Friday , November 22 2024

admin

जिले का लाल मुकेश मधुर आज थाइलैंड होंगे रवाना

आलापुर-अम्बेडकरनगर जिला ही नहीं अपितु सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश व पूरा राष्ट्र गौरव का अनुभव करेगा 17 सितम्बर की शाम, जब जिले का लाल बैंकाक में अपनी मधुर बांसुरी का वादन करेगा। जी हां कवि चित्रकार व अंतर्राष्ट्रीय बांसुरी वादक मुकेश प्रजापति मधुर थाईलैंड की राजधानी बैंकाक शहर में ( वेरिन का जूको कला केंद्र आडिटोरियम) में बांसुरी वादन करने जा रहे हैं। जिसमें फ्रांसीसी कलाकारों का बैंड बांसुरी वादन पर संगत करेगा। मधुर, सेमीक्लासिकल फ्यूज़न और वेस्टर्न कल्चर पर आधारित कुछ रचनाएं बांसुरी वादन द्वारा प्रस्तुत करेंगे।

17 सितम्बर की शाम रंगीन रौशनी में नहाया हुआ पूरा आडिटोरियम खचाखच रसिक दर्शकों से भरा होगा। मधुर ने बताया कि देलही के राजन भाटिया जो कि उद्योगपति हैं उन्ही के कार्यक्रम में मुझे बांसुरी वादन करने का यह सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ है। बतातें चलें कि जिले के प्रख्यात बांसुरी वादक मुकेश के सहयोग से थाइलैंड के इस प्रजापति मधुर अपनी कला साधना नेपाल भूटान और श्रीलंका आदि और व्यवहार कुशलता के बल पर भारत के लगभग हर राज्य में, कई देशों में बांसुरी वादन और बांसुरी वादन के साथ साथ पुरस्कार भी प्राप्त कर सम्मानित किये जा चुके हैं।
वेरिनका जूको कला केंद्र आडिटोरियम में होगा कार्यक्रम | मुकेश मधुर की बांसुरी पर संगत करेंगे फ्रांसीसी कलाकार।

निशुल्क उज्ज्वला गैस कनेक्शन वितरण व एलपीजी पंचायत शिविर का आयोजन

बकेवर इटावा।कस्वा मे स्थित एचपी गैस एजन्सी गोदाम पर कंचन गैस सर्विस के इटावा बिक्री क्षेत्र विक्रय प्रबंधक अधिकारी राहुल कुमार के नेतृत्व में कंचन गैस सर्विस के प्रोपराइटर सौरभ उपाध्याय के निर्देशन में एलपीजी पंचायत व सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधान मंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत मुफ्त गैस कनेक्शन वितरण का आयोजन एलपीजी गोदाम पर किया गया।

जिसमे मुख्य अतिथि इटावा विक्री क्षेत्र विक्रय प्रबन्धक अधिकारी राहुल कुमार के द्वारा 15 मुफ्त गैस किट प्रदान की गयी जिसे लेने के बाद रानी देवी ,कुशमा देवी,पिंकी देवी,विनोद कुमारी,विनीता देवी ,सुमन कुमारी अन्य सभी महिलायों के मुफ्त गैस किट प्राप्त करने पर चेहरे खिल उठे और प्रधानमंत्री मोदी जी और गैस एजन्सी को धन्यवाद दिया और कहा आज धुए से आज़ादी मिल गयी| इस मौके पर श्री कुमार के द्वारा बताया गया आप सभी एलपीजी का ही उपयोग करे आपके खाते मे सब्सिडि 218.48 रुपए आते है। सरकार को आपका ध्यान है और एलपीजी से संबन्धित सुरक्षा के उपाय बताए उन्होने बताया हर 5 वर्ष मे अपना सुरक्षा पाइप बदल दिया करें। जिससे दुर्घटना से बचा जाए और एलपीजी संबन्धित समस्या के लिए 1906 पर हमे बता सकते है |
‌‌‌‌‌ इस मौके पर गैस एजन्सी प्रोपराइटर सौरभ उपाध्याय ,एजन्सी मैनेजर राहुल त्रिपाठी ,रवि प्रकाश ,रोहित,पुष्पेंद्र कुशवाहा ,अंकुल ,बागीस ,बबलेश,सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

