Sunday , November 24 2024

admin

डिवाइन लाइट पब्लिक इण्टर कालेज के छात्र यषराज का हुआ नीट-2022 परीक्षा में चयन

इटावा, दिनांक 07/09/2022 में घोषित .नीट-.2022 परीक्षा परिणाम में विद्यालय के कक्षा – 12 के छात्र यशराज सिंह का चयन होने के उपल्क्ष में विद्यालय में आज सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रबन्धक श्री रामनरेश यादव ने यशराज व उसके पिता श्री अजीत कुमार सिंह का माल्यार्पण कर सम्मान किया इतनी बडी सफलता पर बहुत बधाईयाँ दी। उन्होने कहा की इस परीक्षा को उत्तीर्ण कर यशराज ने ना सिर्फ अपने माता पिता बल्कि विद्यालय व जिले का भी नाम रोशन किया है। उन्होने यशराज के उज्जवल भविष्य की कामना की।

विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनोज एम एस ने भी यशराज व उसके पिता को बहुत सारी बधाईयॉ दी और कहा की कड़ी मेहनत व निरंतर प्रयास से बडी से बडी कामयाबी भी प्राप्त की जा सकती है ऐसा आज यशराज नेे साबित कर दिया।

यशराज ने नीट-.2022 परीक्षा में 720 में 662 अंक प्राप्त किये हैं और वह उ0 प्र0 व देश के अच्छे से अच्छे मेडिकल कालेज में दाखिला ले सकता है। उसने इस सफलता का श्रेय ईश्वर, अपने माता पिता व गुरूजनों को दिया और कहा की यदि कोई भी छात्र एक कडी इच्छा शक्ति से प्रयास करे तो सफलता अवश्य मिलेगी।

विद्यालय के निम्न शिक्षकों ने भी सभी को शुभकमानाऐं दीः-
श्री श्रवण कुमार, श्री जयवीर सिंह, श्री राघवेन्द्र यादव, श्रीमती दीपाली, श्री शेखर, श्री सचिन, श्री विपिन, श्री निर्भय, श्री अनिल, श्री अशोक, श्री बृजेन्द्र, श्रीमती रेखा, श्रीमती सुष्मा, कु0 दिक्षा, श्रीमती प्रियंका, श्री शैलैन्द्र, श्री अरूण आदि ।

जिला खाद्य एवं औषधि सतर्कता समिति की त्रिमासिक बैठक संपन्न

*औरैया 12 सितंबर 2022*- खाद्य सुरक्षा मामलों में अधिनियम (खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम-2006) के प्राविधानों को प्रभावी क्रियान्वयन, अनुश्रवण एवं विनियमों को त्वरित गति से लागू करने के लिए गठित ‘‘जिला खाद्य एवं औषधि सतर्कता समिति‘‘ की द्वितीय त्रैमासिक बैठक जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में वित्तीय वर्ष 2022-23 में विभाग द्वारा कृत प्रवर्तन, जागरूकता, सर्विलांस आदि की कार्यवाहियाॅ पर चर्चा करते हुये जिलाधिकारी के द्वारा पूर्व में कृत कार्यवाही पर संतोष व्यक्त किया एवं कार्यवाही की पुष्टि कीं। जिलाधिकारी ने प्रवर्तन आदि कार्यवाहियाॅ निरन्तर चलाते रहने के निर्देश दिये।

जनपद में मा0 मुख्यमंत्री की 100 दिवसीय कार्ययोजना के अन्तर्गत निर्धारित लाइसेन्स के लक्ष्य की 100 प्रतिशत पूर्ति करने पर संतोष व्यक्त किया गया। उन्होंने ने जनपद में आबकारी विभाग की देशी/विदेशी मदिरा की दुकानों एव बीयर की दुकानों को खाद्य लाइसेन्स से आच्छादित करवाने हेतु जिला आबकारी अधिकारी एवं राशन की दुकानों के पंजीकरण के लिए जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया गया। बैठक में सहायक आयुक्त (खाद्य)-।। अम्बा दत्त पाण्डेय द्वारा जनपद में की गई अभियोजन कार्यवाहियाॅ का विवरण प्रस्तुत किया, जिस पर जिलाधिकारी ने खाद्य सुरक्षा से सम्बन्धित वादों के त्वरित निस्तारण पर जोर देते हुये लोक अदालत के माध्यम से अधिकाधिक मामलों के निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में अपर जिलाधिकारी रेखा एस चौहान, जिला पंचायत राज अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, उप मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, औषधि निरीक्षक, जिला आबकारी अधिकारी, वरिष्ठ निरीक्षक बाॅट एवं माप विभाग, वाणिज्यकर अधिकारी, जिला मत्स्य अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी एवं व्यापार मण्डल के प्रतिनिधि सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

