Friday , November 22 2024

admin

पहले पत्नी को मार डाला,, फिर खुद लगाई फांसी

बहराइच।अवैध संबंध के शक में पहले अपनी ही पत्नी को मार डाला फिर खुद फांसी लगा कर अपनी जान दे दी। बहराइच में पति ने पत्नी की हत्या के बाद फांसी लगाने का मामला सामने आया है घर से दोनों का शव बरामद किया गया है। इस घटना से गांव में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है बताते चलें कि अवैध संबंध के शक में पति-पत्नी में आपसी विवाद हुआ था। जिससे आहत हो कर पति ने पत्नी की हत्या कर दी हत्या। बाद कानून का भय कहें अथवा पश्चाताप कहें पति ने भी फंदे से लटककर जान दे दी। पूरा मामला बहराइच के थाना बौंडी क्षेत्र के बभनौटी शंकरपुर गांव का है जहां सम्मारी 30 वर्षीय पत्नी श्रीदेवी 29 वर्षीय व तीन बच्चों के साथ अपना जीवन यापन करते थे मंगलवार की रात दंपति में अवैध संबंध के शक को लेकर आपसी कहासुनी हो गई देर रात मामला इतना बढ़ गया कि पति सम्मारी ने पीट-पीट कर पत्नी श्रीदेवी की हत्या कर दी। मृत पत्नी को देख सम्मारी होश खो बैठा।कानून के भय व पश्चाताप के वशीभूत हो कर टीनशेड के कमरे में बड़ेर में फंदे से लटककर सम्मारी ने भी जीवनलीला समाप्त कर ली।

बुधवार की सुबह मृत दंपति के 7 वर्षीय बेटे धर्मेंद्र ने हाता पर रह रहे अपने बाबा मूलचंद्र से जाकर जानकारी बताई। कि कमरे में मां श्रीदेवी का शव पड़ा है जबकि पापा सम्मारी का शव फंदे से लटका हुआ है। मूलचंद्र साथ सैकड़ों ग्रामीण भी मौके पर इकट्ठा हो गए स्थानीय थाना बौंडी पुलिस को सूचना दी गई।
मौके पर पहुंचे प्रभारी एसओ विकास वर्मा ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू की।
सूचना पाकर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार, क्षेत्राधिकारी कैसरगंज कमलेश कुमार सिंह, थानाध्यक्ष हरदी ज्ञान सिंह मौके पर पहुंचे व जांच पड़ताल शुरू किया।
फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंच नमूने इकट्ठे किए। वहीं लोग तरह तरह के कयास लगा रहें है वहीं मृतक के बेटे धर्मेंद्र ने बताया कि मंगलवार की देर रात पिता ने माता को मारा पीटा इसके बाद फांसी लगा ली।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर डॉ० विपिन ताडा ने दर्जनों उपनिरक्षकों के कार्यक्षेत्र बदलते हुए ख़ाली पड़ी चौकियों के प्रभारी नियुक्त किए

सहारनपुर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा ने जनपद में कानून व्यवस्था को चाकचौबंद रखने के लिए दर्जनों उपनिरक्षकों के कार्यक्षेत्र बदलते हुए ख़ाली पड़ी चौकियों के प्रभारी नियुक्त किए। जिनमें उप निरीक्षक अजय कुमार को पुलिस लाइन से वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना देवबंद, उप निरीक्षक अजय कसाना को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी चंद्रनगर थाना सदर बाजार, उप निरीक्षक सत्येंद्र शर्मा को थाना जनकपुरी से चौकी प्रभारी कस्बा गागलहेडी, थाना गागलहेडी उप निरीक्षक नवीन सैनी को थाना गागलहेडी से चौकी प्रभारी लश्करपुर थाना फतेहपुर, उप निरीक्षक सत्येंद्र यादव को थाना कोतवाली नगर से चौकी प्रभारी शाकुंभरी देवी थाना मिर्जापुर, उप निरीक्षक रोहिताश सिंह को थाना कोतवाली देहात से चौकी प्रभारी सराय थाना कोतवाली नगर, उपनिरीक्षक दीपचंद को थाना जनकपुरी से चौकी प्रभारी बेहट रोड थाना कोतवाली देहात, उपनिरीक्षक रौबिल्स कुमार को थाना कोतवाली देहात से चौकी प्रभारी चुनहेटी थाना रामपुर मनिहारान, ब्रह्मजीत सिंह को थाना बेहट से चौकी प्रभारी पुवांरका थाना कोतवाली देहात, वेदप्रकाश को थाना रामपुर मनिहारान से चौकी प्रभारी मल्हीपुर थाना रामपुर मनिहारान, संदीप कुमार को चौकी प्रभारी हथनीकुंड थाना मिर्जापुर, सचिन त्यागी को सरसावा से चौकी प्रभारी अम्बेहटा पीर थाना नकुड़, अशोक कुमार को थाना मंडी से चौकी प्रभारी खाताखेड़ी थाना मंडी, विपिन मलिक को थाना कुतुब शेर से चौकी प्रभारी पूजनेकी थाना बेहट, राहुल देशवाल को चौकी प्रभारी कस्बा गागलहेडी थाना गागलहेडी से चौकी प्रभारी किशनपुरा थाना कोतवाली नगर बनाया गया है।

