रता का भूकंप। जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं।

*सीएम योगी ने गोरखपुर में मनाई जन्माष्टमी।

*अलीगढ़ में दही हांडी कार्यक्रम के दौरान दो गुटों में विवाद।मस्जिद में ले जाकर मारपीट का आरोप। बवाल करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार।

सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को बनाया आरोपी नंबर वन। 14 घंटे तक चली छापेमारी।

औरैया, स्कूल में मटकी फोड़ कर मनाया जन्माष्टमी का त्योहार

कंचौसी,औरैया।* कंचौसी औरैया रोड स्थित डाल्स डिलाइट पब्लिक स्कूल में सभी बच्चों ने जन्माष्टमी के त्योहार में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। स्कूल प्रबंधक दीपक राठौर ने कहा कि पौराणिक कहानियों पर आधारित कार्यक्रमों से नई पीढ़ी को नैतिक मूल्यों के बारे में जानकारी होती है।                                                     स्कूल के बच्चे राधा-कृष्ण की वेशभूषाओं में सज कर स्कूल पहुंचे। भगवान श्री कृष्ण के जीवन से जुड़ी विभिन्न तरह की झांकियां पेश की गई। इसमें कृष्ण जन्म, शेषनाग, वासुदेव कारावास, कंस वध जैसे दृश्य पेश कि गए। बच्चों की मटकी फोड़ एक्टिविटी भी करवाई गई।भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। स्कूल के बच्चे पारंपरिक परिधानों में सज कर पहुंचे। वो कृष्णा है कि धुनों पर स्कूल के बच्चों ने डांस किया। स्कूल के लड़कों ने दही हांडी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। मटकी फोड़ प्रतियोगिता के लिए खास मटकी तैयार की गई थी। जिसे बच्चो ने अपने टीचर्स के साथ मिलकर तैयार किया। स्कूल के बच्चे राधा, कृष्ण, मीरा, सुदामा की ड्रेसेस में सज कर पहुंचे।                                                                                स्कूल को वृंदावन की तरह की सजाया गया था। गोपियां बन कर आई बच्चियों ने वो किसना है,गाने पर डांस किया। इसमें यश पाण्डेय, वेशनवी पाण्डेय, प्रांशु,दिग्विजय आर्चीराठौर,आर्यन,कीर्ति,प्रियांशु,आर्यन, नवतेश् यादव,लव अवस्थी, राधिका,वर्षा प्रकर्ति तिवारी, निशांत केशव शामिल रही। बच्चों ने झूले का भी आनंद लिया।बच्चों ने श्री कृष्ण को झुलाया झूला कृष्ण, राधा गोपियों की वेशभूषा में सज कर पहुंचे। बच्चों ने रंगारंग कल्चरल कार्यक्रम पेश कर सभी का मनोरंजन किया। बच्चों ने दही हांडी एक्टिविटी में भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। स्कूल मैनेजमेंट की ओर से आरती का आयोजन किया गया। इसके बाद सभी ने श्री कृष्ण को झूला झुलाया। स्कूल की प्रधानाचार्या रंजना ने सभी को श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर शुभकामनाएं दीं।                                                                  उन्होंने बच्चों को सही सोच श्री कृष्ण के बताए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया, स्कूल में जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। स्कूल को खूबसूरत ढंग से कान्हा, गोपियां, यशोदा मइया, राधा अन्य चीजों से सजाया गया था। स्कूल के बच्चे जन्माष्टमी मनाने के लिए पारंपरिक वेशभूषा में सज कर पहुंचे। बच्चों ने कान्हा के गानों पर जमकर डांस किया। बच्चों ने टीचर्स के साथ मिलकर आरती की। इसके बाद लड्डू गोपाल को झूला भी झुलाया स्कूल में जन्माष्टमी का त्योहार मनाया गया। स्कूल को खूबसूरत ढंग से सजाया गया था। इस मौके पर फैंसी ड्रेस कंपीटिशन का आयोजन किया गया। जिसमे बच्चे कान्हा, राधा, सुदामा, गोपियों की वेशभूषा में सज कर आए। बच्चों ने झांकियों के जरिए श्री कृष्ण के जीवन के बारे में बताया। स्कूल के डाइरेक्टर रामू तिवारी ने सभी को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दीं।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

हाईवे पर दिव्यांग दंपत्ति को बाइक सवार बदमाशों ने लूटा

जसवंतनगर (इटावा): थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत नेसनल हाईवे पर देर रात बच्चे की दवा लेने इटावा जा रहे दिव्यांग दंपत्ति को बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने मोबाइल व नगदी लूट लें गए। पुलिस जाँच में जुट गई है।