भरथना के नए एसडीएम होंगे कुमार सत्यम जीत

भरथना,इटावा। इटावा के जिलाधिकारी अवनीश राय ने उपजिलाधिकारी विजय शंकर तिवारी को भरथना से स्थानांतरण करते हुए भरथना में नए उपजिलाधिकारी कुमार सत्यम जीत को नियुक्त किया है।अब कुमार सत्यम जीत भरथना के नए उपजिलाधिकारी होंगे।

जिलाधिकारी अवनीश राय द्वारा किए गए स्थानांतरण के क्रम में उपजिलाधिकारी विजय शंकर तिवारी व न्यायिक मजिस्ट्रेट ऋतुप्रिया का तबादला किया गया है। साथ ही अब भरथना के न्यायिक उपजिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा होंगे।

घर में कुर्सी देते तो विधानसभा में कुर्सी पर चर्चा नही होती-दिनेश शर्मा

इटावा। उत्तर-प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा है कि अगर सपा मुखिया अखिलेश यादव पहले ही अपने चाचा को घर में कुर्सी दे देते तो आज विधानसभा में आगे कुर्सी मांगने की नौबत नहीं आती। एक्स डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने सपा मुखिया अखिलेश द्वारा चाचा शिवपाल सिंह यादव के लिए विधानसभा में आगे की कुर्सी मांगने पर यह बात उन्हें याद दिलाने को कही है।

पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा हाथरस से यमुना एक्सप्रेस-वे व आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे होते हुए इटावा पहुँचे थे।
और पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा इटावा के रामलीला मैदान के पास चल रही श्री रामकथा में पहुंचे थे,और उन्होंने जगतगुरु श्रीराम भद्राचार्य के मुखारविंद से श्रीराम कथा सुनी।
इटावा पहुचे सूबे के पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने मीडिया से वार्ता करते हुए मीडिया के कई सवालों के जवाब दिए,ज्ञानवापी पर बोले न्याय व्यवस्था पर रखे विश्वास रखने की जरूरत है।
उन्होंने कहा है कि पडौसी पाकिस्तान दुश्मन देश होने के बावजूद भारत की न्याय व्यवस्था की प्रशंसा करता है।
मदरसों की जांच शब्द को खराब बताने पर पूर्व सीएम ने कहा कि मदरसों की जांच नहीं बल्कि सरकार उनका जीर्णोद्धार कर रही है। उन्होंने बताया कि देश के प्रधानमंत्री मोदी जी की इच्छा है कि अल्पसंख्यक बच्चे भी डॉक्टर,इंजीनियर व आईएस बनें। सरकार ने किसी मजहबी शिक्षा पर रोक नहीं लगाई है,बल्कि सरकार द्वारा आधुनिक शिक्षा को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
मोदी सरकार अल्पसंख्यक बच्चों के एक हाथ में कुरान व दूसरे हाथ में कंप्यूटर देने का काम कर रही है।
उन्होंने कहा है कि मदरसों की जांच का विरोध कर रहे अल्पसंख्यक नेता, अपने बच्चों को पड़ने के लिए मदरसों में क्यों नहीं भेजते वे अपने बच्चों को आधुनिक शिक्षा दिलाने को महंगे और आधुनिक स्कूलों में भेजकर लोगो को उलझाने का प्रयास कर रहे हैं।

चकबंदी से बौखलाए ग्रामीणों ने प्रधानपति से की अभद्रता

महेवा,इटावा। भरथना तहसील क्षेत्र अंतर्गत महेवा विकास खण्ड क्षेत्र की ग्राम पँचायत अहेरीपुर में राजस्व विभाग द्वारा की जा रही चकबन्दी से बौखलाये क्षेत्र के कुछ नामजद ग्रामीणों ने प्रधान की सर्राफ की दुकान पर शराब के नशे धुत्त होकर दुकान में घुस गए और दुकान में मौजूद प्रधानपति से अभद्रता कर डाली।प्रधानपति ने आरोप लगाते हुए बताया कि उनके द्वारा संचालित सेंट्रल बैंक की मिनी शाखा में मौजूद नामजदों ने कैश लूटने का भी प्रयास किया प्रधानपति ने पूरे प्रकरण से अवगत कराते हुए भरथना के उपजिलाधिकारी और बकेवर थाना प्रभारी बकेवर लिखित शिकायत दर्ज कराई है ।

ग्राम प्रधान सँगीता वर्मा ने बताया ग्राम पँचायत अहेरीपुर में आजादी के बाद पहली बार चकबन्दी की जा रही है। गाँव के कई नामजदों द्वारा ग्राम सभा की आबादी बाली बचत की भूमि पर कब्जा किया हुआ है चकबन्दी होने के कारण उन्हें डर है कि चकबन्दी के चलते उन्हें जमीन छोड़नी पड़ेगी जिसके कारण ग्रामीण चलते चाहते हैं कि चकबन्दी न हो,जिसपर कुछ नामजद ग्रामीण आये दिन व्यवधान पैदा करते हैं। गत शाम गाँव के कुछ नामजदो ने शराब के नशे में आकर उनकी दुकान पर गाली गलौज शुरू करदी, और गांव क्षेत्र में चल रही चकबन्दी प्रक्रिया को बन्द कराने की धमकी देने लगे।

महिला प्रधान के अनुसार पास में ही उनके पति सेंट्रल बैंक की मिनी शाखा संचालित करते हैं उनकी बैंक शाखा पर जाकर रखे केश को भी लूटने का प्रयास किया है। प्रधान के अनुसार नामजदों ने उन्हें व उनके परिजनों को झूठे केसों में फंसाने की भी धमकियां दी गईं हैं।

प्रधान श्रीमती वर्मा ने उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में भरथना के एसडीएम व बकेवर थाना प्रभारी को लिखित प्रार्थना पत्र सौंप कर कार्यवाही की गुहार लगाई है।

दुर्घटना-वाहन की चपेट से युवक की मौत

महेवा,इटावा। बकेवर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम उझियानी के निकट हाईवे पर मंगलवार की रात करीब 10 बजे अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गयी। सूचना पर पहुँची महेवा चौकी पुलिस ने मृतक के शव को रात्रि में ही मोर्चरी पहुँचाया है।

महेवा पुलिस चौकी प्रभारी प्रशांत कुमार ने बताया कि मंगलवार की रात करीब 10 बजे कुछ राहगीरों ने सड़क दुर्घटना की सूचना पुलिस को दीगई थी जिसपर पुलिस ने दुर्घटना स्थल पहुँचकर एक अज्ञात 22 वर्षीय युवक के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम हाउस भेजा है।
पुलिस के अनुसार दुर्घटना स्थल ग्राम उझियानी स्थित आर जे भट्टा के सामने युवक मृत अवस्था मे पड़ा था सुबह मृतक की पहचान सूरज सिंह 22 बर्ष पुत्र भारत सिंह दोहरे के रूप में हुई। परिजनों ने बताया कि वह मंगलवार को लबेदी के निकट लगे साँवला में मेला देखने गया था,और शायद सड़क पार करते समय किसी वाहन की चपेट में आने से दुर्घटना में मौके पर ही मौत हो गई।

रिमझिम बारिश से किसानों के चेहरे खिले

भरथना-महेवा,इटावा।भरथना तहसील क्षेत्र ही नही बल्कि पूरे जनपद में बीते दिन मंगलवार से शुरू हुई रिमझिम बारिश के चलते क्षेत्र की किसानों के चहरे खिले खिले दिख रहे हैं, इस रिमझिम बारिश ने किसानों की हजारों रुपये की सिंचाई का खर्च बचा दिया है। मंगलवार व बुधवार की सुबह से क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के चलते तहसील क्षेत्र के विकास खण्ड भरथना व महेवा सहित आस-पास ग्रामीण क्षेत्रों में हल्की बारिश शुरू हो गयी जिससे किसानों के चेहरों पर प्रसन्नता के भाव देखे गये इस बारिश से जहाँ सर्वाधिक फायदा धान व बाजरा की फसल को होगा वहीँ आलू की फसल के लिए खेतों की परेवट भी नहीँ करनी पड़ेगी।

किसान नरेश तिवारी ने बताया कि यह रिमझिम बारिश सर्वाधिक रूप से धान व बाजरा के लिए फायदेमंद है अब एक पानी की बचत हो गयी जो कि रजवाहा या ट्यूबबेल से लगाना पड़ता,जिसमे किसानों को हजारों रुपये खर्च करने पड़ते।
वहीँ किसान राजीव चौधरी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इस बारिश के पूर्व मौसम में गर्मी रहने के चलते तापमान बड़ा हुआ था अब तापमान में भी गिरावट होगी व रुक-रुक कर जो पानी गिर रहा है यह फसलों को लाभकारी होगा।

