Friday , November 22 2024

admin

यूपी पुलिस का फर्जी दरोगा विपिन यादव हुआ गिरफ्तार

इटावा / यूपी पुलिस का फर्जी दरोगा विपिन यादव हुआ गिरफ्तार ,कोतवाली इलाके के गाडीपुरा से किया गया गिरफ्तार, हत्या के प्रयास का भी आरोपी भी है फर्जी दरोगा विपिन यादव।गिरफ्तार फर्जी दरोगा के पास से पुलिस की वर्दी मोबाइल फोन तमंचा, मोटर साइकिल की गई बरामद।कइयों वारदातों को अंजाम दिया है फर्जी दरोगा ने।हत्या के प्रयास का भी आरोपी भी है फर्जी दरोगा विपिन यादव।

महिला ने पिया कीट नाशक

मैनपुरी/ जिलाधिकारी मैनपुरीं के कार्यालय पर फरियाद लेकर आई महिला ने पिया कीट नाशक,असलाह बनबाने के लिए लंबे समय से लगा रही है अधिकारियों के चक्कर,पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती लेकिन महिला इलाज न कराने पर अड़ी

बदन पर बर्दी की चाहत,देश सेवा का जुनून

फोटो:-सेना भर्ती की तैयारी करते हुए युवा।                                                                                    सुबोध पाठक                                       जसवन्तनगर। ग्रामीण क्षेत्रों में युवा वर्ग ‘अग्निवीर’ बनने को बेताब हैं। बदन पर वर्दी की चाहत और दिल-दिमाग में देश सेवा का जुनून लेकर हर दिन युवा वर्ग सुबह-शाम खूब पसीना बहा रहे हैं।

भले ही केंद्र सरकार की ओर से सेना भर्ती प्रक्रिया में बदलाव किए गए हैं मगर आज भी सेना की वर्दी पहनने की हसरत कम नहीं हुई है। आगामी समय में होने वाली ‘सेना रैली भर्ती’ के लिए नगर और देहात क्षेत्र में युवा खूब दौड़ लगा रहे हैं। यही वजह है कि जसवन्तनगर से कचौरा रोड, बाईपास, नगला तौर से बलरई रोड, बीवामऊ से नेशनल हाईवे की तरफ मीठेपुर रोड, तिजौरा से भदान रोड समेत तमाम जगहों पर युवा सुबह और शाम दौड़ लगाते दिख जाएंगे। अपने मुकाम को हासिल करने के लिए युवा प्रतिदिन घंटों के हिसाब से मेहनत कर रहे हैं।
बातचीत में युवाओं का कहना है कि बस उन्हें सेना में भर्ती होना है। बदन पर खाकी वर्दी की चाहत है फिर चाहे देश सेवा 4 साल की हो या 25 साल की हमें तो सिर्फ देश सेवा करनी है। युवाओं का कहना है कि सेना के रिटायरमेंट जवानों के साथ कभी कभी मेहनत करने से ऊर्जा मिलती और जोश 2 गुना हो जाता है नया कुछ सीखने को भी मिलता है।

*फौजी बनना मेरा सपना*
युवाओ का कहना है कि सभी का अलग करियर बनाने का स्वप्न होता है। कोई इंजीनियर बनने तो कोई अन्य काम करने का सपना देखता है हम लोगों का तो सेना में भर्ती होना और फौजी बनने का सपना है। इसके लिए ही हम दर्जनों युवाओं द्वारा हर दिन सुबह शाम घंटो के हिसाब से पसीना बहा रहे हैं।