*आवश्यक सूचना*

इटावा थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत धोंकरन टोला की एक 20 वर्षीय महिला जिसका नाम रीता देवी है जोकि बिना बताए घर से लापता हो गई, जिसकी गुमशुदी पति रजनीश के द्वारा थाना कोतवाली में दर्ज कराई गई है अगर किसी भी व्यक्ति को इस महिला की कोई भी जानकारी हो य मिले तो तत्काल थाना कोतवाली 945440 3276 और विवेचक SI संजय दुबे के नंबर 8299181662 पर अवगत कराने का कष्ट करें बताने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा और महिला के मिलने के बाद उस व्यक्ति को उचित इनाम भी दिया जाएगा।

 

इस्लामियां कालेज में मनाया गया हिन्दी दिवस समारोह

*इटावा।* इस्लामियां इन्टर कालेज सभागार में हिन्दी दिवस समारोह को संबोधित करते हुए राजकीय पंचायत राज महिला महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.श्यामपाल सिंह ने कहा कि हिन्दी देश का स्पंदन है हम हिन्दी के साथ ऐसे जुड़े हैं जैसे सांस के साथ शरीर।बच्चे भक्तिकाल का गहन अध्ययन करें।डॉ.सिंह ने हिन्दी साहित्य के इतिहास के विभिन्न कालों की विस्तृत चर्चा की।

*एनसीसी के कमांडिंग आफिसर कर्नल देवेंद्र सिंह ने कहा* कि हिन्दी हम सबको बहुत सहज है लेकिन अध्ययन बहुत गंभीरता से करना चाहिए।उन्होंने कहा कि अनुशासित जीवन सफलता की कुंजी है। *इस्लामियां कालेज के प्रबन्धक मुहम्मद अल्ताफ एडवोकेट ने कहा* कि हिन्दी हमारे जीवन से जुड़ी है उसे राष्ट्रभाषा का सम्मान जनता से मिला है।आज देश ही नहीं दुनियां की भाषा हिन्दी बन गयी है। आगामी वर्षों में हिन्दी दिवस और भव्यरूप से मनाया जाए इस पर विचार करेंगे।
*इस्लामियां कालेज के प्रधानाचार्य गुफरान अहमद ने कहा* कि वर्ष में एक दिन ही हिन्दी दिवस मनाना पर्याप्त नहीं है हम सबके लिए तो प्रत्येक दिवस हिन्दी दिवस होना चाहिए। हिन्दी आज विश्व भाषा बन चुकी है।विज्ञान,तकनीकी क्षेत्रों में भी हिन्दी का शब्द कोष काफी समृद्ध हुआ है।
*अतिथियों का स्वागत* उपप्रधानाचार्य साकिब अली खां,चीफ प्राक्टर मुहम्मद अतीक़,परीक्षा प्रभारी मुहम्मद जावेद,वरिष्ठ शिक्षक फ़ज़ल यूसुफ खां,जिया उल्लाह,मेराज अहमद,अरशद मलिक,इकरामुद्दीन, मु.अनवर,डॉ.अबरार, इसरार अहमद खान आदि ने किया।
*संचालन हिन्दी प्रवक्ता डॉ.कुश चतुर्वेदी ने किया।*