आशा कर्मियों ने मानदेय भुगतान को लेकर उठाई आवाज

*औरैया।* आशा कर्मियों द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए गये और किये जा रहे बेहतरीन कार्य की प्रशंसा सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विश्व भर में की जा रही है। स्वयं डब्ल्यूएचओ के महासचिव ने आशा कर्मियों द्वारा कोविड काल में की गई सेवाओं के लिए उन्हें “वर्ल्ड हेल्थ लीडर अवार्ड” से सम्मानित किया है।

औरैया जिले की आशा कर्मियों को पिछले 5 माह से उनके द्वारा किए गए कार्य के पारिश्रमिक का भुगतान नहीं किया गया है। आशा कर्मियों द्वारा सत्र 2021-22 में किए गए कार्यों (विभिन्न मदों) का भी बहुत सारा पैसा अभी भी बकाया है। जिसके कारण आशा कर्मी एवं उनके परिवार अत्यधिक परेशानी में हैं। वे भुखमरी के कगार पर पहुंच गये हैं। इसके बारे में 31 मई 2022 को हमारी यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष वालेंद्र कटियार के नेतृत्व में जिले की आशा कर्मियों का एक प्रतिनिधिमंडल आपसे मिलने आपके कार्यालय आया था। आपकी अनुपस्थिति में आशा कर्मियों की समस्याओं से संबंधित पत्र आपके कार्यालय में दिया था। साथ ही साथ उसकी प्रति मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला अधिकारी को भी दी थी (छाया प्रति संलग्न)। बावजूद आशा कर्मियों के बकाया पारिश्रमिक का भुगतान नहीं किया गया है।आज 12 सितंबर को एक बार फिर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष वालेन्द्र कटियार की उपस्थिति में जिले की आशा कर्मी आपको अपनी व्यथा बताने के लिए आयीं हैं। उम्मीद है कि आप आशा कर्मियों के सत्र 2021-22 एवं पिछले 5 माह के बकाया पारिश्रमिक का भुगतान बिना किसी लेनदेन के अविलंब कराएंगी और आगे से ऐसी व्यवस्था करेंगी, जिससे कि आशा कर्मियों द्वारा किए गए कार्य का भुगतान 15 दिनों के अन्दर हो सके। उपरोक्त जानकारी यूनियन की जिला अध्यक्ष विनीता सिंह द्वारा दी गई है इस मौके पर तमाम आशा कर्मचारी मौजूद रही।

अमृत वर्षा का चार दिवसीय आयोजन 14 से शुरू

भरथना,इटावा। आर्य समाज मन्दिर भरथना का 99वाँ भव्य वार्षिकोत्सव महायज्ञ व वेदकथा की अमृत वर्षा का चार दिवसीय आयोजन 14 सितम्बर से 18 सितम्बर तक सम्पन्न होगा।

उक्त आशय की जानकारी आर्य समाज मन्दिर भरथना के मंत्री मोहन आर्य,उपप्रधान सत्यभान आर्य (राजा) व रामलखन यादव ने संयुक्त रूप से देते हुए बताया कि कस्बा के गली गोदाम स्थित आर्य समाज मन्दिर पर आगामी 14 सितम्बर से 18 सितम्बर।तक 99वाँ भव्य वार्षिकोत्सव महायज्ञ व वेदकथा की अमृत वर्षा का आयोजन किया जायेगा। जिसमें अन्तर्राष्ट्रीय वैदिक प्रवक्ता आचार्य आनन्द पुरूषार्थी होशंगाबाद, भजनोपदेशक पं०अजय आर्य मेरठ, भजनोपदेशिका क्षमा पुरवार आर्य इटावा, भजनोपदेशक/संचालक प्रेम सिंह आर्य बकेवर सहभागिता करेगें। साथ ही उक्त आयोजन में महायज्ञ, प्रवचन,भजनोपदेश, महिला सम्मेलन आदि धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन भी किया जायेगा।

बिजली चोरी घटी, आपूर्ति ध्वस्त हुई

जस्वन्तंनगर(इटावा)। यहां नगर में विद्युत चोरी औऱ अवैध कटियाँ को लेकर विभाग अक्सर आरोप लगाता था कि यहां लाइन लॉस 90 प्रतिशत है। मगर अब यह 50 प्रतिशत पर आ गया है , क्योंकि 5 महीने के दौरान कम से क्षेत्र भर में बिजली चोरों पर 300 से ज्यादा मुकद्दमे दर्ज कराये गए।

विद्युत चोरी के खिलाफ विद्युत अफसरों और विजिलेंस टीमों ने जितने छापे जसवंत नगर इलाके में मारे, उतने प्रदेश में शायद ही कही पड़े होंगे। खुद उप खण्ड अधिकारी  जसवंत नगर ए के सिंह ने अभी कुछ दिन पहले शान से दावा किया था कि हमारे प्रयासों से बिजली चोरी जसवंत नगर में काफी घटी है । 50 प्रतिशत लाइन लॉस रह गया है। इसके बावजूद विद्युत आपूर्ति के हालात बदतर क्यों हैं ?.. इस पर बिजली अफ़सरीं को गौर फरमाना चाहिए।
रिपोर्ट- *वेदव्रत गुप्ता

 

जसवंत नगर में विद्युत आपूर्ति ध्वस्त, दो दिनों में 4 घंटे आपूर्ति नहीं

जसवंत नगर(इटावा)। समाजवादी पार्टी सरकार में 24 घण्टे बिजली का सुख भोगने वाले जसवंतनगर के वाशिन्दों को अब बिजली रुला रही है। पसीने से तर-बतर लोगों का अब हाथ पंखे साथ दे रहे हैं।

प्रदेश सरकार के आदेश हैं कि तहसील मुख्यालयों को कम से कम प्रतिदिन 20 से 21 घण्टे आपूर्ति सुनिश्चित रूप से मिले, मगर अब मात्र 4-6 घण्टे ही आपूर्ति पिछले एक हफ्ते से मिल रही है। रात में तो 12 से 1 बजे तक प्रायः फेल रहती है।

कस्बे में हालत इतने बदतर हो गए हैं कि नगर पालिका की टंकियां दोनों टाइम जलापूर्ति भी नागरिकों को नहीं दे पा रही हैं। टंकियों के ट्यूबबैल टंकियां नही भर पा रहे। रात में शाम से ही विद्युत आपूर्ति बिगड़ी हुई रहने से नगर की प्रकाश व्यवस्था भी ध्वस्त हो गयी है।

रेलमंडी फीडर की हालत तो इतनी बदतर है कि गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार औऱ रविवार को पूरे-पूरे दिन नगर का आधा हिस्सा बंद रहा।

बताते हैं कि इस फीडर से जुड़ा 8 नम्बर का ट्रांसफार्मर हर घण्टे आग से धू-धू कर सुलगने लग रहा था। इस ट्रांसफार्मर से बन रहे फाल्ट से कैस्त उपकेंद्र की ओसीबी ट्राली तक आग पकड़ गयी। इसके बाद उसे ठीक करने के लिए पूरे नगर की बिजली 6 घंटे  बंद रही ।चूंकि 8 नम्बर ट्रांसफार्मर से भाजपा के कुछ स्थानीय नेताओं की बिजली आपूर्ति सुनिश्चित होती है,इसलिए इस ट्रांसफार्मर को ठीक किया जाता रहा और फिर बिजली फेल होती रही। जबकि रेलमंडी फीडर को अकेले शट-डाउन कर बकाया नगर की आपूर्ति चालू रखी जा सकती थी।

नगर में 50 प्रतिशत से ज्यादा बंच केबिलें जल चुकी हैं।ट्रांसफॉर्मर भी जुगाड़ और लत्ता लपेड़ी से चल रहे हैं। मगर एसडीओ से लेकर जे.ई तक की संस्तुति और प्रयासों के बावजूद इटावा विद्युत स्टोर जसवंत नगर के नाम पर नई केबिलें और समान इशयू नही किया जा रहा रहा। लुधपुरा और मोहन की मढ़ैया इलाकों में केबिलें  हालत बदतर किये हैं।

अपने क्षेत्र खासतौर से जसवंतनगर कस्बे की बदतर विद्युत सप्लाई की खराब स्थिति को लेकर क्षेत्रीय विधायक और प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव  बयूरी तरह से खफा हैं,क्योंकि नगर का ऐतिहासिक रामलीला महोत्सव शुरू होने में चंद दिन शेष हैं, जिसमे लाखों की भीड़ जुटती है।

 

 

लुधपुरा जैन मंदिर में हुआ जलधारा महोत्सव, एक दूसरे से क्षमा याचना की

जसवंतनगर(इटावा)। जैन पर्यूषण पर्व के तहत नगर के प्राचीन दिगंबर जैन मंदिर लुधपुरा में  सोमवार को  अध्यात्म योगी आचार्य आदित्य सागर  महाराज के  सानिध्य में जलधारा महोत्सव बहुत ही भव्यता से आयोजित हुआ।

सुबह से ही मंदिर में जलधारा महोत्सव के लिए लोगों में उत्साह था। दोपहर तीन बजे मंदिर खचाखच भर गया था।  आचार्य श्री  एवं श्री जी का श्रद्धालुओं ने आरती उतारकर एवं चमर ढुलाकर स्वागत एवं अभिनंदन किया।

मंदिर मैं बहुत ही भव्यता से कार्यक्रम हुआ ।सर्वप्रथम जिनेंद्र भगवान का अभिषेक, शांति धारा, पूजन एवं महा अर्घअर्पित किए गए।

इस अवसर पर आचार्य जी ने कहा कि जैन धर्म के सभी पर्वों में पर्यूषण  पर्व सबसे महत्वपूर्ण है। आज इसी पर्व के तहत हम क्षमा वाणी पर्व मना रहे। इस दिन हम छोटे-बड़े का भाव त्याग अपनी गलतियों का पश्चाताप करते और भूलों के लिए क्षमा याचना कर एक दूसरे को जोड़ते हैं। उन्होंने कहा कि क्षमा से बड़ा कोई त्याग और धर्म नही है।उन्होंने भगवान की भक्ति और अर्चना में लीन रहने की सभी को सीख दी। सच्ची भक्ति भाव से समावशरण में बैठ कर आराधना करने से सातिशय पुण्य का बंध होता है।  जलधारा में पीत बस्त्रधारी इन्द्रो ने 5 प्रकार की धारा जिनेन्द्र भगवान के समक्ष डाली। पूरा मंदिर भगवान के जयकरो से गूंज उठा।

कार्यक्रम दौरान वीरू जैन, सुइयां जैन,रमेश चंद्र जैन, प्रवीण जैन,निक्का जैन, प्रदीप जैन , बल्ले जैन, विनोद जैन, शिवकांत जैन, आराध्य जैन, अनुपम जैन, नीरज फड़डू जैन,जितेंद्र जैन, चेतन जैन,  इंदल जैन, सुरेश जैन, सत्यप्रकाश जैन, महेश जैन तन्मय जैन, अंकुर जैन , मणिकांत जैन, सुरेंद्र जैन  आदि ने व्यवस्था संभाली। बाद में प्रसाद भोज का आयोजन लुधपुरा समाज ने किया।
*वेदव्रत गुप्ता*

 

 

ईंट-भट्टो पर छह दिनी हड़ताल  शुरू, एक भी ईंट नही बिकी

जसवंतनगर(इटावा)।ईट निर्माताओं की समिति के आव्हान पर देशव्यापी ईट भट्टों की हड़ताल में लिए गए फैसले का आज सोमवार से पालन शुरू हो गया क्षेत्र के किसी भी भट्टे पर ईटों को नहीं बेचा गया।