*सेना की वर्दी पहनना गर्व की बात*
बताते है कि ‘अग्निपथ योजना’ को लेकर जून के महीने में देशभर में विरोध चल रहा था. यह विरोध देखकर उम्मीद की जा रही थी कि युवा इस भर्ती में खास रुचि नहीं लेंगे, लेकिन इस भर्ती को लेकर युवा वर्ग की भीड़ देखकर लोगों के सारे भ्रम टूट गए हैं. जहां ज्यादातर युवाओं का कहना है कि एक दिन के लिए ही सही, सेना की वर्दी पहनना गर्व की बात है.देश की सेवा का जज्बा लिए सैकड़ों युवाओं द्वारा अलग अलग जगहों पर दर्जनों की संख्या में दौड़ लगाते हुए, उठक वैठक करते हुए, देखा जा सकता है।

 

भरथना, दौड़ती ट्रेन की चपेट में आई युवती-मरणाशन*

*दौड़ती ट्रेन की चपेट में आई युवती-मरणाशन*

  1. ● गम्भीर हालत में पीजीआई सैफई किया रैफर,

भरथना,इटावा। दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक अन्तर्गत भरथना रेलवे स्टेशन के निकट पूर्वी रेल्वर क्रासिंग के पास अप लाइन पर दौड़ती आ रही एक ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात युवती गम्भीर रूप से घायल हो गई।
घटना की सूचना पर भरथना जीआरपी चौकी पुलिस के जवानों में आनन फानन में युवती को तत्काल इलाज हेतु भरथना चिकित्सालय भिजवाया जहाँ युवती की हालत गम्भीर होने के कारण उसे जिलाचिकित्सालय भेजा गया है।
जीआरपी पुलिस चौकी पर तैनात उपनिरीक्षक श्याम बाबू ने बताया कि ट्रेन की चपेट में आने से गम्भीर रूप से घायल हुई लगभग 26 बर्षीय युवती को जिला चिकित्सालय से मरणाशन हालत में उच्चस्तरीय इलाज हेतु सैफई के पीजीआई में रैफर किया गया है जहाँ अज्ञात युवती की अभी तक कोई शिनाख्त नही हो सकी है,युवती की हालत चिंताजनक बनी हुई है।

लखनऊ-कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी की प्रेस कॉन्फ्रेंस20 अगस्त को राजीव गांधी की जयंती है- नसीमुद्दीन।राजीव गांधी जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी-नसीमुद्दीन।राजीव गांधी ने अपने कार्यकाल में कई काम किए थे।

इटावा, स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के तहत वरिष्ठ भाजपा नेता एवं वरिष्ठ सभासद शरद बाजपेई ने चलाया विशेष स्वच्छता अभियान

स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के तहत वरिष्ठ भाजपा नेता एवं वरिष्ठ सभासद शरद बाजपेई ने चलाया विशेष स्वच्छता अभियान

* विशेष स्वच्छता अभियान चलाकर वरिष्ठ भाजपा नेता एवं वरिष्ठ सभासद शरद बाजपेई ने पड़ाव एवं नालियों को कराया साफ

 

इटावा भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं जाने-माने समाजसेवी वरिष्ठ सभासद शरद बाजपेई ने स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के तहत विशेष स्वच्छता अभियान चलाकर कटरा टेकचंद स्थित पड़ाव व नालियों को साफ कराया व सूचना मिलने पर टूटी पाइप लाइनों का भी निरीक्षण किया I

भाजपा नेता शरद बाजपेई ने कहा की हम सभी को अपना देश भारत व इटावा को स्वच्छ, स्वस्थ और सुंदर रखना है इसलिए हम अपने परिवेश को अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखें I शरद बाजपेई ने कर्मचारियों को भी सुबह 10:00 बजे तक पड़ाव हर हाल में साफ करने के आदेश दिए उन्होंने कहा की इटावा को स्वच्छ सुंदर और स्वस्थ बनाना है तो सभी इटावा वासियों को अपना सहयोग देना होगा और स्वच्छता की अलख जगानी होगी जिसके लिए कूड़ा कूड़े गाड़ी में ही डालें नालियों में कूड़ा ना फेंके I शरद बाजपेई ने कहा कि पड़ाव का कूड़ा प्रतिदिन उठाया जाता है लेकिन आज विशेष अभियान के तहत सफाई कराई गई है I