घटना का विवरण नगला कुआँ निवासी राजकुमार पुत्र सोनपाल कैंस्त में एक किराये के मकान रहते है रात्रि करीब 11 बजे के आसपास उनके एक वर्षीय बच्चे की अचानक तबियत खराब हो गई जिसे अपनी अटैचमेंट स्कूटी से दिव्यांग दंपत्ति घर से इटावा में निजी अस्पताल में इलाज के लिए जा रहे थे तभी जैसे ही हाईवे स्थित सागर ढाबा निकले ही थे कि पीछे से आ रहे दो बाइक सवारों ने अपनी बाइक की लाइट बंद कर के उन्हें रोक लिया उसमे से एक बाइक सवार ने ऊपर जेब में रखे ओप्पो A53 व पांच हजार रूपये से अधिक नगदी निकालकर इटावा की तरफ भाग निकले जबकि पीड़ित दंपत्ति पैरों से दिव्यांग है।
इस तरह की बारदात को बदमाश क्षेत्र में खुलेआम अंजाम देकर पुलिस प्रशासन को खुले आम चुनौती दें रहा है।..

पत्रकार सुशील कान्त
जिला ब्यूरोचीफ इटावा

औरैया, सेंट जेवियर्स पब्लिक स्कूल में नन्हे-मुन्ने छात्रों की कृष्ण लीला ने मोहा मन, धूमधाम से मनाया जन्माष्टमी पर्व

फफूंद औरैया।* आज दिन गुरुवार को नगर में बाबरपुर रोड पर स्थित सेंट जेवियर्स पब्लिक स्कूल प्रांगण में जन्माष्टमी का पर्व भक्ति और आस्था के साथ ही नटखट श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं की मस्ती भरे मनोरंजन के बीच हर्ष व उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में स्कूल के नन्हे-मुन्ने छात्र-छात्राओं ने राधा और श्रीकृष्ण की वेशभूषा में सज-धजकर सुन्दर मंचीय प्रस्तुतियों के सहारे सभी का मन मोह लिया। सेंट जेवियर्स पब्लिक स्कूल में आज जन्माष्टमी पर्व पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैरियर प्वाइंट के संचालक कैप्टन हनुमंत यादव व समस्त स्टाफ का प्रिंसिपल श्री आशुतोष यादव द्वारा स्वागत किया गया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि कैप्टन हनुमंत यादव जी, आकाश जी द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में अपनी मनभावन प्रस्तुतियों के साथ किंडरगार्टन के एलकेजी, यूकेजी, नर्सरी और कक्षा-1 में अध्ययनरत नन्हे मुन्ने छात्र छात्राओं द्वारा जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। ये बच्चे राधा-श्रीकृष्ण, बाल-गोपाल,वेशभूषा में कार्यक्रम का हिस्सा बने।                        मंचीय प्रस्तुति के दौरान अपनी नटखट प्रदर्शन के सहारे इन बच्चों ने सभी के मन को छू लिया। इन बच्चों ने श्रीकृष्ण लीला और राधा-कृष्ण की जोड़ी के रूप में भजन और गीतों पर नृत्य प्रस्तुति के साथ सभी का मन मोह लिया। बच्चों ने राधा-कृष्ण की झांकियां प्रस्तुत की।इस प्रतियोगिता में दूसरी कक्षा एवं तीसरी कक्षा प्रथम स्थान, चौथी कक्षा एवं पचवी कक्षा ने द्वितीय स्थान पर रहा। स्कूल में आए मुख्य अतिथि कैप्टन हनुमंत जी, कैरियर प्वाइंट का समस्त स्टाफ एवं स्कूल के प्रिंसिपल आशुतोष जी, वाइस प्रिंसिपल शिवम जी सभी कक्षा की झांकियों का निरीक्षण कर निर्णय दिया। इन नन्हें छात्र-छात्राओं को श्रीकृष्ण और राधा के रूप में तैयार किया गया था। स्कूल की दीवारों को छोटे बच्चों द्वारा बनाई गई कलाकृतियों से खूबसूरती से सजाया गया था।                                                 इस साज सज्जा ने स्कूल के वातावरण को सुहाना बनाया। छात्रों के नृत्य प्रदर्शन भगवान कृष्ण की लीलाओं पर आधारित थे, जिसके सहारे इन बच्चों ने मुख्य अतिथि, माता-पिता और शिक्षकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैप्टन हनुमंत यादव जी ने बच्चों को जन्माष्टमी पर्व की जानकारी देते हुए बताया कि यह भगवान के अवतार से जुड़ा है। मथुरा में कंस के अत्याचार को मिटाने के लिए भगवान श्रीकृष्ण का अवतार हुआ। यह पर्व हमें जीवन में कठिनाईयों के बीच भी सत्य के पथ पर चलने के लिए प्रेरित करता है। सुदामा का जीवन निःस्वार्थ मित्रवत व्यवहार की सीख हमें देता है।                                           भगवान श्रीकृष्ण का जीवन एक ऐसी प्रेरणा है, जिससे हमें अनेक शिक्षाएं मिलती हैं। अगर इन शिक्षाओं को जिदगी में धारण किया जाए तो हम विपरीत परिस्थितियों में भी सफल हो सकते हैं। श्रीकृष्ण ने जीवन में धर्म की रक्षा के लिए रिश्तों को महत्व न देकर कर्तव्य पर चलने की राह दिखाई है। उन्होंने बच्चों के कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा कि इस पर्व के लिए प्रस्तुत किये गये सभी कार्यक्रमों में बच्चों का उत्साह देखने योग्य था। बच्चे श्रीकृष्ण व राधा जी की वेशभूषा में सजे हुए थे। भगवान श्रीकृष्ण जी की बाल लीलाओं से संबंधित विभिन्न गीतों पर सुन्दर नृत्य प्रस्तुति दी। उन्होंने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि वह अपने बच्चों को इस तरह के कार्यक्रमों में अवश्य प्रतिभाग करायें, साथ ही बच्चों को अपनी व्यस्तता के बावजूद थोड़ा समय अवश्य दें। उन्होंने सभी को जन्माष्टी पर्व की शुभकामनाएं दी। कक्षा-4वीं और 5वीं के छात्र-छात्राओं के द्वारा भी  जन्माष्टमी पर विभिन्न गतिविधियों में प्रतिभाग किया गया। इन बच्चों ने हैंड मेड स्कैच के माध्यम से श्रीकृष्ण लीला से जुड़ी कलाकृतियां बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम में धीरेंद्र, विश्वनाथ, पांडेय, प्रियंका, अलीशा, सेल्जाअंजुम, कोमल और स्वाति आदि समस्त स्टाफ का सराहनीय सहयोग रहा।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, जन्माष्टमी पर्व पर गौमाता का पूजन कर लिया संरक्षण का संकल्प