विक्टर पब्लिक स्कूल में हिन्दी दिवस पर मातृ भाषा हिन्दी के साथ योगासन व प्राणायाम के महत्व पर प्रकाश डाला

*भरथना,इटावा।* हिंदी दिवस के शुभ अवसर पर विक्टर पब्लिक इंटर कॉलेज भरथना में सभी छात्र एवं छात्राओं को हिंदी हमारी मातृ भाषा की महत्ता के साथ-साथ योगासन एवं प्राणायाम के महत्व के बारे में बताया गया तथा विद्यालय के टीचर्स ने प्राणायाम व योगासन करके बच्चों को दिखाया।

*विद्यालय के चेयरमैन रोहन सिंह ने योगासन एवं प्राणायाम से होने वाले लाभों पर प्रकाश डाला।* प्रधानाचार्य श्रीमती अल्पना केसरवानी ने मुख्य प्राणायामो के बारे में एवं उनके होने वाले लाभों के बारे में जानकारी दी।उन्होंने बताया कि योगासन करने से हमारा शरीर मानसिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ रहता है।भस्त्रिका प्राणायाम करने से श्वसन प्रणाली में सुधार होता है,कपालभाति प्राणायाम से ब्लड सरकुलेशन बेहतर होता है एवं हार्ट की ब्लॉकेज को दूर करने में मदद मिलती है,अनुलोम विलोम प्राणायाम के करने से आंख की रोशनी सुधरती है तनाव और चिंता को कम करता है और पूरे शरीर में ऑक्सीजन की आपूर्ति बढ़ाता है ,भ्रामरी प्राणायाम करने से मन शांत होता है ब्लड प्रेशर संतुलित होता है एकाग्रता एवं याद करने की शक्ति को बढ़ाता है।
*छात्र-छात्राओं एवं सभी शिक्षकों ने* मधुर संगीत के बीच में सभी प्राणायाम व योगासन बड़े उत्साह व रुचि के साथ किया तथा यह संकल्प लिया कि अपने आसपास के अन्य लोगों को व अपने बड़ों को शरीर को स्वस्थ रखने के लिए प्रोत्साहित करेंगे तथा यह जानकारी उनसे साझा करेंगे।

पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को आगामी नगर निकाय चुनाव के लिए कमर कसने को दिया गया जोर

रिपोर्ट – पंकज सिंह राणावत*

दिबियापुर। बुधवार को दिबियापुर नगर में भाजपा की मंडल दिबियापुर की बैठक संपन्न हुई, बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष श्री राम मिश्रा ने सभी कार्यकर्ताओं को आगामी सेवा पख वाड़ा कार्यक्रम के तहत 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक चलने वाले कार्यक्रमों के बारे में अवगत कराया । वही पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को आगामी नगर निकाय चुनाव के लिए कमर कसने को कहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष जगमोहन सिंह चौहान ,संचालन डॉ नारायण सिंह द्वारा किया गया। बैठक में मंडल प्रभारी दिबियापुर कुलदीप दुबे, वरिष्ठ भाजपा नेता नरेश पोरवाल, क्षेत्रीय मंत्री किसान मोर्चा अवधेश शुक्ला ,क्षेत्रीय कार्यसमिति सदस्य पिछड़ा मोर्चा अमर सिंह राजपूत, जिला उपाध्यक्ष ललिता दिवाकर, जिला उपाध्यक्ष चंद्रकांति मिश्रा, पूर्व जिला कोषाध्यक्ष राजेश पांडे , शिक्षक प्रकोष्ठ जिला संयोजक राजेश अग्निहोत्री, क्षेत्रीय कार्यसमिति सदस्य महिला मोर्चा श्रद्धा मनु चौहान, भाजपा नेत्री अनिता गौतम, जिला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा माधव सिंह राजपूत, मंडल मंत्री दिबियापुर उषा गुप्ता, मंडल महामंत्री दिबियापुर सदानंद राजपूत, सौरभ राजपूत मंडल उपाध्यक्ष,मंडल महामंत्री रामू पांडे, मंडल उपाध्यक्ष विधानसभा सोशल मीडिया विभाग अनुराग दीक्षित , मंडल उपाध्यक्ष श्याम सिंह कुशवाहा, मंडल उपाध्यक्ष आशीष कुशवाहा, मंडल अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा आशुतोष राजपूत, मंडल मंत्री राजेश पाल, मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा कन्हैया पांडे , मंडल महामंत्री युवा मोर्चा राजा भदोरिया ,मंडल उपाध्यक्ष युवा मोर्चा अंकित दुबे , सेक्टर संयोजक अतर सिंह बाथम , सेक्टर संयोजक आनंद माधव तिवारी, बूथ अध्यक्ष विनोद दुबे, कैलाश राजपूत, अवनीश अवस्थी, रविंद्र सिंह तमाम पार्टी के कार्यकर्ता पदाधिकारी गण उपस्थित रहै।

महाराष्ट्र में साधुओं की पिटाई को लेकर संतो में आक्रोश

रिपोर्ट /- प्रताप सिंह
लोकेशन /- छाता
धर्म रक्षा संघ की एक धर्म गोष्ठी वृदांवन के अखंड दया धाम आश्रम की गई। गोष्ठी में महाराष्ट्र के सांगली में साधुओं की बेरहमी से पिटाई करने के विरोध में सभी संतो ने घोर आक्रोश व्यक्त किया।

धर्म गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए *महामंडलेश्वर स्वामी भास्करानंद महाराज* ने कहा कि महामंडलेश्वर स्वामी गर्व गिरी महाराज अपने तीन अन्य पंच दशनाम जूना अखाड़े के साधुओं के साथ बीजापुर से पंढरपुर की तीर्थ यात्रा पर दर्शन करने के लिए जा रहे थे ऐसे में उन संतों को जबरदस्ती रोक कर बेहद बेदर्दी से पीटकर उन्हें मरणासन्न स्थिति तक पहुंचा दिया संत समाज में इस घटना का भयंकर रोष है।

धर्म रक्षा संघ के मार्गदर्शक *महंत मोहिनी बिहारी शरण* ने कहा कि संतों की पिटाई की घटना बिल्कुल पालघर की तर्ज पर हुई है यदि समय पर पुलिस न पहुंचती तो इन संतों की भी जान चली जाती।

धर्म रक्षा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष *सौरभ गौड़* ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कहा कि धर्म रक्षा संघ संतों पर हुए बर्बर अत्याचार की कड़े शब्दों में घोर निंदा करता है एवं महाराष्ट्र सरकार से मांग करता है कि सभी अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उनके ऊपर कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए।

 

हिंदी दिवस के अवसर पर राजकीय शिशु सदन में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन एवं निरीक्षण

रिपोर्ट /- प्रताप सिंह
लोकेशन /- मथुरा
मोबाइल नंबर /- 8273787720

माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मथुरा श्री राजीव भारती जी के निर्देशानुसार आज दिनांक 14.09.2022 को हिंदी दिवस के अवसर पर राजकीय शिशु सदन, मथुरा में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन एवं निरीक्षण सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मथुरा सुश्री सोनिका वर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर राजकीय शिशु सदन, मथुरा के अधीक्षक श्री राजेश कुमार सहित अन्य कर्मचारीगण उपस्थित मिले।

अधीक्षक द्वारा बताया गया कि आज निरीक्षण दिनांक को संस्था में 40 बच्चे निवासरत हैं। जिसमे से 01 शिशु केजीएमयू, लखनऊ में ईलाज हेतु भर्ती है।

आज प्रातः बच्चों को नाश्ते में परांठा व मीठा दूध तथा दोपहर के भोजन में चावल, दाल मसुढ़, सूखी सब्जी व सलाद दिया गया है।

चिकित्सकों की टीम द्वारा नियमित रूप से बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है। वर्तमान में कोई भी बच्चा व कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव नहीं है। निरीक्षण दौरान साफ-सफाई सामान्य पाई गई।

निरीक्षण दौरान बच्चे शिक्षण कक्ष में पढ़ते हुए मिले, जिन्हे अध्यापक श्री हरवीर सिंह द्वारा शिक्षा प्रदान कराई जा रही थी। छोटे शिशु अपने-अपने कमरों में आराम कर रहे थे। संस्था के प्रथम तल भी बने एक वातानुकुलित कक्ष में 0 उम्र से 01 वर्ष तक के बच्चे रखे गये हैं। बच्चे काफी खुश प्रतीत हो रहे थे।