इस अवसर पर पूर्व नगर मंत्री अजीत वर्मा, मुकेश दीक्षित, सफाई नायक आदि सहित सफाई कर्मचारी शामिल हुए

प्राइवेट बस और कार की जबरदस्त भिड़न्त में कई चोटिल,

*हाईवे पर बस ने कार में मारी सामने से टक्कर*

● प्राइवेट बस और कार की जबरदस्त भिड़न्त में कई चोटिल,

भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत इटावा-कन्नौज पर कस्बा भरथना के नवसृजित मोहल्ला नगला राजा के सामने गुरुवार की दोपहर करीब एक बजे इटावा से भरथना आ रही एक प्राइवेट बस के चालक ने जबरन ओवरटेक करते हुए रौंग साइड पर पहुँच कर सामने से आ रही एक कार में जोरदार टक्कर मारदी,जिससे कार का अगला हिस्सा बुरी तरह ध्वस्त हो गया। खैर यह हुई कि कार सबार चाचा भतीजा मामूली घायल होकर बाल बाल बच गए। जबकि बस में सबार कई यात्री महिला पुरुष व बच्चे मामूली रूप से घालय हो गए। कार स्वामी चाचा नवीन अग्रवाल पुत्र स्व०धर्मनारायण अग्रवाल अपने भतीजे गोपालजी पुत्र अजय अग्रवाल निबासी नेविलगंज भरथना


कल जन्माष्टमी के चलते मथुरा व्रन्दावन दर्शन करने को जा रहे थे। उधर घटना को अंजाम देकर चालक यात्रियों से भरी अपनी बस मौके पर छोड़कर भाग जाने में सफल हो गया।
घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस ने दुर्घटना को अंजाम देने बाली प्राइवेट बस को कब्जे में लेकर घायलों को इलाज के लिए भेजा है। उधर कार स्वामी नवीन अग्रवाल की तहरीर पर कार्यवाही करते हुए भरथना पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल के साथ फरार बस चालक की तलाश शुरू करदी है।

प्रियांशी संस्कार वैली स्कूल का प्रांगण कृष्णमय हुआ

जसवंतनगर/इटावा। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर लुधपुरा स्थित प्रियांशी संस्कार वैली स्कूल का प्रांगण उस समय कृष्णमय हो गया जब विद्यालय के नन्हे छात्रों ने कृष्ण वेश में विद्यालय में प्रवेश किया। विद्यालय के छात्रों ने दही – हाँडी का मनमोहक दृश्य प्रस्तुत कर सभी के मन को मानों गोकुल धाम की यात्रा करा दी हो। सभी ने बाल कृष्ण स्वरूप का भरपूर आनन्द लिया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धक अरुण दुबे ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व का महत्व समझाते हुये बच्चों के द्वारा प्रस्तुत की गई लीलाओं की खुले दिल से सराहना की और कहा कि विद्यालय बच्चों का केवल शैक्षणिक विकास ही नहीं बल्कि सांस्कृतिक, संस्कारित, शारीरिक सभी प्रकार से विकास करने के लिए सदर तत्पर रहता है।
विद्यालय की प्रधानाचार्या कविता दुबे ने छात्रों का उत्साह वर्धन किया। सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने स्कूल के सभी बच्चों को चॉकलेट वितरित की।

