फोटो बकेवर इटावा।थाना क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा बकेवर में एक मनचले ने एक लड़की को स्कूल या मंदिर जाने में किया विवस जो कि जनता डिग्री कॉलेज की छात्रा बार-बार स्कूल जा रही थी उसी के साथ छेड़खानी और गंदे शब्दों का प्रयोग करके पीछा करता था।
वही जानकारी के अनुसार जितेंद्र कुमार पुत्र रघुवीर सिंह निवासी हाफिज नगर बकेवर ने थाने में आकर मुकदमा पंजीकृत कराया जिसमें उसने बताया कि उसकी बहन जनता डिग्री कॉलेज की छात्रा है जो स्कूल जाते समय उसी मोहल्ले का मोनू अली पुत्र मुफीस खान उर्फ निक्सु खान निवासी हाफिज नगर का है जो हमारी बहन को बार-बार छेड़खानी व प्रताड़ित करता है ।कई बार उसने उसके घर पर उसके पिता को बताया फिर भी कोई नहीं सुना गया वही सुबह पूजा करने के लिए उसकी बहन गई तो उस मनचले मोनू ने उसका पीछा कर के गंदे गंदे शब्दों का प्रयोग किया और खींचने लगा तभी उसकी बहन ने घर आकर बताया तो जितेंद्र कुमार ने थाने में जाकर मुकदमा पंजीकृत कराया ।वहीं थाना प्रभारी कार्यवाहक एसएसआई यसवंत सिंह कस्बा इंचार्ज राम किशुन वर्मा ने मुकदमा पंजीकृत करके तुरंत पकड़ कर जेल भेजा।
admin
नहीं रहे कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव
इस वक्त की सबसे बड़ी खबर
मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन।
दिल्ली के एम्स अस्पताल में 41 दिनों से भर्ती थे।लंबे समय से कोमा में थे।59 साल की उम्र में छोड़ी दुनियां।
दो बाइक की भिड़ंत में दो युवक घायल हुए,घायलो को उपचार के लिए सीएचसी ले जाया गया
भरथना।कस्बा क्षेत्र अंतर्गत बालूगंज मार्ग पर शहीद पार्क के पास मंगलवार की शाम करीब सात बजे दो बाइक आमने-सामने टकराने से नगला नगरु निवासी अंशु 25 वर्ष व दूसरी बाइक पर सवार एक अन्य युवक घायल हो गया,घटना होने पर आसपास के लोग एकत्र हो गए,गंभीर घायल अंशु को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुच कर जांच पड़ताल की।
स्वाट टीम व अकबरपुर पुलिस के संयुक्त अभियान में 12 जुआरियों को पकड़ने में मिली सफलता
अंबेडकर नगर- जिला मुख्यालय पर स्वाट टीम ने बड़े पैमाने पर संचालित हो रहे जूए के अड्डे पर छापेमारी कर मामले का भंडाफोड़ किया है।यह कार्यवाही मिर्जापुर मोहल्ले में की गई है जिस दौरान पुलिस ने एक दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से तास के पत्ते सहित 52270 रुपये बरामद किए गए हैं। जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के मिर्जापुर मोहल्ले में बड़े पैमाने पर जुआ खेला जा रहा है। सूचना पर स्वाट टीम सहित स्थानीय पुलिस ने अड्डे पर छापेमारी की और सफलता हाशिल की। कार्यवाही के दौरान सीओ सुरेश मिश्रा भी मौजूद रहे। पुलिस ने राजेश पाण्डेय पुत्र जनार्दन पाण्डेय निवासी मोहल्ला मिर्जापुर,जय प्रकाश वर्मा पुत्र रामचन्द्र वर्मा निवासी सेमरी लोकनाथपुर थाना महरुआ,मो० आलम पुत्र मो० आजम निवासी चौक शहजादपुर को० अकबरपुर ,संजय मौर्या पुत्र राघव राम मौर्या निवासी फतेहपुर पकड़ी को० अकबरपुर,शान