फफूंद,औरैया। शुक्रवार को जन्माष्टमी पर्व पर चेयरमैन प्रतिनिधि ने गौशाला पहुंचकर गाय माता का पूजन कर उसकी सुरक्षा व संरक्षण का संकल्प लिया। शुक्रवार को नगर के चौबे के तालाब के निकट संचालित गौशाला में पहुंचे चेयरमैन प्रतिनिधि अनुराग शुक्ला ने कहा कि भारतीय संस्कृति में गाय का स्थान माता के समान माना गया है, क्योंकि जिस प्रकार मां पालन पोषण करती है उसी तरह से गाय भी हमारी पीढ़ी को अनेक तरह से लाभान्वित करती है इसके,घी दूध,गोबर, मक्खन ,दही, और गोमूत्र से अनेक प्रकार के रोगों का इलाज होने के साथ खेती के लिए भी बहुत उपयोगी है इसलिए जन्माष्टमी पर्व पर सभी को गाय की सुरक्षा व संरक्षण के साथ इनकी सेवा का भी संकल्प लेना चाहिए। इस मौके पशु चिकित्सक एवरन सिंह, अवनीश राजपूत, गौ सेवक मुकेश कुशवाहा, विशाल बाल्मीक,संजय बाल्मीक उपस्थित रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, बाइक मोपेड की भिड़ंत में मां- बेटा समेत तीन गंभीर घायल

औरैया।* कोतवाली क्षेत्र के हाईवे रोड बाबा होटल के सामने शुक्रवार की दोपहर बाइक व मोपेड की भिड़ंत हो गई, जिससे बाइक सवार मां-बेटा एवं मोपेड सवार युवक रोड पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलावस्था में तीनों लोगों को सरकारी एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया , जहां से चिकित्सकों ने महिला को छोड़कर दो लोगों को रेफर कर दिया। कोतवाली अजीतमल क्षेत्र के ग्राम हविलिया निवासी मध्यवती 29 वर्ष पत्नी रत्नेश अपनी 15 वर्षीय पुत्र निवेश के साथ 50 शैया युक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय से दवा लेने के बाद शुक्रवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे बाइक से वापस अपने गांव जा रही थी , जैसे ही बाइक हाईवे रोड मंडी समिति के आगे बाबा होटल के सामने पहुंची उसी समय सामने से आ रहे मयंक 20 वर्ष पुत्र स्वर्गीय राम लखन गुप्ता निवासी मोहल्ला बनारसीदास की मोपेड से आमने-सामने टक्कर हो गयी, जिससे बाइक सवार उपरोक्त मां-बेटा एवं मोपेड सवार उपरोक्त युवक रोड पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलावस्था में उन्हें 108 एंबुलेंस के माध्यम से 50 शैय्या युक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय औरैया में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायल निवेश व मयंक को प्राथमिक उपचार के बाद मिनी पीजीआई सैफई इटावा रेफर कर दिया।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता