भरथना/क्षेत्र अंतर्गत नगला भगवान (पाली खुर्द) के हिमांशु ने नगला ताल गांव के यदुवीर व नगला चुन्नी गांव के आदेश पर आरोप लगाया है कि बीती 7 सितंबर आरोपियों के कहने पर ट्यूबवेल की बिजली ठीक करने को विधुत पोल पर चढ़ने के दौरान पिता जगवीर को करंट लग गया जिससे उनकी गिरकर मौत हो गई।पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ धारा 304 के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
admin
बाजरा की फसल मे भैस घुसने से रोकने पर महिला को मारापीटा,पति ने एक व्यक्ति के खिलाफ एनसीआर दर्ज कराई
भरथना/क्षेत्र अंतर्गत मोढी गांव के निवासी पीड़ित राजकिशोर के अनुसार मंगलवार की शाम को जब पत्नी मीना देवी खेत मे लगी बाजरे की फसल की रखवाली कर रही है उसी दौरान बाजरे की फसल में भैस घुसने से रोकने पर गांव के ही अर्जुन सिंह ने लाठी-डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ एनसीआर दर्ज कर जांच की जा रही है।
रामलीला औऱ अन्य त्योहारों की व्यवस्थाओं को लेकर मंथन
जसवंत नगर(इटावा)। गणेश शोभा यात्रा,विश्वकर्मा जयंती, चहल्लुम, रामलीला महोत्सव, दुर्गा पूजा आदि त्योहारों के मद्दे नजर जसवंतनगर थाना पुलिस ने मंगलवार शाम विभिन्न वर्गों के चुनिंदा लोगों की बैठक बुलाई।
इन त्यौहारो , कार्यक्रमों एवं रामलीला मेले को व्यवस्थित ढंग से निवटाने के लिए थाना प्रभारी ए एस सिद्दीकी ने जन सहयोग की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि जन सहयोग से ही हम इन अवसरों को बेहतर औऱ सुदृढ शांति व सुरक्षा के साथ संपन्न कराने में सफल होंगे।
रामलीला महोत्सव को लेकर प्रबंधक राजीव गुप्ता बबलू एवं संयोजकअजेंद्र सिंह गौर ने पुलिस को पिछले वर्षों के आयोजन व पुलिस व्यवस्थाओं का खाका प्रस्तुत किया। अभिषेक पोरवाल ने श्री गणेश शोभायात्रा के विषय में बताया। चेहल्लुम के ताजिए 17 व 18 सितंबर को कस्बे में निकाले जाने के बारे में आयोजकों ने जानकारी दी। 17 सितंबर को विश्वकर्मा जयंती शोभायात्रा के विषय और रुट की जानकारी दी गई। दुर्गा पूजा के संबंध में पुलिस ने उपस्थित लोगों से विस्तार से जाना।
नगर पालिका परिषद अध्यक्ष सुनील कुमार जौली , अतुल बजाज ,शहाबुद्दीन, राजीव यादव, दिलीप यादव, राशिद सिद्दीकी, लज्जा राम प्रजापति आदि शामिल रहे।
~वेदव्रत गुप्ता
इटावा के व्यापारियों ने पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा का किया भव्य स्वागत
इटावा/उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के बैनर तले इटावा के व्यापारियों ने संगठन के प्रभारी विवेक वर्मा के नेतृत्व में डी पी एस स्कूल के पास पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा एक कार्यक्रम में इटावा पहुंचे इटावा के व्यापारियों ने डॉक्टर दिनेश शर्मा का भव्य स्वागत किया स्वागत करने वालों में उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के इटावा प्रभारी विवेक वर्मा , मोहित कुमार जिला कोषाध्यक्ष , गोविंद वर्मा जिला महामंत्री , अजय कुमार नगर अध्यक्ष गौरव यादव नगर उपाध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे
–
कुनैरा नवग्रह मंदिर पर मना जलधारा महोत्सव
इटावा।श्री दिगम्बर जैन नवग्रह अहिंसा तीर्थ क्षेत्र कुनैरा में मंगलवार को एक साथ मूल नायक प्रतिमा सहित नवग्रह प्रतिमाओं पर जल धार डाली गई जो आकर्षण का केंद्र रही।गौरतलब है इटावा गौरव राष्ट्रसंत अहिंसा तीर्थ प्रणेता आचार्य प्रमुख सागर महाराज ने कुनैरा तीर्थ का निमार्ण करवाया है। नवग्रह तीर्थ क्षेत्र पर दोपहर तीन बजे से जल धारा महोत्सव जुलूस के साथ प्रारंभ हुआ।नित्य पाठ पूजन समापन के बाद सायं साढ़े 4 बजे मूल नायक प्रतिमा सहित नवग्रह प्रतिमाओं पर एक साथ दूध, दही,घी,रस एवं जल की धार डाली जो आकर्षण का केंद्र रही।शाम 6 बजे से भगवान की भव्य आरती की गई।देर रात तक सांस्कृतिक कार्यक्रम चलते रहे।अतिशय क्षेत्र में हजारों श्रद्धालुओं ने भगवान का अभिषेक देखा।वहीं बरही,उदी, करहल,मैनपुरी,जसवंतनगर, इकदिल सहित अन्य क्षेत्रों से जैन साधर्मियों ने वहां पहुंचकर अपने पापों का क्षय किया।*
*इस दौरान कमेटी के संस्थापक आनन्द जैन बाबा,विश्व जैन संग़ठन अध्यक्ष आकाशदीप जैन,मन्दिर अध्यक्ष संजू जैन,राजू जैन निरमा, विनोद जैन बोनू,नीरज जैन,सुनील जैन,अरविंद जैन,मिथुन जैन, राजेन्द्र कुमार जैन,चैनसुख दास जैन,नवीन जैन,महेश जैन,रोहित जैन,राहुल जैन,भद्र कुमार जैन सहित सैकड़ों स्त्री पुरूष मौजूद रहे।*
धमकी से भयभीत पीड़ित ने एक आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया
भरथना/क्षेत्र अंतर्गत पाली कलां निवासी पीड़ित दिलीप ने पुलिस को तहरीर दी है कि सोमवार की शाम करीब 6 बजे जब वह खेत से वापस घर आ रहा था,रास्ते मे सादिकपुर पुलिया के पास पीयूष यादव निवासी सादिकपुर भरथना ने आकर गाली गलौज करते हुए पिस्टल लगा दी,जिससे घबराकर उसने भागते हुए किसी तरह अपनी जान बचाई। पीड़ित के मुताबिक घटना से भयभीत है।पुलिस द्वारा पीड़ित की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
राजमिस्त्री के साथ दो लोगो ने गाली गलौज कर मारपीट की,पुलिस ने एनसीआर दर्ज की
भरथना/कस्बा के मोहल्ला श्रीनगर निवासी पीड़ित महेश चंद्र ने पुलिस को तहरीर दी है कि वह राजमिस्त्री का कार्य करता है, सोमवार की शाम करीब 6 बजे जब वह जेतुपुर ख़्वाजगी गांव में गोशाला में निर्माण कार्य कर रहा था उसी दौरान नगला रामलाल गांव के अनुज व विक्रम आए और शराब के नशे में गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी। पुलिस द्वारा पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ एनसीआर दर्ज कर जांच की जा रही है।
जायण्ट्स ग्रुप आफ नवोदिता ने समाज सेवी शिक्षिका श्रीमती ऊषा यादव अध्यक्ष फेडरेशन 5 को सम्मानित किया
इटावा।जायण्ट्स ग्रुप आफ नवोदिता द्वारा समाज सेवी शिक्षिका श्रीमती ऊषा यादव अध्यक्ष फेडरेशन 5 को सम्मानित करने हेतु होटल शिरीन में भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।जायण्ट्स ग्रुप आफ नवोदिता की अध्यक्षा श्रीमती साधना शर्मा ने गोंग ध्वनि के साथ समारोह शुभारंभ की घोषणा के साथ मुख्य अतिथि श्रीमती ऊषा यादव अध्यक्ष फेडरेशन 5 एवं फेडरेशन आफीसर श्रीमती आशा अवस्थी प्रभारी सहेली समूह ने संयुक्त रूप से जायण्ट्स दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।आयोजक मंडल ने मन्चासीन अतिथियों एवं समूह के नवीन सदस्यों का स्वागत बन्दन एवं अभिनन्दन किया।*
*श्रीमती आशा अवस्थी फेडरेशन आफीसर एवं जायण्ट्स ग्रुप आफ नवोदिता के पदाधिकारियों ने समाज सेवी शिक्षिका श्रीमती ऊषा यादव अध्यक्ष फेडरेशन 5 को शाल एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।श्रीमती ऊषा यादव ने श्रीमती आशा अवस्थी एवं जायण्ट्स ग्रुप आफ नवोदिता के पदाधिकारियों व सदस्यों का धन्यवाद करते हुए अपने सारगर्भित उद्वोधन में सभी का मार्गदर्शन किया।श्रीमती ऊषा यादव ने कहा कि जायण्ट्स ग्रुप आफ नवोदिता ने अपने उत्कृष्ट क्रियाकलापों के माध्यम से फेडरेशन 5 में प्रमुख स्थान प्राप्त किया है।जायण्ट्स ग्रुप आफ नवोदिता की श्रीमती भूमिका दीप्ति,तोशी,परोमिता के मधुर गायन प्रस्तूति ने समारोह में चार चांद लगाये।*
*निदेशक मंडल एवं सदस्यों ने आगामी जायण्ट्स सेवा सप्ताह में आयोजित किए जाने वाले कार्य क्रम के लिए विचार विमर्श किया।जायण्ट्स ग्रुप आफ नवोदिता की उपाध्यक्षा श्रीमती सीमा दीक्षित ने समारोह के सफल आयोजन में सक्रिय सहयोग हेतु श्रीमती विनीता,भूमिका, वीना समेत समस्त निदेशक मंडल एवं समस्त सदस्यों का हार्दिक आभार ब्यक्त किया।*
हाई वोल्टेज विद्युत करंट की चपेट में आकर कबाड़ी की मौत
औरैया।* कबाड़ा बीन रहा एक युवक मंगलवार को अपराहन स्थानीय न्यायालय जिलाजज आवास के सामने खुले में रखे ट्रांसफार्मर से चिपक गया, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। सूचना के बावजूद काफी देर तक बिजली नहीं काटी गई , जिससे विद्युत विभाग की लापरवाही सामने आई है। पूरे शहर में खुले में ही ट्रांसफार्मर रखे हुए हैं, जो हादसे को लगातार दावत दे रहे हैं। विद्युत विभाग मूकदर्शक व तमाशाई बना हुआ है। घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस के अलावा सीओ सिटी मौके पर पहुंच गये। इसके साथ ही लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने युवक को गंभीरावस्था में अस्पताल पहुंचा दिया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जनपद कानपुर देहात थाना डेरापुर क्षेत्र के ग्राम जिग्नेश निवासी रमेश 35 वर्ष पुत्र राम नारायण जोकि औरैया के मोहल्ला सत्तेश्वर तकिया में अपनी बहन के यहां रहता था। इसके अलावा वह कबाड़ा बीनने का काम करता था। मंगलवार को अपराहन वह फफूँद रोड स्थित न्यायालय के समीप जिलाजज आवास के पास कबाड़ा बीन रहा था। उसी समय वह अचानक हाई वोल्टेज विद्युत तार की चपेट में आ गया, जिससे उसके हाथ व पैर बुरी तरह झुलस गये। इस दौरान उसे पड़ा देखकर पास पड़ोस के लोगों ने विद्युत विभाग को दूरभाष के माध्यम से जानकारी दी, लेकिन काफी देर तक 11000 वोल्टेज विद्युत लाइन को नहीं काटा गया। घटना की जानकारी होने पर काफी लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। इसके साथ ही सूचना मिलते ही कोतवाल मुकेश सिंह चौहान एवं सीओ सिटी सुरेंद्रनाथ घटनास्थल पर पहुंच गये और युवक को बेहोशी की हालत में 50 शैय्या युक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में उसके साथ कबाड़ा बीन रहे एक अन्य युवक प्रदीप पुत्र रामप्रसाद निवासी उपरोक्त ने बताया कि मृतक रमेश उसके मामा का लड़का है, क्योंकि मोहल्ला सत्तेश्वर तकिया में अपनी बहन के यहां रहता है। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए शव विच्छेदन गृह चिचौली भेज दिया। इसके साथ ही मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी गई है। आपको बताते चलें कि पूरे शहर में जगह- जगह खुले में ट्रांसफार्मर रखे हुए हैं। जिसे विद्युत विभाग मूकदर्शक एवं तमाशाई बनकर देखता रहता है। खुले में रखे ट्रांसफार्मर घटनाओं को दावत दे रहे हैं। फिर भी विद्युत विभाग जानबूझकर अनजान बना हुआ है। इस संबंध में जानकारी लेने पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुकेश सिंह चौहान ने बताया कि कबाड़ी युवक की विद्युत करंट लग जाने से मौत हो गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
चार पहिया वाहन ने बाइक में मारी टक्कर युवक की मौत किशोर गंभीर घायल
औरैया।* थाना फफूँद क्षेत्र के ग्राम शेरपुर सरैया से ठीक पहले अजलापुर मोड़ के सामने मंगलवार की दोपहर करीब सवा 12 बजे अज्ञात चार पहिया वाहन की जोरदार टक्कर लगने से बाइक सवार एक युवक व किशोर गम्भीर रूप से घायल हो गये। दुर्घटना के घायलों को निजी साधन से ही जिला अस्पताल लाया गया, जहां पर युवक को चिकित्सकों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर घायल किशोर को रेफर कर दिया। दुर्घटना की सूचना पर परिजन व पुलिस अस्पताल पहुंच गई। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
थाना फफूँद क्षेत्र के ग्राम देवरपुर निवासी सचिन कुमार दोहरे 25 वर्ष पुत्र करन सिंह गांव के ही अपने एक अन्य साथी गोरेलाल 16 वर्ष पुत्र सुरेश दोहरे के साथ औरैया से बाजार करने के बाद वापस गांव लौट रहा थे। जैसे ही वह थाना फफूँद क्षेत्र के ग्राम अजलापुर मोड के सामने पहुंचा, उसी समय चार पहिया वाहन ने सामने से बाइक में टक्कर मार दी। जिससे दोनों लोग रोड पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गये। टक्कर इतनी भीषण थी की बाइक का अगला पहिया निकल गया वही साथ में ले जा रहे पेट्रोल की पीपिया में आग लग गई। दुर्घटना के घायलों को पास पड़ोस के लोगों ने निजी साधन से 50 शैय्या युक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सकों ने सचिन को देखते ही मृत घोषित कर दिया , जबकि गंभीर घायल गोरेलाल को प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर में रेफर कर दिया। दुर्घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस एवं परिजन अस्पताल पहुंच गये। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए शव विच्छेदन गृह चिचौली भेज दिया। बताया जाता है कि सचिन दो भाई एवं एक बहन है। जिसमें बड़े भाई जयसिंह एवं बहन की शादी हो चुकी है। जबकि मृतक अविवाहित बताया जाता है। इसके अलावा मृतक गांव में ही परचूनी की दुकान किए हुए हैं, जो औरैया से सामान खरीदने के बाद वापस गांव लौट रहा था। वही मृतक का साथी गोरेलाल 16 वर्ष पुत्र सुरेश बहुत ही गरीब बताया जा रहा है। इसके साथ ही उसकी मां भी मंदबुद्धि महिला है। गोरेलाल भी दो भाई हैं जबकि उसकी मंदबुद्धि बहन की शादी हो चुकी है। युवक की मौत से अस्पताल में करुण-क्रंदन गूंज रहा था। टक्कर मारने के बाद चालक गाड़ी समेत भाग जाने में सफल रहा।