निरीक्षण उपरान्त आयोजित विधिक साक्षरता शिविर में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मथुरा द्वारा 14 सितम्बर “राष्ट्रीय हिन्दी दिवस” के अवसर पर उपस्थित शिशुओं व संस्था के कर्मचारियों, अध्यापक आदि को बताया कि आज 14 सितम्बर 2022 को हमारा देश हिन्दी दिवस के रूप में मना रहा है। हिन्दी भारत की नहीं बल्कि दुनिया की प्रमुख भाषाओं में से एक है। हिन्दी भारत की पहचान है और हमारा सम्मान भी। हिन्दी भारत और दुनिया के अन्य देशों में बसे भारतीयों को एक दूसरे से जोड़ने का काम करती है। एक ही देश में इतनी सारी भाषाओं और विविधताओं के बीच हिन्दी एक ऐसी भाषा है, जो हिंदुस्तान को जोड़ती है। देश के प्रत्येक राज्य में बसे जनमानस को हिन्दी के महत्व के बारे में समझाने और इसके प्रसार-प्रचार के लिए भारत हिन्दी दिवस मनाता है। विदेशों में भी हिन्दी बोलने वालों की अच्छी खासी जनसंख्या है। भारत में अंग्रेजी के बढ़ते चलन और हिन्दी की अनदेखी को रोकने के उद्देश्य से हिन्दी दिवस को मनाने की शुरूआत हुई। महात्मा गाँधी ने हिन्दी को राष्ट्रभाषा बनाने को कहा था, हिन्दी भारत की राष्ट्रभाषा नहीं है लेकिन इसे भारत की राजभाषा जरूर माना गया है। हिन्दी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सभी सरकारी कार्यालयों में अंग्रेजी के स्थान पर हिन्दी का उपयोग होता है। हिन्दी दिवस के दिन लोगों को हिन्दी के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए कई तरह के समारोह और सेमिनार का आयोजन किया जाता है। स्कूलों में प्रतियोगी कार्यक्रमों का आयोजन होता है। उपस्थित नन्हे मुन्ने बच्चों को हिन्दी भाषा का महत्व बताया गया।

आवश्यक सूचना…….

डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन इटावा के समस्त अधिवक्ता, पुलिस द्वारा किये गये लाठी चार्ज के विरोध मे 15 सितम्बर को काला दिवस के रूप में मनाते हैं।
कल दिनांक 15/09/2022 को समस्त अधिवक्ता पूर्णतया न्यायिक कार्य से विरत रहकर विरोध प्रदर्शन करेंगे ।
निवेदक:-
अनिल कुमार गौर एडवोकेट, अध्यक्ष
देवेन्द्र पाल सिंह एडवोकेट, महामन्त्री
डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन इटावा ।

औरैया शहर को मिले 02 नवीन थाने जिसका था काफी दिनो से था इन्तजार

रिपोर्ट- पंकज सिंह राणावत*

उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरुप प्रदेश की कानून व्यवस्था को और अधिक प्रभावी ,सुदढ़ व अपराध व भय मुक्त बनाने के क्रम मे जनपद औरैया के थाना बिधूना के अन्तर्गत रिपोर्टिंग पुलिस चौकी कुदरकोट व थाना बेला के अन्तर्गत रोपोर्टिंग पुलिस चौकी सहार को उच्चीकृत कर 02 नवीन थाने बनाये गये। जिससे जनपद औरैया मे शांति व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने तथा अपराधों पर और अधिक प्रभावी तरीके से अंकुश लगाये जाने व महिलाओं/ जनसामान्य और अधिक सुरिक्षत वातावरण प्रदान करने के उद्देश्य से थाना कुदरकोट व थाना सहार की स्थापना सहर्ष की गयी । थाना सहार बनने पर करीब 32 गाँवो मे रहने वाली लगभग 80,000 आबादी प्रभावित होगी और थाना कुदरकोट बनने पर करीब 40 गाँवो मे रहने वाली लगभग 94000 आबादी प्रभावित होगी। शासन के इस कार्य से जनपद औरैया की जनता के बीच खुशी की लहर है।