मोहम्मद खान पुत्र जमील अहमद खान निवासी पहितिपुर रोड इन्द्रलोक कॉलोनी को० अकबरपुर,अमीन पुत्र मंजूर निवासी रतनपुर नई बस्ती को० अकबरपुर,सुरेन्द्र कुमार गुप्ता पुत्र मिठाई लाल गुप्ता निवासी पकड़ी पहितीपुर रोड को० अकबरपुर,जलालुद्दीन पुत्र मोहम्मद अली निवासी मोहल्ला मीरानपुर को० अकबरपुर,मोहित तिवारी पुत्र सूरजभान तिवारी निवासी इमामबाड़ा को० अकबरपुर,अभिषेक उर्फ निक्कू पुत्र परशुराम निवासी चौक शहजादपुर को० अकबरपुर,राहुल चौहान पुत्र ओम प्रकाश चौहान निवासी चौक शहजादपुर को० अकबरपुर,संदीप चौहान पुत्र मुन्ना लाल निवासी चौक शहजादपुर को० अकबरपुर जनपद अम्बेडकरनगर को हिरासत में लेते हुए धारा-3,4 सार्वजनिक जुआ अधिनियम 1867 पंजीकृत के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।
उप संभागीय अधिकारी की तहरीर पर एससी एसटी में मुकदमा पंजीकृत
अंबेडकर नगर- उप संभागीय परिवहन अधिकारी की तहरीर पर अकबरपुर थाने में राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के जिला अध्यक्ष हजारीलाल इनके पुत्र मोहम्मद कैफ सहित तीन नामजद व अज्ञात के विरुद्ध एससी एसटी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।उप सम्भागीय परिवहन अधिकारी विष्णु दत्त मिश्र द्वारा तहरीर में आरोप लगाया गया था कि हजारीलाल उर्फ सोहराब अली इनके पुत्र मोहम्मद कैफ, राजेश यादव व इनके साथ के अन्य लोग कार्यालय के आस पास गुमटियों में अवैध रूप से जनसेवा केंद्र व फोटो स्टेट की दुकान चलवाते है। कार्यालय में विभिन्न कार्यों से आने वाले लोगों से इन लोगो द्वारा तय कीमत से अधिक रूपया ले लिया जाता है, और उनका कार्य भी नहीं कराया जाता। पैसा वापस मांगने पर इन लोगो द्वारा धमकियां भी दी जाती है। कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा मना करने पर उनके ऊपर अवैध वसूली का आरोप लगाकर शिकायत उच्चाधिकारियों से की जाती है।
हजारी लाल के पास कोई व्यवसायिक वाहन भी नहीं है। हजारी लाल द्वारा रिवाल्वर दिखाकर कार्यालय के महिला कर्मचारियों के साथ साथ अन्य कर्मचारियों के साथ गाली गलौज किया जाता है। प्राविधिक निरीक्षक विपिन कुमार को भी इन लोगों द्वारा जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर गाली गलौज किया गया था। तहरीर के आधार पर पुलिस ने हजारी लाल उर्फ सोहराब अली,मोहम्मद कैफ पुत्र हजारी लाल, राजेश यादव व अन्य के खिलाफ एस सी एस टी सहित अन्य संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। हजारीलाल द्वारा अवैध वसूली किए जाने की शिकायत जिले के विभिन्न मोटर ट्रेनिंग स्कूल के संचालकों द्वारा उप संभागीय परिवहन अधिकारी से की गई थी। थाना प्रभारी संजय पांडेय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है। गौरतलब है कि मुक़दमा दर्ज करने का आदेश पुलिस अधीक्षक ने दिया था।
लेखपाल पर ग्रामीणों ने लगाया धन उगाही का आरोप
