इटावा, दिनांक 07/09/2022 में घोषित .नीट-.2022 परीक्षा परिणाम में विद्यालय के कक्षा – 12 के छात्र यशराज सिंह का चयन होने के उपल्क्ष में विद्यालय में आज सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रबन्धक श्री रामनरेश यादव ने यशराज व उसके पिता श्री अजीत कुमार सिंह का माल्यार्पण कर सम्मान किया इतनी बडी सफलता पर बहुत बधाईयाँ दी। उन्होने कहा की इस परीक्षा को उत्तीर्ण कर यशराज ने ना सिर्फ अपने माता पिता बल्कि विद्यालय व जिले का भी नाम रोशन किया है। उन्होने यशराज के उज्जवल भविष्य की कामना की।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनोज एम एस ने भी यशराज व उसके पिता को बहुत सारी बधाईयॉ दी और कहा की कड़ी मेहनत व निरंतर प्रयास से बडी से बडी कामयाबी भी प्राप्त की जा सकती है ऐसा आज यशराज नेे साबित कर दिया।
यशराज ने नीट-.2022 परीक्षा में 720 में 662 अंक प्राप्त किये हैं और वह उ0 प्र0 व देश के अच्छे से अच्छे मेडिकल कालेज में दाखिला ले सकता है। उसने इस सफलता का श्रेय ईश्वर, अपने माता पिता व गुरूजनों को दिया और कहा की यदि कोई भी छात्र एक कडी इच्छा शक्ति से प्रयास करे तो सफलता अवश्य मिलेगी।
विद्यालय के निम्न शिक्षकों ने भी सभी को शुभकमानाऐं दीः-
श्री श्रवण कुमार, श्री जयवीर सिंह, श्री राघवेन्द्र यादव, श्रीमती दीपाली, श्री शेखर, श्री सचिन, श्री विपिन, श्री निर्भय, श्री अनिल, श्री अशोक, श्री बृजेन्द्र, श्रीमती रेखा, श्रीमती सुष्मा, कु0 दिक्षा, श्रीमती प्रियंका, श्री शैलैन्द्र, श्री अरूण आदि ।