वरिष्ठ भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने की गर्भवती महिलाओं की गोदभराई

फोटो-गर्भवती महिला की गोदभराई करते भाजपा नेता शरद बाजपेयी

इटावा। पोषण वाटिका कार्यक्रम के तहत आँगनबाडी केन्द्र शाहगंज, अकालगंज, बजरिया शहर कोहना के संयुक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता एवं जाने माने समाजसेवी वरिष्ठ सभासद शरद बाजपेयी ने गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की। कार्यक्रम में कुपोषण व पोषण के विषय में जानकारी दी गई एवं पोषण वाटिका में पोषक तत्वों, सब्जियों, दालों की रंगोली भी सजाई गई।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने कहा कि गर्भवती महिलाएँ अपने खान पान का विशेष ध्यान रखें, अपने भोजन में साग सब्जी, घी, आयरन, कैल्शियम इत्यादि का सेवन करें।

शरद बाजपेयी ने कहा कि संतुलित भोजन आपको बीमारियों से बचाव करता है इसलिए संतुलित भोजन ही करना चाहिए जिससे आपके बच्चे को उचित पोषण मिल सके।

इस अवसर पर शाहगंज आँगनबाडी कार्यकत्री गीता तिवारी, अकालगंज आँगनबाडी कार्यकत्री डिम्पी शंखवार, बजरिया शहर कोहना आँगनबाडी कार्यकत्री सुनील कुमारी सहित सहायिका व गर्भवती महिलाओं सहित नगरवासी उपस्थित रहे।

सभी आवेदक 19 सितंबर को समय से उपस्थित हों

*इटावा।जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ने सभी आवेदको को सूचित करते हुए कहा कि उ.प्र.माटीकला बोर्ड द्वारा संचालित “माटीकला टूलकिट” वितरण योजना के अर्न्तगत चयन समिति के अध्यक्ष/मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दि. 19.09.2022 को अपरान्ह 12 बजे एन.आई.सी. विकास भवन मीटिंग हाल निर्धारित किया गया है।कृपया सभी आवेदक समय से उपस्थित होने का कष्ट करें।*

36 घंटे से हो रही बरसात से किसानों के चेहरे खिले, उमस से राहत

फोटो-लगातार बारिश से भर गया राम लीला मैदान, तैयारियों को झटका

जसवंत नगर, टाइम्स ब्यूरो। सोमवार रात से यकायक मौसम ने करवट बदली। उमस भरी गर्मी के बाद मंगलवार को रिमझिम और बुधवार को तेज बारिश हुई।
मंगलवार सुबह से ही तेज हवाओं के साथ रिमझिम बारिश शुरू हो गई थी। दिन भर बादल छाए रहे और तेज हवाओं के साथ रूक- रुककर बारिश होती रही।
बारिश के बाद न्यूनतम और अधिकतम तापमान में भी गिरावट देखने को मिली। सबसे अधिक राहत धान, बाजरा की खेती करने वाले किसानों को मिली। किसान रामनरेश यादव प्रताप पुरा, राम कुमार पाल धरवार, कमलाकांत सैफई ने बताया की बारिश से धान और बाजरे की फसल को संजीवनी मिल गई है।
आसपास के इलाकों में झमाझम बारिश होने से किसानों के चेहरे पर खुशी की झलक दिखाई दी। जिन किसानों को धान की फसल सिंचाई के लिए इन्तजाररत थी और सूखे की चपेट में आ रही थी, इस बारिश से उन्हें बड़ी राहत मिल गई। किसानों ने बताया कि यह बारिश काफी लाभदायक है। इससे धान की फसल को काफी लाभ होगा, वहीं हफ्ते भर से भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों को भी राहत मिली है।
किसानों को सिंचाई के लिए हजारों रुपए खर्च करने पड़ रहे थे, जिससे बहुत बड़ी राहत मिल गई। बारिश के पानी से फसल भी अच्छी हो जाएगी और भीषण गर्मी से भी कुछ राहत जरूर मिलेगी।
सूत्रों ने बताया कि जसवंतनगर इलाके में पिछले 48 घंटों में 24.8 मिलीमीटर बरसात हुई है, जबकि पूरी बरसात में सोमवार तक 100 मिलीमीटर का आंकड़ा भी नही छू पाया था।
—–
रिपोर्ट-वेदव्रत गुप्ता