बस्ती (हर्रैया) – सरकार के जीरो टॉलरेंस की योजना को उसके ही कर्मचारी द्वारा लगाया जा रहा है पलीता। जिले का चर्चित हर्रैया तहसील एक बार फिर से सुर्खियां बटोरने का काम कर रहा है वरासत के नाम पर गरीब मासूम जनता से पहले तो धन की मांग की जाती है और फिर सालों साल कागजात के नाम पर उनको दौड़ाया जाता है | कागजात पूर्ण हो या अपूर्ण साहब को कुछ फर्क नहीं पड़ता। उन्हें तो बस रुपए की जरूरत है रुपया मिल जाने से अपूर्ण कागजात से ही काम चला लिया जाता है।
नरहरपुर गांव निवासियों ने 3-9-2022 को शिकायती पत्र के माध्यम से लेखपाल प्रमोद कुमार के खिलाफ तहसील समाधान दिवस पर नोटरी बयान हल्फी के साथ शिकायती पत्र प्रस्तुत किया। बुद्ध प्रकाश पुत्र स्वर्गीय सीताराम ग्राम नरहरपुर पोस्ट चिलमा बाजार जिला बस्ती ने आरोप लगाया कि वरासत के लिए 27-11- 2021 को आवेदन किया था। जिसमें सभी दस्तावेजों की हार्ड कॉपी जैसे आधार कार्ड, मृत्यु प्रमाण पत्र, परिवार रजिस्टर की नकल, खतौनी की कॉपी आदि सभी कागजात लेखपाल प्रमोद कुमार को दिया था।लेकिन लेखपाल द्वारा 10000 रूपये की मांग की गई। पैसा ना देने के कारण फर्जी, साक्ष्य का अभाव की रिपोर्ट लगा दिया गया। शिकायती पत्र पर एसडीएम लेखपाल को बुलाकर फटकार लगाई और कहा कि 2 दिन के अंदर 5-9-2022 तक इन लोगों का काम हो जाना चाहिए लेकिन साहब की बातों को दरकिनार करते हुए इतना दिन लगा दिया। 5-9-2022 को जब ग्रामीणों का काम लेखपाल ने नहीं किया तो दर्जनों ग्रामीणों ने जिलाधिकारी बस्ती को 7-9-2022 को एक लिखित शिकायत पत्र प्रस्तुत किया और न्याय की गुहार लगाई। देखना है कि ये आंख मिचौली का खेल कब तक चलेगा,और कब तब गरीबों को सरकारी दफ्तर के चक्कर लगाने पड़ेंगे।
इसी गांव की इंद्रावती देवी पत्नी स्वर्गीय रामकुमार ने भी वरासत के लिए आवेदन किया था। उनसे भी लेखपाल ने पैसे की मांग की गई थी जब उस विधवा ने भी पैसा नहीं दिया तो फर्जी रिपोर्ट लगाते हुए बताया गया कि खातेदार का खतौनी में नाम नहीं है। जबकि खातेदार का खतौनी में नाम दर्ज है। लेखपाल प्रमोद कुमार से त्रस्त दर्जनों ग्राम वासियों ने नरहरपुर ग्राम पंचायत से ट्रांसफर की मांग की तथा उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित करने एवं विभागीय कार्रवाई करने की मांग की है। शिकायतकर्ता में बुद्ध प्रकाश, इंद्रावती देवी, हवलदार, वीरेंद्र कुमार, संतलाल, रामसुख, चंद्र प्रकाश वर्मा, राम अवतार, अरविंद, नंदलाल, विजय नाथ, दयाशंकर आदि है ।
पत्नी से अवैध संबंध के शक में भाई को मौत के घाट उतारा
बदायूं – बदायूं के उझानी इलाके में 11 सितंबर को हुए लेखराज हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस के मुताबिक लेखराज की हत्या उसके सगे भाई राजू ने की थी। वजह थी कि लेखराज को शक था कि उसकी पत्नी का राजू से अवैध संबंध है। इसी को लेकर वह शराब पीकर कभी पत्नी तो कभी भाई से झगड़ा कर रहा था। आवेश में आकर उसे लेखराज का गला दबाकर उसे ठिकाने लगा दिया। उझानी कोतवाली इलाके के गठौना गांव निवासी लेखराज गैर प्रांत में रहकर मजदूरी करता था। घटना से तीन दिन पहले वह मजदूरी को रवाना हुआ था लेकिन बाद में लौट आया। लौटने के बाद शाम को