यूपी:लखनऊ में महज 5 लाख में बिकी आवास विकास की 4100 वर्गफुट की कोठी

लखनऊ / अपनी जमीन पर बना अपना घर होना हर किसी व्यक्ति का सपना होता है और अगर ऐसा घर किसी सूबे की राजधानी की किसी सरकारी विकसित कॉलोनी में हो, तब तो बात सोने पर सुहागा होने जैसी हो जाती है पर यूपी की राजधानी लखनऊ में आसमान छूते जमीनों के रेटों की बजह से अच्छे-अच्छे लोगों को अपनी खुद की जमीन खरीदने का सपना छोड़कर फ्लैट्स खरीदकर ही संतोष करना पड़ रहा है. ऐसे में अगर आपसे कहा जाए कि लखनऊ में आवास विकास की पूर्ण विकसित राजाजीपुरम कॉलोनी के एफ ब्लाक में 384 वर्गमीटर से भी ज्यादा जमीन पर बनी विशालकाय कोठी महज 5 लाख रुपयों में बिक रही है तो शायद एकबारगी आपको इस बात पर यकीन नहीं हो पर यह बात सौ टका सही है.

चौंकाने वाली इस बात का खुलासा तब हुआ जब कुँवर ज्योति प्रसाद वार्ड के भवन संख्या 1916 के स्वामी गणेश प्रकाश टंडन की पत्नी गौरी टंडन ने समाजसेविका उर्वशी शर्मा से मिलकर उनको बताया कि उनके पति की खराब मनोस्थिति का फायदा उठाकर राजाजीपुरम के एफ 2244 निवासी शिकोह मोहम्मद ने बीती 22 जुलाई को धोखाधड़ी से उनके सास-ससुर की 4100 वर्गफुट की इस प्रॉपर्टी का अनुबंध पत्र महज़ 5 लाख के विक्रय मूल्य पर पंजीकृत करा लिया है.

बकौल उर्वशी गौरी ने उनको यह भी बताया है कि अब शिकोह मोहम्मद द्वारा उनको और उनके परिवारीजनों को डराया-धमकाया जा रहा है. उर्वशी ने बताया की उन्होंने गौरी को सलाह दी है कि शिकोह मोहम्मद द्वारा कथित रूप से उनको और उनके परिवारीजनों को डराए धमकाए जाने के सम्बन्ध में वे पुलिस महकमे की मदद लें और प्रॉपर्टी के विक्रय के सम्बन्ध में उनके पति द्वारा किये गए रजिस्टर्ड एग्रीमेंट को निरस्त कराने के लिए वे न्यायालय की शरण में जाएँ.                                                                                               उर्वशी ने बताया कि वे स्वयं भी एक समाजसेविका की हैसियत से इस अविश्वसनीय सौदे की तह तक जाने के लिए सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ को शिकायत भेजकर राजस्व विभाग के मार्फत प्रशासनिक जांच कराने के साथ-साथ प्रश्नगत एग्रीमेंट के पंजीकरण में लगा 10 हज़ार एक सौ रुपयों का स्टाम्प नियमानुसार होने अथवा नहीं होने की जांच स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग के मार्फत कराने की मांग करेंगी.

 

 

 

 

 

 

मुरी एक्सप्रेस की चपेट में आने से युवती गंभीर रूप से घायल हुई

भरथना रेलवे स्टेशन के पूर्वी ओर स्थित रेलवे फाटक संख्या 20 बी के पास गुरुवार की दोपहर करीब साढे तीन बजे कानपुर से दिल्ली की तरफ जा रही मुरी एक्सप्रेस के गुजरने के दौरान रेल पटरी पार कर रही युवती ट्रेन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गई।                                                              घटना की सूचना पर मौके पर पहुचे जीआरपी व आरपीएफकर्मी द्वारा घायल युवती को उपचार के लिए एम्बुलेन्स से सीएचसी ले जाया गया,जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल युवती को जिला अस्पताल रैफर किया गया,वहां से पीजीआई सैफई भेजा गया।आरपीएफ व जीआरपी कर्मी के मुताबिक घटना में युवती के दाहिने हाथ,सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटे आई है।युवती के बेसुध होने व घटना स्थल के आसपास कोई कागजात नही मिलने से उसकी पहचान नही हो सकी है,उसकी पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है,युवती की उम्र लगभग 25 वर्ष है।