जीएसटी कोयला प्रदूषण मिट्टी खनन जैसे मसलों पर केंद्र व प्रदेश सरकार ईट निर्माताओं की मांगे पूरी नहीं कर रही है तथा 1℅ की बजाय 6 ℅ जीएसटी लगा देने का भट्टा मालिक पुरजोर विरोध कर रहे हैं ।इस संबंध में पिछले सप्ताह एक बैठक में  फैसला लिया गया था 12 से 17 सितंबर तक भक्तों पर स्टॉक की गई एक भी ईट नहीं बेची जाएगी।

ईट भट्टा मालिकों ने इस हड़ताल का पूर्णतय पालन करते हुए किसी भी भट्टे पर ईट बेचती हुई नहीं देखी गई तथा भट्टे सुने दिखाई दिए।

जिला मंत्री /भट्टा मालिक राहुल गुप्ता ने बताया तहसील क्षेत्र में लगभग दो दर्जन से ज्यादा भट्टे हैं। बैठक के फैसले का पालन किया जा रहा है इसके लिए टीम बनाकर भटटो पर निगरानी की गई है।
*वेदव्रत गुप्ता*

 

 

ज्ञान व्यापी मामले को लेकर जसवंतनगर में मंदिरों पर रही सुरक्षा

जसवंतनगर(इटावा)। वाराणसी में ज्ञान व्यापी परिसर से संबंधित मामले में फैसला आने को लेकर सोमवार को यहां पुलिस  सतर्क  रही। कोई भी अराजक तत्व उपद्रवी स्थिति का फायदा ना उठाएं इसकी व्यवस्थाएं की गई थी ।

सोमवार की सुबह से ही पुलिस बल को अलर्ट कर दिया गया था ।पुलिस रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, मंदिरो, पर तैनात रही क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान, प्रभारी निरीक्षक अब्दुल सलाम सिद्दीकी पूरे दिन भ्रमण पर रहे।  जगह-जगह चेकिंग अभियान  चलाया गया।  संदिग्ध लोगों को देखकर से पूछताछ की गई।  रामलीला तिराहे के समीप , कटरापुख्ता, बिलैयामठ, आदि मंदिरो पर पुलिस मुस्तेद रही ।
*वेदव्रत गुप्ता*

 

जलधारा कार्यक्रम में उमड़ा जैन समाज

इटावा। जैन समाज के मंदिर छपैटी, डॉडॉ पर सोमवार को बड़े ही श्रद्धा भाव एवं धूमधाम से जलधारा महोत्सव मनाया गया। प्राचीन परम्परा के अनुसार इस वर्ष भी पंसारी टोला स्थित जैन समाज के पंचायती मंदिर से पीतवस्त्रधारी पुजारी बैंड बाजो के साथ शहर की सड़कों पर निकले और जिनालयों में धारे डालने की परम्परा का निर्वहन किया। सर्व प्रथम जलूस के रूप में चोगुर्जी स्थित मंदिर में पूजा पाठ के साथ धारे डाली गई उसके बाद बड़ी तादाद में सम्मिलित जैन साधर्मी छपैटी स्थित जैन मंदिर पर पहुँचे जहाँ मंदिर कमेटी के पदाधिकारियो ने जलूस का बड़े ही उत्साह के साथ स्वागत किया। सर्व प्रथम श्रीजी का अभिषेक किया गया और पूजन प्रारम्भ हुआ इसी के साथ पीतवस्त्रधारी पुजारियों ने दूध, दही, घी, रस एवं जल की धारा डाली गई वही मंदिर परिसर में मौजूद स्त्री पुरुषों एवं बच्चो ने जीयो और जीने दो सहित अहिंसा परमो धर्म के नारे लगा कर अपने कर्मो का क्षय किया।

इस दौरान मंदिर कमेटी के अध्यक्ष धर्म चंद जैन, महामंत्री राकेश कुमार जैन, समोद कुमार जैन, डॉ जिनेंद्र जैन, संजीव जैन, सुमित जैन, ओमप्रकाश जैन, आदेश जैन, ललित जैन, राहुल जैन, विश्व जैन संगठन अध्यक्ष आकाशदीप जैन, मीडिया प्रभारी नितिन जैन आदि मौजूद रहे। उसके बाद फूलन देवी डॉडॉ स्थित जिनालय पर बड़ी संख्या में उपस्थित साधर्मियो के समक्ष जलधारा का कार्यक्रम सम्पन्न किया गया।