उसने शराब पी और पत्नी से झगड़ने लगा। घर के पास रहने वाले छोटे भाई से भी विवाद कर रहा था। बताया जाता है कि आधी रात तक झगड़ने के बाद वह सो गया। मामले की जानकारी पर यूपी 112 की पीआरवी वहां पहुंची और लेखराज को शांति से सोने की हिदायत देकर चली आई। वहीं पत्नी कुसमलता को कहा कि सुबह थाने जाकर उसकी शिकायत करे। सुबह तकरीबन 6 बजे वह पुन: जागा और झगड़ा शुरू कर दिया। इस पर पत्नी थाने को रवाना हो गई। बताया जाता है कि पत्नी के जाने के बाद वह अपने भाई से झगड़ा करने लगा। बौखलाए भाई ने उसे पीटने के बाद गला दबाकर हत्या कर दी। रास्ते में पत्नी को सूचना गांव वालों ने दी तो वह लौट आई। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। कोतवाल शैलेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने गुनाह भी कबूला है।
गोंडा में नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर
गोंडा – गोंडा में लगातार तीन दिन से हो रही बारिश से नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर हर संभव मदद करने का निर्देश दिया है। जिला आपदा विशेषज्ञ राजेश श्रीवास्तव, तहसीलदार तरबगंज पुष्कर मिश्रा और तहसीलदार करनैलगंज नरसिंह नारायण वर्मा ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कुल 19 ग्रामों के 117 मजरे, जिसमें तहसील तरबगंज के 18 ग्राम के 112 मजरे व तहसील करनैलगंज के 1 ग्राम के 5 मजरे और दोनों तहसील की 13993 जनसंख्या बाढ़ से प्रभावित है। जिसके लिए प्रशासन ने 106 नाव लगाई गई है। 24 मेडिकल टीम लगाई गई है एवं 811 क्लोरीन टेबलेट व 322 ओआरएस पैकेट और 2600 पशुओं का टीकाकरण, 85 तिरपाल वितरण किया गया है। बाढ़ प्रभावित लोगों को खाद्य सामग्री वाटर प्रूफ प्लास्टिक बैग में आटा 10 किलो, चावल 10 किलो, आलू 10 किलो समेत अन्य सामग्री वितरित की जा रही है।निरीक्षण करने के दौरान तहसीलदार तरबगंज पुष्कर मिश्रा, जिला आपदा विशेषज्ञ राजेश श्रीवास्तव, संबंधित क्षेत्र के राजस्व निरीक्षक, लेखपाल और तहसील करनैलगंज के तहसीलदार नरसिंह नारायण वर्मा, संबंधित क्षेत्र के राजस्व निरीक्षक, लेखपाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे
पूर्वी उत्तर प्रदेश का पहला मेंटर इंस्टिट्यूट बना गुरु श्री गोरक्षनाथ कॉलेज ऑफ नर्सिंग
गोरखपुर – गोरखपुर नर्सिंग शिक्षण एवं प्रशिक्षण के क्षेत्र में विशिष्ट पहचान बनाने वाले गुरु श्री गोरक्षनाथ कॉलेज ऑफ नर्सिंग के खाते में एक नायाब उपलब्धि जुड़ गई है। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय से संबद्ध इस नर्सिंग कॉलेज को उत्तर प्रदेश स्टेट मेडिकल फैकल्टी ने मेंटर इंस्टीट्यूट घोषित किया है। मेंटर इंस्टीट्यूट घोषित होने से गुरु श्री गोरक्षनाथ कॉलेज ऑफ नर्सिंग राष्ट्रीय शिक्षा नीति की मंशा के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण शिक्षण और प्रशिक्षण के लिए पूर्वी उत्तर प्रदेश के अन्य नर्सिंग कॉलेजों/संस्थानों के लिए पथ प्रदर्शक व परामर्शदाता की भूमिका का निर्वहन करेगा।
नर्सिंग क्षेत्र को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तंत्र की आधारशिला समझा जाता है। इस क्षेत्र में गुणवत्ता सुधार और सुदृढ़ीकरण के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार प्रयास कर रहे हैं। इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए प्रदेश में नर्सिंग शिक्षण-प्रशिक्षण संस्थानों में संसाधन से लेकर योग्य फैकल्टी की उपलब्धता तथा समग्र रूप में नर्सिंग क्षेत्र की गुणवत्ता में सुधार के लिए उत्तर प्रदेश स्टेट मेडिकल फैकल्टी द्वारा राज्य के 12 नर्सिंग कॉलेजों/संस्थानो को मेंटर इंस्टीट्यूट के रूप में चयनित किया गया है। इनमें से लखनऊ और गोंडा के एक-एक कॉलेजों के बाद शेष समूचे उत्तर प्रदेश में मेंटर इंस्टीट्यूट के रूप में एकमात्र गुरु श्री गोरक्षनाथ कॉलेज ऑफ नर्सिंग का चयन किया गया है। मेंटर के रूप में उन नर्सिंग कॉलेजों को चुना गया है जो इंडियन नर्सिंग काउंसिल और उत्तर प्रदेश स्टेट मेडिकल फैकल्टी द्वारा तय सभी मानकों पर खरे उतरे हैं। स्टेट मेडिकल फैकल्टी से आए विशेषज्ञों द्वारा संसाधन, तकनीकी, शैक्षणिक स्टाफ आदि के गहन एवं कड़े परीक्षण के बाद गुरु श्री गोरक्षनाथ कॉलेज ऑफ नर्सिंग को मेंटर इंस्टीट्यूट के रूप में चयनित किया गया है।
भारत नेपाल सीमा पर चार व्यक्ति हेरोइन के साथ गिरफ्तार
महाराजगंज – भारत नेपाल सीमा सोनौली के पास ही स्थानीय पुलिस एवं एस.एस.बी.की संयुक्त गश्त के दौरान 4 व्यक्तियो को हेरोइन (heroin) के साथ गिरफ्तार किया है चारों व्यक्तियो के पास से तकरीबन 150 ग़ाम हेरोइन बरामद किया गया जिसकी कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार मे डेढ करोड बताई जा रही है।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पुलिस एवं एस.एस.बी की टीम नित्य की भांति आज भी भोर मे सीमा की गस्त कर रही थी तभी सोनौली कस्बे से थोडी दूरी पर श्यामकाट बगीचे के पास चार ब्यक्ति नेपाल की तरफ जाते दिखाई दिये पुलिस टीम को आता देख वे और तेजी से नेपाल की तरफ बढनें लगे उनकी इस हरकत से पुलिस को शक हुआ ।
पुलिस ने आगे बढकर नो मैंस लैंड पर ही उन्हें पकड लिया उनकी तलाशी के दौरान उनके पास से लगभग डेढ़ सौ ग़ाम हेरोइन बरामद हुई जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार मे कीमत डेढ करोड़ बताई गई है पूछताछ मे उन्होंने बताया कि उक्त हेरोइन को वे नेपाल के एक मादक पदार्थों के व्यापारी को देने जा रहे थे।पकडे गये चारो व्यक्तियो.के नाम क़मश दिनेश लोधी, फिरोज खान, जलील फकीर एवंं पाथर गुप्ता है।
सी.ओ नौतनवां अनुज कुमार सिंह ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इन अभियुक्तो को भा.द.सं के एन.डी.पी.एस ऐक्ट सहित विभिन्न धाराओं मे मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है।बताते चले कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर सीमावर्ती क्षेत्रों मे स्थानीय पुलिस एवं एस.एस.बी की टीम लगातार गश्त कर रही है जिसका मुख्य उद्देश्य तस्करी एवं अन्य अपराधियों पर लगाम लगाना है